डीएसपी ने हॉक जवान और पीएसआई को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ, कहा-रामनवमीं और रमजान को लेकर रहे अलर्ट

सूचना संकलन और क्विक रिस्पांस के लिए रहे तैयार 

आम जनों को परेशान करने के बजाए करें कानूनी मदद । आम लोगों को न्याय दिलाने में जवानों की भी भूमिका अहम। 

नालंदा : रामनवमीं, रमजान व अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए नालंदा पुलिस कटिबद्ध है। 

वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर दुर्गा पूजा ,छठ ,रामनवमी व रमजान को देखते हुए सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं । इसके अलावा जगह-जगह सादे लिबास में भी पुलिस बलों की तैनाती की गई है । 

त्योहारों के मौके पर जवानों और अधिकारियों को हर वक्त तैयार रहने के लिए रविवार को सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने बिहारशरीफ अनुमंडल के सभी थानों में नवपदस्थापित पीएसआई और शहरी क्षेत्रों में तैनात हॉक जवानों की क्लास लेते हुए उन्हें कर्तव्य का पाठ पढ़ाया। 

इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आम लोगों को न्याय दिलाने की जिम्मेवारी वरीय पुलिस पदाधिकारी की ही नहीं बल्कि एक सिपाही की भी अहम होती है। सिपाही के ही कार्यकुशलता और सूचना पर थानाध्यक्ष या वरीय पदाधिकारी अपराधी घटना को अंजाम देने के पूर्व रोक लगा पाते हैं। 

कहा कि राज्य में शराब बंदी और बालू के खनन पर रोक लगी हुई है । ऐसे में उन आम लोगों की मदद से सूचना इकट्ठा करें ताकि अवैध कारोबार से जुड़े धंधे बाज ऊपर वक्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। इसके पूर्व लहेरी और सोहसराय थाना के हॉक के जवानों सूचना पर हत्या और कारतूस के साथ बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है ऐसे जवानों को सम्मानित किया जाएगा ताकि उनका हौसला इसी तरह बढ़ा रहे। 

यू तू हर वक्त पुलिस के जवानों और अधिकारियों को अलर्ट रहना चाहिए मगर खासकर त्योहारों के मौके पर खास सतर्क रहने की जरुरत है लोगों से के बीच जाकर उनसे बात-चीत कर गतिविधियों की जानकारी अधिकारियों को दें सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पहुंचे और फरार वारंटी हूं वह चीज छोटे अपराधियों के बारे में जानकारियां हासिल करते रहें ताकि उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, रहुई थानाध्यक्ष नंदकुमार सिंह मौजूद थे।

नालंदा से राज

नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसपी से लगाई गुहार, बदमाश किंग ऑफ परवलपुर के नाम पर चलाता है गैंग

नालन्दा : जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के अरावां गांव के दर्जनभर ग्रामीणों ने नामजद बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से परेशान कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी से गुहार लगाई। गांव के सत्येंद्र सिंह एवं उनके पौत्र रौनक कुमार के साथ 3 मार्च को बदमाशों के द्वारा लूटपाट एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। प्राथमिकी के 24 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

पीड़ित सत्येंद्र सिंह ने बताया कि परवलपुर बाजार में विगत कुछ वर्षों से असामाजिक तत्वों का एक गैंग बना हुआ है। जो किंग ऑफ परवलपुर के नाम से चलाता है। जिसका संरक्षक परवलपुर निवासी कविंद्र यादव का पुत्र मुकेश यादव है। वह अपने गैंग में 25 से 30 लोगों को शामिल कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। इस गैंग का मुख्य कार्य लूटपाट, चोरी, मारपीट एवं बाजार जाने वाली लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करना है।

पीड़ित ने बताया कि नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। अपराध कर्मी धमकी दे रहे हैं कि अब तक तो कुछ नहीं किया गया है। लेकिन अब बात आगे बढ़ी तो जान से मार देंगे। पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है। वहीं एसपी अशोक मिश्रा ने हर संभव मदद एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी का भरोसा पीड़ित पक्ष को दिया है।

परवलपुर थानाध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने बताया कि बच्चों के बीच पूर्व में विवाद हुआ था। जिसमें दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया है। 3 मार्च को भी अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने दादा-पोते पर हमला कर दिया था। जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। 

पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है। नामजद अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नालंदा से राज

साउंड बॉक्स में छिपा कर रखा था शराब की खेप, पुलिस ने खोज निकाला

नालंदा : जिले के लहेरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामचंद्रपुर पानी टंकी के समीप एक मकान में छापा मारकर भारी मात्रा में शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार और 4 बाइक को बरामद किया है । 

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मकान में पढ़ाई के नाम पर कुछ युवक किराए पर लेकर शराब का धंधा कर रहे हैं। 

सूचना मिलने पर पुलिस जब कमरे की तलाशी ली तो मौके से साउंड बॉक्स के भीतर और बक्से में छिपाकर रखे गए 169 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया । 

वहीं मौके से सोहसराय देवी स्थान निवासी अजय प्रसाद का पुत्र रवि कुमार, शिवपुरी मोहल्ला निवासी सुनील मालाकार का पुत्र राजू कुमार और सोहनकुआं निवासी सरयुग राम का पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही मौके से चार बाइक को भी बरामद किया गया है । 

पूछताछ पर इन लोगों ने बताया कि झारखंड समेत अन्य राज्यों से शराब लाकर बाइक से डिलीवरी करता था। तीनों धंधेबाजों के नंबरों को खंगाला जा रहा है । ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन कौन लोग इनके संपर्क से शराब मंगाया करते थे। 

छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, दारोगा शैलेश कुमार झा व पुलिस के जवान शामिल थे।

नालंदा से राज

अलग अलग मामलें में नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, सायबर ठगी से संबंधित दस्तावेज, चोरी का मोटरसाइकिल एवं देशी पिस्तौल को किया गया बरामद।

नालन्दा पुलिस ने अलग अलग मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कार्यवाई मानपुर, सरमेरा, सोहसराय एवं लहेरी पुलिस ने की है। 

सदर डीएसपी डॉ. शिवली नोमानी ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि मानपुर पुलिस ने सिंगथु बरसातीवरतर गाँव मे छापेमारी कर 2 सायबर ठगों को मोबाईल सेट,लेखा जोखा रखने संबंधित दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेजो बरामद करते हुए गिरफ्तार की है। ठग कॉल बॉय में नौकरी के नाम पर विभिन्न खातों में मंगवाकर निकासी करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में गांव निवासी देवेंद्र राउत का पुत्र सिकेन्दर कुमार एवं रामबली राउत के पुत्र सन्नी कुमार शामिल है। इनलोगों के पास से मोबाइल सेट,9 प्रलोभन से संबंधित विज्ञापन, विभिन्न व्यक्तियों का मोबाईल नबंर तथा पंजी कॉपी बरामद की गई है। छापेमारी में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,दारोगा मनोज कुमार,संजय कुमार एवं मानपुर की थाना पुलिस मौजूद रहीं। 

सरमेरा थाना क्षेत्र के टोल टैक्स के पास बाइक सवार एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थिति मे हिरासत में लेकर पूछताछ एवं तलाशी ली गई। युवक के पास से दो मोबाइल सेट एवं साइबर ठगी से संबंधित बैंक का पासबुक, विभिन्न व्यक्तियों के आधार,पैन कार्ड विभिन्न प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबरों की लिस्ट सहित अन्य दस्तावेजों को बरामद किया गया। गहराई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि नोट एवं सिक्का का आदान प्रदान कर वह आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो एवं अन्य दस्तावेज मंगवाकर उस आधार पर फर्जी सिम निकालकर जालसाजी का काम करता था।

 गिरफ्तार अभियुक्त शेखपुरा जिला के बरबीघा केवटी थाना क्षेत्र के वभनीमा गांव निवासी पवन कुमार का पुत्र प्रशांत कुमार है। अभ्युक्त के पास से दो मोबाइल सेट, 20 आधार कार्ड,12 पासपोर्ट साइज फोटो, 6 बैंक पासबुक, 7 पैन कार्ड, 10 प्रमाण पत्र, 01 आयुष्मान कार्ड की छाया प्रति, एक पलसर मोटरसाइकिल, मोबाइल नंबर की लिस्ट बरामद की गई है।छापेमारी में सरमेरा थानाध्यक्ष विवेक राज, दारोगा सुनील कुमार सिंह, एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल रही। 

इसी तरह सोहसराय थाना की पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोर को कुल तीन चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि सलेमपुर पानी टंकी के पास कुछ वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल को लेकर भागने के फिराक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विधि विरुद्ध बालक एवं रहुई थाना क्षेत्र के रहुई निवासी लालू प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है। 

वहीं लहेरी थाना की पुलिस ने संध्या गश्ती के क्रम में एक युवक को संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस को देखकर भागने के क्रम में पकड़ कर तलाशी ली। जिसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया गया है। पकड़ा गया अभ्युक्त नूरसराय का रहने वाला गोलू कुमार है। गिरफ्तार अभ्युक्त से गहराई से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्त में आए अभ्युक्त का अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है तथा बुलेट मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है।

अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला, पत्नी की मौके पर मौत

नालंदा : जिले में गुरुवार की शाम सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मामला सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत जाना गांव के समीप की है। मृतका मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव निवासी सोनू कुमार की (21) वर्षीय पत्नी नीलम कुमारी है। 

घटना के संदर्भ में सोनू कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल जयरामपुर अपनी पत्नी के बीमार दादी को देखने के लिए जा रहा था। इसी बीच बिहारशरीफ बरबीघा मुख्य मार्ग के कुंभरी मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चकमा दे दिया। जिससे उसके मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ गया। इसके वजह से उसकी पत्नी सड़क पर गिर गई। जिसे रौंदते हुए ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। 

सोनू कुमार परिवार समेत गुजरात में रहकर पेंटिंग का काम करता है। वह होली पर्व को लेकर घर आया हुआ है। बच्चों को घर मे छोड़,पत्नी की बीमार दादी को देखने ससुराल जा रहा था। तभी सड़क हादसे में उसकी पत्नी की मौत हो गई। 

सड़क हादसे में मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सारे थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि बाइक अनियंत्रित हो गई। जिसकी वजह से उसकी पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्थावां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

हालांकि मृतका का पति ट्रैक्टर से कुचलकर मौत की बात बता रहा हैं। परिजनों के द्वारा जो भी आवेदन मिलेगा। जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है।

नालंदा से राज

नालंदा के संतोष हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, सगा ही निकला हत्यारा

नालंदा : जिले के दीपनगर के मेहनौर निवासी संतोष हत्याकांड में पुलिस टीम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। वारदात के करीब दस घंटे के अंदर टीम कातिल को गिरफ्तार कर ली। हत्यारा सगा छोटा भाई मिथिलेश निकला। उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल मोबाइल, पिस्टल, मैगजीन घर के पीछे तालाब के झाड़ी से बरामद कर लिया गया। हालांकि, मृतक का मोबाइल बरामद नहीं हो सका है।

छापेमारी सदर डीएसपी के मो. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में हुई। टीम में लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि सोमवार की सुबह तीन बजे किसी ने कॉल कर संतोष को उसके मुर्गी फार्म पर झांसा दे बुलाया। वहां पहुंचने पर चार गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद छोटे भाई मिथिलेश ने अज्ञात को आरोपित कर केस दर्ज कराया। हत्यारे मृतक का मोबाइल अपने साथ ले गए थे। 

मृतक के कॉल डिटेल की जांच से मिथिलेश पुलिस रडार में आया। उसने ही अपने मोबाइल में नए सिम का इस्तेमाल कर बड़े भाई को कॉल कर बुलाया और गोली मार उसकी हत्या कर दी। संपत्ति में बंटवारा नहीं देने के कारण घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी अकेले वारदात करने की बात कह रहा है। पुलिस उसके बयानों की जांच कर रही है।

नालंदा से राज

वार्ड पार्षद के पुत्र इंटर आर्ट्स में लाया सूबे में तीसरा स्थान, घर में खुशियों का माहौल

नालंदा : जिले के चंडी प्रखंड के भगवानपुर गांव निवासी शत्रुघ्न कुमार के पुत्र सौरभ कुमार ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 469 अंक लाकर सूबे में तीसरा स्थान हासिल किया है। जैसे ही रिजल्ट का प्रकाशन हुआ और उसका तीसरा स्थान मिला जानने के बाद उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वह बापू हाई स्कूल चंडी का छात्र है। मैट्रिक में भी उसने 473 अंक लाया था। 

सौरभ सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को देते हुए बताया कि सेल्फ स्टडी और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के कारण उसे यह सफलता मिली है। कॉलेज और ट्यूशन से जब भी वक्त मिलता था तो वह पढ़ाई पर ही ध्यान देता था। आगे वह पढ़ाई पूरी कर सिविल सर्विसेज में जाना चाहता है। 

सौरभ के पिता चंडी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 के वार्ड पार्षद सदस्य भी हैं और उनका छोटा सा होटल भी हैं। अपने बेटे की सफलता पर उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही पढ़ने में तेज है काफी लगन से पढ़ाई पर ध्यान देता है। बच्चों के पढ़ाई में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसका वह हमेशा ख्याल रखते हैं। 

सौरभ दो भाई जबकि एक बहन है उसकी माता गृहणी है। सभी ने उसकी सफलता पर मिठाई खिलाकर बधाई दी।

नालंदा से राज

किसान का बेटा बना इटंर साइंस में सेकेंड टॉपर, घंटे देख कर नहीं बल्कि एक गोल निर्धारित कर की थी पढ़ाई

नालन्दा:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत के बराह गांव का हिमांशु बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के साइंस विषय में सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित करने का काम किया है। हिमांशु हरनौत के ही आरपीएस कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई करता था और 472 अंक प्राप्त कर सूबे में दूसरा स्थान हासिल किया है। 

जैसे ही हिमांशु के साइंस विषय मे सेंकेड टॉप करने की खबर गांव में फैली लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वे बधाई देनें हिमांशु के घर पहुँच गए। 

हिमांशु पांच बहन और 3 भाइयो में सबसे छोटा है। घर की माली हालत ठीक नहीं है बाबजूद हिमांशु की मेहनत ने उसके आर्थिक तंगी को पीछे छोड़ दिया है। 

हिमांशु ने कहा कि वह लगातार पढ़ाई कर आज इस मुकाम पर पहुँचा है। उसने बताया कि वह कभी समय देख कर पढ़ाई नहीं की, बल्कि एक गोल निर्धारित कर उसे ससमय पूरा किया। कॉलेज के अलावे वह ट्यूशन भी जाता था। मैट्रीक में उसने 459 अंक प्राप्त किए थे। हिमांशु ने बताया कि वह आगे एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी को लेकर पढ़ाई करेगा।

हिमांशु के पिता रमेश यादव खेती का काम करतें हैं। जबकि हिमांशु के बड़े भाई हर्ष प्रतीक राज स्नातक की पढ़ाई कंप्लीट कर जॉब की तैयारी कर रहें हैं वहीं प्रियांशु कुमार स्नातक फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहा है। 5 बहनों में से 4 की शादी हो चुकी है। एक बहन साथ रहती हैं।घर के काम को करते हुए हिमांशु ने अपनी पढ़ाई जारी रखा।

नालंदा से राज

शराब के नशे में हंगामा करते नालंदा पुलिस के जवान का वीडियो वायरल, एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किया लाइन हाजिर

नालंदा : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां दीपनगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने जमकर हंगामा किया। वहीं ग्रामीणों ने शराबी सिपाही के हंगामा का वीडियो बना कर वायरल कर दिया।

वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी सेवायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही एसपी अशोक मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराबी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।

वायरल वीडियो दीपनगर थाना इलाके के अयोध्या नगर का बताया जा रहा है। सिपाही का नाम पवन यादव है जो फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात है।  

सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने बताया कि वीडियो प्राप्त हुआ है जांच की जा रही है, किस मामले में वीडियो वायरल हुआ है इसकी भी जांच की जा रही है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की अधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं।

नालंदा से राज

नालंदा पुलिस ने पेश की मिशाल : राजगीर में गुम हुए पर्यटक के जेवर और रुपए से भरा बैग बरामद कर किया वापस

नालंदा : यूं तो पुलिस की छवि आम लोगों के बीच अच्छी नहीं है। हर वक्त पुलिसवालों पर रुपए मांगने, रंगदारी करने, जबरन मारपीट ,अवैध वसूली का आरोप लगता रहता है। इस कारण लोग पुलिस वालों से दूरी बनाकर थाना तक नहीं जाना चाहते हैं। वही दूसरी ओर नालंदा पुलिस ने सच्चाई और ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है। पुलिस ने घूमने आए पर्यटक के जेवर और रुपए से भरा बैग को खोज कर उसे पर्यटक को वापस लौटा दिया।

मामला राजगीर थाना क्षेत्र का है जहां कैमूर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बांदीपुर निवासी रंजीत कुमार अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक नगरी राजगीर घूमने आए थे। ब्रह्मकुंड में स्नान के दौरान उनका बैग गायब हो गया। बैग में 11 हजार रुपए और सोने के जेवरात थे। 

काफी खोजबीन के बाद जब उन्हें बैग नहीं मिला तो उन्होंने इसकी शिकायत राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद से की। थानाध्यक्ष ने तुरंत छानबीन कर बैंक को खोज कर पर्यटक को वापस दे दिया। इस घटना के बाद लोग नालंदा पुलिस खासकर राजगीर थानाध्यक्ष की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

पर्यटक रंजीत कुमार ने कहा कि अब तक ऐसे ईमानदार पुलिसवाले उन्होंने कहीं नहीं देखा था । जो तुरंत कार्रवाई करते हैं।

नालंदा से राज