dhanbad

Mar 20 2023, 12:50

धनबाद : मां द्वारा मोबाइल छीने जाने पर नावालिग ने खा ली जहर,अस्पताल में भर्ती*l


धनबाद: मां द्वारा हाथ से मोबाइल छीनने से नाराज नाबालिग ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया. इलाज के लिए उसे एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. 

बताया जाता है कि रविवार की दोपहर निरसा निवासी उक्त किशोरी अपने घर में बैठ मोबाइल में कुछ कर रही थी. तभी उसकी मां ने हाथ से मोबाइल छीनकर रख लिया. इससे नाराज किशोरी ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया. 

तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले निरसा सीएचसी ले जाया गया, वहां से एसएनएमएमसीएच लाया गया. डॉक्टरों की सलाह पर युवती को बेहतर इलाज के लिए परिजन निजी अस्पताल ले गये.

dhanbad

Mar 20 2023, 12:48

सरायढेला थाना क्षेत्र की रहने वाली 10 वीं की छात्रा परीक्षा खराब होने पर घर में डांट के डर से भागी,अंडाल से हुई बरामद

धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में रहने वाली 10 वीं की छात्रा शनिवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से बरामद कर ली गयी. 

सरायढेला पुलिस ने उसे थाना लाकर माता पिता को सुपुर्द कर दिया. थाना लाने के बाद छात्रा ने पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने बताया उसका बोर्ड का परीक्षा खराब गया था और घर में डांट न पड़े, इसीलिए घर छोड़ कर 15 मार्च को अपने बुआ के घर अंडाल जा रही थी. 

रास्ता भटक जाने के कारण दुर्गापुर पहुंच गयी. वहां पर जीआरपी ने उसे रखा और सरायढेला पुलिस को सूचना दी. इसके बाद सरायढेला पुलिस उसे ले आयी.

dhanbad

Mar 20 2023, 12:13

धनबाद: सांसद खेल महोत्सव : सांसद पीएन सिंह और जोरापोखर थाना प्रभारी की मौजूदगी में भोजपुरी गीतों पर लगे बार बालाओं के ठुमके

धनबाद : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया, फिट रहो इंडिया का नारा दिया था, इसी के तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिए धनबाद के झरिया में दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था. दिनभर विभिन्न तरह के खेल का आयोजन हुआ और शाम होते ही दुगोला चैता का भी आयोजन कर दिया गया।

सांसद पीएन सिंह और जोरापोखर थाना प्रभारी की मौजूदगी में भोजपुरी गीतों में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। अश्लील नृत्य परोसी गई।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका भरपूर लुप्त उठाते दिखे, जमकर झूमे...

इस आयोजन का मतलब साफ था कि दिन में खेलो और रात में जमकर झूमो...

धनबाद सांसद भी कितने खुशमिजाज है कि इस उम्र में भी बार बालाओं की अश्लील नृत्य आयोजन कराने का शौक रखते हैं। रात की काली घोर अंधेरा जैसे-जैसे बढ़ता गया बार बालाओं की अश्लीलता भी बढ़ती गई..

dhanbad

Mar 19 2023, 21:44

धनबाद के गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी ब्रेकडाउन, अप लाइन 4 घंटे रही ठप


धनबाद : रेल मंडल के गुरपा रेलवे स्टेशन के पास 19 मार्च की सुबह करीब 6 बजे कोयला लदी मालगाड़ी पहिए का एक्सेल हिट होने के कारण ब्रेकडाउन हो गई. रेलवे राहत दल ने काफी मशक्त के बाद पहिए को दुरुस्त किया और सुबह करीब 10 बजे मालगाड़ी अपने गंतब्य के लिए रवाना हुई. 

इस दौरान अप लाइन पर करीब 4 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी हजारीबाग से कोयला लोड कर गया जंक्शन की ओर जा रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही गोमो से दुर्घटना वैन (राहत ट्रेन) को गुरपा भेजा गया. हिट एक्सल बोगी को काटकर लूप लाइन में खड़ाकर ट्रैक को क्लियर किया गया. इसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया.

dhanbad

Mar 19 2023, 21:35

धनबाद में अपराधियों का तांडव, 40 से 50 की संख्या में आए बदमाश लूट ले गए ट्रांसफर्मर


धनबाद : जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र बेलगड़िया टाउनशिप फेज टू के न्यू कॉलोनी में शनिवार देर रात 40 से 50 अपराधियों ने बिल्डिंग में घुसकर हथियार की नोक पर ट्रांसफर से तांबे और पीतल के सामान ले भाग गए.

 जो सामान अपराधी लूटकर ले गए हैं उनकी कीमत करीब 2 लाख बताई जा रही है. स्थानीय बबलू बाउरी ने बताया कि चोरों ने ट्रांसफार्मर के पार्ट को खोलकर चोरी कर रहे थे. इसी दौरान ट्रांसफार्मर के सामने बिल्डिंग में रहने वाले महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. 

हालांकि जब अपराधियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी तो वह शांत हो गईं. 

इसी ट्रांसफार्मर से कॉलनी के लोगों बिजली मिलती थी, लेकिन अपराधियों के द्वारा ट्रांसफार्मर से कीमती निकाल लिए जाने और तेल को पूरी तरह से नष्ट कर कर देने से बिजली बाधित हो गई है. बिजली बहाल होने में कई दिनों का समय लग सकता है. 

इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बलियापुर थाना और बिजली विभाग के साथ जरेडा को भी सूचना दे दी है. हालांकि इसके बारे में उनका आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

dhanbad

Mar 19 2023, 21:33

एसएनएमसीएच के सिटी स्कैन विभाग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हादसा टला


धनबाद : सरकारी अस्पताल स्वर्गीय निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में रविवार की दोपहर आग लग गई। आग अस्पताल के सिटी स्कैन रूम में लगी थी। आग से कमरे में लगे लाखो रुपये के मशीन सहित अन्य बिजली सामग्री जल गए है। कस अगलगी में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज दोपहर अचानक सिटी स्कैन वाले कमरे से तेज धुंआ निकलने लगा। जो देखते ही देखते अन्य मरीज वाले वार्डो में फैल गया। जिससे मरीजों को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी। इसके बाद मरीज और उसके परिजन अपनी अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल से बाहर खुले मैदान की ओर भागने लगे।

 जिससे कुछ समय के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

वहीं धुंआ निकलता देख अस्पताल के कर्मचारी और टेक्नीशियन सिटी स्कैन वाले कमरे की ओर भागे। साथ ही अस्पताल के पावर को कट किया गया। ताकि शॉर्ट सर्किट से आग ज्यादा न भड़क सके।

 अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। स्थिति सामान्य है। सिटी स्कैन मशीन से ही धुंआ उठी थी। फिलहाल सिटी स्कैन मशीन को बंद कर दिया गया है और मशीन की जांच के लिए इंजीनियर को सूचना दे दी गई है।

dhanbad

Mar 19 2023, 20:05

बोकारो डीपीएस के बच्चे ब्रह्मांड की खगोलीय दुनिया से हुए अवगत


 बोकारो : अंतरिक्ष-विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों में रुझान को बढ़ावा देकर उनकी प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो ने विशेष शैक्षणिक शिविर का आयोजन किया.

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के कुशल पल्ली अयोध्या पहाड़ पर बुधवार की रात आयोजित शिविर के दौरान अत्याधुनिक दूरबीनों की मदद से बच्चों को ब्रह्मांड के रहस्य बताये गए. 

यह कैम्प बुधवार देर शाम 7 बजे से गुरुवार अहले सुबह 5 बजे तक जारी रहा. कक्षा 6 से 11 वीं तक के लगभग 100 विद्यार्थियों व शिक्षकों ने ग्रह-उपग्रह, तारा का अवलोकन किया और रोमांचकारी खगोलीय दुनिया से रू-ब-रू हुए.

dhanbad

Mar 19 2023, 19:50

संजीव सिंह की नींद की दवा की डोज घटाई गई, संजीव सिंह की जांच के लिए बोकारो से मनोरोग विशेषज्ञ बुलाए गए


धनबाद : चचेरे भाई नीरज सिंह की हत्या के मामले में धनबाद मंडल कारा में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की मेडिकल बोर्ड ने जांच की. तीन डॉक्टरों की टीम ने संजीव सिंह की नींद की दवा की डोज कम करने का निर्णय लिया है.

सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में गठित बोर्ड में बोकारो के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत कुमार मिश्रा, सदर अस्पताल के मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ राजीव सिंह और सर्जन डॉ रोहित गौतम शामिल थे. बता दें कि संजीव सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी शिकायत को लेकर बेहतर इलाज की मांग की थी. 

इसको लेकर जेल प्रबंधन ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर मेडिकल बोर्ड से संजीव सिंह की जांच कराने का आग्रह किया था. जिले में मनोरोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण मामला टल रहा था. सिविल सर्जन के आग्रह पर बोकारो से मनोराग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत धनबाद आए.

इसके बाद चार डॉक्टरों के बोर्ड ने जांच की. जानकारी के अनुसार जांच में संजीव सिंह ने अधिक नींद आने की शिकायत की. बोर्ड के सदस्यों ने उनकी दवा की जांच की. वे डॉक्टर की सलाह पर नींद की दवा ले रहे थे. नींद की दवा की डोज कम की गई है. संजीव सिंह के अलावा मेडिकल बोर्ड ने मंडल कारा में इम्तियाज नामक बंदी की भी जांच की. इसका पहले से रिनपास से दवा चल रही है. उसे भी कुछ दवाएं दी गई हैं.

dhanbad

Mar 18 2023, 21:12

धनबाद: बीआइटी सिंदरी में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा सेमिनार का आयोजन

सिंदरी : बी.आई.टी. सिंदरी में आज ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा एक सेमिनार का आयोजन कराया गया। सेमिनार के मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्राइस वाटरहाउस कूपर्स के सीनियर निर्देशक श्री रोहित कुमार थे। सभा को उनके विषय मे बताते हुए करिअर एंड डेवलपमेंट सेंटर के चेयरमैन डॉ घनश्याम ने उनका स्वागत किया।

कैम्पस के सी-५१ हॉल मे छात्रों की उमङी भीड़ को अपने परिचय देने के साथ श्री रोहित कुमार ने सेमिनार के विषय " सिक्स इमर्जिंग टेक्नोलॉजीस एंड ट्रांसफॉरमेसन ऑफ इंडिया युजिंग एडवांस्ड टेक्नोलॉजीस " पर अपना वक्तव्य रखा। 

सेमिनार मे क्लाउड, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, औगमेंटेड एंड वर्चुअल रियल्टी, ड्रोन, इन्टरनेट ओवर थिंग्स, इंटेलिजेंस इन कौगनिटीव ऑटोमेशन विषयों पर छात्रों को अवगत कराया गया। श्री रोहित ने छात्रों को बताया कि कैसे टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के युग मे आज विश्व-भर की कंपनीयों ने इन छह विषयों पर प्रगति की हैं।अंत मे छात्रों के मन मे उठे विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देते हुए सभागार ने अपने शब्दों को विराम दिया। तत्पश्चात आदरणीय डायरेक्टर डॉ. डी. के सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पों और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम के अंत मे छात्रों के चेहरे पर कुछ नया जानने की खुशी दिखी।

dhanbad

Mar 18 2023, 21:09

धनबाद: प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह समस्याओं के निराकरण को लेकर नगर आयुक्त से मिले


धनबाद: एआईसीसी सदस्य,झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने धनबाद नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर नगर आयुक्त से मिले।

नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्यो की सराहना करते हुए झारखंड सरकार के द्वारा धनबाद नगर निगम को 818 करोड़ दिए जाने पर हर्ष जताते हुए झारखण्ड महागठबंन की हेमंत सरकार को शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।

 

मौके पर एआईसीसी सदस्य, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा की देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने सपना था की सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम लोगों तक मिले और इसी कड़ी में झारखंड की महागठबंधन हेमंत सरकार ने धनबाद नगर निगम को 818 करोड राशि भेज कर राजीव गांधी जी के सपनों को साकार करने का काम किया है।

और निश्चित रूप से नगर निगम से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होंगे धनबाद नगर निगम को सशक्त व मजबूत बनाने में वर्तमान नगर आयुक्त का उल्लेखनीय योगदान रहा है और वे धन्यवाद के पात्र हैं।

आगे श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य की सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्प है,राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर इतने कम समय में एक मिसाल कायम किया है, पूर्व की बीजेपी सरकार ने राज्य की समुचित खजाने को खाली करके रख दिया था ,राज्य सरकार को झारखंड की जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

जिस पर निश्चित रुप से झारखण्ड सरकार राज्य की जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी, इसी कड़ी में झारखंड की हेमंत सरकार राज्य के कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए दृढ़ संकल्पित है ,राज्य हित में की जा रही कार्यो एवं कृषि ,पेयजल, स्वास्थ्य,शिक्षा, किसानों से संबंधित योजनाओं, महिलाओं का सशक्तिकरण जैसे अनगिनत कार्यों के प्रति राज्य सरकार गंभीर है ,सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ निश्चित रूप से राज्य की जनताओं को मिलेगी, पिछले लॉकडाउन के समय भी जनता के बीच सरकार ने उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किया है।

झारखंड सरकार द्वारा गत 18 नवंबर 2021 को स्थापना दिवस पर "आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार " कार्यक्रम कि शुभारंभ की गई,राज्यहित में झारखंड सरकार की ऐतिहासिक पहल हैं,झारखंड सरकार उक्त कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी प्रखंड,पंचायत एवं वार्ड स्तर पर निरंतर शिविर का आयोजन कर जरुरतमंदमंदों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं,राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरा होने पर साल भर चलने वाले इस कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना,पोटो हो खेल विकास योजना,फूलों-झानों आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री सृजन योजना,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना,हरा राशन कार्ड ,सोना सोबरन धोती साडी वितरण योजना,मरङ गोमके जयपाल मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना, वृद्धा पेंशन,श्रमिक कार्ड,आवास योजना सहित दर्जनों ककल्याणकारी योजनाओं से राज्य सभी जरुरतमंद लोगो निश्चित रुप से लाभांवित होंगे।झारखण्ड सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को सुनिश्चित रूप से देने का संकल्प लिया है।

    आशा और उम्मीद है कि आगे भी आने वाले समय जनताओं के बीच कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारने में झारखंड सरकार तत्पर रहेगी।

झारखंड सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सरकार की पूरी टीम को उन्होंने शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।