22 से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि/श्रीरामनवमी के अवसर पर मां दुर्गा देवी मंदिरों पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
अमेठी । शासन के निर्देश के क्रम में 22 से 30 मार्च 2023 तक चैत्र नवरात्रि/श्रीराम नवमी के अवसर पर जनपद के मां दुर्गा देवी मंदिरों/शक्तिपीठों पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है वैदिक तथा पुराणों में चैत्र नवरात्र को विशेष महत्व दिया गया है इससे आत्मशुद्धि तथा मुक्ति का आधार माना गया है।
चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है चैत्र नवरात्रि की शुभ तिथियों में सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं की इन कार्यक्रमों में विशेष रुप से सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जनपद के देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में उक्त संपूर्ण अवधि में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन, देवी जागरण के कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही आगामी तिथि 29 से 30 मार्च 2023 अष्टमी एवं श्री राम नवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठ मंदिरों में मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जन सामान्य को इससे जोड़ते हुए अखंड रामायण पाठ का आयोजन कराया जाए, इस आयोजन हेतु जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं विकास खंड स्तरीय समितियों का गठन भी किया जाए।
उन्होंने बताया कि जनपद में तहसील तिलोई अंतर्गत अहोरवा भवानी व अष्टभुजा मंदिर, तहसील अमेठी अंतर्गत मां कालिकन धाम व देवी पाटन मंदिर, तहसील गौरीगंज अंतर्गत दुर्गन भवानी तथा मवाई धाम एवं तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत कामाख्या मंदिर एवं हिंगलाज मंदिर में कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाना है।
इसके लिए उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को उक्त चिन्हित मंदिरों पर साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, ध्वनि, प्रकाश एवं दरी बिछावन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम स्थलों पर मा. जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम हेतु जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मोहम्मद मकबूल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व विभिन्न मंदिरों के पुजारी मौजूद रहे।
Mar 16 2023, 21:29