प्रेमी के संग फरार हुई दो किशोरियां , प्राथमिकी दर्ज

लखनऊ। राजधानी से दो किशोरियों प्रेमी के संग फरार हो गई। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने महानगर और गोमतीनगर थाने में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।

महानगर प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी के मुताबिक, न्यू हैदराबाद क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने अमीनुल के खिलाफ तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। आरोप है कि गत 13 मार्च रात 08:00 बजे अमीनुल उनकी बेटी (16) को बहला-फुसला कर अपने साथ कहीं ले गया। वह पहले भी उनकी बेटी को अपने साथ भगा ले गया था। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ अपहरण की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है।

वहीं विनीतखंड 5 निवासी ने पंजाब राज्य के लुधियाना शहर के रहने वाले विपिन व उसके परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। आरोप है कि गत 10 मार्च को विपिन उनकी बेटी (14) को अपने साथ भगा ले गया है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही किशोरी को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

छात्रा की संदिग्ध मौत पर प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ। महानगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत 11वीं कक्षा छात्रा ईशा यादव की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने स्कूल टीचर समेत प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि परीक्षा के दौरान क्लास टीचर और प्रधानाचार्य ने उनकी बेटी को प्रताड़ित कर अपमानित किया। इसके बाद छात्रा ने घर में आत्महत्या कर ली। 

महानगर थाना प्रभारी केशव तिवारी के मुताबिक, आर-24 रेडियो कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार पुलिस विभाग में तैनात हैं। उनकी बेटी ईशा यादव सर्वोदय नगर स्थित आरएलबी इंटर कॉलेज में 11वीं छात्रा था। मंगलवार को उनकी बेटी परीक्षा देने स्कूल गई थी। इसी बीच स्कूल की क्लास टीचर रंजना सिंह ने छात्रा को नकल करते पकड़ लिया और परिजनों को सूचना देकर फौरन बुला लिया। 

पीड़ित ने बताया कि जब उनकी पत्नी बेटी के स्कूल पहुंची तो गेट पर खड़े स्टाफ ने जानकारी देते हुए कहाकि, छुट्टी के बाद सभी बच्चे जा चुके हैं। मगर उनकी बेटी घर नहीं पहुंची। जिसके बाद पीड़ित घबराते हुए बेटी के स्कूल पहुंचा। जहां उसने पाया कि बेटी के स्कूल के अंदर एक स्टूल पर बैठकर परीक्षा कॉपी में कुछ लिख रही है। 

आरोप है कि क्लास टीचर ने उसे बेटी से मिलने नहीं दिया और प्रधानाचार्य ने अपने रूम में बुलाकर बेटी के सामने उन्हें अपमानित किया। घर पहुंचने पर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रधानाचार्य समेत क्लास टीचर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। जल्द ही विधिक कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

शीतलाष्टमी पर मां के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़


लखनऊ। गोसाईगंज में स्थित माता चतुर्भुजी मंदिर पर बुधवार को शीतलाष्टमी पर भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। रात से ही भक्त मां के दरबार में पहुंचने लगे। गुरुवार को यहां मेला लगेगा।

शीतलाष्टमी पर गोसाईगंज मे भक्तो ने मां चतुर्भुजी के दरबार में पूजा अर्चना की और पकवानों का भी भोग लगाया। 

मां के दरबार में दिन भर भक्तो की लंबी कतार लगी रही जिनमे महिला श्रद्धालुओं की तादाद अधिक रही। महिलाओं ने देवी मां को विभिन्न पकवानों का भोग लगाया। मंदिर में स्वच्छता के लिए लगातार सफाई होती रही।

पूर्व सभासद अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया की गुरुवार को यहां आठों का मेला लगेगा। मेले में फूलों की होली खेली जाएगी और सांस्कृतिक आयोजन होंगे।

गोसाईगंज में आठों का मेला नवमी के दिन लगता है। 

मां के दरबार को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। इसके साथ ही मां का भव्य श्रृंगार भी होगा। मेले में आने वाले तमाम भक्त दरबार में माथा टेकते हैं। शीतला माता मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना हुई।

वार्षिकोत्सव 20 को


लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के मस्तेमऊ गांव में स्थित कलावती कान्वेंट पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव 20 मार्च को धूमधाम से मनाया जायेगा। उत्सव में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।

स्कूल के प्रबंधक राम कुमार यादव ने बताया कि समारोह में पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि होंगे। वार्षिकोत्सव में बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए जायेंगे।

वरिष्ठ समाजसेवी इमरान कुरैशी लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मनोनीत


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चर्चित समाजसेवी, पिछले 2 दशकों से सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डन, अमन शांति समिति के अध्यक्ष के साथ-साथ टुरियागंज व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष के रूप में बिना किसी भेदभाव के समाज सेवा करने वाले इमरान कुरेशी को व्यापारी समाज के प्रति निष्ठा को देखते हुए लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा एवं वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने सभी पदाधिकारियों की सहमति से उनका मनोनयन पत्र जारी करते हुए आशा व्यक्त की है कि इमरान कुरैशी लखनऊ व्यापार मंडल की नीतियों एवम संविधान के अनुसार कार्य करते हुए व्यापार मंडल को नई ऊंचाईयां प्रदान करेंगे। इस अवसर पर इमरान कुरेशी ने कहा कि समाज सेवा ही हमारा मकसद है।

हमे जब भी मौका मिला हमने भूकंप पीड़ितों से लेकर बाढ़ पीड़ित एवं करोना काल में भी ग़रीब ज़रूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने के साथ ही कम्युनिटी किचन द्वारा लोगों तक खाना पहुंचाना,दवा एवं ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य बिना भेदभाव के अपनी टीम के साथ मिलकर किया। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल में जो भी दायित्व मिला है उसको वह ईमानदारी से निभाएंगे।

इमरान कुरेशी को लखनऊ व्यापार मंडल का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आरिफ,अमन शांति समिति के उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद,फुरकान कुरेशी, इसराइल कुरेशी, वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल वहीद,पत्रकार एसोसिएशन के सचिव जुबेर अहमद, आजाद हफीज,राजधानी के चर्चित उद्घोषक आमिर मुख़्तार,फरहा रिजवी,वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर उमंग खन्ना, ऋतुराज रस्तोगी, शहाबुद्दीन कुरैशी,रहनुमा कुरैशी ने मुबारकबाद पेश की।

*इस्कॉन मंदिर लखनऊ में श्रीमद भागवतम कथा सुनकर भाव विभोर हुए भक्त*


लखनऊ। इस्कॉन मन्दिर, लखनऊ में सात दिवसीय श्रीमद भागवतम कथा मे इस्कॉन जोनल सेक्रेटरी देवकीनंदन प्रभु जी ने बुधवार को बलि महाराज क़ि कथा सुनाई, जिसे सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए l

आज की कथा में इस्कॉन जोनल सेक्रेटरी श्रीमान देवकीनंदन प्रभु जी ने मुख्य रूप से भगवान के दशावतार एवं भगवान से हमारे सम्बन्ध के विषय मे बताया जो पांच प्रकार से है शांत रस मे, दास्य रस मे, सांख्य रस मे, वात्सल्य रस मे एवं माधुर्य रस में l साथ ही साथ ग्राहस्थों के लिए बताया कि उन्हें यह कार्य अवश्य करने चाहिए ।

सुबह सूर्योदय आवाज पहले उठाकर सूर्य कि आभा एवं प्रभा का लाभ लेना, नित्य क्रिया से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण कर साधना एवं भजन करना, अतिथियों का सत्कार करना तथा दान अवश्य देना चाहिए l

श्रीमद भागवतम कथा के साथ-2 उपस्थित भक्तों ने इस्कॉन के चिर-परिचित कीर्तन एवं नृत्य का आनंद लिया l कथा के बाद लखनऊ शहर भर से आये सैकड़ो भक्तों ने भोजन प्रसाद भंडारा का आनंद उठाया l

विद्युत व्यवधान उत्पन्न करने व कानून हाथ में लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एके शर्मा


लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को सख्त रुख अपनाते हुए आंदोलनकारी हठधर्मी नेताओं को यह स्पष्ट कर दिया है, कि विद्युत व्यवधान उत्पन्न करने व आमजन को परेशानी पैदा करने वाले या कानून को हाथ में लेने वालों से अब सख्ती से निपटा जाएगा।

बता दें कि पॉवर ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने आज ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर वार्ता की। वार्ता के दौरान एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने मंत्री श्री शर्मा को आश्वस्त किया कि उनका संगठन हड़तालियों के साथ नहीं है और प्रदेश में विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए पूरा सहयोग देंगे।

उत्तर प्रदेश पॉवर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि बिजली कंपनियों का एक संगठन कार्य बहिष्कार व हड़ताल कर रहा है। इसके मद्देनजर सुबह से ही एसोसिएशन के लगभग एक हजार से ज्यादा अभियंता, जिसमें अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, लेखाकार व कार्मिक प्रदेश के उपभोक्ताओं की विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे।

एसोसिएशन के केंद्रीय पदाधिकारियों ने अपने बिजली कंपनियों के सदस्यों को यह निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को कोई भी समस्या न उठानी पड़े चाहे इसके लिये उन्हें 24 घंटे काम क्यों न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं सतत चलती रहेंगी और विद्युत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने देंगे। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष ने यह भी बताया कि हड़ताल के मद्देनजर केंद्रीय पदाधिकारियों की देखरेख में एसोसिएशन 24 घंटे के लिए अपना एक कंट्रोल रूम स्थापित करने जा रहा है। जो वास्तविक स्थिति पर पूरी तरीके से नजर बनाए रखेगा।

मंत्री एके शर्मा से बताया कि ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्य, प्रदेश के दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंता कार्मिक अपने को कार्य बहिष्कार व हड़ताल से अलग रखते हुए सरकार की नीतियों को पूर्व की भांति आगे बढ़ा रहे हैं और यह भी आश्वासन दिए हैं कि बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में वह पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।

पारा में लाखों की चोरी


लखनऊ। पारा के विक्रम नगर में बंद पड़े मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और मेनगेट व अन्दर के कमरे का ताला व अलमारी का लाकर तोड़कर हजारों की नगदी व लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए।

अवंती विहार निवासी संजय कुमार के मुताबिक विक्रम नगर में रिश्तेदार सूरज कुमार बीते 10 मार्च को घर पर ताला लगा कर परिवार के साथ जम्मू गए थे।

11 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने मेनगेट अंदर के कमरे का ताला व अलमारी का लाकर तोड़कर लगभग 80 हजार की नगदी व डेढ़ लाख के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना को लेकर संजय कुमार ने पारा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

झांसे से युवती का मोबाईल फोन ले खाते से उड़ाए हजारों रूपये


लखनऊ। आशियाना कोतवाली क्षेत्र में एक युवती का मोबाईल फोन ले आरोपी युवक ने यूपीआई द्वारा बीस हजार रूपये ट्रांसफर कर लिए और युवती का पेटीएम एकाउंट डिलीट कर युवती को मोबाईल फोन थमा चलता बना।

मोबाईल फोन पर मैसेज आने पर पीड़िता को जानकारी हुई | पुलिस ने पीड़िता की शिकायत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |

आशियाना क्षेत्र के देवी खेड़ा में रहने वाली साधना रावत पुत्री सुखराम रावत अपने घर के बाहर ही परचून की दुकान चलाती है | पीड़िता के मुताबिक बीते 31 जनवरी को अभिषेक सिंह चौहान नामक युवक ने उनकी दुकान पर पेटीएम बॉक्स लगाया था उसके अगले ही दिन वह पुनः उनकी दुकान पर आया और कहा कि अपने मोबाइल का लॉक खोलकर मुझे दीजिए मुझे आपके मोबाइल पेटीएम से लॉगइन करना है ताकि आपका मासिक पेटीएम चार्ज न करें।

जिसपर पीड़िता ने अपना फोन दे दिया जिसके बाद उक्त ने पीड़िता के पर्सनल पेटीएम से बीस हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर लिए और मेरा पेटीएम डिलीट कर फोन मुझे देकर चले गये। मैसेज आने पर जानकारी होने पर स्थानीय थाने पर की वहीं पीड़िता का आरोप है कि लगभग डेढ़ माह रोजाना थाने के चक्कर कटवाने बाद ऊंच अधिकारियो से शिकायत के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

भूतनाथ मार्केट प्रकरण में व्यापारियों एवं डीसीपी उत्तरी के मध्य हुई बैठक, 48 घंटे में कार्यवाही करने का दिया आश्वासन


लखनऊ। बुधवार को भूतनाथ मार्केट प्रकरण में व्यापारियों एवं डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी के मध्य डीसीपी उत्तरी के कार्यालय में बैठक हुई बैठक में एसीपी गाजीपुर भी मौजूद रहे।

बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ,प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, लखनऊ व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष एवं भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, महामंत्री सोहेल हैदर अल्वी, अरविंद पाठक, उमेश पाटील ,भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना सम्मिलित हुए बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने आक्रोश व्यक्त करते हुए डीसीपी से अभियुक्तों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की तथा व्यापारी पर लगाए गए झूठे मुकदमे को खत्म करने तथा झूठा मुकदमा लिखाने वाले पर कार्यवाही करने की मांग की।

लखनऊ व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष एवं भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता एवं महामंत्री सुहेल हेदर अल्वी ने भी डीसीपी से घटना के प्रति आक्रोश जताते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की डीसीपी उत्तरी ने व्यापारियों से 48 घंटे के अंदर कार्यवाही करने का ठोस आश्वासन दिया

डीसीपी के आश्वासन के बाद भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल एवं भूतनाथ व्यापार मंडल द्वारा घोषित गुरुवार की बंदी को स्थगित करने करने का निर्णय लिया भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता एवं भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल एवं भूतनाथ मंदिर रोड आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा द्वारा लिया गया तथा 72 घंटे के के लिए बंदी स्थगित करने की घोषणा की

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा पुलिस प्रशासन ने 48 घंटे का समय मांगा है किंतु संगठन 72 घंटे का समय दिया है लेकिन यदि 72 घंटे में कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापारी भूतनाथ मार्केट, अयोध्या रोड मार्केट को बंद करके सड़कों पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे

बैठक के पूर्व उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ज्वाइंट कमिश्नर श्री उपेंद्र अग्रवाल से भी मिला तथा उन्हें घटना की जानकारी दी।