विद्युत व्यवधान उत्पन्न करने व कानून हाथ में लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एके शर्मा


लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को सख्त रुख अपनाते हुए आंदोलनकारी हठधर्मी नेताओं को यह स्पष्ट कर दिया है, कि विद्युत व्यवधान उत्पन्न करने व आमजन को परेशानी पैदा करने वाले या कानून को हाथ में लेने वालों से अब सख्ती से निपटा जाएगा।

बता दें कि पॉवर ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने आज ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर वार्ता की। वार्ता के दौरान एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने मंत्री श्री शर्मा को आश्वस्त किया कि उनका संगठन हड़तालियों के साथ नहीं है और प्रदेश में विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए पूरा सहयोग देंगे।

उत्तर प्रदेश पॉवर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि बिजली कंपनियों का एक संगठन कार्य बहिष्कार व हड़ताल कर रहा है। इसके मद्देनजर सुबह से ही एसोसिएशन के लगभग एक हजार से ज्यादा अभियंता, जिसमें अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, लेखाकार व कार्मिक प्रदेश के उपभोक्ताओं की विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे।

एसोसिएशन के केंद्रीय पदाधिकारियों ने अपने बिजली कंपनियों के सदस्यों को यह निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को कोई भी समस्या न उठानी पड़े चाहे इसके लिये उन्हें 24 घंटे काम क्यों न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं सतत चलती रहेंगी और विद्युत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने देंगे। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष ने यह भी बताया कि हड़ताल के मद्देनजर केंद्रीय पदाधिकारियों की देखरेख में एसोसिएशन 24 घंटे के लिए अपना एक कंट्रोल रूम स्थापित करने जा रहा है। जो वास्तविक स्थिति पर पूरी तरीके से नजर बनाए रखेगा।

मंत्री एके शर्मा से बताया कि ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्य, प्रदेश के दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंता कार्मिक अपने को कार्य बहिष्कार व हड़ताल से अलग रखते हुए सरकार की नीतियों को पूर्व की भांति आगे बढ़ा रहे हैं और यह भी आश्वासन दिए हैं कि बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में वह पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।

पारा में लाखों की चोरी


लखनऊ। पारा के विक्रम नगर में बंद पड़े मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और मेनगेट व अन्दर के कमरे का ताला व अलमारी का लाकर तोड़कर हजारों की नगदी व लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए।

अवंती विहार निवासी संजय कुमार के मुताबिक विक्रम नगर में रिश्तेदार सूरज कुमार बीते 10 मार्च को घर पर ताला लगा कर परिवार के साथ जम्मू गए थे।

11 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने मेनगेट अंदर के कमरे का ताला व अलमारी का लाकर तोड़कर लगभग 80 हजार की नगदी व डेढ़ लाख के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना को लेकर संजय कुमार ने पारा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

झांसे से युवती का मोबाईल फोन ले खाते से उड़ाए हजारों रूपये


लखनऊ। आशियाना कोतवाली क्षेत्र में एक युवती का मोबाईल फोन ले आरोपी युवक ने यूपीआई द्वारा बीस हजार रूपये ट्रांसफर कर लिए और युवती का पेटीएम एकाउंट डिलीट कर युवती को मोबाईल फोन थमा चलता बना।

मोबाईल फोन पर मैसेज आने पर पीड़िता को जानकारी हुई | पुलिस ने पीड़िता की शिकायत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |

आशियाना क्षेत्र के देवी खेड़ा में रहने वाली साधना रावत पुत्री सुखराम रावत अपने घर के बाहर ही परचून की दुकान चलाती है | पीड़िता के मुताबिक बीते 31 जनवरी को अभिषेक सिंह चौहान नामक युवक ने उनकी दुकान पर पेटीएम बॉक्स लगाया था उसके अगले ही दिन वह पुनः उनकी दुकान पर आया और कहा कि अपने मोबाइल का लॉक खोलकर मुझे दीजिए मुझे आपके मोबाइल पेटीएम से लॉगइन करना है ताकि आपका मासिक पेटीएम चार्ज न करें।

जिसपर पीड़िता ने अपना फोन दे दिया जिसके बाद उक्त ने पीड़िता के पर्सनल पेटीएम से बीस हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर लिए और मेरा पेटीएम डिलीट कर फोन मुझे देकर चले गये। मैसेज आने पर जानकारी होने पर स्थानीय थाने पर की वहीं पीड़िता का आरोप है कि लगभग डेढ़ माह रोजाना थाने के चक्कर कटवाने बाद ऊंच अधिकारियो से शिकायत के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

भूतनाथ मार्केट प्रकरण में व्यापारियों एवं डीसीपी उत्तरी के मध्य हुई बैठक, 48 घंटे में कार्यवाही करने का दिया आश्वासन


लखनऊ। बुधवार को भूतनाथ मार्केट प्रकरण में व्यापारियों एवं डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी के मध्य डीसीपी उत्तरी के कार्यालय में बैठक हुई बैठक में एसीपी गाजीपुर भी मौजूद रहे।

बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ,प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, लखनऊ व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष एवं भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, महामंत्री सोहेल हैदर अल्वी, अरविंद पाठक, उमेश पाटील ,भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना सम्मिलित हुए बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने आक्रोश व्यक्त करते हुए डीसीपी से अभियुक्तों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की तथा व्यापारी पर लगाए गए झूठे मुकदमे को खत्म करने तथा झूठा मुकदमा लिखाने वाले पर कार्यवाही करने की मांग की।

लखनऊ व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष एवं भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता एवं महामंत्री सुहेल हेदर अल्वी ने भी डीसीपी से घटना के प्रति आक्रोश जताते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की डीसीपी उत्तरी ने व्यापारियों से 48 घंटे के अंदर कार्यवाही करने का ठोस आश्वासन दिया

डीसीपी के आश्वासन के बाद भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल एवं भूतनाथ व्यापार मंडल द्वारा घोषित गुरुवार की बंदी को स्थगित करने करने का निर्णय लिया भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता एवं भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल एवं भूतनाथ मंदिर रोड आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा द्वारा लिया गया तथा 72 घंटे के के लिए बंदी स्थगित करने की घोषणा की

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा पुलिस प्रशासन ने 48 घंटे का समय मांगा है किंतु संगठन 72 घंटे का समय दिया है लेकिन यदि 72 घंटे में कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापारी भूतनाथ मार्केट, अयोध्या रोड मार्केट को बंद करके सड़कों पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे

बैठक के पूर्व उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ज्वाइंट कमिश्नर श्री उपेंद्र अग्रवाल से भी मिला तथा उन्हें घटना की जानकारी दी।

ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये बजट में 2.50 करोड़ रूपये की धनराशि आवंटित


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पर्यटकों के आकर्षित करने के लिये पारिस्थितिकीय पर्यटन के अन्तर्गत आने वाले पर्यटन स्थलों/क्षेत्रों का विकास करने के लिये उप्र ईको-टूरिज्म विकास बोर्ड का गठन किया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में ईको-टूरिज्म के विकास के लिये 25 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया था। जिसके सापेक्ष 04 करोड़ रूपये की स्वीकृतियां जारी की गयी है।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज यहां देते हुये बताया कि उप्र ईको-टूरिज्म विकास बोर्ड के व्यवस्थित संचालन एवं स्थापना संबंधी कार्य के लिये वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2.50 करोड़ रूपये की धनराशि आवंटित की गयी है।

श्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ईको-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये कई मनोरम एवं रमणिक प्राकृतिक स्थल है। इसके अलावा कई अभ्यारण्य, झीले तथा पक्षी विहार भी मौजूद है।

जनपद खीरी लखीमपुर में कतरनिया घाट के अलावा नेशनल पार्क को ईको-टूरिज्म का हब बनाने के लिये नये सिरे से सजाया जा रहा है। ईको-टूरिज्म बोर्ड को व्यवस्थित करने के लिये कई विभागों को जिम्मेदारी दी गयी है। जिसमें वन विभाग प्रमुख है।

निजीकरण समेत कई मांगों को लेकर यूपी में कल से बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार का किया ऐलान


लखनऊ। राजधानी में बिजली कर्मचारियों ने चेयरमैन को हटाने, निजीकरण रोकने और पुरानी पेंशन समेत कई मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया है। नियमित और संविदा मिलाकर करीब 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी विभिन्न जिलों में प्रदर्शन कर रहे है। 23 साल बाद कल यानी 16 मार्च से हड़ताल करने का कर्मचारियों ने फैसला किया है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लिखित आश्वासन के बाद भी सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। ऐसे में कर्मचारियों ने 16 मार्च से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का आरोप है कि 3 दिसंबर 2022 को मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पूरा करने का आश्वासन दिया था। इसको लेकर लिखित समझौता हुआ था। मगर, तीन महीने बीत जाने के बाद कॉर्पोरेशन प्रबंधन और मंत्री दोनों अपनी बात से मुकर रहे है।

समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन अभियान शुरू करेंगे। प्रदेश में पिछले 23 साल से हड़ताल नहीं हुई है। ऐसे में अब आर- पार की लड़ाई का समय है। कर्मचारी चेयरमैन एम देवराज को हटाने की मांग कर रहे है। उसके अलावा सभी निगम का एकीकरण समेत कई मांगों को रखा गया है।

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आया फैसला, भाजपा सरकार की ढीली पैरवी का नतीजा है : अखिलेश यादव


लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में 6800 अभ्यर्थियों की चयन सूची खारिज किए जाने पर कहा कि यह आरक्षण की मूल भावना की विरोधी भाजपा सरकार की ढीली पैरवी का नतीजा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दलित-पिछड़ों का हक मारने के लिए आरक्षण को विधायी माया जाल में फंसाती है। कहा कि जातीय जनगणना ही इस समस्या का सही समाधान है जिससे कि जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण हो सके।

लखनऊ हाईकोर्ट ने सोमवार को सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण कोटे का सही से अनुपालन ना किए जाने पर 1 जून 2020 को जारी सहायक अध्यापक के चयन से जुड़ी सूची को तीन माह में संशोधित करने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने इसके साथ ही भर्ती परीक्षा के क्रम में आरक्षित वर्ग के अतिरिक्त 6800 अभ्यर्थियों की 5 जनवरी 2022 को जारी हुई चयन सूची को भी खारिज कर दिया। इस चयन सूची को यह कहते हुए चुनौती दी गई थी कि इसे बिना किसी विज्ञापन के जारी किया गया था।

शिक्षा मंत्री के घर के बाहर शिक्षकों का प्रदर्शन


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन शुरू किया। बुधवार सुबह बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के जुटने के बाद पुलिस एक्टिव हुई। सभी को गाड़ियों में भरकर ईको गार्डन पहुंचाया गया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने शासन के खिलाफ नारेबाजी की।

दो दिन पहले हाईकोर्ट ने 69 हजार शिक्षक भर्ती की चयन सूची को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने इसके साथ ही भर्ती परीक्षा के क्रम में आरक्षित वर्ग के अतिरिक्त 6800 अभ्यर्थियों की 5 जनवरी 2022 को जारी हुई चयन सूची को भी खारिज कर दिया।

इस चयन सूची को यह कहते हुए चुनौती दी गई थी कि इसे बिना किसी विज्ञापन के जारी किया गया था। कोर्ट का कहना है कि आरक्षण तय करने में नियमों का पालन नहीं हुआ है। न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ ने 117 याचिकाओं का निस्तारण करते हुए यह फैसला सुनाया।

पीठ ने कहा कि राज्य के अधिकारियों ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आरक्षण तय करने में कई 'अवैध' काम किए हैं। न्यायमूर्ति शुक्ला ने कहा, 'जाहिर है, एटीआरई 2019 में शामिल होने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के प्राप्तांकों और विवरण में कोई स्पष्टता नहीं थी। राज्य के अधिकारियों की ओर से इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया गया।

अदालत ने सरकार को आदेश दिया कि वह वर्ष 2019 में हुई सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद एक जून 2020 को जारी चयन सूची की अगले तीन महीने के अंदर समीक्षा करके समुचित आरक्षण तय करे। पीठ ने पांच जनवरी 2022 को जारी 6800 शिक्षकों की चयन सूची को भी रद्द कर दिया।

कांशीराम ने वंचित शोषित और बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति के रूप में खड़ा किया : मायावती


लखनऊ। बसपा संस्थापक कांशीराम के जन्मदिवस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कांशीराम ने वंचित शोषित और बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति के रूप में खड़ा किया है। 

उन्होंने बाबा भीमराव आंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने का काम किया पर उनके समाज, अनुयायियों की उपेक्षा, तिरस्कार व इनके खिलाफ षड्यंत्र आज भी जारी है। इसका उचित जवाब चुनावी सफलता प्राप्त करते सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके देते रहना जरूरी है। इस मौके पर प्रदेश में अलग-अलग जिलों में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

दिल्ली में सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, यूपी के विकास पर की चर्चा


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली दौरे पर रहे। योगी ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक मुलाकात की। उत्तर प्रदेश समेत 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं की जाने की संभावना जताई गई है।

2024 के चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में पूरे हो रहे प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा हुई। पीएम मोदी के यूपी दौरे और कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई है। खासकर अयोध्या और वाराणसी में हो रहे कॉरिडोर और राम मंदिर निर्माण को पूरा किए जाने पर भी चर्चा हुई। यूपी के बड़े डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स जिनका उद्घाटन 2024 चुनाव से पहले होना है, उन पर भी बातचीत हुई।

अनुप्रिया पटेल की बहन के रिसेप्शन में भी पहुंचे

 फिलहाल राजनीतिक कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि आगामी चुनाव रणनीति को लेकर लोकसभा 2024 पर अहम चर्चा की गई। सीएम योगी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन के रिसेप्शन कार्यक्रम में भी शामिल हुए।भाजपा 2024 के मिशन में पूरी तरीके से जुट चुकी है। राजनीतिक समीकरणों पर अगर चर्चा की जाए तो लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। 

ये जनवरी आखिरी या फरवरी के प्रथम सप्ताह में किए जाने के संभावना थी। लेकिन, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की राजनीति को देखते हुए यह मंत्रिमंडल विस्तार कुछ समय के लिए टाला गया है। लेकिन, लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल के विस्तार होना तय भी माना जा रहा है। राजनीतिक जानकार बताते हैं कि इस बार के मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश को लेकर खास समायोजन किया जाएगा।