झांसे से युवती का मोबाईल फोन ले खाते से उड़ाए हजारों रूपये
लखनऊ। आशियाना कोतवाली क्षेत्र में एक युवती का मोबाईल फोन ले आरोपी युवक ने यूपीआई द्वारा बीस हजार रूपये ट्रांसफर कर लिए और युवती का पेटीएम एकाउंट डिलीट कर युवती को मोबाईल फोन थमा चलता बना।
![]()
मोबाईल फोन पर मैसेज आने पर पीड़िता को जानकारी हुई | पुलिस ने पीड़िता की शिकायत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना क्षेत्र के देवी खेड़ा में रहने वाली साधना रावत पुत्री सुखराम रावत अपने घर के बाहर ही परचून की दुकान चलाती है | पीड़िता के मुताबिक बीते 31 जनवरी को अभिषेक सिंह चौहान नामक युवक ने उनकी दुकान पर पेटीएम बॉक्स लगाया था उसके अगले ही दिन वह पुनः उनकी दुकान पर आया और कहा कि अपने मोबाइल का लॉक खोलकर मुझे दीजिए मुझे आपके मोबाइल पेटीएम से लॉगइन करना है ताकि आपका मासिक पेटीएम चार्ज न करें।
जिसपर पीड़िता ने अपना फोन दे दिया जिसके बाद उक्त ने पीड़िता के पर्सनल पेटीएम से बीस हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर लिए और मेरा पेटीएम डिलीट कर फोन मुझे देकर चले गये। मैसेज आने पर जानकारी होने पर स्थानीय थाने पर की वहीं पीड़िता का आरोप है कि लगभग डेढ़ माह रोजाना थाने के चक्कर कटवाने बाद ऊंच अधिकारियो से शिकायत के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |
![]()













Mar 15 2023, 17:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k