पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव ने बसपा को कहा अलविदा
अमेठी। बहुजन समाज पार्टी जिला सचिव पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा बलराम यादव ने मंगलवार को दिया। बसपा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार को भेजे इस्तीफे में पार्टी की जिम्मेदारी को बखुबी निभाया। इस अन्तराल में पार्टी के लिए लग्न से काम किए। बसपा में मिले पद और सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री यादव ने वर्ष 2003 मे बसपा मे शामिल हुए। लेकिन पार्टी मे कोई क्रान्तिकारी परिवर्तन नही ला सके। इसका अफसोस है। फिर हाल जनता ने भेटुआ -भादर जिला पंचायत सदस्य सीट से जिले की सांसद मे पांच साल के लिए भेजा ।जनता के काम किए, भरेथा,सरायपान,गुगवाछ, नेवढिया और सवनंगी मे इन्टरलाकिग सडक बनवायी। लेकिन अब बसपा रास नही आयी।
इन्होंने पार्टी को जनवरी 2023 में सचेत किया, लेकिन बसपा ने अनसुनी की। तो मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी जिला सचिव के साथ ही साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा पार्टी जिला अध्यक्ष अमेठी को सौपा दिया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य के इस्तीफे के बाद खलबली मच गई।
मीडिया से मुलाकात की और कहा कि काम करना है। दाग नहीं। बेदाग होकर जनता के बीच काम करेंगे। भरेथा की जनता ने ईमानदारी से जिला पंचायत सदस्य बनाया
जिसके आभारी आजीवन रहूंगा ।
Mar 15 2023, 10:53