*राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय दिन-रात विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ*
अमेठी। रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय दिन-रात विशेष शिविर का आयोजन श्री रामबली सिंह पूर्व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिंडोरिया में 14 मार्च 2023 से 20 मार्च 2023 तक आयोजित किया जा रहा है।
विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी के प्राचार्य प्रोफेसर पी के श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां विद्यार्थियों का ना केवल शैक्षिक विकास होता है बल्कि मानसिक,शारीरिक और व्यक्तित्व विकास भी होता है।
यह शिविर सात दिन घर परिवार के वातावरण से दूर होकर कुछ नया सीखने तथा समाज को जागरूक करने का एक जरिया है।यहां पर सेवकों सेविकाओं को अपना व्यक्तित्व विकास करने का बहुत ही सुनहरा अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रमाधिकारी डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य स्वयं जागरूक होकर दूसरों को जागरूक करना है।
इस विशेष शिविर का आयोजन इसलिए और महत्वपूर्ण हो जाता है कि विद्यार्थी साथ रहकर की एक दूसरे का सहयोग करते हैं और आपस में सहयोग की भावना जागृत करते हैं, जिससे आगे चलकर के वह समाज और देश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सकें। विशेष शिविर के उद्घाटन सत्र में सभी का स्वागत कार्यक्रमाधिकारी डॉ मनीषा सिंह और आभार वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ पवन कुमार पांडेय ने व्यक्त किया।
शिविर में कार्यक्रमाधिकारी डॉ सीमा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो ओम शिव पांडेय, प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप यादव, डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगदीश सिंह, ग्राम प्रधान श्याम बिहारी सिंह,शिवम सिंह सहित अनेक लोग और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेविकाएं उपस्थित रहे।
Mar 14 2023, 18:12