विद्युत बिजलेस टीम छापेमारी,सांसद की आंखें खुली की खुली
अमेठी। विगत दिनों जिले की सांसद की बैठक (दिशा) बुलाई गयी। जिसमे विद्युत बिभाग की बिजलेस की छापामारी पर गरमा गरम चर्चा शुरु हुई। जिसमे छापामारी के नाम पर खेल पर चर्चा हुई।दिशा की बैठक में बिधान परिषद सदस्य गोविन्द नारायण शुक्ल,शैलेन्द्र प्रताप सिंह,विधायक सुरेश पासी,राकेश प्रताप सिंह,महराजी देवी,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, जिले भर के ब्लाक प्रमुख शमिल हुए। विद्युत बिभाग की गठित बिजलेस टीम की खूब स्तर गिराने की चर्चा हुई।
अधीक्षण अभियन्ता राम प्रीत से पूछताछ हुई। लेकिन कोई जबाब नही दे पाये। सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ( दिशा ) की बैठक मे अधिकारी के खेल से आखे खुली की खुली रह गई।
विद्युत विभाग की बिजलेस टीम की छापेमारी जिले भर मे करीब चार साल से चल रही है। भेटुआ के ग्राम गुगवाछ के रघुराज मिश्र से कनेक्शन ना होने के नाम पर एक लाख अस्सी हजार रुपए की विद्युत चोरी का मुकदमा थाना कोतवाली अमेठी मे दर्ज हुआ। लेकिन सुल्तानपुर जिले के सुरेश कुमार की सेटिंग पर नब्बे हजार रुपए पर मामला रफा दफा हुआ। भेटुआ,नुवावा,शुकुलपुर आदि गांव मे बिजलेस टीम ने छापेमारी कर भारी भरकम धनराशि वसूली की गई। इस कारनामे से सरकार को कालिख लगी। लूटपाट के बाद सरकार की सांसद कैसे सम्भल पायेगी। "
काजर की कोठरी बिन कालिख कैसे निकसये तोय "कहावत चरितार्थ हो रही है। ऊर्जा मंत्री श्री कान्त शर्मा के जमाने से शुरु खेल अब भी चल रहा यह खेल तब बिगडा जब जनप्रतिनिधियो की दीवार मे दरार पड गयी ।अधिकारी मनमाने हो गए। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को सांसद ईरानी ने मामले के पड़ताल की जिम्मेदारी सौपी है। गडबड़ी कितनी हुई ।यह तो वक्त बतायेगा ।
गौरतलब है कि स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी के परिजन मोहम्मद फारूक अहमद बाबर निवासी पूरे कुटरू थाना मुंशीगंज के खिलाफ विद्युत चोरी की रिपोर्ट बनाई। लेकिन शिकायत महामहिम राज्यपाल से राष्ट्रपति तक की। तब जाकर प्रशासन शासन की गहरी नींद टूटी। और झूठी विद्युत चोरी की रिपोर्ट खारिज हुई।
Mar 14 2023, 17:27