कोरोना वायरस के बाद अब हांगकांग फ्लू का खेल
अमेठी। सड़क मार्ग की पटरी टूट रही है ।यही पहचान अब अमेठी की है। सड़क बनने से लेकर मरम्मत तक पटरी का ख्याल नही है। निर्माण ऐजेन्सी ऐसे काम कर रही है। पुलिस यातायात का पाठ पढाते पढाते अब चालान पर लौट आयी।
सड़क मार्ग पर टैक्स वसूल करने वाली कार्य दायी संस्था भी सड़क हदसे को लेकर चिंतित है। लेकिन सड़क की पटरी क्षतिग्रस्त होने पर मुह सील है। सड़क की पटरी जीवन रक्षक है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क निधि का गठन किया। लेकिन इसके बाद सड़क निधि के फायदे जनता को नही दिख रहा है। नेशनल हाई वे, राजमार्ग,मुख्य मार्ग,लिंक मार्ग सब की पटरी क्षतिग्रस्त है।
सरकार भी अब देखना मुनासिब नही समझती है।
लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई,निर्माण इकाई की सड़क मार्ग की पटरी का यही हाल है। सड़क मार्ग और पटरी की मरम्मत के लिए बिभागीय गैग के मेट,बेलदार अब अफसर के दफ्तर मे अमा दरफ्त ज्यदा है। कहावत गांव के छोहरा गा रहे कि "सड़क की पटरी टूट रही गांव मे कोयल बोल रही "।लेकिन पटरी के मरम्मत के लिए सरकार खमोश है। तभी तो अभियन्ताओ की फौज आराम फरमा रही है। बिभागीय गैग सड़क मार्ग की मरम्मत और पटरी की मरम्मत करती नजर नही आती। यही हाल केन्द्र सरकार के नेशनल हाई वे की सडको की पटरी का है।
हदसे पर हदसे हो रहे है। लेकिन सरकार भी टैक्स पर टैक्स बढाती जा रही है। लेकिन सुविधा के नाम पर केन्द्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी देश की जनता की सुबिथाओ मे कटौती कर रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद अपनी सड़क की पटरी को भूल गए है।
पटरी क्षतिग्रस्त है। इसके लिए सरकार को जवाबदेह जनता मानती है। लेकिन हैरत इस बात की है कि टैक्स वसूली की सरकार जनता को राहत कब देगी। महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल बीत गया। जनता आर्थिक मंदी मे है। अब "हांगकांग फ्लू " का बुखार और जुकाम का खेल जनता भुगतान के लिए एलर्ट हो जाए।
Mar 14 2023, 17:24