व्यापार मंडल होली मिलन और शपथ ग्रहण समारोह 18 को, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह होंगे मुख्य अतिथि


लखनऊ। लखनऊ व्यापार मंडल होली मिलन और शपथ ग्रहण समारोह एक साथ करेगा। 18 मार्च को इसका आयोजन किया जाएगा। होली मिलन के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विधायक पंकज सिंह और एमएलसी मुकेश शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहेंगे।

लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा और वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने बताया कि ऐशबाग राम लीला मैदान में यह कार्यक्रम होगा। इस दौरान चुने गए सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी होगा।

हालांकि उससे पहले होली मिलन के लिए रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे। कोविड के बाद पहली बार लखनऊ व्यापार मंडल ने इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम करने जा रहा है। उम्मीद है कि इसमें करीब 3 से 4 हजार कारोबारी मौजूद रहेंगे। शहर के छोटे-बड़े 200 से ज्यादा बाजार के कारोबारी मौजूद रहेंगे।

ट्रेन में टीटीई ने महिला के सिर पर कर दिया पेशाब, यात्रियों ने पकड़कर पीटा, फिर पुलिस को सौंपा


लखनऊ। अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस के ए वन में रविवार रात ट्रेन में टीटीई ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। महिला ने शोर मचाया तो पति और यात्रियों ने टीटीई को पकड़ कर पीटा। जिसके बाद जीआरपी को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि टीटीई ने जब यह हरकत की तब वह नशे में धुत था।

इंस्पेक्टर जीआरपी चारबाग नवरत्न गौतम ने बताया अमृतसर के राजेश पत्नी के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। ट्रेन जब लखनऊ से गुजर रही थी। रात करीब 12 बजे उनकी पत्नी अपनी सीट पर सो रही थी। उसी दौरान बिहार के टीटीई मुन्ना कुमार ने यह हरकत की। उसके पत्नी ने शोर मचाया। पूरी बोगी के यात्री जुट गए। यात्रियों ने बताया कि टीईटी नशे में धुत था।

मिली जानकारी के अनुसार,अकाल तख्त एक्सप्रेस हर दिन 8 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ पहुंचती है। तकरीबन 1900 किलोमीटर की दूरी तय करके ट्रेन कलकत्ता पहुंचती है। इस दौरान रास्ते में कुल 2100 जगह ट्रेन रुकती है।

जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला और उसके पति पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं। वह लोग कोलकाता जा रहे थे। जबकि टीईटी बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है। उसने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली है कि वह नशे में था और इस वजह से उससे यह गलती हुई है।

हालांकि महिला के पति राजेश के तहरीर पर उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जीआरपी के पास ट्विटर के माध्यम से शिकायत आई थी। ट्रेन के लखनऊ पहुंचते ही टीईटी मुन्ना को पकड़ लिया गया।

तीन आईपीएस अफसरों का तबादला


लखनऊ। यूपी में मंगलवार को तीन आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। एडीजी जीआरपी सतीश गणेश को पीटीएस मुरादाबाद भेजा गया है।

एडीजी पीएचक्यू एसके भगत को जीआरपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रवि जोसेफ लोक्कु एडीजी पीटीएस मुरादाबाद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त किये गए।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, पांच की मौत


लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह भीषण हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। ये हादसा नसीरपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ, जहां मार्ग पर खड़े लोगों को पीछे से आ रही कार ने रौंद दिया।

इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई बाबू और कैलाश, भांजा रमेश, चेचेरा भाई नेमीचंद और एक अन्य शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोरखपुर शादी समारोह से लौट रहे परिवार का आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। इसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौता हो गई। यह सभी राजस्थान के रहने वाले थे। नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टॉयलेट करने के लिए उतरे थे।

सभी जब गाड़ी में बैठ रहे थे। तभी पीछे से आ रही क्रेटा ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला, तब तक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से लगाया गया शिविर

लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र स्थित एल्डिको चिनहट गोमती नगर उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान में सोमवार को एल्डेको चौराहे पर खाद्य सुरक्षा एव्ं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें लगभग 205 व्यापारियों ने पंजीकरण कराया एव्ं विभाग के संबंधित अधिकारियों की ओर से मौके पर ही 155 लोगोँ को प्रमाण पत्र जारी किया गया।

विभाग की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश शुक्ला, संजय वर्मा, डॉक्टर अजय मौर्य एव्ं दर्पण पटेल उपस्थित रहे।

व्यापार मण्डल पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता एवम् जिला महासचिव आशुतोष खरे मौजूद थे ।

जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा की


लखनऊ। सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी लखनऊ ने राजधानी के विभिन्न व्यापारिक संगठनों की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बैठक में लाटूश रोड, खजाना मार्केट आशियाना चौराहे के पास खुदी हुई सड़क, आलमबाग आजाद नगर ,जयप्रकाश नगर में खुदी हुई सड़क, शीश महलगेट के अंदर पानी के पड़े हुए पाइप को हटाने तथा विकास नगर गुलाचीन मंदिर के पास अपूर्ण सड़क को तुरंत ठीक कराये जाने का मुद्दा बैठक में उठाया तथा व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने भूतनाथ मार्केट एवं अमीनाबाद के अतिक्रमण को हटाने की भी मांग जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त के सामने रखी।

जिलाधिकारी लखनऊ ने सख्ती के साथ सभी विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों को 31 मार्च तक सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा ऐसा ना होने की दशा में कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किए जाने तथा विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।

बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष सुमित नंदा सहित विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्मार्ट सिटी कार्यों के ठेकेदार शामिल थे।

रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की हुई प्रथम बैठक


लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर नवनियुक्त अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की प्रथम बैठक दिनांक 15 मार्च 2023 को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद की अध्यक्षता में आहूत की गयी है।

जिसमें राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद मसूद बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे तथा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ नेता अफसर अली रहेंगे।

बैठक में प्रदेश के प्रदेश पदाधिकारियों तथा क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ साथ सभी जिलों के अध्यक्षों की भागीदारी रहेगी। बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा के अलावा पूरे प्रदेश में जनपदवार संगठन विचार पर चर्चा होगी। बैठक के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसान नौजवान, वर्तमान महंगाई पर विचार विमर्श भी किया जाएगा।

बैठक में संगठन की रणनीति पर विचार कर धरना प्रदर्शन आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। अल्पसंख्यकों पर हो रहे सरकारी उत्पीड़न का विरोध किया जाएगा। मदरसों के बारे में सरकार की स्पष्ट नीति पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा।

आलू के ₹650 समर्थन मूल्य वापस लिए जाने की रालोद मिठाई मांगा


लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने उप्र सरकार द्वारा आलू का समर्थन मूल्य 650 रुपये प्रति कुन्तल घोषित करने के निर्णय को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने इस निर्णय को किसानों के जख्म पर नमक छिड़कने जैसे बताया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से कर्जे में डूब रहे किसानों को बचाने की मांग करते हुए कहा है कि कड़ी मेहनत और पसीने से उगाया गया किसान का आलू मिट्टी में मिल रहा है।

आज जारी बयान में श्री दुबे ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो आलू का समर्थन मूल्य घोषित किया है वह ऊँट के मुंह मंे जीरे के समान है। सवाल यह है कि किसान के आलू की लागत 1100 रुपये प्रति कुन्तल आ रही है और सरकार ने 650 रुपये प्रति कुंतल का रेट घोषित किया है। ऐसे में किसान अपने आलू की बिक्री कैसे करें? उन्होंने कहा कि आलू की पैदावार को देखते हुए राज्य सरकार को आलू के निर्यात करने का निर्णय लेना चाहिए क्योंकि अगर किसानों की फसल का उचित मूल्य नहीं मिला तो किसान सालों तक कर्जे से मुक्त नहीं हो पायेंगे।

श्री दुबे ने कहा कि अभी तो किसान आलू की मांग को लेकर परेशान है और शीतगृह का भाड़ा 260 रुपये प्रति कुन्तल करने की सिफारिश हो रही है जो किसानों की बर्बादी के लिए एक और बड़ा कदम होगा। उन्होंने राज्य सरकार से आलू की खेती को प्रोत्साहन देने तथा आगरा में आलू निर्यात केन्द्र की स्थापना करने तथा आलू किसानों के लिए विशेष सहायता राशि घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि जल्द ही सरकार द्वारा निर्णय नहीं लिया गया तो किसानों को अपना आलू सड़क पर फेंकने के लिए मजबूर होना पडे़गा।

राजधानी में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों और पुलिस में झड़प, प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन सौ से ज्यादा कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में


लखनऊ। राजधानी में कांग्रेसियों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर कांग्रेसी राजभवन की ओर निकले तो रास्ते में पुलिस ने झड़प हो गई। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के साथ केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही छापेमारी और मुकदमों को लेकर ये विरोध-प्रदर्शन चला।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने कहा, "अगर अडानी को नुकसान हो रहा है तो उसकी भरपाई आम जनता से सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाकर नहीं होनी चाहिए।प्रदेशभर से पहुंचे कांग्रेसी पार्टी कार्यालय पर इकट्‌ठा हुए। फिर जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए राजभवन का घेराव करने निकले। रास्ते में पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर कांग्रेसियों को आगे बढ़ने से रोक लिया। इस दौरान पुलिस ने उनकी जमकर झड़प हुई। कांग्रेसी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं की जगह-जगह पुलिस ने झड़प हुई। इसी बीच राजभवन पहुंचने से पहले ही कांग्रेसियों को पुलिस ने घेर कर रोक लिया। बृजलाल​​​​​​ खाबरी समेत 300 से ज्यादा नेताओं-कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 10 से ज्यादा बसों और पुलिस वैन में बैठा कर इन लोगों को पुलिस ईको गार्डन ले गई। प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से लेकर राजभवन तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पार्टी कार्यालय से लेकर राजभवन तक कई जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है।

सात जिलों के पुलिस कप्तान समेत 11 आईपीएस और एक पीपीएस का तबादला


लखनऊ। शासन ने रविवार को सात जिलों के पुलिस कप्तान समेत 11 आईपीएस और एक पीपीएस का तबादला कर दिया। वाराणसी रेंज के आईजी के सत्यनारायण को सीबीसीआईडी मुख्यालय भेजा गया है। उनके स्थान पर बरेली के एसएसपी अखिलेश चौरसिया को डीआईजी के पद पर प्रोन्नत होने पर वाराणसी रेंज की जिम्मेदारी दी गई है।

सीतापुर की 11वीं वाहिनी पीएसी में तैनात प्रभाकर कुमार को बरेली का एसएसपी बनाया गया है। बागपत के एसपी नीरज कुमार जादौन को बिजनौर का एसपी बनाया गया है। मुजफ्फरनगर में एडिशनल एसपी अर्पित विजयवर्गीय को बागपत का एसपी बनाया गया है। बिजनौर के एसपी की अस्वस्थता के दृष्टिगत उनको प्रतीक्षारत रखा गया है। हालांकि उनके बेहतर इलाज के लिए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट से सम्बद्ध भी किया गया है।

बस्ती के एसपी आशीष श्रीवास्तव और हमीरपुर के एसपी शुभम पटेल को भी हटाकर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। ललितपुर के एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी को बस्ती का एसपी बनाया गया है। प्रयागराज में एडिशनल एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को ललितपुर का एसपी बनाया गया है।

गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस उपायुक्त दीक्षा शर्मा को हमीरपुर का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा पीपीएस अफसर में साइबर क्राइम मुख्यालय में तैनात एडिशनल एसपी सच्चिदानंद को गाजियाबाद कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा गया है।