अस्पताल में बढ़ रहे वायरल बुखार के मरीज,जुखाम, बुखार, खांसी के ज्यादा आ रहे है मरीज
भेटुआ/ अमेठी। मौसम बदलते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा, साथ मे सीएचसी पर संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिससे अस्पतालों में मरीजो की काफी भीड़ लगने लगी।
सोमवार को सीएचसी भेटुआ में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिसमे लगभग 200 मरीज प्रतिदिन अस्पताल में इलाज करवाने के लिऐ आ रहे है और अस्पताल पहुँचकर डाक्टर की सलाह और निःशुल्क दवाइयाँ भी ले रहे है।
अस्पताल पहुंची 62 वर्षीय महिला मरीज उर्मिला पाण्डेय,60 वर्षीय बुजुर्ग राम लौटलौट सहित राजन,ऊषा,शिवमूर्ति सुशीला आदि ने बताया कि अस्पताल से उन्हें मुफ्त दवा,जांच और निशुल्क डाक्टरी परामर्श मिल रहा,भीड़ थोड़ी अधिक है लेकिन डाक्टर सबको बराबर समय दे रहे हैं|
ओपीडी में मरीजों को देख रहे भेटुआ डॉ अभिमन्यु वर्मा ने मरीजों की बढ़ती संख्या के संदर्भ में बताया कि मौसम में परिवर्तन के चलते बड़ी संख्या में सर्दी, खांसी, बुखार तथा खुजली से ग्रस्त मरीज अस्पताल में पहुँच रहे हैं साथ मे वायरल बुखार की भी जांच प्रतिदिन होती रहती है सीएचसी पर आधा घंटा में जांच भी लोगो को मिल जाती है जिससे मरीजो का इलाज समय से हो जाता है
Mar 13 2023, 19:15