अपने फैशन से फैंस पर कहर ढाने वाली उर्फी जावेद ने अब पहनी बांस की टोकरी से बनी ड्रेस, यूजर ने पूछा- आपका टेलर कौन है, प्रशंसकों का चकराया सर

अपने फैशन से सबको हैरत में डालने वाली उर्फी जावेद ने इस बार ऐसा कुछ पहना है कि सभी का सिर चकरा रहा है। प्लास्टिक बैग से लेकर मोबाइल फोन तक से उर्फी ड्रेस तैयार करके पहले ही सामने आ चुकी हैं। इस बार उन्होंने बिल्कुल हटकर किया है, जिसके बारे में बहुत से लोग तो कल्पना भी नहीं कर सकते। उर्फी ने इस बार बांस की टोकरी से अपनी ड्रेस बनाई है। वीडियो में पहले केवल दो टोकरियां दिखाई जाती हैं और उसके बाद उस टोकरी से बनी ड्रेस में उर्फी पोज दे रही होती हैं।

अपने इस ड्रेस के साथ उर्फी ने गोल्डन हाई हील्स मैच किए। उन्होंने न्यूड मेकअप किया है और पिंक लिपस्टिक लगाई है। वीडियो शेयर करते हुए उर्फी कैप्शन में लिखती हैं, ‘यह बांस की टोकरी से बना है। मुझे लगता है यह एक खत्म होता हुआ आर्ट है। मुझे हमेशा आश्चर्य होता रहा है कि कैसे बांस की इन पतली डंडियों से इतने कमाल के बर्तन, कुर्सियां, टेबल बनाई जाती है। कमाल है।‘

अब इस तरह का फैशन सेंस उर्फी दिखाए और यूजर्स के मजेदार कमेंट्स नहीं आएं, ऐसा हो नहीं सकता। एक यूजर ने कहा, ‘और कोई प्रोडक्ट रह गया यूज करने में।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘उर्फी जी आपका टेलर कौन है? ‘ एक ने लिखा, ‘यार ये कौन से दिन पैदा हुई थी जो ऐसी हरकतें करती रहती है।‘ एक यूजर ने कहा, ‘मैं बस इतना जानना चाहता हूं कि इसमें कैसे बैठने पड़ेगा।‘ एक ने लिखा, ‘बंगलुरू इंटरनेशन एयरपोर्ट से प्रेरित है।‘

फिर बढ़ी अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें, मुंबई की एक अदालत ने मशहूर लेखक जावेद अख्तर की एक्ट्रेस के विरुद्ध पेश याचिका को सुनवाई के लिए किया स्वीकार 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर पेश करती हैं। हालांकि अपने बयानों के चलते कंगना अक्सर विवादों में घिरी हुई नजर आती हैं। उनकी बातें कई दफा उन्हीं पर भारी पड़ जाती हैं। कुछ वक्त पहले मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के एक बयान को लेकर उनपर मानहानि का केस किया था। लंबे वक्त से यह मामला कोर्ट में चल रहा है। अब पिछले दिनों जावेद अख्तर ने इस केस पर जल्द सुनवाई के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जो मंजूर हो गई है।

अदालत अब इस मामले की सुनवाई आने वाली 23 मार्च को करेगी। मजिस्ट्रेट अदालत ने आखिरी बार 23 नवंबर, 2022 को इस मामले पर सुनवाई की थी। जिसमें अगली सुनवाई के लिए 19 अप्रैल, 2023 की तारीख दी गई थी। 5 महीने बाद की तारीख पाने के बाद जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज ने कहा था कि, शिकायतकर्ता एक वरिष्ठ नागरिक है, यह न्याय के हित में होगा कि मामले की सुनवाई जल्द हो।

वहीं इस मामले पर कंगना रनौत की ओर से पेश वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि, दो मामले हैं जिन्हें एक साथ जोड़ दिया गया है। कंगना के खिलाफ अख्तर की शिकायत के साथ, दिग्गज गीतकार के खिलाफ अभिनेत्री की अपनी शिकायत भी सुनी जानी है। कंगना के वकील ने आगे कहा कि, आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 311 के तहत कंगना के आवेदन पर अभी फैसला होना बाकी है।

 जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि 2020 में उन्होंने एक टेलीविजन चैनल पर उनका नाम खराब करने की कोशिश की थी। वहीं दूसरी तरफ कंगना ने कहा था कि अख्तर का उनके और अभिनेता ऋतिक रोशन के बीच कोई हस्तक्षेप नहीं था। एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर पर इलजाम लगाते हुए कहा कि, जावेद अख्तर ने मार्च 2016 में एक बैठक बुलाई थी जहां उन्होंने उन्हें डराने की कोशिश की थी। साल 2016 में कंगना ने उस मामले को लेकर जावेद अख्तर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई की थी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने घर में एंट्री नहीं होने देने का लगाया था आरोप, अब दो दिन बाद एक्टर ने दी ये सफाई*l

डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी के इस आरोप के बाद कि उन्हें अपने बच्चों के साथ घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया, अभिनेता की टीम ने एक बयान जारी किया है। इससे पहले आलिया ने एक्टर के बंगले के बाहर से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने दोनों बच्चों बेटी शोरा और बेटे यानी के साथ सड़क पर खड़ी हैं।

संपत्ति नहीं है नवाजुद्दीन के नाम

अब नवाजुद्दीन की टीम की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि संपत्ति उनके नाम पर नहीं है, इसलिए उन्हें किसी को घर छोड़ने के लिए कहने का कोई अधिकार नहीं है।

क्या कहा बयान में 

बयान में कहा गया है: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी ने कहा है कि उन्हें घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया लेकिन सच्चाई यह है कि नवाजुद्दीन ने पहले ही संपत्ति को अपनी अम्मी मेहरुन्निसा सिद्दीकी के नाम कर दिया है, इसलिए नवाज के पास संपत्ति में किसी के प्रवेश पर निर्णय लेने की शक्ति का अभाव है। मेहरुन्निसा सिद्दीकी की देखभाल करने वाली महिला का कहना है कि संपत्ति में केवल उनके पोते की अनुमति जरुरी है और कोई और नहीं क्योंकि संपत्ति अब उनकी है।

आलिया को बताया झूठा 

बयान ने आलिया के इस दावे का भी खंडन किया कि उसके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है और कहा कि अभिनेता ने पहले ही उसके लिए भव्य फ्लैट खरीदा है। इसके अलावा, हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में, जिसमें आलिया को यह दावा करते हुए देखा गया था कि उसके पास रहने या जाने के लिए कोई अन्य जगह नहीं है, गलत है। इस तथ्य को स्पष्ट करने के लिए, नवाज ने 2016 में मुंबई में आलिया के लिए एक भव्य फ्लैट खरीदा है, जिसे उसने अपनी मर्जी से किराए पर दिया है। साथ ही, जैसा कि हम इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि आलिया के दावे के अनुसार किसी को भी संपत्ति से हटाया नहीं गया है और यह भी स्पष्ट है कि बच्चों को कभी भी संपत्ति में प्रवेश करने से नहीं रोका गया।

नहीं दिया गया आलिया को खाना 

अपनी एक पोस्ट में, यह भी दावा किया कि नवाजुद्दीन और मेरी सास ने उसे बुनियादी जरूरतों और यहां तक कि खाने से भी वंचित रखा। इतना ही नहीं आलिया का कहना है कि उन्हें घर में बाथरूम तक इस्तेमाल नहीं करने मिला। 

2009 में हुई थी शादी 

नवाजुद्दीन और आलिया ने 2009 में शादी की और बाद में, आलिया ने 2021 में नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा और हाल ही में उन्होंने उन पर कथित बलात्कार का आरोप लगाया। उन्होंने अलग-अलग आधारों पर उसके खिलाफ आरोप लगाए हैं और कहा है कि उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं और कहा है कि उसके पास बहुत कम पैसे बचे हैं और अब अभिनेता अपने बच्चों की कस्टडी लेने के लिए अपनी 'शक्ति' का इस्तेमाल कर रहा है, हालांकि उसने कभी उनकी देखभाल नहीं की।

#film_अब दिल्ली दूर नहीं

बिहार के एक छोटे से गांव का लड़का आईएएस जैसे कठिन परीक्षा में कैसे टॉप करता है, कड़े संघर्ष पर आधारित फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं 12 मई को हो रही रिलीज 

बॉलीवुड में कमल चंद्रा की नई फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ बहुत जल्द देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। थियेटर के मंजे हुए कलाकारों से सजी यह फिल्म जिंदगी में सफलता और असफलता की कहानी पर आधारित है। इस पूरी कहानी का माध्यम बिहार के गांव का सरल और भोला-भाला लड़का बनता है। अत्यंत साधारण से पृष्ठभूमि और परिवार का यही लड़का आगे चलकर IAS परीक्षा में सफलता प्राप्त करता है। यही नहीं देश के सबसे उच्च और कठिन परीक्षा में टॉप भी करता है। यह फिल्म रियल लाइफ पर बेस्ड है। इसमें बिहार जैसे राज्य के एक छोटे से गांव से अपना भविष्य संवारने निकले एक वास्तविक जीवट लड़के की सफलता की कहानी है।

 फिल्म के मुख्य अभिनेता झारखंड के बोकारो के मूल निवासी इमरान जाहिद बताते हैं कि रिलीज के लिए तैयार फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं' फिल्म की कहानी में गहराई है। बिहार के एक छोटे शहर का लड़का अभय शुक्ला बनने के सपने के साथ दिल्ली जाता है। अभय ऐसे परिवार से आता है, जो मुश्किलों से जूझ रहा है।

अभय का लक्ष्य है IAS परीक्षा में कामयाबी हासिल करना, लेकिन वो ये काम खुद के लिए नहीं, बल्कि परिवार को गरीबी से बाहर निकालने के लिए करता है। 

एक्टर इमरान जाहिद बताते हैं कि अभय की राह मुश्किलों से भरी हैं। उसका सामना चुनौतीपूर्ण सामाजिक मानदंडों से होता है। वह राजनीतिक से लेकर सांस्कृतिक विडंबनाओं को महसूस करता है। ये फिल्म अभय के IAS बनने के लिए संघर्ष और उसके सामने आई चुनौतियों पर आधारित कहानी है।

फिल्म के एक्टर इमरान जाहिद मंजे हुए कलाकार हैं। इससे पहले वे दिग्गज निर्देशक महेश भट्ट के गाइडेंस में द लास्ट सैल्यूट जैसे प्रतिष्ठित नाटक में काम कर चुके हैं। ये नाटक इराकी पत्रकार मुंतधर अल-जैदी की किताब ‘द लास्ट सैल्यूट टू प्रेसिडेंट बुश’पर आधारित है। जाहिद ने महेश भट्ट की फिल्म अर्थ, डैडी और हमारी अधूरी कहानी पर आधारित कई नाटकों में भी काम किया है।

फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं में इमरान जाहिद ने अभय शुक्ला के चरित्र और कहानी को जीवंत बना दिया है। जाहिद भी बिहार और झारखंड की पृष्ठभूमि से आते हैं। वे चरित्र में पूरी तरह डूबे नजर आते हैं।

रियल लाइफ पर है फिल्म

 फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' एक रिक्शा चालक के बेटे 'गोविंद जायसवाल' की कहानी पर बेस्ड है। गोविंद का 2007 में सिविल सेवा में चयन हुआ था और वे आईएएस अधिकारी बने। जाहिद ने गोविंद जायसवाल से मुलाकात कर उन्हें करीब से समझा।

जाहिद कहते हैं कि गोविंद जी से मिलना प्रेरणादायक था। उनके खुद के जीवन से जुड़ी घटनाएं काफी कुछ सीखा गईं।

फिल्म के राइटर दिनेश गौतम कहते हैं कि ऐसे दौर में जब सुपरहीरो की खूब तारीफ होती है और एक आम इंसान नजरअंदाज होता है, यह कहानी बताती है कि किस तरह से एक साधारण से गांव का लड़का पूरे समाज को चौंका जाता है। वह साबित करता है कि कैसे विफलता और अपमान से भरी जिंदगी भी समाज को प्रेरणा दे सकती है।

फिल्म में लव एंगल भी

फिल्म में समानांतर एक लव स्टोरी भी चलती है। अभय की गर्लफ्रेंड के किरदार में एक्ट्रेस श्रुति सोढ़ी ने सराहनीय काम किया है। फिल्म में वो एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही एक पंजाबी लड़की की भूमिका में हैं।

श्रुति ने जनवरी 2015 में रिलीज तेलुगु फिल्म ‘पटास’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और अब तक ‘हैप्पी गो लकी’,‘मिस्टर एंड मिसेज 420’,‘वैशाखी लिस्ट’ और ‘दिल विल प्यार व्यार’ जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है।

कैदियों ने डिजाइन किया फिल्म का कॉस्ट्यूम

फिल्म की अधिकांश शूटिंग दिल्ली के मुखर्जी नगर, दिल्ली विश्वविद्यालय, कमला नगर, राजेंद्र नगर, कनॉट प्लेस, तिहाड़ जेल और गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन जैसी जगहों पर की गई है. फिल्म के कुछ हिस्सों को नोएडा में भी शूट किया गया है।

 फिल्म का कॉस्ट्यूम तिहाड़ जेल के कैदियों ने डिजाइनर विंकी सिंह की देखरेख में तैयार की है। फिल्म 12 मई 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी।


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना ने अमृतपाल सिंह को दी चुनौती, कहा, खालिस्तानियों ने हमला नहीं किया या गोली नहीं मारी तो मैं उनसे चर्चा करने के लिए तैयार

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने नए बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब डे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की पंजाब में दहशत के बीच कंगना ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है, उसकी भविष्यवाणी उन्होंने दो साल पहले ही कर दी थी। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अमृतपाल की चुनौती को स्वीकार किया है। एक्ट्रेस के नए ट्वीट्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

कंगना रनौत ने अपने 24 फरवरी वाले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- 6 समन, एक अरेस्ट वारंट, पंजाब में मेरी फिल्मों पर बैन, मेरी कार पर फिजिकल अटैक। एक राष्ट्रवादी, राष्ट्र को एक रखने के लिए ये कीमत चुकाता है। भारत सरकार द्वारा खालिस्तानियों को आतंकवादी घोषित किया जाता है। अगर आप संविधान को मानते हैं, तो आपको इस पर अपनी स्थिति के बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए।'

अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'अमृत पाल ने देश को खुली चुनौती दी है कि अगर कोई उनके साथ बौद्धिक चर्चा करने को तैयार है तो वह खालिस्तान की मांग को सही ठहरा सकता है। अगर खालिस्तानियों ने मुझ पर हमला नहीं किया या गोली नहीं मारी तो मैं चर्चा करने के लिए तैयार हूं।'

बता दें, इससे पहले कंगना ने पंजाब के हालातों पर अपनी राय रखते हुए लिखा था, 'पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है, मैंने दो साल पहले भविष्यवाणी की थी। मुझ पर कई मामले दर्ज किए गए थे। मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। मेरी कार पर पंजाब में हमला किया गया था, लेकिन वही हुआ ना जो मैने कहा था। पर अब समय आ गया है जब गैर-खालिस्तानी सिख अपनी पोजिशन और इरादों को क्लीयर करें।'

बता दें, कंगना रनौत ने दो साल पहले किसान अंदोलन को लेकर धरने पर बैठे किसानों को आतंकवादी और खलिस्तानी कहकर बुलाया था। उनकी इस पोस्ट पर खूब विवाद हुआ था और पंजाब में एक्ट्रेस का खूब विरोध हुआ था। यहां तक कई शहरों में उनके खिलाफ शिकायते दर्ज कराई गई थी।

रिसेप्शन पार्टी में काली साड़ी वाली लड़की संग सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया कोजी डांस, वीडियो वायरल होने पर फैंस बोले- 'कौन है ये हसीना?'

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी काफी चर्चा में रही थी। दोनों ने इसी महीने 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर, राजस्थान में सात फेरे लिए थे। इसके बाद कपल ने मुंबई के सेंट रेजिस होटल में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था। इस पार्टी में बी-टाउन के तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की थी और जमकर डांस किया था। वहीं, अब रिसेप्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला सिद्धार्थ के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है, लेकिन उसे अभी तक कोई पहचान नहीं पाया।

 

'बुर्ज खलीफा' पर दूल्हे संग जमकर नाची लड़की

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिसेप्शन पार्टी के वीडियो में एक काली साड़ी पहने एक लड़की काफी चर्चा में बनी हुई है। काली साड़ी वाली लड़की सिद्धार्थ और उनके परिवार के साथ कियारा के गाने 'बुर्ज खलीफा' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। इस लड़की के डांस स्टेप काफी जबरदस्त हैं। वहीं, सिद्धार्थ उसे देखकर स्माइल करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये काली साड़ी वाली लड़की कौन है?

 यूजर्स कर रहे हैं कमेंट्स

पार्टी में डांस कर रही इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर कमेंट आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो में उस लड़की का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन, उनकी बैक दिख रहा है। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'आखिर काली साड़ी में ये मोहतरमा हैं कौन!' वहीं, एक दूसरा यूजर लिखता है, 'काली साड़ी वाली लड़की बहुत अच्छा डांस कर रही है।' एक और ने लिखा, ब्लैक साड़ी वाली मोहतरमा के साथ सिद्धार्थ काफी खुश नजर आ रहे हैं।

शाहरुख खान की राह पर कार्तिक आर्यन, बुर्ज खलीफा पर जगमगाया 'शहजादा' का ट्रेलर और सोशल मीडिया पर चीख पड़े लाखों फैन्स

कार्तिक आर्यन शाहरुख खान की राह पर चलते नजर आ रहे हैं। कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' 17 फरवरी को दुनिया भर में रिलीज हो गई है। इससे पहले कार्तिक इस फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन करते दिख रहे हैं। इस बार कार्तिक शाहरुख की तरह ही बुर्ज खलीफा पर जगमगाते दिख रहे हैं।

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का गाना 'कैरेक्टर ढीला 2.0' रिलीज किया गया, जिसपर लोगों ने मिक्स्ड रिएक्शन दिया है। पिछले दिनों दिल्ली के इंडिया गेट पर 'शहजादा' का टाइटल ट्रैक लॉन्च हुआ। 'शहजादा' की झलकियां अब दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर भी जगमगा उठी हैं।

हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर रिलीज किया था और अब बारी है कार्तिक आर्यन की। कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और अपनी आने वाली फैमिली एंटरटेनर के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, मेकर्स दर्शकों को बांधे रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में, बॉलीवुड के शहजादा कार्तिक ने बुर्ज खलीफा पहुंचे और बुर्ज खलीफा पर फिल्म का प्रमोशनल टीज़र दिखाया।

दुबई में फैन्स से मुलाकात

कार्तिक आर्यन ने अपने फैन्स से मुलाकात करके दुबई दौरे की शुरुआत की थी, लेकिन पूरा दौरा बुर्ज खलीफा पर भव्य तरीके से संभव हुआ, जिसने भीड़ को दीवाना बनाकर छोड़ दिया।

रोहित धवन ने किया है निर्देशन

'शहजादा' का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोईराला, परेश रावल, रॉनित रॉय और सचिन खेडेकर ने अभिनय किया है और संगीत प्रीतम ने दिया है, जिसे भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल और कार्तिक आर्यन ने निर्मित किया है। इस शुक्रवार, 17 फरवरी, 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

स्वरा भास्कर को बी-ग्रेड एक्ट्रेस कहने के बाद कंगना रनोट ने दी शादी की बधाई, ट्वीट देख लोगों का चकराया सिर, अाने लगे तरह तरह के कमेंट्स

 अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने बीते दिन अपनी कोर्ट मैरिज की जानकारी साझा कर हर किसी को चौंका दिया। स्वरा की शादी पर बॉलीवुड के अब तक कई सेलेब्स उन्हें बधाई दे चुके हैं। इस कड़ी में अब कंगना रनोट का भी नाम जुड़ गया है।

स्वरा ने की कोर्ट मैरिज

स्वरा भास्कर ने सोशल एक्टिविस्ट और समाजवादी पार्टी के लीडर फहाद जिरर अहमद से शादी की है। एक्ट्रेस ने गुरुवार को ट्विटर पर अपनी और फहाद की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली है और जल्द रीति रिवाजों से भी शादी करेंगी। ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए स्वरा ने कहा, "परिवार और दोस्तों का साथ पाकर खुश महसूस कर रही हूं। अपनी मां की साड़ी और ज्वेलरी पहनी है...फहाद को भी तैयार करवाया...हमने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी कर ली है। अब शहनाई वाली शादी की तैयारी करेंगे।"

कंगना रनोट ने दी बधाई

कंगना रनोट ने अपनी तनु वेड्स मनु को-स्टार को विश करने के लिए उनके पोस्ट पर कमेंट किया। स्वरा भास्कर को शादी की बधाई देते हुए कंगना ने कहा, "तुम दोनों साथ में हो ये भगवान की कृपा है...शादियां तो दिल में होती हैं बाकी सब तो बस फॉर्मेलिटी है।"

कंगना ने स्वरा को कहा बी-ग्रेड एक्ट्रेस

कंगना रनोट सोशल मीडिया पर अब तक कई बार बॉलीवुड सेलेब्स पर तीखे हमले कर चुकी हैं। इस लिस्ट में स्वरा भास्कर का नाम भी शामिल है। कुछ सालों पहले कंगना ने स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताया था। उन्होंने यह भी कहा थी कि ये दोनों नेपोटिज्म की बात से इंकार करती हैं ताकि करण जौहर से फेवर ले सकें।

स्वरा ने दिया जवाब

कंगना के इस कमेंट पर रिएक्ट करते हुए स्वरा ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं क्योंकि जब लोग मेरे ऊपर ऐसे कमेंट करते हैं तो लोग मेरा बचाव करने आ जाते हैं। मैं खुद कुछ नहीं कहना चाहती हूं। मैं लगता है कि इस तरह के खतरनाक कमेंट एक एजेंडा के तहत किए जाते हैं।"

ट्वीट देख लोगों का चकराया सिर

कंगना रनोट ऐसी अभिनेत्री जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया उनके ट्वीट्स अक्सर किसी न किसी पर निशाना साधते हैं। ऐसे में कंगना का स्वरा को विश करना लोगों को कुछ अजीब लग गया। कंगना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "कंगना का इतना शालीन अंदाज, क्या बात है।" एक अन्य यूजर ने कहा, "लगता है कंगना की तबीयत नाराज है।"