जिला विकास अधिकारी ने ग्राम चौपाल में की सुनवाई
भेटुआ /अमेठी|ग्राम चौपाल की उपयोगिता सार्थक सिद्ध करने के लिए अब अमेठी प्रशासन सजग आने लगा है,भेटुआ में शुक्रवार पूरब दुवारा में ग्राम चौपाल के दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह और खंड विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र सिंह का पहुंचना और चौपाल का हिस्सा बनना इस बात का प्रमाण है कि भेटुआ में अब ग्राम चौपाल का आयोजन खानापूर्ति तक सीमित नहीं रहने वाला।
बल्कि गाँव में ही गाँव की समस्याओं के निराकरण हेतु शासन द्वारा संचालित ग्राम चौपाल अब भेटुआ में अपने उद्देश्यों को सार्थक सिद्ध करेगी।
बता दें शुक्रवार को भेटुआ की दो ग्राम पंचायतों पूरब दुवारा और घटकौर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया
इस दौरान घटकौर में जहाँ नोडल के रूप में लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता हरिओम मौर्या ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं ।
वहीं एडीओ आईएसबी दिग्विजय सिंह की देखरेख में पूरब दुवारा में चल रही ग्राम चौपाल में डीडीओ तेजभान सिंह और बीडीओ हरिश्चन्द्र सम्मिलित हुए
डीडीओ द्वारा पूरब दुवारा में जन सुनवाई की गई जिसमें मिली 16 शिकायतों में से 15 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया
सुनवाई के बाद डीडीओ ने पूरब दुवारा के सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया।
शौचालय में टूटी फर्श और टोटी देख अधिकारी ने संबंधितों को फटकार लगाते हुए एक हफ्ते के भीतर कमियाँ दूर न होने की स्थिति में कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी,इसके अलावा बुकलेट न तैयार होने पर अधिकारी द्वारा पूरब दुवारा के सचिव अनिल कुमार पटेल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।
घटकौर में सुनवाई के लिए नियुक्त हरी ओम मौर्या ने कुल मिली सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया साथ ही साथ अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में बन रहे दिव्यांग शौचालय का भी निरीक्षण किया|
Mar 11 2023, 13:58