जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने टाटा स्टील के सहयोग से निर्मित पार्क, का उद्घाटन किया


इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री एवं टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट ने भी सयुंक्त रूप से उनका साथ दिया

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने आज कदमा के रामनगर में टाटा स्टील एवं टी एस यू आई एस एल के सहयोग से निर्मित रामनगर पार्क, कदमा का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी के साथ मिलकर संयुक्त रूप से किया ।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सांसद श्री महतो ने कहा कि टाटा स्टील ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत पूर्व में भी शहर में अनेक नागरिक सुविधाओं का विकास किया है यह उसकी नई कड़ी है । 

इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने टाटा स्टील और टी एस यू आईएसएल के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि कदमा के रामजन्म नगर एवं रामनगर क्षेत्र में जलापूर्ति की काफी समस्या है और आम जनता को इसकी सख्त जरूरत है । अतः टाटा स्टील और समुचित कदम उठाए। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि गत दिनों कदमा बाजार में अग्निकांड के वजह से बहुत सारे दुकानदार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। 

टाटा स्टील द्वारा इन्हें मानवीय आधार पर सहायता प्रदान किया जाए उनका पुनर्वास किया जाए। आज के इस अवसर पर मुख्य रूप से जमशेदपुर पश्चिम के सांसद प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा ललन चौहान, अमरिंदर मलिक,गोपाल जायसवाल, मनीष पांडे, मनोज सिंह, सपा दास, राजन नायक ,एस कार्तिक प्रेम पासवान, जी पी सिंह, शंभु राय, अभिषेक शर्मा उपस्थित थे।

जमशेदपुर में अपने पति की हत्या कर महिला ने खुद को घर में किया कैद घंटो पुलिस रही परेशान


जमशेदपुर: उलीडीह थाना अंतर्गत ओल्ड सुभाष कॉलोनी लाइन नंबर 3 सी निवासी मीरा सिंह ने अपने पति अमरनाथ सिंह की हत्या कर खुद को घर में कैद कर लिया. 

इसकी जानकारी तब हुई जब स्थानीय लोगों को बदबू आने के बाद पुणे में अमरनाथ के बेटे को इसकी सूचना दी. बेटे ने पुलिस को फोन कर बताया, जिसके बाद उलीडीह और मानगो पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस स्थानीय लोगों के साथ घर के अंदर घुसी पर इसी दौरान मीरा सिंह ने सभी को घर से भगा दिया. 

इस बीच स्थानीय लोगों ने शव की एक झलक भी देखी. शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है. इधर, पुलिस के पहुंचते ही मीरा सिंह ने सभी को रोक दिया और बहस करने लगी.

वही स्थानीय लोगों ने बताया कि मीरा ने अपने घर पर बिजली का करंट दौड़ा रखा है जिस कारण कोई घर के अंदर नहीं जा पा रहा है. साथ ही निराशा दिमागी हालत से ठीक नहीं है. लोगों के अनुसार अमरनाथ रियल स्टेट का बिजनेस करते थे. उन्हें चार पांच दिनों से देखा नहीं गया है. और अभी पुलिस पूरे दल बल के साथ शव को निकालने का प्रयास करेंगे.

झारखंड के पूर्व मंत्री सह विधायक सरजू राय के कार्यालय में मना जमकर होली

 झारखंड के पूर्व मंत्री सह विधायक सरजू राय ने अपने कार्यालय में जमकर होली मनाई।

 साथ ही साथ फगुआ की भोजपुरी गीत पर खूब झांझ मंजीरा पीटी और लोगों को कहा कि झारखंड वासियों को कोरोना काल के 2 साल बाद होली के इस त्यौहार में बसंत पंचमी के पास से ताल ठोक जाता है।

 आज होली के दिन भगवा मना कर सभी लोग होली मनाते हैं और भगवान से कामना करते हैं कि कोई भी ेसा आपदा दुबारा से हमारे देश में इस तरह से दोबारा ना आए ।

होली के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की जनता को दिया शुभकामना,कहा शांति सद्भाव पूर्ण होली मनायें


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि आज रंग एवं प्यार का त्योहर होली है। सभी लोग हर्षोल्लास पूर्वक होली मनाएं, यही हमारी कामना है।

 इस अवसर पर होली के गीत में रघुवर दास ढोलक पर थाप देते नजर आए, झूमते गाते नजर आए।

जमशेदपुर जहां एक और पूरा देश होली के रंग में डूबा हुआ है कोरोना के महामारी के 2 साल बाद हर कोई यह मौका नहीं छोड़ना चाह रहा है ऐसा ही कुछ जमशेदपुर में भी देखने को मिला है।

 होली हो और राजनेता मौका छोड़ दें ऐसा हो नहीं सकता झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास हर साल की भांति इस साल भी अपने घर में होली मिलन का आयोजन किया जिसमें कार्यकर्ता तो झूम ही रहे थे वह भी खुद को रोक नहीं पाए ।

आज पूरे देश के साथ विदेशों में भी जो भारतीय रहते हैं रंगो के खुशी का त्योहार होली का पर्व माना रहे हैं।

ऐसे अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सभी लोग पर्व शांति और सद्भाव के साथ मनाए । 

आज पूरे जमशेदपुर में होली का उत्साह देखा जा रहा है इस होली के पवित्र अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुभकामना दी सदा झारखंड वासी के जीवन में इसी तरह उत्साह उमंग बना रहे ।

माधुरी दीक्षित फैन पप्पू सरदार ने होली के अवसर महिलाओं के बीच केक काटा और खुशियां बांटी

जमशेदपुर: जहां एक ओर पूरा देश होली के रंगों में सराबोर था वही माधुरी दीक्षित फैन पप्पू सरदार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने और गरीब महिलाओं के साथ केक काट कर उनको उनके अहमियत बताने में लगे हुए थे और उनके बीच खुशियां बांट रहे थे।

कुछ बुजुर्ग महिलाएं ऐसी थी जिन्होंने अपनी जिंदगी में केक नहीं काटे था उनका यह एहसास देखते बन रहा था ।जब पप्पू सरदार ने उन को बुलाकर मान सम्मान के साथ ना सिर्फ केक काटा बल्कि उनके बीच जरूरत के सामान भी उन्हें भेंट किया।

 पप्पू सरदार यहीं नहीं रुके यहां से निकल कर वे कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम पहुंचे जहां होली के त्यौहार में भी ड्यूटी कर रहे नर्सों के साथ महिला दिवस मनाया।

तमिलनाडु के कोयंबटूर में चाकुलिया के दर्जनों मजदूरों ने वीडियो जारी कर घर वापसी के लिए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी से मांगी मदद।


जमशेदपुर:- तमिलनाडु में बिहार-झारखंड के मजदूरों के साथ हो रही दुर्व्यवहार और मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के साथ-साथ झारखंड के भी मजदूर लगातार अपने राज्य वापस लौट रहे हैं। तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर कथित हमलों के मामलों से सभी लोग चिंतित हैं। इस तरह की घटना को लेकर तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में काम कर रहे झारखंड के दर्जनों मजदूरों ने अपने महीनों लंबित वेतन के भुगतान और घर वापस आने के लिए मदद की गुहार लगाई है। 

पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया क्षेत्र निवासी दर्जनों मजदूरों ने वीडियो जारी कर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से मामले में हस्तक्षेप कर सुरक्षित घर वापसी के मदद की अपील की। 

इस मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने मजदूरों के वीडियो को ट्विटर के माध्यम से साझा करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन एवं कोयंबटूर प्रशासन को अवगत कराते हुए उचित मदद का आग्रह किया। 

वीडियो में मजदूरों ने बताया कि उन्हें तमिलनाडु आये हुए तीन महीने हुए हैं और हाल के दिनों में तमिलनाडु में जो माहौल है, उसमें उन्हें अपने जान-माल के सुरक्षा की चिंता बनी हुई है। ऐसे में वे लोग क्या करें, कुछ समझ नही आ रहा है। 

चिंतित परिजन भी लगातार फ़ोन कर रहे हैं लेकिन हम सभी कुछ कर पाने में असमर्थ हैं। वीडियो में चाकुलिया के चंदनपुर निवासी महेंद्र पाल नामक व्यक्ति ने बताया कि तमिलनाडु में हो रही घटना सिर्फ मोबाइल में देखने को मिल रही थी। 

परंतु पिछले रात को हुई घटना असहनीय और भयभीत करने वाली है। लोग अपने घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे हैं, लेकिन उन्हें भगा दिया जा रहा है। जब लोग रूम पर आ रहे हैं तो उन्हें रहने नही दिया जा रहा है। करीब ढाई मिनट के वीडियो में व्यक्ति बार-बार घर आने की बात कह रहा है। उसने बताया कि हमलोगों ने ऐसा क्या गुनाह किया है जो हमें इस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। यहां हमारी बातों को सुनने वाला कोई नही है। 

कुणाल के ट्वीट के बाद कोयंबटूर प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मामले से अवगत कराने के लिए कुणाल षाड़ंगी का आभार जताया, उन्होंने लिखा कि मामले को सूचीबद्ध किया गया है, हम इस मामले को देखेंगे। 

वहीं, इस मामले पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कोयंबटूर जिला प्रशासन को त्वरित संज्ञान लेने के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि विडीयो में चाकुलिया निवासी के द्वारा जिस तरह से आपबीती बताई गई वो अत्यंत ही दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। 

तमिलनाडु सरकार को प्रवासी मजदूरों के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। कहा कि तमिलनाडु सरकार दावा तो कर रही है कि सबकुछ ठीक है परंतु धरातल पर वास्तविकता काफी भयावह है। कुणाल षाड़ंगी ने तमिलनाडु सरकार से अविलंब ठोस पहल करने की मांग की है। जिससे स्थिति नियंत्रित हो सके और झारखंड समेत अन्य राज्यों के मजदूरों का अपने जान-माल के सुरक्षा का भरोसा सरकार पर पुनः बहाल हो सके।

होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर-गुलाल, जुटे विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोग।


जमशेदपुर। शहर की समाजिक संस्था कोशिश 'एक मुस्कान लाने की' ने शुक्रवार को अपना सातवां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में संस्था द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मु, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा समेत अन्य गणमान्यजनों ने शिरकत की। 

गोलमुरी के केबुल टाउन में आयोजित होली मिलन समारोह में शहर के गणमान्यजनों ने संस्था के सदस्यों के संग फगुवा गीतों पर जमकर नृत्य किया और उनका उत्साह बढ़ाया। पूरे समारोह के दौरान लोग होली के रंगों में सराबोर दिखे और एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मिलन-समारोह में सभी ने स्वादिष्ट लजीज व्यंजन का भरपूर लुत्फ उठाया। 

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संस्था को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि युवा समूहों के द्वारा जमशेदपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में सेवा कार्य के जरिये उत्कृष्ट कार्य किया गया है। जो अन्य संस्थाओं एवं आमजनों के लिए अनुकरणीय है। 

संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि सात वर्ष प्रारंभ की गई संस्था कोशिश एक मुस्कान लाने की के द्वारा निरंतर सामाजिक दायित्वों को पूर्ण करने का ईमानदारी से प्रयास किया जा रहा है। विगत सात वर्षों में विभिन्न सेवा कार्यों के जरिये जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि संस्था यूं ही निरन्तर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो के जरिये सामाजिक दायित्वों को पूर्ण करती रहेगी।

मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा होली के अवसर पर ,8 मार्च को राधा श्री कृष्ण की झांकी निकाली जाएगी

मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा होली के अवसर पर 8 मार्च बुधवार को वृंदावन की तर्ज पर राधा श्री कृष्ण की भव्य जीवंत झांकी निकालकर पूर्व फूलों की होली का आयोजन किया जा रहा है। 

मानव कल्याण सेवा समिति के सचिव अजय सरायवाला ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। 10 बजे रामटेकड़ी मंदिर से शुरू होकर फूलों की होली का शोभायात्रा जुगसलाई की विभिन्न सड़कों का भ्रमण करेगी। 

शोभायात्रा में छऊ नृत्य, श्री राधा कृष्ण की झांकी और मटकी फोड़ आकर्षण का केंद्र होगा। शोभा यात्रा का समापन दोपहर 1 बजे मारवाड़ी पाड़ा रोड में अल्पाहार के साथ संपन्न होगा फूलों की होली में सांसद विद्युत वरण महतो शामिल होंगे।

जमशेदपुर: चेशायर होम में विशेष बच्चों संग पप्पू सरदार ने बिखेरे खुशियो के रंग,होली के दिन नशा नहीं करने और हुड़दंग से बचने का दिया संदेश

जमशेदपुर:- होली के दिन नशा नहीं करने और हुड़दंग करने से बचने का संदेश देते हुए रविवार को सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने अपने चिर-परिचित अंदाज महिला ड्रेस कोड में (दुपटटा लेकर और माधुरी का मुखोटा लगाकर) सुंदरनगर स्थित चेशायर होम के विशेष बच्चों (दिव्यागों) के साथ रंगों की होली मनायी और उनके साथ खुशियां बांटी। होली के गीतों पर विशेष बच्चों संग पप्पू ने जमकर डांस किया। 

माधुरी दीक्षित की तस्वीर पर रंग गुलाल लगाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। मौके पर चेशायर होम की हेड सिस्टर डेजी ने होली की बधाई देते हुए कहा कि होली के रंग खूब बिखरें, लेकिन भाई चारा के साथ, जोर जबरदस्ती रंग किसी को भी नहीं लगायें। 

उन्होंने कहा कि चेशायर होम के विशेष बच्चों को भी रंग खेलने के लिए इस दिन का इंतजार रहता हैं। पप्पू सरदार ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाई चारे को बढ़ाने का पर्व है। इसलिए इस होली पर रंगों की खुशी में अपने परिवार समेत सबको शामिल करें। 

पुरानी कटुता को भूल कर गले मिले और फिर से दोस्त बने। होली के दिन नशा, हुड़दंग, केमिकल युक्त रंग, कीचड़, पेंट्स, मोबिल एंव हानिकारण क्रिम आदि का उपयोग करने से भी बचें। सड़कों में आने जाने वालों किसी को भी जबरजस्ती रंग नहीं लगाएं। इससे लड़ाई-झगड़ा होता है। लड़ाई होने से शांति भंग होता है।

पप्पू सरदार द्धारा यहां के बच्चों के बीच सुबह का सूखा नाश्ता एवं दोपहर का भोजन (लजीज व्यंजन) भी वितरण किया गया। मौके पर चेशायर होम के सभी सिस्टर एवं कर्मचारी मौजूद थे।

जमशेदपुर: एक सनकी सांड़ बेकाबू होकर ली दो लोगों की जान , घटना साकची थाना के शीतला मंदिर के पास घटी

जमशेदपुर: शुक्रवार की सुबह जमशेदपुर से दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां एक सनकी सांड बेकाबू हो गया और दो लोगों की जान ले ली. घटना साकची थाना अंतर्गत शीतला मंदिर के समीप की है. जहां शुक्रवार अहले सुबह करीब 5: 30 बजे जब लोग नींद से जाग रहे थे तभी एक सांड बेकाबू हो गया और अचानक सड़कों पर तांडव मचाने लगा. सांड ने आते- जाते राहगीरों को पटकना शुरू कर दिया. इस दौरान दो लोगों को सांड ने पटककर रौंद दिया. 

आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया इनमें से एक की पहचान अशोक अग्रवाल के रूप में हुई है जबकि दूसरे की पहचान राज किशोर अग्रवाल के रूप में हुई है . 

उधर पुलिस ने सांड को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी है. साथ ही जुस्को को खबर दे दी गई है. फिलहाल सांड को काबू में करने का प्रयास जारी है. घटना के बाद साकची शीतला मंदिर मंडी इलाके में सनसनी फैल गई है.