उधार देने से मना करने पर युवक पर जानलेवा हमला
लखनऊ। उधार देने से मना करने पर नशे में धुत दबंगों ने एक युवक के सिर पर लोहे के कडे से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। विरोध किए जाने पर हमलावर पीड़ित को धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इसके बाद पीड़ित ने विकासनगर थाने में तहरीर देते हुए मामला दर्ज करवाया है।
सबौली गांव, कुर्सी रोड विकासनगर निवासी सुमित श्रीवास्तव ने विकासनगर थाने में दुर्गा और चंद्रेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
पीड़ित ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 07:20 आरोपी नशे में धुत होकर उसके पास पहुंचे और एक हजार रुपये उधार मांगने लगे। इस पर पीड़ित ने उन्हें रुपये देने से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियो ने पीड़ित के सिर पर लोहे के कड़े से वार कर लहूलुहान कर दिया और लात-घूसों से उसकी पिटाई कर दी।
शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी बीच-बचाव के लिए निकले तो आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। हालांकि, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला नशेबाजी और लेनदेन से जुड़ा हुआ है। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है।















Mar 10 2023, 21:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k