पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
अमेठी । होलिका दहन के दूसरे दिन बुधवार को दोपहर होली की खबर कवरेज करने गए एक दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार को इन्हौना पुलिस ने हवालात में बिठा दिया था। सूत्र बताते हैं कि पिछले कई दिनों से इन्हौना पुलिस का जुआ खेलने का एक वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था। जिससे नाराज होकर इन्हौना पुलिस ने स्थानीय पत्रकारों से दुर्भावनावश होली के दिन एक पत्रकार का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया था।
गौरतलब हो कि इन्हौना थाने के मुंशी शशिकांत मिश्रा ने महमूद सराय गांव के संतोष तिवारी को किसी मामले में थाने में लात जूतों से पिटाई कर रहे थे, पुलिस के इस कारनामे का जब उस समय पत्रकार ने विरोध किया और मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों का उलंघन करने की बात की तो उन्होंने पत्रकार का भी शान्ति भंग में चालान कर दिया। वहीं सूत्र बताते हैं कि थाने पर तैनात इस मुंशी का मारपीट का यह मामला कोई नया नहीं है। कुछ महीने पहले भी शेखनगांव निवासी तौकीर के साथ भी थाने में मारपीट की थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की थी जिसमें अभी तक जांच लंबित बताई जा रही है। वहीं इन्ही मामलों को लेकर इन्हौना पुलिस का यह कारनामा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
पत्रकार का शान्ति भंग में चालान किए जाने से जिले के पत्रकारों में काफी आक्रोश व्यक्त है।जिसको लेकर शुक्रवार को पीड़ित पत्रकार के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही करने व पत्रकार के ऊपर हुई कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वास्त करते हुए कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
Mar 10 2023, 19:28