दीदी स्मृति का दो दिवसीय अमेठी दौरा आज से, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा
अमेठी l केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जी अपने दो दिवसीय दौरे पर आगामी 11 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आ रही हैं। इस दौरान अधिकारियों के साथ दिशा की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी।
जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगी और उसका समाधान कराएंगी। वैवाहिक कार्यक्रमों के साथ ही वह हाल ही में दिवंगत हुए लोगों के परिवारों से भी मिलेगी। विकास की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति 11 व 12 मार्च को क्षेत्र में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और लोगों से मुलाकात करेंगी। 11 मार्च को सुबह दीदी स्मृति दिल्ली से लखनऊ जहाज से पहुंचेगी। वहां से वह सड़क मार्ग से हैदरगढ़-जगदीशपुर होते हुए सीधे अचलपुर गांव दादा तेज भान सिंह के आवास पर पहुंचेगी। अभी कुछ दिन पहले ही उनकी बहू का निधन हुआ था।
शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद वह गौरीगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व.जय नारायण तिवारी के घर पहुंचेगी। यहां से निकलकर दोपहर एक बजे केंद्रीय मंत्री इंदिरा गांधी पीजी कालेज में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। पौने एक बजे सांसद कलेक्ट्रेट पहुंचेगी।
जिला अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक की अध्यक्षता के साथ विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगी। शाम सवा चार बजे मुसाफिरखाना के भद्दौर गांव में दोहरे हत्या कांड में मृतक के आवास पर पहुंच शोक संवेदना जताएंगी और परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगी।
यहां से निकलकर वह भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी के आवास मिश्रौली, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह के आवास मऊ व भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानीदत्त दीक्षित के आवास पीढ़ी गांव पहुंच विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देगी। एचएएल कोरवा के गेस्ट हाउस में रात्रि निवास के बाद 12 मार्च को सुबह वह जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के रोड़ नंबर चार कठौरा में नवनिर्मित महिला पुलिस पिंक बूथ का सवा दस बजे उद्घाटन करेंगी।
जगदीशपुर के शक्ति केंद्र गढ़ा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा लेंगी। रंगवा घाट मटियारी कलां में गोमती नदी पर नवनिर्मित पीपा पुल का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री लखनऊ के लिए निकल जाएंगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Mar 10 2023, 19:25