लखनऊ से हमेशा जुड़े रहे फिल्म निर्माता सतीश कौशिक

लखनऊ। फिल्म निर्माता, निर्देशक व अभिनेता सतीश कौशिक का निधन हो गया है। उनकी कई फिल्मों के किरदार यूपी से जुड़े हुए हैं।

वह 2022 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी फिल्म कागज 2 की शूटिंग के लिए आए थे। नाटकों के सिलसिले में उनका अक्सर यूपी आना होता था।  

वो 1976 में रंजीत कपूर के नाटक बिच्छू में हिस्सा लेने लखनऊ आए थे। अभिनेता अनिल रस्तोगी ने बताया की कुछ वर्ष पहले राय उमानाथ बली में आर्थर मिलर के लिखे नाटक 'द व्यू फ्राम द ब्रिज' में भी उन्होंने अभिनय किया था। 

कौशिक पिछले महीने लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने आए थे और सरकार द्वारा प्रदेश में फिल्मों के निर्माण को लेकर किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की थी।

66 वर्षीय कौशिक की होली खेलने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी थी। उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हुआ।

भ्रष्टाचार में फंसे हैं पीएम मोदी को पत्र लिखने वाले नेता : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख रहे हैं। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच मार्च को विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि पत्र लिखने वाले नेता भ्रष्टाचार और कदाचार के आरोप में फंसे हैं।

उन्होंने कहा कि सपा भी भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी रही है। गोमती रिवर फ्रंट, जेपीएनआईसी घोटाला, ग्रेटर नोएडा जमीन अधिग्रहण घोटाला, खनन घोटाला और लैपटॉप घोटाला व खाद्यान्न घोटाला सपा सरकार के समय में ही हुआ था। 

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पुलिस भर्ती घोटाला, समाजवादी पेंशन घोटाला, 2000 करोड़ का एम्बुलेंस घोटाला भी सपा सरकार के समय ही हुआ था।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को भ्रष्टाचार भूषण का अवार्ड मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता खुद को बचाने के लिए आरोप लगा रहे हैं।

पिता की डांट से नाराज युवक ने मां के सामने की आत्महत्या

लखनऊ। पारा थानाक्षेत्र के पिता की डांट से नाराज युवक ने कमरा बंद कर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। 

प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर मुताबिक, पारा निवासी मोहम्मद सलमान मंगलवार देर रात घर आया था। इस बात पर पिता नौशाद अली ने बेटे को डपट दिया था। इससे नाराज सलमान ने खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या कर ली।

मृतक की मां सलमा कमरे में लगी जाली से पूरी घटना देख रही थी। बेटे को बचाने के लिए वह छत से नीचे उतरी लेकिन हड़बड़ाहट में उनका पांव सीढियों से फिसल गया और वह जख्मी हो गई। मां के समाने सलमान ने फंदाकर लगाकर खुदकुशी कर ली। जब परिवारिक सदस्यों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सलमान को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सलमान शराब का आदी था। जिस वजह से घर में अक्सर विवाद होता था।

मंगलवार रात वह शराब पीकर आया था, जिस पर नाराज पिता ने डांट दिया तो गुस्से में सलमान ने खुदकुशी कर ली। उस समय सलमान मां जाली से पूरी घटना देख रही थी, लेकिन जैसे वह बेटे के बचाने के लिए छत से नीचे आने लगी वह गिर पड़ी। इससे महिला को भी चोटे लग गई।

स्कूटी सवार बदमाशों ने डीसीएम ड्राइवर को मारी गोली


लखनऊ। पारा थानाक्षेत्र के तहत बुधवार देर रात करीब 02 बजे एक डीसीएम ड्राइवर को स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, मोहान चौकी नहर मोड़ के नजदीक बुधवार की रात करीब दो बजे स्कूटी सवार बदमाशों ने डीसीएम ड्राइवर संजीव सिंह को गोली मार दी।

संजीव सिंह गोरखपुर जनपद से गाय लेकर लौट रहा था। जब तक वह कुछ समझ पाता, बदमाशों ने तमंचे से गोली मार दी। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर निकले और बदमाशों की तरफ दौड़े।

ग्रामीणों को आता देख हमलावर हवाई फायरिंग कर घटनास्थल से फरार हो गए। ड्राइवर को लहूलुहान हालत में देख ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर ड्राइवर को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। वहां उसका इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर ने बताया कि स्कूटी सवार बदमाशों ने डीसीएम रुकवा कर ड्राइवर को गोली मारी है।

पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैञ पुलिस स्कूटी सवार हमलावरों का सुराग तलाश रही है। ड्राइवर को गोली क्यों मारी इसकी गहनता से जाचं की जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पुरानी रंजिश के चलते या फिर फिर साइड न देने को लेकर गोली मारी गई। फिलहाल ड्राइवर की हालत स्थिर होने पर ही वारदात के विषय में पूछताछ की जाएगी।

हनीट्रैप में फंसे पीड़ित ने गोमती नगर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी


लखनऊ। गोमतीनगर थाने में हनी ट्रैप का शिकार हुए युवक ने तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

पीड़ित का कहना है कि गैंग के सदस्यों ने उसका एक अश्लील वीडियो तैयार कर लिया। वीडियो क्लिप के आधार पर जालसाज उससे रुपयों की मांग कर रहे हैं। ‌विरोध जताने पर आरोपी उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और बदनाम करने की धमकी भी दे रहे हैं। बैहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक, विश्वास खंड के रहने वाले एक युवक ने साइबर अपराधियों के खिलाफ तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित हनी ट्रैप गैंग का शिकार है। गत 6 मार्च को पीड़ित के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से वीडियो कॉल आई। जैसे ही पीड़ित ने कॉल रिसीव की तो एक युवती ने अपना परिचय महक अग्रवाल के रूप में बताते हुए आपत्तिजनक हरकतें शुरू कर दी। यह देखकर पीड़ित घबरा गया और उसने कॉल कट कर दी।

मगर जालसाजों ने युवती से बातचीत करने का एक वीडियो बना लिया। वीडियो क्लिप के आधार पर जालासाज पीड़ित को डर-धमका कर रुपयों की मांग करने लगे। रुपये देने से मना करने पर जालसाज वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करने की धमकी भी देने लगे। ‌

थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ईरानी गैंग के सदस्यों ने दो महिलाओं से ठगे गहने


लखनऊ। इन दिनों राजधानी में ईरानी गैंग ने आंतक मचा रखा है। गैंग के सदस्य लगातार महिलाओं और बुजुर्गों को शिकार बना रहे हैं। वहीं पुलिस के लिए भी यह गैंग के सदस्य मुसीबत बने हुए हैं। अभी तक पुलिस इन अपराधियों को गिरफ्तार कर पाने में नाकाम साबित हुई है। इसी कड़ी में गैंग के सदस्यों ने हजरतगंज और पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो महिलाओं से गहनों की ठगी कर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने दोनों ही मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

साकेत पल्ली नरही निवासी सागर नरूला के मुताबिक, गत 6 मार्च को उनकी मां सरोज नरूला(70) दोपहर 12:30 सिविल अस्पताल में टिटनेश का टीका लगवा कर घर लौट रही थी। घर में समीप दो बाइक सवार लुटेरों ने उनके सोने के कंगन उतरवा कर नकली गहने थमा दिए। ठगे जाने पर पीड़िता ने हज़रतगंज कोतवाली में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। उधर, एवन सिटी पारा निवासी तरुण आनंद कौल ने ईरानी गैंग के सदस्यों के खिलाफ तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर ने बताया गत 7 मार्च को पीड़ित की मां विमला कौल(60) घर के नजदीक शिफा अस्पताल में इलाज करवाने गई थी। वापस घर आते वक्त एमएम लॉन के समीप दो बाइक सवार लुटेरों ने खुद को पुलिस कर्मी बता उनसे गहने हड़प लिए।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

नशा मुक्त होली का निकाला जुलूस


लखनऊ। राजधानी के चिनहट क्षेत्र के कई जगहों पर रंगो के पर्व होली पर लोगों ने एक दूसरे को जहां अबीर गुलाल और रंग लगाकर होली का उत्सव धूमधाम से मनाया।

वहीं शाम को नशा मुक्त होली अभियान कौशल का कार्यक्रम के तहत मल्हौर भरवारा वार्ड नंबर 14 के नंदपुर ग्राम सभा से राजेश कुमार कोटेदार की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासियों और ग्रामीणों ने हाथ में कैंडल लेकर नशा मुक्त होली अभियान का जुलूस निकाला। लोगों ने नशा न करने का संकल्प लिया।

साथ ही एक दूसरे को नशा न करने का संकल्प दिलाया। जिसमें जवान बुजुर्ग बच्चे महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

दो आईपीएस अफसरों के तबादले


उत्तर प्रदेश में गुरुवार को शासन ने दो आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आईपीएस आकाश तोमर को बरेली का एसएसपी नियुक्त किया गया है।

वहीं, देवीपाटन रेंज का डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया को बनाया गया है।

सिपाही बनने के लिए लगा दिया खेल का फर्जी प्रमाण पत्र, रिपोर्ट दर्ज


लखनऊ। यूपी पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती होने के लिए बागपत के चांदीनगर निवासी शेखर ढाका ने फर्जी खेल प्रमाण पत्र लगा दिया। शेखर ने उसके बल पर परीक्षा भी पास कर ली थी, लेकिन डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के दौरान उसका फर्जीवाड़ा पकड़ लिया गया। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के उपाधीक्षक की तरफ से आरोपी युवक के खिलाफ हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

पुलिस उपाधीक्षक रविराज सिंह चौहान ने हुसैनगंज में मुकदमा दर्ज कराया है कि यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 534 पदों पर कुशल खिलाडियों की सीधी भर्ती 2022 के लिए 28 सितंबर 2022 को विज्ञप्ति जारी हुई थी। जिसमें खेल की 22 विभिन्न विधाओं के अन्तर्राष्ट्रीय, भारतीय ओलम्पिक संघ एवं उससे मान्यता प्राप्त खेल परिसंघो आदि मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में पिछले दो वर्षों में पदक अर्जित करने वाले भाग ले सकते हैं।

इसी भर्ती के प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए 8 जनवरी 2023 को मूल प्रमाण पत्रों सहित 35 बटालियन पीएसी, लखनऊ में आवेदन करने वालों को बुलाया गया था। जिसमें आरोपी युवक भी पहुंचा था।

सीधी भर्ती के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद कौशल परीक्षण हेतु भारतीय खेल प्राधिकरण, कानपुर रोड, लखनऊ, 35 बटालियन पीएसी, लखनऊ एवं अन्य निर्दिष्ट स्थानों पर संबंधित खेलों के विशेषज्ञों की गठित कौशल परीक्षण समिति द्वारा संबंधित खेलों का कौशल परीक्षण किया गया।

जिसके बाद अभ्यर्थियों के खेल प्रमाण पत्रों को जारी करने वाले संस्थानों से आख्या मांगी गई।जिसमें सामने आया कि बागपत के चांदीनगर निवासी शेखर ढाका 1500 मीटर दौड़ का एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी प्रमाण पत्र फर्जी है। हुसैनगंज पुलिस के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक रविराज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत


लखनऊ में होली के दिन बुधवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर है। इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बाइक सड़क किनारे पड़ी गिट्‌टी में फिसल जाती है। स्पीड तेज होने की वजह से दोनों युवक करीब 15 फीट दूर घिसटते हुए जाते हैं। दोनों हेलमेट नहीं लगाए थे।

हादसा पारा थाना क्षेत्र में मुन्नूखेड़ा के पास दोपहर में हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आनन-फानन में दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सिर में गंभीर चोट लगने से एक की मौत हो गई।

मृतक युवक का नाम राहुल पासी है। वह मलिहाबाद का रहने वाला था। राहुल बुधवार दोपहर अपने दोस्त विनीत मिश्र के साथ बाइक से दोस्त से मिलने गए थे। तभी यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार करीब 100 के करीब थी। इससे युवक बाइक संभाल नहीं पाया। इसी वजह से सड़क से उतरकर बाइक झाड़ी में चली गई।

दूसरे युवक का नाम विनीत है। उसकी हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। विनीत के होश में आने पर ही हादसे की असली वजह पता चल सकेगी। साथ ही यह भी जानकारी हो सकेगी कि वह कहां से और कहां जा रहे थे?।

पारा इंस्पेक्टर टीबी सिंह ने कहा कि तेज रफ्तार के चलते हादसा हुआ है। एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई है। जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर है। दोनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे। दोनों के सिर में चोट लगी है। मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।