स्कूटी सवार युवकों ने डीसीएम चालक को मारी गोली, हालत गंभीर
लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक स्कूटी सवार युवकों ने डीसीएम चालक को गोली मार दी। गोली चलने से हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने उसको गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल गोरखपुर से अपने मालिक के साथ गाय लेकर आ रहा था। पुलिस गोली मारने वाले स्कूटी सवार आरोपियों की तलाश कर रही है।
![]()
पारा के संजीव सिंह मंगलवार रात गोरखपुर से साथी चालक प्रेम सिंह के साथ डीसीएम से गाय लेकर आ रहे थे। मोहान चौकी के पास नहर मोड़ पर एक स्कूटी पर सवार युवकों ने रोक लिया। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले एक युवक ने तमंचा निकाल कर प्रेम सिंह के गोली मार दी। चीख पुकार सुनकर राहगीरों के एकत्र होने पर फायर करते हुए भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस उसको अस्पताल लेकर गई।
डीसीपी वेस्ट डॉ. एस चन्नप्पा ने बताया चालक प्रेम सिंह यादव का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर होने पर घटना के विषय में पूछताछ की जाएगी।
पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी से आरोपियों और उनकी स्कूटी नंबर के विषय में जानकारी जुटा रही है। पारा पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे साइड न देने और पुरानी रंजिश के बिंदु पर पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।












Mar 09 2023, 13:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.3k