स्कूटी सवार युवकों ने डीसीएम चालक को मारी गोली, हालत गंभीर


लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक स्कूटी सवार युवकों ने डीसीएम चालक को गोली मार दी। गोली चलने से हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने उसको गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल गोरखपुर से अपने मालिक के साथ गाय लेकर आ रहा था। पुलिस गोली मारने वाले स्कूटी सवार आरोपियों की तलाश कर रही है।

पारा के संजीव सिंह मंगलवार रात गोरखपुर से साथी चालक प्रेम सिंह के साथ डीसीएम से गाय लेकर आ रहे थे। मोहान चौकी के पास नहर मोड़ पर एक स्कूटी पर सवार युवकों ने रोक लिया। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले एक युवक ने तमंचा निकाल कर प्रेम सिंह के गोली मार दी। चीख पुकार सुनकर राहगीरों के एकत्र होने पर फायर करते हुए भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस उसको अस्पताल लेकर गई।

डीसीपी वेस्ट डॉ. एस चन्नप्पा ने बताया चालक प्रेम सिंह यादव का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर होने पर घटना के विषय में पूछताछ की जाएगी।

पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी से आरोपियों और उनकी स्कूटी नंबर के विषय में जानकारी जुटा रही है। पारा पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे साइड न देने और पुरानी रंजिश के बिंदु पर पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दो कारों में आमने-सामने टक्कर, इंजीनियर, उनकी पत्नी और बेटे की मौत


उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दो कारों में आमने-सामने की भयानक टक्कर हुई। जिसमें इंजीनियर, उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई। जबकि 3 साल की बेटी गंभीर घायल है। इंजीनियर के कुत्ते की भी मौत हो गई है। वहीं, दूसरी कार में सवार युवक भी घायल हुआ है। यह हादसा मानिकपुर में हुआ है।

प्रयागराज के जॉर्जटाउन के सोहबतियाबाग निवासी राहुल श्रीवास्तव गुड़गांव में एक ट्रैक्टर एजेंसी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। उनका परिवार लखनऊ में रहता था। मंगलवार को वह गुड़गांव से लखनऊ आए थे। बुधवार की सुबह 4 बजे के करीब वह अपनी पत्नी प्राची श्रीवास्तव, बेटे हर्ष श्रीवास्तव, बेटी आव्या श्रीवास्तव और डॉगी को लेकर अपनी टाटा पंच कार से प्रयागराज के लिए निकले थे।

बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे मानिकपुर में रहमत अली का पुरवा चौराहे के पास लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर सामने से आई वैगनआर कार से उनकी कार की टक्कर हो गई। हादसे के बाद राहुल की कार हाईवे के किनारे पलट गई। कार में बैठे बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। शोर सुनकर आस-पास के लोग दौड़े। सभी को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी कुंडा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राहुल (35), पत्नी प्राची (30) और बेटे हर्ष (10) को मृत घोषित कर दिया। इंजीनियर की बेटी आव्या (3) गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरी कार में सवार प्रांजल श्रीवास्तव निवासी अल्लापुर, जॉर्जटाउन, प्रयागराज को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।

थानाध्यक्ष मानिकपुर मनीष पांडेय ने बताया, "इंजीनियर की बेटी और दूसरी कार में सवार प्रांजल श्रीवास्तव को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। बाकी तीनों लोगों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। राहुल अपने परिवार के संग चाचा के यहां होली मनाने जा रहे थे।"

बताया जाता है कि राहुल अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनके पिता सतीश श्रीवास्तव और मां सरला श्रीवास्तव की पहले ही मौत हो चुकी है। नौकरी लगने के बाद वह परिवार सहित लखनऊ में शिफ्ट हो गए थे। घर पर उनके चाचा अमरीश कुमार श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ रहते हैं।

ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप, दो युवक घायल


लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर पतौरा गांव में बुधवार देर रात नशेबाजी के चलते हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप मच गया। फायरिंग के दौरान दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस घटना से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है।

सलेमपुर में बुधवार रात अचानक गांव के ही कुछ लड़के किसी बात पर भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों से एकत्र लोगों में मारपीट के बाद लाठी-डंडे चलने लगे। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसी दौरान फायरिंग शुरू हो गई।

जिससे ग्रामीण अपनी घरों की तरफ भागने लगे। इसी बीच गांव के ही प्रभात और जितेंद्र घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर लहूलुहान हालत में पड़े मिले। उनकी चीखपुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पारा पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहीं घटना के विषय में ग्रामीणों से जानकारी ली।

पारा इंस्पेक्टर के मुताबिक गांव में दो गुटों में मारपीट के बीच फायरिंग की बात सामने आई है। घायलों की तबियत स्थिर होने पर पूछताछ की जाएगी। घटना पुरानी रंजिश या नशेबाजी के विवाद को लेकर हुई, इसके लिए मारपीट करने वाले लोगों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।

लखनऊ में होली पर 'चकल्लस' कवि सम्मेलन का आयोजन,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया शुभारंभ


लखनऊ। राजधानी चौक इलाके में बुधवार को होलिकोत्सव समिति ने हास्य कवि सम्मेलन, ‘चकल्लस’ का आयोजन किया। इस कवि सम्मेलन का आयोजन होली के पुनीत पर्व पर पिछले 6 सालों से हो रहा है। कवि सम्मेलन में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत डॉ दिनेश शर्मा, निवर्तमान लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया, भाजपा विधायक डॉ नीरज बोरा मौजूद रहे।

मशहूर कवियों की ये महफिल देर रात तक चलती रही। राष्ट्रीय कवि वेद व्रत बाजपेई, नरेश कात्यायन और अतुल ज्वाला ने हंसी ठिठोली के साथ कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान देश के कई मशहूर कवियों ने शिरकत की और कविताओं से महफिल में चार चांद लगा दिए।

कवि सम्मेलन ‘चकल्लस’ मे यूपी के कई कवियों ने हिस्सा लिया। गौरव चौहान की राजनीति पर आधारित रचना की सभी ने तारीफ की। उन्होंने अपनी कविता मे कहा- “दोबारा फिर चालू है गुंडों की सफाई जी। माफिया लुटेर बन गए हैं आज जेल में जमाई जी। जो रोक थोड़ा बिल भइये, भ्रष्टाचारी हैं ठोकर पे। यूपी में बाबा जचता है, जंचता है बुलडोजर जी”। साथ ही अतुल ज्वाला की पिता पर बोली गई कविता की भी सब ने तारीफ की।

पूर्व गृहमंत्री महाराजा समथर का निधन


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री महाराजा समथर का बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया। वे झांसी की गरौठा विधानसभा से 7 बार विधायक और एक बार एमएलसी रहे। झांसी की समथर स्टेट रियासत के वे महाराजा भी थे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती होती थी। 72 साल की उम्र में उन्होंने लखनऊ स्थित आवास पर सुबह करीब 11:30 अंतिम सांस ली। गुरुवार को समथर में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बताया कि “झांसी में समथर स्टेट रियासत हुआ करती थी। महाराज रणजीत सिंह जूदेव का जन्म दो अगस्त 1950 को समथर में ही हुआ था। वे गरौठा विधानसभा से 7 बार विधायक और एक बार एमएलसी रहे।

हमेशा वो कांग्रेस में रहे और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती होती थी। कुछ समय से बीमार चल रहे थे। इसलिए वे लखनऊ स्थित आवास में रह रहे थे। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।”

प्रदीप जैन ने बताया कि राजा समथर का एक बेटा समरजीत है। इसके अलावा एक बेटी निहारिका है। निहारिका की शादी राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत से हुई है। इसलिए वे पूर्व सीएम के समधी थे। वह प्रतापगढ़ के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के सगे मामा थे।

अलीगढ़ में एक मां और उसकी दो बेटियों की घर में मिली लाश

L

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मां और उसकी दो बेटियों की लाश घर में मिली है। बेटियों की उम्र 26 और 29 साल थी। जबकि मां की उम्र 55 साल थी। पुलिस को आशंका है कि मां ने पहले दोनों बेटियों को जहर दिया। फिर खुद खाकर जान दे दी। महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में तीन ही लोग थे, अब कोई नहीं बचा है।

यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर का है। यहां 55 साल की नगीना अपनी दो बेटियों बानो और पाकी के साथ किराए के मकान में रहती थी। उसके पति खलील की कई सालों पहले मौत हो गई थी। इसके बाद से पूरे परिवार के भरण- पोषण की जिम्मेदारी नगीना के ऊपर ही थी। वो मजदूरी करती थी।

बुधवार देर शाम तक जब परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला तो लोगों को संदेह हुआ। आस-पास के लोगों ने घर के अंदर झांका, तो पूरा परिवार बेसुध पड़ा था। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से नगीना की तबीयत खराब चल रही थी। उसके लीवर में दिक्कत थी। इस कारण वह काम करने भी नहीं जा पा रही थी। पूरा परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। घर में खाने तक की दिक्कत होने लगी थी। आशंका है कि इस कारण महिला ने पूरे परिवार के साथ जान दे दी।

सड़क हादसों में तीन की मौत


लखनऊ। रामनगर और कुर्सी इलाकों में बुधवार को होली के दिन हुए सड़क हादसों में लखनऊ जिले के तीन युवकों की मौत हो गई । जबकि एक की हालत गंभीर है। रामनगर पुलिस के मुताबिक, बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर बुधवार दोपहर करीब एक बजे रानी बाजार चौराहे के पास तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक सवार युवक के पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में मौके पर पुलिस ने युवक को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान लखनऊ जिले थाना हसनगंज के आईटी चौराहा निवासी सूरज कुमार (40) के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि युवक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। इंस्पेक्टर रामनगर बृजेश वर्मा ने बताया कि टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भाग गया है। पता लगाया जा रहा है। वहीं, कुर्सी थाना क्षेत्र के अमरसंडा स्थित पेट्रोल पंप के निकट बुधवार को दिन में तीन बजे दो बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसे में बाइक सवार लखनऊ के अलीगंज निवासी पिंटू गुप्ता ( 24) व दूसरी बाइक पर सवार इंटोजा थाना के गोहाना गांव निवासी सुनील (26) व थाना बीकेटी के भैसामाउ निवासी छोटू गंभीर (22) घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां पर चिकित्सकों ने पिंटू व सुनील को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बाइक चला रहे दोनों युवक हेलमेट लगाए थे।

यूपी में चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के चार नए केस आए सामने, सबसे ज्यादा मामले सोनभद्र में


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4 नए केस सामने आए हैं। मंगलवार आई रिपोर्ट में राज्य के 14 जनपदों में कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए हैं। फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 17 हैं।

24 घंटे में कुल 24 हजार 102 सैंपल की जांच हुई हैं। एक दिन पहले यानी सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में राज्य में 17 हजार 195 सैंपल की जांच की गई थी।

24 घंटे में प्रदेशभर के जिला अस्पतालों में 7 हजार 772 जांच हुई हैं। वही मेडिकल कॉलेज में 3 हजार 331 सैंपल की जांच की गई। जबकि प्राइवेट लैब में 454 सैंपल की जांच की गई हैं। इस दौरान अलीगढ़ में 990 सैंपल की जांच हुई। वही भदोही में 1164 सैंपल और मैनपुरी में 1359 सैंपल की जांच हुई हैं।

यूपी में फिलहाल सबसे ज्यादा मामलें सोनभद्र में हैं। यहां 3 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा लखनऊ में 2 मरीज हैं। अमरोहा, अम्बेडकर नगर, बलरामपुर, बिजनौर, हाथरस, मथुरा, वाराणसी, जालौन, मैनपुरी, मिर्जापुर, रायबरेली, संभल में 1 - 1 एक्टिव केस हैं।

ताजमहल के पूर्वी गेट पर पर्यटकों पर मधुमक्खियों के झुंड ने बाेला हमला, मची भगदड़


उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के पूर्वी गेट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने करीब कई पर्यटकों को डंक मार दिए। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। इन लोगों में छोटे बच्चे भी शामिल हैं। लोगों ने इधर-उधर भागकर छिप गए।

मधुमक्खियों के हमले से ताजमहल के पूर्वी गेट पर मौजूद पर्यटकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और वहां भगदड़ मच गई। किसी ने बैग से अपने सिर को ढ़का तो कोई इस हमले से बचने के लिए सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ पड़ा। अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से लोग खौफ में आ गए।

माफिया मुख्तार अंसारी का सहयोग करने वाले दो ठेकेदारों के घरों को किया जमींदोज


लखनऊ। बांदा जिले में मंडल कारागार में बंद माफिया मुख्तार अंसारी का सहयोग करने वाले शहर निवासी दो ठेकेदार इफ्तिखार अहमद और रफीकुस्समद के घरों के अवैध निर्माण को जमींदोज करा दिया गया। कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अफसर भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे। सुबह करीब 10:47 बजे कार्रवाई शुरू हुई और दोपहर 12:50 बजे तक चली।

इस दौरान मोहल्लावासियों में हड़कंप रहा। पुलिस विभाग ने सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर अपने सोशल मीडिया ग्रुप पर शहर निवासी दो लोगों के घरों का अवैध निर्माण ढहाने संबंधी प्रेस नोट जारी किया था। इसमें दोनों पर मुख्तार अंसारी का सहयोग करने और संरक्षण देने का दावा किया गया।

सुबह 10 बजे शहर के बाबूलाल चौराह स्थित पुलिस चौकी पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, तहसील सदर एसडीएम सुरभि शर्मा, सीओ गवेंद्र पाल, कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला और कई थानों की पुलिस जुटी।

यहां से तीन बुलडोजर के साथ पूरा फोर्स मोहल्ला खांईपार निवासी ठेकेदार इफ्तिखार के घर पहुंचा। यहां पर डुग्गी पीटकर इफ्तिखार और उनके परिजनों को बाहर निकाला। सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अफसरों ने घर में घुसकर छानबीन की। इसके बाद आठ मिनट में घर का मेन गेट और उससे सट कर बनी एक दुकान जिसका शटर बंदा था, ढहा दिया। अगली कार्रवाई के लिए टीम मोहल्ला अलीगंज पहुंची। यहां पर ठेकदार रफीकुस्समद के निर्माणाधीन घर के आगे का अवैध निर्माण ढहाया गया।