पूर्व गृहमंत्री महाराजा समथर का निधन


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री महाराजा समथर का बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया। वे झांसी की गरौठा विधानसभा से 7 बार विधायक और एक बार एमएलसी रहे। झांसी की समथर स्टेट रियासत के वे महाराजा भी थे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती होती थी। 72 साल की उम्र में उन्होंने लखनऊ स्थित आवास पर सुबह करीब 11:30 अंतिम सांस ली। गुरुवार को समथर में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बताया कि “झांसी में समथर स्टेट रियासत हुआ करती थी। महाराज रणजीत सिंह जूदेव का जन्म दो अगस्त 1950 को समथर में ही हुआ था। वे गरौठा विधानसभा से 7 बार विधायक और एक बार एमएलसी रहे।

हमेशा वो कांग्रेस में रहे और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती होती थी। कुछ समय से बीमार चल रहे थे। इसलिए वे लखनऊ स्थित आवास में रह रहे थे। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।”

प्रदीप जैन ने बताया कि राजा समथर का एक बेटा समरजीत है। इसके अलावा एक बेटी निहारिका है। निहारिका की शादी राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत से हुई है। इसलिए वे पूर्व सीएम के समधी थे। वह प्रतापगढ़ के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के सगे मामा थे।

अलीगढ़ में एक मां और उसकी दो बेटियों की घर में मिली लाश

L

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मां और उसकी दो बेटियों की लाश घर में मिली है। बेटियों की उम्र 26 और 29 साल थी। जबकि मां की उम्र 55 साल थी। पुलिस को आशंका है कि मां ने पहले दोनों बेटियों को जहर दिया। फिर खुद खाकर जान दे दी। महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में तीन ही लोग थे, अब कोई नहीं बचा है।

यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर का है। यहां 55 साल की नगीना अपनी दो बेटियों बानो और पाकी के साथ किराए के मकान में रहती थी। उसके पति खलील की कई सालों पहले मौत हो गई थी। इसके बाद से पूरे परिवार के भरण- पोषण की जिम्मेदारी नगीना के ऊपर ही थी। वो मजदूरी करती थी।

बुधवार देर शाम तक जब परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला तो लोगों को संदेह हुआ। आस-पास के लोगों ने घर के अंदर झांका, तो पूरा परिवार बेसुध पड़ा था। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से नगीना की तबीयत खराब चल रही थी। उसके लीवर में दिक्कत थी। इस कारण वह काम करने भी नहीं जा पा रही थी। पूरा परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। घर में खाने तक की दिक्कत होने लगी थी। आशंका है कि इस कारण महिला ने पूरे परिवार के साथ जान दे दी।

सड़क हादसों में तीन की मौत


लखनऊ। रामनगर और कुर्सी इलाकों में बुधवार को होली के दिन हुए सड़क हादसों में लखनऊ जिले के तीन युवकों की मौत हो गई । जबकि एक की हालत गंभीर है। रामनगर पुलिस के मुताबिक, बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर बुधवार दोपहर करीब एक बजे रानी बाजार चौराहे के पास तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक सवार युवक के पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में मौके पर पुलिस ने युवक को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान लखनऊ जिले थाना हसनगंज के आईटी चौराहा निवासी सूरज कुमार (40) के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि युवक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। इंस्पेक्टर रामनगर बृजेश वर्मा ने बताया कि टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भाग गया है। पता लगाया जा रहा है। वहीं, कुर्सी थाना क्षेत्र के अमरसंडा स्थित पेट्रोल पंप के निकट बुधवार को दिन में तीन बजे दो बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसे में बाइक सवार लखनऊ के अलीगंज निवासी पिंटू गुप्ता ( 24) व दूसरी बाइक पर सवार इंटोजा थाना के गोहाना गांव निवासी सुनील (26) व थाना बीकेटी के भैसामाउ निवासी छोटू गंभीर (22) घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां पर चिकित्सकों ने पिंटू व सुनील को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बाइक चला रहे दोनों युवक हेलमेट लगाए थे।

यूपी में चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के चार नए केस आए सामने, सबसे ज्यादा मामले सोनभद्र में


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4 नए केस सामने आए हैं। मंगलवार आई रिपोर्ट में राज्य के 14 जनपदों में कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए हैं। फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 17 हैं।

24 घंटे में कुल 24 हजार 102 सैंपल की जांच हुई हैं। एक दिन पहले यानी सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में राज्य में 17 हजार 195 सैंपल की जांच की गई थी।

24 घंटे में प्रदेशभर के जिला अस्पतालों में 7 हजार 772 जांच हुई हैं। वही मेडिकल कॉलेज में 3 हजार 331 सैंपल की जांच की गई। जबकि प्राइवेट लैब में 454 सैंपल की जांच की गई हैं। इस दौरान अलीगढ़ में 990 सैंपल की जांच हुई। वही भदोही में 1164 सैंपल और मैनपुरी में 1359 सैंपल की जांच हुई हैं।

यूपी में फिलहाल सबसे ज्यादा मामलें सोनभद्र में हैं। यहां 3 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा लखनऊ में 2 मरीज हैं। अमरोहा, अम्बेडकर नगर, बलरामपुर, बिजनौर, हाथरस, मथुरा, वाराणसी, जालौन, मैनपुरी, मिर्जापुर, रायबरेली, संभल में 1 - 1 एक्टिव केस हैं।

ताजमहल के पूर्वी गेट पर पर्यटकों पर मधुमक्खियों के झुंड ने बाेला हमला, मची भगदड़


उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के पूर्वी गेट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने करीब कई पर्यटकों को डंक मार दिए। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। इन लोगों में छोटे बच्चे भी शामिल हैं। लोगों ने इधर-उधर भागकर छिप गए।

मधुमक्खियों के हमले से ताजमहल के पूर्वी गेट पर मौजूद पर्यटकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और वहां भगदड़ मच गई। किसी ने बैग से अपने सिर को ढ़का तो कोई इस हमले से बचने के लिए सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ पड़ा। अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से लोग खौफ में आ गए।

माफिया मुख्तार अंसारी का सहयोग करने वाले दो ठेकेदारों के घरों को किया जमींदोज


लखनऊ। बांदा जिले में मंडल कारागार में बंद माफिया मुख्तार अंसारी का सहयोग करने वाले शहर निवासी दो ठेकेदार इफ्तिखार अहमद और रफीकुस्समद के घरों के अवैध निर्माण को जमींदोज करा दिया गया। कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अफसर भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे। सुबह करीब 10:47 बजे कार्रवाई शुरू हुई और दोपहर 12:50 बजे तक चली।

इस दौरान मोहल्लावासियों में हड़कंप रहा। पुलिस विभाग ने सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर अपने सोशल मीडिया ग्रुप पर शहर निवासी दो लोगों के घरों का अवैध निर्माण ढहाने संबंधी प्रेस नोट जारी किया था। इसमें दोनों पर मुख्तार अंसारी का सहयोग करने और संरक्षण देने का दावा किया गया।

सुबह 10 बजे शहर के बाबूलाल चौराह स्थित पुलिस चौकी पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, तहसील सदर एसडीएम सुरभि शर्मा, सीओ गवेंद्र पाल, कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला और कई थानों की पुलिस जुटी।

यहां से तीन बुलडोजर के साथ पूरा फोर्स मोहल्ला खांईपार निवासी ठेकेदार इफ्तिखार के घर पहुंचा। यहां पर डुग्गी पीटकर इफ्तिखार और उनके परिजनों को बाहर निकाला। सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अफसरों ने घर में घुसकर छानबीन की। इसके बाद आठ मिनट में घर का मेन गेट और उससे सट कर बनी एक दुकान जिसका शटर बंदा था, ढहा दिया। अगली कार्रवाई के लिए टीम मोहल्ला अलीगंज पहुंची। यहां पर ठेकदार रफीकुस्समद के निर्माणाधीन घर के आगे का अवैध निर्माण ढहाया गया।

मथुरा में होली खेलने देश-विदेश से पहुंचे हजारों श्रद्धालु

L

उत्तर प्रदेश की तीर्थनगरी मथुरा में इन दिनों होली की धूम है। यहां देश के कोने-कोने ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु होली का आनंद लेने पहुंचे। इसी कड़ी में यहां वृंदावन स्थित ठाकुर प्रियाकांत जू मंदिर में मंगलवार को होली खेलने के लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचे।

वृंदावन स्थित ठाकुर प्रियाकांत जू मंदिर पर ब्रज की होली का रसरंग बिखरा। देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के साथ मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं ने रंग-गुलाल और फूलों की होली खेली। मंदिर अट्टालिका से भक्तों पर हाइड्रोलिक पिचकारी से रंग गिराया तो श्रद्धालु झूमकर नृत्य करने लगे। भक्तजन ब्रज के रंगों में रंगे नजर आए।

प्रियाकांत जू मंदिर पर विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होली महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रात: देवकीनंदन महाराज ने प्रियाकांत जू विग्रह पर गुलाल लगाया। उसके बाद कलाकारों ने नगाढ़ा बजाकर होली महोत्सव की शुरूआत की। इसके बाद फूलों की होली का आयोजन हुआ।

क्या सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दूसरा विकास दुबे कांड करेगी ?: मायावती


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उमेश पाल मर्डर केसके बाद प्रयागराज में हुए दो एनकाउंटर पर विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं। समाजवादी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने सरकार से तीखे सवाल किए हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने आशंका जताते हुए कहा, 'क्या सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दूसरा विकास दुबे कांड करेगी?।

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, 'प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद इस संबंध में काफी आपाधापी में अब तक की गई पुलिस कार्रवाई जो जनता के सामने आई है।

उससे लोगों में यूपी में कानून के राज के प्रति भारी संदेह है कि क्या सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दूसरा ’विकास दूबे कांड’ करेगी?' मायावती ने आगे लिखा, 'वैसे पुराने राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े हुई हत्या को लेकर यूपी सरकार खासकर कानून व्यवस्था को लेकर काफी तनाव और दबाव में है, किंतु पूरा देश देख रहा है कि क्या सरकार कानून द्वारा कानून के राज पर अमल करेगी या अपराधियों को सड़क पर समाप्त करके अपराध रोकेगी?

सपा प्रमुख अखिलेश ने सीएम योगी का एक वीडियो शेयर कर फ्री एलपीजी सिलेंडर पर किया सवाल,बोले पैसा कहां गया ?


लखनऊ। यूपी विधानसभा में 22 फरवरी को बजट पेश किया गया था। इस बजट में बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए कई वादों को पूरा किया गया। जिसके बाद सीएम योगी ने बताया था कि सरकार होली और दीपावली पर दो मुफ्त सिलेंडर देने जा रही है। अब इसका वीडियो समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शेयर किया है।

सपा प्रमुख ने कहा, "वो जो होली पर मुख्यमंत्री जी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए मुफ़्त सिलेंडर देने के लिए हज़ारों करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी उसका पैसा कहाँ गया? भाजपाइयों के झूठ से तो झूठ भी शर्मा जाता है। अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सीएम योगी योजना का एलान करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बगल में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बैठे हुए हैं।

वीडियो में सीएम योगी बोल रहे हैं, "प्रदेश के अंदर एक नई योजना हमलोग शुरू करने जा रहे हैं, वह उज्जवला योजना के लाभार्थियों को, जो प्रदेश के अंदर 1 करोड़ 74 लाख लाभार्थी हैं। उन्हें दीपावली और होली पर उज्जवला योजना का एक-एक एलपीजी का सिलेंडर फ्री में उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने जा रहे हैं। यह व्यवस्था के लिए हमलोगों ने 3047 करोड़ 48 लाख रूपए की है। इस बजट में ये व्यवस्था की गई है।

अब मुख्यमंत्री के इस एलान पर अखिलेश यादव वीडियो शेयर कर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनावों को दौरान बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में होली और दिवाली के खास मौके पर मुफ्त सिलेंडर गैस देने का वादा किया था। जिसके बाद सरकार ने इस बार के बजट में इसका एलान किया है। सीएम योगी ने बताया था कि हमने संकल्प पत्र के 132 वादों में से 110 वादों को बजट में पूरा किया है।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सपा नेता अखिलेश यादव के गैस के सिलेंडर को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा कि पीएम मोदी की सरकार में गरीब की झोपड़ी में सिलेंडर पहुंचा तो इन लोगों को अच्छा नहीं लग रहा. पहले सिलेंडर के लिए लाइन लगती थी। कालाबाजारी होती थी।

गैस सिलेंडर सिर्फ अमीरों के घरों की शोभा बनते थे लेकिन उज्ज्वला योजना में गरीब की झोपड़ी में भी आज गैस का कनेक्शन है। हमारी सरकार ने दो सिलेंडर निशुल्क देने का फैसला लिया है। किसी को भी दिक्कत नहीं होगी।

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पश्चिम बंगाल में हो रही है। इस पर दयाशंकर सिंह ने कहा, 'अखिलेश बंगाल में जाकर क्या करेंगे पता नहीं हो सकता है ममता के साथ मिलकर बंगाल में चुनाव लड़ें। सपा की जहां से शुरुआत हुई है उत्तर प्रदेश में, वही समाप्त होने की कगार पर है।

यूपी में 2012 में मुलायम सिंह के नेतृत्व में सपा की सरकार बनी थी। विरासत के तौर पर अखिलेश को सीएम बनाया गया लेकिन वह सपा को संभाल नहीं पाए और पार्टी बिखरती चली गई। अभी तक मोदी की लहर थी अब तो सुनामी आएगी।

होली के अवसर पर दुर्घटना व इमरजेंसी पर 108 पर करें काॅल, फौरन पहुंचेगी एंबुलेंस


उत्तर प्रदेश में होली के अवसर पर दुर्घटना अथवा अन्य किसी तरह की चिकित्सकीय जरूरत के लिए 108 एंबुलेंस मौजूद रहेगी। दुर्घटना बहुल स्थान पर अतिरिक्त एंबुलेंस मौजूद रहेंगी। इसकी निगरानी के लिए अलग से टीम लगाई गई है।

उत्तर प्रदेश में 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने बताया कि 108 सेवा की सभी एम्बुलेंस को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। 108 एंबुलेंस चिन्हित किए गए कुछ विशेष स्थानों, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों, हाट स्पाट व थानों के नजदीक मौजूद रहेंगी, जिससे आपातस्थिति में आए मरीजों को प्राथमिक इलाज उपलब्ध होने के साथ ही जल्द से जल्द निकटतम अस्पताल पहुंचाया जा सके और उनकी जान बचाई जा सके। सभी एम्बुलेंसों में जीवन रक्षक दवाओं के साथ इमरजेंसी सुविधाएं व प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध हैं।

टीवीएसके रेड्डी ने बताया कि कोई दुर्घटना होने, जलने, हार्ट या सांस से सम्बंधित समस्या, लिवर, किडनी, पेट दर्द, स्किन से सम्बंधित समस्या होने, या अन्य कोई भी समस्या होने पर 108 नम्बर पर तत्काल सूचना दें। 108 एम्बुलेंस जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर सेवा देगी।

इलाज में किसी भी तरह की असुविधा होने पर जिलों के सीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 18001805145 पर भी फोन कर मदद ले सकते हैं।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने होली के मद्देनजर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इमरजेंसी में दवाओं से लेकर चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों की मौजूदगी लगातार बनी रहनी चाहिए। जरूरत पड़ने पर त्वचा, नेत्र रोग विशेषज्ञ को भी बुलाया जाए। उन्हें ऑन कॉल रखा जाए।