वाह रे रेल !भ्रष्टाचार में सब हुए फेल,निर्माण के बाद धस गया ट्रक की पहिया
अमेठी। बीबीआईपी अमेठी भारतीय जनता पार्टी की सांसद है ।सरकार भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार केन्द्र और उत्तर प्रदेश मे है। ऐसे मे रेल के खेल निराले है।
भारतीय रेल के उत्तर रेलवे डिवीजन लखनऊ मण्डल के मिसरौली रेलवे स्टेशन स्थित है। जहा पर बिस्तरीकरण का काम चल रहा है। प्लेटफार्म उत्तरी और दक्षिण का वर्षो से चल रहा है ।यात्री गिर कर चोटिल हो रहे है। काम पूरा का नाम ले रहा है। प्लेटफार्म पर कही फर्श बनी हुई है। तो कही मिटटी भराई का काम चल रहा है। रेलवे स्टेशन के बाहर परिसर मे निर्माण गुणवत्ता ठीक नही है। परिसर मे ट्रक और भारी वाहन के आने पर धस जा रहे है। ऐसे लोग निर्माण को लेकर अंगुली उठा रहे है।
रेल यात्री शिव प्रसाद,सतीश कुमार,सुभाष कुमार,आनंद कुमार, रामराज, संजय कुमार, वलिराम, कृष्ण मोहन, अर्जुन कुमार आदि ने अनियमिता की जांच करवाने की मांग उठाई है। जनहित को देखते हुए कडी कार्यवाही हो। दोषी दण्डित किये जाए।
स्टेशन मास्टर का कहना है कि निर्माण कार्य ढीला है ।रेल यात्री को दिक्कत हो रही है। निर्माण गुणवत्तापूर्ण कार्य ना होने परिसर मे ट्रक धंस जा रही है ।यात्री को दिक्कत आ रही है।
Mar 09 2023, 10:08