गोली मारने आया युवक आया चढ़ा भीड़ के हत्थे, गोली पिस्तौल बरामद
नालंदा : जिले के हिलसा नगर परिषद कार्यालय के समीप उस समय अफरातफरी मच गई जब हथियार से लैश बेखौफ बदमाश ने एक युवक के ऊपर जान मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। गनीमत यह रही है युवक को गोली नहीं लगीं। गोली की आवाज सुनकर भीड़ ने उसे पकड़कर पहले जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस गिरफ्त में आया बदमाश हिलसा थाना क्षेत्र के गोबर विगहा गांव निवासी संजय प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार उर्फ सनसन बताया जा रहा है। उसके पास से एक देशी कट्टा एव एक कारतूस बरामद किया गया है।
लोगों की माने तो एक दिन पहले हिलसा रेलवे स्टेशन के पास मारपीट कर अविनाश कुमार उर्फ सनसन से मोबाइल छीन लिया था।। इसी खुन्नस में आज नगर परिषद कार्यालय हिलसा के मुख्य द्वार पर सफाई कर्मियों की भीड़ जुटी थी कि एक सफाई कर्मी को पकड़कर पहले गाली ग्लौज किया फिर दहशत फैलाने के उद्देश्य से उसके ऊपर फायरिंग किया ।
फायरिंग करते ही लोगो के बीच अफरातफरी का माहौल मच गया। सफाई कर्मियों ने युवक को पकड़कर धुनाई कर दिया।
नालंदा से राज


 
						
 
 




 
  
  पदाधिकारी अंजन दत्ता, बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, जहांगीर आलम, विपिन कुमार, परमेश्वर महतो ,आशीष रंजन, राजेश कुमार गुप्ता ,दिनेश कुमार तनवीर आलम ,मदन कुमार ,जितेंद्र कुमार,v शाहिद सिद्धकी , पप्पू बनौलिया, धनंजय कुमार , रंजय कुमार रंजू मौजूद थे ।
पदाधिकारी अंजन दत्ता, बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, जहांगीर आलम, विपिन कुमार, परमेश्वर महतो ,आशीष रंजन, राजेश कुमार गुप्ता ,दिनेश कुमार तनवीर आलम ,मदन कुमार ,जितेंद्र कुमार,v शाहिद सिद्धकी , पप्पू बनौलिया, धनंजय कुमार , रंजय कुमार रंजू मौजूद थे । 
  
  
 

Mar 05 2023, 16:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k