होली और शव - ए बारात को लेकर बिहार थाना में बुलाई गई शांति समिति की बैठक


होली और शव - ए बारात को लेकर बिहार थाना में शांति समिति की बैठक बुलाई गई । मौके पर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि होलीकादहन और शव - ए बारात एक ही दिन है । इसे लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है । संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है ।

ताकि ऐसे स्थलों पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो । डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा । अफवाह फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । मौके पर प्रखंड विकास

पदाधिकारी अंजन दत्ता, बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, जहांगीर आलम, विपिन कुमार, परमेश्वर महतो ,आशीष रंजन, राजेश कुमार गुप्ता ,दिनेश कुमार तनवीर आलम ,मदन कुमार ,जितेंद्र कुमार,v शाहिद सिद्धकी , पप्पू बनौलिया, धनंजय कुमार , रंजय कुमार रंजू मौजूद थे ।

*पूर्व के विवाद में वार्ड सदस्य पर फायरिंग, पास खड़े किशोर को लगी गोली*

नालंदा : जिले के भागनबिगहा ओपी थाना क्षेत्र के खाजे एतवार सराय गांव में सोमवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने पूर्व के विवाद में पहले वार्ड सदस्य के घर पर चढ़कर गाली गलौज किया। उसके बाद फायरिंग करने लगा। 

हालांकि गोली वार्ड सदस्य कारू यादव को न लग पास खड़े एक किशोर को लग गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी कि लेकर चले गए। जख्मी किशोर इसी गांव निवासी मो साकिब का 16 वर्षीय पुत्र मो समीर है।  

वार्ड सदस्य कारू यादव ने बताया कि 7 महीने पहले आपसी विवाद में बबूरवन्ना गांव में विजय यादव ने पंडित रविदास को गोली मारी थी। जिसमें उन्होंने गवाही दी थी और विजय यादव को जेल जाने पड़ी थी इसी खुन्नस में घटना को अंजाम देने की बात बता रहे हैं। 

घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी गांव पहुंच कर घटना की जानकारी लिए। उन्होनें बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

नालंदा से राज

*भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत 2 दर्जन से अधिक जख्मी, तिलक समारोह से लौट रहें थे सभी*

नालंदा : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2 दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए है। हादसा सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के समीप घटी है। 

मिली जानकारी के अनुसार बस सवार बरबीघा के बबनबीघा गांव से तिलक समारोह में नालंदा जिले के बिंद थाना इलाके रामपुर गांव से घर लौट रहें थे। इसी बीच हाइवा से बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का छत उड़ कर आधा किलोमीटर दूर चला गया। 

इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के बबनबीघा गांव निवासी स्वर्गीय यमुना मिस्त्री के 56 वर्षीय पुत्र राजेश शर्मा,रघुनंदन यादव के 45 वर्षीय पुत्र उत्तम यादव एवं मेहुस निवासी बालेश्वर यादव के 47 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र यादव शामिल हैं। 

जबकि घायलों में बबन बिगहा गाँव निवासी कौशल कुमार, कारू यादव, सोनू कुमार, दीपक कुमार, उमेश कुमार, दिलीप यादव, लल्लन महतो, एवं राहुल कुमार को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया हैं वहीं अजय कुमार,उमेश यादव, सौरभ कुमार, मुन्ना कुमार, गोपी कुमार, अंकित कुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, प्रेमन यादव, नीतीश कुमार, एवं जयराम यादव व अन्य शामिल है । सभी जख्मी का ईलाज सदर अस्पताल बिहार शरीफ में किया गया । 

जख्मी ने बताया कि बरबीघा के बबन बीघा गांव से दिलीप यादव की बेटी का तिलक समारोह में बिन्द थाना क्षेत्र के रामपुर गांव आए थे। जहां से देर रात सभी लोग लौट रहे थे। तभी अचानक टक्कर हो गई ।  

टक्कर इतनी इतना जबरदस्त थी कि चंद सेकेंड में ही बस की पूरी छत गायब हो गई। जैसे तैसे लोगों ने सीट के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई। वहीं बस चालक और खलासी लोगों को मरता छोड़ मौके से फरार हो गया। 

सारे थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गई है। 4 गंभीर रूप से जख्मी का इलाज विंस में किया जा रहा है।

नालंदा से राज

नालंदा - 4 माह की अपहृत बच्ची को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, दो महिला गिरफ्तार ।

विन्द थाना इलाके के बस स्टैंड के समीप एक महिला की 4 माह की बच्ची को खिलाने के बहाने धोखा से लेकर चले जाने के मामले में पुलिस को 4 दिनों बाद सफलता मिली है । पुलिस ने सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी केनार गांव से बच्ची को सकुशल बरामद करते हुए इस मामले में दो महिला को गिरफ्तार किया । 

गिरफ्तार महिला दिवाकर प्रसाद की पुत्री राखी कुमारी व एक अन्य है । 

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि 23 फरवरी को चुन्नू जमादार ने एक महिला पर अपनी 4 माह की पुत्री को लेकर भागने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था । 

इस ब्लाइंड केस के अनुसंधान के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआईटी का गठन किया गया । 

 संदिग्ध महिला की पहचान के लिए स्कैच बनवाकर सामाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया तथा विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया गया । इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि इस तरह की संदिग्ध महिला सरमेरा थाना क्षेत्र के वरी किनारे गांव में रह रही है। इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्ची को बरामद किया। 

 पुलिस की माने तो गिरफ्तार महिला डेढ़ साल पूर्व शादी हुई थी शादी के बाद से उसके बच्चे नहीं हो रहे थे इसी कारण उसने पालन पोषण करने के लिए बच्ची को चुरा लिया था।

पुलिस सप्ताह के समापन के मौके पर एसपी-डीएसपी समेत नालंदा पुलिस के कई जवानों ने किया रक्तदान

नालंदा : बिहार पुलिस सप्ताह के समापन के मौके पर नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा व डीएसपी और थानाध्यक्ष समेत पुलिस के जवानों ने रक्तदान कर लोगों को एक नया संदेश दिया । 

बिहारशरीफ के रेडक्रॉस और ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का व्यवस्था किया गया था । 

रक्तदान शिविर इस मौके पर एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि रक्तदान महादान है , हमारे दिए गए खून से किसी एक व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है । कई लोगों में ऐसा भ्रम है कि रक्तदान करने से वह कमजोर हो जाएंगे । मगर ऐसा कुछ नहीं है हर स्वस्थ व्यक्ति को 3 माह में रक्तदान करना चाहिए । 

बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान लोगो से अधिक से अधिक जुड़ सकें लोगों के बीच कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर इस तरह का एक प्रयास किया गया। जिससे लोगों के बीच पब्लिक फ्रेंडली पुलिस का एक अच्छा संदेश दिया गया है ।  

इसके पूर्व मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकालकर लोगों से संपर्क कर उनसे सुझाव और परामर्श लिया गया ताकि पुलिस की कार्यशैली को और बेहतर किया जा सके । 

इसी प्रकार बिहार पुलिस एकेडमी और हिलसा अनुमंडल में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

मौके पर डीएसपी ममता प्रसाद, मेजर कन्हैया सिंह, नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल, दरोगा अमित कुमार, रजनीश कुमार, पवन कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे।

नालंदा से राज

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बदलो बिहार अभियान के तहत किया रोड शो

नालंदा : पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के नेतृत्व में बदलो बिहार अभियान के तहत रोड शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार के लोगों के सामने आने वाले मुद्दों को उजागर करना और राज्य की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए बदलाव की वकालत करना था।

रोड शो की शुरुआत उनके गृह क्षेत्र मुस्तफापुर से शुरू होकर भागनबिगहा, मथुरापुर और नूर सराय होते हुए सईदी में समाप्त हुआ।

मौके पर आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ाने और नए उद्योगों की शुरुआत बहुत जरूरी है। वर्तमान में राज्य पिछड़ा हुआ है और रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करने में वर्तमान सरकार की विफलता के कारण लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं।

रोड शो में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिन्होंने बिहार के लोगों के सामने आने वाले मुद्दों पर ध्यान देने के लिए रामचंद्र प्रसाद सिंह और बदलो बिहार अभियान के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर बिपिन कुमार यादव, सन्नी कुमार पटेल, बबलू कुमार, उमेश कुमार, बिरेश कुमार अनिल मुखिया, रंजीत मुखिया,मुन्ना सिद्धकी,रणधीर सिंह,उपेंद्र कुमार विभूति, कुमार आनंद सिन्हा,रणधीर यादव, बीर भारती पटेल,सतेंद्र कुशवाहा,पिंटू सिंह करणी सेना जिला अध्यक्ष नालंदा,बिनोद मुखिया, माणिकचंद,मुरारी सुमन, सूरज यादव मानिकचंद, कुशवाहा, चमन यादव दिलीप पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे।

नालंदा से राज

पॉश इलाके में फंदे पर लटकी मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस
नालंदा – जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के पॉश इलाका पटेल नगर शिवपुरी मोहल्ला में गुरुवार को 24 वर्षीय युवती की लाश कमरे में सीलिंग फैन के सहारे फंदे पर लटकी मिली। मृतका सिलाव के धरहड़ा गांव निवासी बिंदेश्वर प्रसाद की पुत्री अनीशा कुमारी है। युवती बहन के साथ राकेश रंजन के मकान में किराया पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी। पड़ोसी घटना को खुदकुशी बता रहे है। कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांचमें जुट गई है। पड़ोसियों ने बताया कि युवती बीए. पास थी। तीन साल से बहन के साथ आर्मी के सिपाही राकेश रंजन के घर किराया पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी। दोपहर में घटना।का खुलासा हुआ। युवती की लाश फंदे के सहारे सीलिंग फैन से।ल लटकी थी। सूचना।पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिवार घटना को खुदकुशीबमानने से इनकार कर रहा है। मृतका के पिता किसान हैं। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जांचोपरांत मामला स्पष्ट होगा। नालंदा से राज
बालू उठाव को लेकर लोगों ने किया हंगामा

नालंदा जिले के गिरियक का प्रखंड के सतौआ बालू घाट में अवैध तरीके से मिट्टी कटाई के नाम पर बालू का उठाव हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रैयती जमीन पर मिट्टी कटाई के नाम पर प्रशासन की मिलीभगत से अवैध तरीके से बालू का उठाव हो रहा है।

 दिन के उजाले में मिट्टी का कटाव होता है जबकि रात के अंधेरे में अवैध तरीके से बालू का उठाव हो रहा है। इस समस्या को लेकर पंचायत के मुखिया एवं किसानों के द्वारा राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी अनिता सिंह को एक आवेदन दिया गया था। 

किसानों ने बताया कि अगर इस मामले को सही समय पर सुलझाया नहीं गया तो आने वाले वक्त में खून खराबा भी हो सकता है। बालू से जुड़े मामले को देखते हुए राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी बुधवार को जांच के लिए सतौआ बालू घाट पहुंचे। 

जहां उन्होंने करीब 1 घंटे तक बालू घाट का निरीक्षण किया। बालू घाट का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ राजगीर ने कहा कि बिना जमीन के एग्रीमेंट के रैयती जमीन में अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है इसकी जांच को लेकर गिरियक अंचलाधिकारी को जमीन की मापी कराने का निर्देश दिया गया है। 

जमीन की मापी का रिपोर्ट आने के बाद अगर किसी ने गलत तरीके से अवैध खनन किया होगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।एसडीओ ने कहा कि किसानों की मांग है कि उनके खेत में जो अवैध तरीके से मिट्टी कटाई से जो गड्ढे बने है उसे समतल किया जाए।

झाड़ फूंक का आरोप लगा बुजुर्ग को मारा चाकू, भतीजा पर आरोप

नालंदा : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां रहुई थाना इलाके के भंडारी गांव में बदमाश ने झाड़ फूंक का आरोप लगाकर बुजुर्ग को चाकू मार कर जख्मी कर दिया। 

जख्मी हालत में बुजुर्ग को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया । चाकू मारने का आरोप बुजुर्ग के भतीजा पर है । 

जख्मी गोविंद रविदास के 60 वर्षीय पुत्र श्रीचंद रविदास है । परिजन ने बताया कि पिछले कुछ दिन पूर्व उसके भतीजा के 19 वर्षीय पुत्र की मौत यक्ष्मा रोग से हो गया था। 

उसका आरोप है कि बुजुर्ग गांव में भगत बनकर झाड़ फूंक करता है उसी ने झाड़ फूंक कर उसके पुत्र की जान ले ली है । 

पिछले 10 दिन पूर्व जख्मी के पतोह का सिजेरियन से प्रसव हुआ था उसी कारण वह बिहारशरीफ में रह रहा था। आज शाम वह जैसे ही घर पहुंचा पूर्व से घात लगाए उसके भतीजा ने चाकू मार दिया । जिससे बुजुर्ग जख्मी हो गया । 

रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में बुजुर्ग को चाकू मार कर जख्मी किया गया है। चाकू मारने का आरोप परिजन उसके भतीजा पर लगा रहे हैं लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा से राज

सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत, दो जख्मी

नालंदा : जिले के भागनबीघा ओपी क्षेत्र के एनएच 20 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि 2 लोग जख्मी हो गए।

 मृतिका हरनौत थाना क्षेत्र के नियामक नगर निवासी कृष्ण कुमार की 21 वर्षीय पत्नी कांति देवी है। 

मिली जानकारी के वह अपने देवर के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए बाइक से नूरसराय आ रही थी। इसी दौरान भागनबीघा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। 

जिससे महिला जख्मी हो गई जख्मी हालत में स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए नूरसराय अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । 

बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख पुकार मच गई। 

भागनबीघा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है । लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा से राज