उप चुनाव मे मजिस्ट्रेट की कडी निगरानी,पुलिस के पहरे में मतदान


अमेठी। जिले की बिकास खण्ड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत मडौली मे प्रधान पद के उप चुनाव गुरुवार को प्रातः 8बजे से शाम 05बजे चला।

मतदान मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार श्रीश चन्द्र मिश्र की निगरानी मे मतदान शांतिपूर्ण रहा।सुरक्षा का कडा पहरा पुलिस उप निरीक्षक संजय राय के साथ रामगंज,पीपरपुर,अमेठी, संग्रामपुर थाने 35आरक्षी,डेढ सेक्शन पीएसी के सुरक्षा बल चप्पे चप्पे मुस्तैद रहे।

मतदाता सूची मे 1198 लोग मताधिकार के लिए थे। जिसमे दस लोग मतदाता सूची मे नाम बढोत्तरी मे शामिल रहे। पहली बेला मे मानिकपुर बूथ पर महिलाओ ने मतदान किये। दूसरी मडौली बूथ पर भीड कतार मे लगी। पोलिंग ऐजेण्ट भी निगरानी मे डटे रहे। प्रधान पद के उम्मीदवार रूपम देवी,सावित्री देवी के बीच अमने -सामने टक्कर रही।

मानिकपुर बूथ पर मतदान करके जा रही महिलाओ से रूझान पूछा। तो कहा कि मैने वोट दे दिया। अब तो भगवान जाने,कौन जीतेगा। जेकरी भाग्य होये वही जीते,।

बूथ पर थानाध्यक्ष संग्रामपुर निर्मल सिंह कहते है। कि शान्तिपूर्ण मतदान हो प्रयास यही है। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि दस बजे तक बीस फीसदी मतदान हुआ।

मतदान केन्द्र पर शान्ति है। देर शाम तक मतदान चला।मतदान केन्द्र पर सेनेटाइजर की टीम कोविड-19 को देखते हुए लगी रही। साठ फीसदी मतदान होने की ख़बर है।

एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन 04 मार्च को


अमेठी। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय अमेठी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज एवं कौशल विकास मिशन अमेठी के संयुक्त तत्वाधान में विधानसभा अमेठी में 04 मार्च 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से देवी प्रसाद निजी आई0टी0आई0 भादर रामगंज अमेठी में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र के विविध सेक्टरों की कम्पनियों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक तथा आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एवं अन्य तकनीकी योग्यताधारक अभ्यर्थी रोजगार हेतु प्रतिभाग करेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपने यूजर आई0डी0 के माध्यम से सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल सेवायोजन डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार मेला आई0डी0-7346 पर इच्छुक कम्पनी में अपना आवेदन कर सकते है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी फोटो तथा बायोडाटा के साथ मेला स्थान देवी प्रसाद निजी आई0टी0आई0 भादर रामगंज अमेठी में समय से उपस्थित होकर मेले में प्रतिभाग कर सकते है, इस हेतु उन्हें कोई मार्ग व्यय देय नही होगा।

शिक्षक समस्या को लेकर डीआईएस को सौंपा ज्ञापन


अमेठी । जिले के शिक्षक की लंबित समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) जिलाध्यक्ष बृजेश यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी को ज्ञापन सौंपा ।

त्वरित निस्तारण की मांग की उन्होंने कहा कि 10 मार्च 2023 तक शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होता तो प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गौरीगंज के सामने धरना- प्रदर्शन किया जाएगा।

ज्ञापन में उन्होंने राजेंद्र कुमार सहायक अध्यापक जनता इंटर कॉलेज मवई, अमेठी के चिकित्सा अवकाश 11नवम्बर 2022 से 26 नवम्बर 2022 की अवधि का वेतन चिकित्सा ,स्वस्थता प्रमाण पत्र देने के बावजूद काट लिया गया । राजेंद्र कुमार को शुल्क गवन सहित अन्य तथ्यहीन ,निराधार आरोपों में प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे शिक्षक अवसाद ग्रस्त है ।अपनी सेवा एवं सुरक्षा को लेकर अत्यधिक चिंतित है।

अवधेश कुमार सहायक अध्यापक गंगाबक्स द्विवेदी इंटर कॉलेज हरदो, अमेठी का जुलाई 2022 का चिकित्सा अवकाश की अवधि (8 दिन) का वेतन नियम विरुद्ध रोका गया पीड़ित शिक्षक ने 22 अगस्त 2022 19सितम्बर 2022, 17 नवम्बर 2022 ,27जनवरी 2023 , 22फरवरी 2023 को व्यक्तिगत , लिखित रूप से अवगत कराया गया ।अवधेश कुमार की वार्षिक वेतन वृद्धि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम, 1982 यथा संशोधित इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1998 की धाराओं के विरुद्ध अन्याय पूर्ण तरीके से रोकी गई है।श्री बीएन सिंह स्मारक इंटर कॉलेज अमेठी के शिक्षक कर्मचारियों को 25 जनवरी 2023 से उपस्थिति रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया जाता है ।

जनवरी माह से वेतन नहीं मिल रहा जिससे अध्यापक आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।श्री पशुपतिनाथ इंटर कॉलेज तिलोई अमेठी की एरियर से संबंधित 8 फाइले अगस्त माह से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित है 6 महीने बीत चुके है किंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही, जिससे शिक्षक कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है।

भीमसेन इंटर कॉलेज बड़गांव के प्रवक्ता शिव मिलन सरोज के बकाया अवशेष वेतन का भुगतान लंबित है।शिक्षक कर्मचारियों के एनपीएस की कटौती के करके खाते में माह मार्च 2019,नवंबर 2022

दिसंबर 2022,जनवरी 2023 की धनराशि करमचारियो के खातों मे जमानहीहुई।

शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को 10 मार्च 2023 तक का समय दिया। पूर्ण कार्यवाही को रोकने,शिक्षकों का स्थगित वेतन , वार्षिक वेतन वृद्धि मूल्यांकन पारिश्रमिक प्रदान किया जाए।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) प्रदेश महामंत्री राजीव यादव के नेतृत्व में 11.फरवरी.2023 को कार्यालय पर शिक्षक कर्मचारी धरना आयोजित करेगे।

*भरेथा में कथा के छठवें दिन हुआ रुक्मिणी विवाह*


भेटुआ/अमेठी। क्षेत्र के पूरे सुचित भरेथा में चल रही श्री मद्भागवत कथा के छठवें दिन रुक्मिणी विवाह के प्रसंग में गोपियों के बिरह गीत मैं तो कब से राह निहारूँ, आजा मेरे घनश्याम,राधा मोहन श्याम की संगीतमयी प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालुओं की आँखे नम हो गई। कथा में दूर दराज से आये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

प्रयागराज के बद्रिकाश्रम से आये कथा व्यास भागवत भूषण आचार्य सन्तोष जी महाराज ने छठवें दिन की कथा में रुक्मिणी विवाह के साथ गोपियों के बिरह वेदना की कथा सुनाई।

व्यास ने गोपी उद्धब संवाद को सुनाते हुए कहा कि अपने आपको बेहद बुद्धिमान समझकर उद्धव जी गोपियों को समझाने पहुँचे थे लेकिन गोपियों के ऐसे निश्चल और अविरल प्रेम के सामने वे नतमस्तक हो गए।

गोपियों के ये कहने पर कि उद्धव मन न भए दस बीस सुनकर उद्धव ने कहा कि अब हमारी बुद्धि और विवेक काम ही नहीं कर रही है। व्यास ने कथा में रुक्मिणी विवाह का भी बड़ा ही रोचक वर्णन किया।

व्यास ने बताया कि आज व्यक्ति इस भौतिक वादी संसार की चकाचौंध मे भगवान को भूल चुका है, भगवान में मन लगाकर मनुष्य अपने वर्तमान और भविष्य को सुधार सकता है।

गोपियों की तरह निश्छल प्रेम ही भगवान तक व्यक्ति को पहुँचा सकता है। कथा यजमान राम लली शुक्ल के साथ आयोजक सतीश शुक्ल व सुभाष शुक्ल ने आये हुए श्रद्धालुओं के प्रति आभार ज्ञापित किया।

कथा में आये विशिष्ट जनों में पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल , शीतला प्रसाद तिवारी, शशिकांत तिवारी, राम अंजोर यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, डॉ घनश्याम द्विवेदी, अजीत प्रताप सिंह,विश्वनाथ पाल के साथ हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही।

*राक्षसों को मार धरती वासियों की भगवान ने की रक्षा*


भेटुआ/ अमेठी।पूरे राम मिश्र सरूवावा में हो रही श्रीराम कथा के छठवें दिन कथा व्यास ने भगवान राम की बाल लीलाओं के साथ ऋषि विश्वामित्र के आगमन, ताड़का वध व अहिल्या के उद्धार का वर्णन किया। अयोध्या से आये कथा व्यास बाल सन्त मयंक महाराज वेदांती ने बताया कि भगवान श्री राम ने अपनी बाल लीलाओं में ही उन राक्षसों का वध कर दिया था जिनसे पूरी धरती के लोग त्राहि त्राहि कर रहे थे। कथा व्यास ने बताया कि धर्म के अवतार के लिए ही मुख्य रूप से भगवान का अवतार हुआ था। बताया कि हम सबको भी धर्म के मार्ग पर ही चलना चाहिए।

इस मौके पर यज्ञाचार्य माता बदल पांडेय, राजा राम, बाल कृष्ण पांडेय,अंजनी मिश्र, कथा यजमान हरिशंकर मिश्र के साथ अखिलेश मिश्र फौजी,सुनील पाण्डेय, सौरभ मिश्र के साथ बड़ी संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही।

शिक्षा एवं पोषण साथ-साथ’’ कार्यक्रम के तहत 195 उपकेन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन


अमेठी।, शासन के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी सन्तोष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त विकास खण्डों के 195 उपकेन्द्रों पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सुपोषण स्वास्थ्य मेले के मुख्य थीम के अन्तर्गत ’’स्वस्थ्य जच्चा-स्वस्थ्य बच्चा, शिक्षा एवं पोषण साथ-साथ’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित कार्यक्रम में ए0एन0एम0, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिसमें सुपोषण स्वास्थ्य मेले में 3200 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आयु वर्ग 0-5 वर्ष के 16756 बच्चों का वजन, लम्बाई की माप किया गया तथा इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण के सम्बन्ध में उचित परामर्श दिया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषक सामाग्रियों का स्टाल लगाकर जनसामान्य को संतुलित व पौष्टिक भोजन करने के लिए जागरूक किया गया।

जिला जज का कार्यालयी अवकाश 09 व 10 मार्च को घोषित


अमेठी। , जिला जज/ विशेष कर्याधिकारी कृष्ण पाल सिंह ने अवगत कराया है कि मा0 उच्च न्यायालय के कैलेण्डर 2023 के प्रस्तर-3 के अनुसार जनपद न्यायाधीश 05 दिन का स्थानीय अवकाश घोषित कर सकतें हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त के क्रम में 09 एवम 10 मार्च, 2023 को अवकाश घोषित किया गया है। उपर्युक्त प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद न्यायाधीश/विशेष कार्याधिकारी अमेठी गौरीगंज का कार्यालय 09 व 10 मार्च, 2023 को स्थानीय अवकाश के रूप में बन्द रहेगा।

नगरीय विकास अभिकरण द्वारा रोजगार मेले का किया गया आयोजन


अमेठी। जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा अमेठी द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत आईटीआई परिसर गौरीगंज में 25 से 28 फरवरी तक रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

जिसमें कौशल प्रशिक्षण प्रदाता के रूप में इंपैनल्ड संस्था मॉडर्न ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सुलतानपुर, सेंटर ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंटरप्रियोनरशिप डेवलपमेंट सीटेड जगदीशपुर, विक्रांत एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के लगभग 200 से अधिक परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। उक्त रोजगार मेले में प्लेसमेंट एजेंसी के रूप में धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड, सवेरा ऑटोकम्स प्राइवेट लिमिटेड, लक्ष्मी अग्नी काम्पो प्राइवेट लिमिटेड, ग्लोबल सर्विसेज ने प्रतिभाग किया।

जिसमें धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 30, सवेरा ऑटो कॉम्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 32, लक्ष्मी अग्नी काम्पो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 30, ग्लोबल सर्विसेज द्वारा 40 प्रशिक्षणार्थियों को ऑफर लेटर दिया गया। साथ ही नगर पंचायत अमेठी के इन्वेटरी क्लर्क एवं फैशन डिजाइनर कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।

आफर लेटर एवं प्रमाण पत्र वितरण उपजिलाधिकारी राम केवल त्रिपाठी, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी एवं परियोजना अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मिशन प्रबंधक डूडा ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सीओ शैलेंद्र कुमार पाठक एवं विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ब्लाक प्रमुख ने जल जीवन मिशन के प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट किया वितरित


शाहगढ/अमेठी। जल जीवन मिशन पर सरकार तेजी से कार्य कर रही हैं। योजना का उद्देश्य हर घर नल और हर घर जल का हैं। सरकार प्रदेश के सभी विकास खंड की ग्राम सभाओं में पानी की टंकी का निर्माण करा रही हैं। और उससे जुड़े कार्यों को करने के लिए स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित भी कर रही हैं। विकास खंड में 39 ग्राम सभाओं से सभी छः ट्रेड के लिए तेरह युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के उपरान्त ब्लाक प्रमुख सदाशिव यादव ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र व टूल किट वितरित किया। गौरतलब हो कि प्रत्येक टंकी पर 2 पम्प ऑपरेटर, 3 राज मिस्त्री, 2 इलेक्ट्रीशियन, 2 मोटर मैकेनिक, 2 प्लम्बर व 2 फिटर सहित कुल 13 की आवश्यकता होती हैं। जिसे निपटने के लिए स्थानीय ग्रामीण को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं। यह प्रशिक्षण राज्य प्रशिक्षक राम प्रकाश ने अपने सम्बोधन में कहा कि जल हैं तो कल हैं, और जल ही जीवन का आधार हैं। जिसका महत्व हम सबको समझना चाहिए, जल का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथि, प्रधान, बी ड़ी सी और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। प्रशिक्षण कॉर्डिनेटर राजकमल सिंह, शिवम सिंह, राघव, आशुतोष, ट्रेनर राकेश कुमार की देखरेख में हुआ।

कांग्रेसियों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


अमेठी। कांग्रेस नेता विष्णु शंकर त्रिपाठी की अगुवाई में उनके साथियों के साथ अमेठी उपजिला अधिकारी को दिया गया। ज्ञापन तथा विष्णु शंकर त्रिपाठी ने ज्ञापन देते हुए एसडीएम से कहां की रामगंज अमेठी के बड़ी मार्केट मे से एक है । जहां रामगंज रतापुर मार्ग की स्थिति बड़ी दयनीय है 20 से 25 हजार लोगो का प्रतिदिन इस सड़क से आवा गमन है।

जिसमे सोनारी अग्रेसर रामचंद्रपुर खरगिपुर सांगापुर नारायणपुर कई ग्राम सभा के लोगों का प्रतिदिन का अवगमन है ब्लॉक भादर जाना हो तो भी लोग इसी रोड का प्रयोग करते है वही 200 से 300 मीटर तक सड़क ही गयाब है गड्ढों की गिनती नहीं की जा सकती है प्रतिदिन एक्सीडेंट देखने को मिलते है। अगर जल्द काम शुरू नहीं होता या फिर कोई अधिकारियों द्वारा संतुष्ट उत्तर नहीं मिलता तो फिर विष्णु शंकर त्रिपाठी अपनी सक्षमता पूर्वक धरने पर बैठेंगे इस दौरान उदय राज तिवारी अंकित पाल वा अन्य साथी मौजूद रहे ।

सड़क अगर सही हो तो गांव की जमीनों की कीमतों मे इजाफा होता है । कई सारी चीजे होती है विष्णु शंकर त्रिपाठी के समर्थन मे स्थानीय पत्रकारों ने बढ़-चढ़ कर इस मुद्दे को जन जन तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया नेता जी के समर्थन मे सोनारी ग्राम के प्रधान आशीष सिंह प्राथमिक विद्यालय के प्रधानचार्य सुरेन्द्र मिश्रा किन्नर समाज से रेनू किन्नर अग्रेसर ग्राम सभा के लोगो ने भरपुर समर्थन दिया।