किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


सम्भल। भाजपा के किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव के विरुद्ध जनपद संभल की कोतवाली बहजोई में धारा 332 एवं 353 में एफआईआर दर्ज हुई है। कस्बा बहजोई लेखपाल सचिन मित्तल ने थाना पुलिस को तहरीर दी, जिसमें लेखपाल ने कहा कि मैं इस्लाम नगर चौराहे पर खड़ा था। उसी दौरान मंडी चौराहे से आती हुई तीन ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी से भरे हुए देखे, जिनसे खनन की परमिशन मांगी, लेकिन वह नहीं दिखा सके और तीनों ट्रैक्टर ट्रॉली को एक्साइट लगा दिया।

जिसकी सूचना मैंने तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और नायब तहसीलदार को दी। उसके बाद एक बोलेरो गाड़ी आई, जिस पर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष किसान मोर्चा लिखा हुआ था। नं कुछ लोग आए और जबरदस्ती अपनी तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को वहां से भगा दिया, तीनों ट्रैक्टर वाले किसी देवेंद्र नेता जी द्वारा खनन करवाया बता रहे थे। पूरे प्रकरण का मामला उच्चाधिकारियों की जानकारी में पहुंचा तो अधिकारियों के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई है।

डीएम ने व्यापार बंधुओं के साथ की बैठक, उठाये गए समस्याओं का निस्तारण करने का दिया निर्देश


संभल । आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में व्यापार बंधुओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व में उठाए गए मुद्दों पर क्या अनुपालन किया गया है उस पर जानकारी प्राप्त की गई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रदेश उपाध्यक्ष महिला वर्ग संगीता भार्गव द्वारा चंदौसी में वन वे ट्रैफिक लागू किए जाने एवं स्कूल वाहन चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के संबंध में उठाए गई मांग पर क्या कार्रवाई की गई है उसके विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। जिसमें मुद्दे को पुनः प्रेम ग्रोवर के द्वारा उठाया गया।

अपर जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्राधिकारी चंदौसी को सात दिवस के अंतर्गत बिंदु का अनुपालन कर अनुपालन आख्या प्रेषित कराने के निर्देश दिए।मोहम्मद फहीम सराय सादक सिरसी द्वारा सिरसी रेलवे क्रॉसिंग पर गड्ढों को सही कराने के लिए अवगत कराया जिस पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सिरसी द्वारा बताया गया कि रेलवे क्रॉसिंग फाटक के पास इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवा दी गई हैं परंतु यहां भारी वाहनों के आवागमन के कारण स्थाई निर्माण कराना उचित होगा तथा जिसको लोक निर्माण विभाग द्वारा कराना अपेक्षित है।अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा नगर चंदौसी में सड़कों की मरम्मत एवं नगर में वाहन पार्किंग के संबंध में उठाई गई मांग को लेकर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि होली से पूर्व जहां-जहां गड्ढे हैं उनको समय रहते ही निस्तारित कराया जाए।

अजय कुमार तंबाकू द्वारा बहजोई में सड़क में हो रहे गड्ढों को भरवाने एवं डेंगू बुखार पर से संबंधित मुद्दे पर अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मियों का मौसम आने वाला है अतः फाॅगिंग का कार्य युद्ध स्तर पर कराना सुनिश्चित करें एवं अपने सभी मशीनों एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों को पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए तथा अन्य वस्तुओं को समय से खरीद लें ताकि फाॅगिंग के कार्य में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो तथा प्रत्येक वार्ड की फाॅगिंग कराना सुनिश्चित किया जाए।

इसके उपरांत व्यापार बंधुओं द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत चंदौसी में डाली गई पाइप लाइन के जगह-जगह से फट जाने का बिंदु तथा बहजोई में बिजली की व्यवस्था खराब एवं खराब ट्रांसफार्मर तथा बबराला में स्टेशन रोड के खराब होने सिरसी में नाले की पानी की निकासी एवं कोल्ड स्टोरेज के किराए इत्यादि बिंदुओं को बैठक में रखा गया। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने खराब ट्रांसफार्मर के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खराब ट्रांसफार्मर 24 घंटे के अंदर बदलवा ना सुनिश्चित किया जाए। आगे कोई भी ऐसी शिकायत संज्ञान में ना आए।

अपर जिलाधिकारी ने होली के त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में नकली खोवा या अन्य कोई मिलावट से बने मिष्ठानों को लेकर संबंधित अधिकारी को एक सघन अभियान चलाते हुए कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। एवं व्यापार बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी ऐसी शिकायत सुनने में आती है तो प्रशासन को अवगत कराएं ताकि समय रहते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई संज्ञान में लाई जा सके। अपर जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रतिदिन की कार्रवाई क्या की जा रही है उसकी रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर हरी सहाय सिंह डिप्टी कमिश्नर जीएसटी चंदौसी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय शर्मा, एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत सहित संबंधित अधिकारी एवं व्यापार बंधु उपस्थित रहे।

डिफाल्टर शिकातयों को लेकर जिलाधिकारी गंभीर, दिया आवश्यक दिशा निर्देश


संभल । आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में आईजीआरएस के संबंध में बैठक का आयोजन किया। जिसमें अपर जिलाधिकारी ने। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ एवं मुख्यमंत्री संदर्भ से संबंधित विभाग वार शिकायतों की समीक्षा एवं डिफाल्टर शिकायतों को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पोर्टल को समय-समय पर चेक करते रहें ताकि शिकायतों का समय से निस्तारण किया जा सके और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शिकायत डिफाल्टर ना होने पाए उससे पूर्व ही शिकायत का निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए।तथा अपर जिलाधिकारी ने लंबित संदर्भ को लेकर कहा की जो विभाग 28 फरवरी तक डिफाल्टर हो जाएंगे वह 25 तारीख तक अपने डिफाल्टर संदर्भ की आख्या पोर्टल पर अपलोड कर दें ताकि उसका निस्तारण किया जा सके।

अपर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री संदर्भ को लेकर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी मामले लंबित हैं वह नियत तिथि से 2 दिन पहले ही उसकी आख्या अधोहस्ताक्षरी कार्यालय प्रेषित की जाए जिससे उसका समय रहते हुए निस्तारण किया जा सके।इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजय नायक, डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू, क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ प्रदीप कुमार सिंह, तहसीलदार गुन्नौर दीपक चौधरी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी, जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक अमित कुमार विश्नोई, जिला स्तरीय अधिकारी सहित एवं समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

चन्दौसी में बाजार के अंदर लागू करायी जा रही वन वे की व्यवस्था


सम्भल । चंदौसी कस्बे के बाजार में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से कराया जा रहा है। चंदौसी में बाजार के अंदर वन वे व्यवस्था लागू कराई जा रही। रेलवे स्टेशन ,रोडवेज बस अड्डा एवम कचहरी की तरफ से आने वाले ई रिक्शा चार पहिया कार वाहनों को फव्वारा चौक से बाजार के अंदर को जाएंगे, तथा कैथल गेट ,बड़ा बाजार ,फडयायाई बाजार से आने वाले ई-रिक्शा घंटाघर से डायवर्ट होकर बीएमजी तिराहे से बाहर की ओर जाएंगे।

बता दें कि शहर में इन दिनों में जबरदस्त जाम लग जा रहा था। जिसके चलते बाजार आने व जाने वाले लोगों को भारी परेशान का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए चंदौसी बाजार में यातायात की यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है। ताकि व्यापारियों के साथ-साथ शहर में रहने वाले लोगों को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के चेयरमैन विजय कुमार गाेयल को सीएम योगी ने किया सम्मानित


सम्भल । चीनी उद्योग को उत्तर प्रदेश में 120 वर्ष पूरे करने पर लखनऊ में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में धामपुर बायो-ऑर्गेनिक्स लिमिटेड असमोली जिला संभल के चेयरमैन विजय कुमार गोयल को चीनी उद्योग में दिये गए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव गन्ना व चीनी उद्योग द्वारा ग्रुप के प्रबंध निदेशक गौतम गोयल को भी सम्मानित किया गया। इस खबर से धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों में ग्रुप के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक को सम्मानित किये जाने पर अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है। मुख्यमंत्री योगी द्वारा दिया गया यह सम्मान चीनी मिल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

बच्चों के लिए जितना पढ़ाई का महत्व है उतना ही खेल कूद भी जरूरी : संगीता भार्गव


संभल । एबीसी किडी मांटेसरी स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के लिए सर्वप्रथम सभी बच्चों को भार्गव भवन ले जाया गया। वहां सभी बच्चों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना तथा राष्ट्रगान के साथ की। इसके उपरान्त सभी बच्चों ने पीटी ट्रेक पर पीटी की।संचालिका श्रीमति संगीता भार्गव ने बताया कि बच्चों के लिए जितना पढ़ाई का महत्व है उतना ही खेल कूद भी जरूरी है। इसलिए हम हर वर्ष एक खेल दिवस का आयोजन करते हैं।

पीटी के उपरान्त बच्चों के खेलों की शुरुआत हुई। जिसमें सभी कक्षाओं के बच्चों को शिक्षकों द्वारा अलग-अलग खेल खिलाये गये। तथा तरह-तरह की रेस कराई। रेस में कक्षा 1 के बच्चों को चम्मच तथा नींबू के साथ रेस कराई गई। कक्षा 2 के बच्चों को फ्रांग रेस कराई गई। कक्षा 3,4. वर्ड के बच्चों को हड्ल रेस कराई गई तथा कक्षा पीएन को वलून रेस, कक्षा एनसी को बॉल रेस, कक्षा टीकेजी को फ्लेग रेस तथा कक्षा यूकेजी को हॉप रेस कराई गई।

बच्चों ने कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया। इसी के साथ कार्यक्रम का समान हुआ। कार्यक्रम में दिव्या, नेहा, अंकिता, प्रिया, प्रियांशी, काजल, पायल, इशिता, अर्शी, शाल, निशा बुश्श, छवि, सोनल, क्षीप्त, यशी, रक्षा, दीक्षा, अर्चना, रुपाली, दिया हुआ मंतशा, नीरज, बोसकी, मीनू, आध्या, शुभिका, नितया आदि शिक्षिकाओ का सहयोग रहा।

एक परिवार एक पहचान योजना के तहत अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण


संभल । सोमवार कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में "एक परिवार एक पहचान "योजना के कार्यान्वयन के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया एवं संबंधित को जिलाधिकारी ने दिशा-निर्देश दिये एवं विपिन कुमार ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया|

नियोजन विभाग द्वारा उ0प्र0 के समस्त ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को फैमिली आई0डी0 पोर्टल के सम्बन्ध में वीडियो कॉनफ्रेन्सिंग के माध्यम से दिया प्रशिक्षण। फैमिली आई0डी0 पोर्टल की ऑनलाइन प्रक्रिया के सम्बन्ध में नियोजन विभाग द्वारा समस्त ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, उ0प्र0 हेतु फैमिली आई0डी0 पोर्टल के सम्बन्ध में 10 फरवरी, 2023 को अपरान्ह 04:00 से 06:00 बजे तक वीडियो कॉनफ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बताया गया कि फैमिली आईडी(एक परिवार एक पहचान)क्या है, उत्तर प्रदेश में लगभग 3.59 करोड़ परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित है उन परिवारों की राशन कार्ड संख्या है फैमिली आईडी है।

ऐसे परिवार जो राशन कार्ड धारक नहीं है उन्हें फैमिली आईडी पोर्टल https://familyid.up.gov.in के माध्यम से फैमिली आईडी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है जिससे भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी जो परिवार सरकारी योजनाओं को लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं वह भी स्वेच्छा से अपनी फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं। यदि कोई आवेदक फैमिली आईडी बनाने के लिए स्वयं आवेदन करता है तो किसी भी प्रकार का यूजर चार्ज देय नहीं है तथा जन सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन करने पर 30 रुपया यूजर चार्ज लिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

प्रत्येक फैमिली आई०डी० पंजीकरण हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार होना चाहिए।परिवार के सभी सदस्यों का आधार मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिए, जिससे कि परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल ओ०टी०पी० द्वारा सत्यापन हो सके। यदि आधार से लिंक नम्बर बदल गया है तो आवेदक को अपना नवीन / सही मोबाइल नम्बर आधार से लिंक करते हुए अपडेट करना चाहिए।प्रत्येक फैमिली आई०डी० पंजीकरण के समय परिवार के सभी सदस्यों का आधार संख्या के सापेक्ष ओ०टी०पी० आधारित e-KYC होगा। यदि परिवार का कोई सदस्य पूर्व में किसी अन्य परिवार से जुड़ा हुआ है, तो उसका पंजीकरण नहीं किया जा सकेगा।आवेदक अपना पंजीकरण फैमिली आई०डी० पोर्टल (https://familyad up.gov.in ) पर दिये गये "Register" लिंक के माध्यम से करेगा।

आवेदक अपना नाम एवं मोबाइल नम्बर के माध्यम से मोबाइल ओ०टी०पी० तथा कैप्चा का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करेगा।यदि परिवार के पास पूर्व में राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आई०डी०पोर्टल पर आधार नम्बर के साथ लोगिन करने पर यह मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध है। आवेदक दिये गये टैब पर क्लिक कर अपना फैमिली आई०डी० प्रिंट / डाउनलोड कर सकते हैं। यदि परिवार के पास राशनकार्ड उपलब्ध नहीं है तो फैमिली आई०डी० पोर्टल पर आवेदक द्वारा मोबाइल नम्बर एवं आधार संख्या दर्ज करने पर मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आई०डी० उपलब्ध नहीं है। आवेदक द्वारा तदोपरान्त अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने परीक्षार्थियों का तिलक कर एवं गुलाब का फूल देकर बोर्ड परीक्षा का किया शुभारंभ


सम्भल । यूपी बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है। इसी के तहत सम्भल में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने परीक्षार्थियों का तिलक कर एवं गुलाब का फूल देकर बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ किया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आज से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरु हुई है। राज्यमंत्री ने यूपी में नकल विहीन परीक्षा कराने का भरोसा दिलाया है।

गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल के हिंदी विषय के साथ उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री एवं जनपद संभल की चंदौसी विधानसभा से भाजपा विधायक गुलाब देवी ने अपने शिक्षा विद्यालय बीएमजी इंटर कॉलेज चंदौसी से यूपी बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ किया है। उन्होंने परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों का तिलक किया और गुलाब का फूल देकर उत्साहवर्धन किया। 

यही नहीं गुलाब देवी ने परीक्षार्थियों का मुंह मीठा कर शुभकामनाएं भी दी, शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने सभी परीक्षार्थियों का न सिर्फ उत्साहवर्धन किया बल्कि उन्हें लग्न के साथ पढ़ाई करने का भी मूल मंत्र दिया, साथ ही शिक्षा मंत्री द्वारा हौसला अफजाई किए जाने से परीक्षार्थियों के चेहरे खुशी से फूले समाए दिखे इस दौरान मंत्री गुलाब देवी ने अन्य इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किया और वहां सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को परखा।

स्मार्ट टीवी के माध्यम से जनपद के स्कूलों में दिखाए जाएं प्रेरणास्पद कार्यक्रम: जिलाधिकारी


सम्भल : आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नई पुस्तकों को लेकर चर्चा की एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समय से स्कूलों में पुस्तकों को पहुंचाना सुनिश्चित करें।बच्चों की उपस्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की तथा कम उपस्थिति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों की उपस्थिति को स्कूलों में शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।

जनपद के स्कूलों का निरीक्षण करना बहुत जरूरी है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए

जनपद के समस्त स्कूलों में घंटे लगवाने को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंतर्गत सभी स्कूलों का डाटा तैयार करते हुए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित किया जाए। जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा स्कूलों के निरीक्षण को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक जिला स्तरीय अधिकारियों के लंबित निरीक्षण के बारे में सूचना दें ताकि अधिकारियों द्वारा समय से स्कूलों का निरीक्षण किया जा सके। और जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के स्कूलों का निरीक्षण करना बहुत जरूरी है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

इस माह स्कूलों का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा शत प्रतिशत निरीक्षण करें: डीएम

जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस माह स्कूलों का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा शत प्रतिशत निरीक्षण किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल संचालन के समय किसी भी अध्यापक को संबंधित विकासखंड पर अनावश्यक रूप से नहीं बुलाया जाए। यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए तथा स्कूल के समय कोई भी अध्यापक किसी अन्य काम में नहीं लगाए जाएं। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों के अंतर्गत बच्चों के द्वारा कला, खेलकूद या अन्य गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से उनका प्रदर्शन किया जाए।

आईसी फंड के माध्यम से स्कूलों में मॉडल शौचालय का निर्माण कराया जाए: डीएम

जनपद के 20 स्कूलों में बनाई जा रही एस्ट्रोनॉमी लैब के विषय में जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की तथा शीघ्र ही लैब का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत झटपट पोर्टल के माध्यम से स्कूलों में विद्युत कनेक्शन को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा पूर्ण रूप से संतृप्त कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आईसी फंड के माध्यम से स्कूलों में मॉडल शौचालय का निर्माण कराया जाए। जनपद के स्कूलों में लगाए गए स्मार्ट टीवी के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसका प्रयोग बच्चों को प्रेरणास्पद कार्यक्रम दिखाने में किया जाए।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को प्रेरणास्पद फिल्में दिखाई जाएंगी जिसके माध्यम से बच्चे अच्छी प्रेरणा लेकर भविष्य में अच्छे कार्यों को कर सकें।

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की बाउंड्री वाॅल एवं रिक्तियों को लेकर भी चर्चा की गई

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की बाउंड्री वाॅल एवं रिक्तियों को लेकर भी चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।लर्निंग आउटकम ग्रेडिंग को लेकर विकासखंड वार जानकारी प्राप्त करते हुए विकासखंड रजपुरा एवं जुनावई के प्रदर्शन को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए रजपुरा के खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र एवं जुनावई के खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देश दिए एवं जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अगली वार अगर प्रगति में कोई सुधार नहीं दिखता है तो कड़ी कार्यवाही संज्ञान में लाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार रुपये का इनामी बदमाश अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार


सम्भल । थाना असमोली थानाक्षेत्र के ग्राम सैदपुर जसकौली के पास चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में पचास हजार रुपये का इनामी बदमाश रिजवान पुत्र सल्लू निवासी नहरौली थाना ऐचोड़ा कम्बोह को गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से एक तमंता 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश द्वज्ञरा की गयी फायरिंग में एक सिपाही मौक्षेन्द्र घायल हो गऐ।

बदमाश और एक सिपाही भी गोली लगने से घायल

बता दें कि बदमाश द्वारा फायरिंग करने पर सिपाही ने भी गोली चला दी। जिसमें बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गया। घायल सिपाही और बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी यातायात पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान आसपास के थानों की भी पुलिस पहुंच गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अभियुक्त पर थाना मैनाठेर और असमोली में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त फरार चल रहा था।

अभियुक्त रिजवान पर कई थानों में दर्ज हैं मुकदमें

जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद ने पचास हजार इनाम घोषित किया था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना असमोली पर अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त रिजवान पर सम्भल व अमरोहा जिले के कई थानों में विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. संजय कुमार थाना प्रभारी असमोली, उ.नि. सुभाष मावी प्रभारी सर्विलांश व नारकोटिक्स मय टीम, उ.नि. दीपक राणा प्रभारी एसओजी मय टीम के साथ शामिल रहे।