जुगसलाई में रेलवे फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द होगा प्रारंभ, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद विद्युत वरण महतो को दी आश्वासन


जमशेदपुर। जमशेदपुर सहित कोल्हान के व्यापारिक पहचान के रूप में स्थापित जुगसलाई क्षेत्र की दशकों पुरानी मांग रेलवे ओवरब्रिज आमजनों के लिए खोल दिया गया है। ओवरब्रिज के उद्घाटन होने के पश्चात रेल प्रशासन ने रेलवे फाटक के रास्ते को पूर्ण रूप से बंद कर दिया।

 जिससे पैदल चलने वालों को पचास मीटर की दूरी तय करने में अतिरिक्त करीब सवा किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ रही थी। पैदल चलने वालों को हो रही इस समस्या पर जुगसलाई क्षेत्र के निवासियों ने भाजपा जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन हन्नु के नेतृत्व में सांसद विद्युत वरण महतो से मिलकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया। 

जिसपर सांसद विद्युत वरण महतो ने पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर जुगसलाई में फुट ओवरब्रिज निर्माण की बात की। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने साउथ ईस्टर्न रेलवे के जी.एम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शीघ्र पहल करने का निर्देश दिया। उपरोक्त निर्देश के आलोक में में शनिवार को चक्रधरपुर डिविजन के डी.आर.एम अरूण राठौर जी एवं उनकी पूरी टीम ने फुट ओवरब्रिज स्थल का निरीक्षण किया। 

इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के साथ भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता व जुगसलाई निवासी मौजूद रहे। 

 इस दौरान चक्रधरपुर के डीआरएम अरुण राठौर ने फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर तकनीकी पहलुओं पर अपनी टीम एवं सांसद विद्युत वरण महतो से चर्चा की। 

इस अवसर पर सांसद विद्युत महतो ने कहा कि कहा कि जुगसलाई आरओबी प्रारंभ हो जाने के बाद पैदल एवं साइकिल सवारों की परेशानी बढ़ गयी है। इसके मद्देनजर यहां फुट ओवरब्रिज का निर्माण आवश्यक है। इस समस्या के समाधान को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल बोर्ड के चेयरमैन से बात की थी। जिसपर चक्रधरपुर डीआरएम के संग ब्रिज स्थल का निरीक्षण किया गया। डीआरएम ने फुट ओवरब्रिज एवं बागबेड़ा वायरलेस मैदान के सौंदर्यीकरण के दो योजनाओं को स्वीकृति दे दी है और जल्द ही इनका प्रस्ताव तैयार कर रेल मंत्रालय को भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी इसमें पहल करे तो काम जल्दी पूरा हो जायेगा। उन्होंने बताया कि जुगसलाई फुट ओवरब्रिज पर पैदल चलने वाले एवं साइकिल सवार लोगों के लिए शीघ्र ही फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि जुगसलाई में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण भाजपा के संकल्प में से एक था। लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के सराहनीय प्रयासों से आरओबी निर्माण का संकल्प पूर्ण हुआ है। आरओबी निर्माण कार्य के पश्चात फुट ओवरब्रिज की मांग को सांसद विद्युत वरण महतो ने प्राथमिकता के साथ रेल मंत्री के समक्ष रखा था। जिसपर आज रेलवे के वरीय अधिकारियों ने सांसद विद्युत महतो की मौजूदगी में निरीक्षण किया और तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा की।

 भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने विश्वास जताया कि शीघ्र ही फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास सम्पन्न होगा।

22 व 23 फ़रवरी को इंटक का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में,झारखंड से भारी संख्या में संगठन के पदाधिकारी लेगें भाग


राजधानी दिल्ली मे आगामी 22 व 23 फ़रवरी को इंटक के राष्ट्रीय महाअधिवेशन होना है। शनिवार को बिष्टुपुर स्थित राकेशवर पांडे की आवास में इसकी जानकारी दी गई। 

मौके पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेशवर पांडे ने बताया दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम मे इसका आयोजन होने जा जा रहा हैं। इस महाअधिवेशन में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उपस्थित रहेंगे। साथ ही देश भर से इंटक के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 

इंटक के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने कहा इंटक विश्व भर में सबसे बड़ा मजदूर संगठन हैं। साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा इसके सदस्य हैं। देश भर मे साढ़े पांच हजार यूनियन इंटक से मान्यता प्राप्त यूनियन हैं।

 दो दिवसीय महाअधिवशन मे देश मे बढ़ते बेरोजगारी और निजीकरण पर चर्चा किया जायेगा। 

इस महाअधिवशन मे मजदूर हितों मे कैसे आगे बढ़कर कार्य किया जा सके, इसपर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा इस अधिवेशन में चुनाव भी होगा और नए कार्य समिति का गठन किया जाएगा।

महाशिवरात्रि पर बन्ना गुप्ता ने किया पूजा, नागा साधुओं का शाही स्नान में हुए शामिल


 जमशेदपुर:आज महाशिवरात्रि है. सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. इधर जमशेदपुर के सोनारी दोमुहानी तट पर नागा साधुओं ने शाही स्नान किया जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शिरकत की और राज्य के शांति सुख और समृद्धि की कामना की.

 इसके साथ ही स्वर्णरेखा तट पर भगवान भोलेनाथ का विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो गया है. जहां शाम को बनारस के तर्ज पर गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा उसके बाद प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक भरत शर्मा व्यास भजन की प्रस्तुत करेंगे.

आज देवघर के बाबा मंदिर में पंचशूल की विशेष पूजा-अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ

देवघर में शिवरात्रि के लिए पौराणिक परंपरा का निर्वहन कार्य शुरू हो गया है आज देवघर के बाबा मंदिर में पंचशूल की विशेष पूजा-अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सुबह शुरू किया गया 2 घंटे से ज्यादा चली इस विशेष पूजा के बाद पहले बाबा मंदिर और पार्वती मंदिर के शीर्ष पर पंचशूल स्थापित किया गया इसके बाद बारी-बारी से सभी मंदिरों के शीर्ष पर पंचशूल को स्थापित किया गया।

 गौरतलब है कि शिवरात्रि के 2 दिन पहले सभी मंदिरों के पंचशूल उतारे जाते हैं और फिर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके इसे पुनः मंदिर के शीर्ष पर स्थापित कर दिया जाता है देवघर बाबा मंदिर के सरदार पंडा गुलाब आनंद झा ने बताया कि पंचशूल उतारने से लेकर पंचशूल चढ़ाने तक पार्वती और शिव मंदिर के बीच गठबंधन बंद कर दिया जाता है ।

आज विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद मंदिरों पर पंचशूल स्थापित किया गया और इनके द्वारा पहला गठबंधन माता पार्वती और शिव मंदिर के बीच किया गया इसके बाद आम श्रद्धालु इसमें गठबंधन कर सकते हैं पंचशूल स्थापित करने वाले तीर्थ पुरोहित बताते हैं कि यह काफी पुरानी परंपरा रही है क्योंकि यहां शक्तिपीठ है ऐसे में शिव और पार्वती का मिलन कराने के उपरांत शिवरात्रि के एक दिन पहले मंदिर के शीर्ष पर स्थापित किया जाता है इस बीच गठबंधन बंद रहता है और आज से गठबंधन शुरू कर दिया गया है कल चार प्रहर में बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना होगी गौरतलब है कि देवघर बाबा मंदिर विश्व का इकलौता मंदिर है जहां त्रिशूल की जगह पंचशूल होता है जो पांच तत्वों का परिचायक है बताया जाता है कि रावण के लंका में भी इसी पंचशूल का इस्तेमाल किया जाता था जो शहर की सुरक्षा के लिए होता था देवघर में शिवरात्रि के मौके पर पंचशूल उतारने और फिर इसे स्थापित करने की परंपरा रही है।

जमशेदपुर: सरकारी कार्यालय जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया में पहली बार इनकम टैक्स की दबिश


जमशेदपुर के लोगों को नागरिक सुविधा मुहैया कराने वाली सरकारी कार्यालय जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया में पहली बार इनकम टैक्स की दबिश देखने को मिला है।

 वैसे इनकम टैक्स के 9 सदस्य टीम जैसे ही जेएनएसी पहुंचा पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गई। वैसे तो कार्यालय के लोग कैमरा पर कुछ बोलने से कतराल है ।लेकिन इतना कह रहे हैं कि यह सर्वे हैं लेकिन पहली बार इनकम टैक्स में बृहद पैमाने पर जांच शुरू की हैं। सूत्रों की माने तो डस्टबिन घोटाला, शौचालय घोटाला और सड़क निर्माण में हुई घोटाला के मामले को लेकर जांच चल रही है। हालांकि सर्वे के नाम पर ओर कार्यालय को सील कर छापेमारी की जा रही है । 

मीडिया कर्मियों को भी दूर रखा गया है ।उधर इनकम टैक्स की टीम ने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के सभी कागजात को जप्त कर लिया है वही कंप्यूटर और हार्ड डिक्स भी अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

महाशिवरात्रि पर जमशेदपुर के दोमुहानी पर वाराणसी के तर्ज पर नागा साधु का शाही स्नान का किया गया आयोजन


जमशेदपुर:- जमशेदपुर सोनारी के दोमुहानी में 18 फरवरी को भव्य धार्मिक कार्यक्रम होने जा रहा है इस कार्यक्रम में वाराणसी के तर्ज पर नागा साधुओं का शाही स्नान भी होगा इसके अलावा मां टूशु और मां स्वर्ण रेखा की आरती आयोजन किया 

जाएगा गंगा आरती के लिए वाराणसी से 11 पुरोहित बुलाए जा रहे हैं यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों को दी उन्होंने बताया कि आरती के बाद यहां भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिसमें भोजपुरी के लोक गायक भरत शर्मा भजन प्रस्तुत करेंगे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दोमुहानी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा यहां लाइटिंग कर दी गई है साफ सफाई की जा रही है सीढ़ियों का जल्द निर्माण शुरू होगा।वही दोमुहानी में आस्था का कुंड भी बनेगा इस कुंड में लोग मूर्तियां अन्य धार्मिक वस्तुओं का विसर्जन कर सकेंगे

झारखंड सरकार के मंडी टैक्स में 2 फ़ीसदी करके अध्यादेश के विरोध में आज राज्यव्यापी बंदी

झारखंड सरकार के मंडी टैक्स में 2 फ़ीसदी करके अध्यादेश के विरोध में आज राज्यव्यापी बंदी बुलाई गई इस बंदी का असर जमशेदपुर में भी देखने को मिला।

जहां बाजार व्यापारी संगठनों के आह्वान पर शहर के सभी खदान प्रतिष्ठान बंद रहे सुबह से ही व्यापारी संगठनों के लोग बाजार बंद करने निकले कुछ व्यवसायियों ने स्वता ही अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख बंदी का समर्थन किया।

इतना ही नहीं इस बंदी को बिहारी दुकानदारों ठेले और रेहरी वालों का भी समर्थन रहा बंद समर्थकों ने साफ तौर पर सरकार से प्रमाण वापस लेने तक विरोध जारी रखने की बात कही।

जमशेदपुर: वेल्डिंग करते समय पेट्रोल टैंकर में लगी आग


जमशेदपुर:- जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ओल्ड तेल डिपो के समीप खड़ी पेट्रोल टैंकर में अचानक आग लग गई। वैसे टैंकर की आग की लपट आसपास खड़ी तीन गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया है। 

उधर आग खबर मिलते ही मौके पर दमकल की तीन गाड़ी पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। फिलहाल आसपास के लोग दहशत में है। 

वही तेल डिपो में अगर आग लगी तो पूरा शहर चल सकती है। तेल डिपो के समीप टाटानगर रेलवे स्टेशन है और स्टेशन के यार्ड में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल और डीजल की बोगी खड़ी है अगर बोगी में आग लगी तो बड़ा हादसा हो सकता है ।

जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निजी सचिव के 26 वर्षीय बेटे ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या


केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निजी सचिव (पीए) शिव कुमार के 26 वर्षीय बेटे रोहित कुमार ने टेल्को सेक्टर मार्केट स्थित क्वार्टर नंबर K2- 50 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार रात की है. हालांकि परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब मंगलवार सुबह रोहित के कमरे का दरवाजा बंद पाया. 

परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि रोहित कमरे की छत पर लगे पाइप पर परदे के सहारे फांसी लगा ली है. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना टेल्को पुलिस को दी. टेल्को पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

रोहित दो भाइयों में बड़ा था. घटना के वक्त घर पर उनकी मां और पिता मौजूद थे. छोटा भाई दिल्ली में पढ़ाई करता है.

केसरी युद्ध सेवा संघ द्वारा वैलेंटाइन डे का किया गया विरोध, पार्कों में जाकर प्रेमी युगल को खदेड़ा


जशेदपुर : 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पूरे देश में मनाया जाता है ।वैसे जमशेदपुर में भी वैलेंटाइन डे का नजारा जुबली पार्क हुडको पार्क डिमना लेक सहित विभिन्न पार्कों में देखने को मिला जहां प्रेमी युगल अपने प्यार का इजहार करते नजर आए। 

लेकिन वहीं केसरी युद्ध सेवा संघ ने इस बैलेनटाइन डे का घोर विरोध करते हुए जुबली पार्क पहुंचकर प्रेमी युगलों को खदेड़ कर भगाया। हालांकि प्रेमी युगलों पर किसी प्रकार का हमला न हो इस को देखते हुए पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। वहीं कई ऐसे प्रेमी जोड़ी थे जो कई वर्ष पहले शादी आज के दिन ही रचाए थे इन लोगों ने अपने परिवार के साथ जुबली पार्क पहुंच वैलेंटाइन डे मनाया। हालांकि विदेशी कल्चर को अपनाने से लोगों को परहेज करने की जरूरत है ।साथ ही आज के दिन 14 फरवरी के दिन हमारे जवान शहीद हुए वही केसरी युद्ध संघ ने जवानों को श्रद्धांजलि भी दी।