Westmedinipur

Feb 15 2023, 19:54

खड़गपुर नगरपालिका : चैम्पियनशिप ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ,पांच दिनो में तीन दिन खेला जायेगा डे एंड नाइट मैच


*खड़गपुर  नगरपालिका के पैंतीस वार्ड के खिलाड़ी टूर्नामेंट में ले रहे है हिस्सा ,चैम्पियनशिप ट्राफी 15 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित की जायेगी

खड़गपुर .खड़गपुर शहर के सुभाषपल्ली इलाके से सटे बीएनआर ग्राउंड में बुधवार को खड़गपुर नगरपालिका की ओर से आयोजित चैम्पियनशिप ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ।चैम्पियनशिप ट्राफी के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में खड़गपुर शहर के एडिशनल एसपी राना मुखर्जी और खड़गपुर नगर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी, पश्चिम मेदिनीपुर जिला तृणमूल हिंदी सेल के मुखिया रविशंकर पांडेय ,देवाशीष चौधरी ,प्रबीर घोष ,अपूर्व घोष सहित कइ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।गौरतलब है कि चैम्पियनशिप ट्राफी 15 फरवरी से लेकर19 फरवरी तक आयोजित की जायेगी।चैम्पियनशिप ट्राफी में खड़गपुर नगरपालिका के 35 वार्ड के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।प्रतियोगिता में कुल 36 टीम हिस्सा ले रही है।प्रतियोगिता में तीन दिन (17 फरवरी 18 फरवरी और 19 फरवरी)डे एंड नाइट मैच खेला जायेगा.प्रतियोगिता के फाइनल में विजयी टीम को पचास हजार और रनरअप टीम को चालीस हजार रुपये नगद पुरुस्कार दी जायेगी।क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर खड़गपुर शहर के 35 वार्ड के लोगों में काफी उत्साह है।क्रिकेट मैच देखने के लिये क्रिकेट ग्राउंड में लोगों की भीड़ उमड़ी।फाइनल मैन 19 फरवरी को खेला जायेगा।

Westmedinipur

Feb 14 2023, 19:37

ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत 


खड़गपुर .झाड़ग्राम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी.मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है.गौरतलब है कि खड़गपुर से टाटानगर जा रही लोकल ट्रेन पर गति अवस्था में चढने के दौरान उसका पाव फिसल गया.वह प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गया.लोकल ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.घटना की जानकारी रेल राजकीय पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो पायी.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 14 2023, 18:21

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत ,लटकता हुआ शव बरामद


खड़गपुर : दांतन थाना अंतर्गत गदाधरपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.पुलिस ने उसका शव उसके कमरे से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सत्यजीत साव (23)है.परिवार के लोगों ने सर्वप्रथम शव को फंदे से लटकते हुये देखा.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 14 2023, 17:16

संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत ,लटकता हुआ शव बरामद


खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत बेलदा थाना के नारायणगढ ब्लाक के मोयनापाड़ा इलाके में एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी।पुलिस ने उसका शव फंदे से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया।स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम सुस्मिता दास (22)है।

गौरतलब है कि परिवार के लोगों ने सर्वप्रथम कमरे में शव को फंदे से लटकते हुये देखा।घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Feb 14 2023, 11:06

टूटे रेकॉर्ड तो अधिकारियों ने काटे केक


खड़गपुर : खड़गपुर डिवीजन ने आय के मामले अपना पिछला रिकॉर्ड समय से पहले ही तोड़ दिया.जिससे रेल अधिकारियों में काफी उत्साह के साथ साथ आत्मविश्वास भी देखा गया.पिछला रिकॉर्ड को तोड़ने की खुशी स्थानीय रेल अधिकारियों ने खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम मो शुजात हाशमी के मौजूदगी में  केक काटा. गौरतलब है कि खड़गपुर डिवीजन ने कल पिछले साल के 25.34 मीट्रिक टन माल लदान के आंकड़े को पार कर लिया है.इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति में लगभग 1.5 महीने शेष रहते हुए कल डिवीजन ने 25.45 मीट्रिक टन का लदान आंकड़ा हासिल किया है. यह मंडल द्वारा किसी वित्तीय वर्ष में अब तक का सर्वाधिक माल ढुलाई का आंकड़ा है.

डिवीजन ने 12 फरवरी 2023 तक संचयी रूप से 25.46 मीट्रिक टन माल लोड किया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के दौरान 21.59 मीट्रिक टन के लोडिंग आंकड़े से 17.87% अधिक है.लोडिंग से मंडल को 12 फरवरी 2023 तक 2097.68 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जो पिछले वित्तीय वर्ष में इसी अवधि के दौरान 1704.2 करोड़ रुपये की कमाई से 23% अधिक है. मंडल ने अब तक का सर्वाधिक प्रतिदिन वैगन लदान का आंकड़ा भी हासिल किया है.पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान औसत प्रति दिन वैगन लदान का आंकड़ा 1094 वैगन/दिन था.

वर्तमान में मंडल औसतन 1251 वैगन/दिन लदान कर रहा है, जो अब तक का सर्वाधिक है.माल ढुलाई और आय के अलावा, मंडल ने आय के अन्य सभी क्षेत्रों में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है.अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक, मंडल ने पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 4.82 करोड़ यात्रियों की तुलना में 13.56 करोड़ यात्रियों का वहन किया, जो 281.32% की वृद्धि दर्शाता है.यात्री आय वाले खंड में, मंडल ने पिछले वर्ष के दौरान 804.40 करोड़ रुपये की तुलना में 1342.85 करोड़ रुपये कमाए हैं.167% की वृद्धि दर्ज की गई।पार्सल लोडिंग सेगमेंट में, डिवीजन ने पिछले वर्ष के 106720 टन की तुलना में 138780 टन लोड किया है, जो 130% की वृद्धि दर्शाता है.पार्सल आय में विभाग ने पिछले वर्ष के दौरान रु. 5190.40 लाख की तुलना में 8168.65 लाख रुपये कमाए हैं। 157% की वृद्धि दर्ज की गई.टिकट चेकिंग आय में रु. 11.90 करोड़ की तुलना में अब तक 57.51 करोड़ की कमाई हुई. पिछले वर्ष के दौरान, 480% की वृद्धि दर्ज की गई।विविध आय खंड में, डिवीजन ने पिछली अवधि के दौरान 44.93 करोड़ रुपये की तुलना में 144.43 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न करके 321% की वृद्धि दर्ज की है.

अन्य कोचिंग आय में केजीपी डिवीजन ने 150.2% की वृद्धि दर्ज की है.पिछली अवधि के दौरान 97.62 करोड़ रुपये की तुलना में जनवरी 2023 तक 146.62 करोड़ की कमाई हुई.खड़गपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम राजेश कुमार ने रिकॉर्ड टूटने का श्रेय मंडल की व्यवसाय विकास इकाई को दिया हैं, जो सड़क यातायात को रेल यातायात में लाकर अधिक रेलवे राजस्व उत्पन्न करने के लिए अथक प्रयास कर रही है.शाखा अधिकारी और टीम रेलवे में अधिक यातायात लाने के लिए विभिन्न कॉर्पोरेट फर्मों और व्यापार भागीदारों के साथ लगातार बैठकें और सहभागिता कर रहे हैं.उनके प्रयासों के कारण, मंडल ने पिछले सभी लोडिंग रिकॉर्डों को सफलतापूर्वक पार कर लिया है.डिवीजन का लक्ष्य अब वित्तीय वर्ष के अंत तक 30 मीट्रिक टन माल लदान का आंकड़ा हासिल करना है.

Westmedinipur

Feb 13 2023, 18:22

ट्रक और मोटरसाइकिल में आमने-सामने से टक्कर ,पति की मौत ,पत्नी जख्मी
 खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत सबंग थाना के बादलपुर इलाके में एक ट्रक और मोटरसाइकिल में आमने-सामने से टक्कर हो गया।इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी और उसकी पत्नी  बुरी तरह से जख्मी हो गयी।स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुजीत सामंत (34)है।वह  नवगांव के मालपाड़ा इलाके का निवासी था।

गौरतलब है कि वह मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी के साथ पूर्व मेदिनीपुर जिला के एगरा की ओर जा रहा था।इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया।घटना स्थल पर सुजीत की मौत हो गयी।उसकी पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गयी.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुँचकर परिस्थिति को समान्य किया।

घायल महिला को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक को घटना स्थल पर छोड़कर  फरार हो गया।पुलिस ट्रक को जब्त करके थाने ले गयी।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Feb 13 2023, 16:57

चार पहिया वाहन के पीछे मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर , मोटरसाइकिल चालक की मौत


खड़गपुर .पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत डेबरा थाना के गोदा बाजार इलाके में एक चार पहिया वाहन के पीछे एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दिया.जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौत  हो गयी.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शमशूल इस्लाम खान (45)है.वह इस्लामपुर गांव का निवासी था.

गौरतलब है कि वह मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था.मोटरसाइकिल की अत्यधिक गति अवस्था में उसने सामने जा रहे एक चार पहिये वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की.इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया.मोटरसाइकिल ने चार पहिए वाहन के पीछे टक्कर मार दिया.जिससे वह जमीन पर गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल भेजा.अस्पताल में चिकित्साधीन अवस्था में उसकी मौत हो गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 13 2023, 16:55

संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद


खड़गपुर : खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत दिनेश नगर इलाके से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त विजय यादव (42)के रुप में की गयी.वह खड़गपुर शहर के वार्ड नम्बर 32 के छोटा आयमा इलाके का निवासी था.

गौरतलब है कि इलाके के लोगों ने सर्वप्रथम शव को इलाके में गिरा हुआ देखा.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 11 2023, 19:50

मेदिनीपुर से हावड़ा जा रही लोकल ट्रेन पटरी से उतरी,रेल सेवा प्रभावित


 खड़गपुर .खड़गपुर शहर में स्थित गिरि मैदान रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मेदिनीपुर से हावड़ा जा रही लोकल ट्रेन  बेपटरी हो गयी।जिससे लोकल में मौजूद यात्री आतंकित हो गये,कुछ देर के लिये यात्रियों में दहशत फैल गया और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। गौरतलब है कि मेदिनीपुर से हावड़ा जा रही लोकल ट्रेन शनिवार की सुबह करीबन 11:35 बजे गिरि मैदान रेलवे स्टेशन पहुंची वहां से जैसे ही लोकल ट्रेन  खड़गपुर के लिए निकली, करीबन 100 मीटर की दूरी पर जा कर ट्रेन के वेंडर बोगी के सामने के दो चक्के बेपटरी हो गये।चक्कों के घिसटने की आवाज सुन लोग दहशत में आ गये।जिसके बाद ट्रेन के रुकने से सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर गये।

घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के जवान, स्थानीय रेल अधिकारी व पुलिस घटनास्थल में पहुंच गये।जिसके बाद मरम्मत कार्य किया गया।घटना में किसी के भी हताहत की कोई खबर नही मिली।हालांकि इस दौरान  अपलाइन मे रेल सेवा बाधित हुआ।जिसके कारण डाउन लाइन से ही अप एवं डाउन दोनों ट्रेनों का  आवागमन हुआ।

अरोरा लेवल क्रॉसिंग के गेटकीपर ने बताया किसुबह  11:40 बजे इंजन से तीसरे बोगी में उक्त घटना घटी जिसके बाद यात्रियों को हावड़ा जाने वाली दूसरी लोकल ट्रेन से भेजा गया।लोकल ट्रेन पटरी से उतरने की जानकारी मिलने के बाद उक्त द्रश्य को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ी।

Westmedinipur

Feb 11 2023, 19:42

*कुछ ही देर के लिये रेल रोड-चक्का जाम: सरना धर्म कोड की मांग पर रेलवे ट्रैक किया था जाम , यातायात प्रभावित*


खड़गपुर :आदिवासी समुदाय के लोग सरना धर्म कोड लागू करने की मांग पर राज्य के विभिन्न जिलों और इलाकों में सड़क जाम और रेल रोको आंदोलन किये, लेकिन कुछ ही देर मे आंदोलन समाप्त हो गया,लेकिन इससे यातायात सेवाएं प्रभावित हुई है।रेलवे को आंदोलन के कारण कइ ट्रेनों को रद्द करना पडा,कइ ट्रेनों के दिशा को बदलना पड़ा।गौरतलब  है कि सरना धर्म कोड’ लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी समुदाय के लोग शनिवार सुबह से “रेल रोको और सड़क रोको ” आंदोलन कर रहे हैं।पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खेमाशुली इलाके में आदिवासी समुदाय के लोगों ने सुबह से ही रेलवे जाम कर रखा है।सड़के जाम  रही हैं।इससे यात्री सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

5 सूत्री मांग को लेकर सुबह से ही यह नाकेबंदी चल रही थी .इनमें ‘मारंगबुरु बचाओ’ और ‘सरना धर्म संहिता’ लागू करने की मांग भी शामिल है।मालूम हो कि मूल रूप से आदिवासी समुदाय लंबे समय से एक अलग धर्म की मांग करता रहा है, जिसे सरना कहा जाता है।आंदोलनकारियों अपने धर्म को संविधानिक मान्यता देने की मांग कर रहे हैं और इसलिए वे सरना धर्म को मान्यता देने की मांग कर रहे हैं।आदिवासी सेंगल अभियान (एएसए) ने नाकाबंदी का आह्वान किया था।