Westmedinipur

Feb 14 2023, 17:16

संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत ,लटकता हुआ शव बरामद


खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत बेलदा थाना के नारायणगढ ब्लाक के मोयनापाड़ा इलाके में एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी।पुलिस ने उसका शव फंदे से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया।स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम सुस्मिता दास (22)है।

गौरतलब है कि परिवार के लोगों ने सर्वप्रथम कमरे में शव को फंदे से लटकते हुये देखा।घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Feb 14 2023, 11:06

टूटे रेकॉर्ड तो अधिकारियों ने काटे केक


खड़गपुर : खड़गपुर डिवीजन ने आय के मामले अपना पिछला रिकॉर्ड समय से पहले ही तोड़ दिया.जिससे रेल अधिकारियों में काफी उत्साह के साथ साथ आत्मविश्वास भी देखा गया.पिछला रिकॉर्ड को तोड़ने की खुशी स्थानीय रेल अधिकारियों ने खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम मो शुजात हाशमी के मौजूदगी में  केक काटा. गौरतलब है कि खड़गपुर डिवीजन ने कल पिछले साल के 25.34 मीट्रिक टन माल लदान के आंकड़े को पार कर लिया है.इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति में लगभग 1.5 महीने शेष रहते हुए कल डिवीजन ने 25.45 मीट्रिक टन का लदान आंकड़ा हासिल किया है. यह मंडल द्वारा किसी वित्तीय वर्ष में अब तक का सर्वाधिक माल ढुलाई का आंकड़ा है.

डिवीजन ने 12 फरवरी 2023 तक संचयी रूप से 25.46 मीट्रिक टन माल लोड किया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के दौरान 21.59 मीट्रिक टन के लोडिंग आंकड़े से 17.87% अधिक है.लोडिंग से मंडल को 12 फरवरी 2023 तक 2097.68 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जो पिछले वित्तीय वर्ष में इसी अवधि के दौरान 1704.2 करोड़ रुपये की कमाई से 23% अधिक है. मंडल ने अब तक का सर्वाधिक प्रतिदिन वैगन लदान का आंकड़ा भी हासिल किया है.पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान औसत प्रति दिन वैगन लदान का आंकड़ा 1094 वैगन/दिन था.

वर्तमान में मंडल औसतन 1251 वैगन/दिन लदान कर रहा है, जो अब तक का सर्वाधिक है.माल ढुलाई और आय के अलावा, मंडल ने आय के अन्य सभी क्षेत्रों में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है.अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक, मंडल ने पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 4.82 करोड़ यात्रियों की तुलना में 13.56 करोड़ यात्रियों का वहन किया, जो 281.32% की वृद्धि दर्शाता है.यात्री आय वाले खंड में, मंडल ने पिछले वर्ष के दौरान 804.40 करोड़ रुपये की तुलना में 1342.85 करोड़ रुपये कमाए हैं.167% की वृद्धि दर्ज की गई।पार्सल लोडिंग सेगमेंट में, डिवीजन ने पिछले वर्ष के 106720 टन की तुलना में 138780 टन लोड किया है, जो 130% की वृद्धि दर्शाता है.पार्सल आय में विभाग ने पिछले वर्ष के दौरान रु. 5190.40 लाख की तुलना में 8168.65 लाख रुपये कमाए हैं। 157% की वृद्धि दर्ज की गई.टिकट चेकिंग आय में रु. 11.90 करोड़ की तुलना में अब तक 57.51 करोड़ की कमाई हुई. पिछले वर्ष के दौरान, 480% की वृद्धि दर्ज की गई।विविध आय खंड में, डिवीजन ने पिछली अवधि के दौरान 44.93 करोड़ रुपये की तुलना में 144.43 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न करके 321% की वृद्धि दर्ज की है.

अन्य कोचिंग आय में केजीपी डिवीजन ने 150.2% की वृद्धि दर्ज की है.पिछली अवधि के दौरान 97.62 करोड़ रुपये की तुलना में जनवरी 2023 तक 146.62 करोड़ की कमाई हुई.खड़गपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम राजेश कुमार ने रिकॉर्ड टूटने का श्रेय मंडल की व्यवसाय विकास इकाई को दिया हैं, जो सड़क यातायात को रेल यातायात में लाकर अधिक रेलवे राजस्व उत्पन्न करने के लिए अथक प्रयास कर रही है.शाखा अधिकारी और टीम रेलवे में अधिक यातायात लाने के लिए विभिन्न कॉर्पोरेट फर्मों और व्यापार भागीदारों के साथ लगातार बैठकें और सहभागिता कर रहे हैं.उनके प्रयासों के कारण, मंडल ने पिछले सभी लोडिंग रिकॉर्डों को सफलतापूर्वक पार कर लिया है.डिवीजन का लक्ष्य अब वित्तीय वर्ष के अंत तक 30 मीट्रिक टन माल लदान का आंकड़ा हासिल करना है.

Westmedinipur

Feb 13 2023, 18:22

ट्रक और मोटरसाइकिल में आमने-सामने से टक्कर ,पति की मौत ,पत्नी जख्मी
 खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत सबंग थाना के बादलपुर इलाके में एक ट्रक और मोटरसाइकिल में आमने-सामने से टक्कर हो गया।इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी और उसकी पत्नी  बुरी तरह से जख्मी हो गयी।स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुजीत सामंत (34)है।वह  नवगांव के मालपाड़ा इलाके का निवासी था।

गौरतलब है कि वह मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी के साथ पूर्व मेदिनीपुर जिला के एगरा की ओर जा रहा था।इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया।घटना स्थल पर सुजीत की मौत हो गयी।उसकी पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गयी.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुँचकर परिस्थिति को समान्य किया।

घायल महिला को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक को घटना स्थल पर छोड़कर  फरार हो गया।पुलिस ट्रक को जब्त करके थाने ले गयी।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Feb 13 2023, 16:57

चार पहिया वाहन के पीछे मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर , मोटरसाइकिल चालक की मौत


खड़गपुर .पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत डेबरा थाना के गोदा बाजार इलाके में एक चार पहिया वाहन के पीछे एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दिया.जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौत  हो गयी.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शमशूल इस्लाम खान (45)है.वह इस्लामपुर गांव का निवासी था.

गौरतलब है कि वह मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था.मोटरसाइकिल की अत्यधिक गति अवस्था में उसने सामने जा रहे एक चार पहिये वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की.इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया.मोटरसाइकिल ने चार पहिए वाहन के पीछे टक्कर मार दिया.जिससे वह जमीन पर गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल भेजा.अस्पताल में चिकित्साधीन अवस्था में उसकी मौत हो गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 13 2023, 16:55

संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद


खड़गपुर : खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत दिनेश नगर इलाके से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त विजय यादव (42)के रुप में की गयी.वह खड़गपुर शहर के वार्ड नम्बर 32 के छोटा आयमा इलाके का निवासी था.

गौरतलब है कि इलाके के लोगों ने सर्वप्रथम शव को इलाके में गिरा हुआ देखा.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 11 2023, 19:50

मेदिनीपुर से हावड़ा जा रही लोकल ट्रेन पटरी से उतरी,रेल सेवा प्रभावित


 खड़गपुर .खड़गपुर शहर में स्थित गिरि मैदान रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मेदिनीपुर से हावड़ा जा रही लोकल ट्रेन  बेपटरी हो गयी।जिससे लोकल में मौजूद यात्री आतंकित हो गये,कुछ देर के लिये यात्रियों में दहशत फैल गया और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। गौरतलब है कि मेदिनीपुर से हावड़ा जा रही लोकल ट्रेन शनिवार की सुबह करीबन 11:35 बजे गिरि मैदान रेलवे स्टेशन पहुंची वहां से जैसे ही लोकल ट्रेन  खड़गपुर के लिए निकली, करीबन 100 मीटर की दूरी पर जा कर ट्रेन के वेंडर बोगी के सामने के दो चक्के बेपटरी हो गये।चक्कों के घिसटने की आवाज सुन लोग दहशत में आ गये।जिसके बाद ट्रेन के रुकने से सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर गये।

घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के जवान, स्थानीय रेल अधिकारी व पुलिस घटनास्थल में पहुंच गये।जिसके बाद मरम्मत कार्य किया गया।घटना में किसी के भी हताहत की कोई खबर नही मिली।हालांकि इस दौरान  अपलाइन मे रेल सेवा बाधित हुआ।जिसके कारण डाउन लाइन से ही अप एवं डाउन दोनों ट्रेनों का  आवागमन हुआ।

अरोरा लेवल क्रॉसिंग के गेटकीपर ने बताया किसुबह  11:40 बजे इंजन से तीसरे बोगी में उक्त घटना घटी जिसके बाद यात्रियों को हावड़ा जाने वाली दूसरी लोकल ट्रेन से भेजा गया।लोकल ट्रेन पटरी से उतरने की जानकारी मिलने के बाद उक्त द्रश्य को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ी।

Westmedinipur

Feb 11 2023, 19:42

*कुछ ही देर के लिये रेल रोड-चक्का जाम: सरना धर्म कोड की मांग पर रेलवे ट्रैक किया था जाम , यातायात प्रभावित*


खड़गपुर :आदिवासी समुदाय के लोग सरना धर्म कोड लागू करने की मांग पर राज्य के विभिन्न जिलों और इलाकों में सड़क जाम और रेल रोको आंदोलन किये, लेकिन कुछ ही देर मे आंदोलन समाप्त हो गया,लेकिन इससे यातायात सेवाएं प्रभावित हुई है।रेलवे को आंदोलन के कारण कइ ट्रेनों को रद्द करना पडा,कइ ट्रेनों के दिशा को बदलना पड़ा।गौरतलब  है कि सरना धर्म कोड’ लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी समुदाय के लोग शनिवार सुबह से “रेल रोको और सड़क रोको ” आंदोलन कर रहे हैं।पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खेमाशुली इलाके में आदिवासी समुदाय के लोगों ने सुबह से ही रेलवे जाम कर रखा है।सड़के जाम  रही हैं।इससे यात्री सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

5 सूत्री मांग को लेकर सुबह से ही यह नाकेबंदी चल रही थी .इनमें ‘मारंगबुरु बचाओ’ और ‘सरना धर्म संहिता’ लागू करने की मांग भी शामिल है।मालूम हो कि मूल रूप से आदिवासी समुदाय लंबे समय से एक अलग धर्म की मांग करता रहा है, जिसे सरना कहा जाता है।आंदोलनकारियों अपने धर्म को संविधानिक मान्यता देने की मांग कर रहे हैं और इसलिए वे सरना धर्म को मान्यता देने की मांग कर रहे हैं।आदिवासी सेंगल अभियान (एएसए) ने नाकाबंदी का आह्वान किया था।

Westmedinipur

Feb 11 2023, 18:29

राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ लंबित मामलों का निपटारा, रेलवे से जुड़े 241 मामलों का हुआ निष्पादन,लोगों ने जताया आभार


खड़गपुर. खड़गपुर शहर के बुलबुलचाटी इलाके में स्थित   सब डिवीजनल अदालत में लगा राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को  कुल 992  लंबित मामलों का निपटारा  हुआ जिसमें से रेलवे से जुड़े 241 मामलों का  निष्पादन हुआ. खड़गपुर  सब डिवीजनल अदालत में कुल 2 बेंच लगी.अदालत परिसर में 17 और 18 नम्बर बेंच में कुल 992मामलो को जजों ने ध्यानपूर्वक सुना.बेंच नम्बर 17 जज के रुप में हिमांद्री कुमार (आरएम कम जेम ,खड़गपुर सब डिवीजनल कोर्ट)अरुप राय और बुद्धदेव भट्टाचार्य और बेंच नम्बर 18 में जज के रुप में सौरभ कुमार जाना (एसीजेएम ,खड़गपुर सब डिवीजन कोर्ट) तारकेश्वर राव ,टी प्रमीला और चिकित्सक कारी उपस्थित थे.

गौरतलब है कि  17  नंबर बेंच में  रेलवे से जुड़े कुल 241  मामलों का निपटान हुआ है इसके अलावा ज्यादातर आर्थिक लेन-देन के मामलों का निपटारा हुआ. खड़गपुर के अलावा  मेदिनीपुर, दांतन व  गढ़बेत्ता  में भी लोक अदालत लगी थी.मामला निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में हो जाने लोगों ने अदालत के प्रति आभार जताया.राष्ट्रीय लोक अदालत में आये लोगों का कहना है कि अगर इस तरह से जल्द जल्द फैसला होने से लोगों का कानूनी और अदालत के प्रति और अधिक विश्वास बढेगा.समय की भी बचत होगी.

Westmedinipur

Feb 11 2023, 18:10

सब मार्शल पम्प और लोहा चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार


खड़गपुर .झाड़ग्राम थाना अंतर्गत जीतूशोल इलाके से पुलिस ने एक निर्माणाधीन मकान से एक सब मार्शल पम्प चोरी करने और एक क्विंटल तीस किलो लोहा चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम अमल माहतो है.

गौरतलब है कि गत वर्ष के अक्टूबर महीने में इलाके एक निर्माणाधीन मकान में चोरी की घटना घटी थी.निर्माणाधीन मकान से एक सब मार्शल और एक क्विंटल तीस किलो लोहा चोरी हो गया था.निर्माणाधीन मकान के मालिक ने चोरी की लिखित शिकायत पुलिस से की थी.घटना की जांच कर रही पुलिस ने करीबन चार महिने बाद चोरी की घटना का दरकिनार करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया.

Westmedinipur

Feb 10 2023, 18:04

ब्लाक डवलपमेंट कार्यालय के गाड़ी के धक्के से मोटरसाइकिल चालक की मौत 


खड़गपुर .झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बिनपुर थाना के अस्पताल मोड़ इलाके में ब्लाक डवलपमेंट कार्यालय के गाड़ी के धक्के से एक मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गयी.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बिरेन सोरेन (35)है.वह नामोशोल गांव का निवासी था.गौरतलब है कि वह नामोशोल से बिनपुर बाजार की ओर आ रहा था.

इस दौरान  इलाके से तेज गति से गुजर रही ब्लाक डवलपमेंट कार्यालय के वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया.जिससे वह जख्मी हो गया.उसे अस्पताल ले जाया गया.चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.पुलिस घटना की जांच कर रही है.