कौन हैं साबिर अली जिन्हें जेडायू ने अमौर से उतारा, कभी मोदी की प्रशंसा पर पार्टी से निकाले गए

#jdu _

बिहार में पूर्णिया की अमौर सीट अचानक से हाई प्रोफाइल सीट बन गई है। इसकी वजह बनें हैं, राज्यसभा के पूर्व सदस्य साबिर अली। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनता दल (यूनाइटेड) ने शनिवार को एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए राज्यसभा के पूर्व सदस्य साबिर अली को अमौर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि यही साबिर अली वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करने पर पार्टी से निष्कासित कर दिए गए थे।

आखिरी समय में जेडीयू का बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करने पर 11 वर्ष पहले जनता दल यूनाइटेड (जद(यू)) से निष्कासित किए गए राज्यसभा के पूर्व सदस्य साबिर अली की फिर से पार्टी में वापसी हो गई है। साबिर अली को पार्टी ने शनिवार को अमौर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया। जेडीयू ने आखिरी समय में बड़ा फैसला लेते हुए पूर्णिया की अमौर सीट पर कैंडिडेट बदल दिया। पूर्णिया की अमौर सीट से पार्टी ने नामांकन की अंतिम तारीख से ठीक एक दिन पहले अपने घोषित प्रत्याशी सबा ज़फर का टिकट काट दिया है। जेडीयू ने अमौर से अपना प्रत्याशी बदल दिया। 

नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे साबिर

कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले, राज्यसभा में जेडीयू का चेहरा रहे साबिर अली आज फिर उसी पार्टी में लौट आए हैं, जहां से उन्होंने सियासत की शुरुआत की थी। राजनीति में उनका आगमन 2000 के दशक में हुआ और नीतीश कुमार के नेतृत्व से प्रभावित होकर उन्होंने जेडीयू जॉइन की। 

2008 में जेडीयू से पहुंचे राज्यसभा

जेडीयू ने उनकी मेहनत और प्रभाव को देखा और 2008 में उन्हें राज्यसभा भेजा गया। वहां वे 2008 से 2014 तक जेडीयू के चेहरे बने रहे। राज्यसभा में जेडीयू की आवाज बनकर उन्होंने पार्टी के मुद्दों को मजबूती से उठाया। साबिर अली मुस्लिम समुदाय में लोकप्रिय थे। सीमांचल और पूर्वी चंपारण में उनकी अच्छी पकड़ थी। लोग उन्हें एक मेहनती और प्रभावशाली नेता के रूप में जानने लगे। लेकिन, साबिर अली के चढ़ाव के बाद उतार का दौर भी आया।

पीएम मोदी की तारीफ के बाद सियासी पतन

बिहार के पूर्वी चंपारण में जन्मे साबिर अली को 2014 में ही पीएम मोदी की तारीफ करने के चलते जदयू ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया। जेडीयू से निकाले जाने के बाद वे लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में चले गए और फिर वहां से भाजपा की ओर रुख किया। लेकिन उन पर लगे पुराने दाग साबिर अली पर भारी पड़े और फिर उन्हें बीजेपी ने भी कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी। दरअसल, कुछ भाजपा नेताओं ने सार्वजनिक रूप से उनके बयानबाज़ी पर सवाल उठाए। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्हें इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल से जोड़ने के आरोप लगे। 2014 में ही भाजपा उनकी एंट्री रोक दी गई। इन घटनाओं ने साबिर अली को सियासत के निचले पायदान पर ला दिया और वे कुछ समय के लिए गुमनामी में चले गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने जारी की पहली लिस्ट, 57 उम्मीदवारों का ऐलान

#jdureleasefirstcandidateslist

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन भी बड़ा दिन बन गया है। सत्ताधारी और एनडीए की प्रमुख पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 57 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में मंत्री श्रवण कुमार, विजय कुमार चौधरी, महेश्वर हजारी समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। जदयू के टिकट से अपना नामांकन दाखिल कर चुके अनंत सिंह का भी नाम इस लिस्ट में है।

जातीय संतुलन को साधने की कोशिश

बिहार में पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया में अब 3 दिन ही बचे हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों के ऐलान का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में राज्य में सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने टिकट वितरण में सामाजिक और जातीय संतुलन को साधने की कोशिश की है। लिस्ट में कुशवाहा और कोइरी, अति पिछड़ा और अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दी गई है। जेडीयू की पहली लिस्ट में कुशवाहा और कोइरी समाज से 23, दलित समाज से 12 और अति पिछड़ा समाज से 9 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। वहीं जेडीयू की पहली लिस्ट में सवर्ण समाज को भी साधने की पूरी कोशिश की गयी है।

पहली बार 4 महिलाओं को टिकट

जेडीयू की ओर से जारी लिस्ट में पहली बार 4 महिलाओं को शामिल किया गया है। मधेपुरा से कविता शाहा, गायघाट से कोमल सिंह, समस्तीपुर से अश्वमेघ देवी और विभूतिपुर सीट से रवीना कुशवाहा को उतारा गया है।

पहली लिस्ट में इनके नाम

जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस तरह से है। आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता, सिंहेश्वर से रमेश ऋषिदेव, मधेपुरा से कविता साहा, सोनबरसा से रत्नेश सदा, महिषी से गुंजेश्वर साह, कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार, बेनीपुर से विनय कुमार चौधरी, दरभंगा ग्रामीण से ईश्वर मंडल, बहादुरपुर से मदन सहनी, गायघाट से कोमल सिंह, मीनापुर से अजय कुशवाहा, सकरा से आदित्य कुमार, कांटी से अजीत कुमार, कुचायकोट से अमरेंद्र कुमार पांडेय, भोरे से सुनील कुमार, हथुआ से रामसेवक सिंह, बरौली से मंजीत सिंह, जीरादेई से भीष्म कुशवाहा, रघुनाथपुर से विकास कुमार सिंह को जदयू ने टिकट दिया है।

इनको भी मिला टिकट

वहीं बड़हरिया से इंद्रदेव पटेल, महाराजगंज से हेमनारायण साह, एकमा से धूमल सिंह, मांझी से रणधीर सिंह, परसा से छोटे लाल राय, वैशाली से सिद्धार्थ पटेल, राजापाकर से महेंद्र राम, महनार से उमेश कुशवाहा और मोकामा से अनंत सिंह को टिकट मिला है। इनमें उमेश कुशवाहा और अनंत सिंह ने अपना नॉमिनेशन भी फाइल कर दिया है।

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 71 नामों का ऐलान, नंदकिशोर यादव का टिकट कटा

#biharbjpreleased71candidates_list

बिहार चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गयी है। बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों के नामों का लान किया है। बीजेपी की पहली उम्मीदवारों की सूची में सम्राट चौधरी के अलावा रामकृपाल यादव, संजीव चौरसिया, विजय सिन्हा, श्रेयसी सिंह और मंगल पांडे जैसे बड़े नाम शामिल हैं। लिस्ट की सबसे चौंकाने वाली बात विधानसभा सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का टिकट कटना है। बीजेपी ने पहली लिस्ट में कुल में नौ विधायकों के टिकट काटे हैं। इस सूची में कुल 9 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

रामकृपाल यादव को दानापुर से टिकट

बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची में रामकृपाल यादव को भी टिकट मिला है। पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को दानापुर से टिकट दिया गया है। बीजेपी उम्मीवारों की पहली सूची के अनुसार सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट मिला है। वहीं नीरज बबलू छातापुर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं आरा से संजय टाइगर को टिकट दिया गया है।

पटना साहिब से नंदकिशोर यादव का टिकट कटा

बीजेपी ने पटना की 2 बड़ी सीटों पर इस बार बड़ा बदलाव किया है। पार्टी पटना की कुम्हारर सिटी से इस बार अरुण कुमार सिन्हा की जगह संजय गुप्ता को टिकट दिया गया है। वहीं पटना साहिब से नंदकिशोर यादव का टिकट कट गया है। नंदकिशोर यादव की जगह इस बार रत्नेश कुशवाहा को पटना साहिब से टिकट दिया गया है।

इन दिग्गजों पर भरोसा

पार्टी ने अपने कई कद्दावर मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को उनकी वर्तमान सीटों से दोबारा मैदान में उतारा है। मंत्री नितिन नबीन को पटना की बांकीपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, मंत्री मंगल पाण्डेय को सिवान से टिकट दिया गया है। इसके अतिरिक्त, संजय सरावगी को दरभंगा सीट से चुनावी जंग में उतारा गया है। इसके अलावा, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को बेतिया विधानसभा सीट से एक बार फिर टिकट दिया गया है।

In an era where technology underpins nearly every industry, acquiring the right IT skills is crucial for college students

who aspire to build rewarding careers after graduation. With India’s job market

growing more competitive and digital-first, certain in-demand skills have become gateways to

opportunity for fresh talent. Upsurge Infotech, a leading training institute based in Mumbai, is at the

forefront of equipping students with these career-defining proficiencies—ensuring a seamless

transition from the classroom to the corporate world.

Why IT Skills Matter for India’s Job Seekers

Hiring trends show that employers now prioritise candidates with hands-on experience in

programming, software testing, analytics, and enterprise resource planning SAP ERP. According to

national employment reports, demand for roles like data analysts, business intelligence specialists,

software testers, and full-stack developers is surging as organisations embrace digital transformation.

Upsurge Infotech addresses this demand by offering targeted, practical courses designed for

immediate employability.

The Must-Have IT Skills for Every College Student

Python and Programming Foundations: Python continues to dominate as the preferred

programming language across tech and non-tech industries. From automation to artificial intelligence,

Upsurge Infotech’s Python course ensures students gain not just theoretical knowledge but the

practical skills to tackle real-world projects.

Software Testing (Manual & Automation): Businesses can’t afford software errors that delay

launches or impact customer trust. Specialised training in software testing prepares students to

handle quality assurance roles—opening doors in IT services, product companies, and consulting.

Data Analytics & Power BI: With data now called “the new oil,” skills in data analysis and

visualisation tools like Power BI are increasingly vital. Students learn to turn complex datasets into

actionable insights—a capability sought by global enterprises, startups, and government sectors

alike.

Core Java & Full Stack Development: Learning full-stack development—combining both

back-end and front-end skills—not only increases job prospects but allows students to contribute to

live tech projects from day one. Core Java remains a must-have for software development roles

across domains.

SAP ERP : Major Indian and global companies run critical operations using ERP platforms, with

SAP as the industry leader. Training from Upsurge Infotech gives graduates an edge in consulting,

supply chain management, finance, and HR tech careers.

How Upsurge Infotech Stands Out

Industry-Relevant Curriculum: Every program is designed in alignment with current job

market demands, drawn directly from the needs of leading brands and IT employers.

Practical Training: Students work on live projects and real scenarios, making them job-ready

from day one.

Expert Mentors: Each faculty member brings hands-on industry experience, ensuring

mentorship goes far beyond textbooks.

Placement Assurance: The institute’s robust placement network delivers interview

opportunities, resume support, and ongoing career guidance—helping thousands of students

secure roles in top companies each year.

From Classroom to Career: Your Next Step

Final-year students looking to bridge the gap between academic learning and professional success

should invest in these essential IT skills now. Upsurge Infotech’s specialised training programs

empower students to future-proof their careers—with a strong emphasis on real-time learning and

placement support.

Take control of your future—build the right IT skill set with Upsurge Infotech and join India’s next

generation of industry leaders. For course details and enrollment, visit Upsurge Infotech’s Mumbai

campus or connect online today.

The future belongs to those who are skilled. At Upsurge Infotech, we empower students

through industry-focused courses like Python, Data Analytics, SAP ERP, Full Stack

Development, Power BI, Core Java, and Software Testing. Each course is carefully designed

with practical training and placement assistance, helping you stand out in a competitive job

market. Start your journey today and secure your dream job tomorrow.

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी होंगे इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, खरगे ने की घोषणा

#formersupremecourtjudgesudershanreddynamedindiaalliancecandidateforthevice_president

उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष ने भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इनके नाम का एलान किया। इससे पहले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेताओं ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर फैसला लेने और उसकी घोषणा करने के लिए 10 राजाजी मार्ग पर बैठक की थी। बैठक के बाद विपक्ष ने उनके नाम का एलान किया। रेड्डी 21 अगस्त को नामांकन करेंगे। पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, उपराष्ट्रपति पद का यह चुनाव एक वैचारिक लड़ाई है और सभी विपक्षी दल इस पर सहमत हैं और यही कारण है कि हमने बी सुदर्शन रेड्डी को संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। खरगे ने कहा कि बी सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं। उनका एक लंबा और प्रतिष्ठित कानूनी करियर रहा है। वे आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में काम कर चुके हैं। वे सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के एक निरंतर और साहसी समर्थक रहे हैं। वे एक गरीब हितैषी व्यक्ति हैं। यदि आप उनके कई फैसले पढ़ेंगे, तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने कैसे गरीबों का पक्ष लिया और संविधान व मौलिक अधिकारों की रक्षा की।

कौन हैं जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी?

जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई, 1946 को अकुला मायलाराम गांव, पूर्व इब्राहिमपट्टनम तालुका, रंगारेड्डी (आंध्र प्रदेश) में हुआ था। उनका नाता वर्तमान में कंदुकुर राजस्व मंडल के तहत आने वाले गांव के एक कृषक परिवार से रहा। उन्होंने हैदराबाद में पढ़ाई की और 1971 में उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से कानून की डिग्री प्राप्त की।

1988 में सुप्रीम कोर्ट में सरकारी वकील

बी. सुदर्शन रेड्डी 1971 को में हैदराबाद में आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में रजिस्टर्ड हुए थे। उन्होंने आंध्र प्रदेश उच्च हाई कोर्ट में रिट और सिविल मामलों में प्रैक्टिस की है। उन्होंने 1988-90 के दौरान सुप्रीम कोर्ट में सरकारी वकील के रूप में काम किया। उन्होंने 1990 के दौरान 6 महीने की अवधि के लिए केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील के रूप में भी काम किया।

एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार

वहीं, एनडीए की तरफ से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वो तमिलनाडु से आते हैं और आरएसएस से पुराना नाता रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी खरगे सहित विपक्षी नेताओं से संपर्क कर सर्वसम्मति से निर्णय लेने के लिए समर्थन मांगा था।

9 सितंबर को होना है उपराष्ट्रपति पद का चुनाव

यह पूरा घटनाक्रम 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर हो रहा है, जो पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ के पद से इस्तीफा देने के बाद जरूरी हो गया था। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है।

कौन हैं त‍िरुच‍ि श‍िवा, हो सकते हैं इंडिया अलायंस के उपराष्‍ट्रपत‍ि कैंड‍िडेट, एनडीए के सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला

#dmk_mp_tiruchi_siva_maybe_india_alliance_vice_presidential_candidate

एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। एनडीए के बाद विपक्ष भी उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की जल्द ही घोषणा कर सकता है। विपक्षी ब्लॉक तमिलनाडु के राज्‍यसभा सांसद तिरुची शिवा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकता है। सूत्रों के अनुसार, साउथ इंडिया की सियासत को देखते हुए विपक्ष यह फैसला ले सकता है। रुचि शिवा भी तमिलनाडु के हैं। जहां के सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अगर ऐसा होता है तो यह पक्की बात है कि देश के अगले उपराष्ट्रपति दक्षिण भारत से होंगे।

डीएमके का महत्‍वपूर्ण रणनीत‍िकार

विपक्ष से उपराष्ट्रपति पद के लिए राज्यसभा सांसद तिरुचि एन शिवा के नाम की चर्चा चल रही है। विपक्ष के कई दलों की इस नाम पर सहमति भी बन गई है, लेकिन अभी नाम की घोषणा नहीं की गई है। राज्‍यसभा सांसद तिरुची शिवा डीएमके के सीनियर लीडर हैं। उन्‍हें डीएमके का महत्‍वपूर्ण रणनीत‍िकार माना जाता है। संसद में पार्टी की रीत‍ि नीत‍ि वही तय करते हैं। वह लंबे समय से राज्य और केंद्र दोनों स्तर पर पार्टी के रणनीतिक चेहरा रहे हैं। केंद्र और राज्य स्तर पर कई महत्वपूर्ण समितियों और विषयों में भूमिका निभाई है। विशेष रूप से सोशल जस्‍ट‍िस, फेडरल स्‍ट्रक्‍चर और स्‍टेट राइट्स इश्यू पर उन्‍होंने बहुत काम क‍िया है।

तिरुचि एन. शिवा का सियासी सफर

तिरुचि इस पार्टी से 1996, 2002, 2007,2014 और 2020 में लोकसभा के सदस्य भी रहे हैं। वे एक वक्ता और लेखक भी हैं। तिरुचि छात्र राजनीति के दौरान 1976 में आपातकाल के दौरान जेल भी गए थे। करीब 1 साल जेल में रहने के बाद वो रिहा हुए थे। इसके बाद वे डीएमके जिला छात्र शाखा के संगठन कर्ता के रूप में कार्य करने लगे। 1982 और 1992 के बीच तिरुचि डीएमके युवा शाखा के उप सचिव के रूप में कार्य किया है। इसके बाद 1992 से 2007 के बीच सचिव के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई। तिरुचि डीएमके के प्रचार सचिव और उप महासचिव भी रहे हैं।

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी जरूरी

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव है। एनडीए द्वारा सीपी राधाकृष्णन का नाम आगे बढ़ाने के पीछे भी इस चुनाव को बड़ा कारण बताया जा रहा है। भाजपा सीपी राधाकृष्णन को तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में भुनाएगा। ऐसे में विपक्षी खेमा भी तमिलनाडु के वरीय नेता पर अपना दांव लगा सकती है।

सीपी राधाकृष्णन को ही NDA ने क्यों बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, विपक्ष के सामने साबित होगा मास्टरस्ट्रोक ?

#cpradhakrishnanndavicepresident_candidate

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वे फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल है। रविवार को NDA की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा की। राधाकृष्णन चार दशक से अधिक समय से राजनीति और सामाजिक जीवन में सक्रिय रहे हैं और उन्हें तमिलनाडु की राजनीति का सम्मानित चेहरा माना जाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनीति के सधे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं। मोदी की खासियत यह है कि वे चुनावी मुकाबले को सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं मानते। राधाकृष्णन का नाम घोषित कर वे एक तीर से तीन निशाना साधा है। एनडीए ने राधाकृष्णन का नाम घोषित कर उद्धव ठाकरे और तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टाल‍िन को अपने पाले में कर ही लिया है। साथ ही राहुल गांधी के सामने आगे भी विकल्प नहीं छोड़ने का काम किया है।

उद्धव ठाकरे के ल‍िए मुश्क‍िल भरा फैसला

दरअसल, एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। ऐसे में उद्धव ठाकरे के ल‍िए मुश्क‍िल ये है क‍ि अगर वे राधाकृष्णन को समर्थन नहीं देते हैं, तो यह सीधा मैसेज जाएगा कि उन्होंने अपने ही राज्यपाल के खिलाफ जाकर वोट किया।

द्रमुक के सामने धर्मसंकट जैसी स्थिति

वहीं, सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी असमंजस में हैं। अब स्टालिन अगर उन्हें समर्थन देते हैं तो डीएमके के वोटरों में सवाल उठेगा कि आखिर स्टालिन ने एक आरएसएस विचारधारा वाले नेता का समर्थन क्यों किया. और अगर विरोध करते हैं, तो यह आरोप लगेगा कि उन्होंने तमिलनाडु के सपूत को ही नकार दिया. यानी स्टालिन के लिए भी यह चुनाव ‘हां’ या ‘ना’ दोनों में फंसा हुआ है।

भाजपा की एक सोची-समझी रणनीति

साफ है महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया जाना भाजपा की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। इसमें जटिल चुनावी गणित और गहरी क्षेत्रीय रणनीति समाहित है। सीपी राधाकृष्णन के नाम का एलान सिर्फ व्यक्तिगत रूप से उनकी वफादारी का इनाम नहीं है, बल्कि यह तमिलनाडु और दक्षिणी राज्यों में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए भाजपा के नए प्रयास का संकेत है। यहां भाजपा को अपनी पकड़ बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है।

पहले भी विपक्ष के खेमे में लग चुकी सेंध

पहले भी जब यूपीए ने राष्ट्रपति पद के लिए प्रतिभा पाटिल को अपना उम्मीदवार बनाया था, तब शिवसेना ने एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद उनका समर्थन किया था, क्योंकि वह महाराष्ट्र से थीं। इसी तरह जब यूपीए ने प्रणब मुखर्जी को नामित किया, तो एनडीए में होने के बावजूद शिवसेना और जदयू दोनों ने अपना समर्थन दिया। ऐसे ही जब एनडीए ने रामनाथ कोविंद का नाम प्रस्तावित किया तो जदयू ने विपक्ष में होने के बावजूद उनका समर्थन किया, क्योंकि वे बिहार के राज्यपाल थे। उपराष्ट्रपति पद के लिए पिछले चुनाव में जब एनडीए ने जगदीप धनखड़ को चुना था, तो तृणमूल कांग्रेस ने मतदान से परहेज किया था।

कोलंबियाई राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे पर हुआ जानलेवा हमला,

#colombian_presidential_candidate_miguel_uribe_shot

कोलंबिया के प्रमुख विपक्षी नेता और साल 2026 के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे को शनिवार की शाम बोगोटा में एक चुनावी सभा के दौरान गोली मार दी गई। इस गोलीबारी के दौरान मिगुएल गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमला कोलंबिया के हालिया राजनीतिक इतिहास में सबसे गंभीर घटनाओं में से एक माना जा रहा है।

ये घटना शनिवार को स्थानीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे हुई. 39 साल के कंजर्वेटिव नेता उरीबे टर्बे, मॉडलिया इलाके में मंच से अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उन पर कई गोलियां चलाईं। कुछ गोलियां उनकी पीठ में लगीं और बताया जा रहा है कि कुछ सिर में भी लगीं। उरीब की हालत गंभीर है।

हमले के बाद कोलंबियाई राजधानी का सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया था, ताकि अगर उन्हें रेफर करने की जरुरत पड़े तो वे सुरक्षित रहें। बोगोटा के मेयर ने पुष्टि की कि संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोलंबियाई सरकार ने उरीबे पर शनिवार के हमले की निंदा करते हुए एक बयान साझा किया।

हादसे के बाद मिगुएल की पत्नी ने उनके 'एक्स' अकाउंट पर पोस्ट के जरिए समर्थकों से दुआ करने को कहा। उन्होंने लिखा, मैं मारिया क्लाउडिया तराजोना, मिगुएल की पत्नी हूं। मिगुएल जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आइए हम ईश्वर से प्रार्थना करें कि वह उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों के हाथों का मार्गदर्शन करें। मैं सभी से मिगुएल के जिंदगी के लिए प्रार्थना करने की अपील करती हूं। मुझे ईश्वर पर पूरा विश्वास है।

बता दे कि कोलंबिया में साल 2026 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इसी बीच राष्ट्रपति पद पर ताल ठोक रहे युवा प्रत्याशी मिगुएल उरीबे को गोली मार दी गई है। जानकारी के मुताबिक उरीबे को राजधानी बोगोटा में एक कार्यक्रम के दौरान गोली मारी गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Why your resume (mostly) doesn’t matter - Nishtha Desai

 

TEDx Talk | YoutubeMr. Sarabjeet Sachar, founder and CEO of Aspiration Jobs, recently gave an inspiring TEDx talk during TEDxGoldenBridge Studio, sharing new ideas on how value-based connections play a critical role in professional development. The speaker told us that success often does not hinge on resumes or traditional job applications, but rather on building valuable, meaningful relationships that position one on the right path for opportunities to knock.

TEDxGoldenBridge Studio, themed “Semicolon; Pausing to Connect,” brings together a diverse array of speakers and curators to explore the power of intentional pauses and meaningful connections in our lives; has the reputation for providing a platform to ideas that are worth spreading, gave the best platform to this thought-provoking presentation. The proceedings were efficiently planned by Harsh Thakkar (Licensee), Sahaj Tyagi (Co-licensee), Siya Kachhela (Head Curator), Vraj Dangarwala (First Curator), and Yug Desai (Post Production Lead) so that every moment of the event was memorable for everyone in attendance.

The author, Nishtha Desai emphasizes the significance of forming genuine relationships during one's career path. According to her, the emphasis must be on proving oneself, making personal and professional values align with the company mission, and being around people with the same intentions. For her, a career founded on sincere connections is more fulfilling and successful than one focused only on resumes and automated processes.

Crux of the Topic

In his presentation, Sarabjeet Sachar brought forth the revolutionary idea of value-based relationships, breaking from the conventional dependence on resumes in job searching. He identified how the dependence on resumes generated by artificial intelligence and generic keywords tends to derail the recruitment process, making it increasingly difficult for the candidates to get noticed. The actual key to professional success, he contended, is being a problem-solver, not merely a set of credentials.

Details 

It started at the age of 21, when a newly graduated student was commuting on a local train in Mumbai. Enthusiastically talking about a dream to have a career in sales, this person was excited about the prospect of meeting people, knowing their problems, and providing tailored solutions. Unaware to them, a regional sales manager from a major pharmaceutical firm happened to overhear the conversation. Influenced by their passion and commitment in their words, the manager went up to the graduate and gave them his business card, inviting them in for an interview. No resume was required; it was the passion and commitment that got them the job.

This was the starting point of a successful career in sales, where the person rose through the ranks to senior levels in well-known companies like Times of India, Indian Express, The Hindu, India Today, and ZTV Network. In all these shifts, the emphasis remained on demonstrating their worth and love, instead of talking of a resume.

The central takeaway here is that the traditional resume may open doors, but it’s the authentic value you bring that will truly walk you through them. Research and preparation are key. Much like a business consultant, job seekers should approach potential employers by understanding their needs and positioning themselves as solution providers. This requires a shift in mindset—viewing the job search process not as a race to submit applications, but as an opportunity to build meaningful, value-driven connections.

The presentation touched on some of the real-life scenarios in which professionals constructed their careers by intentionally concentrating on value-based network construction. Sarabjeet Sachar narrated examples of people such as Amit and Simon, who were able to switch into new fields and gain leadership positions by matching their capabilities with the precise requirements of their potential employers.

This creative strategy is opposite to the conventional thinking of writing a resume based on a job description. Sachar emphasized that employers are not seeking flawless resumes but those who can provide solutions to their issues. By establishing these connections via networking and reciprocal value, professionals can tap into job opportunities that are not listed on conventional job boards.

Conclusion

As Sarabjeet Sachar finished speaking, he challenged the audience to change their career development mindset. Rather than just concentrating on resumes, professionals need to work towards building deep, genuine relationships founded on common values. These will open doors to opportunities and drive career progression in a more profound manner.

The TEDxGoldenBridge Studio event gave a new insight into job seeking and career development, urging working professionals to aim at establishing value-based relationships to thrive in the competitive job market of today.

Why your resume (mostly) doesn’t matter - Nishtha Desai

  

TEDx Talk | Youtube Mr. Sarabjeet Sachar, founder and CEO of Aspiration Jobs, recently gave an inspiring TEDx talk during TEDxGoldenBridge Studio, sharing new ideas on how value-based connections play a critical role in professional development. The speaker told us that success often does not hinge on resumes or traditional job applications, but rather on building valuable, meaningful relationships that position one on the right path for opportunities to knock.

TEDxGoldenBridge Studio, themed “Semicolon; Pausing to Connect,” brings together a diverse array of speakers and curators to explore the power of intentional pauses and meaningful connections in our lives; has the reputation for providing a platform to ideas that are worth spreading, gave the best platform to this thought-provoking presentation. The proceedings were efficiently planned by Harsh Thakkar (Licensee), Sahaj Tyagi (Co-licensee), Siya Kachhela (Head Curator), Vraj Dangarwala (First Curator), and Yug Desai (Post Production Lead) so that every moment of the event was memorable for everyone in attendance.

The author, Nishtha Desai emphasizes the significance of forming genuine relationships during one's career path. According to her, the emphasis must be on proving oneself, making personal and professional values align with the company mission, and being around people with the same intentions. For her, a career founded on sincere connections is more fulfilling and successful than one focused only on resumes and automated processes.

Crux of the Topic

In his presentation, Sarabjeet Sachar brought forth the revolutionary idea of value-based relationships, breaking from the conventional dependence on resumes in job searching. He identified how the dependence on resumes generated by artificial intelligence and generic keywords tends to derail the recruitment process, making it increasingly difficult for the candidates to get noticed. The actual key to professional success, he contended, is being a problem-solver, not merely a set of credentials.

Details 

It started at the age of 21, when a newly graduated student was commuting on a local train in Mumbai. Enthusiastically talking about a dream to have a career in sales, this person was excited about the prospect of meeting people, knowing their problems, and providing tailored solutions. Unaware to them, a regional sales manager from a major pharmaceutical firm happened to overhear the conversation. Influenced by their passion and commitment in their words, the manager went up to the graduate and gave them his business card, inviting them in for an interview. No resume was required; it was the passion and commitment that got them the job.

This was the starting point of a successful career in sales, where the person rose through the ranks to senior levels in well-known companies like Times of India, Indian Express, The Hindu, India Today, and ZTV Network. In all these shifts, the emphasis remained on demonstrating their worth and love, instead of talking of a resume.

The central takeaway here is that the traditional resume may open doors, but it’s the authentic value you bring that will truly walk you through them. Research and preparation are key. Much like a business consultant, job seekers should approach potential employers by understanding their needs and positioning themselves as solution providers. This requires a shift in mindset—viewing the job search process not as a race to submit applications, but as an opportunity to build meaningful, value-driven connections.

The presentation touched on some of the real-life scenarios in which professionals constructed their careers by intentionally concentrating on value-based network construction. Sarabjeet Sachar narrated examples of people such as Amit and Simon, who were able to switch into new fields and gain leadership positions by matching their capabilities with the precise requirements of their potential employers.

This creative strategy is opposite to the conventional thinking of writing a resume based on a job description. Sachar emphasized that employers are not seeking flawless resumes but those who can provide solutions to their issues. By establishing these connections via networking and reciprocal value, professionals can tap into job opportunities that are not listed on conventional job boards.

Conclusion

As Sarabjeet Sachar finished speaking, he challenged the audience to change their career development mindset. Rather than just concentrating on resumes, professionals need to work towards building deep, genuine relationships founded on common values. These will open doors to opportunities and drive career progression in a more profound manner.

The TEDxGoldenBridge Studio event gave a new insight into job seeking and career development, urging working professionals to aim at establishing value-based relationships to thrive in the competitive job market of today.

कौन हैं साबिर अली जिन्हें जेडायू ने अमौर से उतारा, कभी मोदी की प्रशंसा पर पार्टी से निकाले गए

#jdu _

बिहार में पूर्णिया की अमौर सीट अचानक से हाई प्रोफाइल सीट बन गई है। इसकी वजह बनें हैं, राज्यसभा के पूर्व सदस्य साबिर अली। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनता दल (यूनाइटेड) ने शनिवार को एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए राज्यसभा के पूर्व सदस्य साबिर अली को अमौर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि यही साबिर अली वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करने पर पार्टी से निष्कासित कर दिए गए थे।

आखिरी समय में जेडीयू का बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करने पर 11 वर्ष पहले जनता दल यूनाइटेड (जद(यू)) से निष्कासित किए गए राज्यसभा के पूर्व सदस्य साबिर अली की फिर से पार्टी में वापसी हो गई है। साबिर अली को पार्टी ने शनिवार को अमौर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया। जेडीयू ने आखिरी समय में बड़ा फैसला लेते हुए पूर्णिया की अमौर सीट पर कैंडिडेट बदल दिया। पूर्णिया की अमौर सीट से पार्टी ने नामांकन की अंतिम तारीख से ठीक एक दिन पहले अपने घोषित प्रत्याशी सबा ज़फर का टिकट काट दिया है। जेडीयू ने अमौर से अपना प्रत्याशी बदल दिया। 

नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे साबिर

कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले, राज्यसभा में जेडीयू का चेहरा रहे साबिर अली आज फिर उसी पार्टी में लौट आए हैं, जहां से उन्होंने सियासत की शुरुआत की थी। राजनीति में उनका आगमन 2000 के दशक में हुआ और नीतीश कुमार के नेतृत्व से प्रभावित होकर उन्होंने जेडीयू जॉइन की। 

2008 में जेडीयू से पहुंचे राज्यसभा

जेडीयू ने उनकी मेहनत और प्रभाव को देखा और 2008 में उन्हें राज्यसभा भेजा गया। वहां वे 2008 से 2014 तक जेडीयू के चेहरे बने रहे। राज्यसभा में जेडीयू की आवाज बनकर उन्होंने पार्टी के मुद्दों को मजबूती से उठाया। साबिर अली मुस्लिम समुदाय में लोकप्रिय थे। सीमांचल और पूर्वी चंपारण में उनकी अच्छी पकड़ थी। लोग उन्हें एक मेहनती और प्रभावशाली नेता के रूप में जानने लगे। लेकिन, साबिर अली के चढ़ाव के बाद उतार का दौर भी आया।

पीएम मोदी की तारीफ के बाद सियासी पतन

बिहार के पूर्वी चंपारण में जन्मे साबिर अली को 2014 में ही पीएम मोदी की तारीफ करने के चलते जदयू ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया। जेडीयू से निकाले जाने के बाद वे लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में चले गए और फिर वहां से भाजपा की ओर रुख किया। लेकिन उन पर लगे पुराने दाग साबिर अली पर भारी पड़े और फिर उन्हें बीजेपी ने भी कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी। दरअसल, कुछ भाजपा नेताओं ने सार्वजनिक रूप से उनके बयानबाज़ी पर सवाल उठाए। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्हें इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल से जोड़ने के आरोप लगे। 2014 में ही भाजपा उनकी एंट्री रोक दी गई। इन घटनाओं ने साबिर अली को सियासत के निचले पायदान पर ला दिया और वे कुछ समय के लिए गुमनामी में चले गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने जारी की पहली लिस्ट, 57 उम्मीदवारों का ऐलान

#jdureleasefirstcandidateslist

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन भी बड़ा दिन बन गया है। सत्ताधारी और एनडीए की प्रमुख पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 57 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में मंत्री श्रवण कुमार, विजय कुमार चौधरी, महेश्वर हजारी समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। जदयू के टिकट से अपना नामांकन दाखिल कर चुके अनंत सिंह का भी नाम इस लिस्ट में है।

जातीय संतुलन को साधने की कोशिश

बिहार में पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया में अब 3 दिन ही बचे हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों के ऐलान का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में राज्य में सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने टिकट वितरण में सामाजिक और जातीय संतुलन को साधने की कोशिश की है। लिस्ट में कुशवाहा और कोइरी, अति पिछड़ा और अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दी गई है। जेडीयू की पहली लिस्ट में कुशवाहा और कोइरी समाज से 23, दलित समाज से 12 और अति पिछड़ा समाज से 9 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। वहीं जेडीयू की पहली लिस्ट में सवर्ण समाज को भी साधने की पूरी कोशिश की गयी है।

पहली बार 4 महिलाओं को टिकट

जेडीयू की ओर से जारी लिस्ट में पहली बार 4 महिलाओं को शामिल किया गया है। मधेपुरा से कविता शाहा, गायघाट से कोमल सिंह, समस्तीपुर से अश्वमेघ देवी और विभूतिपुर सीट से रवीना कुशवाहा को उतारा गया है।

पहली लिस्ट में इनके नाम

जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस तरह से है। आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता, सिंहेश्वर से रमेश ऋषिदेव, मधेपुरा से कविता साहा, सोनबरसा से रत्नेश सदा, महिषी से गुंजेश्वर साह, कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार, बेनीपुर से विनय कुमार चौधरी, दरभंगा ग्रामीण से ईश्वर मंडल, बहादुरपुर से मदन सहनी, गायघाट से कोमल सिंह, मीनापुर से अजय कुशवाहा, सकरा से आदित्य कुमार, कांटी से अजीत कुमार, कुचायकोट से अमरेंद्र कुमार पांडेय, भोरे से सुनील कुमार, हथुआ से रामसेवक सिंह, बरौली से मंजीत सिंह, जीरादेई से भीष्म कुशवाहा, रघुनाथपुर से विकास कुमार सिंह को जदयू ने टिकट दिया है।

इनको भी मिला टिकट

वहीं बड़हरिया से इंद्रदेव पटेल, महाराजगंज से हेमनारायण साह, एकमा से धूमल सिंह, मांझी से रणधीर सिंह, परसा से छोटे लाल राय, वैशाली से सिद्धार्थ पटेल, राजापाकर से महेंद्र राम, महनार से उमेश कुशवाहा और मोकामा से अनंत सिंह को टिकट मिला है। इनमें उमेश कुशवाहा और अनंत सिंह ने अपना नॉमिनेशन भी फाइल कर दिया है।

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 71 नामों का ऐलान, नंदकिशोर यादव का टिकट कटा

#biharbjpreleased71candidates_list

बिहार चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गयी है। बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों के नामों का लान किया है। बीजेपी की पहली उम्मीदवारों की सूची में सम्राट चौधरी के अलावा रामकृपाल यादव, संजीव चौरसिया, विजय सिन्हा, श्रेयसी सिंह और मंगल पांडे जैसे बड़े नाम शामिल हैं। लिस्ट की सबसे चौंकाने वाली बात विधानसभा सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का टिकट कटना है। बीजेपी ने पहली लिस्ट में कुल में नौ विधायकों के टिकट काटे हैं। इस सूची में कुल 9 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

रामकृपाल यादव को दानापुर से टिकट

बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची में रामकृपाल यादव को भी टिकट मिला है। पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को दानापुर से टिकट दिया गया है। बीजेपी उम्मीवारों की पहली सूची के अनुसार सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट मिला है। वहीं नीरज बबलू छातापुर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं आरा से संजय टाइगर को टिकट दिया गया है।

पटना साहिब से नंदकिशोर यादव का टिकट कटा

बीजेपी ने पटना की 2 बड़ी सीटों पर इस बार बड़ा बदलाव किया है। पार्टी पटना की कुम्हारर सिटी से इस बार अरुण कुमार सिन्हा की जगह संजय गुप्ता को टिकट दिया गया है। वहीं पटना साहिब से नंदकिशोर यादव का टिकट कट गया है। नंदकिशोर यादव की जगह इस बार रत्नेश कुशवाहा को पटना साहिब से टिकट दिया गया है।

इन दिग्गजों पर भरोसा

पार्टी ने अपने कई कद्दावर मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को उनकी वर्तमान सीटों से दोबारा मैदान में उतारा है। मंत्री नितिन नबीन को पटना की बांकीपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, मंत्री मंगल पाण्डेय को सिवान से टिकट दिया गया है। इसके अतिरिक्त, संजय सरावगी को दरभंगा सीट से चुनावी जंग में उतारा गया है। इसके अलावा, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को बेतिया विधानसभा सीट से एक बार फिर टिकट दिया गया है।

In an era where technology underpins nearly every industry, acquiring the right IT skills is crucial for college students

who aspire to build rewarding careers after graduation. With India’s job market

growing more competitive and digital-first, certain in-demand skills have become gateways to

opportunity for fresh talent. Upsurge Infotech, a leading training institute based in Mumbai, is at the

forefront of equipping students with these career-defining proficiencies—ensuring a seamless

transition from the classroom to the corporate world.

Why IT Skills Matter for India’s Job Seekers

Hiring trends show that employers now prioritise candidates with hands-on experience in

programming, software testing, analytics, and enterprise resource planning SAP ERP. According to

national employment reports, demand for roles like data analysts, business intelligence specialists,

software testers, and full-stack developers is surging as organisations embrace digital transformation.

Upsurge Infotech addresses this demand by offering targeted, practical courses designed for

immediate employability.

The Must-Have IT Skills for Every College Student

Python and Programming Foundations: Python continues to dominate as the preferred

programming language across tech and non-tech industries. From automation to artificial intelligence,

Upsurge Infotech’s Python course ensures students gain not just theoretical knowledge but the

practical skills to tackle real-world projects.

Software Testing (Manual & Automation): Businesses can’t afford software errors that delay

launches or impact customer trust. Specialised training in software testing prepares students to

handle quality assurance roles—opening doors in IT services, product companies, and consulting.

Data Analytics & Power BI: With data now called “the new oil,” skills in data analysis and

visualisation tools like Power BI are increasingly vital. Students learn to turn complex datasets into

actionable insights—a capability sought by global enterprises, startups, and government sectors

alike.

Core Java & Full Stack Development: Learning full-stack development—combining both

back-end and front-end skills—not only increases job prospects but allows students to contribute to

live tech projects from day one. Core Java remains a must-have for software development roles

across domains.

SAP ERP : Major Indian and global companies run critical operations using ERP platforms, with

SAP as the industry leader. Training from Upsurge Infotech gives graduates an edge in consulting,

supply chain management, finance, and HR tech careers.

How Upsurge Infotech Stands Out

Industry-Relevant Curriculum: Every program is designed in alignment with current job

market demands, drawn directly from the needs of leading brands and IT employers.

Practical Training: Students work on live projects and real scenarios, making them job-ready

from day one.

Expert Mentors: Each faculty member brings hands-on industry experience, ensuring

mentorship goes far beyond textbooks.

Placement Assurance: The institute’s robust placement network delivers interview

opportunities, resume support, and ongoing career guidance—helping thousands of students

secure roles in top companies each year.

From Classroom to Career: Your Next Step

Final-year students looking to bridge the gap between academic learning and professional success

should invest in these essential IT skills now. Upsurge Infotech’s specialised training programs

empower students to future-proof their careers—with a strong emphasis on real-time learning and

placement support.

Take control of your future—build the right IT skill set with Upsurge Infotech and join India’s next

generation of industry leaders. For course details and enrollment, visit Upsurge Infotech’s Mumbai

campus or connect online today.

The future belongs to those who are skilled. At Upsurge Infotech, we empower students

through industry-focused courses like Python, Data Analytics, SAP ERP, Full Stack

Development, Power BI, Core Java, and Software Testing. Each course is carefully designed

with practical training and placement assistance, helping you stand out in a competitive job

market. Start your journey today and secure your dream job tomorrow.

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी होंगे इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, खरगे ने की घोषणा

#formersupremecourtjudgesudershanreddynamedindiaalliancecandidateforthevice_president

उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष ने भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इनके नाम का एलान किया। इससे पहले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेताओं ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर फैसला लेने और उसकी घोषणा करने के लिए 10 राजाजी मार्ग पर बैठक की थी। बैठक के बाद विपक्ष ने उनके नाम का एलान किया। रेड्डी 21 अगस्त को नामांकन करेंगे। पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, उपराष्ट्रपति पद का यह चुनाव एक वैचारिक लड़ाई है और सभी विपक्षी दल इस पर सहमत हैं और यही कारण है कि हमने बी सुदर्शन रेड्डी को संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। खरगे ने कहा कि बी सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं। उनका एक लंबा और प्रतिष्ठित कानूनी करियर रहा है। वे आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में काम कर चुके हैं। वे सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के एक निरंतर और साहसी समर्थक रहे हैं। वे एक गरीब हितैषी व्यक्ति हैं। यदि आप उनके कई फैसले पढ़ेंगे, तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने कैसे गरीबों का पक्ष लिया और संविधान व मौलिक अधिकारों की रक्षा की।

कौन हैं जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी?

जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई, 1946 को अकुला मायलाराम गांव, पूर्व इब्राहिमपट्टनम तालुका, रंगारेड्डी (आंध्र प्रदेश) में हुआ था। उनका नाता वर्तमान में कंदुकुर राजस्व मंडल के तहत आने वाले गांव के एक कृषक परिवार से रहा। उन्होंने हैदराबाद में पढ़ाई की और 1971 में उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से कानून की डिग्री प्राप्त की।

1988 में सुप्रीम कोर्ट में सरकारी वकील

बी. सुदर्शन रेड्डी 1971 को में हैदराबाद में आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में रजिस्टर्ड हुए थे। उन्होंने आंध्र प्रदेश उच्च हाई कोर्ट में रिट और सिविल मामलों में प्रैक्टिस की है। उन्होंने 1988-90 के दौरान सुप्रीम कोर्ट में सरकारी वकील के रूप में काम किया। उन्होंने 1990 के दौरान 6 महीने की अवधि के लिए केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील के रूप में भी काम किया।

एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार

वहीं, एनडीए की तरफ से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वो तमिलनाडु से आते हैं और आरएसएस से पुराना नाता रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी खरगे सहित विपक्षी नेताओं से संपर्क कर सर्वसम्मति से निर्णय लेने के लिए समर्थन मांगा था।

9 सितंबर को होना है उपराष्ट्रपति पद का चुनाव

यह पूरा घटनाक्रम 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर हो रहा है, जो पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ के पद से इस्तीफा देने के बाद जरूरी हो गया था। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है।

कौन हैं त‍िरुच‍ि श‍िवा, हो सकते हैं इंडिया अलायंस के उपराष्‍ट्रपत‍ि कैंड‍िडेट, एनडीए के सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला

#dmk_mp_tiruchi_siva_maybe_india_alliance_vice_presidential_candidate

एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। एनडीए के बाद विपक्ष भी उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की जल्द ही घोषणा कर सकता है। विपक्षी ब्लॉक तमिलनाडु के राज्‍यसभा सांसद तिरुची शिवा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकता है। सूत्रों के अनुसार, साउथ इंडिया की सियासत को देखते हुए विपक्ष यह फैसला ले सकता है। रुचि शिवा भी तमिलनाडु के हैं। जहां के सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अगर ऐसा होता है तो यह पक्की बात है कि देश के अगले उपराष्ट्रपति दक्षिण भारत से होंगे।

डीएमके का महत्‍वपूर्ण रणनीत‍िकार

विपक्ष से उपराष्ट्रपति पद के लिए राज्यसभा सांसद तिरुचि एन शिवा के नाम की चर्चा चल रही है। विपक्ष के कई दलों की इस नाम पर सहमति भी बन गई है, लेकिन अभी नाम की घोषणा नहीं की गई है। राज्‍यसभा सांसद तिरुची शिवा डीएमके के सीनियर लीडर हैं। उन्‍हें डीएमके का महत्‍वपूर्ण रणनीत‍िकार माना जाता है। संसद में पार्टी की रीत‍ि नीत‍ि वही तय करते हैं। वह लंबे समय से राज्य और केंद्र दोनों स्तर पर पार्टी के रणनीतिक चेहरा रहे हैं। केंद्र और राज्य स्तर पर कई महत्वपूर्ण समितियों और विषयों में भूमिका निभाई है। विशेष रूप से सोशल जस्‍ट‍िस, फेडरल स्‍ट्रक्‍चर और स्‍टेट राइट्स इश्यू पर उन्‍होंने बहुत काम क‍िया है।

तिरुचि एन. शिवा का सियासी सफर

तिरुचि इस पार्टी से 1996, 2002, 2007,2014 और 2020 में लोकसभा के सदस्य भी रहे हैं। वे एक वक्ता और लेखक भी हैं। तिरुचि छात्र राजनीति के दौरान 1976 में आपातकाल के दौरान जेल भी गए थे। करीब 1 साल जेल में रहने के बाद वो रिहा हुए थे। इसके बाद वे डीएमके जिला छात्र शाखा के संगठन कर्ता के रूप में कार्य करने लगे। 1982 और 1992 के बीच तिरुचि डीएमके युवा शाखा के उप सचिव के रूप में कार्य किया है। इसके बाद 1992 से 2007 के बीच सचिव के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई। तिरुचि डीएमके के प्रचार सचिव और उप महासचिव भी रहे हैं।

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी जरूरी

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव है। एनडीए द्वारा सीपी राधाकृष्णन का नाम आगे बढ़ाने के पीछे भी इस चुनाव को बड़ा कारण बताया जा रहा है। भाजपा सीपी राधाकृष्णन को तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में भुनाएगा। ऐसे में विपक्षी खेमा भी तमिलनाडु के वरीय नेता पर अपना दांव लगा सकती है।

सीपी राधाकृष्णन को ही NDA ने क्यों बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, विपक्ष के सामने साबित होगा मास्टरस्ट्रोक ?

#cpradhakrishnanndavicepresident_candidate

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वे फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल है। रविवार को NDA की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा की। राधाकृष्णन चार दशक से अधिक समय से राजनीति और सामाजिक जीवन में सक्रिय रहे हैं और उन्हें तमिलनाडु की राजनीति का सम्मानित चेहरा माना जाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनीति के सधे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं। मोदी की खासियत यह है कि वे चुनावी मुकाबले को सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं मानते। राधाकृष्णन का नाम घोषित कर वे एक तीर से तीन निशाना साधा है। एनडीए ने राधाकृष्णन का नाम घोषित कर उद्धव ठाकरे और तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टाल‍िन को अपने पाले में कर ही लिया है। साथ ही राहुल गांधी के सामने आगे भी विकल्प नहीं छोड़ने का काम किया है।

उद्धव ठाकरे के ल‍िए मुश्क‍िल भरा फैसला

दरअसल, एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। ऐसे में उद्धव ठाकरे के ल‍िए मुश्क‍िल ये है क‍ि अगर वे राधाकृष्णन को समर्थन नहीं देते हैं, तो यह सीधा मैसेज जाएगा कि उन्होंने अपने ही राज्यपाल के खिलाफ जाकर वोट किया।

द्रमुक के सामने धर्मसंकट जैसी स्थिति

वहीं, सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी असमंजस में हैं। अब स्टालिन अगर उन्हें समर्थन देते हैं तो डीएमके के वोटरों में सवाल उठेगा कि आखिर स्टालिन ने एक आरएसएस विचारधारा वाले नेता का समर्थन क्यों किया. और अगर विरोध करते हैं, तो यह आरोप लगेगा कि उन्होंने तमिलनाडु के सपूत को ही नकार दिया. यानी स्टालिन के लिए भी यह चुनाव ‘हां’ या ‘ना’ दोनों में फंसा हुआ है।

भाजपा की एक सोची-समझी रणनीति

साफ है महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया जाना भाजपा की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। इसमें जटिल चुनावी गणित और गहरी क्षेत्रीय रणनीति समाहित है। सीपी राधाकृष्णन के नाम का एलान सिर्फ व्यक्तिगत रूप से उनकी वफादारी का इनाम नहीं है, बल्कि यह तमिलनाडु और दक्षिणी राज्यों में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए भाजपा के नए प्रयास का संकेत है। यहां भाजपा को अपनी पकड़ बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है।

पहले भी विपक्ष के खेमे में लग चुकी सेंध

पहले भी जब यूपीए ने राष्ट्रपति पद के लिए प्रतिभा पाटिल को अपना उम्मीदवार बनाया था, तब शिवसेना ने एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद उनका समर्थन किया था, क्योंकि वह महाराष्ट्र से थीं। इसी तरह जब यूपीए ने प्रणब मुखर्जी को नामित किया, तो एनडीए में होने के बावजूद शिवसेना और जदयू दोनों ने अपना समर्थन दिया। ऐसे ही जब एनडीए ने रामनाथ कोविंद का नाम प्रस्तावित किया तो जदयू ने विपक्ष में होने के बावजूद उनका समर्थन किया, क्योंकि वे बिहार के राज्यपाल थे। उपराष्ट्रपति पद के लिए पिछले चुनाव में जब एनडीए ने जगदीप धनखड़ को चुना था, तो तृणमूल कांग्रेस ने मतदान से परहेज किया था।

कोलंबियाई राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे पर हुआ जानलेवा हमला,

#colombian_presidential_candidate_miguel_uribe_shot

कोलंबिया के प्रमुख विपक्षी नेता और साल 2026 के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे को शनिवार की शाम बोगोटा में एक चुनावी सभा के दौरान गोली मार दी गई। इस गोलीबारी के दौरान मिगुएल गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमला कोलंबिया के हालिया राजनीतिक इतिहास में सबसे गंभीर घटनाओं में से एक माना जा रहा है।

ये घटना शनिवार को स्थानीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे हुई. 39 साल के कंजर्वेटिव नेता उरीबे टर्बे, मॉडलिया इलाके में मंच से अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उन पर कई गोलियां चलाईं। कुछ गोलियां उनकी पीठ में लगीं और बताया जा रहा है कि कुछ सिर में भी लगीं। उरीब की हालत गंभीर है।

हमले के बाद कोलंबियाई राजधानी का सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया था, ताकि अगर उन्हें रेफर करने की जरुरत पड़े तो वे सुरक्षित रहें। बोगोटा के मेयर ने पुष्टि की कि संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोलंबियाई सरकार ने उरीबे पर शनिवार के हमले की निंदा करते हुए एक बयान साझा किया।

हादसे के बाद मिगुएल की पत्नी ने उनके 'एक्स' अकाउंट पर पोस्ट के जरिए समर्थकों से दुआ करने को कहा। उन्होंने लिखा, मैं मारिया क्लाउडिया तराजोना, मिगुएल की पत्नी हूं। मिगुएल जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आइए हम ईश्वर से प्रार्थना करें कि वह उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों के हाथों का मार्गदर्शन करें। मैं सभी से मिगुएल के जिंदगी के लिए प्रार्थना करने की अपील करती हूं। मुझे ईश्वर पर पूरा विश्वास है।

बता दे कि कोलंबिया में साल 2026 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इसी बीच राष्ट्रपति पद पर ताल ठोक रहे युवा प्रत्याशी मिगुएल उरीबे को गोली मार दी गई है। जानकारी के मुताबिक उरीबे को राजधानी बोगोटा में एक कार्यक्रम के दौरान गोली मारी गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Why your resume (mostly) doesn’t matter - Nishtha Desai

 

TEDx Talk | YoutubeMr. Sarabjeet Sachar, founder and CEO of Aspiration Jobs, recently gave an inspiring TEDx talk during TEDxGoldenBridge Studio, sharing new ideas on how value-based connections play a critical role in professional development. The speaker told us that success often does not hinge on resumes or traditional job applications, but rather on building valuable, meaningful relationships that position one on the right path for opportunities to knock.

TEDxGoldenBridge Studio, themed “Semicolon; Pausing to Connect,” brings together a diverse array of speakers and curators to explore the power of intentional pauses and meaningful connections in our lives; has the reputation for providing a platform to ideas that are worth spreading, gave the best platform to this thought-provoking presentation. The proceedings were efficiently planned by Harsh Thakkar (Licensee), Sahaj Tyagi (Co-licensee), Siya Kachhela (Head Curator), Vraj Dangarwala (First Curator), and Yug Desai (Post Production Lead) so that every moment of the event was memorable for everyone in attendance.

The author, Nishtha Desai emphasizes the significance of forming genuine relationships during one's career path. According to her, the emphasis must be on proving oneself, making personal and professional values align with the company mission, and being around people with the same intentions. For her, a career founded on sincere connections is more fulfilling and successful than one focused only on resumes and automated processes.

Crux of the Topic

In his presentation, Sarabjeet Sachar brought forth the revolutionary idea of value-based relationships, breaking from the conventional dependence on resumes in job searching. He identified how the dependence on resumes generated by artificial intelligence and generic keywords tends to derail the recruitment process, making it increasingly difficult for the candidates to get noticed. The actual key to professional success, he contended, is being a problem-solver, not merely a set of credentials.

Details 

It started at the age of 21, when a newly graduated student was commuting on a local train in Mumbai. Enthusiastically talking about a dream to have a career in sales, this person was excited about the prospect of meeting people, knowing their problems, and providing tailored solutions. Unaware to them, a regional sales manager from a major pharmaceutical firm happened to overhear the conversation. Influenced by their passion and commitment in their words, the manager went up to the graduate and gave them his business card, inviting them in for an interview. No resume was required; it was the passion and commitment that got them the job.

This was the starting point of a successful career in sales, where the person rose through the ranks to senior levels in well-known companies like Times of India, Indian Express, The Hindu, India Today, and ZTV Network. In all these shifts, the emphasis remained on demonstrating their worth and love, instead of talking of a resume.

The central takeaway here is that the traditional resume may open doors, but it’s the authentic value you bring that will truly walk you through them. Research and preparation are key. Much like a business consultant, job seekers should approach potential employers by understanding their needs and positioning themselves as solution providers. This requires a shift in mindset—viewing the job search process not as a race to submit applications, but as an opportunity to build meaningful, value-driven connections.

The presentation touched on some of the real-life scenarios in which professionals constructed their careers by intentionally concentrating on value-based network construction. Sarabjeet Sachar narrated examples of people such as Amit and Simon, who were able to switch into new fields and gain leadership positions by matching their capabilities with the precise requirements of their potential employers.

This creative strategy is opposite to the conventional thinking of writing a resume based on a job description. Sachar emphasized that employers are not seeking flawless resumes but those who can provide solutions to their issues. By establishing these connections via networking and reciprocal value, professionals can tap into job opportunities that are not listed on conventional job boards.

Conclusion

As Sarabjeet Sachar finished speaking, he challenged the audience to change their career development mindset. Rather than just concentrating on resumes, professionals need to work towards building deep, genuine relationships founded on common values. These will open doors to opportunities and drive career progression in a more profound manner.

The TEDxGoldenBridge Studio event gave a new insight into job seeking and career development, urging working professionals to aim at establishing value-based relationships to thrive in the competitive job market of today.

Why your resume (mostly) doesn’t matter - Nishtha Desai

  

TEDx Talk | Youtube Mr. Sarabjeet Sachar, founder and CEO of Aspiration Jobs, recently gave an inspiring TEDx talk during TEDxGoldenBridge Studio, sharing new ideas on how value-based connections play a critical role in professional development. The speaker told us that success often does not hinge on resumes or traditional job applications, but rather on building valuable, meaningful relationships that position one on the right path for opportunities to knock.

TEDxGoldenBridge Studio, themed “Semicolon; Pausing to Connect,” brings together a diverse array of speakers and curators to explore the power of intentional pauses and meaningful connections in our lives; has the reputation for providing a platform to ideas that are worth spreading, gave the best platform to this thought-provoking presentation. The proceedings were efficiently planned by Harsh Thakkar (Licensee), Sahaj Tyagi (Co-licensee), Siya Kachhela (Head Curator), Vraj Dangarwala (First Curator), and Yug Desai (Post Production Lead) so that every moment of the event was memorable for everyone in attendance.

The author, Nishtha Desai emphasizes the significance of forming genuine relationships during one's career path. According to her, the emphasis must be on proving oneself, making personal and professional values align with the company mission, and being around people with the same intentions. For her, a career founded on sincere connections is more fulfilling and successful than one focused only on resumes and automated processes.

Crux of the Topic

In his presentation, Sarabjeet Sachar brought forth the revolutionary idea of value-based relationships, breaking from the conventional dependence on resumes in job searching. He identified how the dependence on resumes generated by artificial intelligence and generic keywords tends to derail the recruitment process, making it increasingly difficult for the candidates to get noticed. The actual key to professional success, he contended, is being a problem-solver, not merely a set of credentials.

Details 

It started at the age of 21, when a newly graduated student was commuting on a local train in Mumbai. Enthusiastically talking about a dream to have a career in sales, this person was excited about the prospect of meeting people, knowing their problems, and providing tailored solutions. Unaware to them, a regional sales manager from a major pharmaceutical firm happened to overhear the conversation. Influenced by their passion and commitment in their words, the manager went up to the graduate and gave them his business card, inviting them in for an interview. No resume was required; it was the passion and commitment that got them the job.

This was the starting point of a successful career in sales, where the person rose through the ranks to senior levels in well-known companies like Times of India, Indian Express, The Hindu, India Today, and ZTV Network. In all these shifts, the emphasis remained on demonstrating their worth and love, instead of talking of a resume.

The central takeaway here is that the traditional resume may open doors, but it’s the authentic value you bring that will truly walk you through them. Research and preparation are key. Much like a business consultant, job seekers should approach potential employers by understanding their needs and positioning themselves as solution providers. This requires a shift in mindset—viewing the job search process not as a race to submit applications, but as an opportunity to build meaningful, value-driven connections.

The presentation touched on some of the real-life scenarios in which professionals constructed their careers by intentionally concentrating on value-based network construction. Sarabjeet Sachar narrated examples of people such as Amit and Simon, who were able to switch into new fields and gain leadership positions by matching their capabilities with the precise requirements of their potential employers.

This creative strategy is opposite to the conventional thinking of writing a resume based on a job description. Sachar emphasized that employers are not seeking flawless resumes but those who can provide solutions to their issues. By establishing these connections via networking and reciprocal value, professionals can tap into job opportunities that are not listed on conventional job boards.

Conclusion

As Sarabjeet Sachar finished speaking, he challenged the audience to change their career development mindset. Rather than just concentrating on resumes, professionals need to work towards building deep, genuine relationships founded on common values. These will open doors to opportunities and drive career progression in a more profound manner.

The TEDxGoldenBridge Studio event gave a new insight into job seeking and career development, urging working professionals to aim at establishing value-based relationships to thrive in the competitive job market of today.