India

Apr 17 2024, 12:05

राहुल-अखिलेश ने जॉइंट पीसी में मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- बीजेपी 150 सीटें ही जीत पाएगी

#press_conference_of_akhilesh_yadav_and_rahul_gandhi

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद में मीडिया से रूबरू हुए। सात साल बाद अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। राहुल गांधी ने भाजपा पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा महज 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ आरएसएस-बीजेपी संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है, दूसरी तरफ INDIA गठबंधन उसको बचाने में लगा है। चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी तीन बड़े मुद्दे हैं, लेकिन बीजेपी 24 घंटे लोगों को गुमराह करने में लगी रहती है। मुद्दों के बारे में वह बात नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि इलेक्टोरल बॉन्ड का सिस्टम पारदर्शिता के लिए लाया गया था। अगर ऐसा था तो उस सिस्टम को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यों किया? कॉन्ट्रैक्ट किसी कंपनी को मिलता है, उसके तुरंत बाद कंपनी बीजेपी को चंदा देती है। इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है। पूरा देश जानता है प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने पर इनकार नहीं किया। राहुल गांधी से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या वह अमेठी या रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि यह अच्छा प्रश्न है। मुझे पार्टी से जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका अनुसरण करूंगा। हमारी पार्टी में सभी फैसले (कैंडिडेट का चयन) कांग्रेस कार्यकारी समिति लेती है। बता दें कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने आखिली प्रेस कॉन्फ्रेंस 2017 में लखनऊ में की थी।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मैं रामनवमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे खुशी है आज हम मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। यूपी में गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है। भाजपा की हर बात झूठी निकली। न किसान की आय दोगुनी हुई, न युवाओं को रोजगार मिला, विकास के वादे भी अधूरे हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनकी पोल खोल दी है। भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। लूट और झूठ भाजपा की पहचान बन गई है।

India

Mar 21 2024, 13:43

चुनाव से पहले खाता फ्रीज होने से परेशान कांग्रेस, सोनिया, खरगे, राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोया दुखड़ा

#congressrahulgandhimallikarjunkhargepressconference

लोकसभा चुनाव के लिए सियासी जंग जारी है। इस बीच कांग्रेस ने गुरुवार को बैंक अकाउंट फ्रीज करने का मुद्दा उठाया। पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज किए जाने के मुद्दे पर जमकर हमले बोले गए। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी को वित्तीय रूप से पंगु बनाने की साजिश हो रही है। ऐसे में संसाधनों का इस्तेमाल एक पार्टी ही कर पा रही है। केंद्र सरकार को केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और चुनावी चंदों के मुद्दों पर घेरा गया।

राहुल ने रोया दुखड़ा

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते करीब एक महीने पहले फ्रीज कर दिए गए। कांग्रेस को देश की 20% जनता वोट देती है, लेकिन आज हम रेल टिकट नहीं खरीद सकते, हम विज्ञापन नहीं दे सकते, हम अपने उम्मीदवारों का समर्थन नहीं कर सकते। 14 लाख रुपये का मामला है और 200 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया गया है, जिसपर ज्यादा से ज्यादा 10 हजार का जुर्माना लग सकता है। ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, जो हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री कर रहे हैं। 

राहुल गांधी ने आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा है। यह विचार कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, एक झूठ है। भारत के 20% लोग हमारे लिए वोट करते हैं और फिलहाल हम किसी भी चीज के लिए 2 रुपये का भुगतान नहीं कर सकते। यह चुनाव में हमें पंगु बनाने के लिए रचा गया है। भले ही आज हमारे बैंक खाते खोल दिए जाए तो भी भारतीय लोकतंत्र को काफी चोट पहुंचाई जा चुकी है

बीजेपी खेल रही खतरनाक खेल-खड़गे

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव घोषित हो चुके हैं। लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि चुनाव निष्पक्ष रूप से कराया जाए। चुनावों में सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर मुहैया कराया जाए। ईडी, आईटी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों पर किसी का भी नियंत्रण नहीं होना चाहिए। पिछले कुछ दिनों में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद चुनावी बॉन्ड का जो डेटा सबके सामने आया है, उससे देश की छवि को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि चुनावी बॉन्ड के बारे में जो जानकारी या तथ्य सामने आए हैं, वो चिंताजनक और शर्मनाक है। भाजपा को 56 फीसदी चंदा मिला, जबकि कांग्रेस को केवल 11 फीसदी ही चंदा मिला है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी ने हजारों करोड़ से ज्यादा अपने अकाउंट में भर लिए हैं। दूसरी तरफ साजिशन कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। इसलिए कि हम पैसों के अभाव में बराबरी से चुनाव न लड़ पाएं। ये बीजेपी का खतरनाक खेल है।

सोनिया गांधी ने क्या कहा?

वहीं, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जो मुद्दा हमने उठाया है वो बहुत अहम है। ये मुद्दा सिर्फ कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। जनता के द्वारा दिए गया पैसा हमसे लूटा जा रहा है। प्रधानमंत्री भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। ये अलोकतांत्रिक है। हालांकि, इन सब चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी हम अपने चुनाव अभियान को जोर-शोर से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। 

अजय माकन ने खातों को फ्रीज करने के समय पर उठाया सवाल

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, हम अपना प्रचार भी नहीं कर पा रहे हैं। 115 करोड़ इनकम टैक्स ने सरकार को ट्रांसफर करा दिया। ये कहां का लोकतंत्र है। अगर आप (जनता) हमें समर्थन नहीं देंगे तो न लोकतंत्र रहेगा न हम और न आप। कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा, बीजेपी ने हमारे खातों को फ्रीज करके और उनसे जबरन 115.32 करोड़ रुपये निकालकर आम जनता द्वारा कांग्रेस पार्टी को दिए गए दान को लूटा है। बीजेपी सहित कोई भी राजनीतिक दल आयकर नहीं देता है, फिर भी कांग्रेस पार्टी के 11 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया। क्यों?

अजय माकन ने कहा कि हमारे खातों को फ्रीज करने के समय को देखें। हमें 2017-18 में 199 करोड़ का दान मिला, लेकिन 7 साल बाद, 13 फरवरी 2024 को 210.25 करोड़ का ग्रहणाधिकार चिह्नित किया गया, हमारे बैंक खाते लगभग सील कर दिए गए, और बाद में, 115.32 करोड़ जबरन जब्त कर लिए गए। उन्होंने कहा कि ग्रहणाधिकार इस तरह से चिह्नित किया गया था कि इसने न केवल 210 करोड़ रुपये सील कर दिए, बल्कि कांग्रेस को अपनी जमा राशि 285 करोड़ रुपये का उपयोग करने से भी रोक दिया। इसने मुख्य विपक्षी दल के वित्त को लगभग पंगु बना दिया। । वो भी चुनावों की घोषणा से सिर्फ 3 हफ्ते पहले।

narsingh481

Mar 19 2024, 18:49

अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव-2023’ आयोजन में पूर्वाेत्तर रेलवे के नाट्यदल लखनऊ को मिला द्वितीय पुरस्कार
लखनऊ। रेलवे बोर्ड (राजभाषा) के तत्वावधान में  12 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण केंद्र ,उदयपुर में ‘अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव-2023’ का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय रेलवे से आयी कुल बीस टीमों ने अपने-अपने नाटको को प्रस्तुत किया। उक्त प्रतियोगिता में पूर्वाेत्तर रेलवे के नाट्यदल का प्रतिनिधित्व, लखनऊ मण्डल के नाट्यदल द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता में गिरीश चंद्र पाण्डेय द्वारा लिखित नाटक ’मुट्ठी में गोश्त’ का मंचन एवं निर्देशन कृष्ण चंद्र दुबे द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में इस नाटक को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक, आदित्य कुमार ने लखनऊ मण्डल की नाट्यमण्डलीय टीम के भाग लेने एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
लखनऊ मण्डल नाटयî दल में के.सी.दुबे, रुक्मिणी शर्मा, महेंद्र पाल, अमन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, अरुण यादव, प्रिया पुरवार, पवन कुमार, राजकुमार, तन्मय मिश्रा, देवनंदन व शिवानंद कश्यप ने भाग लिया। 

narsingh481

Mar 13 2024, 19:24

सहजनवा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं0 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव
लखनऊ। यात्री जनता की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सहजनवा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं0 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव के कार्यक्रम के अवसर पर बुधवार को स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद, गोरखपुर रवि किशन शुक्ला ने कहा कि सहजनवा स्टेशन पर वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव से क्षेत्रीय जनता को काफी सुविधा होगी और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा है, जिससे करोड़ों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते है। ईप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल का बहुमुखी विकास हो रहा है और यात्रियों को विश्व स्तरीय यात्रा सुविधा मिल रही है। सहजनवा स्टेशन पर वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति प्रदान किये जाने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं माननीय मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। यह गाड़ी सहजनवा स्टेशन पर रात्रि 2 3ः 45 बजे पहुंचकर 23.47 बजे छूटेगी।

इस अवसर पर माननीय विधायक सहजनवा श्री प्रदीप शुक्ला, स्टेशन निदेशक/गोरखपुर श्री जे.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।

narsingh481

Mar 06 2024, 19:00

नुक्कड़ नाटक के जरिए संरक्षा जागरूकता अभियान
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य के लिए मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया के निर्देशन में लखनऊ-बाराबंकी खंड में समपार संख्या 06 स्पेशल, 03 एएमएल स्पेशल एवं 04 एमएल स्पेशल तथा लखनऊ जं0 स्टेशन पर संरक्षा जागरूकता अभियान के तहत संरक्षा सलाहकारों द्वारा समपार/रेल उपयोगकर्ताओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संरक्षा ज्ञान दिया गया।

संरक्षा ज्ञान के अंतर्गत रेल/समपार उपयोगकर्ताओं को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पार न करने, समपार अथवा उपरिगामी सेतु से ट्रैक पार करने एवं रेलगाड़ियों में चैन पुलिंग न करने तथा ज्वलनशील पदार्थों को साथ लेकर यात्रा न करने के लिए जागरुक किया गया। इसके साथ ही गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटकों पर सावधानी बरतने, रेलवे ट्रैक व विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा लाइन किनारे मवेशियों को न आने देने के संबंध में संरक्षा जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर 200 संरक्षा जागरुकता संबंधित पोस्टर एवं पंपलेट का वितरण भी किया गया।

narsingh481

Feb 29 2024, 20:06

सेवानिवृत हुए 20 रेल कर्मचारियों को दी गई भाव भीनी विदाई
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ के ’बहुउद्देशीय हाल’ में गुरुवार को मण्डल कार्मिक अधिकारी बसन्त लाल द्वारा मण्डल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार की उपस्थिति में 20 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर भाव भीनी विदाई देते हुए समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों के दीर्घायु की कामना की। इसके साथ ही 17 रेल कर्मचारियों/परिजनों को असाधारण मामलों में समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Giridih

Jan 26 2024, 22:35

गिरिडीह:गणतंत्र दिवस पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख द्वारा किया गया झंडोतोलन


गिरिडीह:आज दिनांक 26/1/2024 को गणतंत्र दिवस का समारोह झंडा मैदान में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख को परेड की सलामी दे कर की गई। 

जिसके पश्चात पूर्वाह्न 9:00 बजे झारखंड सरकार के कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख द्वारा झंडोतोल्लन किया गया। गणतंत्र दिवस के समारोह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मैं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, मौलाना आजाद, सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, डॉ० बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर जैसे उन तमाम महापुरूषों को नमन करता हूँ, जिनके संघर्षों एवं बलिदानों के कारण हमें आजादी मिली और आजादी के पश्चात आज के ही दिन हमारे देश में एक स्वतंत्र देश का अपना संविधान लागू किया गया। समाज के सभी वर्गों को हर संभव आर्थिक सहायता, सामाजिक एवं राजनीतिक अवसर की समानता, युवाओं को रोजगार प्रदान करना, महिला सुरक्षा, कृषि कार्य एवं जिले का सर्वांगीण विकास करना हम सबका दायित्व है। हम सभी गरीबों और विकास से वंचित आबादी को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत हैं। हम सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने में अथक रूप से लगे हुए हैं। राज्य सरकार ने "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यकम" एवं अन्य विकासात्मक योजनाओं के साथ राज्य के विकास की रूप-रेखा तैयार की है।

 राज्य सरकार द्वारा तय की गई नीतियों एवं योजनाओं के अनुरूप ही इस जिला के विकास के प्रति हम संकल्पित एवं समर्पित हैं और इसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा जमीनी स्तर पर विकास के प्रयास किये जा रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस जिले के निवासियों ने देश में ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी देश का गौरव अपनी उपलब्धियों से बढ़ाया है। हम उनका सम्मान करते हैं। जिला प्रशासन ऐसे विशिष्ट कार्य करने वाले गिरिडीह के निवासियों का इस मंच से अभिवादन करता है। गत वर्ष गिरिडीह जिला के लिए शांतिपूर्ण एवं उपलब्धियों का वर्ष रहा है। शांति एवं खुशनुमा माहौल में हम गिरिडीह के विकास को शिखर तक पहुँचाने का संयुक्त प्रयास करते रहेंगे। सीमित संसाधनों में हम अधिक से अधिक प्रगति कर सकें यही हमारा लक्ष्य है। इसके लिए आप सभी गिरिडीह जिला वासियों का सहयोग अपेक्षित है।

इसके अलावा माननीय कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने विभिन्न विभाग की निम्नलिखित उपलब्धियां की जानकारी दिए:

स्वास्थ्य विभाग : गिरिडीह सदर अस्पताल, कोविड केयर सेन्टर एवं बरमोरिया में कुल 43 आई.सी.यू. बेड एवं कुल 533 ऑक्सीजन स्पोटेड बेड जिले में उपलब्ध है। जिले में सदर अस्पताल सहित चार स्थानों पर PSA Plant एवं कोविड केयर सेन्टर, बरमोरिया में RTPCR Lab अधिष्ठापित किया गया है। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के अन्तर्गत 88 मरीजों के ईलाज हेतु संबंधित अस्पतालों को 2,86,79,394 (दो करोड़ छियासी लाख उनासी हजार तीन सौ चौरनवे रुपये) उपलब्ध कराया गया है। 

सदर अस्पताल, गिरिडीह में Blood Separation Unit संचालन हेतु एवं डायलिसिस यूनिट उद्घाटन हेतु तैयार है। रक्त अधिकोष सदर अस्पताल, गिरिडीह से पिछले वर्ष कुल 8164 यूनिट रक्त संग्रह कर लाभुकों को निःशुल्क प्रदान किया गया। जिला अंतर्गत आदिम जनजाति बाहुल्य ग्रामों में चलंत क्लिनिक की स्थापना स्वास्थ्य की देखभाल हेतु की जा रही है।

विशेष केन्द्रीय सहायता (SCA):-

 गिरिडीह जिला अन्तर्गत सरिया, डुमरी, पीरटांड, देवरी एवं गांवा प्रखण्डों में किसानों के आय वृद्धि के लिए "सामुदायिक संकुल विकास के माध्यम से कृषकों के आय वृद्धि हेतु सालोभर उच्च तकनीक द्वारा अतिमूल्यवान या जैविक फसलों की एकीकृत खेती 125 एकड़ भूमि में कराने की स्वीकृति दी गई है। विभिन्न प्रखण्डों में किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु "सौर्य ऊर्जा एवं डीजल द्वारा संचालित 48 लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं के क्रियान्वयन की भी स्वीकृति दी गई है। सभी प्रखण्ड के विद्यालयों में एक Science Park एवं पीरटांड प्रखण्ड में Briquetting plant परियोजना का अधिष्ठापन कराया जा रहा है।

 साथ ही विभिन्न प्रखण्डों में Tomato processing unit, Spice processing Unit & pulse processing unit परियोजना का कार्यान्वयन कराया जा रहा है। विद्यालयों की सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रखण्डों के 180 विद्यालयों में बारवेड वायर से घेराबंदी / फेंसिंग का कार्य कराया जा रहा है। तिसरी, गांवा, देवरी, पीरटांड, डुमरी प्रखण्डों में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना एवं देवरी प्रखण्ड में Moringa Dust Processing Unit की स्थापना कराकर स्थानीय युवक/युवतियों को प्रशिक्षण देने का कार्य कराया जा रहा है। गिरिडीह प्रखण्ड अन्तर्गत अजीडीह स्थित नेत्रहीन विद्यालय में Self Learning Braille Devices के माध्यम से Smart Class की स्थापना कर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। 

पीरटांड प्रखंड के चतरो में पर्वतपुर स्कुल के निकट उग्रवाद से निपटने हेतु सुरक्षा प्रक्षेत्र में बैरक के साथ पेयजलापूर्ति, किचन शेड, शौचालय आदि का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विभिन्न सुरक्षा कैम्पों में कमशः न्यू पुलिस लाईन, सी.आर.पी.एफ. कैम्प एवं लटकट्टो आई०आर०बी० पुलिस पिकेट में बैरक का निर्माण कराया जा रहा है।

समाज कल्याण विभाग :- साथियों बच्चे देश का भविष्य होते हैं और हमसब यह जानते है कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। अतः बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न योजनाऐं जिले में संचालित हैं। इस वर्ष सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित कुल लक्ष्य 60,000 में से अबतक कुल 32,386 योग्य लाभुकों / बालिकाओं को जिलास्तर पर अनुमोदित करते हुए आच्छादित किया गया है।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लक्ष्य 635 में से अब तक सभी 635 योग्य लाभुकों को लाभान्वित किया गया है। 

भारत सरकार द्वारा Sponsorship योजनान्तर्गत अनाथ बच्चों, विधवा स्त्री के बच्चों,

गंभीर बिमारी से ग्रसित परिवार के बच्चों, बाल मजदूरी से विमुक्त कराए गए बच्चों को प्रति माह 4000/- रूपये की दर से 03 वर्ष तक लाभन्वित किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 324 योग्य लाभुकों को इस योजना से आच्छादित करते हुए लाभान्वित किया गया है।

सामाजिक सुरक्षा : इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं एवं राज्य योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ के लिए राज्य सुरक्षा पेंशन योजना तथा स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत ऑनलाईन के माध्यम से वितीय वर्ष 2023-24 में कुल 2,57,951 (दो लाख सनतावन हजार नौ सौ इकावन) पेंशनधारियों को कुल 2,55,86,85,000/- (दो अरब पचपन करोड़ छियासी लाख पचासी हजार) रुपये का भुगतान सीधे उनके खाते में किया गया है। राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह दिसम्बर, 2023 तक कुल 246 लाभुकों के बीच 20,000/- (बीस हजार) रूपये की दर से कुल 49,20,000/- (उन्चास लाख बीस हजार) रूपये का भुगतान ऑनलाईन के माध्यम से कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजनान्तर्गत कुल 1,80,147 लाभुकों को माह 2024 का पेंशन भुगतान किया गया।

आपूर्ति :- खरीफ विपणन मौसम में वितीय वर्ष 2022-23 में पैक्सों के माध्यम से अबतक 2,027 किसानों से 1,09,286 (एक लाख नौ हजार दो सौ छियासी) क्वींटल से अधिक धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है। मुख्यमंत्री सोना-सोबरन, धोती-साड़ी योजना अंतर्गत कुल 2,81,507 (दो लाख इकासी हजार पांच सौ सात) लाभुकों को लाभ दिया गया है। PVTG डाकिया योजनान्तर्गत कुल 189 लाभुक परिवारों को 35 किलोग्राम अनाज उनके घर तक निःशुल्क पहुँचाया जाता है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा जिले कुल 1,11,198 लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है।

शिक्षा :- वर्ष 2023-24 में कुल 296 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों एवं 29 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति की गयी। झारखण्ड सरकार द्वारा जे गुरूजी ऐप्प का शुभारंभ किया गया है, जिससे डिजिटली शिक्षा की सुविधा छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाती है। Guruji Student Credit Card योजनान्तर्गत 4 प्रतिशत ब्याज दर पर बच्चों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए "सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ" अभियान की शुरूआत की गई है। जिले के 301 विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग :- ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं द्वारा शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में 24 अदद बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं 11293 एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना से आच्छादन हेतु योजनाओं पर कार्य कराया जा रहा है। 3,08,870 अदद गृह जल संयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले में ठोस तरल कचरा प्रबंधन कार्य के लिए समुदाय स्तर पर विभिन्न पंचायतों में कम्पोष्ट पीट, वर्मी कम्पोस्ट, सोकपीट आदि का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर कचरा प्रबंधन हेतु 10 अदद कचरा उठाव वाहन (E-Cart) विभिन्न पंचायतों में वितरण किया गया है।

कल्याण विभागः- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत 274 लाभुकों के बीच 4,56,92,534/- (चार करोड़ छप्पन लाख विरान्वे हजार पांच सौ चौतीस) रूपये का ऋण स्वीकृत कर उनके खाते में हस्तांतरित किया गया।

 मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत 519 लाभुकों के बीच 4044500 (चालीस लाख चौवालिस हजार पांच सौ) रूपये का भुगतान उनके खाते में हस्तांतरित किया गया। गिरिडीह जिला के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत 19,67,00000/- (उन्नीस करोड़ सड़सठ लाख) रूपये एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत 36,68,23,623/- (छत्तीस करोड़ अड़सठ लाख तेईस हजार छः सौ तेईस) रूपये उनके खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। साईकिल वितरण योजना अंतर्गत 44,375 (चौवालिस हजार तीन सौ पचहत्तर) लाभुकों के बीच कुल 19,96,87,500/- (उन्नीस करोड़ छियान्वे लाख सतासी हजार पांच सौ) रूपये का भुगतान किया गया है।

नगर विकास :- वित्तीय वर्ष - 2023-24 में अमृत योजना के अंतर्गत लगभग 4.5 करोड़ की लागत से बुढ़आ आहर तालाब एवं सोना अहार तालाब, पचम्बा का जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्याकरण का कार्य कराया गया है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत झिंझरी मुहल्ला में दशकों से पड़े हुए कचरे को 6.57 करोड़ रूपये लागत राशि से पूर्ण रूप से सफाई हेतु कार्य प्रारंभ कराया गया है। इससे गिरिडीह शहर कचरा मुक्त हो सकेगा।

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण

1. अबुआ आवास योजना :- झारखण्ड सरकार, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अबुआ आवास योजना के अंतर्गत तीन कमरे का पक्का मकान एवं रसोई घर हेतु दो लाख रूपये की सहयोग राशि का प्रावधान किया गया है।

 आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 2,50,783 (दो लाख पचास हजार सात सौ तिरासी) आवेदन प्राप्त हुए। सत्यापन के उपरांत कुल 1,56,148 (एक लाख छप्पन हजार एक सौ अड़तासिल) लाभुक योग्य पाए गए। गिरिडीह जिला को कुल 71,440 (इकहत्तर हजार चार सौ चालीस) लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आवास की स्वीकृति हेतु कार्य प्रक्रियाधीन है।

2. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनाः-

• मनरेगा अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में एम०आई०एस० के अनुसार मनरेगा अंतर्गत जनवरी 2024 तक 25868 लाख रूपये व्यय किए गए हैं तथा कुल 82.93 लाख मानव दिवसों का सृजन किया गया जो निर्धारित लक्ष्य का 103 प्रतिशत है।

• मनरेगा अंतर्गत योजनाओं में पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए जिला में 100 प्रतिशत योजनाओं का जियो टैगिंग कर लिया गया है।

• मनरेगा योजनान्तर्गत बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी योजना के तहत वित्तीय वर्ष-2023-24 में कुल 3102.5 एकड़ में आम बागवानी एवं मिश्रित बागवानी की योजना संचालित की जा रही है। 

बिरसा सिंचाई कूप सम्वर्द्धन मिशन के तहत जिले को प्राप्त कुल लक्ष्य 8386 (आठ हजार तीन सौ छियासी) के विरूद्ध 8209 (आठ हजार दो सौ नौ) कूप की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिसमें से 1965 कूप में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। वीर शहीद पोटो हो खेल योजना के तहत वित्तीय वर्ष-2023-24 में प्राप्त लक्ष्य 839 के विरूद्ध 724 योजनाएँ स्वीकृत की गयी है एवं 367 योजनाओं में कार्य प्रारम्भ हो चुका है। वित्तीय वर्ष-2023-24 में 1271 डोभा का निर्माण कर परिसम्पतियों के निर्माण तथा अन्य विभागों के अभिसरण से लोोगें की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।

कृषि एवं पशुपालन विभाग :- मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला पशुपालन कार्यालय गिरिडीह के अंतर्गत कुल 5952 लाभुकों के बीच 127149424 (बारह करोड़ इकहत्तर लाख उनचास हजार चार सौ चौबिस) रूपये एवं जिला गव्य विकास कार्यालय, गिरिडीह के अंतर्गत 658 लाभुकों के बीच 37738490 (तीन करोड़ सतहत्तर लाख अड़तीस हजार चार सौ नब्बे) रूपये उनके खाते में हस्तांतरित किया गया है। इस वर्ष झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना अन्तर्गत 25852 किसानों को लाभ प्रदान किया गया है।

JSLPS, गिरिडीह :-

• गिरिडीह जिला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 16931 सखी मंडलों का बैंक लिंकेज के रूप में कुल 504.47 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

• जिले में Non-Farm गतिविधि के अंतर्गत 59 उत्पाद का उत्पादन किया जा रहा है। कुल 88.25 लाख रूपये का होलसेल तथा खुदरा बिक्री का लक्ष्य प्राप्त किया गया।

• जोहार परियोजना के तहत कुल 204 उत्पादक समूह का गठन किया गया है, जिसमें कुल 10672 परिवारों को जोड़ा गया है इसके अंतर्गत करीब 7.10 करोड़ की राशि उत्पादक समूह को निर्गत की जा चुकी है।

• फुलो झानो आशीर्वाद योजना अंतर्गत दारू- हाँड़िया बनाने और बेचने वाले कुल 1321 दीदियों / महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार से जोड़ने के लिए कुल 330.25 लाख की राशि उपलब्ध करायी गई है।

• SVEP परियोजना के अंतर्गत बेंगाबाद एवं डुमरी प्रखण्ड में नये उद्यम की स्थापना के लिए कुल 4.77 करोड़ रूपये लाभार्थियों को प्रदान की गई है।

• जिले में 2 वन धन विकास केन्द्र की स्थापना की गई है।

खेल :- गिरिडीह जिला ने खेल स्पर्धाओं में कई उपलब्धियां प्राप्त की जिसमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं -

• 10th World strengthlifting & Incline bench press Championships-2023 के अंतर्गत strengthlifting खेल विद्या में 95 किलो वर्ग में स्वर्ण पद (प्रथम स्थान) एवं कांस्य पदक (तृतीय स्थानं) एवं 115 किलो वर्ग में रजत पदक (द्वितीय स्थान) प्राप्त किए।

• Khelo India women's League Road Cycling East Zone-2023 के अंतर्गत Cycling में रजत पदक (द्वितीय स्थान) प्राप्त किए।

विधि व्यवस्था :- जिले में विधि व्यवस्था के क्षेत्र में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से शांति का माहौल बना हुआ है।

 इसी का परिणाम है कि विगत वर्ष में विधि व्यवस्था संबंधी कोई गंभीर समस्या उत्पन्न नहीं हुई है। सभी त्यौहार एवं सामुदायिक कार्यक्रम शांतिपूर्वक तरीके सें जिले में सम्पन्न हुए हैं।

26 जनवरी-2024 (गणतंत्र दिवस) के शुभ अवसर पर चिन्हित एवं अधिसूचित आंदोलनकारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये जाने वाले आंदोलनकारियों के नाम निम्नलिखित हैं :

श्री ध्रुवदेव पंडित, श्री महालाल सोरेन, श्री बिरूलाल चौड़े, श्री भुनेश्वर मरांडी, श्री मिथिलेश सिंह, श्री जग्गू महतो, मो निजामुद्दीन अंसारी, श्री जितेन्द्र प्रसाद, श्री आशीष कुमार अग्रवाल उर्फ पप्पू प्रसाद अग्रवाल, श्री ओम प्रकाश महतो, मो मुस्लिम अंसारी।

प्रशस्ति पत्र दिए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम निम्नलिखित हैं:

मोहम्मद उस्मान को 10th वर्ल्ड स्ट्रैंथनिंग एंड इंक्लाइंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक एवं कांस्य पदक प्राप्त करने हेतु जिला प्रशासन गिरिडीह द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

श्री हम्माद अख्तर को 10th वर्ल्ड स्ट्रैंथनिंग एंड इंक्लाइंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त करने हेतु जिला प्रशासन गिरिडीह द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

सुश्री लक्ष्मी कुमारी को 10th खेलो इंडिया वूमेनस लीग रोड साइकलिंग ईस्ट जॉन 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त करने हेतु जिला प्रशासन गिरिडीह द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

समारोह के दौरान होमगार्ड, एन० सी० सी० सीनियर विंग, गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह, कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विधालय गिरिडीह,कार्मेल स्कुल. गिरिडीह, सुभाष पब्लिक स्कूल गिरिडीह, बी० एन० एस० डी० ए० वी० स्कूल गिरिडीह, सी० सी० एल० डी०ए०वी० स्कूल गिरिडीह, जिला सशस्त्र बल पुरूष एवं महिला,सी०आर०पी०एफ०, आई०आर०बी० एवं एस०एस० बी० की एक-एक टुकडी सहित कुल 12 टुकडियाँ परेड में भाग लिए।

 वहीं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग गिरिडीह, कृषि विभाग गिरिडीह, पशुपालन विभाग गिरिडीह, मत्सय विभाग गिरिडीह, जिला समाज कल्याण कार्यालय गिरिडीह, गव्य विकास कार्यालय गिरिडीह, JSLPS गिरिडीह, डी० आर० डी० ए० गिरिडीह, उत्पाद विभाग गिरिडीह, जिला उद्योग केन्द्र गिरिडीह, अग्निशमन केन्द्र गिरिडीह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक गिरिडीह, शिक्षा विभाग गिरिडीह एवं जिला आपूर्ति कार्यालय गिरिडीह द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई। इन झांकियों में मत्स्य विभाग की झांकी प्रथम, समाज कल्याण विभाग की झांकी द्वितीय एवं जेएसएलपीएस की झांकी तृतीय स्थान पर रही।  

मुख्य स्थलों पर झण्डोत्तोलन का कार्यकम निम्नलिखित अधिकारियों द्वारा किया गया :-

समाहरणालय परिसर, गिरिडीह - उपायुक्त, गिरिडीह

पुलिस लाईन, गिरिडीह - पुलिस अधीक्षक

डीडीसी आवास, गिरिडीह - उप विकास आयुक्त

जिला परिषद कार्यालय, गिरिडीह - जिप अध्यक्ष मुनिया देवी

नगर निगम, गिरिडीह - उप नगर आयुक्त, गिरिडीह

अनुमण्डल कार्यालय, गिरिडीह - एसडीओ, गिरिडीह

सिविल सर्जन कार्यालय, गिरिडीह - सिविल सर्जन 

जिला जनसंपर्क कार्यालय, गिरिडीह - जिला जनसंपर्क पदाधिकारी

गिरिडीह स्टेडियम में मीडिया 11 एवं प्रशासन 11 के बीच खेला गया मैत्री मुकाबला

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपराह्न 2:00 बजे गिरिडीह स्टेडियम में मीडिया 11 एवं प्रशासन 11 के बीच क्रिकेट का मैत्री मुकाबला खेला गया। मुकाबले में प्रशासन 11 की टीम विजेता रही वहीं मीडिया 11 की टीम उपविजेता रही।

 वहीं इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच गिरिडीह उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा रहे। 

मैत्री मुकाबले के दौरान गिरिडीह स्टेडियम में मतदाता जागरूकता हेतु स्विप का बोर्ड कई स्थानों पर लगाया गया था। इसके साथ ही लोगों को आगामी चुनाव में मतदान हेतु प्रेरित भी किया गया।

Streetbuzznews

Jan 20 2024, 14:25

घोस्ट हंटर पुस्तक समीक्षा :

धर्मेंद्र मिश्रा द्वारा लिखित "घोस्ट हंटर ; मौत की दावत" एक हॉरर ,सस्पेंस थ्रिलर ,फिक्शन हिंदी नावेल है जो फ्रेस यूनिक कॉन्सेप्ट पर आधारित है। 

अथर्व नाम का पात्र जो मुख्या किरदार में है अपने दोस्तों के साथ हॉंटेड जगहों पे जाकर घोस्ट हंटिंग एक्सपीरियंस करते हैं पूरी कहानी की विषय वस्तु उसी के इर्द गिर्द घूमती है। 

अथर्व और उसके दोस्त सुहास और जाकिर अथर्व के इस काम में सहयोगी हैं , उनको इस काम के जरिए काफी नाम ,सोहरत मिलती है लेकिन समय के साथ उनका यही सौक जानलेवा हो जाता है ,उन सबकी जिंदगी में सयाली नाम की एक लड़की आती है जिसके बाद से उनके साथ कुछ पैरानॉर्मल घटनाएं घटने लगती हैं। 

अथर्व और उसके दोस्त इस काम से बाहर निकलना तो चाह रहे थे मगर सयाली की वजह से निकल नहीं पा रहे थे ऐसी हॉंटेड लोकेशन पर किसी न किसी कारण से ऐसी जगह पे पहुँच जाते ऐसी ही एक हॉंटेड जगह में अथर्व के दोस्त जाकिर की मौत हो जाती है। 

पोलिस को बाहर से तो ये घटना एक्सीडेंट मालूम पड़ती है ,लेकिन पोलिस की जाँच पड़ताल में अथर्व और सयाली की साजिस सडयंत्र लग रही थी। अथर्व और सयाली बहुत पहले से एक दूसरे को जानते थे ,साथ में किसी ख़ास मकसद से पैरानॉर्मल एक्टिविटी में इन्वॉल्व थे। 

जैसे -जैसे हम इस उपन्यास में आगे बढ़ते हैं कुछ नए खुलासे होते हैं। 

अथर्व और सयाली तंत्र साधना द्वारा पहले से ही किसी पैशाचिक शक्ति के प्रभाव में थे। 

उनके संपर्क में जो भी आते रहस्यमई ढंग से एक -एक कर मारे जाते। 

क्लीमेक्स तक पहुँचते -पहुँचते अथर्व की हालत किसी नरभक्षी पिसाच की तरह हो जाती है स्वयं को किसी गुप्त हॉंटेड जगह पे कैद कर लेता है 

वो पैशाचिक शक्ति सयाली के माध्यम से ऐसा कर रही थी। 

जो बाद में अथर्व के हांथों ही सयाली की बेरहमी से हत्या करवा देती है। 

अंत में अथर्व का दोस्त सुहास बचता है जो किसी तांत्रिक के माध्यम से उस पिसाच शक्ति से निजात पाने केलिए कुछ तंत्र साधना करते हैं जिसके कारण कोई ब्रह्म दैत्य नामक सकारात्मक प्रेत शक्ति के सहयोग से इन सब घटना क्रम के पीछे जो नकारात्मक शक्ति को खिंच कर बाहर लाया जाता है। एक भीषण युद्ध में उसका खात्मा होता है।

कुलमिलाकर ये उपन्यास सुरु से अंत तक बांध कर रखने में सक्ष्म है। 

पढ़ते समय कहीं भी बोरियत नहीं लगती ,कहीं भी कोई चीज अनायास नहीं है हर चीज और करैक्टर के होने का कोई न कोई कारण है ,संवाद शैली प्रभावशाली है। 

इस उपन्यास में जो ड्रा बैक लूप होल है वह है ;कहीं कहीं पे बहुत गूढ़ अर्थ में चीजे कहीं गई है ,जिसे समझने दिक्कत होती है ,बहुत ज्यादा प्यार मोहब्बत ,हास्य के पुट कम ही हैं ,एक तरह से घुमावदार ,ब्लैक हॉरर है। 

मेरी तरफ से इस नावेल को 3.5 स्टार.जो लोग इस प्रकार की चीजें ,घोस्ट ,हॉरर ,सस्पेंस थ्रिलर पसंद करते हैं उनके लिए ये नावेल अच्छा एक्सपीरियंस होगा।

Instagram link :- https://www.instagram.com/dkformula?igsh=cGNoMWN6ZTNndTNt

Nation press :- https://notionpress.com/read/ghost-hunter-maut-ki-davat?utm_source=share_publish_email&utm_medium=whatsapp

Job_info

Oct 21 2023, 08:54

Currency Note Press (CNP), Nashik Recruitment 2023

Important Dates :

  • Starting Date : 19-10-2023
  • Last Date : 18-11-2023
  • Fee Payment Last Date : 18-11-2023
  • Exam Date : Jan/ Feb 2024 (Tentative)

Total Vacancy : 117

Qualifications :

Supervisor (Technical Operation - Printing)/ Level S1 :

1st class full time Diploma in Engineering (Printing) OR

Higher Qualification i.e. B.Tech./ B.E./ B.Sc (Engineering) in Printing may also be considered.

Supervisor (Official Language)/ Level A1 :

Master's Degree from a recognized University/ Institute in Hindi or English with Hindi/ English subject at Graduate level (i.e. Hindi in case of the candidate in post graduate in English & vice-versa). AND

One year experience in translation from Hindi to English and vice-versa.

Artist (Graphic Design)/ Level B4 :

Bachelor of Fine Arts/ Bachelor of Visual Arts/ Bachelor of Vocational (Graphics) with at least 55% marks in Graphic Design/ Commercial Arts.

Secretarial Assistant/ Level B4 :

Graduate in any discipline with at least 55% marks, Computer Knowledge, Stenography in English or Hindi wpm and typing in English or Hindi @40 wpm.

Junior Technician/ Level W1 :

  • Workshop Electrical : Full time ITI certificate recognized from NCVT/ SCVT in Electrical Trade.
  • Workshop Machinist : Full time ITI certificate recognized from NCVT/ SCVT in Machinist Trade.
  • Workshop Fitter : Full time ITI certificate recognized from NCVT/ SCVT in Fitter Trade.
  • Workshop Electronics : Full time ITI certificate recognized from NCVT/ SCVT in Electronics Trade.
  • Workshop Air Conditioning : Full time ITI certificate recognized from NCVT/ SCVT in Air Conditioning Trade.
  • Printing/ Control : Full time ITI certificate recognized from NCVT/ SCVT in printing trade viz. Litho offset machine minder/ letter press machine minder/offset printing/ plate making/ electroplating/ Full time ITI in plate maker cum impositor/ hand composing OR Full Time Diploma in Printing Technology from Government recognized Institutions/ polytechnics.

Age Limit (as on 18.11.2023) :

  • For Supervisor Post: 18 - 30 Years
  • For Artist Post: 18 - 28 Years
  • For Jr. Technician Post: 18 - 25 Years

Application Fee :

  • UR/ EWS/ OBC : ₹600/-
  • SC/ ST/ PWD : ₹200/-

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Click Here

Applicant Login : Click Here

Application Home Page : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

kolkata

Oct 12 2023, 14:26

*Curtain Raiser of Raasleela 3.0: Traditional Navratri Event*

Kolkata : Kolkata's Biggest Navratri event- Raasleela is a Dance Championship with a difference, where people from all over West Bengal will participate. The event was announced and launched today at a Press Meet held at Drunken Teddy, Kolkata. RAASLEELA 2023 is a Navratri Cultural Extravaganza. It is a traditional Raas-garba event to be held in the City of Joy, Kolkata. It is an initiative to revive the cultural dance form of Gujarat in this modern era of globalization. Raasleela aims at bringing together the community at large. Witness the Navratri craze on 20th October (Sashti) at Royal Courtyard (Nicco Park) from 5 pm onwards with your friends and family.

The Press Conference was attended by eminent personalities like Akihiro Ueda, CEO Terra Motors India Pvt Ltd; Priti Patel, Renowned Manipuri Performer; Bhavna Hemani, Social Worker; Vijay Jain, President Lions Club of Howrah; Ashim Bose, Councillor; Anneysha Thakker, Emcee & Sports Presenter; Mehul Thakkar, Founder of BAUM; Rohit Agarwal, Director Signature Events; Raghav Singhania, Director Encore Events and many others.

The event is judged by individuals from different walks of life. Our esteemed judges are: Rohit Kataria - Partner of Suman jewellery & Director of Rohit jewellers Pvt Ltd.; Kunal Vora - Director and CEO - SHRM Biotechnologies Pvt Ltd, Committee Member - Indo Australian Chamber of Commerce (IACC - EIC); Mansi Sanghvi Bhayani - Psychologist and owner of Marga Wellness studio; Kashmira Shah - Choreographer.

The best traditionally dressed Male/ Female will be judged by: Neha Kataria - Proprietor of Ommbre & partner in TARZ by Ommbre. We have a special round Radha ne Shyam mali jase for Non participants who come to enjoy the evening. They might find their Radhe Shyam through this round. They will be encouraged to dance on the traditional dance form which will be judged by Parag Thakkar -Owner Swastik Material Traders; Meghna Thakkar - Housewife.

The curtain raiser of Raasleela 3.0 was revealed by Akihiro Ueda, CEO Terra Motors India Pvt Ltd; Priti Patel, Renowned Manipuri performer - Raza foundation; Suchismita Bar, Store Leader, Decathlon NewTown; Bhavna Hemani - Social Worker

Rohit Agarwal Director Signature Events,Raghav Singhania Director Encore Events and many other eminent personalities.

Raasleela is the brain child of Anneysha Thakker - Emcee and Sports presenter and Mehul Thakkar - Founder of BAUM. Speaking about the event the organizers said, "Just like Kolkata celebrates Durga puja, with the sound of Dhaak why not celebrate authentic Navratri in the form of Raasleela where Ambee Maa will be celebrated with the music of traditional Raas and garba. It’s time to don your finest garba cholis, chudidars, and bandhni dupattas, adorn yourself with dazzling jewelry, and immerse yourself in the traditional dance mode, because Navratri is here! From religious significance to being a social gathering and an opportunity for fun outings, Navratri holds a special place in the hearts of people from all walks of life. It’s a time for dance, music, devotion, and unlimited festivities."

CATEGORY: - Duration:

Its a competition between different age groups. All age groups are welcome to participate. The different categories are:

• 2 to 10 yrs : 10 mins

• 11 to 17 yrs - 20 mins

• 17 - 35 yrs : 20 mins

• 35 + : 15 mins

India

Apr 17 2024, 12:05

राहुल-अखिलेश ने जॉइंट पीसी में मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- बीजेपी 150 सीटें ही जीत पाएगी

#press_conference_of_akhilesh_yadav_and_rahul_gandhi

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद में मीडिया से रूबरू हुए। सात साल बाद अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। राहुल गांधी ने भाजपा पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा महज 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ आरएसएस-बीजेपी संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है, दूसरी तरफ INDIA गठबंधन उसको बचाने में लगा है। चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी तीन बड़े मुद्दे हैं, लेकिन बीजेपी 24 घंटे लोगों को गुमराह करने में लगी रहती है। मुद्दों के बारे में वह बात नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि इलेक्टोरल बॉन्ड का सिस्टम पारदर्शिता के लिए लाया गया था। अगर ऐसा था तो उस सिस्टम को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यों किया? कॉन्ट्रैक्ट किसी कंपनी को मिलता है, उसके तुरंत बाद कंपनी बीजेपी को चंदा देती है। इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है। पूरा देश जानता है प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने पर इनकार नहीं किया। राहुल गांधी से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या वह अमेठी या रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि यह अच्छा प्रश्न है। मुझे पार्टी से जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका अनुसरण करूंगा। हमारी पार्टी में सभी फैसले (कैंडिडेट का चयन) कांग्रेस कार्यकारी समिति लेती है। बता दें कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने आखिली प्रेस कॉन्फ्रेंस 2017 में लखनऊ में की थी।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मैं रामनवमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे खुशी है आज हम मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। यूपी में गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है। भाजपा की हर बात झूठी निकली। न किसान की आय दोगुनी हुई, न युवाओं को रोजगार मिला, विकास के वादे भी अधूरे हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनकी पोल खोल दी है। भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। लूट और झूठ भाजपा की पहचान बन गई है।

India

Mar 21 2024, 13:43

चुनाव से पहले खाता फ्रीज होने से परेशान कांग्रेस, सोनिया, खरगे, राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोया दुखड़ा

#congressrahulgandhimallikarjunkhargepressconference

लोकसभा चुनाव के लिए सियासी जंग जारी है। इस बीच कांग्रेस ने गुरुवार को बैंक अकाउंट फ्रीज करने का मुद्दा उठाया। पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज किए जाने के मुद्दे पर जमकर हमले बोले गए। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी को वित्तीय रूप से पंगु बनाने की साजिश हो रही है। ऐसे में संसाधनों का इस्तेमाल एक पार्टी ही कर पा रही है। केंद्र सरकार को केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और चुनावी चंदों के मुद्दों पर घेरा गया।

राहुल ने रोया दुखड़ा

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते करीब एक महीने पहले फ्रीज कर दिए गए। कांग्रेस को देश की 20% जनता वोट देती है, लेकिन आज हम रेल टिकट नहीं खरीद सकते, हम विज्ञापन नहीं दे सकते, हम अपने उम्मीदवारों का समर्थन नहीं कर सकते। 14 लाख रुपये का मामला है और 200 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया गया है, जिसपर ज्यादा से ज्यादा 10 हजार का जुर्माना लग सकता है। ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, जो हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री कर रहे हैं। 

राहुल गांधी ने आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा है। यह विचार कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, एक झूठ है। भारत के 20% लोग हमारे लिए वोट करते हैं और फिलहाल हम किसी भी चीज के लिए 2 रुपये का भुगतान नहीं कर सकते। यह चुनाव में हमें पंगु बनाने के लिए रचा गया है। भले ही आज हमारे बैंक खाते खोल दिए जाए तो भी भारतीय लोकतंत्र को काफी चोट पहुंचाई जा चुकी है

बीजेपी खेल रही खतरनाक खेल-खड़गे

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव घोषित हो चुके हैं। लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि चुनाव निष्पक्ष रूप से कराया जाए। चुनावों में सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर मुहैया कराया जाए। ईडी, आईटी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों पर किसी का भी नियंत्रण नहीं होना चाहिए। पिछले कुछ दिनों में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद चुनावी बॉन्ड का जो डेटा सबके सामने आया है, उससे देश की छवि को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि चुनावी बॉन्ड के बारे में जो जानकारी या तथ्य सामने आए हैं, वो चिंताजनक और शर्मनाक है। भाजपा को 56 फीसदी चंदा मिला, जबकि कांग्रेस को केवल 11 फीसदी ही चंदा मिला है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी ने हजारों करोड़ से ज्यादा अपने अकाउंट में भर लिए हैं। दूसरी तरफ साजिशन कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। इसलिए कि हम पैसों के अभाव में बराबरी से चुनाव न लड़ पाएं। ये बीजेपी का खतरनाक खेल है।

सोनिया गांधी ने क्या कहा?

वहीं, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जो मुद्दा हमने उठाया है वो बहुत अहम है। ये मुद्दा सिर्फ कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। जनता के द्वारा दिए गया पैसा हमसे लूटा जा रहा है। प्रधानमंत्री भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। ये अलोकतांत्रिक है। हालांकि, इन सब चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी हम अपने चुनाव अभियान को जोर-शोर से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। 

अजय माकन ने खातों को फ्रीज करने के समय पर उठाया सवाल

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, हम अपना प्रचार भी नहीं कर पा रहे हैं। 115 करोड़ इनकम टैक्स ने सरकार को ट्रांसफर करा दिया। ये कहां का लोकतंत्र है। अगर आप (जनता) हमें समर्थन नहीं देंगे तो न लोकतंत्र रहेगा न हम और न आप। कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा, बीजेपी ने हमारे खातों को फ्रीज करके और उनसे जबरन 115.32 करोड़ रुपये निकालकर आम जनता द्वारा कांग्रेस पार्टी को दिए गए दान को लूटा है। बीजेपी सहित कोई भी राजनीतिक दल आयकर नहीं देता है, फिर भी कांग्रेस पार्टी के 11 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया। क्यों?

अजय माकन ने कहा कि हमारे खातों को फ्रीज करने के समय को देखें। हमें 2017-18 में 199 करोड़ का दान मिला, लेकिन 7 साल बाद, 13 फरवरी 2024 को 210.25 करोड़ का ग्रहणाधिकार चिह्नित किया गया, हमारे बैंक खाते लगभग सील कर दिए गए, और बाद में, 115.32 करोड़ जबरन जब्त कर लिए गए। उन्होंने कहा कि ग्रहणाधिकार इस तरह से चिह्नित किया गया था कि इसने न केवल 210 करोड़ रुपये सील कर दिए, बल्कि कांग्रेस को अपनी जमा राशि 285 करोड़ रुपये का उपयोग करने से भी रोक दिया। इसने मुख्य विपक्षी दल के वित्त को लगभग पंगु बना दिया। । वो भी चुनावों की घोषणा से सिर्फ 3 हफ्ते पहले।

narsingh481

Mar 19 2024, 18:49

अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव-2023’ आयोजन में पूर्वाेत्तर रेलवे के नाट्यदल लखनऊ को मिला द्वितीय पुरस्कार
लखनऊ। रेलवे बोर्ड (राजभाषा) के तत्वावधान में  12 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण केंद्र ,उदयपुर में ‘अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव-2023’ का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय रेलवे से आयी कुल बीस टीमों ने अपने-अपने नाटको को प्रस्तुत किया। उक्त प्रतियोगिता में पूर्वाेत्तर रेलवे के नाट्यदल का प्रतिनिधित्व, लखनऊ मण्डल के नाट्यदल द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता में गिरीश चंद्र पाण्डेय द्वारा लिखित नाटक ’मुट्ठी में गोश्त’ का मंचन एवं निर्देशन कृष्ण चंद्र दुबे द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में इस नाटक को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक, आदित्य कुमार ने लखनऊ मण्डल की नाट्यमण्डलीय टीम के भाग लेने एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
लखनऊ मण्डल नाटयî दल में के.सी.दुबे, रुक्मिणी शर्मा, महेंद्र पाल, अमन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, अरुण यादव, प्रिया पुरवार, पवन कुमार, राजकुमार, तन्मय मिश्रा, देवनंदन व शिवानंद कश्यप ने भाग लिया। 

narsingh481

Mar 13 2024, 19:24

सहजनवा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं0 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव
लखनऊ। यात्री जनता की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सहजनवा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं0 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव के कार्यक्रम के अवसर पर बुधवार को स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद, गोरखपुर रवि किशन शुक्ला ने कहा कि सहजनवा स्टेशन पर वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव से क्षेत्रीय जनता को काफी सुविधा होगी और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा है, जिससे करोड़ों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते है। ईप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल का बहुमुखी विकास हो रहा है और यात्रियों को विश्व स्तरीय यात्रा सुविधा मिल रही है। सहजनवा स्टेशन पर वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति प्रदान किये जाने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं माननीय मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। यह गाड़ी सहजनवा स्टेशन पर रात्रि 2 3ः 45 बजे पहुंचकर 23.47 बजे छूटेगी।

इस अवसर पर माननीय विधायक सहजनवा श्री प्रदीप शुक्ला, स्टेशन निदेशक/गोरखपुर श्री जे.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।

narsingh481

Mar 06 2024, 19:00

नुक्कड़ नाटक के जरिए संरक्षा जागरूकता अभियान
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य के लिए मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया के निर्देशन में लखनऊ-बाराबंकी खंड में समपार संख्या 06 स्पेशल, 03 एएमएल स्पेशल एवं 04 एमएल स्पेशल तथा लखनऊ जं0 स्टेशन पर संरक्षा जागरूकता अभियान के तहत संरक्षा सलाहकारों द्वारा समपार/रेल उपयोगकर्ताओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संरक्षा ज्ञान दिया गया।

संरक्षा ज्ञान के अंतर्गत रेल/समपार उपयोगकर्ताओं को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पार न करने, समपार अथवा उपरिगामी सेतु से ट्रैक पार करने एवं रेलगाड़ियों में चैन पुलिंग न करने तथा ज्वलनशील पदार्थों को साथ लेकर यात्रा न करने के लिए जागरुक किया गया। इसके साथ ही गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटकों पर सावधानी बरतने, रेलवे ट्रैक व विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा लाइन किनारे मवेशियों को न आने देने के संबंध में संरक्षा जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर 200 संरक्षा जागरुकता संबंधित पोस्टर एवं पंपलेट का वितरण भी किया गया।

narsingh481

Feb 29 2024, 20:06

सेवानिवृत हुए 20 रेल कर्मचारियों को दी गई भाव भीनी विदाई
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ के ’बहुउद्देशीय हाल’ में गुरुवार को मण्डल कार्मिक अधिकारी बसन्त लाल द्वारा मण्डल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार की उपस्थिति में 20 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर भाव भीनी विदाई देते हुए समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों के दीर्घायु की कामना की। इसके साथ ही 17 रेल कर्मचारियों/परिजनों को असाधारण मामलों में समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Giridih

Jan 26 2024, 22:35

गिरिडीह:गणतंत्र दिवस पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख द्वारा किया गया झंडोतोलन


गिरिडीह:आज दिनांक 26/1/2024 को गणतंत्र दिवस का समारोह झंडा मैदान में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख को परेड की सलामी दे कर की गई। 

जिसके पश्चात पूर्वाह्न 9:00 बजे झारखंड सरकार के कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख द्वारा झंडोतोल्लन किया गया। गणतंत्र दिवस के समारोह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मैं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, मौलाना आजाद, सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, डॉ० बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर जैसे उन तमाम महापुरूषों को नमन करता हूँ, जिनके संघर्षों एवं बलिदानों के कारण हमें आजादी मिली और आजादी के पश्चात आज के ही दिन हमारे देश में एक स्वतंत्र देश का अपना संविधान लागू किया गया। समाज के सभी वर्गों को हर संभव आर्थिक सहायता, सामाजिक एवं राजनीतिक अवसर की समानता, युवाओं को रोजगार प्रदान करना, महिला सुरक्षा, कृषि कार्य एवं जिले का सर्वांगीण विकास करना हम सबका दायित्व है। हम सभी गरीबों और विकास से वंचित आबादी को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत हैं। हम सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने में अथक रूप से लगे हुए हैं। राज्य सरकार ने "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यकम" एवं अन्य विकासात्मक योजनाओं के साथ राज्य के विकास की रूप-रेखा तैयार की है।

 राज्य सरकार द्वारा तय की गई नीतियों एवं योजनाओं के अनुरूप ही इस जिला के विकास के प्रति हम संकल्पित एवं समर्पित हैं और इसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा जमीनी स्तर पर विकास के प्रयास किये जा रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस जिले के निवासियों ने देश में ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी देश का गौरव अपनी उपलब्धियों से बढ़ाया है। हम उनका सम्मान करते हैं। जिला प्रशासन ऐसे विशिष्ट कार्य करने वाले गिरिडीह के निवासियों का इस मंच से अभिवादन करता है। गत वर्ष गिरिडीह जिला के लिए शांतिपूर्ण एवं उपलब्धियों का वर्ष रहा है। शांति एवं खुशनुमा माहौल में हम गिरिडीह के विकास को शिखर तक पहुँचाने का संयुक्त प्रयास करते रहेंगे। सीमित संसाधनों में हम अधिक से अधिक प्रगति कर सकें यही हमारा लक्ष्य है। इसके लिए आप सभी गिरिडीह जिला वासियों का सहयोग अपेक्षित है।

इसके अलावा माननीय कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने विभिन्न विभाग की निम्नलिखित उपलब्धियां की जानकारी दिए:

स्वास्थ्य विभाग : गिरिडीह सदर अस्पताल, कोविड केयर सेन्टर एवं बरमोरिया में कुल 43 आई.सी.यू. बेड एवं कुल 533 ऑक्सीजन स्पोटेड बेड जिले में उपलब्ध है। जिले में सदर अस्पताल सहित चार स्थानों पर PSA Plant एवं कोविड केयर सेन्टर, बरमोरिया में RTPCR Lab अधिष्ठापित किया गया है। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के अन्तर्गत 88 मरीजों के ईलाज हेतु संबंधित अस्पतालों को 2,86,79,394 (दो करोड़ छियासी लाख उनासी हजार तीन सौ चौरनवे रुपये) उपलब्ध कराया गया है। 

सदर अस्पताल, गिरिडीह में Blood Separation Unit संचालन हेतु एवं डायलिसिस यूनिट उद्घाटन हेतु तैयार है। रक्त अधिकोष सदर अस्पताल, गिरिडीह से पिछले वर्ष कुल 8164 यूनिट रक्त संग्रह कर लाभुकों को निःशुल्क प्रदान किया गया। जिला अंतर्गत आदिम जनजाति बाहुल्य ग्रामों में चलंत क्लिनिक की स्थापना स्वास्थ्य की देखभाल हेतु की जा रही है।

विशेष केन्द्रीय सहायता (SCA):-

 गिरिडीह जिला अन्तर्गत सरिया, डुमरी, पीरटांड, देवरी एवं गांवा प्रखण्डों में किसानों के आय वृद्धि के लिए "सामुदायिक संकुल विकास के माध्यम से कृषकों के आय वृद्धि हेतु सालोभर उच्च तकनीक द्वारा अतिमूल्यवान या जैविक फसलों की एकीकृत खेती 125 एकड़ भूमि में कराने की स्वीकृति दी गई है। विभिन्न प्रखण्डों में किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु "सौर्य ऊर्जा एवं डीजल द्वारा संचालित 48 लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं के क्रियान्वयन की भी स्वीकृति दी गई है। सभी प्रखण्ड के विद्यालयों में एक Science Park एवं पीरटांड प्रखण्ड में Briquetting plant परियोजना का अधिष्ठापन कराया जा रहा है।

 साथ ही विभिन्न प्रखण्डों में Tomato processing unit, Spice processing Unit & pulse processing unit परियोजना का कार्यान्वयन कराया जा रहा है। विद्यालयों की सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रखण्डों के 180 विद्यालयों में बारवेड वायर से घेराबंदी / फेंसिंग का कार्य कराया जा रहा है। तिसरी, गांवा, देवरी, पीरटांड, डुमरी प्रखण्डों में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना एवं देवरी प्रखण्ड में Moringa Dust Processing Unit की स्थापना कराकर स्थानीय युवक/युवतियों को प्रशिक्षण देने का कार्य कराया जा रहा है। गिरिडीह प्रखण्ड अन्तर्गत अजीडीह स्थित नेत्रहीन विद्यालय में Self Learning Braille Devices के माध्यम से Smart Class की स्थापना कर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। 

पीरटांड प्रखंड के चतरो में पर्वतपुर स्कुल के निकट उग्रवाद से निपटने हेतु सुरक्षा प्रक्षेत्र में बैरक के साथ पेयजलापूर्ति, किचन शेड, शौचालय आदि का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विभिन्न सुरक्षा कैम्पों में कमशः न्यू पुलिस लाईन, सी.आर.पी.एफ. कैम्प एवं लटकट्टो आई०आर०बी० पुलिस पिकेट में बैरक का निर्माण कराया जा रहा है।

समाज कल्याण विभाग :- साथियों बच्चे देश का भविष्य होते हैं और हमसब यह जानते है कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। अतः बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न योजनाऐं जिले में संचालित हैं। इस वर्ष सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित कुल लक्ष्य 60,000 में से अबतक कुल 32,386 योग्य लाभुकों / बालिकाओं को जिलास्तर पर अनुमोदित करते हुए आच्छादित किया गया है।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लक्ष्य 635 में से अब तक सभी 635 योग्य लाभुकों को लाभान्वित किया गया है। 

भारत सरकार द्वारा Sponsorship योजनान्तर्गत अनाथ बच्चों, विधवा स्त्री के बच्चों,

गंभीर बिमारी से ग्रसित परिवार के बच्चों, बाल मजदूरी से विमुक्त कराए गए बच्चों को प्रति माह 4000/- रूपये की दर से 03 वर्ष तक लाभन्वित किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 324 योग्य लाभुकों को इस योजना से आच्छादित करते हुए लाभान्वित किया गया है।

सामाजिक सुरक्षा : इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं एवं राज्य योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ के लिए राज्य सुरक्षा पेंशन योजना तथा स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत ऑनलाईन के माध्यम से वितीय वर्ष 2023-24 में कुल 2,57,951 (दो लाख सनतावन हजार नौ सौ इकावन) पेंशनधारियों को कुल 2,55,86,85,000/- (दो अरब पचपन करोड़ छियासी लाख पचासी हजार) रुपये का भुगतान सीधे उनके खाते में किया गया है। राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह दिसम्बर, 2023 तक कुल 246 लाभुकों के बीच 20,000/- (बीस हजार) रूपये की दर से कुल 49,20,000/- (उन्चास लाख बीस हजार) रूपये का भुगतान ऑनलाईन के माध्यम से कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजनान्तर्गत कुल 1,80,147 लाभुकों को माह 2024 का पेंशन भुगतान किया गया।

आपूर्ति :- खरीफ विपणन मौसम में वितीय वर्ष 2022-23 में पैक्सों के माध्यम से अबतक 2,027 किसानों से 1,09,286 (एक लाख नौ हजार दो सौ छियासी) क्वींटल से अधिक धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है। मुख्यमंत्री सोना-सोबरन, धोती-साड़ी योजना अंतर्गत कुल 2,81,507 (दो लाख इकासी हजार पांच सौ सात) लाभुकों को लाभ दिया गया है। PVTG डाकिया योजनान्तर्गत कुल 189 लाभुक परिवारों को 35 किलोग्राम अनाज उनके घर तक निःशुल्क पहुँचाया जाता है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा जिले कुल 1,11,198 लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है।

शिक्षा :- वर्ष 2023-24 में कुल 296 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों एवं 29 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति की गयी। झारखण्ड सरकार द्वारा जे गुरूजी ऐप्प का शुभारंभ किया गया है, जिससे डिजिटली शिक्षा की सुविधा छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाती है। Guruji Student Credit Card योजनान्तर्गत 4 प्रतिशत ब्याज दर पर बच्चों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए "सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ" अभियान की शुरूआत की गई है। जिले के 301 विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग :- ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं द्वारा शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में 24 अदद बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं 11293 एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना से आच्छादन हेतु योजनाओं पर कार्य कराया जा रहा है। 3,08,870 अदद गृह जल संयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले में ठोस तरल कचरा प्रबंधन कार्य के लिए समुदाय स्तर पर विभिन्न पंचायतों में कम्पोष्ट पीट, वर्मी कम्पोस्ट, सोकपीट आदि का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर कचरा प्रबंधन हेतु 10 अदद कचरा उठाव वाहन (E-Cart) विभिन्न पंचायतों में वितरण किया गया है।

कल्याण विभागः- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत 274 लाभुकों के बीच 4,56,92,534/- (चार करोड़ छप्पन लाख विरान्वे हजार पांच सौ चौतीस) रूपये का ऋण स्वीकृत कर उनके खाते में हस्तांतरित किया गया।

 मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत 519 लाभुकों के बीच 4044500 (चालीस लाख चौवालिस हजार पांच सौ) रूपये का भुगतान उनके खाते में हस्तांतरित किया गया। गिरिडीह जिला के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत 19,67,00000/- (उन्नीस करोड़ सड़सठ लाख) रूपये एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत 36,68,23,623/- (छत्तीस करोड़ अड़सठ लाख तेईस हजार छः सौ तेईस) रूपये उनके खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। साईकिल वितरण योजना अंतर्गत 44,375 (चौवालिस हजार तीन सौ पचहत्तर) लाभुकों के बीच कुल 19,96,87,500/- (उन्नीस करोड़ छियान्वे लाख सतासी हजार पांच सौ) रूपये का भुगतान किया गया है।

नगर विकास :- वित्तीय वर्ष - 2023-24 में अमृत योजना के अंतर्गत लगभग 4.5 करोड़ की लागत से बुढ़आ आहर तालाब एवं सोना अहार तालाब, पचम्बा का जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्याकरण का कार्य कराया गया है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत झिंझरी मुहल्ला में दशकों से पड़े हुए कचरे को 6.57 करोड़ रूपये लागत राशि से पूर्ण रूप से सफाई हेतु कार्य प्रारंभ कराया गया है। इससे गिरिडीह शहर कचरा मुक्त हो सकेगा।

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण

1. अबुआ आवास योजना :- झारखण्ड सरकार, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अबुआ आवास योजना के अंतर्गत तीन कमरे का पक्का मकान एवं रसोई घर हेतु दो लाख रूपये की सहयोग राशि का प्रावधान किया गया है।

 आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 2,50,783 (दो लाख पचास हजार सात सौ तिरासी) आवेदन प्राप्त हुए। सत्यापन के उपरांत कुल 1,56,148 (एक लाख छप्पन हजार एक सौ अड़तासिल) लाभुक योग्य पाए गए। गिरिडीह जिला को कुल 71,440 (इकहत्तर हजार चार सौ चालीस) लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आवास की स्वीकृति हेतु कार्य प्रक्रियाधीन है।

2. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनाः-

• मनरेगा अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में एम०आई०एस० के अनुसार मनरेगा अंतर्गत जनवरी 2024 तक 25868 लाख रूपये व्यय किए गए हैं तथा कुल 82.93 लाख मानव दिवसों का सृजन किया गया जो निर्धारित लक्ष्य का 103 प्रतिशत है।

• मनरेगा अंतर्गत योजनाओं में पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए जिला में 100 प्रतिशत योजनाओं का जियो टैगिंग कर लिया गया है।

• मनरेगा योजनान्तर्गत बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी योजना के तहत वित्तीय वर्ष-2023-24 में कुल 3102.5 एकड़ में आम बागवानी एवं मिश्रित बागवानी की योजना संचालित की जा रही है। 

बिरसा सिंचाई कूप सम्वर्द्धन मिशन के तहत जिले को प्राप्त कुल लक्ष्य 8386 (आठ हजार तीन सौ छियासी) के विरूद्ध 8209 (आठ हजार दो सौ नौ) कूप की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिसमें से 1965 कूप में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। वीर शहीद पोटो हो खेल योजना के तहत वित्तीय वर्ष-2023-24 में प्राप्त लक्ष्य 839 के विरूद्ध 724 योजनाएँ स्वीकृत की गयी है एवं 367 योजनाओं में कार्य प्रारम्भ हो चुका है। वित्तीय वर्ष-2023-24 में 1271 डोभा का निर्माण कर परिसम्पतियों के निर्माण तथा अन्य विभागों के अभिसरण से लोोगें की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।

कृषि एवं पशुपालन विभाग :- मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला पशुपालन कार्यालय गिरिडीह के अंतर्गत कुल 5952 लाभुकों के बीच 127149424 (बारह करोड़ इकहत्तर लाख उनचास हजार चार सौ चौबिस) रूपये एवं जिला गव्य विकास कार्यालय, गिरिडीह के अंतर्गत 658 लाभुकों के बीच 37738490 (तीन करोड़ सतहत्तर लाख अड़तीस हजार चार सौ नब्बे) रूपये उनके खाते में हस्तांतरित किया गया है। इस वर्ष झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना अन्तर्गत 25852 किसानों को लाभ प्रदान किया गया है।

JSLPS, गिरिडीह :-

• गिरिडीह जिला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 16931 सखी मंडलों का बैंक लिंकेज के रूप में कुल 504.47 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

• जिले में Non-Farm गतिविधि के अंतर्गत 59 उत्पाद का उत्पादन किया जा रहा है। कुल 88.25 लाख रूपये का होलसेल तथा खुदरा बिक्री का लक्ष्य प्राप्त किया गया।

• जोहार परियोजना के तहत कुल 204 उत्पादक समूह का गठन किया गया है, जिसमें कुल 10672 परिवारों को जोड़ा गया है इसके अंतर्गत करीब 7.10 करोड़ की राशि उत्पादक समूह को निर्गत की जा चुकी है।

• फुलो झानो आशीर्वाद योजना अंतर्गत दारू- हाँड़िया बनाने और बेचने वाले कुल 1321 दीदियों / महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार से जोड़ने के लिए कुल 330.25 लाख की राशि उपलब्ध करायी गई है।

• SVEP परियोजना के अंतर्गत बेंगाबाद एवं डुमरी प्रखण्ड में नये उद्यम की स्थापना के लिए कुल 4.77 करोड़ रूपये लाभार्थियों को प्रदान की गई है।

• जिले में 2 वन धन विकास केन्द्र की स्थापना की गई है।

खेल :- गिरिडीह जिला ने खेल स्पर्धाओं में कई उपलब्धियां प्राप्त की जिसमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं -

• 10th World strengthlifting & Incline bench press Championships-2023 के अंतर्गत strengthlifting खेल विद्या में 95 किलो वर्ग में स्वर्ण पद (प्रथम स्थान) एवं कांस्य पदक (तृतीय स्थानं) एवं 115 किलो वर्ग में रजत पदक (द्वितीय स्थान) प्राप्त किए।

• Khelo India women's League Road Cycling East Zone-2023 के अंतर्गत Cycling में रजत पदक (द्वितीय स्थान) प्राप्त किए।

विधि व्यवस्था :- जिले में विधि व्यवस्था के क्षेत्र में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से शांति का माहौल बना हुआ है।

 इसी का परिणाम है कि विगत वर्ष में विधि व्यवस्था संबंधी कोई गंभीर समस्या उत्पन्न नहीं हुई है। सभी त्यौहार एवं सामुदायिक कार्यक्रम शांतिपूर्वक तरीके सें जिले में सम्पन्न हुए हैं।

26 जनवरी-2024 (गणतंत्र दिवस) के शुभ अवसर पर चिन्हित एवं अधिसूचित आंदोलनकारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये जाने वाले आंदोलनकारियों के नाम निम्नलिखित हैं :

श्री ध्रुवदेव पंडित, श्री महालाल सोरेन, श्री बिरूलाल चौड़े, श्री भुनेश्वर मरांडी, श्री मिथिलेश सिंह, श्री जग्गू महतो, मो निजामुद्दीन अंसारी, श्री जितेन्द्र प्रसाद, श्री आशीष कुमार अग्रवाल उर्फ पप्पू प्रसाद अग्रवाल, श्री ओम प्रकाश महतो, मो मुस्लिम अंसारी।

प्रशस्ति पत्र दिए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम निम्नलिखित हैं:

मोहम्मद उस्मान को 10th वर्ल्ड स्ट्रैंथनिंग एंड इंक्लाइंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक एवं कांस्य पदक प्राप्त करने हेतु जिला प्रशासन गिरिडीह द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

श्री हम्माद अख्तर को 10th वर्ल्ड स्ट्रैंथनिंग एंड इंक्लाइंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त करने हेतु जिला प्रशासन गिरिडीह द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

सुश्री लक्ष्मी कुमारी को 10th खेलो इंडिया वूमेनस लीग रोड साइकलिंग ईस्ट जॉन 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त करने हेतु जिला प्रशासन गिरिडीह द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

समारोह के दौरान होमगार्ड, एन० सी० सी० सीनियर विंग, गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह, कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विधालय गिरिडीह,कार्मेल स्कुल. गिरिडीह, सुभाष पब्लिक स्कूल गिरिडीह, बी० एन० एस० डी० ए० वी० स्कूल गिरिडीह, सी० सी० एल० डी०ए०वी० स्कूल गिरिडीह, जिला सशस्त्र बल पुरूष एवं महिला,सी०आर०पी०एफ०, आई०आर०बी० एवं एस०एस० बी० की एक-एक टुकडी सहित कुल 12 टुकडियाँ परेड में भाग लिए।

 वहीं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग गिरिडीह, कृषि विभाग गिरिडीह, पशुपालन विभाग गिरिडीह, मत्सय विभाग गिरिडीह, जिला समाज कल्याण कार्यालय गिरिडीह, गव्य विकास कार्यालय गिरिडीह, JSLPS गिरिडीह, डी० आर० डी० ए० गिरिडीह, उत्पाद विभाग गिरिडीह, जिला उद्योग केन्द्र गिरिडीह, अग्निशमन केन्द्र गिरिडीह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक गिरिडीह, शिक्षा विभाग गिरिडीह एवं जिला आपूर्ति कार्यालय गिरिडीह द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई। इन झांकियों में मत्स्य विभाग की झांकी प्रथम, समाज कल्याण विभाग की झांकी द्वितीय एवं जेएसएलपीएस की झांकी तृतीय स्थान पर रही।  

मुख्य स्थलों पर झण्डोत्तोलन का कार्यकम निम्नलिखित अधिकारियों द्वारा किया गया :-

समाहरणालय परिसर, गिरिडीह - उपायुक्त, गिरिडीह

पुलिस लाईन, गिरिडीह - पुलिस अधीक्षक

डीडीसी आवास, गिरिडीह - उप विकास आयुक्त

जिला परिषद कार्यालय, गिरिडीह - जिप अध्यक्ष मुनिया देवी

नगर निगम, गिरिडीह - उप नगर आयुक्त, गिरिडीह

अनुमण्डल कार्यालय, गिरिडीह - एसडीओ, गिरिडीह

सिविल सर्जन कार्यालय, गिरिडीह - सिविल सर्जन 

जिला जनसंपर्क कार्यालय, गिरिडीह - जिला जनसंपर्क पदाधिकारी

गिरिडीह स्टेडियम में मीडिया 11 एवं प्रशासन 11 के बीच खेला गया मैत्री मुकाबला

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपराह्न 2:00 बजे गिरिडीह स्टेडियम में मीडिया 11 एवं प्रशासन 11 के बीच क्रिकेट का मैत्री मुकाबला खेला गया। मुकाबले में प्रशासन 11 की टीम विजेता रही वहीं मीडिया 11 की टीम उपविजेता रही।

 वहीं इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच गिरिडीह उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा रहे। 

मैत्री मुकाबले के दौरान गिरिडीह स्टेडियम में मतदाता जागरूकता हेतु स्विप का बोर्ड कई स्थानों पर लगाया गया था। इसके साथ ही लोगों को आगामी चुनाव में मतदान हेतु प्रेरित भी किया गया।

Streetbuzznews

Jan 20 2024, 14:25

घोस्ट हंटर पुस्तक समीक्षा :

धर्मेंद्र मिश्रा द्वारा लिखित "घोस्ट हंटर ; मौत की दावत" एक हॉरर ,सस्पेंस थ्रिलर ,फिक्शन हिंदी नावेल है जो फ्रेस यूनिक कॉन्सेप्ट पर आधारित है। 

अथर्व नाम का पात्र जो मुख्या किरदार में है अपने दोस्तों के साथ हॉंटेड जगहों पे जाकर घोस्ट हंटिंग एक्सपीरियंस करते हैं पूरी कहानी की विषय वस्तु उसी के इर्द गिर्द घूमती है। 

अथर्व और उसके दोस्त सुहास और जाकिर अथर्व के इस काम में सहयोगी हैं , उनको इस काम के जरिए काफी नाम ,सोहरत मिलती है लेकिन समय के साथ उनका यही सौक जानलेवा हो जाता है ,उन सबकी जिंदगी में सयाली नाम की एक लड़की आती है जिसके बाद से उनके साथ कुछ पैरानॉर्मल घटनाएं घटने लगती हैं। 

अथर्व और उसके दोस्त इस काम से बाहर निकलना तो चाह रहे थे मगर सयाली की वजह से निकल नहीं पा रहे थे ऐसी हॉंटेड लोकेशन पर किसी न किसी कारण से ऐसी जगह पे पहुँच जाते ऐसी ही एक हॉंटेड जगह में अथर्व के दोस्त जाकिर की मौत हो जाती है। 

पोलिस को बाहर से तो ये घटना एक्सीडेंट मालूम पड़ती है ,लेकिन पोलिस की जाँच पड़ताल में अथर्व और सयाली की साजिस सडयंत्र लग रही थी। अथर्व और सयाली बहुत पहले से एक दूसरे को जानते थे ,साथ में किसी ख़ास मकसद से पैरानॉर्मल एक्टिविटी में इन्वॉल्व थे। 

जैसे -जैसे हम इस उपन्यास में आगे बढ़ते हैं कुछ नए खुलासे होते हैं। 

अथर्व और सयाली तंत्र साधना द्वारा पहले से ही किसी पैशाचिक शक्ति के प्रभाव में थे। 

उनके संपर्क में जो भी आते रहस्यमई ढंग से एक -एक कर मारे जाते। 

क्लीमेक्स तक पहुँचते -पहुँचते अथर्व की हालत किसी नरभक्षी पिसाच की तरह हो जाती है स्वयं को किसी गुप्त हॉंटेड जगह पे कैद कर लेता है 

वो पैशाचिक शक्ति सयाली के माध्यम से ऐसा कर रही थी। 

जो बाद में अथर्व के हांथों ही सयाली की बेरहमी से हत्या करवा देती है। 

अंत में अथर्व का दोस्त सुहास बचता है जो किसी तांत्रिक के माध्यम से उस पिसाच शक्ति से निजात पाने केलिए कुछ तंत्र साधना करते हैं जिसके कारण कोई ब्रह्म दैत्य नामक सकारात्मक प्रेत शक्ति के सहयोग से इन सब घटना क्रम के पीछे जो नकारात्मक शक्ति को खिंच कर बाहर लाया जाता है। एक भीषण युद्ध में उसका खात्मा होता है।

कुलमिलाकर ये उपन्यास सुरु से अंत तक बांध कर रखने में सक्ष्म है। 

पढ़ते समय कहीं भी बोरियत नहीं लगती ,कहीं भी कोई चीज अनायास नहीं है हर चीज और करैक्टर के होने का कोई न कोई कारण है ,संवाद शैली प्रभावशाली है। 

इस उपन्यास में जो ड्रा बैक लूप होल है वह है ;कहीं कहीं पे बहुत गूढ़ अर्थ में चीजे कहीं गई है ,जिसे समझने दिक्कत होती है ,बहुत ज्यादा प्यार मोहब्बत ,हास्य के पुट कम ही हैं ,एक तरह से घुमावदार ,ब्लैक हॉरर है। 

मेरी तरफ से इस नावेल को 3.5 स्टार.जो लोग इस प्रकार की चीजें ,घोस्ट ,हॉरर ,सस्पेंस थ्रिलर पसंद करते हैं उनके लिए ये नावेल अच्छा एक्सपीरियंस होगा।

Instagram link :- https://www.instagram.com/dkformula?igsh=cGNoMWN6ZTNndTNt

Nation press :- https://notionpress.com/read/ghost-hunter-maut-ki-davat?utm_source=share_publish_email&utm_medium=whatsapp

Job_info

Oct 21 2023, 08:54

Currency Note Press (CNP), Nashik Recruitment 2023

Important Dates :

  • Starting Date : 19-10-2023
  • Last Date : 18-11-2023
  • Fee Payment Last Date : 18-11-2023
  • Exam Date : Jan/ Feb 2024 (Tentative)

Total Vacancy : 117

Qualifications :

Supervisor (Technical Operation - Printing)/ Level S1 :

1st class full time Diploma in Engineering (Printing) OR

Higher Qualification i.e. B.Tech./ B.E./ B.Sc (Engineering) in Printing may also be considered.

Supervisor (Official Language)/ Level A1 :

Master's Degree from a recognized University/ Institute in Hindi or English with Hindi/ English subject at Graduate level (i.e. Hindi in case of the candidate in post graduate in English & vice-versa). AND

One year experience in translation from Hindi to English and vice-versa.

Artist (Graphic Design)/ Level B4 :

Bachelor of Fine Arts/ Bachelor of Visual Arts/ Bachelor of Vocational (Graphics) with at least 55% marks in Graphic Design/ Commercial Arts.

Secretarial Assistant/ Level B4 :

Graduate in any discipline with at least 55% marks, Computer Knowledge, Stenography in English or Hindi wpm and typing in English or Hindi @40 wpm.

Junior Technician/ Level W1 :

  • Workshop Electrical : Full time ITI certificate recognized from NCVT/ SCVT in Electrical Trade.
  • Workshop Machinist : Full time ITI certificate recognized from NCVT/ SCVT in Machinist Trade.
  • Workshop Fitter : Full time ITI certificate recognized from NCVT/ SCVT in Fitter Trade.
  • Workshop Electronics : Full time ITI certificate recognized from NCVT/ SCVT in Electronics Trade.
  • Workshop Air Conditioning : Full time ITI certificate recognized from NCVT/ SCVT in Air Conditioning Trade.
  • Printing/ Control : Full time ITI certificate recognized from NCVT/ SCVT in printing trade viz. Litho offset machine minder/ letter press machine minder/offset printing/ plate making/ electroplating/ Full time ITI in plate maker cum impositor/ hand composing OR Full Time Diploma in Printing Technology from Government recognized Institutions/ polytechnics.

Age Limit (as on 18.11.2023) :

  • For Supervisor Post: 18 - 30 Years
  • For Artist Post: 18 - 28 Years
  • For Jr. Technician Post: 18 - 25 Years

Application Fee :

  • UR/ EWS/ OBC : ₹600/-
  • SC/ ST/ PWD : ₹200/-

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Click Here

Applicant Login : Click Here

Application Home Page : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

kolkata

Oct 12 2023, 14:26

*Curtain Raiser of Raasleela 3.0: Traditional Navratri Event*

Kolkata : Kolkata's Biggest Navratri event- Raasleela is a Dance Championship with a difference, where people from all over West Bengal will participate. The event was announced and launched today at a Press Meet held at Drunken Teddy, Kolkata. RAASLEELA 2023 is a Navratri Cultural Extravaganza. It is a traditional Raas-garba event to be held in the City of Joy, Kolkata. It is an initiative to revive the cultural dance form of Gujarat in this modern era of globalization. Raasleela aims at bringing together the community at large. Witness the Navratri craze on 20th October (Sashti) at Royal Courtyard (Nicco Park) from 5 pm onwards with your friends and family.

The Press Conference was attended by eminent personalities like Akihiro Ueda, CEO Terra Motors India Pvt Ltd; Priti Patel, Renowned Manipuri Performer; Bhavna Hemani, Social Worker; Vijay Jain, President Lions Club of Howrah; Ashim Bose, Councillor; Anneysha Thakker, Emcee & Sports Presenter; Mehul Thakkar, Founder of BAUM; Rohit Agarwal, Director Signature Events; Raghav Singhania, Director Encore Events and many others.

The event is judged by individuals from different walks of life. Our esteemed judges are: Rohit Kataria - Partner of Suman jewellery & Director of Rohit jewellers Pvt Ltd.; Kunal Vora - Director and CEO - SHRM Biotechnologies Pvt Ltd, Committee Member - Indo Australian Chamber of Commerce (IACC - EIC); Mansi Sanghvi Bhayani - Psychologist and owner of Marga Wellness studio; Kashmira Shah - Choreographer.

The best traditionally dressed Male/ Female will be judged by: Neha Kataria - Proprietor of Ommbre & partner in TARZ by Ommbre. We have a special round Radha ne Shyam mali jase for Non participants who come to enjoy the evening. They might find their Radhe Shyam through this round. They will be encouraged to dance on the traditional dance form which will be judged by Parag Thakkar -Owner Swastik Material Traders; Meghna Thakkar - Housewife.

The curtain raiser of Raasleela 3.0 was revealed by Akihiro Ueda, CEO Terra Motors India Pvt Ltd; Priti Patel, Renowned Manipuri performer - Raza foundation; Suchismita Bar, Store Leader, Decathlon NewTown; Bhavna Hemani - Social Worker

Rohit Agarwal Director Signature Events,Raghav Singhania Director Encore Events and many other eminent personalities.

Raasleela is the brain child of Anneysha Thakker - Emcee and Sports presenter and Mehul Thakkar - Founder of BAUM. Speaking about the event the organizers said, "Just like Kolkata celebrates Durga puja, with the sound of Dhaak why not celebrate authentic Navratri in the form of Raasleela where Ambee Maa will be celebrated with the music of traditional Raas and garba. It’s time to don your finest garba cholis, chudidars, and bandhni dupattas, adorn yourself with dazzling jewelry, and immerse yourself in the traditional dance mode, because Navratri is here! From religious significance to being a social gathering and an opportunity for fun outings, Navratri holds a special place in the hearts of people from all walks of life. It’s a time for dance, music, devotion, and unlimited festivities."

CATEGORY: - Duration:

Its a competition between different age groups. All age groups are welcome to participate. The different categories are:

• 2 to 10 yrs : 10 mins

• 11 to 17 yrs - 20 mins

• 17 - 35 yrs : 20 mins

• 35 + : 15 mins