तस्लीमा नसरीन का रेजिडेंसी परमिट रीन्यू, बांग्लादेश सरकार को लगेगी मिर्ची

#home_ministry_extended_residence_permit_of_bangladesh_author_taslima_nasreen

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रहे बांग्लादेश को भारत ने एक और करारी चोट दी है। शेख हसीना का “बचाव” करने के बाद भारत ने बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन का निवास परमिट बढ़ाने का फैसला किया है। भारत ने कट्टरपंथियों के डर से बांग्लादेश से भारत में स्वनिर्वासन झेल रहीं जानी-मानी लेखिका तस्लीमा नसरीन का रेजिडेंसी परमिट रीन्यू कर दिया है। गौरतलब है कि तसलीमा नसरीन का भारत में निवास का परमिट एक्सपायर हो गया था। जिसके बाद तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर गृह मंत्री से मदद मांगी थी।

तसलीमा नसरीन ने 21 अक्टूबर को गृहमंत्री को ट्वीट कर मदद मांगी थी। तसलीमा नसरीन ने एक्स पर लिखा था कि ‘करीब 20 सालों से भारत मेरा दूसरा घर है।’ नसरीन ने गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगते हुए बताया था कि गृह मंत्रालय ने जुलाई से उनका रेजिडेंट परमिट रिन्यू नहीं किया है। परमिट रिन्यू न होने से मैं परेशान हूं। अगर सरकार मुझे भारत में रहने देगी, तो मैं शुक्रगुजार रहूंगी।

लेखिका के गुहार लगाने के अगले ही दिन मंगलवार को उनका रिजिडेंस परमिट रीन्यू हो गया। उन्होंने इसके लिए एक्स पर एक और पोस्ट करके अमित शाह को शुक्रिया कहा।

तसलीमा नसरीन को मुस्लिम कट्टरपंथियों का कोपभाजन उनकी बहुचर्चित किताब लज्जा की वजह से बनना पड़ा था। उन्हें अपनी जान बचाने लिए ठीक उसी तरह बांग्लादेश छोड़ना पड़ा जैसे शेख हसीना को छोड़ना पड़ा था। 'लज्जा' में उन्होंने 1992 में अयोध्या में बाबरी विध्वंस के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुए जुल्म को बयां किया था। उन्होंने अपनी किताब में मजहबी कट्टरता और उसका व्यक्तियों व समाज पर पड़ने वाले खतरनाक असर को बयां किया था। इसी किताब की वजह से 1993 में कट्टरपंथियों ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया था। कट्टरपंथी उनके खून के प्यासे बन गए। उन्हें अपनी जान बचाने के लिए बांग्लादेश से भागना पड़ा था। तब से वह भारत में ही रह रही हैं।

वहीं, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार बार-बार शेख हसीना के प्रत्यर्पण की बात उठाती रही है। बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 अगस्त को अपनी जान बचाते हुए हेलिकॉफ्टर से भारत भाग आई थीं। बांग्लादेश की एक अदालत ने 77 साल की शेख हसीना के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया है। उन्हें 18 नवंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। हसीना के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट के बारे में पूछे जाने पर पिछले हफ्ते विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि वह अपनी सुरक्षा के लिए भारत आई हैं और यहां रहना जारी रखेंगी।

आरजी कर पीड़िता के पिता ने अमित शाह को लिखा पत्र जबरदस्त मानसिक दबाव का किया दावा

#rgkarmedicalvictimsparentswritestohomeministeramit_shah

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार कोलकाता की डॉक्टर के पिता ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि वे और पीड़िता की मां "जबरदस्त मानसिक दबाव और असहाय महसूस कर रहे हैं"। उन्होंने मंत्री से उनसे मिलने के लिए कुछ मिनट निकालने का आग्रह किया।

"मैं अभया का पिता हूं और मैं आपसे आपकी सुविधानुसार या आपके सुझाव के अनुसार किसी अन्य स्थान पर मिलने का सम्मानपूर्वक अनुरोध करता हूं। हमारी बेटी के साथ हुई उस जघन्य अप्रत्याशित घटना के बाद, हम जबरदस्त मानसिक दबाव से गुजर रहे हैं और अब असहाय महसूस कर रहे हैं," दिवंगत डॉक्टर के पिता ने पत्र में लिखा। "मैं अपनी पत्नी के साथ स्थिति के बारे में कुछ बातों पर चर्चा करने के लिए आपसे मिलना चाहता हूं और आपके मार्गदर्शन और मदद के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं आपसे बात करने और इस मुद्दे पर आपकी अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के अवसर के लिए वास्तव में आभारी रहूंगा, क्योंकि मुझे विश्वास है कि आपका अनुभव और मार्गदर्शन अमूल्य होगा," उन्होंने पीटीआई की रिपोर्ट में कहा।

पिता ने केंद्रीय गृह मंत्री से उनके लिए कुछ मिनट निकालने का भी अनुरोध किया

"कृपया मुझे बताएं कि आप हमारे लिए कब और कहां कुछ मिनट निकाल सकते हैं। फिर, हम खुद को तैयार रख सकते हैं। मैं आपके समय और इस अनुरोध पर विचार करने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं और आपकी अनुकूल प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मैं आपसे मिलने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं," उन्होंने कहा।

पीड़िता की मां ने पीटीआई को बताया कि उन्हें अमित शाह से मिलने का समय मिलने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वह उन्हें उस मानसिक पीड़ा के बारे में बताएंगी जिससे वे गुजर रही हैं। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि अमित शाह जी हमें कुछ समय देंगे। मैं उन्हें उस मानसिक पीड़ा के बारे में बताऊंगी जिससे हम गुजर रहे हैं क्योंकि हमारी बेटी को अभी तक न्याय नहीं मिला है।"

डॉक्टर की हत्या 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर की गई थी। पुलिस ने अपराध के लिए संजय रॉय नामक एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया। जांच का जिम्मा संभालने वाली सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के अब निलंबित प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया।

झारखंड में पहले चरण में 43 और दूसरे चरण में 38 सीटों पर डाले जाएंगे वोट, यहां जाने शेड्यूल

पहले चरण के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन, दूसरे चरण के लिए 22 अक्टूबर से होगा नामांकन

रिपोर्टर जयंत कुमार 

भारत निर्वाचन आयोग ने आज मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई। राज्य में पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि 38 सीटों पर लोग 20 नवंबर को दूसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा तारीखों की घोषणा करने के बाद झारखंड निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि ने बताया कि पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव को लेकर 18 अक्टूबर से चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 

झारखंड के पहले चरण में 13 नवंबर को जिन क्षेत्रों में मतदान होंगे, उनमें ये 43 विधानसभा सीटें हैं:- कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा,

मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, गढ़वा, भवनाथपुर।

वही दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया लागू होगी। 29 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 30 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 1 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।

 दूसरे चरण में 20 नवंबर को जिन क्षेत्रों में मतदान होंगे, उनमें ये 38 विधानसभा शामिल हैं :- राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा,पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली, खिजरी।

के रवि ने बताया कि राज्य के मतदाताओं को सुलभ वेटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का इंतजार कम हो, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक एप्प भी जारी करेगा, जिसके माध्यम से मतदाता मतदान केंद्रों की स्थिति, मसलन मतदान केंद्र पर कितने लोग मतदान के लिए कतार में हैं, यह जानकारी घर बैठे ले सकेंगे। 

 वही 85 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ मतदाता और दिव्यांग श्रेणी में आने वाले मतदाताओं के लिए Home Voting की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

के रवि ने बताया कि इस वर्ष प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अधिकतम 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं।

चेन्नई में भारी बारिश, देर रात सड़कों पर उतरे डिप्टी CM उदयनिधि

तमिलनाडु में इस समय भारी बारिश हो रही है. इसी बीच देर रात तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन चेन्नई में सड़कों पर उतरे और पल्लीकरनई – कोविलंबक्कम के बीच नारायणपुरम झील क्षेत्र का निरीक्षण किया. बारिश के चलते सरकार अलर्ट हो गई है. साथ ही स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है. इसी के चलते राज्य के सीएम सतर्क हो गए हैं. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले चार दिन तक राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने सोमवार को भारी बारिश से पैदा होने वाले हालात से निपटने के लिए अधिकारियों ने जो तैयारियां की और कदम उठाए उनका जायजा लिया.

सीएम स्टालिन ने अधिकारियों को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में स्कूलों और कॉलेजों के लिए 15 अक्तूबर से छुट्टी घोषित करने का निर्देश दिया है. साथ ही आईटी कंपनियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है कि वो अपने कर्मचारियों को 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक घर से काम करने (WORK FROM HOME) की इजाजत दें

सीएम ने जारी किए निर्देश

सीएम स्टालिन ने भारी बारिश को लेकर निर्देश दिया कि तमिलनाडु के जो इलाके बारिश से प्रभावित हो सकते हैं वहां पर एडवांस में ही एनडीआरएफ और तमिलनाडु आपदा बल को तैनात किया जाए. सीएम ने कहा, रेस्कयू बोट उन जगहों पर तैनात की जाएंगी जहां बाढ़ आने की संभावना है. साथ ही पहले से ही राहत शिविर तैयार किए गए हैं.

बारिश से निपटने के लिए कैसी तैयारियां?

सीएम स्टालिन ने कहा कि भारी बारिश के चलते राज्य में जरूरी चीजों की कमी न हो. तमिलनाडु में बारिश के कहर से निपटने के लिए एक मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन, राज्य के मंत्री, मुख्य सचिव एन मुरुगानंदम, डीजीपी शंकर जीवाल और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

इस मीटिंग के दौरान, ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए 57 ट्रैक्टर और 36 बोट तैयार की हैं. साथ ही अगर बाढ़ जैसे आसार बनते हैं तो 169 राहत केंद्र पहले से ही तैयार कर लिए गए हैं. चार जिलों के कलेक्टरों ने कहा कि वे बाढ़ के चलते जो हालात पैदा होंगे उन से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

तमिलनाडु के साथ -साथ इसके पड़ोसी शहर आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी में भी भारी बारिश का अनुमान है. इसी के चलते अराकोणम (तमिलनाडु) से राष्ट्रीय आपदा बचाव बल की तीन टीमें र बचाव अभियान के लिए पहले ही पुडुचेरी पहुंची हैं.

The 'Ektan Club' of Seattle, Washington celebrates the power of women

Desk : The word 'patriarchy' has become quite irrelevant in the world now. There is only one system outside of India, that is human system. Is it only men who have the right to serve God in temples? Nandini Bhowmik, Rohini Dharmapala gave that answer to the patriarchal society long ago. Following in their footsteps, the Oikyatan Club of Seattle, Washington celebrated the power of women by breaking through the darkness of gender inequality in the priesthood. Uma is worshiped here by women. Priyanka Gangopadhyay and Anvesha Chakraborty are the priests here. This time will not be an exception.

Far away in the United States there is no forest, Shiuli saw a fair load. However, with the arrival tune, Matwara is 'Eiktan' club. Far from Pujo's Tilottama, it's as if Umar's roots are closer to Seattle, Washington. Like Kolkata, the last-minute preparations are in full swing. Priyanka Gangopadhyay, founding member of 'Eiktan', said, "Our puja has entered four years. However, even though it is a new puja committee, the pomp of the arrangement is not less in any part.” From enjoying khichuri on Ashtami to eating kabji mutton on Navami, chatting, gathering in Nachegan, this Seattle club's puja. Three years ago, Uma Aradhana of Eiktan started as a home puja. Bengalis from that region and neighboring regions gathered together on those four days.

Pic Courtesy by:machinnamasta.in

अब आप घर बैठे कर सकते हैं आपने राशन कार्ड के सारे काम, नहीं लगाने होंगे सरकारी ऑफिसों के चक्कर, जानें


By: Streetbuzz Desk

Edited By: pari_shaw

राशन कार्ड हर परिवार का एक जरूरी दस्तावेज होता है, जिसे लेकर कई बार लोगों को यह समस्या रहती है कि इसमें अपडेट कैसे कराएं, क्योंकि राशन कार्ड के लिए आम आदमी को काफी ज्यादा चक्कर लगाने पड़ते हैं. लेकिन अब राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है. अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही राशन कार्ड में अपना नाम जुड़वा सकते हैं साथ ही अगर आप राशन कार्ड से नाम हटाना भी चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. इसे लेकर सरकार ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से अब राशन कार्ड बनाना आसान हो गया है.

Mera Ration 2.0 को आप आसानी से गूगल प्ले – स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस एप की मदद से अपने राशन कार्ड से संबंधित सभी सेवायें प्राप्त कर सकते है जिससे ना केवल आपके समय और पैसों की बचत होगी बल्कि आपको घर बैठे सहुलियत भी मिलेगी. Mera Ration 2.0 की मदद से आप अपने राशन कार्ड से संबंधित हर काम कर पायेगे जिसके लिए ना तो आपको कहीं दौड़ – भाग करनी होगी व ना ही आपका कोई अतिरिक्त खर्चा होगा.

ऐप फीचर्स

Manager Family Details : राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों की जानकारी को मैनेज कर सकते हैं जैसे कि नाम जोड़ना या हटाना.

Ration Entitlement : आपके परिवार के अनुसार कितना राशन दिया जाता है इसकी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

Track my Ration : आपका राशन कार्ड आपका राशन डीलर तक पहुंचा या नहीं पहुंचा इसकी भी जांच कर सकते हैं.

My Grievance : राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आप इस विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं.

Sale Reciept : राशन लेने के बाद अगर आपको रसीद नहीं मिली है तो इसे आप ऑनलाइन ले सकते हैं.

Benefits Received From Government : राशन कार्ड द्वारा राशन कार्ड धारकों को दिए गए लाभों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Near by FPS Shops : अपने नजदीकी राशन डीलर के बारे में इस एप के अंतर्गत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Surrender Ration Card : राशन कार्ड को बंद करवाने के लिए इस विकल्प का उपयोग आप कर सकते हैं.

Ration Card Transfer : राशन कार्ड को किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं.

एप कैसे करे डाउनलोड

Mera Ration 2.0 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Play Store Home Page पर आना होगा, इस पेज पर आने के बाद आपको Mera Ration 2.0 को लिखकर सर्च करना होगा. अब आपको इस एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा, डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुलेगा. अब आपको यहां पर एप पर सभी सुविधायें दिखाई देंगी जिसमें आपको जिस सुविधा का लाभ लेना है उस पर क्लिक करना होगा, मांगी जाने वाली जानकारीयो को दर्ज करना होगा और इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके सबमिट करना होगा. जिसके बाद आपको आपकी जानकारी प्रदान कर दी जायेगी.

Buoyant Chennaiyin FC lock horns with upbeat Odisha FC in a challenging away trip

Sports News

KKNB: Odisha FC will kick-start their Indian Super League (ISL) 2024-25 campaign at home against former champions Chennaiyin FC at the Kalinga Stadium in Bhubaneswar on Saturday, September 14, at 5:00 pm.

Odisha FC have a superb record against Chennaiyin FC at home in the ISL, winning all of their three home meetings against the Marina Machans. Contrastingly, Chennaiyin FC had a middling start to the campaign last year, winning twice and losing thrice in their first five games and would want to get on a strong footing right from the onset in the current campaign.

Sergio Lobera has been an ISL veteran, ever since coming to India in 2017. He joined Odisha FC last season and made an instant impact. Under the Spanish tactician’s leadership, they reached the ISL semi-finals for the first time, whilst also reaching the Super Cup final.

“This is my sixth season in India and with every season the difficulty keeps on rising. Every year the teams are getting stronger, the league is improving, more foreign players are coming and the level of Indian players is also improving a lot. I feel this will be another amazing season with many strong teams and we hope to compete very well against them,” Lobera told ISL.

Odisha FC goalkeeper Amrinder Singh opened up on the team’s approach towards the season, saying, “Our focus will be on our style of play, on how we want to go about our offensive and defensive game-plans. It’s football, eventually one team will play better than the other, but we are an attacking side and we will like to maintain that game-plan.”

Pic Courtesy by: ISL

मैं डरा हुआ था’:सुशील कुमार शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री के तौर पर जम्मू-कश्मीर की यात्रा को याद किया, भाजपा ने दी प्रतिक्रिया

#sushilkumarshinderecallsvisittojammuandkashmir

Sushil Kumar Shinde Union home minister 2012 to 2014. (PTI file)

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को खुलासा किया कि अपने मंत्री कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर जाते समय उन्हें डर लगता था। अपनी आत्मकथा ‘राजनीति में पाँच दशक’ के विमोचन के अवसर पर शिंदे ने 2012 में घाटी की अपनी यात्रा को याद किया।

“गृह मंत्री बनने से पहले मैं उनसे (शिक्षाविद् विजय धर) से मिलने गया था। मैं उनसे सलाह माँगता था। उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं इधर-उधर न घूमूं, बल्कि लाल चौक (श्रीनगर में) जाऊं, लोगों से मिलूं और डल झील घूमूं। “उस सलाह से मुझे प्रसिद्धि मिली और लोगों को लगा कि यहां एक गृह मंत्री है जो बिना किसी डर के वहां जाता है, लेकिन मैं किसे बताऊं कि मैं डर गया था? मैंने आपको यह सिर्फ हंसाने के लिए कहा था, लेकिन एक पूर्व पुलिसकर्मी इस तरह नहीं बोल सकता,” महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने एएनआई के हवाले से कहा।

शिंदे को 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत का गृह मंत्री नियुक्त किया था

शिंदे ने 2012 में लाल चौक का दौरा किया था। शिंदे ने 2012 में पी चिदंबरम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री का पद संभाला था। अपने दौरे के दौरान, कांग्रेस नेता ने श्रीनगर के लाल चौक पर खरीदारी की। वह अपने परिवार के लिए खरीदारी करने के लिए जम्मू-कश्मीर की राजधानी में एक कश्मीर कला शोरूम में भी रुके। तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी केंद्रीय मंत्री के साथ थे। शिंदे ने अपने दौरे के दौरान श्रीनगर में क्लॉक टॉवर का भी दौरा किया। घंटाघर का निर्माण 1978 में पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला के अनुरोध पर किया गया था। जब 2008 और 2010 के दौरान कश्मीर घाटी में विरोध प्रदर्शन हुए, तो ऐसे मौके आए जब टॉवर पर पाकिस्तानी झंडा फहराया गया। गृह मंत्री के रूप में शिंदे के कार्यकाल में 26/11 के मुंबई हमलावर अजमल कसाब और संसद हमले के दोषी अफजल गुरु और 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले के मुकदमे और फांसी की सजा देखी गई।

शिंदे की टिप्पणी पर भाजपा की प्रतिक्रिया

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "यूपीए काल के गृह मंत्री सुशील शिंदे ने माना कि वे जम्मू-कश्मीर जाने से डरते थे। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं कश्मीर जाऊं और डल झील पर फोटो खिंचवाऊं, ताकि मैं और यूपीए की भारत के गृह मंत्री के तौर पर सार्वजनिक छवि बनी रहे। लेकिन मैं डर गया।" आज राहुल गांधी आराम से भारत जोड़ो यात्रा और कश्मीर में बर्फ से लड़ते देखे गए! लेकिन एनसी और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को आतंक के दिनों में वापस ले जाना चाहते हैं!"

Dynamic Start for UTSAV Interior & Furniture Expo MMRDA BKC: Over 10k Enthusiastic Visitors Thrilled by Premium Offerings

Mumbai, 10th August 2024: Utsav Exhibition (Consumer, Interior & Furniture Expo) at MMRDA BKC delighted more than 10,000 visitors on its opening day with a grand showcase of premium brands and the presence of prominent content creators. Organized by Expo India Exhibition Pvt Ltd, a stalwart in the exhibition industry for over 25 years, the event has become the epicenter of the International Furniture, Home Decor & Consumer Exhibition, boasting an extensive range of products from kitchenware and appliances to lifestyle, fashion, and health products.

The exhibition, which started on August 9th and will conclude on August 15th, 2024, has already garnered widespread attention and praise. As one of Maharashtra's largest trade fair events, Utsav has attracted participants from diverse industries, creating a dynamic platform for interaction and commerce.

Ace journalist and renowned content creator Rajveer Singh on Instagram) immersed himself in the exhibition, engaging with exhibitors and organizers to gain insights into the showcased brands and the overall event experience.

Utsav Exhibition witnessed visitors and also brands interacting & clicking pictures with several prominent instagram content creators who attended the exhibition on August 9th. These creators included Bollywood actress winning photographer and some very creative & renowned influencers like and exhibition also featured an impressive lineup of exhibitors, showcasing renowned brands such as Shree Guruji Products, Kytes India, Andros India, Ruchira Exports, Ammarzo, Rajasthan Hastakala Bedsheets, Orient Ceramics, Hakim Afghan Dryfruits from Afghanistan, D’Sunnar Jewellery, Being You Cosmetics, Rajasthani Jewellery, Shabreen Designer, Usha International, Dimple Creation, Jutie Pie, Mangalam Organics, Fashion Icon, Humaira Collection, Mojari Master, Punjabi Jutti, Nature’s Bell, Timeless Treasure, Magic Steam Iron, Cristalli Jewellery, Nakshi Art, Jimmy Bags, Swad Foods, Supreme Foods, Borges India, Sunpure Oil, Chitale Bandhu, Gadre Foods, Home Interiors, Comfy Living, INWOFU, PureWoods Furniture, Om Artifacts, SpaceMagic, Carpet Home Décor, Aasif Handicraft, Vintage Art, Chisti Marble, Devis Modular Kitchen, Indian Handicraft, Veer Fitness, and Godrej Security Solutions.

Rajveer's interactions with Utsav's Organisers, Mr Javed (Director), Kruti Galia, Bini Prajapati, and Altaf Shaikh, revealed their gratitude to visitors and exhibitors for making the exhibition a resounding success. With over 10,000 visitors on the opening day, the event witnessed families flocking in for a delightful shopping experience.

As Utsav Exhibition enters its final week, exclusive and exciting offers tempt you to visit the exhibition for purchasing unique products. Attendees are encouraged to experience the excellence showcased by premium brands. With huge discounts on a diverse range of products catering to various lifestyle needs, the exhibition promises an unparalleled shopping experience for all.

One more exciting week awaits you to grab the opportunity to visit Utsav Exhibition at BKC, MMRDA Grounds, near Asian Heart Hospital, from 12 noon to 9 pm.

For media coverage and news, contact RV at +917710030004.

अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 - योजना मंत्री ओ. पी. चौधरी ने राज्य नीति आयोग द्वारा विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के संबंध में आयोजित

रायपुर-     छत्तीसगढ़ नीति आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट 2047 तैयार करने के संबंध में आज स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी द्वारा किया गया। संवाद कार्यक्रम की शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे वित्त मंत्री श्री चौधरी ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्पार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस संवाद कार्यक्रम में ‘युवा, कृषक, महिला व प्रबुद्धजन‘ परिचर्चा में भाग ले रहे है और विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के संबंध में अपनी परिकल्पनाओं के संबंध में अपने विचार व्यक्त करेंगे। संवाद कार्यक्रम के समापन सत्र दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में शामिल होकर ‘युवा, कृषक, महिला व प्रबुद्धजनों‘‘ से संवाद करेंगे।

वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी में कार्यक्रम में आए युवा, कृषक, महिला एवं प्रबुद्ध जनों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग है। देश और राज्य को ऊंचाई तक पहुंचाने में आपके विचार प्रभावी योगदान दे सकते हैं। मंत्री चौधरी ने निर्यात आधारित उद्योग, ग्रीन एनर्जी, सोलर एनर्जी, एथेनॉल बेस्ड टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

संवाद कार्यक्रम को मुख्य सचिव एवं उपाध्यक्ष राज्य नीति आयोग अमिताभ जैन सदस्य सचिव अनूप श्रीवास्तव, सदस्य के सुब्रमण्यम द्वारा भी संबोधित किया गया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस परिकल्पना को साकार करने में राज्य की प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार दस्तावेज आगामी राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2024 को विजन डॉक्यूमेंट ‘अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन 2047‘ जारी किया जाएगा। वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी विजन डॉक्यूमेंट जनता के समक्ष रखेंगे।

राज्य नीति आयोग द्वारा ‘‘अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन 2047‘‘ संबंधित विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के संबंध में सभी विभागों, सेक्टर विशेषज्ञों से विचार-विमर्श प्रारंभ किया जा चुका है। इसके लिए आठ वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया है। लगातार बैठकें आयोजित कर विचार-विमर्श किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से भी विकसित छत्तीसगढ़ की उनकी परिकल्पना साझा करने के लिए आयोग द्वारा वेब-पोर्टल ‘‘मोर सपना-मोर विकसित छत्तीसगढ़‘‘ लिंक http://sdgspc.cg.gov.in/viksitcg/#home भी तैयार किया गया है।

इस अवसर पर योजना विभाग के सचिव अंकित आनंद, संयुक्त संचालक डॉक्टर नीतू गौरडिया विभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में राज्य भर से आए युवा, कृषक, महिला एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

तस्लीमा नसरीन का रेजिडेंसी परमिट रीन्यू, बांग्लादेश सरकार को लगेगी मिर्ची

#home_ministry_extended_residence_permit_of_bangladesh_author_taslima_nasreen

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रहे बांग्लादेश को भारत ने एक और करारी चोट दी है। शेख हसीना का “बचाव” करने के बाद भारत ने बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन का निवास परमिट बढ़ाने का फैसला किया है। भारत ने कट्टरपंथियों के डर से बांग्लादेश से भारत में स्वनिर्वासन झेल रहीं जानी-मानी लेखिका तस्लीमा नसरीन का रेजिडेंसी परमिट रीन्यू कर दिया है। गौरतलब है कि तसलीमा नसरीन का भारत में निवास का परमिट एक्सपायर हो गया था। जिसके बाद तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर गृह मंत्री से मदद मांगी थी।

तसलीमा नसरीन ने 21 अक्टूबर को गृहमंत्री को ट्वीट कर मदद मांगी थी। तसलीमा नसरीन ने एक्स पर लिखा था कि ‘करीब 20 सालों से भारत मेरा दूसरा घर है।’ नसरीन ने गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगते हुए बताया था कि गृह मंत्रालय ने जुलाई से उनका रेजिडेंट परमिट रिन्यू नहीं किया है। परमिट रिन्यू न होने से मैं परेशान हूं। अगर सरकार मुझे भारत में रहने देगी, तो मैं शुक्रगुजार रहूंगी।

लेखिका के गुहार लगाने के अगले ही दिन मंगलवार को उनका रिजिडेंस परमिट रीन्यू हो गया। उन्होंने इसके लिए एक्स पर एक और पोस्ट करके अमित शाह को शुक्रिया कहा।

तसलीमा नसरीन को मुस्लिम कट्टरपंथियों का कोपभाजन उनकी बहुचर्चित किताब लज्जा की वजह से बनना पड़ा था। उन्हें अपनी जान बचाने लिए ठीक उसी तरह बांग्लादेश छोड़ना पड़ा जैसे शेख हसीना को छोड़ना पड़ा था। 'लज्जा' में उन्होंने 1992 में अयोध्या में बाबरी विध्वंस के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुए जुल्म को बयां किया था। उन्होंने अपनी किताब में मजहबी कट्टरता और उसका व्यक्तियों व समाज पर पड़ने वाले खतरनाक असर को बयां किया था। इसी किताब की वजह से 1993 में कट्टरपंथियों ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया था। कट्टरपंथी उनके खून के प्यासे बन गए। उन्हें अपनी जान बचाने के लिए बांग्लादेश से भागना पड़ा था। तब से वह भारत में ही रह रही हैं।

वहीं, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार बार-बार शेख हसीना के प्रत्यर्पण की बात उठाती रही है। बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 अगस्त को अपनी जान बचाते हुए हेलिकॉफ्टर से भारत भाग आई थीं। बांग्लादेश की एक अदालत ने 77 साल की शेख हसीना के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया है। उन्हें 18 नवंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। हसीना के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट के बारे में पूछे जाने पर पिछले हफ्ते विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि वह अपनी सुरक्षा के लिए भारत आई हैं और यहां रहना जारी रखेंगी।

आरजी कर पीड़िता के पिता ने अमित शाह को लिखा पत्र जबरदस्त मानसिक दबाव का किया दावा

#rgkarmedicalvictimsparentswritestohomeministeramit_shah

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार कोलकाता की डॉक्टर के पिता ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि वे और पीड़िता की मां "जबरदस्त मानसिक दबाव और असहाय महसूस कर रहे हैं"। उन्होंने मंत्री से उनसे मिलने के लिए कुछ मिनट निकालने का आग्रह किया।

"मैं अभया का पिता हूं और मैं आपसे आपकी सुविधानुसार या आपके सुझाव के अनुसार किसी अन्य स्थान पर मिलने का सम्मानपूर्वक अनुरोध करता हूं। हमारी बेटी के साथ हुई उस जघन्य अप्रत्याशित घटना के बाद, हम जबरदस्त मानसिक दबाव से गुजर रहे हैं और अब असहाय महसूस कर रहे हैं," दिवंगत डॉक्टर के पिता ने पत्र में लिखा। "मैं अपनी पत्नी के साथ स्थिति के बारे में कुछ बातों पर चर्चा करने के लिए आपसे मिलना चाहता हूं और आपके मार्गदर्शन और मदद के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं आपसे बात करने और इस मुद्दे पर आपकी अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के अवसर के लिए वास्तव में आभारी रहूंगा, क्योंकि मुझे विश्वास है कि आपका अनुभव और मार्गदर्शन अमूल्य होगा," उन्होंने पीटीआई की रिपोर्ट में कहा।

पिता ने केंद्रीय गृह मंत्री से उनके लिए कुछ मिनट निकालने का भी अनुरोध किया

"कृपया मुझे बताएं कि आप हमारे लिए कब और कहां कुछ मिनट निकाल सकते हैं। फिर, हम खुद को तैयार रख सकते हैं। मैं आपके समय और इस अनुरोध पर विचार करने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं और आपकी अनुकूल प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मैं आपसे मिलने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं," उन्होंने कहा।

पीड़िता की मां ने पीटीआई को बताया कि उन्हें अमित शाह से मिलने का समय मिलने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वह उन्हें उस मानसिक पीड़ा के बारे में बताएंगी जिससे वे गुजर रही हैं। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि अमित शाह जी हमें कुछ समय देंगे। मैं उन्हें उस मानसिक पीड़ा के बारे में बताऊंगी जिससे हम गुजर रहे हैं क्योंकि हमारी बेटी को अभी तक न्याय नहीं मिला है।"

डॉक्टर की हत्या 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर की गई थी। पुलिस ने अपराध के लिए संजय रॉय नामक एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया। जांच का जिम्मा संभालने वाली सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के अब निलंबित प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया।

झारखंड में पहले चरण में 43 और दूसरे चरण में 38 सीटों पर डाले जाएंगे वोट, यहां जाने शेड्यूल

पहले चरण के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन, दूसरे चरण के लिए 22 अक्टूबर से होगा नामांकन

रिपोर्टर जयंत कुमार 

भारत निर्वाचन आयोग ने आज मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई। राज्य में पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि 38 सीटों पर लोग 20 नवंबर को दूसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा तारीखों की घोषणा करने के बाद झारखंड निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि ने बताया कि पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव को लेकर 18 अक्टूबर से चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 

झारखंड के पहले चरण में 13 नवंबर को जिन क्षेत्रों में मतदान होंगे, उनमें ये 43 विधानसभा सीटें हैं:- कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा,

मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, गढ़वा, भवनाथपुर।

वही दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया लागू होगी। 29 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 30 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 1 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।

 दूसरे चरण में 20 नवंबर को जिन क्षेत्रों में मतदान होंगे, उनमें ये 38 विधानसभा शामिल हैं :- राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा,पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली, खिजरी।

के रवि ने बताया कि राज्य के मतदाताओं को सुलभ वेटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का इंतजार कम हो, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक एप्प भी जारी करेगा, जिसके माध्यम से मतदाता मतदान केंद्रों की स्थिति, मसलन मतदान केंद्र पर कितने लोग मतदान के लिए कतार में हैं, यह जानकारी घर बैठे ले सकेंगे। 

 वही 85 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ मतदाता और दिव्यांग श्रेणी में आने वाले मतदाताओं के लिए Home Voting की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

के रवि ने बताया कि इस वर्ष प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अधिकतम 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं।

चेन्नई में भारी बारिश, देर रात सड़कों पर उतरे डिप्टी CM उदयनिधि

तमिलनाडु में इस समय भारी बारिश हो रही है. इसी बीच देर रात तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन चेन्नई में सड़कों पर उतरे और पल्लीकरनई – कोविलंबक्कम के बीच नारायणपुरम झील क्षेत्र का निरीक्षण किया. बारिश के चलते सरकार अलर्ट हो गई है. साथ ही स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है. इसी के चलते राज्य के सीएम सतर्क हो गए हैं. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले चार दिन तक राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने सोमवार को भारी बारिश से पैदा होने वाले हालात से निपटने के लिए अधिकारियों ने जो तैयारियां की और कदम उठाए उनका जायजा लिया.

सीएम स्टालिन ने अधिकारियों को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में स्कूलों और कॉलेजों के लिए 15 अक्तूबर से छुट्टी घोषित करने का निर्देश दिया है. साथ ही आईटी कंपनियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है कि वो अपने कर्मचारियों को 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक घर से काम करने (WORK FROM HOME) की इजाजत दें

सीएम ने जारी किए निर्देश

सीएम स्टालिन ने भारी बारिश को लेकर निर्देश दिया कि तमिलनाडु के जो इलाके बारिश से प्रभावित हो सकते हैं वहां पर एडवांस में ही एनडीआरएफ और तमिलनाडु आपदा बल को तैनात किया जाए. सीएम ने कहा, रेस्कयू बोट उन जगहों पर तैनात की जाएंगी जहां बाढ़ आने की संभावना है. साथ ही पहले से ही राहत शिविर तैयार किए गए हैं.

बारिश से निपटने के लिए कैसी तैयारियां?

सीएम स्टालिन ने कहा कि भारी बारिश के चलते राज्य में जरूरी चीजों की कमी न हो. तमिलनाडु में बारिश के कहर से निपटने के लिए एक मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन, राज्य के मंत्री, मुख्य सचिव एन मुरुगानंदम, डीजीपी शंकर जीवाल और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

इस मीटिंग के दौरान, ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए 57 ट्रैक्टर और 36 बोट तैयार की हैं. साथ ही अगर बाढ़ जैसे आसार बनते हैं तो 169 राहत केंद्र पहले से ही तैयार कर लिए गए हैं. चार जिलों के कलेक्टरों ने कहा कि वे बाढ़ के चलते जो हालात पैदा होंगे उन से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

तमिलनाडु के साथ -साथ इसके पड़ोसी शहर आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी में भी भारी बारिश का अनुमान है. इसी के चलते अराकोणम (तमिलनाडु) से राष्ट्रीय आपदा बचाव बल की तीन टीमें र बचाव अभियान के लिए पहले ही पुडुचेरी पहुंची हैं.

The 'Ektan Club' of Seattle, Washington celebrates the power of women

Desk : The word 'patriarchy' has become quite irrelevant in the world now. There is only one system outside of India, that is human system. Is it only men who have the right to serve God in temples? Nandini Bhowmik, Rohini Dharmapala gave that answer to the patriarchal society long ago. Following in their footsteps, the Oikyatan Club of Seattle, Washington celebrated the power of women by breaking through the darkness of gender inequality in the priesthood. Uma is worshiped here by women. Priyanka Gangopadhyay and Anvesha Chakraborty are the priests here. This time will not be an exception.

Far away in the United States there is no forest, Shiuli saw a fair load. However, with the arrival tune, Matwara is 'Eiktan' club. Far from Pujo's Tilottama, it's as if Umar's roots are closer to Seattle, Washington. Like Kolkata, the last-minute preparations are in full swing. Priyanka Gangopadhyay, founding member of 'Eiktan', said, "Our puja has entered four years. However, even though it is a new puja committee, the pomp of the arrangement is not less in any part.” From enjoying khichuri on Ashtami to eating kabji mutton on Navami, chatting, gathering in Nachegan, this Seattle club's puja. Three years ago, Uma Aradhana of Eiktan started as a home puja. Bengalis from that region and neighboring regions gathered together on those four days.

Pic Courtesy by:machinnamasta.in

अब आप घर बैठे कर सकते हैं आपने राशन कार्ड के सारे काम, नहीं लगाने होंगे सरकारी ऑफिसों के चक्कर, जानें


By: Streetbuzz Desk

Edited By: pari_shaw

राशन कार्ड हर परिवार का एक जरूरी दस्तावेज होता है, जिसे लेकर कई बार लोगों को यह समस्या रहती है कि इसमें अपडेट कैसे कराएं, क्योंकि राशन कार्ड के लिए आम आदमी को काफी ज्यादा चक्कर लगाने पड़ते हैं. लेकिन अब राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है. अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही राशन कार्ड में अपना नाम जुड़वा सकते हैं साथ ही अगर आप राशन कार्ड से नाम हटाना भी चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. इसे लेकर सरकार ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से अब राशन कार्ड बनाना आसान हो गया है.

Mera Ration 2.0 को आप आसानी से गूगल प्ले – स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस एप की मदद से अपने राशन कार्ड से संबंधित सभी सेवायें प्राप्त कर सकते है जिससे ना केवल आपके समय और पैसों की बचत होगी बल्कि आपको घर बैठे सहुलियत भी मिलेगी. Mera Ration 2.0 की मदद से आप अपने राशन कार्ड से संबंधित हर काम कर पायेगे जिसके लिए ना तो आपको कहीं दौड़ – भाग करनी होगी व ना ही आपका कोई अतिरिक्त खर्चा होगा.

ऐप फीचर्स

Manager Family Details : राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों की जानकारी को मैनेज कर सकते हैं जैसे कि नाम जोड़ना या हटाना.

Ration Entitlement : आपके परिवार के अनुसार कितना राशन दिया जाता है इसकी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

Track my Ration : आपका राशन कार्ड आपका राशन डीलर तक पहुंचा या नहीं पहुंचा इसकी भी जांच कर सकते हैं.

My Grievance : राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आप इस विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं.

Sale Reciept : राशन लेने के बाद अगर आपको रसीद नहीं मिली है तो इसे आप ऑनलाइन ले सकते हैं.

Benefits Received From Government : राशन कार्ड द्वारा राशन कार्ड धारकों को दिए गए लाभों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Near by FPS Shops : अपने नजदीकी राशन डीलर के बारे में इस एप के अंतर्गत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Surrender Ration Card : राशन कार्ड को बंद करवाने के लिए इस विकल्प का उपयोग आप कर सकते हैं.

Ration Card Transfer : राशन कार्ड को किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं.

एप कैसे करे डाउनलोड

Mera Ration 2.0 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Play Store Home Page पर आना होगा, इस पेज पर आने के बाद आपको Mera Ration 2.0 को लिखकर सर्च करना होगा. अब आपको इस एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा, डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुलेगा. अब आपको यहां पर एप पर सभी सुविधायें दिखाई देंगी जिसमें आपको जिस सुविधा का लाभ लेना है उस पर क्लिक करना होगा, मांगी जाने वाली जानकारीयो को दर्ज करना होगा और इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके सबमिट करना होगा. जिसके बाद आपको आपकी जानकारी प्रदान कर दी जायेगी.

Buoyant Chennaiyin FC lock horns with upbeat Odisha FC in a challenging away trip

Sports News

KKNB: Odisha FC will kick-start their Indian Super League (ISL) 2024-25 campaign at home against former champions Chennaiyin FC at the Kalinga Stadium in Bhubaneswar on Saturday, September 14, at 5:00 pm.

Odisha FC have a superb record against Chennaiyin FC at home in the ISL, winning all of their three home meetings against the Marina Machans. Contrastingly, Chennaiyin FC had a middling start to the campaign last year, winning twice and losing thrice in their first five games and would want to get on a strong footing right from the onset in the current campaign.

Sergio Lobera has been an ISL veteran, ever since coming to India in 2017. He joined Odisha FC last season and made an instant impact. Under the Spanish tactician’s leadership, they reached the ISL semi-finals for the first time, whilst also reaching the Super Cup final.

“This is my sixth season in India and with every season the difficulty keeps on rising. Every year the teams are getting stronger, the league is improving, more foreign players are coming and the level of Indian players is also improving a lot. I feel this will be another amazing season with many strong teams and we hope to compete very well against them,” Lobera told ISL.

Odisha FC goalkeeper Amrinder Singh opened up on the team’s approach towards the season, saying, “Our focus will be on our style of play, on how we want to go about our offensive and defensive game-plans. It’s football, eventually one team will play better than the other, but we are an attacking side and we will like to maintain that game-plan.”

Pic Courtesy by: ISL

मैं डरा हुआ था’:सुशील कुमार शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री के तौर पर जम्मू-कश्मीर की यात्रा को याद किया, भाजपा ने दी प्रतिक्रिया

#sushilkumarshinderecallsvisittojammuandkashmir

Sushil Kumar Shinde Union home minister 2012 to 2014. (PTI file)

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को खुलासा किया कि अपने मंत्री कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर जाते समय उन्हें डर लगता था। अपनी आत्मकथा ‘राजनीति में पाँच दशक’ के विमोचन के अवसर पर शिंदे ने 2012 में घाटी की अपनी यात्रा को याद किया।

“गृह मंत्री बनने से पहले मैं उनसे (शिक्षाविद् विजय धर) से मिलने गया था। मैं उनसे सलाह माँगता था। उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं इधर-उधर न घूमूं, बल्कि लाल चौक (श्रीनगर में) जाऊं, लोगों से मिलूं और डल झील घूमूं। “उस सलाह से मुझे प्रसिद्धि मिली और लोगों को लगा कि यहां एक गृह मंत्री है जो बिना किसी डर के वहां जाता है, लेकिन मैं किसे बताऊं कि मैं डर गया था? मैंने आपको यह सिर्फ हंसाने के लिए कहा था, लेकिन एक पूर्व पुलिसकर्मी इस तरह नहीं बोल सकता,” महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने एएनआई के हवाले से कहा।

शिंदे को 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत का गृह मंत्री नियुक्त किया था

शिंदे ने 2012 में लाल चौक का दौरा किया था। शिंदे ने 2012 में पी चिदंबरम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री का पद संभाला था। अपने दौरे के दौरान, कांग्रेस नेता ने श्रीनगर के लाल चौक पर खरीदारी की। वह अपने परिवार के लिए खरीदारी करने के लिए जम्मू-कश्मीर की राजधानी में एक कश्मीर कला शोरूम में भी रुके। तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी केंद्रीय मंत्री के साथ थे। शिंदे ने अपने दौरे के दौरान श्रीनगर में क्लॉक टॉवर का भी दौरा किया। घंटाघर का निर्माण 1978 में पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला के अनुरोध पर किया गया था। जब 2008 और 2010 के दौरान कश्मीर घाटी में विरोध प्रदर्शन हुए, तो ऐसे मौके आए जब टॉवर पर पाकिस्तानी झंडा फहराया गया। गृह मंत्री के रूप में शिंदे के कार्यकाल में 26/11 के मुंबई हमलावर अजमल कसाब और संसद हमले के दोषी अफजल गुरु और 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले के मुकदमे और फांसी की सजा देखी गई।

शिंदे की टिप्पणी पर भाजपा की प्रतिक्रिया

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "यूपीए काल के गृह मंत्री सुशील शिंदे ने माना कि वे जम्मू-कश्मीर जाने से डरते थे। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं कश्मीर जाऊं और डल झील पर फोटो खिंचवाऊं, ताकि मैं और यूपीए की भारत के गृह मंत्री के तौर पर सार्वजनिक छवि बनी रहे। लेकिन मैं डर गया।" आज राहुल गांधी आराम से भारत जोड़ो यात्रा और कश्मीर में बर्फ से लड़ते देखे गए! लेकिन एनसी और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को आतंक के दिनों में वापस ले जाना चाहते हैं!"

Dynamic Start for UTSAV Interior & Furniture Expo MMRDA BKC: Over 10k Enthusiastic Visitors Thrilled by Premium Offerings

Mumbai, 10th August 2024: Utsav Exhibition (Consumer, Interior & Furniture Expo) at MMRDA BKC delighted more than 10,000 visitors on its opening day with a grand showcase of premium brands and the presence of prominent content creators. Organized by Expo India Exhibition Pvt Ltd, a stalwart in the exhibition industry for over 25 years, the event has become the epicenter of the International Furniture, Home Decor & Consumer Exhibition, boasting an extensive range of products from kitchenware and appliances to lifestyle, fashion, and health products.

The exhibition, which started on August 9th and will conclude on August 15th, 2024, has already garnered widespread attention and praise. As one of Maharashtra's largest trade fair events, Utsav has attracted participants from diverse industries, creating a dynamic platform for interaction and commerce.

Ace journalist and renowned content creator Rajveer Singh on Instagram) immersed himself in the exhibition, engaging with exhibitors and organizers to gain insights into the showcased brands and the overall event experience.

Utsav Exhibition witnessed visitors and also brands interacting & clicking pictures with several prominent instagram content creators who attended the exhibition on August 9th. These creators included Bollywood actress winning photographer and some very creative & renowned influencers like and exhibition also featured an impressive lineup of exhibitors, showcasing renowned brands such as Shree Guruji Products, Kytes India, Andros India, Ruchira Exports, Ammarzo, Rajasthan Hastakala Bedsheets, Orient Ceramics, Hakim Afghan Dryfruits from Afghanistan, D’Sunnar Jewellery, Being You Cosmetics, Rajasthani Jewellery, Shabreen Designer, Usha International, Dimple Creation, Jutie Pie, Mangalam Organics, Fashion Icon, Humaira Collection, Mojari Master, Punjabi Jutti, Nature’s Bell, Timeless Treasure, Magic Steam Iron, Cristalli Jewellery, Nakshi Art, Jimmy Bags, Swad Foods, Supreme Foods, Borges India, Sunpure Oil, Chitale Bandhu, Gadre Foods, Home Interiors, Comfy Living, INWOFU, PureWoods Furniture, Om Artifacts, SpaceMagic, Carpet Home Décor, Aasif Handicraft, Vintage Art, Chisti Marble, Devis Modular Kitchen, Indian Handicraft, Veer Fitness, and Godrej Security Solutions.

Rajveer's interactions with Utsav's Organisers, Mr Javed (Director), Kruti Galia, Bini Prajapati, and Altaf Shaikh, revealed their gratitude to visitors and exhibitors for making the exhibition a resounding success. With over 10,000 visitors on the opening day, the event witnessed families flocking in for a delightful shopping experience.

As Utsav Exhibition enters its final week, exclusive and exciting offers tempt you to visit the exhibition for purchasing unique products. Attendees are encouraged to experience the excellence showcased by premium brands. With huge discounts on a diverse range of products catering to various lifestyle needs, the exhibition promises an unparalleled shopping experience for all.

One more exciting week awaits you to grab the opportunity to visit Utsav Exhibition at BKC, MMRDA Grounds, near Asian Heart Hospital, from 12 noon to 9 pm.

For media coverage and news, contact RV at +917710030004.

अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 - योजना मंत्री ओ. पी. चौधरी ने राज्य नीति आयोग द्वारा विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के संबंध में आयोजित

रायपुर-     छत्तीसगढ़ नीति आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट 2047 तैयार करने के संबंध में आज स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी द्वारा किया गया। संवाद कार्यक्रम की शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे वित्त मंत्री श्री चौधरी ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्पार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस संवाद कार्यक्रम में ‘युवा, कृषक, महिला व प्रबुद्धजन‘ परिचर्चा में भाग ले रहे है और विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के संबंध में अपनी परिकल्पनाओं के संबंध में अपने विचार व्यक्त करेंगे। संवाद कार्यक्रम के समापन सत्र दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में शामिल होकर ‘युवा, कृषक, महिला व प्रबुद्धजनों‘‘ से संवाद करेंगे।

वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी में कार्यक्रम में आए युवा, कृषक, महिला एवं प्रबुद्ध जनों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग है। देश और राज्य को ऊंचाई तक पहुंचाने में आपके विचार प्रभावी योगदान दे सकते हैं। मंत्री चौधरी ने निर्यात आधारित उद्योग, ग्रीन एनर्जी, सोलर एनर्जी, एथेनॉल बेस्ड टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

संवाद कार्यक्रम को मुख्य सचिव एवं उपाध्यक्ष राज्य नीति आयोग अमिताभ जैन सदस्य सचिव अनूप श्रीवास्तव, सदस्य के सुब्रमण्यम द्वारा भी संबोधित किया गया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस परिकल्पना को साकार करने में राज्य की प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार दस्तावेज आगामी राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2024 को विजन डॉक्यूमेंट ‘अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन 2047‘ जारी किया जाएगा। वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी विजन डॉक्यूमेंट जनता के समक्ष रखेंगे।

राज्य नीति आयोग द्वारा ‘‘अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन 2047‘‘ संबंधित विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के संबंध में सभी विभागों, सेक्टर विशेषज्ञों से विचार-विमर्श प्रारंभ किया जा चुका है। इसके लिए आठ वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया है। लगातार बैठकें आयोजित कर विचार-विमर्श किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से भी विकसित छत्तीसगढ़ की उनकी परिकल्पना साझा करने के लिए आयोग द्वारा वेब-पोर्टल ‘‘मोर सपना-मोर विकसित छत्तीसगढ़‘‘ लिंक http://sdgspc.cg.gov.in/viksitcg/#home भी तैयार किया गया है।

इस अवसर पर योजना विभाग के सचिव अंकित आनंद, संयुक्त संचालक डॉक्टर नीतू गौरडिया विभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में राज्य भर से आए युवा, कृषक, महिला एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।