India

May 04 2024, 12:47

शतरंज के “शहंशाह” गैरी कास्परोव की भारतीय चुनाव में एंट्री, रायबरेली सीट को लेकर राहुल गांधी पर कसा तंज

#chess_legend_kasparov_s_surprise_dig_at_rahul_gandhi 

भारत में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। सात चरणों में होने वाले चुनाव में दो फेज के लिए वोटिंग हो चुकी है अब पांच चरणों के लिए मतदान होने हैं। भारत में हो रहे चुनाव पर दुनियाभर की नजर है। अब भारत में हो रहे चुनावों में शतरंज के पूर्व चैंपियन गैरी कास्परोव की एंट्री हो गई है। गैरी कास्पारोव ने अपने एक पोस्ट से लोगों को हैरानी में डाल दिया है। दरअसल उन्होंने लोकसभा चुनाव में रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए पहले उनसे रायबरेली की सीट जीतने को कहा।

शुक्रवार को शतरंज के पूर्व चैंपियन गैरी कास्परोव ने मजाक-मजाक में राहुल गांधी को ट्रोल कर दिया। कास्परोव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, परंपरावादी कहते हैं कि शीर्ष स्तर के लिए चुनौती पेश करने से पहले आपको पहले रायबरेली से जीतना होगा। शीर्ष स्तर से कास्परोव का परोक्ष इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर था।

उन्होंने यह प्रतिक्रिया कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की उस पोस्ट को लेकर दी, जहां उन्होंने रायबरेली सीट पर पार्टी द्वारा उम्मीदवार की घोषणा के बाद राहुल गांधी को ‘सियासत और शतरंज का एक अनुभवी खिलाड़ी’ बताया था।

दरअसल, कांग्रेस ने हाल ही में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने मोबाइल फोन पर शतरंज खेलते हुए राहुल गांधी का एक वीडियो को पोस्ट किया था। इस वीडियो में गांधी ने कास्परोव को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बताया और खेल और राजनीति के बीच समानताएं बताईं थीं।इसके साथ ही उन्होंने खुद को राजनेताओं में सबसे अच्छा शतरंज खिलाड़ी बताया था। उनके इसी वीडियो पर पत्रकार-लेखक संदीप घोष ने सोशल मीडिया पर लिखा, शुक्र है कास्परोव व विश्वनाथन आनंद जल्द रिटायर हो गए और उन्हें हमारे समय के सबसे महान शतरंज जीनियस का सामना नहीं करना पड़ा। घोष ने इस पोस्ट में कास्परोव व आनंद को टैग भी किया। इसी के जवाब ने कास्परोव ने यह पोस्ट किया।

बता दें कि रायबरेली सीट पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाल ही में राज्यसभा जाने के बाद खाली हुई थी। इसके बाद शुक्रवार सुबह राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया। उन्होंने फिर शुक्रवार को ही रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल किया, जो इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख भी थी। इस सीट पर राहुल का मुकाबला कांग्रेस छोड़ आए एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह से है।

India

May 04 2024, 10:58

शतरंज के “शहंशाह” गैरी कास्परोव की भारतीय चुनाव में एंट्री, रायबरेली सीट को लेकर राहुल गांधी पर कसा तंज

#chess_legend_kasparov_s_surprise_dig_at_rahul_gandhi 

भारत में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। सात चरणों में होने वाले चुनाव में दो फेज के लिए वोटिंग हो चुकी है अब पांच चरणों के लिए मतदान होने हैं। भारत में हो रहे चुनाव पर दुनियाभर की नजर है। अब भारत में हो रहे चुनावों में शतरंज के पूर्व चैंपियन गैरी कास्परोव की एंट्री हो गई है। गैरी कास्पारोव ने अपने एक पोस्ट से लोगों को हैरानी में डाल दिया है। दरअसल उन्होंने लोकसभा चुनाव में रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए पहले उनसे रायबरेली की सीट जीतने को कहा।

शुक्रवार को शतरंज के पूर्व चैंपियन गैरी कास्परोव ने मजाक-मजाक में राहुल गांधी को ट्रोल कर दिया। कास्परोव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, परंपरावादी कहते हैं कि शीर्ष स्तर के लिए चुनौती पेश करने से पहले आपको पहले रायबरेली से जीतना होगा। शीर्ष स्तर से कास्परोव का परोक्ष इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर था।

उन्होंने यह प्रतिक्रिया कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की उस पोस्ट को लेकर दी, जहां उन्होंने रायबरेली सीट पर पार्टी द्वारा उम्मीदवार की घोषणा के बाद राहुल गांधी को ‘सियासत और शतरंज का एक अनुभवी खिलाड़ी’ बताया था।

दरअसल, कांग्रेस ने हाल ही में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने मोबाइल फोन पर शतरंज खेलते हुए राहुल गांधी का एक वीडियो को पोस्ट किया था। इस वीडियो में गांधी ने कास्परोव को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बताया और खेल और राजनीति के बीच समानताएं बताईं थीं।इसके साथ ही उन्होंने खुद को राजनेताओं में सबसे अच्छा शतरंज खिलाड़ी बताया था। उनके इसी वीडियो पर पत्रकार-लेखक संदीप घोष ने सोशल मीडिया पर लिखा, शुक्र है कास्परोव व विश्वनाथन आनंद जल्द रिटायर हो गए और उन्हें हमारे समय के सबसे महान शतरंज जीनियस का सामना नहीं करना पड़ा। घोष ने इस पोस्ट में कास्परोव व आनंद को टैग भी किया। इसी के जवाब ने कास्परोव ने यह पोस्ट किया।

बता दें कि रायबरेली सीट पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाल ही में राज्यसभा जाने के बाद खाली हुई थी। इसके बाद शुक्रवार सुबह राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया। उन्होंने फिर शुक्रवार को ही रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल किया, जो इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख भी थी। इस सीट पर राहुल का मुकाबला कांग्रेस छोड़ आए एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह से है।

AhanShubh6000

Jan 02 2024, 16:56

Chess.com releases new bots! The-Magni

Chess.com releases 'the Magni' impossible bot

Chess.com has released new bots on 1st January 2024.This includes sonic, Magnus Carlson playing football and sleeping?! In this new update chess.com also has released 'the-Magni' bot.

Why is this bot special?

The-magni bot is rated impossible by chess.com. Many streamers are challenging this incredible bot and are losing badly.

What is magni?

'Magni' is a short form of the name of the Norway grandmaster, Magnus Carlson. The Magni bot consists of three Magnus Carlson Into one game.

Is this bot impossible?

Well no, this bot can be defeated by higher level bots like stockfish and much more. But we can't wait to see more interesting bots from chess.com.

How much will this bot be rated?

We can't be so sure about it but we can say that he is rated around 3400-3600.

AhanShubh6000

Jan 02 2024, 09:24

Chess news

Carlsen wins fifth Rapid World Championship

Magnus Carlsen won the 2023 FIDE World Rapid Chess Championship for the fifth time, earning $60,000.

Praggnanandhaa draws with Carlsen

Praggnanandhaa forced a stalemate against Carlsen in the first classical game of the 2023 Chess World Cup final.

Indian chess teams win silver medals

The Indian men's and women's chess teams both won silver medals at the Asian Games in Hangzhou.

Levan Pantsulaia wins 2023 Meghalaya GM Open

Levan Pantsulaia won the 2023 Meghalaya GM Open, with Aronyak Ghosh and Ratnakaran placing second and third.

Magnus Carlsen and Valentina Gunina win 2023 World Blitz

Magnus Carlsen and Valentina Gunina won the 2023 World Blitz.

Here are other exciting chess news

  • Anish Giri won his first Tata Steel Masters.
  • Hou Yifan continues to top the women's list, and Bibisara Assaubayeva is the world's best female junior.
  • Indian chess made rapid progress in 2023.
  • Indian chess players' valuables were stolen after multiple room break-ins in Spain.
  • India shined at the 25th Asian Youth Chess Championship in UAE.
  • Gukesh is closing in on Candidates qualification.

ChessBase India: Home

chessbase.in

Chess News, Scores, Results & more on Times of India

The Times of India

Chess News and Event Coverage

Chess.com

Chess news from chess24

Chess24

Chess - Latest News, Updates

ESPN India

India

Mar 20 2023, 14:34

”राहुल गांधी को हीरो बनाने में जुटी बीजेपी”, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बयान पर कांग्रेस का पलटवार

#mamta_banerjee_taunts_rahul।_gandhi 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। बंगाल की सीएम ने बीजेपी और कांग्रेस पर एक साथ हमला बोला है। कांग्रेस के साथ बढ़ती दूरियों के बीच ममता बनर्जी ने कहा है कि बीजेपी राहुल गांधी को ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है ताकि ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके।साथ ही ममता बनर्जी ने ये भी कहा है कि राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो पीएम मोदी को काई टारगेट नहीं कर सकता है।

ममता रविवार को मुर्शिदाबाद जिले में टीएमसी कार्यकर्ताओं को फोन पर संबोधित कर रही थीं। ममता ने राहुल गांधी के बहाने बीजेपी पर भी निशाना साधा।तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में पार्टी की आंतरिक बैठक में कार्यकर्ताओं को फोन पर संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी से लड़ने में नाकाम रही है और पश्चिम बंगाल में भाजपा के साथ उसकी मौन सहमति है, जो बहुत कुछ इशारा करती है।

तृणमूल कांग्रेस के मुर्शिदाबाद जिला प्रमुख और सांसद अबू ताहिर ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमारी पार्टी की अध्यक्ष ने फोन पर हमारी आंतरिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जानबूझकर राहुल गांधी को ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है और उनकी टिप्पणी पर संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है।

अधीर रजंन का ममता बनर्जी पर तंज

ममता के इसी बयान पर सोमवार को कांग्रेस सांसद अधीर रजंन चौधरी ने कहा कि ममता सीबीआई-ईडी की रेड से बचना चाहती हैं, उनकी कोशिश पीएम मोदी को खुश करना है। चौधरी ने कहा कि ममता ये मोदी जी के आदेश पर कह रही हैं। ममता और पीएम मोदी में एक करार हुआ है। उनका मकसद कांग्रेस और राहुल गांधी को तबाह करना और इनकी छवि धूमिल करना है। उनका नारा बदल चुका है।

India

May 04 2024, 12:47

शतरंज के “शहंशाह” गैरी कास्परोव की भारतीय चुनाव में एंट्री, रायबरेली सीट को लेकर राहुल गांधी पर कसा तंज

#chess_legend_kasparov_s_surprise_dig_at_rahul_gandhi 

भारत में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। सात चरणों में होने वाले चुनाव में दो फेज के लिए वोटिंग हो चुकी है अब पांच चरणों के लिए मतदान होने हैं। भारत में हो रहे चुनाव पर दुनियाभर की नजर है। अब भारत में हो रहे चुनावों में शतरंज के पूर्व चैंपियन गैरी कास्परोव की एंट्री हो गई है। गैरी कास्पारोव ने अपने एक पोस्ट से लोगों को हैरानी में डाल दिया है। दरअसल उन्होंने लोकसभा चुनाव में रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए पहले उनसे रायबरेली की सीट जीतने को कहा।

शुक्रवार को शतरंज के पूर्व चैंपियन गैरी कास्परोव ने मजाक-मजाक में राहुल गांधी को ट्रोल कर दिया। कास्परोव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, परंपरावादी कहते हैं कि शीर्ष स्तर के लिए चुनौती पेश करने से पहले आपको पहले रायबरेली से जीतना होगा। शीर्ष स्तर से कास्परोव का परोक्ष इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर था।

उन्होंने यह प्रतिक्रिया कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की उस पोस्ट को लेकर दी, जहां उन्होंने रायबरेली सीट पर पार्टी द्वारा उम्मीदवार की घोषणा के बाद राहुल गांधी को ‘सियासत और शतरंज का एक अनुभवी खिलाड़ी’ बताया था।

दरअसल, कांग्रेस ने हाल ही में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने मोबाइल फोन पर शतरंज खेलते हुए राहुल गांधी का एक वीडियो को पोस्ट किया था। इस वीडियो में गांधी ने कास्परोव को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बताया और खेल और राजनीति के बीच समानताएं बताईं थीं।इसके साथ ही उन्होंने खुद को राजनेताओं में सबसे अच्छा शतरंज खिलाड़ी बताया था। उनके इसी वीडियो पर पत्रकार-लेखक संदीप घोष ने सोशल मीडिया पर लिखा, शुक्र है कास्परोव व विश्वनाथन आनंद जल्द रिटायर हो गए और उन्हें हमारे समय के सबसे महान शतरंज जीनियस का सामना नहीं करना पड़ा। घोष ने इस पोस्ट में कास्परोव व आनंद को टैग भी किया। इसी के जवाब ने कास्परोव ने यह पोस्ट किया।

बता दें कि रायबरेली सीट पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाल ही में राज्यसभा जाने के बाद खाली हुई थी। इसके बाद शुक्रवार सुबह राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया। उन्होंने फिर शुक्रवार को ही रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल किया, जो इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख भी थी। इस सीट पर राहुल का मुकाबला कांग्रेस छोड़ आए एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह से है।

India

May 04 2024, 10:58

शतरंज के “शहंशाह” गैरी कास्परोव की भारतीय चुनाव में एंट्री, रायबरेली सीट को लेकर राहुल गांधी पर कसा तंज

#chess_legend_kasparov_s_surprise_dig_at_rahul_gandhi 

भारत में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। सात चरणों में होने वाले चुनाव में दो फेज के लिए वोटिंग हो चुकी है अब पांच चरणों के लिए मतदान होने हैं। भारत में हो रहे चुनाव पर दुनियाभर की नजर है। अब भारत में हो रहे चुनावों में शतरंज के पूर्व चैंपियन गैरी कास्परोव की एंट्री हो गई है। गैरी कास्पारोव ने अपने एक पोस्ट से लोगों को हैरानी में डाल दिया है। दरअसल उन्होंने लोकसभा चुनाव में रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए पहले उनसे रायबरेली की सीट जीतने को कहा।

शुक्रवार को शतरंज के पूर्व चैंपियन गैरी कास्परोव ने मजाक-मजाक में राहुल गांधी को ट्रोल कर दिया। कास्परोव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, परंपरावादी कहते हैं कि शीर्ष स्तर के लिए चुनौती पेश करने से पहले आपको पहले रायबरेली से जीतना होगा। शीर्ष स्तर से कास्परोव का परोक्ष इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर था।

उन्होंने यह प्रतिक्रिया कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की उस पोस्ट को लेकर दी, जहां उन्होंने रायबरेली सीट पर पार्टी द्वारा उम्मीदवार की घोषणा के बाद राहुल गांधी को ‘सियासत और शतरंज का एक अनुभवी खिलाड़ी’ बताया था।

दरअसल, कांग्रेस ने हाल ही में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने मोबाइल फोन पर शतरंज खेलते हुए राहुल गांधी का एक वीडियो को पोस्ट किया था। इस वीडियो में गांधी ने कास्परोव को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बताया और खेल और राजनीति के बीच समानताएं बताईं थीं।इसके साथ ही उन्होंने खुद को राजनेताओं में सबसे अच्छा शतरंज खिलाड़ी बताया था। उनके इसी वीडियो पर पत्रकार-लेखक संदीप घोष ने सोशल मीडिया पर लिखा, शुक्र है कास्परोव व विश्वनाथन आनंद जल्द रिटायर हो गए और उन्हें हमारे समय के सबसे महान शतरंज जीनियस का सामना नहीं करना पड़ा। घोष ने इस पोस्ट में कास्परोव व आनंद को टैग भी किया। इसी के जवाब ने कास्परोव ने यह पोस्ट किया।

बता दें कि रायबरेली सीट पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाल ही में राज्यसभा जाने के बाद खाली हुई थी। इसके बाद शुक्रवार सुबह राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया। उन्होंने फिर शुक्रवार को ही रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल किया, जो इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख भी थी। इस सीट पर राहुल का मुकाबला कांग्रेस छोड़ आए एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह से है।

AhanShubh6000

Jan 02 2024, 16:56

Chess.com releases new bots! The-Magni

Chess.com releases 'the Magni' impossible bot

Chess.com has released new bots on 1st January 2024.This includes sonic, Magnus Carlson playing football and sleeping?! In this new update chess.com also has released 'the-Magni' bot.

Why is this bot special?

The-magni bot is rated impossible by chess.com. Many streamers are challenging this incredible bot and are losing badly.

What is magni?

'Magni' is a short form of the name of the Norway grandmaster, Magnus Carlson. The Magni bot consists of three Magnus Carlson Into one game.

Is this bot impossible?

Well no, this bot can be defeated by higher level bots like stockfish and much more. But we can't wait to see more interesting bots from chess.com.

How much will this bot be rated?

We can't be so sure about it but we can say that he is rated around 3400-3600.

AhanShubh6000

Jan 02 2024, 09:24

Chess news

Carlsen wins fifth Rapid World Championship

Magnus Carlsen won the 2023 FIDE World Rapid Chess Championship for the fifth time, earning $60,000.

Praggnanandhaa draws with Carlsen

Praggnanandhaa forced a stalemate against Carlsen in the first classical game of the 2023 Chess World Cup final.

Indian chess teams win silver medals

The Indian men's and women's chess teams both won silver medals at the Asian Games in Hangzhou.

Levan Pantsulaia wins 2023 Meghalaya GM Open

Levan Pantsulaia won the 2023 Meghalaya GM Open, with Aronyak Ghosh and Ratnakaran placing second and third.

Magnus Carlsen and Valentina Gunina win 2023 World Blitz

Magnus Carlsen and Valentina Gunina won the 2023 World Blitz.

Here are other exciting chess news

  • Anish Giri won his first Tata Steel Masters.
  • Hou Yifan continues to top the women's list, and Bibisara Assaubayeva is the world's best female junior.
  • Indian chess made rapid progress in 2023.
  • Indian chess players' valuables were stolen after multiple room break-ins in Spain.
  • India shined at the 25th Asian Youth Chess Championship in UAE.
  • Gukesh is closing in on Candidates qualification.

ChessBase India: Home

chessbase.in

Chess News, Scores, Results & more on Times of India

The Times of India

Chess News and Event Coverage

Chess.com

Chess news from chess24

Chess24

Chess - Latest News, Updates

ESPN India

India

Mar 20 2023, 14:34

”राहुल गांधी को हीरो बनाने में जुटी बीजेपी”, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बयान पर कांग्रेस का पलटवार

#mamta_banerjee_taunts_rahul।_gandhi 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। बंगाल की सीएम ने बीजेपी और कांग्रेस पर एक साथ हमला बोला है। कांग्रेस के साथ बढ़ती दूरियों के बीच ममता बनर्जी ने कहा है कि बीजेपी राहुल गांधी को ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है ताकि ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके।साथ ही ममता बनर्जी ने ये भी कहा है कि राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो पीएम मोदी को काई टारगेट नहीं कर सकता है।

ममता रविवार को मुर्शिदाबाद जिले में टीएमसी कार्यकर्ताओं को फोन पर संबोधित कर रही थीं। ममता ने राहुल गांधी के बहाने बीजेपी पर भी निशाना साधा।तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में पार्टी की आंतरिक बैठक में कार्यकर्ताओं को फोन पर संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी से लड़ने में नाकाम रही है और पश्चिम बंगाल में भाजपा के साथ उसकी मौन सहमति है, जो बहुत कुछ इशारा करती है।

तृणमूल कांग्रेस के मुर्शिदाबाद जिला प्रमुख और सांसद अबू ताहिर ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमारी पार्टी की अध्यक्ष ने फोन पर हमारी आंतरिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जानबूझकर राहुल गांधी को ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है और उनकी टिप्पणी पर संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है।

अधीर रजंन का ममता बनर्जी पर तंज

ममता के इसी बयान पर सोमवार को कांग्रेस सांसद अधीर रजंन चौधरी ने कहा कि ममता सीबीआई-ईडी की रेड से बचना चाहती हैं, उनकी कोशिश पीएम मोदी को खुश करना है। चौधरी ने कहा कि ममता ये मोदी जी के आदेश पर कह रही हैं। ममता और पीएम मोदी में एक करार हुआ है। उनका मकसद कांग्रेस और राहुल गांधी को तबाह करना और इनकी छवि धूमिल करना है। उनका नारा बदल चुका है।