India

Jul 03 2024, 18:32

जेल में बंद अमृतपाल सिंह लेगा सांसद पद की शपथ, मिली चार दिनों की पेरोल

#amritsar_khadoor_sahib_mp_amritpal_singh_will_take_oath_on_july_5

असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब से लोकसभा के लिए निर्वाचित अमृतपाल सिंह लोकसभा सांसद की सदस्यता लेगा। अमृतपाल सिंह पांच जुलाई को पद की शपथ लेगा। अमृतपाल सिंह को कुछ शर्तों के साथ 5 जुलाई से 4 दिन के लिए पैरोल दी गई है।

डिब्रूगढ जेल में बंद अमृतपाल सिंह को अमृतसर पुलिस 5 जुलाई को दिल्ली लेकर जाएगी, जहां वह सांसद की शपथ लेंगे। वह डिब्रूगढ़ जेल से ही सीधे संसद में जाएगा और वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कमरे में वह शपथ लेगा। लोकसभा में सांसद की शपथ लेने के बाद अमृतपाल सिंह को फिर से वापस डिब्रूगढ जेल ले जाया जाएगा। इस दौरान अमृतपाल सिंह को किसी से भी मिलने की इजाजत नहीं होगी।

इससे पहले पंजाब सरकार ने असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह का लिखित अनुरोध लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजा था, जिसमें अमृतपाल ने अस्थाई रिहाई या पैरोल की मांग की थी।

बता दें कि जेल में बंद रहने के दौरान ही उन्होंने खडूर साहिब की सीट से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और कांग्रेस के उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को 1.97 लाख वोटो से हराया था। सांसद बनने के बाद उनके अमृतपाल सिंह के प्रवक्ता राजदेव सिंह खालसा और उनके वकील ईमान सिंह खारा उसे शपथ दिलाने के लिए मांग कर रहे थे। इस संबंधी अमृतपाल सिंह की तरफ से जेल सुपिरटेंडेंट को भी शपथ दिलाने के लिए पत्र लिखा गया था।

यह पत्र जेल सुपरिटेंडेंट की तरफ से अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को भेजा गया। यहां से पंजाब सरकार और उसके पश्चात पंजाब सरकार ने लोकसभा स्पीकर को यह पत्र भेजा था। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से ही सारी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी सिफारिश की गई थी। जिसके बाद लोकसभा स्पीकर की तरफ से इसकी मंजूरी दी गई है।

Job_info

Nov 26 2023, 14:05

AAICLAS Security Screener Online Form 2023

Important Dates :

  • Starting Date: 17-11-2023
  • Last Date: 08-12-2023
  • Fee Payment Last Date: 08-12-2023

Total Vacancy : 906

Qualifications :

  1. Graduation from any recognized Board/ University/ Institution, with 60% marks for General and 55% for SC/ ST.
  2. Ability to read/ speak English, Hindi and/ or conversant with local language.

Age Limit (as on 01.11.2023) : Min 27 Yrs.

Application Fee :

  • GEN/ OBC : ₹750/-
  • SC/ ST/ EWS/ Women : ₹100/-

Place of Posting :

On PAN India Basis

(Chennai, Kolkata, Goa, Kozhikode (Calicut), Varanasi, Srinagar, Vadodara, Madurai, Tirupati, Raipur, Vizag, Indore, Amritsar, Bhubaneswar, Agartala, Port Blair, Trichy, Dehradun, Pune, Surat, Leh, Srinagar, Patna)

Salary Details :

In addition to aboveThe TA/ DA/ Lodging & Boarding (if be deputed on tour) shall be equivalent to three tier AC Rail Fare.

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Click Here

Applicant Login : Click Here

Application Home Page : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

Job_info

Oct 22 2023, 16:11

AAI Cargo Logistics and Allied Services Company Limited (AAICLAS) Assistant (Security) Recruitment 2023

Important Dates :

  • Start Date : 20-10-2023
  • Last Date : 15-11-2023

Total Vacancy : 436

Qualifications :

  1. 12th from any recognized Board/ University/ Institution, with 60% marks for General and 55% for SC/ ST candidates.
  2. Ability to read/ speak English, Hindi and/ or conversant with local language.

Age Limit (as on 01.10.2023) : 27 Yrs.

Application Fee :

  • General/ OBC : ₹500/-
  • SC/ ST/ EWS/ Women : ₹100/-

Place of Posting : On PAN India Basis

(Chennai, Kolkata, Goa, Kozhikode, Varanasi, Srinagar, Vadodara, Tirupati, Vizag, Madurai, Trichy, Raipur, Ranchi, Bhubaneswar, Port Blair, Agartala, Gwalior, Amritsar, Leh, Dehradun, Pune, Indore, Surat)

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Click Here

Applicant Login : Click Here

Application Home Page : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

India

May 11 2023, 10:22

*अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास पांच दिन में तीसरा धमाका, पुलिस ने कहा माहौल खराब करेन की साजिश, पांच लोग गिरफ्तार*

#amritsarblastcasesolvedfivepersonarrested

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास पांच दिन में तीसरी बार बुधवार देर रात ब्लास्ट की घटना सामने आई। ये धमाका बुधवार और गुरूवार की मध्यरात्रि करीब 12.40 बजे हुआ।पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हम जांच कर रहे हैं। वहीं हरकत में आई पंजाब पुलिस ने मामले को सुलझा लेने का दावा किया है। फिलहाल इस मामले में 5 साज़िशकर्ताओं को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

5 दिन में ब्लॉस्ट की तीसरी घटना

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास 5 दिन में बम ब्लास्ट की ये तीसरी घटना है। सबसे पहले 6 मई को स्वर्ण मंदिर की तरफ जाने वाली हैरिटेज स्ट्रीट पर धमाका किया गया। फिर 8 मई को भी उसी जगह एक और ब्लास्ट हुआ जिसमें एक शख्स को मामूली चोटे आईं, अब बीती रात हुए धमाके के बाद से उसकी चिंता बढ़ गई है।बुधवार की मध्यरात्रि को एक बार फिर जोरदार धमाका हो गया।यये ब्लास्ट सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के पास हुआ। इसकी आवाज तीन सौ मीटर दूरी तक सुनाई दी। यह धमाका पहले दो धमाकों वाली बिल्कुल विपरीत दिशा में है, जो पहले हेरिटेज स्ट्रीट में हुए धमाकों से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है।इसकी आवाज तीन सौ मीटर दूरी तक सुनाई दी। 

लोकल टेरर नेटवर्क से जुड़े पांच लोग गिरफ्तार

वहीं, अमृतसर में 5 दिनों में हुए तीन लो-इंटेंसिटी धमाकों के मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझा लिया है। उन्होंने नये लोकल टेरर नेटवर्क से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बम बनाने वाले नौसिखिए थे और स्वर्ण मंदिर के आस-पास धमाके करके उनका मकसद पंजाब में अशांति का माहौल पैदा करने का था। इस मामले में जल्द ही पंजाब पुलिस के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के मामले का खुलासा किया जाएगा।

India

Jul 03 2024, 18:32

जेल में बंद अमृतपाल सिंह लेगा सांसद पद की शपथ, मिली चार दिनों की पेरोल

#amritsar_khadoor_sahib_mp_amritpal_singh_will_take_oath_on_july_5

असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब से लोकसभा के लिए निर्वाचित अमृतपाल सिंह लोकसभा सांसद की सदस्यता लेगा। अमृतपाल सिंह पांच जुलाई को पद की शपथ लेगा। अमृतपाल सिंह को कुछ शर्तों के साथ 5 जुलाई से 4 दिन के लिए पैरोल दी गई है।

डिब्रूगढ जेल में बंद अमृतपाल सिंह को अमृतसर पुलिस 5 जुलाई को दिल्ली लेकर जाएगी, जहां वह सांसद की शपथ लेंगे। वह डिब्रूगढ़ जेल से ही सीधे संसद में जाएगा और वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कमरे में वह शपथ लेगा। लोकसभा में सांसद की शपथ लेने के बाद अमृतपाल सिंह को फिर से वापस डिब्रूगढ जेल ले जाया जाएगा। इस दौरान अमृतपाल सिंह को किसी से भी मिलने की इजाजत नहीं होगी।

इससे पहले पंजाब सरकार ने असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह का लिखित अनुरोध लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजा था, जिसमें अमृतपाल ने अस्थाई रिहाई या पैरोल की मांग की थी।

बता दें कि जेल में बंद रहने के दौरान ही उन्होंने खडूर साहिब की सीट से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और कांग्रेस के उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को 1.97 लाख वोटो से हराया था। सांसद बनने के बाद उनके अमृतपाल सिंह के प्रवक्ता राजदेव सिंह खालसा और उनके वकील ईमान सिंह खारा उसे शपथ दिलाने के लिए मांग कर रहे थे। इस संबंधी अमृतपाल सिंह की तरफ से जेल सुपिरटेंडेंट को भी शपथ दिलाने के लिए पत्र लिखा गया था।

यह पत्र जेल सुपरिटेंडेंट की तरफ से अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को भेजा गया। यहां से पंजाब सरकार और उसके पश्चात पंजाब सरकार ने लोकसभा स्पीकर को यह पत्र भेजा था। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से ही सारी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी सिफारिश की गई थी। जिसके बाद लोकसभा स्पीकर की तरफ से इसकी मंजूरी दी गई है।

Job_info

Nov 26 2023, 14:05

AAICLAS Security Screener Online Form 2023

Important Dates :

  • Starting Date: 17-11-2023
  • Last Date: 08-12-2023
  • Fee Payment Last Date: 08-12-2023

Total Vacancy : 906

Qualifications :

  1. Graduation from any recognized Board/ University/ Institution, with 60% marks for General and 55% for SC/ ST.
  2. Ability to read/ speak English, Hindi and/ or conversant with local language.

Age Limit (as on 01.11.2023) : Min 27 Yrs.

Application Fee :

  • GEN/ OBC : ₹750/-
  • SC/ ST/ EWS/ Women : ₹100/-

Place of Posting :

On PAN India Basis

(Chennai, Kolkata, Goa, Kozhikode (Calicut), Varanasi, Srinagar, Vadodara, Madurai, Tirupati, Raipur, Vizag, Indore, Amritsar, Bhubaneswar, Agartala, Port Blair, Trichy, Dehradun, Pune, Surat, Leh, Srinagar, Patna)

Salary Details :

In addition to aboveThe TA/ DA/ Lodging & Boarding (if be deputed on tour) shall be equivalent to three tier AC Rail Fare.

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Click Here

Applicant Login : Click Here

Application Home Page : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

Job_info

Oct 22 2023, 16:11

AAI Cargo Logistics and Allied Services Company Limited (AAICLAS) Assistant (Security) Recruitment 2023

Important Dates :

  • Start Date : 20-10-2023
  • Last Date : 15-11-2023

Total Vacancy : 436

Qualifications :

  1. 12th from any recognized Board/ University/ Institution, with 60% marks for General and 55% for SC/ ST candidates.
  2. Ability to read/ speak English, Hindi and/ or conversant with local language.

Age Limit (as on 01.10.2023) : 27 Yrs.

Application Fee :

  • General/ OBC : ₹500/-
  • SC/ ST/ EWS/ Women : ₹100/-

Place of Posting : On PAN India Basis

(Chennai, Kolkata, Goa, Kozhikode, Varanasi, Srinagar, Vadodara, Tirupati, Vizag, Madurai, Trichy, Raipur, Ranchi, Bhubaneswar, Port Blair, Agartala, Gwalior, Amritsar, Leh, Dehradun, Pune, Indore, Surat)

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Click Here

Applicant Login : Click Here

Application Home Page : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

India

May 11 2023, 10:22

*अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास पांच दिन में तीसरा धमाका, पुलिस ने कहा माहौल खराब करेन की साजिश, पांच लोग गिरफ्तार*

#amritsarblastcasesolvedfivepersonarrested

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास पांच दिन में तीसरी बार बुधवार देर रात ब्लास्ट की घटना सामने आई। ये धमाका बुधवार और गुरूवार की मध्यरात्रि करीब 12.40 बजे हुआ।पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हम जांच कर रहे हैं। वहीं हरकत में आई पंजाब पुलिस ने मामले को सुलझा लेने का दावा किया है। फिलहाल इस मामले में 5 साज़िशकर्ताओं को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

5 दिन में ब्लॉस्ट की तीसरी घटना

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास 5 दिन में बम ब्लास्ट की ये तीसरी घटना है। सबसे पहले 6 मई को स्वर्ण मंदिर की तरफ जाने वाली हैरिटेज स्ट्रीट पर धमाका किया गया। फिर 8 मई को भी उसी जगह एक और ब्लास्ट हुआ जिसमें एक शख्स को मामूली चोटे आईं, अब बीती रात हुए धमाके के बाद से उसकी चिंता बढ़ गई है।बुधवार की मध्यरात्रि को एक बार फिर जोरदार धमाका हो गया।यये ब्लास्ट सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के पास हुआ। इसकी आवाज तीन सौ मीटर दूरी तक सुनाई दी। यह धमाका पहले दो धमाकों वाली बिल्कुल विपरीत दिशा में है, जो पहले हेरिटेज स्ट्रीट में हुए धमाकों से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है।इसकी आवाज तीन सौ मीटर दूरी तक सुनाई दी। 

लोकल टेरर नेटवर्क से जुड़े पांच लोग गिरफ्तार

वहीं, अमृतसर में 5 दिनों में हुए तीन लो-इंटेंसिटी धमाकों के मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझा लिया है। उन्होंने नये लोकल टेरर नेटवर्क से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बम बनाने वाले नौसिखिए थे और स्वर्ण मंदिर के आस-पास धमाके करके उनका मकसद पंजाब में अशांति का माहौल पैदा करने का था। इस मामले में जल्द ही पंजाब पुलिस के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के मामले का खुलासा किया जाएगा।