दिल्ली विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी में शामिल हुए 70-80 पहलवान और बॉडी बिल्डर, केजरीवाल ने किया स्वागत

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी अपना कुनबा और बढ़ाने पर ध्यान दे रही है. इसी क्रम में गुरुवार को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पहलवानों और बॉडी बिल्डरों समेत कई खिलाड़ी पार्टी में शामिल हुए. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 70-80 बॉडी बिल्डर और पहलवान पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी का पार्टी में स्वागत किया

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने खेल और फिटनेस से जुड़े तिलकराज, रोहित दलाल और अक्षय दिलावरी का आम आदमी पार्टी के कार्यालय में स्वागत किया और उन्हें पटका और टोपी सौंपी. उन्होंने कहा कि इनके साथ करीब 70-80 बॉडी बिल्डर और जिम के मालिक पार्टी में शामिल हुए हैं. इससे न केवल पार्टी मजबूत होगी बल्कि स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़े मुद्दों पर भी काम करेगी.

‘AAP खिलाड़ियों की समस्याओं को हल करेगी’

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि पहलवानों और बॉडी बिल्डरों के जुड़ने से न केवल पार्टी मजबूत होगी बल्कि स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़े मुद्दों पर भी काम करेगी. उन्होंने वादा किया कि राजधानी में सत्ता बरकरार रखने के बाद आप खिलाड़ियों की समस्याओं को हल करने की दिशा में काम करेगी.

हम सब लोगों को स्वास्थ्य रहना बहुत जरूरी’

केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में कई और जिम मालिक और खिलाड़ी पार्टी में शामिल होंगे. इससे चुनाव में भी मदद मिलेगी और इनके जुड़ने से सरकार अच्छी तरह से उनकी समस्या को हल कर सकेगी. उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को स्वास्थ्य रहना बहुत जरूरी है. शरीर है तो जहान है. इन लोगों ने लोगों को स्वस्थ रहने के लोगों को अलग-अलग तरह के ट्रेनिंग देते हैं. आने वाले दिनों में और जिम मालिक पार्टी के साथ जुड़ने वाले हैं.

इंडिया अलायंस से बाहर होगी कांग्रेस? जानें क्या है केजरीवाल का प्लान

#aap_will_talk_to_other_parties_oust_congress_from_india_alliance

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तनातनी बढ़ गई है। दिल्ली में दोनों पार्टियों के अलग अलग चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से बाहर करने में ही जुट गई है। आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को बाहर करने को लेकर दूसरी पार्टियों से बातचीत करेगी।आम आदमी पार्टी की नाराजगी कांग्रेस नेता अजय माकन की उस टिप्पणी के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए आप के साथ गठबंधन करना कांग्रेस की एक 'गलती' थी।

दरअसल, दिल्ली यूथ कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने फर्जी योजनाओं के माध्यम से दिल्ली की जनता को गुमराह किया और धोखाधड़ी की। दिल्ली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय का दावा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक और एमसीडी पार्षद जनता से वोटर आईडी और फोन नंबर जैसे संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए एकत्र कर रहे हैं। इसके लिए ओटीपी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि पार्टी ने जनता के भरोसे को तोड़ते हुए फर्जी विज्ञापनों के जरिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया। यह एक सुनियोजित साजिश बताई जा रही है, जिसका उद्देश्य दिल्ली की जनता को धोखा देना और करदाताओं के पैसे का गलत इस्तेमाल करना है।

इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के काले कारनामों पर श्वेतपत्र लाया था। श्वेतपत्र में कहा गया है कि अपराध, अपहरण, महिला अत्याचार में दिल्ली नंबर 1 है। 99 प्रतिशत महिला और बाल अपराध के मामले लंबित हैं। पंजाब में गैंगस्टर राज, ड्रग्स के जाल से दिल्ली प्रभावित है। कांग्रेस का दावा है कि प्रदूषण से 3 लाख लोगों की मौत हुई है। आप ने 100 करोड़ की रिश्वत से गोवा का चुनाव लड़ा।

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर की मांग व कांग्रेस के नेताओं के बयानों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं में नाराजगी है।आप नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस हर संभव कोशिश कर रही है। भाजपा कांग्रेस का फंडिंग कर रही है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को 'देशद्रोही' कहा, पार्टी 24 घंटे में उनके खिलाफ कार्रवाई करे। कार्रवाई नहीं हुई तो हम इंडी गठबंधन में नहीं होंगे।

दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र तैयार, जल्द होगा अनावरण

डेस्क:–भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने घोषणा की है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र, संकल्प पत्र, अंतिम रूप ले चुका है और जल्द ही इसका अनावरण किया जाएगा। एक्स पर एक पोस्ट में, बिधूड़ी ने कहा कि घोषणापत्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करेगा। भाजपा सांसद ने कहा कि आज मेरे आवास पर दिल्ली प्रदेश भाजपा की संकल्प समिति की अंतिम बैठक हुई। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संकल्प पत्र को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसे जल्द ही जारी किया जाएगा। संकल्प पत्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक होगा। बैठक में समिति के सभी सदस्य मौजूद

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय विस्तार कार्यालय में आरएसएस के साथ विचार-विमर्श सत्र आयोजित किया। नेताओं ने चुनाव के दौरान भाजपा और आरएसएस के बीच समन्वय को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की। हरियाणा और महाराष्ट्र में इस्तेमाल की गई जीत की रणनीतियों के आधार पर, चुनावों के लिए भाजपा-आरएसएस समन्वय को बढ़ाने पर चर्चा की गई।

बैठक में राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, दिल्ली भाजपा के प्रदेश महासचिव पवन राणा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा और कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने हैं और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश

भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा है कि वह इस चुनाव में "लोगों के फैसले" के बाद ही शीर्ष पद पर लौटेंगे। इस बीच, भाजपा AAP को हराने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों

कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दो सूची जारी की है, जबकि भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें हासिल कीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें जीतीं। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की
इधर ज्वॉइनिंग-उधर टिकट… कौन हैं AAP में शामिल होने वाले रमेश पहलवान?

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने कस्तूरबा नगर से रमेश पहलवान को टिकट दिया है. आप ने आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी नेता रमेश पहलवान अपनी पत्नी कुसुमलता के साथ बीजेपी का दामन छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. इधर वो पार्टी में शामिल हुए, उधर पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया है.

आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी बची हुई सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में 38 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. चौथी लिस्ट में ऐलान किया गया है कि नई दिल्ली से केजरीवाल और कालका विधानसभा क्षेत्र से सीएम आतिशी चुनाव लड़ेंगी.

कौन हैं रमेश पहलवान?

रमेश पहलवान का आम आदमी पार्टी से पुराना नाता रहा है. साल 2012 में आम आदमी पार्टी का गठन हुआ था और साल 2013 में रमेश पहलवान ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. साल 2013 से 2017 तक वो पार्टी का हिस्सा रहे. पूरे 4 साल तक पार्टी में रहने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे. आज 7 साल बाद उनकी घर वापसी हुई है. हालांकि, आज घर वापसी करने के फौरन बाद आप ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें उनके विधानसभा क्षेत्र कस्तूरबा नगर से मैदान में उतारा है.

रेसलिंग और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में रमेश पहलवान काफी आगे रहे हैं और उन्होंने अहम रोल निभाया है. वो रेसलिंग और स्पोर्ट्स से जुड़ी कई संस्थाओं के अध्यक्ष और सदस्य भी हैं.

केजरीवाल ने टिकट देने का किया था इशारा

अरविंद केजरीवाल ने रमेश पहलवान और पत्नी कुसुमलता को पार्टी में शामिल करते समय उन्हें टिकट देने का इशारा किया था. केजरीवाल ने कहा था, मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि रेमश पहलवान और कुसुमलता AAP ज्वाइन कर रहे हैं.

आप अगर उस इलाके के लोगों से पूछे तो आपको पता चलेगा कि रमेश जी और कुसुमलता जी किस तरह से 24 घंटे अपने लोगों के बीच में रहते हैं. किसी का भी सुख-दुख हो, छोटे से छोटे व्यक्ति का सुख-दुख हो, हर एक के सुख-दुख में यह सबसे आगे रहते हैं. दिल्ली के स्तर पर इन्होंने काफी अहम भूमिका निभाई है.

रमेश पहलवान ने क्या कहा?

मेरी आज दोबारा घर वापसी हो रही है, मैं दोबारा से घर वापसी कर रहा हूं, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के आने के बाद दिल्ली में बहुत सुधार हुआ है, चाहे स्वास्थ, शिक्षा की बात हो, मुफ्त बिजली-पानी की बात हो, इनकी नीतियों को देखते हुए, इनके आदर्शों पर चलते हुए मैं इस पार्टी में दोबारा आया हूं. क्षेत्र की सेवा करेंगे.

मदन लाल का काटा टिकट

आम आदमी पार्टी ने इस सीट से मदन लाल का टिकट काट दिया है. मदन लाल ने कस्तूरबा नगर निर्वाचन क्षेत्र से साल 2020 में जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार पार्टी ने रमेश पहलवान को टिकट दे दिया है. मदन लाल साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं. वह कस्तूरबा नगर विधानसभा से तीन बार विधायक हैं, उन्होंने 2013, 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर लगातार तीन चुनाव जीते, लेकिन पार्टी ने अब तीन बार के विधायक को टिकट न देकर घर वापसी करने वाले रमेश पहलवान को मैदान में उतारा है.

दिल्ली चुनावः AAP ने 38 उम्मीदवारों का किया ऐलान, सभी सीटों पर उतारे प्रत्याशी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होने लग गई है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी बची हुई सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. 

पार्टी ने रविवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 38 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 3 लिस्ट जारी की थीं, जिसमें 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी.

आम आदमी पार्टी ने रविवार को पार्टी में शामिल होने वाले रमेश पहलवान को भी दिया टिकट दिया है. उसने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट दिया है और उन्हीं की जगह रमेश पहलवान को उम्मीदवार बनाया है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मुख्यमंत्री आतिशी कालका जी से ही चुनावी अखाडे़ में उतरी हैं. इसके अलावा ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, बाबरपुर से गोपाल राय, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, मटिया महल से शोएब, राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक चुनाव लड़ेंगे.

इस बीच अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विजन है. उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है- केजरीवाल हटाओ. उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं, केजरीवाल को खूब गाली दी.’

आप संयोजक ने कहा, ‘हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है. पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है. दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को.’

बीजेपी को बड़ा झटका: बीजेपी पार्षद कुसुम लता ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा, अरविंद केजरीवाल ने किया स्वागत

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां दिल्ली के चुनाव नजदीक है, वहीं बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी पार्षद कुसुम लता ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. कुसुम लता अपने पति रमेश पहलवान के साथ पार्टी में शामिल हुईं.

कुसुम लता ने पार्टी में शामिल होने पर कहा, मेरा सौभाग्य है कि मैं आम आदमी पार्टी से जुड़ रही हूं. नरेश पहलवान ने कहा, मैं दोबारा से घर वापसी कर रहा हूं, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के आने के बाद दिल्ली में बहुत सुधार हुआ है, चाहे स्वास्थ, शिक्षा की बात हो. मैं इस पार्टी में दोबारा से आया हूं.

केजरीवाल ने पार्टी में किया स्वागत

अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा, मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि नरेश पहलवान और कुसुमलता आप ज्वाइन कर रहे हैं. साल 2012 में हमारी पार्टी बनी थी और इन्होंने हमारी पार्टी 2013 में ज्वाइन करी थी और यह 2017 तक पार्टी में रहे और फिर किसी वजह से ये चले गए थे, लेकिन अब फिर से इनकी घर वापसी हो रही है. रेसलिंग में और खेल के क्षेत्र में इन्होंने काफी काम किया है. कुसुमलता जी 2 बार पार्षद रही हैं. केजरीवाल ने आगे कहा, दिल्ली के सारे अच्छे-अच्छे लोग AAP ज्वाइन कर रहे हैं.

अमित शाह के बयान पर किया पलटवार

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी, चिट्ठी को लेकर पूछे गए सवाल पर केजरीवाल ने कहा, मैंने कल चिट्ठी लिखी थी अमित शाह जी को और दिल्ली के अंदर कानून व्यवस्था बहुत खराब होती जा रही है. दिल्ली में औसतन रोजाना 17 बच्चे गायब हो रहे हैं, नशे का कारोबार हो रहा है, ऐसे में उनसे मिलकर इस पर चर्चा करना चाहता था लेकिन अभी तक कोई मुझे समय नहीं मिला है.

रोहिंग्या-बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर पूछे सवाल

अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों पर केजरीवाल ने कहा, अमित शाह का बयान मैंने सुना नहीं है पर मैं उम्मीद करूंगा कि कोई भी जिम्मेदार होम मिनिस्टर ये जवाब नहीं देगा. इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर 4 हजार किलोमीटर है और उस 4 हजार किलोमीटर में से मुझे बताया गया कि 3 हजार किलोमीटर पर फेंसिंग है और 1 हजार किलोमीटर पर फेंसिंग नहीं है, लेकिन जो रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का भारत के अंदर घुसना हो रहा है वो हर तरफ से हो रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने भारत में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर सवाल पूछते हुए कहा, भारत सरकार कर क्या रही है, क्या भारत सरकार खुलेआम यह मान रही है कि वो देश की सीमा की सुरक्षा करने में नाकाम है. पहली चीज तो यह है कि वो सीमा क्रॉस कैसे कर रहे हैं और दूसरी चीज है कि वो असम से बंगाल से दिल्ली कैसे पहुंच रहे हैं.

AAP विधायक नरेश बाल्यान को मकोका मामले में कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान को मकोका मामले में गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने 7 दिन की हिरासत पूरी होने के बाद बाल्यान को कोर्ट में पेश किया था और 10 दिन की रिमांड मांगी थी. दिल्ली में हाल ही में हुई फायरिंग की घटनाओं का हवाला देते हुए पुलिस ने नरेश बाल्यान की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी.

इससे पहले कोर्ट ने नरेश बाल्यान की रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. दिल्ली पुलिस ने मकोका मामले में बाल्यान की 10 दिन की रिमांड मांगी थी. दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान की रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि दिल्ली में आए दिन फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. हमें उसके सिंडिकेट का पता लगाना है. कई मामलों में लोग डर के कारण रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करा रहे हैं.

ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद हुई थी गिरफ्तारी

नरेश बाल्यान के स्वास्थ्य के बारे में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि एमआरआई कराई गई है. नरेश बाल्यान की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद कोर्ट ने बाल्यान से पूछा कि आपको कुछ कहना है? इस पर नरेश बाल्यान ने कहा कि बताए गए टेस्ट करवा लीजिए. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 30 नवंबर को AAP विधायक नरेश बालियान को रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार किया था.

जांच के दौरान बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू के बीच एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई. इस बातचीत में कथित तौर पर व्यापारियों से रंगदारी वसूलने की योजना पर चर्चा की गई थी. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा यह ऑडियो क्लिप जारी किए जाने के बाद यह गिरफ्तारी की गई.

नरेश बालियान की गिरफ्तारी अवैध- AAP

ऑडियो क्लिप में बालियान एक गैंगस्टर से रंगदारी वसूलने की योजना बनाते सुने गए. भाटिया ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में रंगदारी वसूलने का नेटवर्क चलाने का आरोप लगाया. वहीं, आम आदमी पार्टी ने नरेश बालियान की गिरफ्तारी को अवैध बताया है. साथ ही ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया है.

पुलिस इस मामले में आगे की जांच और पूछताछ कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक, इस रंगदारी वसूली नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है, इसका पता लगाने की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच और पूछताछ कर रही है. गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है. वह फिलहाल लंदन में छिपा हुआ है.

दिल्ली में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है. सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश में लगी है. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार को पत्र लिखकर मांग की है कि हाल ही में वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने के विवाद के बीच चुनावी प्रक्रिया की अखंडता की रक्षा की जाए. साथ ही किसी भी विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स के नाम नहीं हटाए जाएं.

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और अन्य नेताओं के साथ बीजेपी के वोट काटने के खिलाफ चुनाव आयोग से मुलाकात की. आयोग से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमने आयोग के सामने 3 हजार पेज के सबूत रखे कि किस तरह से बीजेपी दिल्ली के मौजूदा लोगों के वोट कटवाने का षड्यंत्र रच रही है और यह संख्या हजारों की है. जिन वोट कटवाए जा रहे हैं वो गरीब लोगों, दलितों और झुग्गियों में रहने वाले लोग हैं. हमारी मांग है कि इस प्रक्रिया को बंद किया जाए.”

कई क्षेत्रों में वोटर्स के नाम काटे जा रहे’

केजरीवाल ने कहा, “हमने आयोग के सामने यह पक्ष रखा कि कैसे शाहदरा में बीजेपी के एक पदाधिकारी ने चोरी-छिपे 11 हजार से अधिक वोटर्स की लिस्ट कटवाने के लिए चुनाव आयोग को दी. और आयोग ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया. यह प्रक्रिया दिल्ली के जनकपुरी, तुगलकाबाद समेत कई क्षेत्रों में चलाई जा रही है.”

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने हमें यह आश्वासन दिया है कि चुनाव से पहले कोई मास डिलीशन नहीं किया जाएगा. अगर किसी का नाम हटवाना है को यह फॉर्म 7 से ही हटेगा. साथ ही आयोग अगर तय करता है कि कोई मास डिलीशन होनी है तो पहले फील्ड अधिकारी इसकी जांच करेंगे. जांच के दौरान अधिकारी अन्य दलों के पदाधिकारियों को साथ लेकर जाएंगे. इस पर पूरी प्रक्रिया किए जाने का आयोग ने भरोसा दिलाया है.

SDM खुद जांच करने जाएंगेः केजरीवाल

उन्होंने बताया कि अगर कहीं पर कोई एक आदमी की ओर से 5 से ज्यादा लोगों के वोट कटवाने को लेकर आवेदन किया गया है तो SDM खुद मौके पर जाकर इसका निरीक्षण करेंगे. चुनाव आयोग ने हमें यह आश्वासन दिया है कि जो लोग भी फर्जी तरीके से वोट कटवाने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज बीजेपी पर अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों में हार के डर से 7 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटर लिस्ट से वोटर्स के नाम हटाने के लिए भारी मात्रा में आवेदन जमा करने का आरोप लगाया.

यह बीजेपी की साजिशः मनीष सिसोदिया

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ संवाददाता सम्मेलन में सिसोदिया ने दावा किया, “जब बीजेपी केजरीवाल को रोकने और उन्हें हराने में नाकाम रही, तो अन्य तरीकों से चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के सदस्यों और समर्थकों की ओर से वोटर लिस्ट से 22 हजार वोटर्स के नाम हटाने के लिए बड़े पैमाने पर अप्लाई किए गए.

उन्होंने निराशा जताते हुए कहा, “यह एक चिंताजनक मुद्दा है, जो यह उजागर करता है कि किस प्रकार 22,000 वोटर्स के नाम हटाए जा रहे हैं और यह बीजेपी की ओर से रची गई एक संभावित साजिश है. यह तथ्य और भी खतरनाक हो जाता है कि चुनाव आयोग इन आवेदनों पर विचार कर रहा है.

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, हटाई गई हाजिरी लगाने की शर्त


नई दिल्ली:- AAP लीडर मनीष सिसोदिया को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. SC ने आबाकरी नीति मामले से जुड़े करप्शन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत की शर्तों में बदलाव की उनकी मांग को मंजूरी दे दी. जमानत की शर्तों के मुताबिक उन्हें हफ्ते में दो बार जांच एजेंसियों के दफ्तर में हाजिरी लगानी पड़ती थी.

कोर्ट ने सिसोदिया के आग्रह पर इस शर्त को आज हटा लिया. हालांकि कोर्ट ने सिसोदिया को कहा कि वो नियमित रूप से ट्रायल में शामिल हो.

मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से दी गई जमानत की शर्तों में बदलाव की मांग की थी, जिसमें मनीष सिसोदिया को हर सोमवार और गुरुवार को सीबीआई और ईडी के दफ्तर जाकर हजारी लगानी होती है. 

सिसोदिया ने इन शर्तों को हटाने की मांग की थी. सुनवाई के दौरान सिसोदिया की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि सिसोदिया जांच एजेंसियों के अफसरों के समक्ष 60 बार जा चुके हैं.

वहीं, इस राहत के बाद मनीष सिसोदिया ने अदालत का आभार जताया. उन्होंने कहा माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय से आभार, जिसने जमानत की शर्त को हटाकर राहत प्रदान की है. यह निर्णय न केवल न्यायपालिका में मेरी आस्था को और मजबूत करता है, बल्कि हमारे संवैधानिक मूल्यों की शक्ति को भी दर्शाता है. मैं हमेशा न्यायपालिका और संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों का सम्मान करता रहूंगा. जय भीम, जय भारत.

यह मामला न्यायमूर्ति बी आर गवई और के वी विश्वनाथन की पीठ के समक्ष आया. पीठ ने पिछले आदेश को संशोधित करते हुए कहा कि यह शर्त जरूरी नहीं है. हालांकि, पीठ ने यह स्पष्ट कर दिया कि सिसोदिया को नियमित रूप से ट्रायल कोर्ट में उपस्थित होना चाहिए. 

वरिष्ठ अधिवक्ता ए एम सिंघवी ने शीर्ष अदालत के समक्ष सिसोदिया का प्रतिनिधित्व किया. सिसोदिया ने जमानत शर्तों में छूट की मांग करते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था.

शीर्ष अदालत ने 9 अगस्त, 2024 को यह देखते हुए कि मुकदमे में देरी और लंबे समय तक कैद में रहने से संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत स्वतंत्रता के उनके अधिकार पर असर पड़ा, सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में सिसोदिया को जमानत दे दी थी. 

शीर्ष अदालत ने दिल्ली उच्च न्यायालय की याचिका खारिज कर दी थी, जिसने सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था. जमानत की शर्त के तौर पर सिसोदिया को हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया था. उन्हें 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया गया था।

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई के लिए एलजी का बड़ा आदेश

नई दिल्ली: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखा. उन्होंने आदेश दिए हैं कि स्पेशल ड्राइव चलाकर दो महीने में अवैध बांग्लादेशियों पर कारवाई की जाए.

दरअसल, बीते कुछ दिनों से दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे हैं बांग्लादेशी व रोहिंग्याओं को लेकर बड़ा मुद्दा बना हुआ है. दिल्ली में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है. 

वहीं, बीजेपी का कहना है कि कानून व्यवस्था खराब करने में इन घुसपैठियों की अहम भूमिका है. दिल्ली सरकार इन्हें सभी सुविधाएं दे रही है जिस वजह से यह कहीं नहीं जा रहे. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या प्रवासियों को लेकर विपक्ष ने आम आदमी पार्टी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. 

अब दिल्ली एलजी ने पुलिस कमिश्नर को सभी जिले में विशेष अभियान चला कर अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इसके लिए दो महीने की मोहलत दी गई है।

AAP पर संविधान उल्लंघन का आरोप: विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री आतिशी को पिछले माह पत्र लिखकर रोहिंग्या प्रवासियों द्वारा शहर के फुटपाथों और सड़कों पर किए अवैध निर्माण पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें तुरंत हटाने की मांग की थी.

आतिशी को लिखे पत्र में कहा था कि आम आदमी पार्टी द्वारा रोहिंग्या प्रवासियों की अवैध बसावट में उन्हें सहायता देने से न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के नागरिकों के बीच गंभीर चिंताएं उत्पन्न हो गई है. आप पर आरोप लगाया गया कि रोहिंग्या प्रवासियों को अपना संरक्षण देकर इस तरह के अवैध कामों के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर लोकतंत्र की अखंडता को खतरे में डाल रही है.

AAP कर रही देश के साथ विश्वासघात: पत्र में यह भी लिखा गया था कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा अपनी प्रशासनिक निगरानी में रोहिंग्या प्रवासियों द्वारा सार्वजनिक सड़कों, फुटपाथों और पार्कों पर अतिक्रमण की घटनाएं वास्तव में देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकती है. इससे भी अधिक चिंताजनक यह है कि इन अवैध प्रवासियों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वोटर कार्ड तक जारी किए जा रहे हैं. 

आम आदमी पार्टी द्वारा इनकी उपस्थिति को जायज ठहराना और उन्हें भारतीय नागरिकों के लिए बने लोकतांत्रिक अधिकार प्रदान करना देश के साथ विश्वासघात है. रोहिंग्या प्रवासियों की इन अवैध हरकतों के मुद्दे पर आखिर आम आदमी पार्टी की सरकार चुप क्यों है? उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी देश की सुरक्षा के साथ समझौता कर एक विशेष वोट बैंक को खुश करने के लिए सोची-समझी साजिश के तहत राजनीतिक चाल चल रही है? अवैध प्रवासियों को वोटर आईडी प्रदान करना केवल कानून का उल्लंघन नहीं है, यह हमारी चुनाव प्रणाली की पवित्रता पर सीधा हमला भी है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी में शामिल हुए 70-80 पहलवान और बॉडी बिल्डर, केजरीवाल ने किया स्वागत

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी अपना कुनबा और बढ़ाने पर ध्यान दे रही है. इसी क्रम में गुरुवार को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पहलवानों और बॉडी बिल्डरों समेत कई खिलाड़ी पार्टी में शामिल हुए. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 70-80 बॉडी बिल्डर और पहलवान पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी का पार्टी में स्वागत किया

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने खेल और फिटनेस से जुड़े तिलकराज, रोहित दलाल और अक्षय दिलावरी का आम आदमी पार्टी के कार्यालय में स्वागत किया और उन्हें पटका और टोपी सौंपी. उन्होंने कहा कि इनके साथ करीब 70-80 बॉडी बिल्डर और जिम के मालिक पार्टी में शामिल हुए हैं. इससे न केवल पार्टी मजबूत होगी बल्कि स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़े मुद्दों पर भी काम करेगी.

‘AAP खिलाड़ियों की समस्याओं को हल करेगी’

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि पहलवानों और बॉडी बिल्डरों के जुड़ने से न केवल पार्टी मजबूत होगी बल्कि स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़े मुद्दों पर भी काम करेगी. उन्होंने वादा किया कि राजधानी में सत्ता बरकरार रखने के बाद आप खिलाड़ियों की समस्याओं को हल करने की दिशा में काम करेगी.

हम सब लोगों को स्वास्थ्य रहना बहुत जरूरी’

केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में कई और जिम मालिक और खिलाड़ी पार्टी में शामिल होंगे. इससे चुनाव में भी मदद मिलेगी और इनके जुड़ने से सरकार अच्छी तरह से उनकी समस्या को हल कर सकेगी. उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को स्वास्थ्य रहना बहुत जरूरी है. शरीर है तो जहान है. इन लोगों ने लोगों को स्वस्थ रहने के लोगों को अलग-अलग तरह के ट्रेनिंग देते हैं. आने वाले दिनों में और जिम मालिक पार्टी के साथ जुड़ने वाले हैं.

इंडिया अलायंस से बाहर होगी कांग्रेस? जानें क्या है केजरीवाल का प्लान

#aap_will_talk_to_other_parties_oust_congress_from_india_alliance

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तनातनी बढ़ गई है। दिल्ली में दोनों पार्टियों के अलग अलग चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से बाहर करने में ही जुट गई है। आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को बाहर करने को लेकर दूसरी पार्टियों से बातचीत करेगी।आम आदमी पार्टी की नाराजगी कांग्रेस नेता अजय माकन की उस टिप्पणी के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए आप के साथ गठबंधन करना कांग्रेस की एक 'गलती' थी।

दरअसल, दिल्ली यूथ कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने फर्जी योजनाओं के माध्यम से दिल्ली की जनता को गुमराह किया और धोखाधड़ी की। दिल्ली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय का दावा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक और एमसीडी पार्षद जनता से वोटर आईडी और फोन नंबर जैसे संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए एकत्र कर रहे हैं। इसके लिए ओटीपी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि पार्टी ने जनता के भरोसे को तोड़ते हुए फर्जी विज्ञापनों के जरिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया। यह एक सुनियोजित साजिश बताई जा रही है, जिसका उद्देश्य दिल्ली की जनता को धोखा देना और करदाताओं के पैसे का गलत इस्तेमाल करना है।

इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के काले कारनामों पर श्वेतपत्र लाया था। श्वेतपत्र में कहा गया है कि अपराध, अपहरण, महिला अत्याचार में दिल्ली नंबर 1 है। 99 प्रतिशत महिला और बाल अपराध के मामले लंबित हैं। पंजाब में गैंगस्टर राज, ड्रग्स के जाल से दिल्ली प्रभावित है। कांग्रेस का दावा है कि प्रदूषण से 3 लाख लोगों की मौत हुई है। आप ने 100 करोड़ की रिश्वत से गोवा का चुनाव लड़ा।

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर की मांग व कांग्रेस के नेताओं के बयानों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं में नाराजगी है।आप नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस हर संभव कोशिश कर रही है। भाजपा कांग्रेस का फंडिंग कर रही है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को 'देशद्रोही' कहा, पार्टी 24 घंटे में उनके खिलाफ कार्रवाई करे। कार्रवाई नहीं हुई तो हम इंडी गठबंधन में नहीं होंगे।

दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र तैयार, जल्द होगा अनावरण

डेस्क:–भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने घोषणा की है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र, संकल्प पत्र, अंतिम रूप ले चुका है और जल्द ही इसका अनावरण किया जाएगा। एक्स पर एक पोस्ट में, बिधूड़ी ने कहा कि घोषणापत्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करेगा। भाजपा सांसद ने कहा कि आज मेरे आवास पर दिल्ली प्रदेश भाजपा की संकल्प समिति की अंतिम बैठक हुई। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संकल्प पत्र को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसे जल्द ही जारी किया जाएगा। संकल्प पत्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक होगा। बैठक में समिति के सभी सदस्य मौजूद

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय विस्तार कार्यालय में आरएसएस के साथ विचार-विमर्श सत्र आयोजित किया। नेताओं ने चुनाव के दौरान भाजपा और आरएसएस के बीच समन्वय को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की। हरियाणा और महाराष्ट्र में इस्तेमाल की गई जीत की रणनीतियों के आधार पर, चुनावों के लिए भाजपा-आरएसएस समन्वय को बढ़ाने पर चर्चा की गई।

बैठक में राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, दिल्ली भाजपा के प्रदेश महासचिव पवन राणा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा और कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने हैं और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश

भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा है कि वह इस चुनाव में "लोगों के फैसले" के बाद ही शीर्ष पद पर लौटेंगे। इस बीच, भाजपा AAP को हराने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों

कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दो सूची जारी की है, जबकि भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें हासिल कीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें जीतीं। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की
इधर ज्वॉइनिंग-उधर टिकट… कौन हैं AAP में शामिल होने वाले रमेश पहलवान?

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने कस्तूरबा नगर से रमेश पहलवान को टिकट दिया है. आप ने आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी नेता रमेश पहलवान अपनी पत्नी कुसुमलता के साथ बीजेपी का दामन छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. इधर वो पार्टी में शामिल हुए, उधर पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया है.

आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी बची हुई सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में 38 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. चौथी लिस्ट में ऐलान किया गया है कि नई दिल्ली से केजरीवाल और कालका विधानसभा क्षेत्र से सीएम आतिशी चुनाव लड़ेंगी.

कौन हैं रमेश पहलवान?

रमेश पहलवान का आम आदमी पार्टी से पुराना नाता रहा है. साल 2012 में आम आदमी पार्टी का गठन हुआ था और साल 2013 में रमेश पहलवान ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. साल 2013 से 2017 तक वो पार्टी का हिस्सा रहे. पूरे 4 साल तक पार्टी में रहने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे. आज 7 साल बाद उनकी घर वापसी हुई है. हालांकि, आज घर वापसी करने के फौरन बाद आप ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें उनके विधानसभा क्षेत्र कस्तूरबा नगर से मैदान में उतारा है.

रेसलिंग और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में रमेश पहलवान काफी आगे रहे हैं और उन्होंने अहम रोल निभाया है. वो रेसलिंग और स्पोर्ट्स से जुड़ी कई संस्थाओं के अध्यक्ष और सदस्य भी हैं.

केजरीवाल ने टिकट देने का किया था इशारा

अरविंद केजरीवाल ने रमेश पहलवान और पत्नी कुसुमलता को पार्टी में शामिल करते समय उन्हें टिकट देने का इशारा किया था. केजरीवाल ने कहा था, मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि रेमश पहलवान और कुसुमलता AAP ज्वाइन कर रहे हैं.

आप अगर उस इलाके के लोगों से पूछे तो आपको पता चलेगा कि रमेश जी और कुसुमलता जी किस तरह से 24 घंटे अपने लोगों के बीच में रहते हैं. किसी का भी सुख-दुख हो, छोटे से छोटे व्यक्ति का सुख-दुख हो, हर एक के सुख-दुख में यह सबसे आगे रहते हैं. दिल्ली के स्तर पर इन्होंने काफी अहम भूमिका निभाई है.

रमेश पहलवान ने क्या कहा?

मेरी आज दोबारा घर वापसी हो रही है, मैं दोबारा से घर वापसी कर रहा हूं, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के आने के बाद दिल्ली में बहुत सुधार हुआ है, चाहे स्वास्थ, शिक्षा की बात हो, मुफ्त बिजली-पानी की बात हो, इनकी नीतियों को देखते हुए, इनके आदर्शों पर चलते हुए मैं इस पार्टी में दोबारा आया हूं. क्षेत्र की सेवा करेंगे.

मदन लाल का काटा टिकट

आम आदमी पार्टी ने इस सीट से मदन लाल का टिकट काट दिया है. मदन लाल ने कस्तूरबा नगर निर्वाचन क्षेत्र से साल 2020 में जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार पार्टी ने रमेश पहलवान को टिकट दे दिया है. मदन लाल साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं. वह कस्तूरबा नगर विधानसभा से तीन बार विधायक हैं, उन्होंने 2013, 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर लगातार तीन चुनाव जीते, लेकिन पार्टी ने अब तीन बार के विधायक को टिकट न देकर घर वापसी करने वाले रमेश पहलवान को मैदान में उतारा है.

दिल्ली चुनावः AAP ने 38 उम्मीदवारों का किया ऐलान, सभी सीटों पर उतारे प्रत्याशी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होने लग गई है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी बची हुई सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. 

पार्टी ने रविवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 38 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 3 लिस्ट जारी की थीं, जिसमें 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी.

आम आदमी पार्टी ने रविवार को पार्टी में शामिल होने वाले रमेश पहलवान को भी दिया टिकट दिया है. उसने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट दिया है और उन्हीं की जगह रमेश पहलवान को उम्मीदवार बनाया है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मुख्यमंत्री आतिशी कालका जी से ही चुनावी अखाडे़ में उतरी हैं. इसके अलावा ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, बाबरपुर से गोपाल राय, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, मटिया महल से शोएब, राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक चुनाव लड़ेंगे.

इस बीच अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विजन है. उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है- केजरीवाल हटाओ. उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं, केजरीवाल को खूब गाली दी.’

आप संयोजक ने कहा, ‘हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है. पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है. दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को.’

बीजेपी को बड़ा झटका: बीजेपी पार्षद कुसुम लता ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा, अरविंद केजरीवाल ने किया स्वागत

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां दिल्ली के चुनाव नजदीक है, वहीं बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी पार्षद कुसुम लता ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. कुसुम लता अपने पति रमेश पहलवान के साथ पार्टी में शामिल हुईं.

कुसुम लता ने पार्टी में शामिल होने पर कहा, मेरा सौभाग्य है कि मैं आम आदमी पार्टी से जुड़ रही हूं. नरेश पहलवान ने कहा, मैं दोबारा से घर वापसी कर रहा हूं, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के आने के बाद दिल्ली में बहुत सुधार हुआ है, चाहे स्वास्थ, शिक्षा की बात हो. मैं इस पार्टी में दोबारा से आया हूं.

केजरीवाल ने पार्टी में किया स्वागत

अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा, मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि नरेश पहलवान और कुसुमलता आप ज्वाइन कर रहे हैं. साल 2012 में हमारी पार्टी बनी थी और इन्होंने हमारी पार्टी 2013 में ज्वाइन करी थी और यह 2017 तक पार्टी में रहे और फिर किसी वजह से ये चले गए थे, लेकिन अब फिर से इनकी घर वापसी हो रही है. रेसलिंग में और खेल के क्षेत्र में इन्होंने काफी काम किया है. कुसुमलता जी 2 बार पार्षद रही हैं. केजरीवाल ने आगे कहा, दिल्ली के सारे अच्छे-अच्छे लोग AAP ज्वाइन कर रहे हैं.

अमित शाह के बयान पर किया पलटवार

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी, चिट्ठी को लेकर पूछे गए सवाल पर केजरीवाल ने कहा, मैंने कल चिट्ठी लिखी थी अमित शाह जी को और दिल्ली के अंदर कानून व्यवस्था बहुत खराब होती जा रही है. दिल्ली में औसतन रोजाना 17 बच्चे गायब हो रहे हैं, नशे का कारोबार हो रहा है, ऐसे में उनसे मिलकर इस पर चर्चा करना चाहता था लेकिन अभी तक कोई मुझे समय नहीं मिला है.

रोहिंग्या-बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर पूछे सवाल

अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों पर केजरीवाल ने कहा, अमित शाह का बयान मैंने सुना नहीं है पर मैं उम्मीद करूंगा कि कोई भी जिम्मेदार होम मिनिस्टर ये जवाब नहीं देगा. इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर 4 हजार किलोमीटर है और उस 4 हजार किलोमीटर में से मुझे बताया गया कि 3 हजार किलोमीटर पर फेंसिंग है और 1 हजार किलोमीटर पर फेंसिंग नहीं है, लेकिन जो रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का भारत के अंदर घुसना हो रहा है वो हर तरफ से हो रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने भारत में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर सवाल पूछते हुए कहा, भारत सरकार कर क्या रही है, क्या भारत सरकार खुलेआम यह मान रही है कि वो देश की सीमा की सुरक्षा करने में नाकाम है. पहली चीज तो यह है कि वो सीमा क्रॉस कैसे कर रहे हैं और दूसरी चीज है कि वो असम से बंगाल से दिल्ली कैसे पहुंच रहे हैं.

AAP विधायक नरेश बाल्यान को मकोका मामले में कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान को मकोका मामले में गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने 7 दिन की हिरासत पूरी होने के बाद बाल्यान को कोर्ट में पेश किया था और 10 दिन की रिमांड मांगी थी. दिल्ली में हाल ही में हुई फायरिंग की घटनाओं का हवाला देते हुए पुलिस ने नरेश बाल्यान की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी.

इससे पहले कोर्ट ने नरेश बाल्यान की रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. दिल्ली पुलिस ने मकोका मामले में बाल्यान की 10 दिन की रिमांड मांगी थी. दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान की रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि दिल्ली में आए दिन फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. हमें उसके सिंडिकेट का पता लगाना है. कई मामलों में लोग डर के कारण रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करा रहे हैं.

ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद हुई थी गिरफ्तारी

नरेश बाल्यान के स्वास्थ्य के बारे में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि एमआरआई कराई गई है. नरेश बाल्यान की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद कोर्ट ने बाल्यान से पूछा कि आपको कुछ कहना है? इस पर नरेश बाल्यान ने कहा कि बताए गए टेस्ट करवा लीजिए. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 30 नवंबर को AAP विधायक नरेश बालियान को रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार किया था.

जांच के दौरान बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू के बीच एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई. इस बातचीत में कथित तौर पर व्यापारियों से रंगदारी वसूलने की योजना पर चर्चा की गई थी. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा यह ऑडियो क्लिप जारी किए जाने के बाद यह गिरफ्तारी की गई.

नरेश बालियान की गिरफ्तारी अवैध- AAP

ऑडियो क्लिप में बालियान एक गैंगस्टर से रंगदारी वसूलने की योजना बनाते सुने गए. भाटिया ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में रंगदारी वसूलने का नेटवर्क चलाने का आरोप लगाया. वहीं, आम आदमी पार्टी ने नरेश बालियान की गिरफ्तारी को अवैध बताया है. साथ ही ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया है.

पुलिस इस मामले में आगे की जांच और पूछताछ कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक, इस रंगदारी वसूली नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है, इसका पता लगाने की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच और पूछताछ कर रही है. गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है. वह फिलहाल लंदन में छिपा हुआ है.

दिल्ली में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है. सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश में लगी है. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार को पत्र लिखकर मांग की है कि हाल ही में वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने के विवाद के बीच चुनावी प्रक्रिया की अखंडता की रक्षा की जाए. साथ ही किसी भी विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स के नाम नहीं हटाए जाएं.

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और अन्य नेताओं के साथ बीजेपी के वोट काटने के खिलाफ चुनाव आयोग से मुलाकात की. आयोग से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमने आयोग के सामने 3 हजार पेज के सबूत रखे कि किस तरह से बीजेपी दिल्ली के मौजूदा लोगों के वोट कटवाने का षड्यंत्र रच रही है और यह संख्या हजारों की है. जिन वोट कटवाए जा रहे हैं वो गरीब लोगों, दलितों और झुग्गियों में रहने वाले लोग हैं. हमारी मांग है कि इस प्रक्रिया को बंद किया जाए.”

कई क्षेत्रों में वोटर्स के नाम काटे जा रहे’

केजरीवाल ने कहा, “हमने आयोग के सामने यह पक्ष रखा कि कैसे शाहदरा में बीजेपी के एक पदाधिकारी ने चोरी-छिपे 11 हजार से अधिक वोटर्स की लिस्ट कटवाने के लिए चुनाव आयोग को दी. और आयोग ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया. यह प्रक्रिया दिल्ली के जनकपुरी, तुगलकाबाद समेत कई क्षेत्रों में चलाई जा रही है.”

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने हमें यह आश्वासन दिया है कि चुनाव से पहले कोई मास डिलीशन नहीं किया जाएगा. अगर किसी का नाम हटवाना है को यह फॉर्म 7 से ही हटेगा. साथ ही आयोग अगर तय करता है कि कोई मास डिलीशन होनी है तो पहले फील्ड अधिकारी इसकी जांच करेंगे. जांच के दौरान अधिकारी अन्य दलों के पदाधिकारियों को साथ लेकर जाएंगे. इस पर पूरी प्रक्रिया किए जाने का आयोग ने भरोसा दिलाया है.

SDM खुद जांच करने जाएंगेः केजरीवाल

उन्होंने बताया कि अगर कहीं पर कोई एक आदमी की ओर से 5 से ज्यादा लोगों के वोट कटवाने को लेकर आवेदन किया गया है तो SDM खुद मौके पर जाकर इसका निरीक्षण करेंगे. चुनाव आयोग ने हमें यह आश्वासन दिया है कि जो लोग भी फर्जी तरीके से वोट कटवाने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज बीजेपी पर अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों में हार के डर से 7 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटर लिस्ट से वोटर्स के नाम हटाने के लिए भारी मात्रा में आवेदन जमा करने का आरोप लगाया.

यह बीजेपी की साजिशः मनीष सिसोदिया

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ संवाददाता सम्मेलन में सिसोदिया ने दावा किया, “जब बीजेपी केजरीवाल को रोकने और उन्हें हराने में नाकाम रही, तो अन्य तरीकों से चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के सदस्यों और समर्थकों की ओर से वोटर लिस्ट से 22 हजार वोटर्स के नाम हटाने के लिए बड़े पैमाने पर अप्लाई किए गए.

उन्होंने निराशा जताते हुए कहा, “यह एक चिंताजनक मुद्दा है, जो यह उजागर करता है कि किस प्रकार 22,000 वोटर्स के नाम हटाए जा रहे हैं और यह बीजेपी की ओर से रची गई एक संभावित साजिश है. यह तथ्य और भी खतरनाक हो जाता है कि चुनाव आयोग इन आवेदनों पर विचार कर रहा है.

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, हटाई गई हाजिरी लगाने की शर्त


नई दिल्ली:- AAP लीडर मनीष सिसोदिया को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. SC ने आबाकरी नीति मामले से जुड़े करप्शन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत की शर्तों में बदलाव की उनकी मांग को मंजूरी दे दी. जमानत की शर्तों के मुताबिक उन्हें हफ्ते में दो बार जांच एजेंसियों के दफ्तर में हाजिरी लगानी पड़ती थी.

कोर्ट ने सिसोदिया के आग्रह पर इस शर्त को आज हटा लिया. हालांकि कोर्ट ने सिसोदिया को कहा कि वो नियमित रूप से ट्रायल में शामिल हो.

मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से दी गई जमानत की शर्तों में बदलाव की मांग की थी, जिसमें मनीष सिसोदिया को हर सोमवार और गुरुवार को सीबीआई और ईडी के दफ्तर जाकर हजारी लगानी होती है. 

सिसोदिया ने इन शर्तों को हटाने की मांग की थी. सुनवाई के दौरान सिसोदिया की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि सिसोदिया जांच एजेंसियों के अफसरों के समक्ष 60 बार जा चुके हैं.

वहीं, इस राहत के बाद मनीष सिसोदिया ने अदालत का आभार जताया. उन्होंने कहा माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय से आभार, जिसने जमानत की शर्त को हटाकर राहत प्रदान की है. यह निर्णय न केवल न्यायपालिका में मेरी आस्था को और मजबूत करता है, बल्कि हमारे संवैधानिक मूल्यों की शक्ति को भी दर्शाता है. मैं हमेशा न्यायपालिका और संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों का सम्मान करता रहूंगा. जय भीम, जय भारत.

यह मामला न्यायमूर्ति बी आर गवई और के वी विश्वनाथन की पीठ के समक्ष आया. पीठ ने पिछले आदेश को संशोधित करते हुए कहा कि यह शर्त जरूरी नहीं है. हालांकि, पीठ ने यह स्पष्ट कर दिया कि सिसोदिया को नियमित रूप से ट्रायल कोर्ट में उपस्थित होना चाहिए. 

वरिष्ठ अधिवक्ता ए एम सिंघवी ने शीर्ष अदालत के समक्ष सिसोदिया का प्रतिनिधित्व किया. सिसोदिया ने जमानत शर्तों में छूट की मांग करते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था.

शीर्ष अदालत ने 9 अगस्त, 2024 को यह देखते हुए कि मुकदमे में देरी और लंबे समय तक कैद में रहने से संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत स्वतंत्रता के उनके अधिकार पर असर पड़ा, सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में सिसोदिया को जमानत दे दी थी. 

शीर्ष अदालत ने दिल्ली उच्च न्यायालय की याचिका खारिज कर दी थी, जिसने सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था. जमानत की शर्त के तौर पर सिसोदिया को हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया था. उन्हें 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया गया था।

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई के लिए एलजी का बड़ा आदेश

नई दिल्ली: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखा. उन्होंने आदेश दिए हैं कि स्पेशल ड्राइव चलाकर दो महीने में अवैध बांग्लादेशियों पर कारवाई की जाए.

दरअसल, बीते कुछ दिनों से दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे हैं बांग्लादेशी व रोहिंग्याओं को लेकर बड़ा मुद्दा बना हुआ है. दिल्ली में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है. 

वहीं, बीजेपी का कहना है कि कानून व्यवस्था खराब करने में इन घुसपैठियों की अहम भूमिका है. दिल्ली सरकार इन्हें सभी सुविधाएं दे रही है जिस वजह से यह कहीं नहीं जा रहे. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या प्रवासियों को लेकर विपक्ष ने आम आदमी पार्टी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. 

अब दिल्ली एलजी ने पुलिस कमिश्नर को सभी जिले में विशेष अभियान चला कर अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इसके लिए दो महीने की मोहलत दी गई है।

AAP पर संविधान उल्लंघन का आरोप: विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री आतिशी को पिछले माह पत्र लिखकर रोहिंग्या प्रवासियों द्वारा शहर के फुटपाथों और सड़कों पर किए अवैध निर्माण पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें तुरंत हटाने की मांग की थी.

आतिशी को लिखे पत्र में कहा था कि आम आदमी पार्टी द्वारा रोहिंग्या प्रवासियों की अवैध बसावट में उन्हें सहायता देने से न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के नागरिकों के बीच गंभीर चिंताएं उत्पन्न हो गई है. आप पर आरोप लगाया गया कि रोहिंग्या प्रवासियों को अपना संरक्षण देकर इस तरह के अवैध कामों के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर लोकतंत्र की अखंडता को खतरे में डाल रही है.

AAP कर रही देश के साथ विश्वासघात: पत्र में यह भी लिखा गया था कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा अपनी प्रशासनिक निगरानी में रोहिंग्या प्रवासियों द्वारा सार्वजनिक सड़कों, फुटपाथों और पार्कों पर अतिक्रमण की घटनाएं वास्तव में देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकती है. इससे भी अधिक चिंताजनक यह है कि इन अवैध प्रवासियों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वोटर कार्ड तक जारी किए जा रहे हैं. 

आम आदमी पार्टी द्वारा इनकी उपस्थिति को जायज ठहराना और उन्हें भारतीय नागरिकों के लिए बने लोकतांत्रिक अधिकार प्रदान करना देश के साथ विश्वासघात है. रोहिंग्या प्रवासियों की इन अवैध हरकतों के मुद्दे पर आखिर आम आदमी पार्टी की सरकार चुप क्यों है? उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी देश की सुरक्षा के साथ समझौता कर एक विशेष वोट बैंक को खुश करने के लिए सोची-समझी साजिश के तहत राजनीतिक चाल चल रही है? अवैध प्रवासियों को वोटर आईडी प्रदान करना केवल कानून का उल्लंघन नहीं है, यह हमारी चुनाव प्रणाली की पवित्रता पर सीधा हमला भी है।