आजमगढ़: बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप मनाये जाने पर हुई चर्चा, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
आजमगढ़ । बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक निजामाबाद में पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती जी का जन्म दिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाये जाने पर चर्चा हुई और पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक शुक्रवार को निजामाबाद स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्म दिन 15 जनवरी को जन कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने पर चर्चा हुई। बताया कि बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन डा0 अम्बेडकर पार्क कलेक्ट्रेट आजमगढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में पार्टी के ज़िम्मेदार पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य मण्ल प्रभारी ओम कार शास्त्री ने कहा कि सभी पार्टियों को जनता भली भांति परख चुकी है। चारों तरफ अब बसपा शासन की चर्चा होने लगी है। उन्होंने ने कहा कि आने वाले समय में बहन जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। बैठक में की अध्यक्षता विधानसभा सभा अध्यक्ष राम पूजन व संचालन डाक्टर बाबू राम ने किया। मुख्य मंडल प्रभारी ओंमकार शास्त्री बैठक में विजय प्रकाश गौतम , डा0 हंसराज , दयाशंकर ,राम लालजीत गौतम, सुनील कुमार ,डा0 संतलाल ,जगदीश कुमार, डा0 अरबिन्द कुमार , शंकर राम ,अरबिन्द कुमार सहित सेक्टर बूथ अध्यक्ष कार्य कर्ता आदि मौजूद रहे।
जी आर पी ने रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन से 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अभियुक्त कब्जे से अवैध 7.2 ली नाजायज अग्रेजी शराब बरामद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे व पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज द्वारा रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनो में बढ़ती चोरी की घटनाओ की रोकथाम अवैध तस्करी एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज अरूण कुमार पाठक के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अकलेश कुमार सिंह थाना जीआरपी प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में व0उ0नि0 राजेश कुमार वर्मा थाना जीआरपी प्रयागराज मय पुलिस टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन प्रयागराज के प्लेटफार्म नं0 04 हावड़ा इंड एफओबी -01के पास से समय 15.45 बजे एक शराब तस्कर को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।बाद गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 01/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।

शवदाह स्थल पर गए विधायक ने सड़क बनवाने व सौंदर्यीकरण  कराने का वादा किया

बलरामपुर स्थित तुलसीपुर के पुरानी बाजार शवदाह गृह पर आज व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता के माता जी के देहांत के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे जहां विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को नागरिकों ने सड़क बनवाने तथा शवदाहगृह के के सौंदर्य करण का मांग रखा, विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने  मार्च तक बनवाने का वादा किया।
बताया जाता है कि यहां तक सड़के बहुत खराब स्थिति में हैं तथा शवदाहगृह की स्थिति भी जर्जर है कोई सुविधा नहीं है।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा गैसड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा तुलसीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ,मीडिया प्रभारी जय सिंह रामगोपाल मंत्री ,सरदार मगी सिंह शिवकुमार वाल्मीकि, शकील राईनी सत्यम श्रीवास्तव ,पिंटू अग्रहरि विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह उपाध्यक्ष जीवन लाल गुप्ता व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष अनिल लाट जिला महामंत्री विष्णु देव कसौधन प्रदीप गुप्ता नवीन विक्रम सिंह सरदार परमजीत सिंह रामगोपाल कश्यप उर्फ राजू ,उदय अग्रहरि विजय गुप्ता शिव शुक्ला हरि सिंह पंकज सिंह बंटू डॉक्टर ईश देव आर्य सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
नवी फ्लोरा और फौना राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का भव्य समापन समारोह सम्पन्न

गेस्ट ऑफ ऑनर शारदा सिंह चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं तलत महमूद हुए सम्मानित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खानम आर्ट गैलरी में 9वी राष्ट्रीय फ्लोरा और फौना प्रदर्शनी का समापन समारोह प्रदर्शनी के कैटलॉग के विमोचन तथा भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शारदा सिंह डायरेक्टर आर्टिस्ट्री ऑफ वुमन वाराणसी प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा सदस्य राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश तथा एमिनेंट आर्टिस्ट तलत महमूद रहे।गैलरी की निदेशक तथा क्यूरेटर डॉ ज़ाहेदा खानम ने समारोह के दौरान सभी अतिथियों सम्मान पत्र तथा पुष्पगुच्छ की जगह गमले में पौधे दिए गए,जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। क्यूरेटर डॉ ज़ाहेदा खानम में बताया कि गैलरी ने अपने पांच वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं जिसमें तमाम मशहूर कलाकारो की प्रदर्शनियां लग चुकी है नववर्ष के मौके पर एक दीप प्रज्वलित किया गया जो सभी की सुख शांति और समृद्धि के लिए है।वाटर कलर के सुप्रसिद्ध चित्रकार बिजय बिस्वाल ने जलरंग में अपने डेमोंसट्रेशन में शानदार रेल का चित्रण किया तथा नवोदित कलाकारो को जल रंग की बारीकियां बताई गैलरी में उनका भव्य सम्मान किया। गैलरी का अगला कार्यक्रम 10 और 11जनवरी को बहारे हुनर नए वर्ष का दूसरा कार्यक्रम होगा।

रंगमंच की गंगा कितनी पावन कितनी पतित विषयक गोष्ठी सपन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अभिनव सांस्कृतिक संगठन के तत्वावधान में अपने 48वे स्थापना दिवस पर कार्यालय कालादांडा प्रयागराज में रंगमंच की गंगा–कितनी पावन कितनी पतित विषय पर एक विचारोत्तेजक गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ।गोष्ठी में रंगमंच की वर्तमान स्थिति उसकी वैचारिक शुचिता सामाजिक दायित्व और समकालीन चुनौतियो पर गम्भीर विमर्श किया गया।गोष्ठी में प्रख्यात अन्तर्राष्ट्रीय चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने रंगमंच की तुलना गंगा के प्रवाह से करते हुए कहा कि इसमें पवित्रता अत्यधिक और विकृतियाँ कम है थोड़ी सावधानी बरती जाए तो विकृतियां खत्म हो सकती हैं। वरिष्ठ निर्देशक अजय मुखर्जी ने रंगमंच की सामाजिक प्रतिबद्धता पर बल देते हुए कहा कि रंगकर्म तभी सार्थक है जब वह जनसरोकारों से जुड़ा रहे।वरिष्ठ रंगकर्मी सुबोध सिंह गुरुविंदर सिंह तथा राकेश वर्मा ने समकालीन रंगमंच में व्यावसायिक दबाव मौलिकता के संकट और दर्शक-संवेदना पर अपने विचार रखे।वक्ताओ ने चिंता व्यक्त की कि आज रंगमंच को अपनी पावन परंपरा और वैचारिक गरिमा को बनाए रखने के लिए निरन्तर संघर्ष करना पड़ रहा है।कार्यक्रम में ऋचा शुक्ला समृद्धि गौड़, शादमा खातून अभिषेक सिंह रेडियो कम्पेयर एवं रंगकर्मी तथा प्रमिल अस्थाना अभिनव के प्रथम सचिव अजय मुखर्जी विनोद रस्तोगी संस्थान से आलोक नगर द थर्ड बेल संस्था से राकेश वर्मा समयांतर संस्था से अभिनव संस्था की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव तथा संस्थापक सचिव प्रवीण अस्थाना सहित प्रयागराज के अनेक महत्वपूर्ण और सक्रिय रंगकर्मियों की उल्लेखनीय व्याख्यान रहे।गोष्ठी के दौरान खुली चर्चा में युवा कलाकारो ने भी सक्रिय सहभागिता की। गोष्ठी का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि रंगमंच की गंगा को वैचारिक रूप से निर्मल सामाजिक रूप से प्रासंगिक और सृजनात्मक रूप से जीवंत बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक माघ मेला के निर्देशन में प्रथम स्नान पर्व से पूर्व जल-जनित आपदाओ से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को सुरक्षित सुव्यवस्थित एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख स्नान घाटो पर आपातकालीन आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।इस मॉक ड्रिल में जल पुलिस एनडी आरएफ तथा पीएसी (बाढ़ राहत दल)की संयुक्त टीमों द्वारा सहभागिता की गई। अभ्यास का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जल क्षेत्र में किसी भी संभावित आपात स्थिति विशेषकर नाव संचालन में लापरवाही अथवा सुरक्षा मानको के उल्लंघन की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यवाही त्वरित समन्वित एवं प्रभावी ढंग से की जा सके।अभ्यास के दौरान यह प्रदर्शित किया गया कि यदि किसी कारणवश नाव अनियंत्रित होकर पलट जाती है तो किस प्रकार राहत एवं बचाव दल द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए सभी श्रद्धालुओ को सुरक्षित बाहर निकाला जाता है। साथ ही विभिन्न एजेसियो के बीच आपसी समन्वय संचार व्यवस्था एवं संसाधनो के प्रभावी उपयोग का भी परीक्षण किया गया।मॉक ड्रिल के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओ की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण सतर्कता के साथ सुनिश्चित की जा रही है।

लोहगरा गांव ने गजापुर को दस रन से हराकर जीता उद्घाटन मैच

आपसी भाई चारे को बढ़ाता है खेल भावना-पंकज केसरवानी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के सेहुंडा में आयोजित एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया।टूर्नामेन्ट का उद्घाटन मुकाबला लोहगरा गांव और उमापुर के बीच खेला गया।टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लोहगरा गांव की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 71 रन बनाए जिसमें बाबा शुक्ला ने 26 रन बनाए और दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गजापुर की टीम निर्धारित ओवरो में सभी विकेट खोकर 61 रन ही बना पाई जिसमें सर्वाधिक योगदान आशुतोष ठाकुर का रहा विजई टीम की ओर से पुष्पेन्द्र यादव ने तीन ओवर में महज सात रन देकर पांच विकेट चटकाया उन्हे मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि जय मां शारदा मिनी राइस मिल के संचालक समाजसेवी पंकज केसरवानी ने फीता काट कर दोनों टीमों के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया अपने संबोधन में उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतिभाओ की कोई कमी नही है उन्हे सही मंच और सहयोग की आवश्यकता है आगे होने कहा कि इस बड़े आयोजन से गांव की छिपी प्रतिभाएं उभर कर आएंगी।टूर्नामेंट के पहले दिन अंपायरिंग की जिम्मेदारी राहुल पाल एवं साहुल विश्वकर्मा ने किया।जबकि कॉमेंटेटर अविनाश त्रिपाठी व स्कोरर हिमांशु पाल एवं हिमांशु तिवारी विराट रहे।उद्घाटन के अवसर पर विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि श्याम मोहन पाल डॉ आशीष यादव नागेन्द्र सिंह राजेंद्र केसरवानी अनिल पाल अनुज केसरवानी संदीप पाल राजा मो.सफीक नितिन पाल आशीष सिंह सुमित पाल विनय सिंह अनिल केसरवानी सहित समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

अपराध निरोधक समिति के माघ मेला क्षेत्र स्थित में कैम्प का हुआ उद्धघाटन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला अपराध निरोधक समिति के माघ मेला कैम्प कार्यालय का उध्घटन पूर्व मण्डल युक्त आर एस वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी परेड जगदीश कालीरमन द्वारा किया गया।यह उल्लेखनीय है कि जगदीश कालीरमन भारत केसरी के खिताब से नवाजे गए अन्तराष्ट्रीय पहलवान रहे है और देश के मशहूर पहलवान मास्टर चन्दगी राम के पुत्र है।मास्टर चन्दगी राम ने ऐशियाई खेलो में कुश्ती में स्वर्ण पदक से नवाजा गया था और उन्हे अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज इकाई पिछले 28-30 वर्षो से कुम्भ और माघ मेला में अपने वालेटियर्स से पुलिस प्रसाशन को यातायात भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्ता के कार्यो में सहयोग देती चली आ रही है।इस वर्ष भी यह समिति अपने 1000 वालेटियर्स माघ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने में लगा रही है।वालेटियर्स के टोली प्रमुखों को आज उनकी ड्यूटी के बारे में सचिव सन्तोष कुमार और संगठन मंत्री सतीश मिश्रा द्वारा खूब अच्छी तरह से बताया गया।मुख्य अतिथि जगदीश कालीरमन द्वारा में उन्हे पुलिस को जिन बिन्दुओ पर बिशेष रूप से सहयोग देना है वह बताया गया।कार्यक्रम के दौरान मेला ड्यूटी कार्ड भी वालेटियर्स को दिए गए।अध्यक्षता कर रहे पूर्व मण्डल युक्त एव उ प्र अपराध निरोधक समिति के वाईस चेयरमैन आर एस वर्मा द्वारा सभी वालोटिर्स को बताया गया कि मेले में आये तीर्थ यात्रियो की सेवा एक पुण्य का कार्य है इसे हम सबको पूरे लगन और परिश्रम से करना चाहिए।उन्होने मुख्य अतिथि जगदीश कालीरमन और विशिष्ट अतिथि मौनी बाबा को धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम में लक्ष्मी कान्त मिश्रा वी के श्रीवास्तव कुलदीप धर सन्दीप सोनी विशाल श्रीवसतावा सुएब आलम संजय ककड़ प्रिय पराशर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मंत्री नन्दी ने कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नूतन वर्ष 2026 की पावन बेला पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मुट्ठीगंज स्थित अपने जनसम्पर्क कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ समर्थको व्यापारियो रिश्तेदारो पारिवारिक सदस्यो एवं इष्ट मित्रो से मुलाकात कर सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

साथ ही समस्त प्रयागराज वासियो के सुख समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए नववर्ष में प्रयागराज के सर्वागीण विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।मंत्री नन्दी कहा 2025 में आयोजित दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ ने प्रयागराज के वैभव को पूरे विश्व में स्थापित किया। इस वैभव को सहेज कर रखना समस्त प्रयागराजवासियो की जिम्मेदारी है।इस दौरान मंत्री नन्दी एवं पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कार्यकर्ताओ के साथ भोजन किया।

माघ मेला क्षेत्र में मूर्ति लगाना अपराध नही-माता प्रसाद पाण्डेय

श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर के उद्घाटन में बोले नेता प्रतिपक्ष

शिविर में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर प्रशासन द्वारा रोक.राधा कृष्ण की प्रतिमा लगाया गया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने अपने काफिले के साथ माघ मेला क्षेत्र में पहुंचे और कार्यकर्ताओ का जाना कुशलक्षेम माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर नम्बर 6 में स्थित मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया।इस मौके पर उन्होने कहा कि सरकार पूरी तरह से डरी हुई है।सपा कार्यकर्ताओ की मेहनत एवं जनता में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई सरकार प्रशासन का इस्तेमाल करके सपा कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न फर्जी मुक़दमे तथा अन्य तरीके अपनाकर परेशान करना चाह रही है। उन्होने कहा कि लोकतंत्र में विचार चलता है डंडा नही।लेकिन भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करना चाह रही है।हर संवैधानिक संस्थाओ को विपक्षी पार्टी के नेताओ को हतोत्साहित करने में इस्तेमाल कर रही है।यह रवैया अधिनायक वादी तानाशाही का प्रतीक है। जिसका आने वाले समय में जनता जवाब देगी।मेले की व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि सपा सरकार के समय से कई गुना बजट का आवंटन तो हुआ है लेकिन मेला शरू होने में दो दिन शेष है और काम अभी आधा भी नही हुआ है।सरकार डीग मारती है व्यवस्था नही देती यही कारण है कि जिनके दम पर मेला लगता है साधु संत भी सुविधाओ को लेकर आये दिन अनसन करते नजर आ रहे है।नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन द्वारा नाव की जगह स्टीमर के अधिक इस्तेमाल पर कहा कि ऐसा करना गरीबो की रोजी रोटी खत्म कर उनको भुखमरी के कगार पर खड़ा करने जैसा कार्य है।शिविर के संस्थापक संदीप यादव पर फर्जी मुकदमा लगाए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि प्रशासन और सरकार लोकतान्त्रिक तरीके से जनता की आवाज उठाने वाले नेता को परेशान करेंगी तो पूरी समाजवादी पार्टी संगम पर उतर कर विरोध करेगी।माता प्रसाद पाण्डेय ने शिविर मे राधा कृष्ण की प्रतिमा का उद्घाटन किया।इस मौके पर सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह भी उपस्थित रही।इस मौके पर प्रमुख रूप से एमएलसी डॉ मानसिंह यादव प्रदेश महासचिव लल्लन राय जिलाध्यक्ष अनिल यादव पप्पूलाल निषाद विजमा यादव हाकिम लाल बिन्द संदीप पटेल गीता शास्त्री प्रदेश प्रवक्ता दान बहादुर मधुर रविन्द्र यादव महबूब उस्मानी रंजीत यादव एडवोकेट रमाकांत पटेल राबेन्द्र मिश्रा बब्बन दुबे आसुतोष तिवारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी दान बहादुर मधुर प्रवक्ता आदि।

आजमगढ़: बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप मनाये जाने पर हुई चर्चा, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
आजमगढ़ । बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक निजामाबाद में पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती जी का जन्म दिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाये जाने पर चर्चा हुई और पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक शुक्रवार को निजामाबाद स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्म दिन 15 जनवरी को जन कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने पर चर्चा हुई। बताया कि बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन डा0 अम्बेडकर पार्क कलेक्ट्रेट आजमगढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में पार्टी के ज़िम्मेदार पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य मण्ल प्रभारी ओम कार शास्त्री ने कहा कि सभी पार्टियों को जनता भली भांति परख चुकी है। चारों तरफ अब बसपा शासन की चर्चा होने लगी है। उन्होंने ने कहा कि आने वाले समय में बहन जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। बैठक में की अध्यक्षता विधानसभा सभा अध्यक्ष राम पूजन व संचालन डाक्टर बाबू राम ने किया। मुख्य मंडल प्रभारी ओंमकार शास्त्री बैठक में विजय प्रकाश गौतम , डा0 हंसराज , दयाशंकर ,राम लालजीत गौतम, सुनील कुमार ,डा0 संतलाल ,जगदीश कुमार, डा0 अरबिन्द कुमार , शंकर राम ,अरबिन्द कुमार सहित सेक्टर बूथ अध्यक्ष कार्य कर्ता आदि मौजूद रहे।
जी आर पी ने रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन से 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अभियुक्त कब्जे से अवैध 7.2 ली नाजायज अग्रेजी शराब बरामद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे व पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज द्वारा रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनो में बढ़ती चोरी की घटनाओ की रोकथाम अवैध तस्करी एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज अरूण कुमार पाठक के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अकलेश कुमार सिंह थाना जीआरपी प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में व0उ0नि0 राजेश कुमार वर्मा थाना जीआरपी प्रयागराज मय पुलिस टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन प्रयागराज के प्लेटफार्म नं0 04 हावड़ा इंड एफओबी -01के पास से समय 15.45 बजे एक शराब तस्कर को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।बाद गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 01/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।

शवदाह स्थल पर गए विधायक ने सड़क बनवाने व सौंदर्यीकरण  कराने का वादा किया

बलरामपुर स्थित तुलसीपुर के पुरानी बाजार शवदाह गृह पर आज व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता के माता जी के देहांत के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे जहां विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को नागरिकों ने सड़क बनवाने तथा शवदाहगृह के के सौंदर्य करण का मांग रखा, विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने  मार्च तक बनवाने का वादा किया।
बताया जाता है कि यहां तक सड़के बहुत खराब स्थिति में हैं तथा शवदाहगृह की स्थिति भी जर्जर है कोई सुविधा नहीं है।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा गैसड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा तुलसीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ,मीडिया प्रभारी जय सिंह रामगोपाल मंत्री ,सरदार मगी सिंह शिवकुमार वाल्मीकि, शकील राईनी सत्यम श्रीवास्तव ,पिंटू अग्रहरि विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह उपाध्यक्ष जीवन लाल गुप्ता व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष अनिल लाट जिला महामंत्री विष्णु देव कसौधन प्रदीप गुप्ता नवीन विक्रम सिंह सरदार परमजीत सिंह रामगोपाल कश्यप उर्फ राजू ,उदय अग्रहरि विजय गुप्ता शिव शुक्ला हरि सिंह पंकज सिंह बंटू डॉक्टर ईश देव आर्य सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
नवी फ्लोरा और फौना राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का भव्य समापन समारोह सम्पन्न

गेस्ट ऑफ ऑनर शारदा सिंह चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं तलत महमूद हुए सम्मानित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खानम आर्ट गैलरी में 9वी राष्ट्रीय फ्लोरा और फौना प्रदर्शनी का समापन समारोह प्रदर्शनी के कैटलॉग के विमोचन तथा भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शारदा सिंह डायरेक्टर आर्टिस्ट्री ऑफ वुमन वाराणसी प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा सदस्य राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश तथा एमिनेंट आर्टिस्ट तलत महमूद रहे।गैलरी की निदेशक तथा क्यूरेटर डॉ ज़ाहेदा खानम ने समारोह के दौरान सभी अतिथियों सम्मान पत्र तथा पुष्पगुच्छ की जगह गमले में पौधे दिए गए,जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। क्यूरेटर डॉ ज़ाहेदा खानम में बताया कि गैलरी ने अपने पांच वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं जिसमें तमाम मशहूर कलाकारो की प्रदर्शनियां लग चुकी है नववर्ष के मौके पर एक दीप प्रज्वलित किया गया जो सभी की सुख शांति और समृद्धि के लिए है।वाटर कलर के सुप्रसिद्ध चित्रकार बिजय बिस्वाल ने जलरंग में अपने डेमोंसट्रेशन में शानदार रेल का चित्रण किया तथा नवोदित कलाकारो को जल रंग की बारीकियां बताई गैलरी में उनका भव्य सम्मान किया। गैलरी का अगला कार्यक्रम 10 और 11जनवरी को बहारे हुनर नए वर्ष का दूसरा कार्यक्रम होगा।

रंगमंच की गंगा कितनी पावन कितनी पतित विषयक गोष्ठी सपन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अभिनव सांस्कृतिक संगठन के तत्वावधान में अपने 48वे स्थापना दिवस पर कार्यालय कालादांडा प्रयागराज में रंगमंच की गंगा–कितनी पावन कितनी पतित विषय पर एक विचारोत्तेजक गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ।गोष्ठी में रंगमंच की वर्तमान स्थिति उसकी वैचारिक शुचिता सामाजिक दायित्व और समकालीन चुनौतियो पर गम्भीर विमर्श किया गया।गोष्ठी में प्रख्यात अन्तर्राष्ट्रीय चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने रंगमंच की तुलना गंगा के प्रवाह से करते हुए कहा कि इसमें पवित्रता अत्यधिक और विकृतियाँ कम है थोड़ी सावधानी बरती जाए तो विकृतियां खत्म हो सकती हैं। वरिष्ठ निर्देशक अजय मुखर्जी ने रंगमंच की सामाजिक प्रतिबद्धता पर बल देते हुए कहा कि रंगकर्म तभी सार्थक है जब वह जनसरोकारों से जुड़ा रहे।वरिष्ठ रंगकर्मी सुबोध सिंह गुरुविंदर सिंह तथा राकेश वर्मा ने समकालीन रंगमंच में व्यावसायिक दबाव मौलिकता के संकट और दर्शक-संवेदना पर अपने विचार रखे।वक्ताओ ने चिंता व्यक्त की कि आज रंगमंच को अपनी पावन परंपरा और वैचारिक गरिमा को बनाए रखने के लिए निरन्तर संघर्ष करना पड़ रहा है।कार्यक्रम में ऋचा शुक्ला समृद्धि गौड़, शादमा खातून अभिषेक सिंह रेडियो कम्पेयर एवं रंगकर्मी तथा प्रमिल अस्थाना अभिनव के प्रथम सचिव अजय मुखर्जी विनोद रस्तोगी संस्थान से आलोक नगर द थर्ड बेल संस्था से राकेश वर्मा समयांतर संस्था से अभिनव संस्था की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव तथा संस्थापक सचिव प्रवीण अस्थाना सहित प्रयागराज के अनेक महत्वपूर्ण और सक्रिय रंगकर्मियों की उल्लेखनीय व्याख्यान रहे।गोष्ठी के दौरान खुली चर्चा में युवा कलाकारो ने भी सक्रिय सहभागिता की। गोष्ठी का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि रंगमंच की गंगा को वैचारिक रूप से निर्मल सामाजिक रूप से प्रासंगिक और सृजनात्मक रूप से जीवंत बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक माघ मेला के निर्देशन में प्रथम स्नान पर्व से पूर्व जल-जनित आपदाओ से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को सुरक्षित सुव्यवस्थित एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख स्नान घाटो पर आपातकालीन आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।इस मॉक ड्रिल में जल पुलिस एनडी आरएफ तथा पीएसी (बाढ़ राहत दल)की संयुक्त टीमों द्वारा सहभागिता की गई। अभ्यास का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जल क्षेत्र में किसी भी संभावित आपात स्थिति विशेषकर नाव संचालन में लापरवाही अथवा सुरक्षा मानको के उल्लंघन की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यवाही त्वरित समन्वित एवं प्रभावी ढंग से की जा सके।अभ्यास के दौरान यह प्रदर्शित किया गया कि यदि किसी कारणवश नाव अनियंत्रित होकर पलट जाती है तो किस प्रकार राहत एवं बचाव दल द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए सभी श्रद्धालुओ को सुरक्षित बाहर निकाला जाता है। साथ ही विभिन्न एजेसियो के बीच आपसी समन्वय संचार व्यवस्था एवं संसाधनो के प्रभावी उपयोग का भी परीक्षण किया गया।मॉक ड्रिल के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओ की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण सतर्कता के साथ सुनिश्चित की जा रही है।

लोहगरा गांव ने गजापुर को दस रन से हराकर जीता उद्घाटन मैच

आपसी भाई चारे को बढ़ाता है खेल भावना-पंकज केसरवानी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के सेहुंडा में आयोजित एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया।टूर्नामेन्ट का उद्घाटन मुकाबला लोहगरा गांव और उमापुर के बीच खेला गया।टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लोहगरा गांव की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 71 रन बनाए जिसमें बाबा शुक्ला ने 26 रन बनाए और दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गजापुर की टीम निर्धारित ओवरो में सभी विकेट खोकर 61 रन ही बना पाई जिसमें सर्वाधिक योगदान आशुतोष ठाकुर का रहा विजई टीम की ओर से पुष्पेन्द्र यादव ने तीन ओवर में महज सात रन देकर पांच विकेट चटकाया उन्हे मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि जय मां शारदा मिनी राइस मिल के संचालक समाजसेवी पंकज केसरवानी ने फीता काट कर दोनों टीमों के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया अपने संबोधन में उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतिभाओ की कोई कमी नही है उन्हे सही मंच और सहयोग की आवश्यकता है आगे होने कहा कि इस बड़े आयोजन से गांव की छिपी प्रतिभाएं उभर कर आएंगी।टूर्नामेंट के पहले दिन अंपायरिंग की जिम्मेदारी राहुल पाल एवं साहुल विश्वकर्मा ने किया।जबकि कॉमेंटेटर अविनाश त्रिपाठी व स्कोरर हिमांशु पाल एवं हिमांशु तिवारी विराट रहे।उद्घाटन के अवसर पर विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि श्याम मोहन पाल डॉ आशीष यादव नागेन्द्र सिंह राजेंद्र केसरवानी अनिल पाल अनुज केसरवानी संदीप पाल राजा मो.सफीक नितिन पाल आशीष सिंह सुमित पाल विनय सिंह अनिल केसरवानी सहित समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

अपराध निरोधक समिति के माघ मेला क्षेत्र स्थित में कैम्प का हुआ उद्धघाटन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला अपराध निरोधक समिति के माघ मेला कैम्प कार्यालय का उध्घटन पूर्व मण्डल युक्त आर एस वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी परेड जगदीश कालीरमन द्वारा किया गया।यह उल्लेखनीय है कि जगदीश कालीरमन भारत केसरी के खिताब से नवाजे गए अन्तराष्ट्रीय पहलवान रहे है और देश के मशहूर पहलवान मास्टर चन्दगी राम के पुत्र है।मास्टर चन्दगी राम ने ऐशियाई खेलो में कुश्ती में स्वर्ण पदक से नवाजा गया था और उन्हे अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज इकाई पिछले 28-30 वर्षो से कुम्भ और माघ मेला में अपने वालेटियर्स से पुलिस प्रसाशन को यातायात भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्ता के कार्यो में सहयोग देती चली आ रही है।इस वर्ष भी यह समिति अपने 1000 वालेटियर्स माघ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने में लगा रही है।वालेटियर्स के टोली प्रमुखों को आज उनकी ड्यूटी के बारे में सचिव सन्तोष कुमार और संगठन मंत्री सतीश मिश्रा द्वारा खूब अच्छी तरह से बताया गया।मुख्य अतिथि जगदीश कालीरमन द्वारा में उन्हे पुलिस को जिन बिन्दुओ पर बिशेष रूप से सहयोग देना है वह बताया गया।कार्यक्रम के दौरान मेला ड्यूटी कार्ड भी वालेटियर्स को दिए गए।अध्यक्षता कर रहे पूर्व मण्डल युक्त एव उ प्र अपराध निरोधक समिति के वाईस चेयरमैन आर एस वर्मा द्वारा सभी वालोटिर्स को बताया गया कि मेले में आये तीर्थ यात्रियो की सेवा एक पुण्य का कार्य है इसे हम सबको पूरे लगन और परिश्रम से करना चाहिए।उन्होने मुख्य अतिथि जगदीश कालीरमन और विशिष्ट अतिथि मौनी बाबा को धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम में लक्ष्मी कान्त मिश्रा वी के श्रीवास्तव कुलदीप धर सन्दीप सोनी विशाल श्रीवसतावा सुएब आलम संजय ककड़ प्रिय पराशर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मंत्री नन्दी ने कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नूतन वर्ष 2026 की पावन बेला पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मुट्ठीगंज स्थित अपने जनसम्पर्क कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ समर्थको व्यापारियो रिश्तेदारो पारिवारिक सदस्यो एवं इष्ट मित्रो से मुलाकात कर सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

साथ ही समस्त प्रयागराज वासियो के सुख समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए नववर्ष में प्रयागराज के सर्वागीण विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।मंत्री नन्दी कहा 2025 में आयोजित दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ ने प्रयागराज के वैभव को पूरे विश्व में स्थापित किया। इस वैभव को सहेज कर रखना समस्त प्रयागराजवासियो की जिम्मेदारी है।इस दौरान मंत्री नन्दी एवं पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कार्यकर्ताओ के साथ भोजन किया।

माघ मेला क्षेत्र में मूर्ति लगाना अपराध नही-माता प्रसाद पाण्डेय

श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर के उद्घाटन में बोले नेता प्रतिपक्ष

शिविर में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर प्रशासन द्वारा रोक.राधा कृष्ण की प्रतिमा लगाया गया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने अपने काफिले के साथ माघ मेला क्षेत्र में पहुंचे और कार्यकर्ताओ का जाना कुशलक्षेम माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर नम्बर 6 में स्थित मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया।इस मौके पर उन्होने कहा कि सरकार पूरी तरह से डरी हुई है।सपा कार्यकर्ताओ की मेहनत एवं जनता में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई सरकार प्रशासन का इस्तेमाल करके सपा कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न फर्जी मुक़दमे तथा अन्य तरीके अपनाकर परेशान करना चाह रही है। उन्होने कहा कि लोकतंत्र में विचार चलता है डंडा नही।लेकिन भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करना चाह रही है।हर संवैधानिक संस्थाओ को विपक्षी पार्टी के नेताओ को हतोत्साहित करने में इस्तेमाल कर रही है।यह रवैया अधिनायक वादी तानाशाही का प्रतीक है। जिसका आने वाले समय में जनता जवाब देगी।मेले की व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि सपा सरकार के समय से कई गुना बजट का आवंटन तो हुआ है लेकिन मेला शरू होने में दो दिन शेष है और काम अभी आधा भी नही हुआ है।सरकार डीग मारती है व्यवस्था नही देती यही कारण है कि जिनके दम पर मेला लगता है साधु संत भी सुविधाओ को लेकर आये दिन अनसन करते नजर आ रहे है।नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन द्वारा नाव की जगह स्टीमर के अधिक इस्तेमाल पर कहा कि ऐसा करना गरीबो की रोजी रोटी खत्म कर उनको भुखमरी के कगार पर खड़ा करने जैसा कार्य है।शिविर के संस्थापक संदीप यादव पर फर्जी मुकदमा लगाए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि प्रशासन और सरकार लोकतान्त्रिक तरीके से जनता की आवाज उठाने वाले नेता को परेशान करेंगी तो पूरी समाजवादी पार्टी संगम पर उतर कर विरोध करेगी।माता प्रसाद पाण्डेय ने शिविर मे राधा कृष्ण की प्रतिमा का उद्घाटन किया।इस मौके पर सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह भी उपस्थित रही।इस मौके पर प्रमुख रूप से एमएलसी डॉ मानसिंह यादव प्रदेश महासचिव लल्लन राय जिलाध्यक्ष अनिल यादव पप्पूलाल निषाद विजमा यादव हाकिम लाल बिन्द संदीप पटेल गीता शास्त्री प्रदेश प्रवक्ता दान बहादुर मधुर रविन्द्र यादव महबूब उस्मानी रंजीत यादव एडवोकेट रमाकांत पटेल राबेन्द्र मिश्रा बब्बन दुबे आसुतोष तिवारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी दान बहादुर मधुर प्रवक्ता आदि।