ग्राम पंचायतों को अपनी स्वयं की आय के स्रोत बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाना है-श्रवण कुमार चौरसिया

देवरिया M N पाण्डेय 8 दिसंबर । सदर विकास खण्ड में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत ग्राम पंचायत के स्वयं के आय का स्रोत विषयक प्रत्येक विकास खण्ड से 5 ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिवों के का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन एडीपीआरओ श्रवण कुमार चौरसिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों को अपनी स्वयं की आय के स्रोत बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाना है। पंचायत स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर नवाचार अपनाएं, जिससे विकास के नए आयाम स्थापित हो सकें।

डीपीआरसी सहप्रबंधक ब्रजेश नाथ तिवारी ने बताया कि कार्यशाला का केंद्रीय विषय ग्राम पंचायतों की आय में वृद्धि कैसे की जाए, इस पर मंथन करना था। इसमें सभी प्रतिभागियों से ग्राम पंचायतों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने हेतु कई अच्छे सुझाव प्राप्त हुए।

मुख्य प्रशिक्षक अजीत कुमार तिवारी ने कहा कि पंचायतों की आय के लिए कर लगाने के विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा की, जो पंचायतों को वित्तीय रूप से सशक्त बना सकते हैं।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत विंध्याचल सिंह ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षणो के आयोजन से जनजागरूकता फैलती है।

प्रशिक्षक आशुतोष दूबे ने पंचायतों के लिए गैर-कर आय के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया। इनमें बाजार और तालाबों का पट्टा, पार्कों में ओपन जिम स्थापित करना और पुस्तकालय कर जैसे उपाय शामिल थे।

अजय दूबे ने जन सेवा केंद्र से शुल्क या फीस और टूरिस्ट टैक्स के माध्यम से आय बढ़ाने का सुझाव दिया। 

प्रशिक्षक अर्पिता द्विवेदी ने कूड़ा कचरा प्रबंधन पर सुविधा शुल्क लगाने की बात कही और सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन और शुल्क अधिरोपण से आय अर्जित करने के तरीके बताए।

 प्रशिक्षक प्रतिभा ने गौशाला के उत्पादों से आय जैसे अन्य उपायों पर भी चर्चा की।जिससे पंचायतें अपनी आय बढ़ा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।

उक्त अवसर पर दीनानाथ प्रजापति , शशिभूषण मिश्रा, अविनाश पासवान, यशपाल सिंह, चंदू पासवान, रुपेश यादव, शुभम गुप्ता, हरिपाल यादव, आनन्द मणि,देवेश उपाध्याय, रविन्द्र राजभर आदि मौजूद रहे।

सामाजिक विकास संघ द्वारा आचार्य पवन त्रिपाठी का भव्य सम्मान

मुंबई। सामाजिक विकास संघ, मुंबई द्वारा दयानंद वैदिक विद्यालय मुलुंड पश्चिम में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिद्धि विनायक मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष एवं मुंबई बीजेपी के नवनियुक्त महामंत्री आचार्य पवन त्रिपाठी का भव्य सम्मानकिया गया, जिसमें प्रमुख रूप से विधायक मिहिर कोटेजा, पूर्व सांसद मनोज कोटक, आर यू सिंह, सुरेश पाल , प्रदुम शुक्ला, श्रीकांत दुबे, संजय शर्मा ,मनीष तिवारी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्था के संस्थापक आर डी यादव ने संस्था के विषय पर विचार व्यक्त किया। संचालन विनोद दुबे एवं कन्हैया लाल शर्मा ने किया । संस्था के कार्यक्रम का विशेष सहयोग उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश मंत्री विजय यू सिंह ने किया।

जल जीवन मिशन में तकनीकी अनियमितता का आरोप: DI Pipe की जगह O-PVC का उपयोग, एक साल से कार्रवाई ठप

रायपुर- जल जीवन मिशन की मल्टी विलेज स्कीम में कथित तकनीकी अनियमितताओं को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व संचालक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने 23 अक्टूबर 2024 को पीएचई विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुल हक को एक विस्तृत शिकायत-पत्र भेजकर मुख्य अभियंता, परिक्षेत्र रायपुर राजेश गुप्ता के खिलाफ D.I. Pipe की जगह O-PVC Pipe उपयोग करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए अनियमितता की जांच करने तथा राजेश गुप्ता के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई करने की बात लिखी गई थी।

पीएचई विभाग के प्रमुख अभियंता रहे टीडी शांडिल्य ने भी विभागीय सचिव को 29 अप्रैल 2025 तथा 18 जुलाई 2025 को राजेश गुप्ता को निलंबित करने पत्र लिखा है। चौंकाने वाली बात यह है कि लगभग एक साल बीतने के बाद भी विभाग स्तर पर किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जबकि पत्र में उठाए गए बिंदु पूरी तरह तकनीकी और नीति-विरुद्ध बदलाव से जुड़े हुए हैं।

क्या है मामला?

डॉ.भूरे द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार, जल जीवन मिशन की मल्टी विलेज योजनाओं के DPR में Gravity Main लाइन के लिए DI K-7 Pipe को अनिवार्य रूप से अपनाया गया था। उच्च स्तरीय वित्तीय/तकनीकी स्वीकृति भी इसी पाइप के आधार पर दी गई थी।

लेकिन विभागीय स्तर पर बाद में 250 mm से नीचे Diameter वाले O-PVC Pipe को लेकर डिजाइन बनाया गया और फिर इसी आधार पर PAC की तकनीकी स्वीकृति देकर निविदा प्रक्रिया संचालित की गई।

पत्र में उठाए गए प्रमुख तकनीकी बिंदु

DPR में DI K-7 Pipe की ही स्वीकृति

Bulk Water Supply के लिए DI K-7 Pipe प्रस्तावित थी, जिसकी राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन (SLSSC) से प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी थी।

यहां डिजाइन बदलकर O-PVC Pipe ले लिया गया। आरोप है कि मुख्य अभियंता राजेश गुप्ता द्वारा अपने स्तर पर डिजाइन बदला गया और O-PVC Pipe को मंजूरी देते हुए PAC स्वीकृति प्रदान कर दी गई।

DPR में प्रस्तावित सामग्री को बदलने के लिए पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति अनिवार्य थी, लेकिन रिकॉर्ड के अनुसार यह स्वीकृति प्राप्त नहीं की गई।

SLSSC से पुनरीक्षित स्वीकृति भी नहीं ली गई। पत्र में साफ उल्लेख है कि O-PVC पाइप के उपयोग को लेकर SLSSC की संशोधित स्वीकृति रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं है।

डॉ. भूरे ने तकनीकी समिति से जांच की अनुशंसा की

पत्र में कहा गया है कि मामला पूरी तरह तकनीकी है, इसलिए जल जीवन मिशन की तकनीकी समिति के माध्यम से मुख्य अभियंता से प्रतिवेदन लिया जाना उचित होगा। यह भी लिखा है कि उपलब्ध दस्तावेज यह स्पष्ट करते हैं कि विभागीय नियमों के अनुसार आवश्यक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

O-PVC बनाम DI Pipe – तकनीकी और वित्तीय अंतर

DI (Ductile Iron) Pipe - अधिक मजबूत, टिकाऊ, जंग-प्रतिरोधी, लंबी अवधि की योजनाओं के लिए उपयुक्त,महंगी, लेकिन गुणवत्ता और सुरक्षा अधिक।

O-PVC Pipe - सस्ती, हल्की और आसान इंस्टॉलेशन,हाई-प्रेशर और Gravity Main जैसी लाइनों में मानकों के अनुसार कम उपयुक्त अधिक बार मरम्मत/रिसाव की संभावना।

विशेषज्ञों के अनुसार Bulk Water Supply में DI Pipe का उपयोग अंतरराष्ट्रीय मानकों में दर्ज है, जबकि O-PVC को बिना तकनीकी समिति की स्वीकृति के बदलना गंभीर प्रक्रिया उल्लंघन माना जाता है।

एक साल से कार्रवाई क्यों नहीं? विभाग के भीतर चर्चाएँ तेज

यह पत्र 23 अक्टूबर 2024 को लिखा गया था। अब लगभग 12 महीने बाद भी न तो तकनीकी जांच कमेटी बनी, न मुख्य अभियंता से प्रतिवेदन लिया गया और न किसी प्रकार की निलंबन/जांच कार्रवाई हुई।विभाग के भीतर इस चुप्पी को लेकर कई तरह की चर्चाएँ हैं विभागीय सचिव भी संदेह के दायरे में है।

सवाल उठता है कि क्या फाइल दबा दी गई? क्या जानबूझकर जांच नहीं की जा रही? या फिर यह मामला किसी बड़े ठेकेदार-इंजीनियर गठजोड़ से जुड़ा है?

ऐसे में जल जीवन मिशन जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकता वाली योजनाओं में इस प्रकार की तकनीकी अनियमितताओं का आरोप गंभीर है। पूर्व संचालक का पत्र स्वयं विभाग के उच्च अधिकारियों को संबोधित था, फिर भी एक वर्ष तक कार्रवाई का अभाव शासन-प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है। अब देखना यह है कि इस खुलासे के बाद बाद विभाग मंत्री उप मुख्यमंत्री अरुण साव इस मामले पर कब और कैसी कार्रवाई करते है।

लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा, पीएम मोदी ने आपातकाल को किया याद

#parliamentwintersessiondebateonvandemataram

संसद में शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है। आज संसद में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर चर्चा हो रही है। लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने चर्चा की शुरूआत की। संसद में वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस मंत्र ने, जिस जयघोष ने देश के आज़ादी के आंदोलन को ऊर्जा और प्रेरणा दी थी, त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया था, उस वंदे मातरम् का पुण्य स्मरण करना इस सदन में हम सबका बहुत बड़ा सौभाग्य है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं।

सरदार पटेल से लेकर बिरसा मुंडा तक को किया याद

प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम पर चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि जिस जयघोष ने देश की आजादी के आंदोलन को ऊर्जा, प्रेरणा दी, त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया, उस पर हम चर्चा करेंगे। हम सभी का यह सौभाग्य है। हमारे लिए गर्व की बात है कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर के हम साक्षी बन रहे हैं। यह एक ऐसा कालखंड था, जो हमारे सामने इतिहास की अनगिनत घटनाओं को सामने लेकर आता है। यह एक ऐसा कालखंड है, जब इतिहास के कई प्रेरक अध्याय हम सभी के सामने उजागर हुए हैं। अभी हमने संविधान के 75 वर्ष गौरवपूर्वक पूरे किए हैं। देश ने सरदार वल्लभभाई पटेल और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई है। अभी-अभी गुरु तेगबहादुर के बलिदान के 350 वर्ष भी पूरे हुए हैं।

पीएम मोदी ने आपातकाल का किया जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंदे मातरम की 150 वर्ष की यह यात्रा अनेक पड़ावों से गुजरी है, लेकिन वंदे मातरम के जब 50 वर्ष हुए, तब देश गुलामी में जीने के लिए मजबूर था। वंदे मातरम के 100 साल हुए तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। जब 100 का अत्यंत उत्तम पर्व था, तब भारत के संविधान का गला घोट दिया गया था।

एक काला कालखंड हमारे देश में उजागर हुआ-पीएम मोदी

प्रदानमंत्री ने आपातकाल के दौर को याद करते हुए कहा कि जब वंदे मातरम 100 साल का हुआ, तब देशभक्ति के लिए जीने-मरने वालों को जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया था। जिस वंदे मातरम ने देश की आजादी को ऊर्जा दी थी, उसके जब 100 साल पूरे हुए तो दुर्भाग्य से एक काला कालखंड हमारे देश में उजागर हो गया।

वंदे मातरम् का ऋण स्वीकार करने का अवसर है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि 150 वर्ष उस महान अध्याय और उस गौरव को पुनः स्थापित करने का अवसर हैं। मेरा मानना है कि देश और सदन, दोनों को इस अवसर को जाने नहीं देना चाहिए। यही वंदे मातरम् है, जिसने 1947 में देश को आजादी दिलाई। आज जब मैं वंदे मातरम् 150 निमित्त चर्चा आरंभ करने के लिए खड़ा हुआ हूं, यहां कोई पक्ष–प्रतिपक्ष नहीं है। क्योंकि हम सब जो यहां बैठे हैं, हमारे लिए यह ऋण स्वीकार करने का अवसर है, वह ऋण, जिसे निभाते हुए लाखों लोगों ने वंदे मातरम् के मंत्र के साथ आजादी का आंदोलन चलाया, और उसी का परिणाम है कि आज हम सब यहां बैठे हैं। इसलिए हम सभी सांसदों के लिए वंदे मातरम् का यह ऋण स्वीकार करने का अवसर है।

झारखंड विधानसभा: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन (सोमवार) सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विधानसभा परिसर में विपक्ष ने हेमंत सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा, आजसू (AJSU) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के विधायकों ने तख्तियाँ लेकर प्रदर्शन किया।

विरोध के मुख्य मुद्दे

विपक्ष ने मुख्यतः दो बड़े मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा:

छात्रवृत्ति बकाया: राज्य के छात्रों को कई महीनों से छात्रवृत्ति (Scholarship) की राशि नहीं मिलने पर सरकार से अतिशीघ्र भुगतान की मांग।

किसानों का वादा: किसानों से किए गए वादे के अनुसार धान खरीद का समर्थन मूल्य (MSP) ₹3200 प्रति क्विंटल करने का दबाव।

सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप

नारेबाजी कर रहे विधायकों ने सरकार पर वादा खिलाफी करने का सीधा आरोप लगाया और कहा कि किसान और छात्र दोनों ही इस सरकार से बेहद परेशान हैं।

नीरा यादव का हमला (BJP): भाजपा विधायक नीरा यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों से ₹3200 प्रति क्विंटल धान खरीद का वादा किया गया था, जिसे सरकार भूल गई। उन्होंने कहा कि इसी कारण किसान बिचौलियों को औने-पौने दाम में धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि एससी/एसटी वर्ग के छात्रवृत्ति की राशि कई महीनों से नहीं मिलने के कारण बेहद परेशान हैं, मगर सरकार इनकी सुनने वाली नहीं है।

जनार्दन पासवान का बयान (LJP): लोजपा विधायक जनार्दन पासवान ने सरकार को पूरी तरह से फेल बताया और कहा कि छात्रों के साथ-साथ किसान भी यहाँ परेशान हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विपक्ष इस मुद्दे को सदन के अंदर और बाहर लगातार उठाता रहेगा।

सदन में अनुपूरक बजट पेश

विपक्ष के तीखे तेवर के बीच आज विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट भी सदन के पटल पर रखा गया। विपक्ष के तेवर से साफ जाहिर होता है कि सदन में इन जनहित के मुद्दों पर तीखी बहस और दबाव बनाने की कोशिश की जाएगी।

*एसआईआर भविष्य सुरक्षित करने वाला दस्तावेज-संजय राय*
*राष्ट्र की सुरक्षा व लोकतंत्र की मजबूती के लिए एसआईआर जरुरी-संजय राय*

*शिक्षक-स्नातक एमएलसी समेत यूपी चुनाव-2027 में मिलेगी बंपर जीत- संजय राय***********************

*प्रदेश महामंत्री ने बैठक कर SIR को लेकर की बिंदुवार समीक्षा*********** सुलतानपुर,विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अन्तिम चरण को सफल बनाने के लिए रविवार को प्रदेश महामंत्री संजय राय ने भाजपा जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व अभियान से जुड़े हुए पदाधिकारियों की बैठक ली।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने एसआईआर को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर सिलसिलेवार समीक्षा की। उन्होंने कहा हम सब 11 दिसम्बर तक सभी कार्य स्थगित कर अभियान में पूरी ऊर्जा व ताकत से जुटे। उन्होंने कहा एसआईआर केवल मतदाता सूची का काम नही है।यह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। उन्होंने कहा पार्टी का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे तथा बोगस मतदाताओं को सूची से बाहर किया जाए।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा राष्ट्र की सुरक्षा व लोकतंत्र की मजबूती के लिए एसआईआर जरुरी है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा आगामी शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव समेत 2027 यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक बार फिर ऐतिहासिक व बंपर जीत मिलेगी।उन्होंने कहा 11 दिसम्बर के बाद जब ड्राफ्ट प्रकाशित होगा उसके बाद छूटे व 18 साल पूरा करने वाले मतदाताओं को जुड़वाने व बोगस मतदाताओं को सूची से बाहर करने का अभियान भी चलाना होगा।जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा बूथ विजय के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण आवश्यक है। भाजपा मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि आनन्द द्विवेदी के संचालन में आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,संदीप सिंह,डॉ प्रीति प्रकाश, विजय रघुवंशी, आलोक आर्या, विवेक सिंह, सुनील वर्मा,जगदीश चौरसिया,मनोज मौर्य, राजेश सिंह,राजित राम,अरूण जायसवाल, संजय सोमवंशी,चन्दन नारायन सिंह, डॉ रामजी गुप्ता, रेखा निषाद, सुमन राव कोरी,रामेन्द्र प्रताप सिंह,इन्द्रदेव मिश्रा, रीना जायसवाल, विजय लक्ष्मी शुक्ला, प्रदीप शर्मा, राहुल भान मिश्रा,राम अभिलाष सिंह, राजेश चतुर्वेदी रोहित यादव आदि मौजूद रहे।
द्वितीय जानकीपुल शशिभूषण द्विवेदी स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन।
एक दिन पहले पटना पुस्तक मेले के दूसरे दिन शाम 6 बजे व्यास मंच पर किया गया। लेखक-संपादक प्रभात रंजन के नेतृत्व में शुरू किए गए,इस पुरस्कार का यह दूसरा साल है और इस साल का पुरस्कार युवा लेखक मिथिलेश प्रियदर्शी को उनके कहानी संग्रह लोहे का बक्सा और बन्दूक के लिए दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ लेखक हृषीकेश सुलभ,विशिष्ट अतिथि के रूप में कथाकार शशि भूषण द्विवेदी जी की माता जी शिवकुमारी द्विवेदी एवं परिवार की ओर से उनके भाई बृजभूषण द्विवेदी,किरण द्विवेदी,समृद्धि शानवी,अवधेश पांडे, सुमन पांडे,प्रत्यक्षा और पुरस्कार समिति के संयोजक गिरिराज किराडू के साथ ही पुरस्कृत लेखक मोथिलेश प्रियदर्शी उपस्थित थे। इस पहल की सराहना करते हुए हृषीकेश सुलभ ने समकालीन कहानी की महत्ता के साथ ही वर्तमान समय में शशिभूषण द्विवेदी की ब्रह्महत्या जैसी कहानियों की प्रासंगिकता पर अपनी बात कही। वहीं प्रत्यक्षा ने कहानी के देस-काल और उसके पढ़े जाने को लेकर अपने विचार रखे। गुरुराज किराडू ने पुरस्कार के लिए कृतियों के चयन और पूरी प्रक्रिया के बारे में बताते हुए पुरस्कृत कृति को चुने जाने के कारण साझा किए। इस परिचर्चा के संचालन नरेंद्र कुमार ने भी मिथिलेश को कहानियों पर अपनी बात कहते हुए समकालीन युवा लेखकों का जिक्र किया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए श्रीमती शिवकुमारी द्विवेदी जी द्वारा सभी को शुभ आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं समस्त आयोजक मंडल को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी गई। सभी अतिथियों के वक्तव्यों के बाद पटना के ही नाद ग्रुप द्वारा कबीर गायन की प्रस्तुति हुई। इसके बाद दिल्ली के युवा शायर अभिषेक कुमार अम्बर ने पटना और अजीमाबाद के संदर्भों को लेकर तैयार की गई शायरान प्रस्तुति से दर्शकों और उपस्थित श्रोताओं का दिल जीता। जानकीपुल की ओर से धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रोहिणी कुमारी ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
नाजरेथ अस्पताल में स्वर्ण जयन्ती समारोह के दूसरे दिन भी मनाया उत्सव।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानो में से एक नाजरेथ अस्पताल ने रविवार को अपने स्वर्ण जयन्ती समारोह के दूसरे दिन भव्य संस्कृतिक एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम सेंट जोसेफ कॉलेज ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।जिसमें अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश त्रिपाठी वरिष्ठ नेता और प्रयागराज के प्रतिष्ठित सामाजिक व्यक्ति शामिल हुए।विशिष्ट अतिथियो में रेव फादर आइवन संतोष डायस और रेव सिस्टर लता उपस्थित रही कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक प्रार्थना नृत्य और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद अतिथियो का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला ने पूरे वातावरण को ऊर्जा से भर दिया।इनमें बाय नाउ, स्वदेश पिंग्गा था पोरे तथा एआई टू ह्यूमन जैसे विषय पर आधारित नृत्य शामिल थे।शाम का सबसे प्रमुख आकर्षण स्टोरी ऑफ नाजरेथ शीर्षक से प्रस्तुत नृत्य नाटक था।जिसमें अस्पताल की 50 वर्षी यात्रा को उनके सरल प्रारम्भ से लेकर आधुनिक बहु विशेषता अस्पताल बनने तक की कहानी के रूप में प्रस्तुत किया गया।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की कोराव ब्लॉक मुख्यालय पर हुई बैठक।

पत्रकार के हितो और संगठन के बिस्तार पर हुई चर्चा।                   

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के नेतित्व में रविवार को कोरांव ब्लाक मुख्यालय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमे पत्रकार के हितो और संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई बैठक में जिले से आए जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय और संगठन के राष्टीय मीडिया प्रभारी पवनेश उपाध्याय एवम प्रदेश कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद पटेल के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने किया उन्होंने बताया कि पत्रकार को हमेशा निडरता से काम करना चाहिए और हमारा संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पूरे प्रदेश में नही बल्कि कई देशों में है और यह संगठन मात्र एक ऐसा सगठन है की पूरे जिले और हर तहसीलों में है कोरांव तहसील के वर्तमान तहसील अध्यक्ष शुखलाल विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे कोरांव तहसील में जितने भी पत्रकार संगठन में जुड़े हैं सब लोग पूरी लगन के साथ कार्य कर रहे हैं और आने वाले 2026 में नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा और नए साल के पहले ही फार्म जमा कर शुल्क जमा करने की अपील करता हूं ताकि नए साल तक मे सभी सदस्यों का नया कार्ड बन जाए बैठक में शामिल मुख्य रूप से पवनेश उपाध्याय राष्टीय मीडिया प्रभारी हौसला प्रसाद पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय तहसील अध्यक्ष शुखलाल विश्वकर्मा उपाध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह पत्रकार महेश पाण्डेय मनोज शर्मा राममूरत शुक्ल बृजलाल चौधरी आदि भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

झारखंड विधानसभा: आज सदन पटल पर रखा जाएगा ₹8,000 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट

प्रश्नकाल से शुरू होगी कार्यवाही; सरकार विकास और कल्याण योजनाओं को देगी गति; विपक्ष बेरोजगारी, खनन पर घेरेगा

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज (सोमवार, 8 दिसंबर) का दिन राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि राज्य सरकार चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखने जा रही है। यह सत्र 5 से 11 दिसंबर तक चल रहा है। आज बजट पर चर्चा नहीं होने के कारण पहली पाली में ही कार्यवाही समाप्त होने की संभावना है।

द्वितीय अनुपूरक बजट: मुख्य बातें

द्वितीय अनुपूरक बजट का आकार करीब 8 हजार करोड़ रुपये के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है। वित्त मंत्री पहले ही संकेत दे चुके हैं कि बजट के माध्यम से राज्य की वित्तीय स्थिरता बनाए रखते हुए चल रही योजनाओं को गति देने की कोशिश होगी।

इस बजट में निम्नलिखित क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त प्रावधान किए जाने की उम्मीद है:

कल्याणकारी योजनाएं: सामाजिक सुरक्षा, महिला-केंद्रित योजनाएं, खासकर 'मईयां सम्मान योजना'।

विकास: ग्रामीण अवसंरचना (Infrastructure)।

अन्य क्षेत्र: स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल।

सदन का एजेंडा और रणनीति

आज सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसके तुरंत बाद द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण सभा पटल पर रखा जाएगा। अनुपूरक बजट पर सामान्य चर्चा और मतदान का मुख्य कार्यक्रम 9 दिसंबर (मंगलवार) के लिए निर्धारित है।

विपक्ष की रणनीति

विपक्ष (एनडीए) अपनी ‘चार्जशीट’ और मुद्दों की सूची के आधार पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

मुख्य मुद्दे: अवैध कोयला खनन, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था और बेरोजगारी।

प्रमुख मसले: एनडीए विधायक दल की बैठक में छात्रवृत्ति नहीं देने, परीक्षा शुल्क में इजाफा और धान खरीद नहीं होने के मसले को प्रमुखता से उठाने पर सहमति बनी है।

सत्ता पक्ष की तैयारी

सत्ता पक्ष बजट को पूरी तरह से जनकल्याण और विकासोन्मुखी बताते हुए विपक्ष के हमलों का जवाब देने की तैयारी कर चुका है। सरकार अपनी योजनाओं की उपलब्धियों और डेटा के आधार पर विपक्ष के आरोपों का खंडन करेगी।

विधानसभा अध्यक्ष सभी दलों से सत्र को सुचारू ढंग से चलाने और जनहित के मुद्दों पर सार्थक बहस करने की लगातार अपील कर रहे हैं।

ग्राम पंचायतों को अपनी स्वयं की आय के स्रोत बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाना है-श्रवण कुमार चौरसिया

देवरिया M N पाण्डेय 8 दिसंबर । सदर विकास खण्ड में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत ग्राम पंचायत के स्वयं के आय का स्रोत विषयक प्रत्येक विकास खण्ड से 5 ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिवों के का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन एडीपीआरओ श्रवण कुमार चौरसिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों को अपनी स्वयं की आय के स्रोत बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाना है। पंचायत स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर नवाचार अपनाएं, जिससे विकास के नए आयाम स्थापित हो सकें।

डीपीआरसी सहप्रबंधक ब्रजेश नाथ तिवारी ने बताया कि कार्यशाला का केंद्रीय विषय ग्राम पंचायतों की आय में वृद्धि कैसे की जाए, इस पर मंथन करना था। इसमें सभी प्रतिभागियों से ग्राम पंचायतों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने हेतु कई अच्छे सुझाव प्राप्त हुए।

मुख्य प्रशिक्षक अजीत कुमार तिवारी ने कहा कि पंचायतों की आय के लिए कर लगाने के विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा की, जो पंचायतों को वित्तीय रूप से सशक्त बना सकते हैं।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत विंध्याचल सिंह ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षणो के आयोजन से जनजागरूकता फैलती है।

प्रशिक्षक आशुतोष दूबे ने पंचायतों के लिए गैर-कर आय के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया। इनमें बाजार और तालाबों का पट्टा, पार्कों में ओपन जिम स्थापित करना और पुस्तकालय कर जैसे उपाय शामिल थे।

अजय दूबे ने जन सेवा केंद्र से शुल्क या फीस और टूरिस्ट टैक्स के माध्यम से आय बढ़ाने का सुझाव दिया। 

प्रशिक्षक अर्पिता द्विवेदी ने कूड़ा कचरा प्रबंधन पर सुविधा शुल्क लगाने की बात कही और सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन और शुल्क अधिरोपण से आय अर्जित करने के तरीके बताए।

 प्रशिक्षक प्रतिभा ने गौशाला के उत्पादों से आय जैसे अन्य उपायों पर भी चर्चा की।जिससे पंचायतें अपनी आय बढ़ा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।

उक्त अवसर पर दीनानाथ प्रजापति , शशिभूषण मिश्रा, अविनाश पासवान, यशपाल सिंह, चंदू पासवान, रुपेश यादव, शुभम गुप्ता, हरिपाल यादव, आनन्द मणि,देवेश उपाध्याय, रविन्द्र राजभर आदि मौजूद रहे।

सामाजिक विकास संघ द्वारा आचार्य पवन त्रिपाठी का भव्य सम्मान

मुंबई। सामाजिक विकास संघ, मुंबई द्वारा दयानंद वैदिक विद्यालय मुलुंड पश्चिम में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिद्धि विनायक मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष एवं मुंबई बीजेपी के नवनियुक्त महामंत्री आचार्य पवन त्रिपाठी का भव्य सम्मानकिया गया, जिसमें प्रमुख रूप से विधायक मिहिर कोटेजा, पूर्व सांसद मनोज कोटक, आर यू सिंह, सुरेश पाल , प्रदुम शुक्ला, श्रीकांत दुबे, संजय शर्मा ,मनीष तिवारी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्था के संस्थापक आर डी यादव ने संस्था के विषय पर विचार व्यक्त किया। संचालन विनोद दुबे एवं कन्हैया लाल शर्मा ने किया । संस्था के कार्यक्रम का विशेष सहयोग उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश मंत्री विजय यू सिंह ने किया।

जल जीवन मिशन में तकनीकी अनियमितता का आरोप: DI Pipe की जगह O-PVC का उपयोग, एक साल से कार्रवाई ठप

रायपुर- जल जीवन मिशन की मल्टी विलेज स्कीम में कथित तकनीकी अनियमितताओं को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व संचालक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने 23 अक्टूबर 2024 को पीएचई विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुल हक को एक विस्तृत शिकायत-पत्र भेजकर मुख्य अभियंता, परिक्षेत्र रायपुर राजेश गुप्ता के खिलाफ D.I. Pipe की जगह O-PVC Pipe उपयोग करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए अनियमितता की जांच करने तथा राजेश गुप्ता के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई करने की बात लिखी गई थी।

पीएचई विभाग के प्रमुख अभियंता रहे टीडी शांडिल्य ने भी विभागीय सचिव को 29 अप्रैल 2025 तथा 18 जुलाई 2025 को राजेश गुप्ता को निलंबित करने पत्र लिखा है। चौंकाने वाली बात यह है कि लगभग एक साल बीतने के बाद भी विभाग स्तर पर किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जबकि पत्र में उठाए गए बिंदु पूरी तरह तकनीकी और नीति-विरुद्ध बदलाव से जुड़े हुए हैं।

क्या है मामला?

डॉ.भूरे द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार, जल जीवन मिशन की मल्टी विलेज योजनाओं के DPR में Gravity Main लाइन के लिए DI K-7 Pipe को अनिवार्य रूप से अपनाया गया था। उच्च स्तरीय वित्तीय/तकनीकी स्वीकृति भी इसी पाइप के आधार पर दी गई थी।

लेकिन विभागीय स्तर पर बाद में 250 mm से नीचे Diameter वाले O-PVC Pipe को लेकर डिजाइन बनाया गया और फिर इसी आधार पर PAC की तकनीकी स्वीकृति देकर निविदा प्रक्रिया संचालित की गई।

पत्र में उठाए गए प्रमुख तकनीकी बिंदु

DPR में DI K-7 Pipe की ही स्वीकृति

Bulk Water Supply के लिए DI K-7 Pipe प्रस्तावित थी, जिसकी राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन (SLSSC) से प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी थी।

यहां डिजाइन बदलकर O-PVC Pipe ले लिया गया। आरोप है कि मुख्य अभियंता राजेश गुप्ता द्वारा अपने स्तर पर डिजाइन बदला गया और O-PVC Pipe को मंजूरी देते हुए PAC स्वीकृति प्रदान कर दी गई।

DPR में प्रस्तावित सामग्री को बदलने के लिए पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति अनिवार्य थी, लेकिन रिकॉर्ड के अनुसार यह स्वीकृति प्राप्त नहीं की गई।

SLSSC से पुनरीक्षित स्वीकृति भी नहीं ली गई। पत्र में साफ उल्लेख है कि O-PVC पाइप के उपयोग को लेकर SLSSC की संशोधित स्वीकृति रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं है।

डॉ. भूरे ने तकनीकी समिति से जांच की अनुशंसा की

पत्र में कहा गया है कि मामला पूरी तरह तकनीकी है, इसलिए जल जीवन मिशन की तकनीकी समिति के माध्यम से मुख्य अभियंता से प्रतिवेदन लिया जाना उचित होगा। यह भी लिखा है कि उपलब्ध दस्तावेज यह स्पष्ट करते हैं कि विभागीय नियमों के अनुसार आवश्यक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

O-PVC बनाम DI Pipe – तकनीकी और वित्तीय अंतर

DI (Ductile Iron) Pipe - अधिक मजबूत, टिकाऊ, जंग-प्रतिरोधी, लंबी अवधि की योजनाओं के लिए उपयुक्त,महंगी, लेकिन गुणवत्ता और सुरक्षा अधिक।

O-PVC Pipe - सस्ती, हल्की और आसान इंस्टॉलेशन,हाई-प्रेशर और Gravity Main जैसी लाइनों में मानकों के अनुसार कम उपयुक्त अधिक बार मरम्मत/रिसाव की संभावना।

विशेषज्ञों के अनुसार Bulk Water Supply में DI Pipe का उपयोग अंतरराष्ट्रीय मानकों में दर्ज है, जबकि O-PVC को बिना तकनीकी समिति की स्वीकृति के बदलना गंभीर प्रक्रिया उल्लंघन माना जाता है।

एक साल से कार्रवाई क्यों नहीं? विभाग के भीतर चर्चाएँ तेज

यह पत्र 23 अक्टूबर 2024 को लिखा गया था। अब लगभग 12 महीने बाद भी न तो तकनीकी जांच कमेटी बनी, न मुख्य अभियंता से प्रतिवेदन लिया गया और न किसी प्रकार की निलंबन/जांच कार्रवाई हुई।विभाग के भीतर इस चुप्पी को लेकर कई तरह की चर्चाएँ हैं विभागीय सचिव भी संदेह के दायरे में है।

सवाल उठता है कि क्या फाइल दबा दी गई? क्या जानबूझकर जांच नहीं की जा रही? या फिर यह मामला किसी बड़े ठेकेदार-इंजीनियर गठजोड़ से जुड़ा है?

ऐसे में जल जीवन मिशन जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकता वाली योजनाओं में इस प्रकार की तकनीकी अनियमितताओं का आरोप गंभीर है। पूर्व संचालक का पत्र स्वयं विभाग के उच्च अधिकारियों को संबोधित था, फिर भी एक वर्ष तक कार्रवाई का अभाव शासन-प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है। अब देखना यह है कि इस खुलासे के बाद बाद विभाग मंत्री उप मुख्यमंत्री अरुण साव इस मामले पर कब और कैसी कार्रवाई करते है।

लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा, पीएम मोदी ने आपातकाल को किया याद

#parliamentwintersessiondebateonvandemataram

संसद में शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है। आज संसद में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर चर्चा हो रही है। लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने चर्चा की शुरूआत की। संसद में वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस मंत्र ने, जिस जयघोष ने देश के आज़ादी के आंदोलन को ऊर्जा और प्रेरणा दी थी, त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया था, उस वंदे मातरम् का पुण्य स्मरण करना इस सदन में हम सबका बहुत बड़ा सौभाग्य है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं।

सरदार पटेल से लेकर बिरसा मुंडा तक को किया याद

प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम पर चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि जिस जयघोष ने देश की आजादी के आंदोलन को ऊर्जा, प्रेरणा दी, त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया, उस पर हम चर्चा करेंगे। हम सभी का यह सौभाग्य है। हमारे लिए गर्व की बात है कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर के हम साक्षी बन रहे हैं। यह एक ऐसा कालखंड था, जो हमारे सामने इतिहास की अनगिनत घटनाओं को सामने लेकर आता है। यह एक ऐसा कालखंड है, जब इतिहास के कई प्रेरक अध्याय हम सभी के सामने उजागर हुए हैं। अभी हमने संविधान के 75 वर्ष गौरवपूर्वक पूरे किए हैं। देश ने सरदार वल्लभभाई पटेल और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई है। अभी-अभी गुरु तेगबहादुर के बलिदान के 350 वर्ष भी पूरे हुए हैं।

पीएम मोदी ने आपातकाल का किया जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंदे मातरम की 150 वर्ष की यह यात्रा अनेक पड़ावों से गुजरी है, लेकिन वंदे मातरम के जब 50 वर्ष हुए, तब देश गुलामी में जीने के लिए मजबूर था। वंदे मातरम के 100 साल हुए तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। जब 100 का अत्यंत उत्तम पर्व था, तब भारत के संविधान का गला घोट दिया गया था।

एक काला कालखंड हमारे देश में उजागर हुआ-पीएम मोदी

प्रदानमंत्री ने आपातकाल के दौर को याद करते हुए कहा कि जब वंदे मातरम 100 साल का हुआ, तब देशभक्ति के लिए जीने-मरने वालों को जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया था। जिस वंदे मातरम ने देश की आजादी को ऊर्जा दी थी, उसके जब 100 साल पूरे हुए तो दुर्भाग्य से एक काला कालखंड हमारे देश में उजागर हो गया।

वंदे मातरम् का ऋण स्वीकार करने का अवसर है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि 150 वर्ष उस महान अध्याय और उस गौरव को पुनः स्थापित करने का अवसर हैं। मेरा मानना है कि देश और सदन, दोनों को इस अवसर को जाने नहीं देना चाहिए। यही वंदे मातरम् है, जिसने 1947 में देश को आजादी दिलाई। आज जब मैं वंदे मातरम् 150 निमित्त चर्चा आरंभ करने के लिए खड़ा हुआ हूं, यहां कोई पक्ष–प्रतिपक्ष नहीं है। क्योंकि हम सब जो यहां बैठे हैं, हमारे लिए यह ऋण स्वीकार करने का अवसर है, वह ऋण, जिसे निभाते हुए लाखों लोगों ने वंदे मातरम् के मंत्र के साथ आजादी का आंदोलन चलाया, और उसी का परिणाम है कि आज हम सब यहां बैठे हैं। इसलिए हम सभी सांसदों के लिए वंदे मातरम् का यह ऋण स्वीकार करने का अवसर है।

झारखंड विधानसभा: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन (सोमवार) सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विधानसभा परिसर में विपक्ष ने हेमंत सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा, आजसू (AJSU) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के विधायकों ने तख्तियाँ लेकर प्रदर्शन किया।

विरोध के मुख्य मुद्दे

विपक्ष ने मुख्यतः दो बड़े मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा:

छात्रवृत्ति बकाया: राज्य के छात्रों को कई महीनों से छात्रवृत्ति (Scholarship) की राशि नहीं मिलने पर सरकार से अतिशीघ्र भुगतान की मांग।

किसानों का वादा: किसानों से किए गए वादे के अनुसार धान खरीद का समर्थन मूल्य (MSP) ₹3200 प्रति क्विंटल करने का दबाव।

सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप

नारेबाजी कर रहे विधायकों ने सरकार पर वादा खिलाफी करने का सीधा आरोप लगाया और कहा कि किसान और छात्र दोनों ही इस सरकार से बेहद परेशान हैं।

नीरा यादव का हमला (BJP): भाजपा विधायक नीरा यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों से ₹3200 प्रति क्विंटल धान खरीद का वादा किया गया था, जिसे सरकार भूल गई। उन्होंने कहा कि इसी कारण किसान बिचौलियों को औने-पौने दाम में धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि एससी/एसटी वर्ग के छात्रवृत्ति की राशि कई महीनों से नहीं मिलने के कारण बेहद परेशान हैं, मगर सरकार इनकी सुनने वाली नहीं है।

जनार्दन पासवान का बयान (LJP): लोजपा विधायक जनार्दन पासवान ने सरकार को पूरी तरह से फेल बताया और कहा कि छात्रों के साथ-साथ किसान भी यहाँ परेशान हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विपक्ष इस मुद्दे को सदन के अंदर और बाहर लगातार उठाता रहेगा।

सदन में अनुपूरक बजट पेश

विपक्ष के तीखे तेवर के बीच आज विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट भी सदन के पटल पर रखा गया। विपक्ष के तेवर से साफ जाहिर होता है कि सदन में इन जनहित के मुद्दों पर तीखी बहस और दबाव बनाने की कोशिश की जाएगी।

*एसआईआर भविष्य सुरक्षित करने वाला दस्तावेज-संजय राय*
*राष्ट्र की सुरक्षा व लोकतंत्र की मजबूती के लिए एसआईआर जरुरी-संजय राय*

*शिक्षक-स्नातक एमएलसी समेत यूपी चुनाव-2027 में मिलेगी बंपर जीत- संजय राय***********************

*प्रदेश महामंत्री ने बैठक कर SIR को लेकर की बिंदुवार समीक्षा*********** सुलतानपुर,विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अन्तिम चरण को सफल बनाने के लिए रविवार को प्रदेश महामंत्री संजय राय ने भाजपा जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व अभियान से जुड़े हुए पदाधिकारियों की बैठक ली।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने एसआईआर को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर सिलसिलेवार समीक्षा की। उन्होंने कहा हम सब 11 दिसम्बर तक सभी कार्य स्थगित कर अभियान में पूरी ऊर्जा व ताकत से जुटे। उन्होंने कहा एसआईआर केवल मतदाता सूची का काम नही है।यह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। उन्होंने कहा पार्टी का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे तथा बोगस मतदाताओं को सूची से बाहर किया जाए।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा राष्ट्र की सुरक्षा व लोकतंत्र की मजबूती के लिए एसआईआर जरुरी है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा आगामी शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव समेत 2027 यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक बार फिर ऐतिहासिक व बंपर जीत मिलेगी।उन्होंने कहा 11 दिसम्बर के बाद जब ड्राफ्ट प्रकाशित होगा उसके बाद छूटे व 18 साल पूरा करने वाले मतदाताओं को जुड़वाने व बोगस मतदाताओं को सूची से बाहर करने का अभियान भी चलाना होगा।जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा बूथ विजय के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण आवश्यक है। भाजपा मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि आनन्द द्विवेदी के संचालन में आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,संदीप सिंह,डॉ प्रीति प्रकाश, विजय रघुवंशी, आलोक आर्या, विवेक सिंह, सुनील वर्मा,जगदीश चौरसिया,मनोज मौर्य, राजेश सिंह,राजित राम,अरूण जायसवाल, संजय सोमवंशी,चन्दन नारायन सिंह, डॉ रामजी गुप्ता, रेखा निषाद, सुमन राव कोरी,रामेन्द्र प्रताप सिंह,इन्द्रदेव मिश्रा, रीना जायसवाल, विजय लक्ष्मी शुक्ला, प्रदीप शर्मा, राहुल भान मिश्रा,राम अभिलाष सिंह, राजेश चतुर्वेदी रोहित यादव आदि मौजूद रहे।
द्वितीय जानकीपुल शशिभूषण द्विवेदी स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन।
एक दिन पहले पटना पुस्तक मेले के दूसरे दिन शाम 6 बजे व्यास मंच पर किया गया। लेखक-संपादक प्रभात रंजन के नेतृत्व में शुरू किए गए,इस पुरस्कार का यह दूसरा साल है और इस साल का पुरस्कार युवा लेखक मिथिलेश प्रियदर्शी को उनके कहानी संग्रह लोहे का बक्सा और बन्दूक के लिए दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ लेखक हृषीकेश सुलभ,विशिष्ट अतिथि के रूप में कथाकार शशि भूषण द्विवेदी जी की माता जी शिवकुमारी द्विवेदी एवं परिवार की ओर से उनके भाई बृजभूषण द्विवेदी,किरण द्विवेदी,समृद्धि शानवी,अवधेश पांडे, सुमन पांडे,प्रत्यक्षा और पुरस्कार समिति के संयोजक गिरिराज किराडू के साथ ही पुरस्कृत लेखक मोथिलेश प्रियदर्शी उपस्थित थे। इस पहल की सराहना करते हुए हृषीकेश सुलभ ने समकालीन कहानी की महत्ता के साथ ही वर्तमान समय में शशिभूषण द्विवेदी की ब्रह्महत्या जैसी कहानियों की प्रासंगिकता पर अपनी बात कही। वहीं प्रत्यक्षा ने कहानी के देस-काल और उसके पढ़े जाने को लेकर अपने विचार रखे। गुरुराज किराडू ने पुरस्कार के लिए कृतियों के चयन और पूरी प्रक्रिया के बारे में बताते हुए पुरस्कृत कृति को चुने जाने के कारण साझा किए। इस परिचर्चा के संचालन नरेंद्र कुमार ने भी मिथिलेश को कहानियों पर अपनी बात कहते हुए समकालीन युवा लेखकों का जिक्र किया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए श्रीमती शिवकुमारी द्विवेदी जी द्वारा सभी को शुभ आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं समस्त आयोजक मंडल को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी गई। सभी अतिथियों के वक्तव्यों के बाद पटना के ही नाद ग्रुप द्वारा कबीर गायन की प्रस्तुति हुई। इसके बाद दिल्ली के युवा शायर अभिषेक कुमार अम्बर ने पटना और अजीमाबाद के संदर्भों को लेकर तैयार की गई शायरान प्रस्तुति से दर्शकों और उपस्थित श्रोताओं का दिल जीता। जानकीपुल की ओर से धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रोहिणी कुमारी ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
नाजरेथ अस्पताल में स्वर्ण जयन्ती समारोह के दूसरे दिन भी मनाया उत्सव।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानो में से एक नाजरेथ अस्पताल ने रविवार को अपने स्वर्ण जयन्ती समारोह के दूसरे दिन भव्य संस्कृतिक एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम सेंट जोसेफ कॉलेज ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।जिसमें अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश त्रिपाठी वरिष्ठ नेता और प्रयागराज के प्रतिष्ठित सामाजिक व्यक्ति शामिल हुए।विशिष्ट अतिथियो में रेव फादर आइवन संतोष डायस और रेव सिस्टर लता उपस्थित रही कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक प्रार्थना नृत्य और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद अतिथियो का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला ने पूरे वातावरण को ऊर्जा से भर दिया।इनमें बाय नाउ, स्वदेश पिंग्गा था पोरे तथा एआई टू ह्यूमन जैसे विषय पर आधारित नृत्य शामिल थे।शाम का सबसे प्रमुख आकर्षण स्टोरी ऑफ नाजरेथ शीर्षक से प्रस्तुत नृत्य नाटक था।जिसमें अस्पताल की 50 वर्षी यात्रा को उनके सरल प्रारम्भ से लेकर आधुनिक बहु विशेषता अस्पताल बनने तक की कहानी के रूप में प्रस्तुत किया गया।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की कोराव ब्लॉक मुख्यालय पर हुई बैठक।

पत्रकार के हितो और संगठन के बिस्तार पर हुई चर्चा।                   

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के नेतित्व में रविवार को कोरांव ब्लाक मुख्यालय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमे पत्रकार के हितो और संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई बैठक में जिले से आए जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय और संगठन के राष्टीय मीडिया प्रभारी पवनेश उपाध्याय एवम प्रदेश कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद पटेल के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने किया उन्होंने बताया कि पत्रकार को हमेशा निडरता से काम करना चाहिए और हमारा संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पूरे प्रदेश में नही बल्कि कई देशों में है और यह संगठन मात्र एक ऐसा सगठन है की पूरे जिले और हर तहसीलों में है कोरांव तहसील के वर्तमान तहसील अध्यक्ष शुखलाल विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे कोरांव तहसील में जितने भी पत्रकार संगठन में जुड़े हैं सब लोग पूरी लगन के साथ कार्य कर रहे हैं और आने वाले 2026 में नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा और नए साल के पहले ही फार्म जमा कर शुल्क जमा करने की अपील करता हूं ताकि नए साल तक मे सभी सदस्यों का नया कार्ड बन जाए बैठक में शामिल मुख्य रूप से पवनेश उपाध्याय राष्टीय मीडिया प्रभारी हौसला प्रसाद पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय तहसील अध्यक्ष शुखलाल विश्वकर्मा उपाध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह पत्रकार महेश पाण्डेय मनोज शर्मा राममूरत शुक्ल बृजलाल चौधरी आदि भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

झारखंड विधानसभा: आज सदन पटल पर रखा जाएगा ₹8,000 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट

प्रश्नकाल से शुरू होगी कार्यवाही; सरकार विकास और कल्याण योजनाओं को देगी गति; विपक्ष बेरोजगारी, खनन पर घेरेगा

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज (सोमवार, 8 दिसंबर) का दिन राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि राज्य सरकार चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखने जा रही है। यह सत्र 5 से 11 दिसंबर तक चल रहा है। आज बजट पर चर्चा नहीं होने के कारण पहली पाली में ही कार्यवाही समाप्त होने की संभावना है।

द्वितीय अनुपूरक बजट: मुख्य बातें

द्वितीय अनुपूरक बजट का आकार करीब 8 हजार करोड़ रुपये के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है। वित्त मंत्री पहले ही संकेत दे चुके हैं कि बजट के माध्यम से राज्य की वित्तीय स्थिरता बनाए रखते हुए चल रही योजनाओं को गति देने की कोशिश होगी।

इस बजट में निम्नलिखित क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त प्रावधान किए जाने की उम्मीद है:

कल्याणकारी योजनाएं: सामाजिक सुरक्षा, महिला-केंद्रित योजनाएं, खासकर 'मईयां सम्मान योजना'।

विकास: ग्रामीण अवसंरचना (Infrastructure)।

अन्य क्षेत्र: स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल।

सदन का एजेंडा और रणनीति

आज सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसके तुरंत बाद द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण सभा पटल पर रखा जाएगा। अनुपूरक बजट पर सामान्य चर्चा और मतदान का मुख्य कार्यक्रम 9 दिसंबर (मंगलवार) के लिए निर्धारित है।

विपक्ष की रणनीति

विपक्ष (एनडीए) अपनी ‘चार्जशीट’ और मुद्दों की सूची के आधार पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

मुख्य मुद्दे: अवैध कोयला खनन, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था और बेरोजगारी।

प्रमुख मसले: एनडीए विधायक दल की बैठक में छात्रवृत्ति नहीं देने, परीक्षा शुल्क में इजाफा और धान खरीद नहीं होने के मसले को प्रमुखता से उठाने पर सहमति बनी है।

सत्ता पक्ष की तैयारी

सत्ता पक्ष बजट को पूरी तरह से जनकल्याण और विकासोन्मुखी बताते हुए विपक्ष के हमलों का जवाब देने की तैयारी कर चुका है। सरकार अपनी योजनाओं की उपलब्धियों और डेटा के आधार पर विपक्ष के आरोपों का खंडन करेगी।

विधानसभा अध्यक्ष सभी दलों से सत्र को सुचारू ढंग से चलाने और जनहित के मुद्दों पर सार्थक बहस करने की लगातार अपील कर रहे हैं।