*बंगाली कायस्थों को साधने के लिए नितिन को बागडोर : जितेन्द्र बच्चन*
पश्चिम बंगाल में खेला होगा, यह तो सभी जानते हैं। लेकिन खेल का असली मदारी कौन है, यह नितिन नबीन की ताजपोशी से पता चलता है। नितिन को देश की सबसे बड़ी पार्टी का ताज उस दौर में मिला है जब बिहार से लेकर देशभर में जाति आधारित वोट बैंक की राजनीति केंद्र में है। कायस्थ समाज के नितिन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर पीएम मोदी ने सियासत की बाजी पलट दी है। बीजेपी के ऐलान ने जहां उन तमाम अटकलों को गलत साबित कर दिया जिनमें बड़े दिग्गजों को पार्टी की कमान सौंपने की चर्चा हो रही थी, वहीं 45 साल के नितिन नबीन पर दांव खेलकर मोदी ने 'मिशन बंगाल' को लेकर अपने इरादे भी साफ कर दिए हैं। पश्चिम बंगाल में कायस्थों की अच्छी खासी आबादी है और उन्हें ब्राह्मणों व वैद्यों के साथ बंगाल की पारंपरिक उच्च जातियों (भद्रलोक) में गिना जाता है, जो शिक्षा, लेखन और प्रशासन से जुड़े हुए हैं। बंगाल में आजादी के बाद 37 साल तक कायस्थों के हाथ में सत्ता रही है और करीब 24 लाख मतदाता इस वर्ग के हैं। बंगाल में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले ज्योति बसु भी कायस्थ थे। यहां के कायस्थ सदियों से भूमिधर हैं। बंगाल के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने में उनका महत्वपूर्ण वर्चस्व है। ऐसे में मोदी का मानना है कि कायस्थ्य समाज के नितिन नबीन बीजेपी के लिए बंगाल विधानसभा चुनाव में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं और उनके संकेत पर पार्टी ने 14 दिसंबर को नितिन नबीन को जेपी नड्डा का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। इस तरह यह नियुक्ति भाजपा के इतिहास में सबसे युवा राष्ट्रीय नेता रूप में दर्ज हो गई है। दरसअल, बिहार विधानसभा चुनाव (2025) में बीजेपी ने पारंपरिक रूप से कायस्थ बहुल सीटों, जैसे कुम्हरार में कायस्थ उम्मीदवारों के टिकट काट दिए या उनकी जगह दूसरी जातियों के उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया। इससे कायस्थों में यह भावना पैदा हो गई कि पार्टी उन्हें कम महत्व दे रही है। इससे पहले केंद्र और राज्यों के मंत्रिमंडल में भी कायस्थ संगठनों की शिकायत रही है कि उनके समाज के विधायकों को मंत्रिमंडल में उचित स्थान नहीं दिया गया, जबकि पार्टी का कायस्थ समाज वफादार मतदाता रहा है। अन्य पिछड़ा वर्ग और दलित समुदाय के नेताओं को समायोजित करने की बीजेपी की सामाजिक इंजीनियरिंग नीति में भी कायस्थों को हाशिए पर धकेल दिया गया। इससे कायस्थों में असंतोष पनपने लगा, जिसे दूर करने के प्रयास में बीजेपी ने बिहार के कायस्थ नेता नितिन नबीन को पार्टी की बागडोर सौंप दी। नरेंद्र मोदी के इस कदम को कायस्थ समाज के बीच डैमेज कंट्रोल (नुकसान की भरपाई) के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। मोदी के इस फैसले से कायस्थ समाज की नाराजगी भी दूर हो गई और बंगाल के कायस्थों का वोट मिलना भी अब पक्का माना जा रहा है। लेकिन बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के सामने चुनौतियां भी कम नहीं हैं। बंगाल और असम चुनाव से पहले महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) समेत 29 नगर निकायों में 15 जनवरी 2026 को चुनाव की घोषणा हो गई है। बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार का एक साल बाद यह पहला लिटमस टेस्ट होगा। जबकि असम विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल में कराया जा सकता है। बीजेपी यहां लगातार दो बार से सत्ता में है। 126 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए ने 75 सीटें जीती थीं। हिमंता बिस्वा सरमा की अगुवाई में बीजेपी के लिए यहां लगातार तीसरी जीत हासिल करने की बड़ी चुनौती होगी। देखना है कि नितिन नबीन इन चुनौतियों से कैसे पार पाते हैं? *(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।)*
एबीवीपी राष्ट्रहित, छात्रहित और समाजहित को केंद्र में रखकर कार्य करती है - डॉ संतोष अंश
एबीवीपी की राणा प्रताप कॉलेज की इकाई घोषित हुई, अनुभवी सिंह अध्यक्ष और आदित्य मिश्रा इकाई मंत्री चुने गये।
सुलतानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राणा प्रताप पी जी कालेज इकाई की घोषणा प्रान्त उपाध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी डॉ संतोष अंश ने किया। ईकाई के अध्यक्ष अध्यक्ष अनुभवी सिंह, इकाई मंत्री आदित्य मिश्रा, इकाई सह मंत्री खुशी सिंह, आदर्श मौर्या, आकृति सिंह, तुषार यादव, इकाई उपाध्यक्ष ज्योति मिश्रा, अंकित सिंह, आर्या मिश्रा, इकाई एसएफडी संयोजक अभिषेक कुमार, एसएफडी सह संयोजक आशीष यादव,अमितः मिश्रा, इकाई एसएसएस संयोजक प्रियम पाण्डेय सह संयोजक अनुपम वर्मा, वर्षा यादव, राष्ट्रीय कला मंच संयोजिका आर्चिता सिंह, सह संयोजिका भीम श्रद्धा, इकाई कार्यकारिणी सदस्य मानस श्रीवास्तव, श्रध्दा यादव, सौरभ, रानी, प्रीति है। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. संतोष अंश ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो राष्ट्रहित, छात्रहित और समाजहित को केंद्र में रखकर कार्य करता है। एबीवीपी का उद्देश्य केवल संगठनात्मक विस्तार नहीं, बल्कि छात्रों में राष्ट्रनिर्माण की चेतना, अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भाव का विकास करना है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय इकाई छात्रों को सकारात्मक दिशा देने, शैक्षणिक परिवेश को सुदृढ़ बनाने तथा सामाजिक सरोकारों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता ‘ज्ञान, शील और एकता’ के मंत्र को आत्मसात कर राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करता है। डॉ.अंश ने नवगठित इकाई को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि यह इकाई छात्रहित के मुद्दों को मजबूती से उठाते हुए महाविद्यालय एवं समाज में रचनात्मक और राष्ट्रवादी गतिविधियों को गति प्रदान करेगी। चुनाव प्रक्रिया के अवसर पर जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, नगर अध्यक्षडॉ वीरेंद्र गुप्ता ,नगर मंत्री राज निश्रा, कार्यालय मंत्री शिखर पाठक, अलका मिश्रा के साथ नगर एवं कॉलेज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
17 दिसम्बर 2026 बुधवार के पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
सम्पर्क - 8877674432 आज का पंचांग

दिनांक - 17 दिसम्बर 2025 दिन - बुधवार विक्रम संवत् - 2082 अयन - दक्षिणायण ऋतु - हेमंत मास - पौष पक्ष - कृष्ण तिथि - त्रयोदशी रात्रि 02:32 नक्षत्र - विशाखा शाम 05:11 राहुकाल - दोपहर 12:23 से दोपहर 01:43 पचंक - नही है सूर्योदय - 06:14 सूर्यास्त - 05:03 दिशा शूल - उत्तर दिशा में दोष परिहार - धनिया खाकर यात्रा करें

आज का राशिफल

मेष - (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज दिन का पूर्वार्ध दुविधा में बीतेगा आयवश्यक कार्यो में सहकर्मियो एवं परिजनों से वैचारिक मतभेद रहने के कारण असमंजस की स्थिति बनेगी फलस्वरूप कार्य में विलम्ब होगा। परन्तु दोपहर के बाद स्थिति सामान्य होने लगेगी आप सुनेंगे सबकी करेंगे अपने ही मन की जिससे मानसिक बोझ कम होगा व्यवसाय से भी आकस्मिक धन लाभ होगा उधारी के पैसे वसूल कर पाएंगे। महिलाये आज धन लाभ होने अथवा मनचाही वस्तु मिलने से प्रसन्न रहेंगी। सरकारी कर्मचारियो को भी आकस्मिक लाभ उत्साहित करेगा लेकिन आलसी वृति के कारण आलोचना हो सकती है। दाम्पत्य में मधुरता बनी रहेगी। वृष - (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज का दिन कार्य व्यवसाय के लिए बेहतर सिद्ध होगा परन्तु स्वास्थ्य सम्बंधित शिकायते बाधक बन सकती है समय रहते शारीरिक परिक्षण कराये अन्यथा स्थिति गंभीर भी हो सकती है। दिन के पहले हिस्से में परिश्रम अधिक रहेगा एवं लाभ न्यून परन्तु अंतिम भाग में परिश्रम का फल धन लाभ के रूप में अवश्य मिलेगा। नए कार्य का आरम्भ अभी कुछ दिन टालें। महिलाये घरेलु कार्य में उलझी रहेगी फिर भी दाम्पत्य जीवन में शान्ति बनाये रखने में मददगार बनेगी। घर के बुजुर्गो से आकस्मिक लाभ हो सकता है। परन्तु खर्च भी बराबर लगे रहेंगे। विद्यार्थियों को परिश्रम का उचित फल मिलेगा। मिथुन - (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज के दिन आपकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी घर एवं व्यावसायिक क्षेत्र पर कामो की भरमार रहने के कारण शरीर की अनदेखी करेंगे। ठीक से आराम ना मिलने के कारण स्वभाव में चिड़चिड़ापन एवं अकारण क्रोध आएगा। परिवार में आज भी गलतफहमियों के कारण कलह के प्रसंग बन सकते है अनैतिक गतिविधियों विशेष कर महिलाओं से सम्बन्ध में स्पष्टता एवं दूरी बना कर रखें अन्यथा इसके निकट भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। व्यवसाय में नौकरों अथवा स्वयं की लापरवाही से आकस्मिक हानि हो सकती है। सामाजिक स्थल के कार्यो में जाने से बचें धन के साथ मान हानि के योग है। कर्क - (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज का दिन राहत देने वाला रहेगा। कुछ समय से चल रही परेशानियों में कमी आएगी। स्वास्थ्य पेट सम्बंधित समस्याओं को छोड़ ठीक रहेगा लापरवाही के कारण अन्य रोग होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर माहौल खुशनुमा रहेगा आपके विचार सहकर्मियो को प्रभावित करेंगे। नौकरीपेशा जातको को भी अतिरिक्त आय के साधन बनेंगे। व्यवसायी वर्ग अपने कार्यो से संतुष्ट रहेंगे बीच में धन की आमद होने से खर्च चलते रहेंगे। धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी दान-पुण्य के अवसर मिलेंगे। महिला वर्ग भी आज पारिवारिक वातावरण से प्रसन्न रहेंगी। सिंह - (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज के दिन आप बोलचाल में विशेष सावधानी बरतें अधिक बोलने की प्रवृति सामाजिक एवं व्यापारिक क्षेत्र पर हानि करा सकती है। सेहत मामूली बातों को छोड़ सामान्य रहेगी। आत्मविश्वास से भरे रहेंगे परंतु अतिश्योक्ति ना हो इसका भी ध्यान रखें। कार्य क्षेत्र पर निर्णय लेने में जल्दबाजी ना दिखाये धैर्य का परिचय दें आज धन लाभ के योग बन रहे है। पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा आपकी बचकानी हरकतों से हास्य का माहौल बनाएंगे। परिजन आपकी बातों को सम्मान देंगे। महिलाये आज भावनाओ को समझेंगी प्रत्येक क्षेत्र पर सहयोगी रहेंगी। कन्या - (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन भी शुभ रहेगा। कार्य व्यवसाय से कम समय में अधिक धन लाभ प्राप्त कर सकेंगे। सोची हुई योजनाएं फलीभूत होने से मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे। पुराने मित्र अथवा संबंधियों से आनंददायक भेंट होगी। आज किसी पुरानी घटना के ताजा होने से आत्मग्लानि एवं मानसिक दुःख के प्रसंग भी बन सकते है। मध्यान पश्चात महिलाये थकान के कारण आराम के मूड में रहेंगी घर में थोड़ी अव्यवस्था भी रह सकती है। दैनिक कार्यो से समय निकाल कर परिजनों के साथ हास-परिहास के अवसर मिलेंगे। आज के दिन आप जो भी निर्णय लेंगे निकट भविष्य में उसका शुभ परिणाम देखने को मिलेगा। तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आपका आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। आज ना चाहकर भी क्रोध के प्रसंग बनेंगे। स्वभाव में भी अहम् की भावना रहने से लोग आपसे दूरी बना सकते है। व्यवसाय सामान्य चलते हुए एकाएक ठप्प हो सकता है। प्रतिस्पर्धियों के प्रति ईर्ष्या की भावना रहने से स्वयं की प्रगति में बाधा आएगी। कार्य क्षेत्र पर स्थिति सामान्य रखने के लिए व्यवहार कुशलता से काम निकालना पड़ेगा पारिवारिकजन को भी साथलेकर चलें शांति बनी रहेगी अन्यथा आपकी आदतों से तंग आकर परिजन कठोर कदम उठा सकते है जिससे दिनचर्या में असहजता बनेगी। सन्तानो से मतभेद रहेगा। धर्म-कर्म में कम रूचि रहेगी। वृश्चिक - (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज का दिन आपकी कल्पनाओं को साकार करने वाला रहेगा। नौकरी व्यवसाय में मन इच्छित परिस्थितियां मिलने पर जम कर लाभ उठाएंगे लेकिन आपके किसी निर्णय से सहयोगियो को कष्ट पहुँच सकता है। धन कमाने की लालसा के आगे सम्बन्धो को अधिक महत्त्व नहीं देंगे परिवार के लिए भी कम समय निकाल पाएंगे। नौकरी पेशा जातको को सहकर्मियो का विशेष सहयोग मिलने से परेशानी दूर होगी। व्यापारी वर्ग में लोभ की भावना अधिक रहेगी। शेयर सट्टे आधी जोखिम वाले कार्यो से निश्चित धन वृद्धि होगी। संध्या का समय थकान वाला।रहेगा ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा। गृहस्थ में शांति रहेगी। धनु - (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष नहीं रहेगा। धनाभाव के चलते कुछ कार्य बीच में छोड़ने पड़ेंगे। कार्य व्यवसाय में अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रखेंगे फिर भी परिश्रम का उचित फल ना मिलने से निराशा रहेगी। आज किसी भी प्रकार के निवेश से बचें उधारी वापस ना मिलने के कारण चिंता रहेगी। मध्यान के बाद थोड़ा बहुत धन मिलने से दैनिक कार्य चलते रहेंगे। पारिवारिक वातावरण आपके विपरीत व्यवहार के कारण ख़राब होगा घर के सदस्यों की बातों का उल्टा जवाब देने पर वैर विरोध बढ़ेगा। संताने इच्छा पूर्ती ना होने पर निराश रहेंगी। महिलाओं के प्रति भी अनादर का भाव रहेगा। मकर - (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज के दिन आशानुकूल धन लाभ ना होने पर भी आप संतोषी वृति रखेंगे। लेकिन आर्थिक कारणों से तकरार अथवा राग द्वेष हो सकता है। आज आप कार्यो के प्रति गंभीर नहीं रहेंगे जिससे सहकर्मियो को असुविधा होगी। परिजनों की बातों को भी आलस्य के कारण टालना कलह का कारण बनेगा। प्रेम-प्रसंगों में उदासीनता रहेगी। आप केवल स्वार्थ सिद्धि हेतु मीठा व्यवहार रखेंगे। सामाजिक क्षेत्र पर सम्मान बना रहेगा। धर्म-कर्म में दिखावे की निष्ठा रहेगी। आज खर्च करने में भी पीछे रहेंगे। संध्या के समय छाती, कमर एवं पैरों सम्बंधित शिकायत रह सकती है। परिजनों के विरोध से बचने के लिये समय पर सुविधा उपलब्ध कराए। कुंभ - (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज का दिन पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा दिनचर्या में सुधार लाएगा। फिर भी व्यर्थ की भागदौड़ लगी रहेगी। सरकारी कार्यो में समय और धन नष्ट करके पर भी आशाजनक परिणाम नहीं मिलेगा। कार्य व्यवसाय में आज अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे लेकिन व्यवस्था भंग नहीं होगी लाभ आशानुकूल नहीं रहेगा फिर भी दैनिक खर्च पूरे कर ही लेंगे। आकस्मिक यात्रा के योग बनेंगे अगर संभव हो तो टालना ही बेहतर रहेगा। संध्या के समय शारीरिक दर्द एवं उदर सम्बंधित व्याधि रहेंगी स्वास्थ्य का ध्यान रखे आराम समय पर करें। घर के बुजुर्ग किसी कारण से नाराज हो सकते है। संताने उद्दण्ड व्यवहार करेंगी। मीन - (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आपका आज का दिन सुख-शांति से व्यतीत होगा। दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी सामाजिक व्यवहारों के कारण भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा लोगो को आज आपकी सहायता की आवश्यकता पड़ेगी। घर एवं बाहर सभी जगह आपका दबदबा रहेगा। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धिओ पर विजय प्राप्त करेंगे विरोधियो को आज पनपने ही नहीं देंगे। जिस भी कार्य में निवेश करेंगे उसमे थोड़े विलम्ब से ही पर सफलता निश्चित मिलेगी। पूजा पाठ में सम्मिलित होने के अवसर आएंगे। घर का वातावरण भी मंगलकारी रहेगा। स्त्रीवर्ग आध्यत्म में डूबी रहेंगी। धन लाभ के साथ साथ खर्च भी लगे रहेंगे।
आर्मी जवान के साथ दुकानदार ने किया मारपीट मामला तिलैया थाने मे दर्ज तिलैया
तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक पर एक दुकानदार और ग्राहक के बीच कहां सुनी के बाद मारपीट हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति को चोट आई है जो आर्मी का जवान बताया जाता है। दरअसल मामला है ,कि आर्मी जवान विशाल कुमार महाराणा प्रताप चौक स्थित एक रेडियम की दुकान पर कुछ एसेसरीज लेने गया था ,इसी दौरान दोनों की किसी बात पर बहस हो गई और दुकानदार सनी यादव, पिता सुरेंद्र यादव जो संग्रामडीह कोडरमा के रहनेवाले है ,उसके साथ मारपीट हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आर्मी जवान विशाल कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
राज्यसभा में चुनाव सुधार की चर्चा में प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा हुए शामिल


भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने आज राज्य सभा में चुनाव सुधार पर चल रही चर्चा में भाग लिया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा ,उनके सुदृढ़ीकरण केलिए संकल्पित है और पिछले 11 वर्षों से इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

चुनाव सुधार की प्रक्रिया लोकतंत्र की जड़ को मजबूत करती है। यह मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया ठीक उसी प्रकार है जैसे हम घरों में पुराने फर्नीचर,पर्दों को बदलते हैं।

कहा कि भारत में 2002 और 2004 के बाद गहन मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया नहीं हुई ।इसलिए यह आवश्यक था कि अनपेक्षित नामों को हटाया जाए और जरूरी नामों को जोड़ा जाए।

कहा कि पिछले दिनों बिहार ने इतिहास रच दिया। बिहार में जहां 65 लाख लोग सूची से हटाए गए वहीं 21 लाख नए मतदाता जुड़े। नतीजा सामने है ।चुनाव के बाद किसी दल ने एक बूथ पर भी पुनर्मतदान की मांग नहीं की। 1951 के बाद सर्वाधिक 67% मतदान का रिकॉर्ड बना।

कहा कि अभी 12 राज्यों में 51 करोड़ मतदाताओं के बीच पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। जिसका एक मात्र मकसद डुप्लीकेट मतदाता,को हटाना और शुद्ध मतदाता को जोड़ना है।

कहा कि विभाजन के बाद 1971 से करोड़ो शरणार्थी भारत में आए, साथ ही घुसपैठ भी बड़े पैमाने पर हुए।एक आंकड़े के अनुसार भारत में लगभग 2 करोड़ लोग अवैध रह रहे हैं। जो देश की आंतरिक सुरक्षा और अर्थव्यवस्था केलिए ठीक नहीं। साथ ही जनसंख्या संतुलन भी बिगड़ रहा है।

कहा कि संविधान का अनुच्छेद स्पष्ट कहता है कि मतदान का अधिकार सिर्फ भारत के नागरिक का है।1985 में सुप्रीम कोर्ट ने भी एसआईआर का समर्थन किया था। बिहार मामले में भी न्यायालय ने मतदाता पुनरीक्षण को सही माना।

कहा कि चुनाव सुधार की दृष्टि से एक राष्ट्र एक चुनाव और राजनीति के अपराधीकरण को भी रोकने की दिशा में मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

कहा कि हर वर्ष अलग अलग राज्यों में होने वाले चुनावों से देश का जीडीपी प्रभावित होता है,पैसे की बर्बादी होती है, शिक्षकों को चुनाव कार्य में लगाने से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है। जबकि एक साथ चुनाव होने से देश के जीडीपी में साढ़े चार लाख करोड़ रुपए का योगदान बढ़ेगा।

कहा कि मोदी सरकार राजनीति के अपराधीकरण को रोकने केलिए भी संकल्पित है।जिसपर बोहरा समिति ने भी चिंता व्यक्त की थी।

मोदी सरकार ने कानून बनाकर 30 दिनों के भीतर गंभीर आरोप में गिरफ्तारी के बाद जन प्रतिनिधियों को इस्तीफा देने का प्रावधान किया है।

कहा कि जो भी लोकतंत्र से प्यार करता है वह चुनाव सुधार प्रक्रिया का समर्थन करता है। अब तो इंडी गठबंधन के लोग भी चुनाव सुधार का समर्थन कर रहे। अब ईवीएम से जिन्न निकलना बंद हो गया है। चुनाव परिणाम शीघ्र और पारदर्शी है।

उन्होंने चर्चा के दौरान मतदाता सूची में मोबाइल नंबर जोड़ने का सुझाव दिया। जो मतदान प्रतिशत बढ़ाने में काफी सहायक होगा।

रांची के विभिन्न अंचलों में जनता दरबार का आयोजन: सैकड़ों आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन


रांची (जिला जनसम्पर्क कार्यालय): उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार आज, 16 दिसंबर 2025 को, रांची जिला के सभी अंचलों में नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार का उद्देश्य आमजनों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है।

राजस्व, सामाजिक सुरक्षा एवं प्रमाण-पत्र से संबंधित विभिन्न मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

प्रमुख अंचलों में निष्पादित आवेदन

अंचल का नाम निष्पादित आवेदनों की संख्या

चान्हो 118

नगड़ी 93

अरगोड़ा 70

ईटकी 58

सिल्ली 57

(अन्य अंचलों में भी सैकड़ों आवेदनों का समाधान किया गया।)

अंचलों में समाधान के मुख्य उदाहरण

अंचल का नाम समाधान/लाभार्थियों को मिली सहायता

सिल्ली नागेडीह की सुषमा कुमारी को आय प्रमाण-पत्र मिला। पानी में डूबने से मृतक के आश्रित केस्वा देवी को ₹4 लाख और सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रित सविता देवी को ₹1 लाख की मुआवजा राशि प्रदान की गई।

माण्डर सुनील टोप्पो को त्वरित कार्रवाई करते हुए दिव्यांग पेंशन स्वीकृति प्रमाण-पत्र मिला। किशोनती देवी को वृद्धा पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई।

सोनाहातू ग्राम बारेंदा के संतोष कुमार साहू के भूमि संबंधी पंजी-2 में सुधार करते हुए लगान रसीद निर्गत किया गया।

बेड़ो अमित उरांव को स्कॉलरशिप फॉर्म भरने हेतु जाति एवं आवासीय प्रमाण-पत्र मौके पर ही निर्गत किया गया।

अनगड़ा कई आवेदकों (नारायण सोसो, जगदीश कुम्हार आदि) के भूमि संबंधी पंजी-2 में सुधार किया गया।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार प्रशासन और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी मंच है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

बलिया: शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जारी किया आदेश
संजीव सिंह बलिया। जनपद बलिया में कार्यरत शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण एवं समायोजन की प्रक्रिया को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, बलिया द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। यह आदेश शासन के निर्देशों के क्रम में सत्र 2025–26 के लिए लागू किया गया है। आदेश के अनुसार शिक्षा मित्रों से विकल्प प्राप्त कर चरणबद्ध तरीके से समायोजन की कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जनपद में कार्यरत सभी शिक्षा मित्रों से निर्धारित प्रारूप पर जानकारी ली जाएगी। इसमें शिक्षा मित्र का नाम, वर्तमान तैनाती का विद्यालय, मूल तैनाती का विद्यालय, वर्तमान या मूल विद्यालय में कार्य करने की इच्छा, वैवाहिक स्थिति (पुरुष/महिला) तथा महिला शिक्षा मित्रों के मामले में पति के निवास स्थान के आधार पर अन्य जनपद में तैनाती की इच्छा जैसी सूचनाएं शामिल होंगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि जो शिक्षा मित्र अपनी वर्तमान तैनाती पर ही बने रहना चाहते हैं, उन्हें किसी अतिरिक्त कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं, जो पुरुष या अविवाहित महिला शिक्षा मित्र अपनी मूल तैनाती के विद्यालय में जाना चाहते हैं, यदि वहां रिक्त पद उपलब्ध होगा तो उन्हें उसी विद्यालय में समायोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिन मामलों में मूल तैनाती के विद्यालय में रिक्ति उपलब्ध नहीं होगी, वहां संबंधित ग्राम सभा, ग्राम पंचायत या वार्ड के अंतर्गत किसी अन्य नजदीकी विद्यालय में रिक्त पद के आधार पर तैनाती की जाएगी। विवाहित महिला शिक्षा मित्रों के मामलों में पति के निवास स्थान के आसपास स्थित विद्यालयों में समायोजन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं, बशर्ते आवश्यक प्रमाण पत्र (विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) उपलब्ध कराए जाएं। जिला प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि शिक्षा मित्रों के रिक्त पदों को चिन्हित करते समय शासनादेश दिनांक 03 जनवरी 2025 के प्रावधानों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी एवं न्यायसंगत बनी रहे। इस आदेश के बाद जनपद के शिक्षा मित्रों में हलचल तेज हो गई है। कई शिक्षा मित्रों ने इसे लंबे समय से प्रतीक्षित कदम बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे उन्हें अपने परिवार और मूल स्थान के निकट कार्य करने का अवसर मिलेगा।
बलिया: शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जारी किया आदेश
संजीव सिंह बलिया। जनपद बलिया में कार्यरत शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण एवं समायोजन की प्रक्रिया को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, बलिया द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। यह आदेश शासन के निर्देशों के क्रम में सत्र 2025–26 के लिए लागू किया गया है। आदेश के अनुसार शिक्षा मित्रों से विकल्प प्राप्त कर चरणबद्ध तरीके से समायोजन की कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जनपद में कार्यरत सभी शिक्षा मित्रों से निर्धारित प्रारूप पर जानकारी ली जाएगी। इसमें शिक्षा मित्र का नाम, वर्तमान तैनाती का विद्यालय, मूल तैनाती का विद्यालय, वर्तमान या मूल विद्यालय में कार्य करने की इच्छा, वैवाहिक स्थिति (पुरुष/महिला) तथा महिला शिक्षा मित्रों के मामले में पति के निवास स्थान के आधार पर अन्य जनपद में तैनाती की इच्छा जैसी सूचनाएं शामिल होंगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि जो शिक्षा मित्र अपनी वर्तमान तैनाती पर ही बने रहना चाहते हैं, उन्हें किसी अतिरिक्त कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं, जो पुरुष या अविवाहित महिला शिक्षा मित्र अपनी मूल तैनाती के विद्यालय में जाना चाहते हैं, यदि वहां रिक्त पद उपलब्ध होगा तो उन्हें उसी विद्यालय में समायोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिन मामलों में मूल तैनाती के विद्यालय में रिक्ति उपलब्ध नहीं होगी, वहां संबंधित ग्राम सभा, ग्राम पंचायत या वार्ड के अंतर्गत किसी अन्य नजदीकी विद्यालय में रिक्त पद के आधार पर तैनाती की जाएगी। विवाहित महिला शिक्षा मित्रों के मामलों में पति के निवास स्थान के आसपास स्थित विद्यालयों में समायोजन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं, बशर्ते आवश्यक प्रमाण पत्र (विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) उपलब्ध कराए जाएं। जिला प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि शिक्षा मित्रों के रिक्त पदों को चिन्हित करते समय शासनादेश दिनांक 03 जनवरी 2025 के प्रावधानों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी एवं न्यायसंगत बनी रहे। इस आदेश के बाद जनपद के शिक्षा मित्रों में हलचल तेज हो गई है। कई शिक्षा मित्रों ने इसे लंबे समय से प्रतीक्षित कदम बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे उन्हें अपने परिवार और मूल स्थान के निकट कार्य करने का अवसर मिलेगा।
बलिया: शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जारी किया आदेश
संजीव सिंह बलिया। जनपद बलिया में कार्यरत शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण एवं समायोजन की प्रक्रिया को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, बलिया द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। यह आदेश शासन के निर्देशों के क्रम में सत्र 2025–26 के लिए लागू किया गया है। आदेश के अनुसार शिक्षा मित्रों से विकल्प प्राप्त कर चरणबद्ध तरीके से समायोजन की कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जनपद में कार्यरत सभी शिक्षा मित्रों से निर्धारित प्रारूप पर जानकारी ली जाएगी। इसमें शिक्षा मित्र का नाम, वर्तमान तैनाती का विद्यालय, मूल तैनाती का विद्यालय, वर्तमान या मूल विद्यालय में कार्य करने की इच्छा, वैवाहिक स्थिति (पुरुष/महिला) तथा महिला शिक्षा मित्रों के मामले में पति के निवास स्थान के आधार पर अन्य जनपद में तैनाती की इच्छा जैसी सूचनाएं शामिल होंगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि जो शिक्षा मित्र अपनी वर्तमान तैनाती पर ही बने रहना चाहते हैं, उन्हें किसी अतिरिक्त कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं, जो पुरुष या अविवाहित महिला शिक्षा मित्र अपनी मूल तैनाती के विद्यालय में जाना चाहते हैं, यदि वहां रिक्त पद उपलब्ध होगा तो उन्हें उसी विद्यालय में समायोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिन मामलों में मूल तैनाती के विद्यालय में रिक्ति उपलब्ध नहीं होगी, वहां संबंधित ग्राम सभा, ग्राम पंचायत या वार्ड के अंतर्गत किसी अन्य नजदीकी विद्यालय में रिक्त पद के आधार पर तैनाती की जाएगी। विवाहित महिला शिक्षा मित्रों के मामलों में पति के निवास स्थान के आसपास स्थित विद्यालयों में समायोजन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं, बशर्ते आवश्यक प्रमाण पत्र (विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) उपलब्ध कराए जाएं। जिला प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि शिक्षा मित्रों के रिक्त पदों को चिन्हित करते समय शासनादेश दिनांक 03 जनवरी 2025 के प्रावधानों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी एवं न्यायसंगत बनी रहे। इस आदेश के बाद जनपद के शिक्षा मित्रों में हलचल तेज हो गई है। कई शिक्षा मित्रों ने इसे लंबे समय से प्रतीक्षित कदम बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे उन्हें अपने परिवार और मूल स्थान के निकट कार्य करने का अवसर मिलेगा।
बलिया: शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जारी किया आदेश
संजीव सिंह बलिया। जनपद बलिया में कार्यरत शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण एवं समायोजन की प्रक्रिया को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, बलिया द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। यह आदेश शासन के निर्देशों के क्रम में सत्र 2025–26 के लिए लागू किया गया है। आदेश के अनुसार शिक्षा मित्रों से विकल्प प्राप्त कर चरणबद्ध तरीके से समायोजन की कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जनपद में कार्यरत सभी शिक्षा मित्रों से निर्धारित प्रारूप पर जानकारी ली जाएगी। इसमें शिक्षा मित्र का नाम, वर्तमान तैनाती का विद्यालय, मूल तैनाती का विद्यालय, वर्तमान या मूल विद्यालय में कार्य करने की इच्छा, वैवाहिक स्थिति (पुरुष/महिला) तथा महिला शिक्षा मित्रों के मामले में पति के निवास स्थान के आधार पर अन्य जनपद में तैनाती की इच्छा जैसी सूचनाएं शामिल होंगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि जो शिक्षा मित्र अपनी वर्तमान तैनाती पर ही बने रहना चाहते हैं, उन्हें किसी अतिरिक्त कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं, जो पुरुष या अविवाहित महिला शिक्षा मित्र अपनी मूल तैनाती के विद्यालय में जाना चाहते हैं, यदि वहां रिक्त पद उपलब्ध होगा तो उन्हें उसी विद्यालय में समायोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिन मामलों में मूल तैनाती के विद्यालय में रिक्ति उपलब्ध नहीं होगी, वहां संबंधित ग्राम सभा, ग्राम पंचायत या वार्ड के अंतर्गत किसी अन्य नजदीकी विद्यालय में रिक्त पद के आधार पर तैनाती की जाएगी। विवाहित महिला शिक्षा मित्रों के मामलों में पति के निवास स्थान के आसपास स्थित विद्यालयों में समायोजन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं, बशर्ते आवश्यक प्रमाण पत्र (विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) उपलब्ध कराए जाएं। जिला प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि शिक्षा मित्रों के रिक्त पदों को चिन्हित करते समय शासनादेश दिनांक 03 जनवरी 2025 के प्रावधानों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी एवं न्यायसंगत बनी रहे। इस आदेश के बाद जनपद के शिक्षा मित्रों में हलचल तेज हो गई है। कई शिक्षा मित्रों ने इसे लंबे समय से प्रतीक्षित कदम बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे उन्हें अपने परिवार और मूल स्थान के निकट कार्य करने का अवसर मिलेगा।
*बंगाली कायस्थों को साधने के लिए नितिन को बागडोर : जितेन्द्र बच्चन*
पश्चिम बंगाल में खेला होगा, यह तो सभी जानते हैं। लेकिन खेल का असली मदारी कौन है, यह नितिन नबीन की ताजपोशी से पता चलता है। नितिन को देश की सबसे बड़ी पार्टी का ताज उस दौर में मिला है जब बिहार से लेकर देशभर में जाति आधारित वोट बैंक की राजनीति केंद्र में है। कायस्थ समाज के नितिन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर पीएम मोदी ने सियासत की बाजी पलट दी है। बीजेपी के ऐलान ने जहां उन तमाम अटकलों को गलत साबित कर दिया जिनमें बड़े दिग्गजों को पार्टी की कमान सौंपने की चर्चा हो रही थी, वहीं 45 साल के नितिन नबीन पर दांव खेलकर मोदी ने 'मिशन बंगाल' को लेकर अपने इरादे भी साफ कर दिए हैं। पश्चिम बंगाल में कायस्थों की अच्छी खासी आबादी है और उन्हें ब्राह्मणों व वैद्यों के साथ बंगाल की पारंपरिक उच्च जातियों (भद्रलोक) में गिना जाता है, जो शिक्षा, लेखन और प्रशासन से जुड़े हुए हैं। बंगाल में आजादी के बाद 37 साल तक कायस्थों के हाथ में सत्ता रही है और करीब 24 लाख मतदाता इस वर्ग के हैं। बंगाल में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले ज्योति बसु भी कायस्थ थे। यहां के कायस्थ सदियों से भूमिधर हैं। बंगाल के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने में उनका महत्वपूर्ण वर्चस्व है। ऐसे में मोदी का मानना है कि कायस्थ्य समाज के नितिन नबीन बीजेपी के लिए बंगाल विधानसभा चुनाव में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं और उनके संकेत पर पार्टी ने 14 दिसंबर को नितिन नबीन को जेपी नड्डा का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। इस तरह यह नियुक्ति भाजपा के इतिहास में सबसे युवा राष्ट्रीय नेता रूप में दर्ज हो गई है। दरसअल, बिहार विधानसभा चुनाव (2025) में बीजेपी ने पारंपरिक रूप से कायस्थ बहुल सीटों, जैसे कुम्हरार में कायस्थ उम्मीदवारों के टिकट काट दिए या उनकी जगह दूसरी जातियों के उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया। इससे कायस्थों में यह भावना पैदा हो गई कि पार्टी उन्हें कम महत्व दे रही है। इससे पहले केंद्र और राज्यों के मंत्रिमंडल में भी कायस्थ संगठनों की शिकायत रही है कि उनके समाज के विधायकों को मंत्रिमंडल में उचित स्थान नहीं दिया गया, जबकि पार्टी का कायस्थ समाज वफादार मतदाता रहा है। अन्य पिछड़ा वर्ग और दलित समुदाय के नेताओं को समायोजित करने की बीजेपी की सामाजिक इंजीनियरिंग नीति में भी कायस्थों को हाशिए पर धकेल दिया गया। इससे कायस्थों में असंतोष पनपने लगा, जिसे दूर करने के प्रयास में बीजेपी ने बिहार के कायस्थ नेता नितिन नबीन को पार्टी की बागडोर सौंप दी। नरेंद्र मोदी के इस कदम को कायस्थ समाज के बीच डैमेज कंट्रोल (नुकसान की भरपाई) के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। मोदी के इस फैसले से कायस्थ समाज की नाराजगी भी दूर हो गई और बंगाल के कायस्थों का वोट मिलना भी अब पक्का माना जा रहा है। लेकिन बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के सामने चुनौतियां भी कम नहीं हैं। बंगाल और असम चुनाव से पहले महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) समेत 29 नगर निकायों में 15 जनवरी 2026 को चुनाव की घोषणा हो गई है। बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार का एक साल बाद यह पहला लिटमस टेस्ट होगा। जबकि असम विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल में कराया जा सकता है। बीजेपी यहां लगातार दो बार से सत्ता में है। 126 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए ने 75 सीटें जीती थीं। हिमंता बिस्वा सरमा की अगुवाई में बीजेपी के लिए यहां लगातार तीसरी जीत हासिल करने की बड़ी चुनौती होगी। देखना है कि नितिन नबीन इन चुनौतियों से कैसे पार पाते हैं? *(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।)*
एबीवीपी राष्ट्रहित, छात्रहित और समाजहित को केंद्र में रखकर कार्य करती है - डॉ संतोष अंश
एबीवीपी की राणा प्रताप कॉलेज की इकाई घोषित हुई, अनुभवी सिंह अध्यक्ष और आदित्य मिश्रा इकाई मंत्री चुने गये।
सुलतानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राणा प्रताप पी जी कालेज इकाई की घोषणा प्रान्त उपाध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी डॉ संतोष अंश ने किया। ईकाई के अध्यक्ष अध्यक्ष अनुभवी सिंह, इकाई मंत्री आदित्य मिश्रा, इकाई सह मंत्री खुशी सिंह, आदर्श मौर्या, आकृति सिंह, तुषार यादव, इकाई उपाध्यक्ष ज्योति मिश्रा, अंकित सिंह, आर्या मिश्रा, इकाई एसएफडी संयोजक अभिषेक कुमार, एसएफडी सह संयोजक आशीष यादव,अमितः मिश्रा, इकाई एसएसएस संयोजक प्रियम पाण्डेय सह संयोजक अनुपम वर्मा, वर्षा यादव, राष्ट्रीय कला मंच संयोजिका आर्चिता सिंह, सह संयोजिका भीम श्रद्धा, इकाई कार्यकारिणी सदस्य मानस श्रीवास्तव, श्रध्दा यादव, सौरभ, रानी, प्रीति है। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. संतोष अंश ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो राष्ट्रहित, छात्रहित और समाजहित को केंद्र में रखकर कार्य करता है। एबीवीपी का उद्देश्य केवल संगठनात्मक विस्तार नहीं, बल्कि छात्रों में राष्ट्रनिर्माण की चेतना, अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भाव का विकास करना है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय इकाई छात्रों को सकारात्मक दिशा देने, शैक्षणिक परिवेश को सुदृढ़ बनाने तथा सामाजिक सरोकारों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता ‘ज्ञान, शील और एकता’ के मंत्र को आत्मसात कर राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करता है। डॉ.अंश ने नवगठित इकाई को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि यह इकाई छात्रहित के मुद्दों को मजबूती से उठाते हुए महाविद्यालय एवं समाज में रचनात्मक और राष्ट्रवादी गतिविधियों को गति प्रदान करेगी। चुनाव प्रक्रिया के अवसर पर जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, नगर अध्यक्षडॉ वीरेंद्र गुप्ता ,नगर मंत्री राज निश्रा, कार्यालय मंत्री शिखर पाठक, अलका मिश्रा के साथ नगर एवं कॉलेज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
17 दिसम्बर 2026 बुधवार के पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
सम्पर्क - 8877674432 आज का पंचांग

दिनांक - 17 दिसम्बर 2025 दिन - बुधवार विक्रम संवत् - 2082 अयन - दक्षिणायण ऋतु - हेमंत मास - पौष पक्ष - कृष्ण तिथि - त्रयोदशी रात्रि 02:32 नक्षत्र - विशाखा शाम 05:11 राहुकाल - दोपहर 12:23 से दोपहर 01:43 पचंक - नही है सूर्योदय - 06:14 सूर्यास्त - 05:03 दिशा शूल - उत्तर दिशा में दोष परिहार - धनिया खाकर यात्रा करें

आज का राशिफल

मेष - (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज दिन का पूर्वार्ध दुविधा में बीतेगा आयवश्यक कार्यो में सहकर्मियो एवं परिजनों से वैचारिक मतभेद रहने के कारण असमंजस की स्थिति बनेगी फलस्वरूप कार्य में विलम्ब होगा। परन्तु दोपहर के बाद स्थिति सामान्य होने लगेगी आप सुनेंगे सबकी करेंगे अपने ही मन की जिससे मानसिक बोझ कम होगा व्यवसाय से भी आकस्मिक धन लाभ होगा उधारी के पैसे वसूल कर पाएंगे। महिलाये आज धन लाभ होने अथवा मनचाही वस्तु मिलने से प्रसन्न रहेंगी। सरकारी कर्मचारियो को भी आकस्मिक लाभ उत्साहित करेगा लेकिन आलसी वृति के कारण आलोचना हो सकती है। दाम्पत्य में मधुरता बनी रहेगी। वृष - (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज का दिन कार्य व्यवसाय के लिए बेहतर सिद्ध होगा परन्तु स्वास्थ्य सम्बंधित शिकायते बाधक बन सकती है समय रहते शारीरिक परिक्षण कराये अन्यथा स्थिति गंभीर भी हो सकती है। दिन के पहले हिस्से में परिश्रम अधिक रहेगा एवं लाभ न्यून परन्तु अंतिम भाग में परिश्रम का फल धन लाभ के रूप में अवश्य मिलेगा। नए कार्य का आरम्भ अभी कुछ दिन टालें। महिलाये घरेलु कार्य में उलझी रहेगी फिर भी दाम्पत्य जीवन में शान्ति बनाये रखने में मददगार बनेगी। घर के बुजुर्गो से आकस्मिक लाभ हो सकता है। परन्तु खर्च भी बराबर लगे रहेंगे। विद्यार्थियों को परिश्रम का उचित फल मिलेगा। मिथुन - (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज के दिन आपकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी घर एवं व्यावसायिक क्षेत्र पर कामो की भरमार रहने के कारण शरीर की अनदेखी करेंगे। ठीक से आराम ना मिलने के कारण स्वभाव में चिड़चिड़ापन एवं अकारण क्रोध आएगा। परिवार में आज भी गलतफहमियों के कारण कलह के प्रसंग बन सकते है अनैतिक गतिविधियों विशेष कर महिलाओं से सम्बन्ध में स्पष्टता एवं दूरी बना कर रखें अन्यथा इसके निकट भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। व्यवसाय में नौकरों अथवा स्वयं की लापरवाही से आकस्मिक हानि हो सकती है। सामाजिक स्थल के कार्यो में जाने से बचें धन के साथ मान हानि के योग है। कर्क - (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज का दिन राहत देने वाला रहेगा। कुछ समय से चल रही परेशानियों में कमी आएगी। स्वास्थ्य पेट सम्बंधित समस्याओं को छोड़ ठीक रहेगा लापरवाही के कारण अन्य रोग होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर माहौल खुशनुमा रहेगा आपके विचार सहकर्मियो को प्रभावित करेंगे। नौकरीपेशा जातको को भी अतिरिक्त आय के साधन बनेंगे। व्यवसायी वर्ग अपने कार्यो से संतुष्ट रहेंगे बीच में धन की आमद होने से खर्च चलते रहेंगे। धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी दान-पुण्य के अवसर मिलेंगे। महिला वर्ग भी आज पारिवारिक वातावरण से प्रसन्न रहेंगी। सिंह - (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज के दिन आप बोलचाल में विशेष सावधानी बरतें अधिक बोलने की प्रवृति सामाजिक एवं व्यापारिक क्षेत्र पर हानि करा सकती है। सेहत मामूली बातों को छोड़ सामान्य रहेगी। आत्मविश्वास से भरे रहेंगे परंतु अतिश्योक्ति ना हो इसका भी ध्यान रखें। कार्य क्षेत्र पर निर्णय लेने में जल्दबाजी ना दिखाये धैर्य का परिचय दें आज धन लाभ के योग बन रहे है। पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा आपकी बचकानी हरकतों से हास्य का माहौल बनाएंगे। परिजन आपकी बातों को सम्मान देंगे। महिलाये आज भावनाओ को समझेंगी प्रत्येक क्षेत्र पर सहयोगी रहेंगी। कन्या - (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन भी शुभ रहेगा। कार्य व्यवसाय से कम समय में अधिक धन लाभ प्राप्त कर सकेंगे। सोची हुई योजनाएं फलीभूत होने से मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे। पुराने मित्र अथवा संबंधियों से आनंददायक भेंट होगी। आज किसी पुरानी घटना के ताजा होने से आत्मग्लानि एवं मानसिक दुःख के प्रसंग भी बन सकते है। मध्यान पश्चात महिलाये थकान के कारण आराम के मूड में रहेंगी घर में थोड़ी अव्यवस्था भी रह सकती है। दैनिक कार्यो से समय निकाल कर परिजनों के साथ हास-परिहास के अवसर मिलेंगे। आज के दिन आप जो भी निर्णय लेंगे निकट भविष्य में उसका शुभ परिणाम देखने को मिलेगा। तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आपका आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। आज ना चाहकर भी क्रोध के प्रसंग बनेंगे। स्वभाव में भी अहम् की भावना रहने से लोग आपसे दूरी बना सकते है। व्यवसाय सामान्य चलते हुए एकाएक ठप्प हो सकता है। प्रतिस्पर्धियों के प्रति ईर्ष्या की भावना रहने से स्वयं की प्रगति में बाधा आएगी। कार्य क्षेत्र पर स्थिति सामान्य रखने के लिए व्यवहार कुशलता से काम निकालना पड़ेगा पारिवारिकजन को भी साथलेकर चलें शांति बनी रहेगी अन्यथा आपकी आदतों से तंग आकर परिजन कठोर कदम उठा सकते है जिससे दिनचर्या में असहजता बनेगी। सन्तानो से मतभेद रहेगा। धर्म-कर्म में कम रूचि रहेगी। वृश्चिक - (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज का दिन आपकी कल्पनाओं को साकार करने वाला रहेगा। नौकरी व्यवसाय में मन इच्छित परिस्थितियां मिलने पर जम कर लाभ उठाएंगे लेकिन आपके किसी निर्णय से सहयोगियो को कष्ट पहुँच सकता है। धन कमाने की लालसा के आगे सम्बन्धो को अधिक महत्त्व नहीं देंगे परिवार के लिए भी कम समय निकाल पाएंगे। नौकरी पेशा जातको को सहकर्मियो का विशेष सहयोग मिलने से परेशानी दूर होगी। व्यापारी वर्ग में लोभ की भावना अधिक रहेगी। शेयर सट्टे आधी जोखिम वाले कार्यो से निश्चित धन वृद्धि होगी। संध्या का समय थकान वाला।रहेगा ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा। गृहस्थ में शांति रहेगी। धनु - (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष नहीं रहेगा। धनाभाव के चलते कुछ कार्य बीच में छोड़ने पड़ेंगे। कार्य व्यवसाय में अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रखेंगे फिर भी परिश्रम का उचित फल ना मिलने से निराशा रहेगी। आज किसी भी प्रकार के निवेश से बचें उधारी वापस ना मिलने के कारण चिंता रहेगी। मध्यान के बाद थोड़ा बहुत धन मिलने से दैनिक कार्य चलते रहेंगे। पारिवारिक वातावरण आपके विपरीत व्यवहार के कारण ख़राब होगा घर के सदस्यों की बातों का उल्टा जवाब देने पर वैर विरोध बढ़ेगा। संताने इच्छा पूर्ती ना होने पर निराश रहेंगी। महिलाओं के प्रति भी अनादर का भाव रहेगा। मकर - (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज के दिन आशानुकूल धन लाभ ना होने पर भी आप संतोषी वृति रखेंगे। लेकिन आर्थिक कारणों से तकरार अथवा राग द्वेष हो सकता है। आज आप कार्यो के प्रति गंभीर नहीं रहेंगे जिससे सहकर्मियो को असुविधा होगी। परिजनों की बातों को भी आलस्य के कारण टालना कलह का कारण बनेगा। प्रेम-प्रसंगों में उदासीनता रहेगी। आप केवल स्वार्थ सिद्धि हेतु मीठा व्यवहार रखेंगे। सामाजिक क्षेत्र पर सम्मान बना रहेगा। धर्म-कर्म में दिखावे की निष्ठा रहेगी। आज खर्च करने में भी पीछे रहेंगे। संध्या के समय छाती, कमर एवं पैरों सम्बंधित शिकायत रह सकती है। परिजनों के विरोध से बचने के लिये समय पर सुविधा उपलब्ध कराए। कुंभ - (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज का दिन पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा दिनचर्या में सुधार लाएगा। फिर भी व्यर्थ की भागदौड़ लगी रहेगी। सरकारी कार्यो में समय और धन नष्ट करके पर भी आशाजनक परिणाम नहीं मिलेगा। कार्य व्यवसाय में आज अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे लेकिन व्यवस्था भंग नहीं होगी लाभ आशानुकूल नहीं रहेगा फिर भी दैनिक खर्च पूरे कर ही लेंगे। आकस्मिक यात्रा के योग बनेंगे अगर संभव हो तो टालना ही बेहतर रहेगा। संध्या के समय शारीरिक दर्द एवं उदर सम्बंधित व्याधि रहेंगी स्वास्थ्य का ध्यान रखे आराम समय पर करें। घर के बुजुर्ग किसी कारण से नाराज हो सकते है। संताने उद्दण्ड व्यवहार करेंगी। मीन - (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आपका आज का दिन सुख-शांति से व्यतीत होगा। दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी सामाजिक व्यवहारों के कारण भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा लोगो को आज आपकी सहायता की आवश्यकता पड़ेगी। घर एवं बाहर सभी जगह आपका दबदबा रहेगा। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धिओ पर विजय प्राप्त करेंगे विरोधियो को आज पनपने ही नहीं देंगे। जिस भी कार्य में निवेश करेंगे उसमे थोड़े विलम्ब से ही पर सफलता निश्चित मिलेगी। पूजा पाठ में सम्मिलित होने के अवसर आएंगे। घर का वातावरण भी मंगलकारी रहेगा। स्त्रीवर्ग आध्यत्म में डूबी रहेंगी। धन लाभ के साथ साथ खर्च भी लगे रहेंगे।
आर्मी जवान के साथ दुकानदार ने किया मारपीट मामला तिलैया थाने मे दर्ज तिलैया
तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक पर एक दुकानदार और ग्राहक के बीच कहां सुनी के बाद मारपीट हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति को चोट आई है जो आर्मी का जवान बताया जाता है। दरअसल मामला है ,कि आर्मी जवान विशाल कुमार महाराणा प्रताप चौक स्थित एक रेडियम की दुकान पर कुछ एसेसरीज लेने गया था ,इसी दौरान दोनों की किसी बात पर बहस हो गई और दुकानदार सनी यादव, पिता सुरेंद्र यादव जो संग्रामडीह कोडरमा के रहनेवाले है ,उसके साथ मारपीट हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आर्मी जवान विशाल कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
राज्यसभा में चुनाव सुधार की चर्चा में प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा हुए शामिल


भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने आज राज्य सभा में चुनाव सुधार पर चल रही चर्चा में भाग लिया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा ,उनके सुदृढ़ीकरण केलिए संकल्पित है और पिछले 11 वर्षों से इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

चुनाव सुधार की प्रक्रिया लोकतंत्र की जड़ को मजबूत करती है। यह मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया ठीक उसी प्रकार है जैसे हम घरों में पुराने फर्नीचर,पर्दों को बदलते हैं।

कहा कि भारत में 2002 और 2004 के बाद गहन मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया नहीं हुई ।इसलिए यह आवश्यक था कि अनपेक्षित नामों को हटाया जाए और जरूरी नामों को जोड़ा जाए।

कहा कि पिछले दिनों बिहार ने इतिहास रच दिया। बिहार में जहां 65 लाख लोग सूची से हटाए गए वहीं 21 लाख नए मतदाता जुड़े। नतीजा सामने है ।चुनाव के बाद किसी दल ने एक बूथ पर भी पुनर्मतदान की मांग नहीं की। 1951 के बाद सर्वाधिक 67% मतदान का रिकॉर्ड बना।

कहा कि अभी 12 राज्यों में 51 करोड़ मतदाताओं के बीच पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। जिसका एक मात्र मकसद डुप्लीकेट मतदाता,को हटाना और शुद्ध मतदाता को जोड़ना है।

कहा कि विभाजन के बाद 1971 से करोड़ो शरणार्थी भारत में आए, साथ ही घुसपैठ भी बड़े पैमाने पर हुए।एक आंकड़े के अनुसार भारत में लगभग 2 करोड़ लोग अवैध रह रहे हैं। जो देश की आंतरिक सुरक्षा और अर्थव्यवस्था केलिए ठीक नहीं। साथ ही जनसंख्या संतुलन भी बिगड़ रहा है।

कहा कि संविधान का अनुच्छेद स्पष्ट कहता है कि मतदान का अधिकार सिर्फ भारत के नागरिक का है।1985 में सुप्रीम कोर्ट ने भी एसआईआर का समर्थन किया था। बिहार मामले में भी न्यायालय ने मतदाता पुनरीक्षण को सही माना।

कहा कि चुनाव सुधार की दृष्टि से एक राष्ट्र एक चुनाव और राजनीति के अपराधीकरण को भी रोकने की दिशा में मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

कहा कि हर वर्ष अलग अलग राज्यों में होने वाले चुनावों से देश का जीडीपी प्रभावित होता है,पैसे की बर्बादी होती है, शिक्षकों को चुनाव कार्य में लगाने से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है। जबकि एक साथ चुनाव होने से देश के जीडीपी में साढ़े चार लाख करोड़ रुपए का योगदान बढ़ेगा।

कहा कि मोदी सरकार राजनीति के अपराधीकरण को रोकने केलिए भी संकल्पित है।जिसपर बोहरा समिति ने भी चिंता व्यक्त की थी।

मोदी सरकार ने कानून बनाकर 30 दिनों के भीतर गंभीर आरोप में गिरफ्तारी के बाद जन प्रतिनिधियों को इस्तीफा देने का प्रावधान किया है।

कहा कि जो भी लोकतंत्र से प्यार करता है वह चुनाव सुधार प्रक्रिया का समर्थन करता है। अब तो इंडी गठबंधन के लोग भी चुनाव सुधार का समर्थन कर रहे। अब ईवीएम से जिन्न निकलना बंद हो गया है। चुनाव परिणाम शीघ्र और पारदर्शी है।

उन्होंने चर्चा के दौरान मतदाता सूची में मोबाइल नंबर जोड़ने का सुझाव दिया। जो मतदान प्रतिशत बढ़ाने में काफी सहायक होगा।

रांची के विभिन्न अंचलों में जनता दरबार का आयोजन: सैकड़ों आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन


रांची (जिला जनसम्पर्क कार्यालय): उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार आज, 16 दिसंबर 2025 को, रांची जिला के सभी अंचलों में नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार का उद्देश्य आमजनों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है।

राजस्व, सामाजिक सुरक्षा एवं प्रमाण-पत्र से संबंधित विभिन्न मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

प्रमुख अंचलों में निष्पादित आवेदन

अंचल का नाम निष्पादित आवेदनों की संख्या

चान्हो 118

नगड़ी 93

अरगोड़ा 70

ईटकी 58

सिल्ली 57

(अन्य अंचलों में भी सैकड़ों आवेदनों का समाधान किया गया।)

अंचलों में समाधान के मुख्य उदाहरण

अंचल का नाम समाधान/लाभार्थियों को मिली सहायता

सिल्ली नागेडीह की सुषमा कुमारी को आय प्रमाण-पत्र मिला। पानी में डूबने से मृतक के आश्रित केस्वा देवी को ₹4 लाख और सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रित सविता देवी को ₹1 लाख की मुआवजा राशि प्रदान की गई।

माण्डर सुनील टोप्पो को त्वरित कार्रवाई करते हुए दिव्यांग पेंशन स्वीकृति प्रमाण-पत्र मिला। किशोनती देवी को वृद्धा पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई।

सोनाहातू ग्राम बारेंदा के संतोष कुमार साहू के भूमि संबंधी पंजी-2 में सुधार करते हुए लगान रसीद निर्गत किया गया।

बेड़ो अमित उरांव को स्कॉलरशिप फॉर्म भरने हेतु जाति एवं आवासीय प्रमाण-पत्र मौके पर ही निर्गत किया गया।

अनगड़ा कई आवेदकों (नारायण सोसो, जगदीश कुम्हार आदि) के भूमि संबंधी पंजी-2 में सुधार किया गया।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार प्रशासन और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी मंच है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

बलिया: शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जारी किया आदेश
संजीव सिंह बलिया। जनपद बलिया में कार्यरत शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण एवं समायोजन की प्रक्रिया को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, बलिया द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। यह आदेश शासन के निर्देशों के क्रम में सत्र 2025–26 के लिए लागू किया गया है। आदेश के अनुसार शिक्षा मित्रों से विकल्प प्राप्त कर चरणबद्ध तरीके से समायोजन की कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जनपद में कार्यरत सभी शिक्षा मित्रों से निर्धारित प्रारूप पर जानकारी ली जाएगी। इसमें शिक्षा मित्र का नाम, वर्तमान तैनाती का विद्यालय, मूल तैनाती का विद्यालय, वर्तमान या मूल विद्यालय में कार्य करने की इच्छा, वैवाहिक स्थिति (पुरुष/महिला) तथा महिला शिक्षा मित्रों के मामले में पति के निवास स्थान के आधार पर अन्य जनपद में तैनाती की इच्छा जैसी सूचनाएं शामिल होंगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि जो शिक्षा मित्र अपनी वर्तमान तैनाती पर ही बने रहना चाहते हैं, उन्हें किसी अतिरिक्त कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं, जो पुरुष या अविवाहित महिला शिक्षा मित्र अपनी मूल तैनाती के विद्यालय में जाना चाहते हैं, यदि वहां रिक्त पद उपलब्ध होगा तो उन्हें उसी विद्यालय में समायोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिन मामलों में मूल तैनाती के विद्यालय में रिक्ति उपलब्ध नहीं होगी, वहां संबंधित ग्राम सभा, ग्राम पंचायत या वार्ड के अंतर्गत किसी अन्य नजदीकी विद्यालय में रिक्त पद के आधार पर तैनाती की जाएगी। विवाहित महिला शिक्षा मित्रों के मामलों में पति के निवास स्थान के आसपास स्थित विद्यालयों में समायोजन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं, बशर्ते आवश्यक प्रमाण पत्र (विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) उपलब्ध कराए जाएं। जिला प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि शिक्षा मित्रों के रिक्त पदों को चिन्हित करते समय शासनादेश दिनांक 03 जनवरी 2025 के प्रावधानों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी एवं न्यायसंगत बनी रहे। इस आदेश के बाद जनपद के शिक्षा मित्रों में हलचल तेज हो गई है। कई शिक्षा मित्रों ने इसे लंबे समय से प्रतीक्षित कदम बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे उन्हें अपने परिवार और मूल स्थान के निकट कार्य करने का अवसर मिलेगा।
बलिया: शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जारी किया आदेश
संजीव सिंह बलिया। जनपद बलिया में कार्यरत शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण एवं समायोजन की प्रक्रिया को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, बलिया द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। यह आदेश शासन के निर्देशों के क्रम में सत्र 2025–26 के लिए लागू किया गया है। आदेश के अनुसार शिक्षा मित्रों से विकल्प प्राप्त कर चरणबद्ध तरीके से समायोजन की कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जनपद में कार्यरत सभी शिक्षा मित्रों से निर्धारित प्रारूप पर जानकारी ली जाएगी। इसमें शिक्षा मित्र का नाम, वर्तमान तैनाती का विद्यालय, मूल तैनाती का विद्यालय, वर्तमान या मूल विद्यालय में कार्य करने की इच्छा, वैवाहिक स्थिति (पुरुष/महिला) तथा महिला शिक्षा मित्रों के मामले में पति के निवास स्थान के आधार पर अन्य जनपद में तैनाती की इच्छा जैसी सूचनाएं शामिल होंगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि जो शिक्षा मित्र अपनी वर्तमान तैनाती पर ही बने रहना चाहते हैं, उन्हें किसी अतिरिक्त कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं, जो पुरुष या अविवाहित महिला शिक्षा मित्र अपनी मूल तैनाती के विद्यालय में जाना चाहते हैं, यदि वहां रिक्त पद उपलब्ध होगा तो उन्हें उसी विद्यालय में समायोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिन मामलों में मूल तैनाती के विद्यालय में रिक्ति उपलब्ध नहीं होगी, वहां संबंधित ग्राम सभा, ग्राम पंचायत या वार्ड के अंतर्गत किसी अन्य नजदीकी विद्यालय में रिक्त पद के आधार पर तैनाती की जाएगी। विवाहित महिला शिक्षा मित्रों के मामलों में पति के निवास स्थान के आसपास स्थित विद्यालयों में समायोजन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं, बशर्ते आवश्यक प्रमाण पत्र (विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) उपलब्ध कराए जाएं। जिला प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि शिक्षा मित्रों के रिक्त पदों को चिन्हित करते समय शासनादेश दिनांक 03 जनवरी 2025 के प्रावधानों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी एवं न्यायसंगत बनी रहे। इस आदेश के बाद जनपद के शिक्षा मित्रों में हलचल तेज हो गई है। कई शिक्षा मित्रों ने इसे लंबे समय से प्रतीक्षित कदम बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे उन्हें अपने परिवार और मूल स्थान के निकट कार्य करने का अवसर मिलेगा।
बलिया: शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जारी किया आदेश
संजीव सिंह बलिया। जनपद बलिया में कार्यरत शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण एवं समायोजन की प्रक्रिया को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, बलिया द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। यह आदेश शासन के निर्देशों के क्रम में सत्र 2025–26 के लिए लागू किया गया है। आदेश के अनुसार शिक्षा मित्रों से विकल्प प्राप्त कर चरणबद्ध तरीके से समायोजन की कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जनपद में कार्यरत सभी शिक्षा मित्रों से निर्धारित प्रारूप पर जानकारी ली जाएगी। इसमें शिक्षा मित्र का नाम, वर्तमान तैनाती का विद्यालय, मूल तैनाती का विद्यालय, वर्तमान या मूल विद्यालय में कार्य करने की इच्छा, वैवाहिक स्थिति (पुरुष/महिला) तथा महिला शिक्षा मित्रों के मामले में पति के निवास स्थान के आधार पर अन्य जनपद में तैनाती की इच्छा जैसी सूचनाएं शामिल होंगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि जो शिक्षा मित्र अपनी वर्तमान तैनाती पर ही बने रहना चाहते हैं, उन्हें किसी अतिरिक्त कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं, जो पुरुष या अविवाहित महिला शिक्षा मित्र अपनी मूल तैनाती के विद्यालय में जाना चाहते हैं, यदि वहां रिक्त पद उपलब्ध होगा तो उन्हें उसी विद्यालय में समायोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिन मामलों में मूल तैनाती के विद्यालय में रिक्ति उपलब्ध नहीं होगी, वहां संबंधित ग्राम सभा, ग्राम पंचायत या वार्ड के अंतर्गत किसी अन्य नजदीकी विद्यालय में रिक्त पद के आधार पर तैनाती की जाएगी। विवाहित महिला शिक्षा मित्रों के मामलों में पति के निवास स्थान के आसपास स्थित विद्यालयों में समायोजन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं, बशर्ते आवश्यक प्रमाण पत्र (विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) उपलब्ध कराए जाएं। जिला प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि शिक्षा मित्रों के रिक्त पदों को चिन्हित करते समय शासनादेश दिनांक 03 जनवरी 2025 के प्रावधानों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी एवं न्यायसंगत बनी रहे। इस आदेश के बाद जनपद के शिक्षा मित्रों में हलचल तेज हो गई है। कई शिक्षा मित्रों ने इसे लंबे समय से प्रतीक्षित कदम बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे उन्हें अपने परिवार और मूल स्थान के निकट कार्य करने का अवसर मिलेगा।
बलिया: शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जारी किया आदेश
संजीव सिंह बलिया। जनपद बलिया में कार्यरत शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण एवं समायोजन की प्रक्रिया को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, बलिया द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। यह आदेश शासन के निर्देशों के क्रम में सत्र 2025–26 के लिए लागू किया गया है। आदेश के अनुसार शिक्षा मित्रों से विकल्प प्राप्त कर चरणबद्ध तरीके से समायोजन की कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जनपद में कार्यरत सभी शिक्षा मित्रों से निर्धारित प्रारूप पर जानकारी ली जाएगी। इसमें शिक्षा मित्र का नाम, वर्तमान तैनाती का विद्यालय, मूल तैनाती का विद्यालय, वर्तमान या मूल विद्यालय में कार्य करने की इच्छा, वैवाहिक स्थिति (पुरुष/महिला) तथा महिला शिक्षा मित्रों के मामले में पति के निवास स्थान के आधार पर अन्य जनपद में तैनाती की इच्छा जैसी सूचनाएं शामिल होंगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि जो शिक्षा मित्र अपनी वर्तमान तैनाती पर ही बने रहना चाहते हैं, उन्हें किसी अतिरिक्त कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं, जो पुरुष या अविवाहित महिला शिक्षा मित्र अपनी मूल तैनाती के विद्यालय में जाना चाहते हैं, यदि वहां रिक्त पद उपलब्ध होगा तो उन्हें उसी विद्यालय में समायोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिन मामलों में मूल तैनाती के विद्यालय में रिक्ति उपलब्ध नहीं होगी, वहां संबंधित ग्राम सभा, ग्राम पंचायत या वार्ड के अंतर्गत किसी अन्य नजदीकी विद्यालय में रिक्त पद के आधार पर तैनाती की जाएगी। विवाहित महिला शिक्षा मित्रों के मामलों में पति के निवास स्थान के आसपास स्थित विद्यालयों में समायोजन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं, बशर्ते आवश्यक प्रमाण पत्र (विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) उपलब्ध कराए जाएं। जिला प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि शिक्षा मित्रों के रिक्त पदों को चिन्हित करते समय शासनादेश दिनांक 03 जनवरी 2025 के प्रावधानों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी एवं न्यायसंगत बनी रहे। इस आदेश के बाद जनपद के शिक्षा मित्रों में हलचल तेज हो गई है। कई शिक्षा मित्रों ने इसे लंबे समय से प्रतीक्षित कदम बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे उन्हें अपने परिवार और मूल स्थान के निकट कार्य करने का अवसर मिलेगा।