जामताड़ा गोलीकांड के बाद गिरिडीह में हाई अलर्ट: पुलिस ने संभाली कमान, रात भर सड़कों पर हुई माइकिंग और सघन गश्त

गिरिडीह: जामताड़ा में बुधवार शाम एक जेवरात दुकान में नकाबपोश अपराधियों द्वारा व्यवसायी को गोली मारकर लूटपाट करने की घटना ने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। इस घटना के बाद गिरिडीह जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं और एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर पूरे जिले में विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।

बॉर्डर पर सघन चेकिंग, शहर में माइकिंग

जामताड़ा से सटे गिरिडीह के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने गश्त तेज कर दी है। बुधवार की पूरी रात पुलिस पदाधिकारी और जवान सड़कों पर नजर आए। गिरिडीह पुलिस ने एक नई पहल करते हुए माइक के जरिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। पुलिस की टीमें चौक-चौराहों पर रुककर लोगों को निम्नलिखित हिदायतें दे रही हैं:

रात में दुकान और घरों को डबल लॉक करें।

सीसीटीवी कैमरों को चालू रखें और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें।

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने को दें।

आईजी के निर्देश: "घर बंद कर बाहर जाएं तो पुलिस को बताएं"

हाल ही में बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी की बैठक में गृहभेदन (चोरी) की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई गई थी। आईजी के निर्देशानुसार, गिरिडीह पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि यदि वे परिवार के साथ घर बंद कर छुट्टियों पर जा रहे हैं, तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस या मोहल्ले के प्रबुद्ध लोगों को जरूर दें। इससे पुलिस को उन क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने में मदद मिलेगी और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी।

एसपी का सख्त रुख

एसपी डॉ. बिमल कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि हाल के दिनों में हुई चोरी और गृहभेदन की घटनाओं का जल्द उद्भेदन करें। उन्होंने अधिकारियों को देर रात तक फील्ड में रहने और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए वाहनों की जांच तेज करने को कहा है।

पुलिस की अपील: सुरक्षा के 5 सुनहरे नियम

सूचना दें: बाहर जाने से पहले थाने को सूचित करें।

सजग रहें: अजनबी या संदिग्ध दिखने पर तुरंत 112 मिलाएं।

रोशनी: घर के बाहर और प्रतिष्ठान में पर्याप्त लाइट रखें।

डिजिटल सुरक्षा: दुकान में अलार्म और सीसीटीवी का उपयोग करें।

त्वरित सूचना: घटना होने पर पुलिस को सूचना देने में देरी न करें।

गोमतीनगर ओवरब्रिज पर चलती कार में लगी भीषण आग, दमकल ने 30 मिनट में पाया काबू
लखनऊ।गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विभूतिखण्ड स्थित मधुरिमा स्वीट्स के सामने ओवरब्रिज पर बुधवार शाम एक कार में अचानक भीषण आग लग गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
24 दिसंबर को शाम 17:32 बजे फायर स्टेशन गोमतीनगर के कंट्रोल रूम पर सीयूजी/एमटीडी के माध्यम से सूचना मिली कि मधुरिमा स्वीट्स के सामने ओवरब्रिज पर एक कार धू-धू कर जल रही है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन गोमतीनगर से एक मोटर फायर इंजन एफएसओ गोमतीनगर के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया।

मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि कार में आग भयावह रूप ले चुकी थी। तुरंत मोटर फायर इंजन से पम्पिंग शुरू की गई। इसी दौरान फायर स्टेशन इंदिरानगर की मोटर फायर इंजन भी घटनास्थल पर पहुंच गई। एफएसओ गोमतीनगर के कुशल निर्देशन में दोनों फायर यूनिट्स के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाकर शांत कर दिया गया। राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रभावित वाहन मारुति एक्स-क्रॉस (कार संख्या MH-12-NP-1186) है, जिसके स्वामी श्री वैभव सिंह पुत्र श्री राम प्रवेश सिंह, निवासी सी-4/110, विराटखण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ हैं।
दमकल विभाग की यूनिट ने आग बुझाने के बाद शाम 18:55 बजे फायर स्टेशन वापसी की।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने किया खास मैसेज

#101stanniversaryformerprimeminister_vajpayee

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम राजनीतिक-सामाजिक हस्तियों ने दिल्ली में बनाए गए स्मारक- 'सदैव अटल' जाकर दिवंगत राजनेता को नमन किया।

पीएम मोदी का खास पोस्ट

इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को खास तरीके से याद किया। पीएम मोदी ने एक्स पर बेहद खास पोस्ट की है। पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए अपने एक्स हैंडल पर वीडियो साझा किया। उन्होंने वाजपेयी के आचरण, विचार और अटल संकल्प को राजनीति का आदर्श मानक करार दिया।

पीएम मोदी ने अटल जी को ऐसे किया याद

पीएम मोदी ने लिखा, 'आदरणीय अटल जी की जन्म-जयंती हम सबके लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है। उनका आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। उन्होंने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है और वही समाज को दिशा देती है।'

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके पुराने भाषण हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर कहा था कि अटलजी की वाणी सिर्फ बीजेपी की आवाज नहीं बनी थी, बल्कि इस देश में एक समय ऐसा था जब अटलजी की वाणी भारत के सामान्य मानवीय आशाओं और आकांक्षाओं की वाणी बन चुकी थी। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब देश बोल रहा है। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब वह अपनी भावनाओं को नहीं, बल्कि देश के जन-जन की भावनाओं को समेटकर उनको अभिव्यक्ति दे रहे हैं।

“सदैव अटल” पहुंची राष्ट्रपति समेत ये हस्तियां

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई भाजपा नेताओं ने वाजपेयी की स्मृति में बनाए गए स्मारक- सदैव अटल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

उत्तर भारतीय शिक्षित युवाओं की पसंद बन रही शिवसेना –शिवपूजन पांडे, वरिष्ठ पत्रकार

भायंदर। मीरा भायंदर में उत्तर भारतीय मतदाताओं की निर्णायक संख्या होने के बावजूद महापालिका चुनाव में भी अपेक्षित संख्या में नगरसेवक चुनकर नहीं आते। इसका प्रमुख कारण है कि उत्तर भारतीय मतदाता संगठित नहीं है। इसमें कोई संदेह नहीं कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अब तक सबसे अधिक उत्तर भारतीय मतदान करते रहे हैं, परंतु यह भी सच है कि टिकट बंटवारे में उनके साथ पूरी तरह से नाइंसाफी की जाती है। इसका एक प्रमुख कारण यह है कि भाजपा में कोई ऐसा बड़ा उत्तर भारतीय चेहरा नहीं है, जो खुलकर टिकट की मांग कर सके। भाजपा की इस कमजोरी का फायदा उठाते हुए शिवसेना (शिंदे) मैं उत्तर भारतीयों में शिवसेना के प्रति विश्वास पैदा करने का प्रयास शुरू किया है। शिवसेना जिलाध्यक्ष राजू भोईर के अनुसार उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन में बिना किसी भेदभाव के हम सभी वर्ग के लोगों में शिवसेना के प्रति विश्वास पैदा करने का सफल प्रयास कर रहे हैं। उत्तर भारतीय समाज तेजी से शिवसेना की तरफ आकर्षित हुआ है। उत्तर भारतीय शिक्षित युवाओं का झुकाव तेजी से शिवसेना की तरफ हुआ है। प्रभाग क्रमांक 2 में सुशिक्षित युवा राम अनुज सिंह ने टिकट की दावेदारी की है। युवा सेना से संलग्न राम अनुज सिंह 18 वर्ष की उम्र से ही युवा राजनीति कर रहे हैं। 22 वर्ष के राम अनुज सिंह ने बीएमएस की पढ़ाई की है। हर गली विकास और हर दिल विश्वास के संकल्प के साथ लोगों के बीच काम करने वाले राम अनुज सिंह का मानना है कि राजनीति तभी स्वच्छ और पारदर्शी बनेगी, जब पढ़े-लिखे लोग इसमें शामिल होंगे। राम अनुज सिंह के पिता अनिल कुमार सिंह बिजनेसमैन तथा शिवसेना के उप शहर प्रमुख हैं।क्षत्रिय जन सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में वे पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रहे हैं। उप शहर प्रमुख संतोष पाटिल, शाखा प्रमुख संदीप सिंह, शाखा प्रमुख श्रीकांत मिश्रा, शाखा प्रमुख सत्येंद्र सिंह, शाखा प्रमुख निलेश तलवड़ेकर, संतोष मिश्रा जैसे अनेक लोगों का राम अनुज सिंह को पूरा साथ मिल रहा है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम संचालित
गोण्डा। आज  शासन की मंशा के अनुरूप बाल विवाह की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम, समुदाय स्तर पर शून्य सहनशीलता का वातावरण विकसित करने, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बालिकाओं एवं बालकों के संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 27 नवम्बर 2025 से 08 मार्च 2026 (100 दिवसीय) तक संचालित “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उक्त अभियान को सफल बनाये जाने के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार तथा नोडल अधिकारी श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) महोदय एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदया सुश्री शिल्पा वर्मा के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना एएचटी (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) की संयुक्त टीम द्वारा थाना कर्नलगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत परसा गोण्डरी स्थित हरिकृष्ण ओझा इण्टर कॉलेज, गोण्डरी, जनपद गोण्डा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मध्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के सामाजिक, शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक दुष्परिणामों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा यह बताया गया कि बाल विवाह न केवल एक सामाजिक कुरीति है, बल्कि कानूनन दण्डनीय अपराध भी है। बाल विवाह से बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं भविष्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल संरक्षण से संबंधित कानूनों, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को यह भी अवगत कराया गया कि यदि कहीं भी बाल विवाह की तैयारी अथवा घटना की जानकारी प्राप्त होती है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 अथवा संबंधित विभागों को देकर समाज से इस कुप्रथा को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाई जा सकती है। बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने एवं किसी भी प्रकार के शोषण, उत्पीड़न अथवा अवैधानिक गतिविधि के विरुद्ध निर्भीक होकर आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया गया।
*कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक लालबिहारी (थाना एएचटी), उप निरीक्षक गऊचरन, शाखा एसजेपीयू से प्रभारी निरीक्षक प्रियंका मिश्रा, महिला आरक्षी सुनैना वर्मा तथा अपराजिता सामाजिक समिति, गोण्डा से श्री आत्रेय त्रिपाठी उपस्थित रहे।
*सम्प्रेक्षण गृह का प्रधान मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण*
*गोण्डा 24 दिसम्बर,2025*। जनपद गोण्डा में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा का निरीक्षण किशोर न्याय बोर्ड बलरामपुर के मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट प्रभात दूबे द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गृह में निवासरत 79 किशोरों की रहन-सहन, सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट ने वर्तमान शीत ऋतु को देखते हुए किशोरों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त अलाव की व्यवस्था, सभी किशोरों को गर्म एवं स्वच्छ कम्बल उपलब्ध कराने तथा सोने-बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही परिसर में साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय, पीने के पानी एवं रसोईघर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, चिकित्सीय सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था तथा अभिलेखों की भी जांच की।
मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों से कहा कि किशोरों के अधिकारों की रक्षा करते हुए उन्हें सुरक्षित, स्वस्थ एवं अनुकूल वातावरण प्रदान किया जाना आवश्यक है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। अधीक्षक संतोष कुमार दूबे ने निरीक्षण के दौरान गृह की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी तथा निर्देशों के अनुपालन का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के समय गृह के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट ने अंत में कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किशोरों के संरक्षण, देखभाल एवं पुनर्वास से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाएं, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
तीन विक्रेता को कारण बताओ नोटिस एवं एक विक्रेता का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलम्बित
गोण्डा ।विकास खण्ड बभनजोत एवं छपिया में ओबर रेटिंग एवं टैगिंग की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा उपनिदेशक कृषि को बभनजोत एवं छपिया क्षेत्र के दुकानदारो कीं जांच कर दोषी विक्रेता पाये जाने पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके कम में उपनिदेशक कृषि एवं वरिष्ठ प्रा० सहायक ग्रुप-ए कार्यालय जिला कृषि अधिकारी गोण्डा के साथ औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में मे० दिलीप कुमार गुप्ता फुटकर उर्वरक विक्रेता बनगवों बाजार विकास खण्ड बभनजोत गोण्डा के दुकान पर उर्वरक स्टाक बोर्ड लगा नही पाया गया दुकान पर उर्वरको के मूल्य सम्बन्धी बैनर भी लगा नहीं पाया गया स्टाक एवं विकी पंजिका अपूर्ण पाया गया विकी पंजिका में दर्ज कृषक का नाम श्री सवई के मोबाइल नम्बर पर बात करने पर उपस्थित होकर लिखित बयान कृषक द्वारा दिया गया कि मात्र 20 किग्रा यूरिया दो सौ रूपये में प्राप्त किया है तथा एक अन्य कृषक श्री मो०युनूस द्वारा बताया गया कि एक बोरी यूरिया के साथ जबरदस्ती जिंक टैग करके मु० 480रूपये में विक्रेता द्वारा दिया गया है। जिस पर विक्रेता के विरूद्ध ओबर रेटिंग एवं टैगिंग करने से श्री महेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ प्रा०सहायक ग्रुप-ए कार्यालय जिला कृषि अधिकारी गोण्डा द्वारा थाना खोड़ारे में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
इसके साथ ही साथ पूजा जनरल स्टोर मसकनवों बाजार, जायसवाल खाद भण्डार भोपतपुर, जायसवाल खाद भण्डार सबना चौरहा विकास खण्ड बभनजोत एग्री क्लीनिक एवं एग्री विजनेस सेंटर सबना बाजार विकास खण्ड बभनजोत के अभिलेख अपूर्ण होने से कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु जिला कृषि अधिकारी गोण्डा को निर्देशित किया गया है तथा जायवाल खाद भण्डार चन्द्रदीप घाट विकास खण्ड बभनजोत द्वारा दुकान बन्द करके पलायित होने से उर्वरक प्राधिकार पत्र निलम्बन की संस्तुति किया गया।
इसी प्रकार जनपद में निरन्तर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-3/7 के अन्र्तगत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया जायेगा। जनपद में यूरिया उर्वरक की कोई कमी नही है कृषक भाई अपने आधार से जोत के अनुसार यूरिया प्राप्त करें।
दो साल से फरार 14 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार
पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था

गोंडा।जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने 14 लाख रुपए के ठगी के आरोपी जगदीश यादव को पंजाब से गिरफ्तार किया है।जगदीश यादव पिछले दो वर्षो से फरार चल रहा था और उसके ऊपर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था।पुलिस ने जगदीश को पंजाब के बरनाला स्टेशन से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को गोंडा लाया गया,जहाँ मेडिकल परीक्षण के पश्चात उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।उसके बाद न्यायालय के आदेश पर उसको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।बताते चलें कि वर्ष 2020 में जगदीश यादव ने मीरपुरवा दुल्लापुर तरहर गांव निवासी गुलशन यादव को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 14 लाख रुपए लिया था परन्तु तीन साल बीत जाने के बाद भी जब गुलशन यादव को नौकरी नहीं मिली तो उसने 2023 में देहात कोतवाली में तहरीर दिया जिसके बाद देहात कोतवाली पुलिस ने जांच कर जगदीश यादव के विरुद्ध धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।मुकदमा दर्ज होने के पश्चात पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बलरामपुर जनपद के नौशहरा मुहल्ले में कई बार दबिश दिया परन्तु वह लगातार फरार चल रहा था।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।इस संबंध में जब देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आज 15000 रुपये के इनामी आरोपी जगदीश यादव को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।उन्होंने कहा कि इसने 14 लाख रुपए लेकर गुलशन यादव को नौकरी दिलाने का झांसा दिया था और ठगी करके फरार हो गया था और दो साल से हम लोगों द्वारा गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा गिरफ्तारी को लेकर 15000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था जिसे गिरफ्तार करके आज जेल भेज दिया गया है।
अटल जयंती की पूर्व संध्या पर दीपों से जगमगाया झारखंड; भाजपा ने प्रतिमाओं की सफाई कर मनाया दीपोत्सव

रांची: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर झारखंड प्रदेश भाजपा ने पूरे राज्य में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया। प्रदेश कार्यालय से लेकर जिला कार्यालयों और बूथ स्तर तक दीप जलाकर जनप्रिय नेता को याद किया गया।

प्रतिमाओं की सफाई और माल्यार्पण

कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता अभियान के साथ हुई। झारखंड विधानसभा परिसर स्थित अटल जी की प्रतिमा सहित राज्य के सभी जिलों में स्थापित उनकी प्रतिमाओं की सफाई की गई। शाम ढलते ही कार्यकर्ताओं ने 'अटल जी अमर रहें' के उद्घोष के साथ दीप प्रज्वलित किए। रांची महानगर द्वारा विधानसभा परिसर में विशेष दीपोत्सव आयोजित किया गया।

प्रमुख नेताओं के उद्गार

आदित्य साहू (प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष): "श्रद्धेय अटल जी स्वयं एक प्रकाश पुंज थे। उन्होंने अपने विचारों और कृतित्व से न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को आलोकित किया। भाजपा का हर कार्यकर्ता उनके बताए सेवा मार्ग पर चलने को समर्पित है।"

डॉ. रविंद्र कुमार राय: "अटल जी न होते तो शायद झारखंड अलग राज्य का सपना कभी साकार नहीं होता। झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता उनकी सदैव ऋणी रहेगी।"

कर्मवीर सिंह (संगठन महामंत्री): "अटल जी ने भाजपा के विचारों को फर्श से अर्श तक पहुँचाया। एक कवि, चिंतक और कुशल राजनेता के रूप में उनका व्यक्तित्व सदैव हमें प्रेरणा देता रहेगा।"

आगामी कार्यक्रम: 25 से 31 दिसंबर तक 'अटल स्मृति सम्मेलन'

भाजपा ने अटल जी की स्मृति में सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है:

25 दिसंबर: बूथ स्तर पर 'अटल स्मृति दिवस' और जिला कार्यालयों में 'चित्र प्रदर्शनी' का आयोजन।

25 से 31 दिसंबर: सभी विधानसभा क्षेत्रों में 'अटल स्मृति सम्मेलन'। इसमें बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, चंपई सोरेन और मधु कोड़ा जैसे दिग्गज नेता शामिल होंगे।

इनकी रही गरिमामय उपस्थिति

दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल, राकेश प्रसाद, सुनीता सिंह, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, वरुण साहू सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

झारखंड के कोयला क्षेत्रों का बदलेगा स्वरूप: मुख्यमंत्री और केंद्रीय कोयला मंत्री के बीच झरिया मास्टर प्लान और विस्थापितों के पुनर्वास पर हुई निर

रांची | : मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी० किशन रेड्डी के बीच एक उच्चस्तरीय औपचारिक मुलाकात हुई। इस बैठक में झारखंड में कोयला खनन, विस्थापितों के अधिकार और पर्यावरण सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों पर राज्य और केंद्र सरकार के बीच सहमति बनाने का प्रयास किया गया।

विस्थापितों का सम्मान और झरिया मास्टर प्लान

मुख्यमंत्री ने झरिया मास्टर प्लान और बेलगढ़िया टाउनशिप को राज्य की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से विस्थापित परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देना सरकार का लक्ष्य है। बैठक में झरिया मास्टर प्लान के लिए जल्द ही एक पूर्णकालिक सीईओ (CEO) की नियुक्ति करने पर भी चर्चा हुई।

बैठक के मुख्य बिंदु एवं चर्चा के विषय:

जमीन की वापसी: जिन क्षेत्रों में खनन कार्य पूर्ण हो चुका है, उन जमीनों को राज्य सरकार को वापस करने की प्रक्रिया पर सकारात्मक बातचीत हुई।

रैयतों का अधिकार: कोल परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि के बदले रैयतों को उचित मुआवजा और नौकरी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

राजस्व और रॉयल्टी: खनिजों पर मिलने वाली रॉयल्टी और सरकारी भूमि पर जमाबंदी को लेकर नीतिगत निर्णय लेने पर सहमति बनी।

अवैध खनन पर लगाम: खदानों में अवैध उत्खनन से होने वाले हादसों को रोकने और सुरक्षा मानकों को कड़ा करने पर चर्चा हुई।

CSR फंड: खनन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों के विकास के लिए सीएसआर (CSR) फंड के प्रभावी इस्तेमाल की योजना पर बात हुई।

समन्वय से निकलेगा समाधान

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकार के बेहतर समन्वय से ही कोल परियोजनाओं के संचालन में आ रही अड़चनों को दूर किया जा सकता है। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने खनन परियोजनाओं के विस्तार में आ रही व्यावहारिक समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

उपस्थिति:

इस बैठक में मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, कोल इंडिया अध्यक्ष श्री बी० साईराम, सीसीएल (CCL) के सीएमडी श्री एन० के० सिंह, बीसीसीएल (BCCL) के सीएमडी श्री मनोज अग्रवाल सहित कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया की अनुषंगी इकाइयों के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।

जामताड़ा गोलीकांड के बाद गिरिडीह में हाई अलर्ट: पुलिस ने संभाली कमान, रात भर सड़कों पर हुई माइकिंग और सघन गश्त

गिरिडीह: जामताड़ा में बुधवार शाम एक जेवरात दुकान में नकाबपोश अपराधियों द्वारा व्यवसायी को गोली मारकर लूटपाट करने की घटना ने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। इस घटना के बाद गिरिडीह जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं और एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर पूरे जिले में विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।

बॉर्डर पर सघन चेकिंग, शहर में माइकिंग

जामताड़ा से सटे गिरिडीह के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने गश्त तेज कर दी है। बुधवार की पूरी रात पुलिस पदाधिकारी और जवान सड़कों पर नजर आए। गिरिडीह पुलिस ने एक नई पहल करते हुए माइक के जरिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। पुलिस की टीमें चौक-चौराहों पर रुककर लोगों को निम्नलिखित हिदायतें दे रही हैं:

रात में दुकान और घरों को डबल लॉक करें।

सीसीटीवी कैमरों को चालू रखें और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें।

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने को दें।

आईजी के निर्देश: "घर बंद कर बाहर जाएं तो पुलिस को बताएं"

हाल ही में बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी की बैठक में गृहभेदन (चोरी) की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई गई थी। आईजी के निर्देशानुसार, गिरिडीह पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि यदि वे परिवार के साथ घर बंद कर छुट्टियों पर जा रहे हैं, तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस या मोहल्ले के प्रबुद्ध लोगों को जरूर दें। इससे पुलिस को उन क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने में मदद मिलेगी और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी।

एसपी का सख्त रुख

एसपी डॉ. बिमल कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि हाल के दिनों में हुई चोरी और गृहभेदन की घटनाओं का जल्द उद्भेदन करें। उन्होंने अधिकारियों को देर रात तक फील्ड में रहने और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए वाहनों की जांच तेज करने को कहा है।

पुलिस की अपील: सुरक्षा के 5 सुनहरे नियम

सूचना दें: बाहर जाने से पहले थाने को सूचित करें।

सजग रहें: अजनबी या संदिग्ध दिखने पर तुरंत 112 मिलाएं।

रोशनी: घर के बाहर और प्रतिष्ठान में पर्याप्त लाइट रखें।

डिजिटल सुरक्षा: दुकान में अलार्म और सीसीटीवी का उपयोग करें।

त्वरित सूचना: घटना होने पर पुलिस को सूचना देने में देरी न करें।

गोमतीनगर ओवरब्रिज पर चलती कार में लगी भीषण आग, दमकल ने 30 मिनट में पाया काबू
लखनऊ।गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विभूतिखण्ड स्थित मधुरिमा स्वीट्स के सामने ओवरब्रिज पर बुधवार शाम एक कार में अचानक भीषण आग लग गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
24 दिसंबर को शाम 17:32 बजे फायर स्टेशन गोमतीनगर के कंट्रोल रूम पर सीयूजी/एमटीडी के माध्यम से सूचना मिली कि मधुरिमा स्वीट्स के सामने ओवरब्रिज पर एक कार धू-धू कर जल रही है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन गोमतीनगर से एक मोटर फायर इंजन एफएसओ गोमतीनगर के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया।

मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि कार में आग भयावह रूप ले चुकी थी। तुरंत मोटर फायर इंजन से पम्पिंग शुरू की गई। इसी दौरान फायर स्टेशन इंदिरानगर की मोटर फायर इंजन भी घटनास्थल पर पहुंच गई। एफएसओ गोमतीनगर के कुशल निर्देशन में दोनों फायर यूनिट्स के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाकर शांत कर दिया गया। राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रभावित वाहन मारुति एक्स-क्रॉस (कार संख्या MH-12-NP-1186) है, जिसके स्वामी श्री वैभव सिंह पुत्र श्री राम प्रवेश सिंह, निवासी सी-4/110, विराटखण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ हैं।
दमकल विभाग की यूनिट ने आग बुझाने के बाद शाम 18:55 बजे फायर स्टेशन वापसी की।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने किया खास मैसेज

#101stanniversaryformerprimeminister_vajpayee

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम राजनीतिक-सामाजिक हस्तियों ने दिल्ली में बनाए गए स्मारक- 'सदैव अटल' जाकर दिवंगत राजनेता को नमन किया।

पीएम मोदी का खास पोस्ट

इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को खास तरीके से याद किया। पीएम मोदी ने एक्स पर बेहद खास पोस्ट की है। पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए अपने एक्स हैंडल पर वीडियो साझा किया। उन्होंने वाजपेयी के आचरण, विचार और अटल संकल्प को राजनीति का आदर्श मानक करार दिया।

पीएम मोदी ने अटल जी को ऐसे किया याद

पीएम मोदी ने लिखा, 'आदरणीय अटल जी की जन्म-जयंती हम सबके लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है। उनका आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। उन्होंने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है और वही समाज को दिशा देती है।'

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके पुराने भाषण हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर कहा था कि अटलजी की वाणी सिर्फ बीजेपी की आवाज नहीं बनी थी, बल्कि इस देश में एक समय ऐसा था जब अटलजी की वाणी भारत के सामान्य मानवीय आशाओं और आकांक्षाओं की वाणी बन चुकी थी। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब देश बोल रहा है। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब वह अपनी भावनाओं को नहीं, बल्कि देश के जन-जन की भावनाओं को समेटकर उनको अभिव्यक्ति दे रहे हैं।

“सदैव अटल” पहुंची राष्ट्रपति समेत ये हस्तियां

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई भाजपा नेताओं ने वाजपेयी की स्मृति में बनाए गए स्मारक- सदैव अटल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

उत्तर भारतीय शिक्षित युवाओं की पसंद बन रही शिवसेना –शिवपूजन पांडे, वरिष्ठ पत्रकार

भायंदर। मीरा भायंदर में उत्तर भारतीय मतदाताओं की निर्णायक संख्या होने के बावजूद महापालिका चुनाव में भी अपेक्षित संख्या में नगरसेवक चुनकर नहीं आते। इसका प्रमुख कारण है कि उत्तर भारतीय मतदाता संगठित नहीं है। इसमें कोई संदेह नहीं कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अब तक सबसे अधिक उत्तर भारतीय मतदान करते रहे हैं, परंतु यह भी सच है कि टिकट बंटवारे में उनके साथ पूरी तरह से नाइंसाफी की जाती है। इसका एक प्रमुख कारण यह है कि भाजपा में कोई ऐसा बड़ा उत्तर भारतीय चेहरा नहीं है, जो खुलकर टिकट की मांग कर सके। भाजपा की इस कमजोरी का फायदा उठाते हुए शिवसेना (शिंदे) मैं उत्तर भारतीयों में शिवसेना के प्रति विश्वास पैदा करने का प्रयास शुरू किया है। शिवसेना जिलाध्यक्ष राजू भोईर के अनुसार उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन में बिना किसी भेदभाव के हम सभी वर्ग के लोगों में शिवसेना के प्रति विश्वास पैदा करने का सफल प्रयास कर रहे हैं। उत्तर भारतीय समाज तेजी से शिवसेना की तरफ आकर्षित हुआ है। उत्तर भारतीय शिक्षित युवाओं का झुकाव तेजी से शिवसेना की तरफ हुआ है। प्रभाग क्रमांक 2 में सुशिक्षित युवा राम अनुज सिंह ने टिकट की दावेदारी की है। युवा सेना से संलग्न राम अनुज सिंह 18 वर्ष की उम्र से ही युवा राजनीति कर रहे हैं। 22 वर्ष के राम अनुज सिंह ने बीएमएस की पढ़ाई की है। हर गली विकास और हर दिल विश्वास के संकल्प के साथ लोगों के बीच काम करने वाले राम अनुज सिंह का मानना है कि राजनीति तभी स्वच्छ और पारदर्शी बनेगी, जब पढ़े-लिखे लोग इसमें शामिल होंगे। राम अनुज सिंह के पिता अनिल कुमार सिंह बिजनेसमैन तथा शिवसेना के उप शहर प्रमुख हैं।क्षत्रिय जन सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में वे पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रहे हैं। उप शहर प्रमुख संतोष पाटिल, शाखा प्रमुख संदीप सिंह, शाखा प्रमुख श्रीकांत मिश्रा, शाखा प्रमुख सत्येंद्र सिंह, शाखा प्रमुख निलेश तलवड़ेकर, संतोष मिश्रा जैसे अनेक लोगों का राम अनुज सिंह को पूरा साथ मिल रहा है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम संचालित
गोण्डा। आज  शासन की मंशा के अनुरूप बाल विवाह की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम, समुदाय स्तर पर शून्य सहनशीलता का वातावरण विकसित करने, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बालिकाओं एवं बालकों के संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 27 नवम्बर 2025 से 08 मार्च 2026 (100 दिवसीय) तक संचालित “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उक्त अभियान को सफल बनाये जाने के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार तथा नोडल अधिकारी श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) महोदय एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदया सुश्री शिल्पा वर्मा के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना एएचटी (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) की संयुक्त टीम द्वारा थाना कर्नलगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत परसा गोण्डरी स्थित हरिकृष्ण ओझा इण्टर कॉलेज, गोण्डरी, जनपद गोण्डा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मध्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के सामाजिक, शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक दुष्परिणामों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा यह बताया गया कि बाल विवाह न केवल एक सामाजिक कुरीति है, बल्कि कानूनन दण्डनीय अपराध भी है। बाल विवाह से बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं भविष्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल संरक्षण से संबंधित कानूनों, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को यह भी अवगत कराया गया कि यदि कहीं भी बाल विवाह की तैयारी अथवा घटना की जानकारी प्राप्त होती है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 अथवा संबंधित विभागों को देकर समाज से इस कुप्रथा को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाई जा सकती है। बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने एवं किसी भी प्रकार के शोषण, उत्पीड़न अथवा अवैधानिक गतिविधि के विरुद्ध निर्भीक होकर आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया गया।
*कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक लालबिहारी (थाना एएचटी), उप निरीक्षक गऊचरन, शाखा एसजेपीयू से प्रभारी निरीक्षक प्रियंका मिश्रा, महिला आरक्षी सुनैना वर्मा तथा अपराजिता सामाजिक समिति, गोण्डा से श्री आत्रेय त्रिपाठी उपस्थित रहे।
*सम्प्रेक्षण गृह का प्रधान मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण*
*गोण्डा 24 दिसम्बर,2025*। जनपद गोण्डा में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा का निरीक्षण किशोर न्याय बोर्ड बलरामपुर के मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट प्रभात दूबे द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गृह में निवासरत 79 किशोरों की रहन-सहन, सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट ने वर्तमान शीत ऋतु को देखते हुए किशोरों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त अलाव की व्यवस्था, सभी किशोरों को गर्म एवं स्वच्छ कम्बल उपलब्ध कराने तथा सोने-बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही परिसर में साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय, पीने के पानी एवं रसोईघर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, चिकित्सीय सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था तथा अभिलेखों की भी जांच की।
मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों से कहा कि किशोरों के अधिकारों की रक्षा करते हुए उन्हें सुरक्षित, स्वस्थ एवं अनुकूल वातावरण प्रदान किया जाना आवश्यक है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। अधीक्षक संतोष कुमार दूबे ने निरीक्षण के दौरान गृह की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी तथा निर्देशों के अनुपालन का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के समय गृह के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट ने अंत में कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किशोरों के संरक्षण, देखभाल एवं पुनर्वास से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाएं, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
तीन विक्रेता को कारण बताओ नोटिस एवं एक विक्रेता का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलम्बित
गोण्डा ।विकास खण्ड बभनजोत एवं छपिया में ओबर रेटिंग एवं टैगिंग की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा उपनिदेशक कृषि को बभनजोत एवं छपिया क्षेत्र के दुकानदारो कीं जांच कर दोषी विक्रेता पाये जाने पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके कम में उपनिदेशक कृषि एवं वरिष्ठ प्रा० सहायक ग्रुप-ए कार्यालय जिला कृषि अधिकारी गोण्डा के साथ औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में मे० दिलीप कुमार गुप्ता फुटकर उर्वरक विक्रेता बनगवों बाजार विकास खण्ड बभनजोत गोण्डा के दुकान पर उर्वरक स्टाक बोर्ड लगा नही पाया गया दुकान पर उर्वरको के मूल्य सम्बन्धी बैनर भी लगा नहीं पाया गया स्टाक एवं विकी पंजिका अपूर्ण पाया गया विकी पंजिका में दर्ज कृषक का नाम श्री सवई के मोबाइल नम्बर पर बात करने पर उपस्थित होकर लिखित बयान कृषक द्वारा दिया गया कि मात्र 20 किग्रा यूरिया दो सौ रूपये में प्राप्त किया है तथा एक अन्य कृषक श्री मो०युनूस द्वारा बताया गया कि एक बोरी यूरिया के साथ जबरदस्ती जिंक टैग करके मु० 480रूपये में विक्रेता द्वारा दिया गया है। जिस पर विक्रेता के विरूद्ध ओबर रेटिंग एवं टैगिंग करने से श्री महेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ प्रा०सहायक ग्रुप-ए कार्यालय जिला कृषि अधिकारी गोण्डा द्वारा थाना खोड़ारे में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
इसके साथ ही साथ पूजा जनरल स्टोर मसकनवों बाजार, जायसवाल खाद भण्डार भोपतपुर, जायसवाल खाद भण्डार सबना चौरहा विकास खण्ड बभनजोत एग्री क्लीनिक एवं एग्री विजनेस सेंटर सबना बाजार विकास खण्ड बभनजोत के अभिलेख अपूर्ण होने से कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु जिला कृषि अधिकारी गोण्डा को निर्देशित किया गया है तथा जायवाल खाद भण्डार चन्द्रदीप घाट विकास खण्ड बभनजोत द्वारा दुकान बन्द करके पलायित होने से उर्वरक प्राधिकार पत्र निलम्बन की संस्तुति किया गया।
इसी प्रकार जनपद में निरन्तर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-3/7 के अन्र्तगत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया जायेगा। जनपद में यूरिया उर्वरक की कोई कमी नही है कृषक भाई अपने आधार से जोत के अनुसार यूरिया प्राप्त करें।
दो साल से फरार 14 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार
पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था

गोंडा।जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने 14 लाख रुपए के ठगी के आरोपी जगदीश यादव को पंजाब से गिरफ्तार किया है।जगदीश यादव पिछले दो वर्षो से फरार चल रहा था और उसके ऊपर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था।पुलिस ने जगदीश को पंजाब के बरनाला स्टेशन से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को गोंडा लाया गया,जहाँ मेडिकल परीक्षण के पश्चात उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।उसके बाद न्यायालय के आदेश पर उसको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।बताते चलें कि वर्ष 2020 में जगदीश यादव ने मीरपुरवा दुल्लापुर तरहर गांव निवासी गुलशन यादव को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 14 लाख रुपए लिया था परन्तु तीन साल बीत जाने के बाद भी जब गुलशन यादव को नौकरी नहीं मिली तो उसने 2023 में देहात कोतवाली में तहरीर दिया जिसके बाद देहात कोतवाली पुलिस ने जांच कर जगदीश यादव के विरुद्ध धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।मुकदमा दर्ज होने के पश्चात पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बलरामपुर जनपद के नौशहरा मुहल्ले में कई बार दबिश दिया परन्तु वह लगातार फरार चल रहा था।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।इस संबंध में जब देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आज 15000 रुपये के इनामी आरोपी जगदीश यादव को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।उन्होंने कहा कि इसने 14 लाख रुपए लेकर गुलशन यादव को नौकरी दिलाने का झांसा दिया था और ठगी करके फरार हो गया था और दो साल से हम लोगों द्वारा गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा गिरफ्तारी को लेकर 15000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था जिसे गिरफ्तार करके आज जेल भेज दिया गया है।
अटल जयंती की पूर्व संध्या पर दीपों से जगमगाया झारखंड; भाजपा ने प्रतिमाओं की सफाई कर मनाया दीपोत्सव

रांची: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर झारखंड प्रदेश भाजपा ने पूरे राज्य में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया। प्रदेश कार्यालय से लेकर जिला कार्यालयों और बूथ स्तर तक दीप जलाकर जनप्रिय नेता को याद किया गया।

प्रतिमाओं की सफाई और माल्यार्पण

कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता अभियान के साथ हुई। झारखंड विधानसभा परिसर स्थित अटल जी की प्रतिमा सहित राज्य के सभी जिलों में स्थापित उनकी प्रतिमाओं की सफाई की गई। शाम ढलते ही कार्यकर्ताओं ने 'अटल जी अमर रहें' के उद्घोष के साथ दीप प्रज्वलित किए। रांची महानगर द्वारा विधानसभा परिसर में विशेष दीपोत्सव आयोजित किया गया।

प्रमुख नेताओं के उद्गार

आदित्य साहू (प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष): "श्रद्धेय अटल जी स्वयं एक प्रकाश पुंज थे। उन्होंने अपने विचारों और कृतित्व से न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को आलोकित किया। भाजपा का हर कार्यकर्ता उनके बताए सेवा मार्ग पर चलने को समर्पित है।"

डॉ. रविंद्र कुमार राय: "अटल जी न होते तो शायद झारखंड अलग राज्य का सपना कभी साकार नहीं होता। झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता उनकी सदैव ऋणी रहेगी।"

कर्मवीर सिंह (संगठन महामंत्री): "अटल जी ने भाजपा के विचारों को फर्श से अर्श तक पहुँचाया। एक कवि, चिंतक और कुशल राजनेता के रूप में उनका व्यक्तित्व सदैव हमें प्रेरणा देता रहेगा।"

आगामी कार्यक्रम: 25 से 31 दिसंबर तक 'अटल स्मृति सम्मेलन'

भाजपा ने अटल जी की स्मृति में सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है:

25 दिसंबर: बूथ स्तर पर 'अटल स्मृति दिवस' और जिला कार्यालयों में 'चित्र प्रदर्शनी' का आयोजन।

25 से 31 दिसंबर: सभी विधानसभा क्षेत्रों में 'अटल स्मृति सम्मेलन'। इसमें बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, चंपई सोरेन और मधु कोड़ा जैसे दिग्गज नेता शामिल होंगे।

इनकी रही गरिमामय उपस्थिति

दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल, राकेश प्रसाद, सुनीता सिंह, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, वरुण साहू सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

झारखंड के कोयला क्षेत्रों का बदलेगा स्वरूप: मुख्यमंत्री और केंद्रीय कोयला मंत्री के बीच झरिया मास्टर प्लान और विस्थापितों के पुनर्वास पर हुई निर

रांची | : मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी० किशन रेड्डी के बीच एक उच्चस्तरीय औपचारिक मुलाकात हुई। इस बैठक में झारखंड में कोयला खनन, विस्थापितों के अधिकार और पर्यावरण सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों पर राज्य और केंद्र सरकार के बीच सहमति बनाने का प्रयास किया गया।

विस्थापितों का सम्मान और झरिया मास्टर प्लान

मुख्यमंत्री ने झरिया मास्टर प्लान और बेलगढ़िया टाउनशिप को राज्य की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से विस्थापित परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देना सरकार का लक्ष्य है। बैठक में झरिया मास्टर प्लान के लिए जल्द ही एक पूर्णकालिक सीईओ (CEO) की नियुक्ति करने पर भी चर्चा हुई।

बैठक के मुख्य बिंदु एवं चर्चा के विषय:

जमीन की वापसी: जिन क्षेत्रों में खनन कार्य पूर्ण हो चुका है, उन जमीनों को राज्य सरकार को वापस करने की प्रक्रिया पर सकारात्मक बातचीत हुई।

रैयतों का अधिकार: कोल परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि के बदले रैयतों को उचित मुआवजा और नौकरी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

राजस्व और रॉयल्टी: खनिजों पर मिलने वाली रॉयल्टी और सरकारी भूमि पर जमाबंदी को लेकर नीतिगत निर्णय लेने पर सहमति बनी।

अवैध खनन पर लगाम: खदानों में अवैध उत्खनन से होने वाले हादसों को रोकने और सुरक्षा मानकों को कड़ा करने पर चर्चा हुई।

CSR फंड: खनन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों के विकास के लिए सीएसआर (CSR) फंड के प्रभावी इस्तेमाल की योजना पर बात हुई।

समन्वय से निकलेगा समाधान

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकार के बेहतर समन्वय से ही कोल परियोजनाओं के संचालन में आ रही अड़चनों को दूर किया जा सकता है। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने खनन परियोजनाओं के विस्तार में आ रही व्यावहारिक समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

उपस्थिति:

इस बैठक में मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, कोल इंडिया अध्यक्ष श्री बी० साईराम, सीसीएल (CCL) के सीएमडी श्री एन० के० सिंह, बीसीसीएल (BCCL) के सीएमडी श्री मनोज अग्रवाल सहित कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया की अनुषंगी इकाइयों के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।