पूर्वी यूपी में पहली बार PFO डिवाइस क्लोज़र से क्रॉनिक माइग्रेन का सफल इलाज।

15 वर्षो से पीड़ित 50 वर्षीय महिला को मिली बड़ी राहत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्वी उत्तर प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है।यहां 50 वर्षीय महिला के हृदय में मौजूद 5 मिमी के पीएफओ(Patent Foramen Ovale)को डिवाइस क्लोज़र तकनीक के माध्यम से सफलतापूर्वक बंद कर दिया गया। महिला पिछले 15 वर्षो से गम्भीर क्रॉनिक माइग्रेन से पीड़ित थी और लगातार इलाज के बावजूद उसे कोई राहत नहीं मिल पा रही थी।यह प्रक्रिया पूर्वी यूपी में अपने प्रकार की पहली सफल प्रक्रिया मानी जा रही है।इस जटिल प्रक्रिया (ऑपरेशन) को कार्डियोलॉजी विभाग की विशेषज्ञ टीम—डॉ. वैभव श्रीवास्तव, डॉ.विमल निषाद एवं डॉ.ऋषिका पटेल — ने सफलता पूर्वक अंजाम दिया। प्रक्रिया के दौरान कार्डियक तकनीशियन रामनिवास और जयप्रकाश ने भी महत्वपूर्ण तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

प्रक्रिया के बाद जानकारी देते हुए डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि पीएफओ सामान्यतः हर चार में से एक व्यक्ति में पाया जाता है लेकिन इसका माइग्रेन से सम्बन्ध बहुत ही कम मामलों में देखने को मिलता है। जब हृदय के दाएं हिस्से का रक्त इस छोटे छिद्र के माध्यम से बाएं हिस्से में पहुंचता है तो कुछ मरीजों में असहनीय माइग्रेन की समस्या उत्पन्न हो सकती है।ऐसे चयनित मामलों में डिवाइस क्लोज़र एक प्रभावी उपचार विकल्प साबित होता है।वही डॉ.विमल निषाद ने बताया कि कुछ उच्च जोखिम वाले पीएफओ मामलों में स्ट्रोक की संभावना भी बनी रहती है इसलिए समय रहते जांच और उपचार बेहद जरूरी है।

विभागाध्यक्ष डॉ.पीयूष सक्सेना ने इसे क्रॉनिक माइग्रेन से पीड़ित मरीजो के लिए एक नवीन और आशाजनक उपचार विधि बताते हुए कहा कि इससे उन मरीजों को राहत मिल सकेगी जो लम्बे समय से दवाइयों पर निर्भर रहने के बावजूद आराम नहीं पा रहे थे।मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ वी.के.पाण्डेय के अनुसार यह उपलब्धि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ती है और भविष्य में गम्भीर माइग्रेन व पीएफओ से पीड़ित मरीजो के लिए नई उम्मीद का मार्ग प्रशस्त करेगी।

45 वर्षीय महिला के ऑपरेशन करके 13 किलो 500 ग्राम का ट्यूमर निकाल कर सर्जन ने जान बचाई

फर्रुखाबाद lडा०राममनोहर लोहिया पुरुष चिकित्सालय में कार्यरत "सर्जन" मेजर डा०रोहित तिवारी, के द्वारा चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इस चिकित्सालय में आने वाले अति दयनीय, शोषित, गरीब आदि को निशुल्क सरकार की मंशा के अनुसार ऑपरेशन, और ओपीडी में परामर्श के साथ ही कभी-कभी अपने स्तर से आर्थिक सहायता आदि करना इनकी दिनचर्या में शामिल हो चुका है l

"सर्जन" मेजर डा०रोहित तिवारी, के द्वारा गुरुवार को एक महिला मरीज पूनम 45 वर्ष का सफल ऑपरेशन अपनी टीम के साथ किया गया, जो कि इससे पूर्व इस चिकित्सालय में किसी के द्वारा अभी तक नहीं किया गया है। यह एक अकल्पनीय कार्य किया गया है l रोगी पूर्णरूप से स्वस्थ्य है और चल भी रही है। उन्होंने कहा कि 

 पूनम 45 वर्ष  13.5 किलो का जानलेवा ट्यूमर हटाकर 45 वर्षीय महिला की जान बचाई गई l उन्होंने कहा कि 

मरीज कई महीनों से गंभीर समस्याओं से जूझ रही थीं।

पेट में तेजी से बढ़ते ट्यूमर के कारण उन्हें आतों में रुकावट और पेशाब रुकनाबढ़ता दर्द, भूख कम, चलने-फिरने में कठिनाई

जांच में पता चला कि पेट में 13.5 किलो का विशाल मौजूद था, जो आंतों व मूत्राशय को दबाकर स्थिति को लगातार खराब कर रहा था। उन्होंने कहा कि अन्य संस्थानों की रिपोर्ट

निजी अस्पतालों ने ऑपरेशन का खर्च ₹5 लाख से अधिक बताया था l

उन्होंने कहा कि जी एस वी एम कानपुर ने मरीज को दिल्ली रेफर किया lएएम एस में सर्जरी की तारीख 2 साल बाद दी गई

स्थिति गंभीर थी और मरीज को तुरंत सर्जरी की आवश्यकता थी।

सर्जरी का निर्णय का निर्णय लिया गया l मरीज को लोहिया अस्पताल लाया गया जहाँ भर्ती करने के बाद इलाज किया गया l

Sambhal हसनपुर मुंजबता में आवासीय पट्टों को लेकर विवाद, ग्रामीण ट्रैक्टर से नई तहसील पहुंचे, तहसीलदार से कार्रवाई की मांग

ग्राम पंचायत हसनपुर मुंजबता में आवासीय पट्टों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर गांव के दर्जनों ग्रामीण ट्रैक्टरों पर सवार होकर नई तहसील सम्भल पहुंचे और तहसीलदार को प्रार्थना पत्र सौंपकर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1965, 1973, 1988 और 1990 में ग्राम समाज की भूमि पर तहसील प्रशासन द्वारा आवासीय पट्टे जारी किए गए थे, जिन पर लोग दशकों से बसे हुए हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अब 40 वर्षों बाद कुछ लोग पुराने पट्टों पर आपत्ति उठाकर दलित एवं गरीब परिवारों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे हैं। गाटा संख्या 313,356 से संबंधित पट्टों पर विवाद को लेकर प्रभावित परिवारों में भय और असुरक्षा की स्थिति बन गई है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि गांव का एक व्यक्ति, जिसकी राशन की दुकान पहले किसी अन्य सदस्य को आवंटित हो गई थी, दुश्मनी के चलते पट्टाधारकों को परेशान कर रहा है। ग्रामीणों ने तहसीलदार से मांग की कि सभी पुराने रिकॉर्ड की जांच कर, वैध पट्टाधारकों को संरक्षण दिया जाए और किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप कर विवाद को शांत करे ताकि बेवजह परेशान किए जा रहे परिवारों को राहत मिल सके। तहसीलदार ने प्रार्थना पत्र प्राप्त कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बिना चुनाव लड़े मंत्री बने उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश, इंजीनियरिंग छोड़ राजनीति में एंट्री

पटना :राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) सुप्रीमो एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और सासाराम की नवनिर्वाचित विधायक स्नेहलता के पुत्र, लगभग 37 वर्षीय दीपक प्रकाश को रालोमो कोटे से मंत्री मंडल में स्थान मिला है।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाले दीपक मूलरूप से महनार प्रखंड की नारायणपुर डेढ़पुरा पंचायत के जावज गांव के निवासी हैं।

दीपक प्रकाश का जन्म 22 अक्टूबर 1989 को हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना में हुई, जहां उन्होंने वर्ष 2005 में आइसीएसई बोर्ड से 10वीं और वर्ष 2007 में सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की।

इसके बाद उन्होंने एमआRटी, मणिपाल से कंप्यूटर साइंस में बीटेक (2011) पूरा किया। तकनीकी क्षेत्र से आने वाले दीपक ने वर्ष 2011 से 2013 तक साफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य किया। बाद में वे स्वयं के व्यवसाय से जुड़ गए।

2019-20 में राजनीति में एंट्री

राजनीति में इनकी सक्रिय भूमिका वर्ष 2019-20 के आसपास शुरू हुई, जब उन्होंने अपने पिता उपेंद्र कुशवाहा के संगठनात्मक और राजनीतिक कामों में हिस्सा लेना शुरू किया। पार्टी की नीतियों, युवाओं के मुद्दों और सामाजिक न्याय की सोच के साथ वे जल्द ही राजनीतिक दायरे में सक्रिय हो गए।

परिवार की राजनीतिक पकड़ मजबूत

दीपक एक ऐसे परिवार से आते हैं, जिसकी राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में मजबूत पकड़ रही है। उनके दादा स्वर्गीय मुनेश्वर सिंह प्रसिद्ध समाजसेवी और कारोबारी थे। जंदाहा के अरनिया स्थित समता कॉलेज की स्थापना में उनका अहम योगदान रहा, जिसके सम्मान में इस महाविद्यालय का नामकरण मुनेश्वर सिंह मुनेश्वरी समता महाविद्यालय किया गया।

दीपक की दादी का नाम मुनेश्वरी देवी है। दीपक के पिता उपेंद्र कुशवाहा एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ समता कॉलेज, जंदाहा में प्रोफेसर भी रहे। वे पिछले वर्ष ही सेवानिवृत्त हुए। उनका राजनीतिक सफर समता पार्टी से शुरू हुआ, जहां से वे वर्ष 2000 में जंदाहा विधानसभा (परिसीमन के बाद अब विलोपित) से विधायक निर्वाचित हुए।

भारत सरकार में मंत्री रहे उपेंद्र कुशवाहा

वर्ष 2000 से 2005 तक वे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने राज्यसभा सांसद, विधान पार्षद के रूप में अपनी भूमिका निभाई और वर्ष 2014 में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होकर केंद्र सरकार में मानव संसाधन राज्य मंत्री भी बने। वर्तमान में वे राज्यसभा सांसद हैं।

दूसरी ओर, दीपक की मां स्नेहलता कुशवाहा इस बार के विधानसभा चुनाव में सासाराम विधानसभा क्षेत्र से विधायिका बनी हैं। ऐसे सशक्त राजनीतिक और सामाजिक परिवेश से आने वाले दीपक प्रकाश की मंत्री पद पर नियुक्ति को लेकर क्षेत्र में उत्साह और चर्चा दोनों है।

Sambhal आजाद समाज पार्टी में शामिल हुए तुर्तीपुर इलहा के प्रधान, करवा लगातार मजबूत, मुजफ्फरनगर में रैली में शामिल होने का आहवान

आजाद समाज पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को पार्टी को उस समय और मजबूती मिली, जब तुर्तीपुर इलहा के वर्तमान प्रधान ने भाजपा छोड़कर आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया। प्रधान के साथ गुफरान ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। दोनों नेताओं को पार्टी में शामिल कराते हुए जिलाध्यक्ष शहजाद खां ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और पार्टी की नीतियों एवं मिशन को विस्तार से बताया।

सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष शहजाद खां ने कहा कि आजाद समाज पार्टी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान राजनीतिक माहौल में आम लोगों की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है, इसलिए जनता विकल्प की तलाश में है और आजाद समाज पार्टी तेजी से लोगों की उम्मीद बन रही है। इस मौके पर आने वाले 26 नवंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली बड़ी रैली का भी आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि रैली पार्टी की शक्ति और एकजुटता का परिचय देगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में पहुँचकर रैली को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान ग्राम प्रधान दाऊद खान ने भाजपा पर हमला बोला और आजाद समाज पार्टी से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन करने की बात कही है। कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों ने नए सदस्यों के जुड़ने को पार्टी के लिए ऊर्जा बढ़ाने वाला कदम बताया। उनका कहना था कि आने वाले समय में पार्टी का संगठन और मजबूत होकर जनहित की लड़ाई को तेज करेगा।

प्रशासन का उद्देश्य पारदर्शीए विश्वसनीय एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करना-जिला निर्वाचन अधिकारी

गोण्डा। 21 नवम्बर,2025 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों को पूर्णतः पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से संपन्न कराने हेतु कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि एसआईआर (SIR) फॉर्म के वितरण एवं उसके शतप्रतिशत डिजिटाइजेशन में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि कुछ तहसीलों एवं संबंधित इकाइयों में एसआईआर फॉर्म का वितरण और डिजिटाइजेशन कार्य निर्धारित समयसीमा के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। इस पर गंभीर नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि हर स्तर पर निर्वाचन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है। इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी एवं तत्परता के साथ करें।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिन अधिकारियों अथवा कर्मचारियों द्वारा एसआईआर फार्म के वितरण अथवा डिजिटाइजेशन में लापरवाही बरती जा रही है, उनकी पहचान कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही विधिक कार्रवाई सहित आवश्यक कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

उन्होंने संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लापरवाह कर्मचारियों का ब्योरा तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप काम करना सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर की गई लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा तथा प्रशासनिक कार्रवाई में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विकासखंड, नगर निकाय तथा निर्वाचन से जुड़े विभाग यह सुनिश्चित करें कि एसआईआर फॉर्म का वितरण और डिजिटाइजेशन कार्य समयबद्ध पूर्ण एवं त्रुटिरहित रूप से किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों की सफलता टीम वर्क और जवाबदेही पर आधारित है। अतः सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वय बनाते हुए निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण हो सकें। प्रशासन का उद्देश्य पारदर्शी, विश्वसनीय एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। जिसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

यातायात माह नवंबर-2025 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में “यातायात माह नवंबर-2025” के अंतर्गत जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज 21.11.2025 को क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय, प्रभारी यातायात जगदंबा गुप्ता, टी0एस0आई0 राकेश कुमार, आरक्षी योगेश कुमार, आरक्षी संदीप यादव, होमगार्ड काशीराम, होमगार्ड दिनेश चंद पाण्डेय द्वारा गीता इंटरनेशनल इंटर कॉलेज, गोण्डा में लगभग 300 छात्र-छात्राओं के मध्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम में छात्रों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, सड़क पार करने की सावधानियाँ, ओवरस्पीडिंग के दुष्परिणाम, नशे में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय प्रयोग न करने सहित विभिन्न यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों को यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए तथा उन्हें सुरक्षित एवं जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।

महत्वपूर्ण संदेश– 

सड़क सुरक्षा के लिए पालन करें ये नियम-

1. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन अथवा इयरफोन का प्रयोग न करें।

2. नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाना पूर्णतः वर्जित है।

3. दोपहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठी सवारी दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

4. चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है।

5. निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना एवं निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन चलाना दंडनीय अपराध है।

6. दाएँ-बाएँ मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

7. दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाएँ।

8. वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।

9. वाहनों के आगे एवं पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाएँ।

10. एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहन को पहले रास्ता दें।

11. नशा कर वाहन बिल्कुल न चलाएँ।

12. सड़क पर खतरनाक स्टंट न करें।

13. दुर्घटना की स्थिति में घायल की मदद करें एवं तुरंत 112 पर सूचना दें।

मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान 2025

बलरामपुर। 21 नवंबर 0गैसड़ी/धवाई

मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) 2025 के तहत आज गणेशपुर मंडल,शक्ति केंद्र–धवाई,गैसड़ी विधानसभा में बूथ संख्या 246 एवं 247 पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी, ग्राम प्रधान,BLA-2, भाजपा बूथ अध्यक्ष मुरारी प्रसाद यादव, वैद नाथ शुक्ला सहित बूथ कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी का संबोधन बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि मतदाता सूची का गहन एवं पारदर्शी पुनरीक्षण भाजपा संगठन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा “प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़ना चाहिए और अपात्र या स्थानांतरित व्यक्तियों के नामों का सत्यापन पूरी गंभीरता से किया जाए। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है।”उन्होंने बूथ समिति और BLA-2 को निर्देश देते हुए कहा कि घर-घर संपर्क कर नए मतदाताओं के Form-6 भरवाएँ।

स्थानांतरित/निधन या डुप्लिकेट प्रविष्टियों को चिन्हित कर Form-7 के माध्यम से हटाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें।युवा मतदाताओं,विशेषकर प्रथम बार वोटरों को जोड़ने पर विशेष ध्यान दें।

बूथवार 100% सत्यापन निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए।

ब्लॉक प्रमुख का वक्तव्य ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कदम है और इसके लिए प्रत्येक बूथ टीम को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए।

बूथ कमेटी ने दिए सुझाव बूथ अध्यक्ष मुरारी प्रसाद यादव एवं वैद नाथ शुक्ला ने क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि स्थानीय स्तर पर टीम लगातार घर-घर संपर्क अभियान चला रही है

कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प व्यक्त किया। सभी ने सुनिश्चित किया कि बूथ संख्या 246-247 पर मतदाता सूची की प्रत्येक प्रविष्टि का पूर्ण सत्यापन निर्धारित समय में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग खराब होने पर प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी, 10 विद्यार्थियों को टैबलेट नो किसानों को पांच बच्चों को दिए गए प्रम

फर्रूखाबाद।विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश के पर्यटन एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया, सर्वप्रथम मंत्री द्वारा कृषि विभाग की कृषि यंत्रीकरण योजनांतर्गत मधुबाला को कम्बाइन हार्वेस्टर की चाबी प्रदान की जिस पर 1019700 का अनुदान व उमेश चंद्र को लेजर लैंड लेवलर, अनुदान 135000 प्रदान की, मंत्री द्वारा 10 विद्यार्थियों को टैबलट वितरित कियें गये, इसके बाद उद्यान विभाग के सौजन्य से 09 किसानों कों एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत संकर शाकभाजी बीज उपलब्ध कराये गये l 

 उ0प्र0मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य)के 05 बच्चों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। इसके बाद मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को चाबी वितरण की गई l साथ ही एन0आर0एल0एम0 में 126 समूहों को प्रति समूह 30 हजार कुल 37.80 लाख रिवालविंग फंड वितरित किया, इसके बाद युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतरर्गत पांच लाभर्थियों को चेक वितरित कियें, मंत्री द्वारा पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के 05 समाज कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना के 03 व वृद्धावस्था पेंशन के 01 लाभर्थी को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

समीक्षा में मंत्री द्वारा विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी, मंत्री द्वारा पूछा गया कि पिछली बैठक में गंगा नदी पर तटबंध बनाने के लिए सर्वे के निर्देश दिए गये थे, उसकी प्रगति क्या है l अधिशाषी अभियन्ता सिचाई द्वारा बताया गया कि तटबंध का सर्वे हो गया है 465.80 करोड़ की परियोजना का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है जिस पर शासन द्वारा कुछ आपत्ति लगायी है मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि सांसद व विधायको एवं जिलाधिकारी के साथ बैठक कर आपत्ति दूर करें , तटबंध के अन्दर आने वाले गांव के परिवारों की संख्या का सर्वे करा लें । सांसद ने बाढ़ में विस्थापित हुए लोगों को जमीन उपलब्ध करान की मांग की, मंत्री द्वारा जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यावाही करने का निर्देशित किया गया।

 अधीक्षण अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया कि बाढ़ से कायमगंज के गांवों की बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है । मंत्री द्वारा निर्देशित किया कि जनपद की स्थापना दिवस को श्री राम नगरिया मेले में जिला महोत्सव दिवस के रूप मनाया जाये l सांसद द्वारा साहबगंज विजलीघर के जे0ई0 को हटाने की मांग की गई l एन एच ए आई की बेबर रोड पर गड्डो व नाले को रोड से ऊँचा होने की शिकायत की गई, मंत्री द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 व जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाकर टेक्निकल विंदुओं पर जाँच कराने के निर्देश दिये, हर घर जल परियोजना की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई, सुधार न होने पर कार्यवाही के निर्देश दिये,अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण की सी0एम0 डेशबोर्ड पर खराब रैंकिंग पर नाराजगी जताई।

सांसद द्वारा पटेल पार्क में स्थापित सरदार पटेल जी की मूर्ति का सौंदर्यीकरण कराये जाने,रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की गई,जिलाधिलारी द्वारा बताया गया कि रानी अवंतीबाई लोधी जी की मूर्ति स्थापना के लिए जगह निर्धारित हो गई है।

विधायक अमृतपुर ने कहा कि कही कही यूरिया महँगी बिकने की शिकायत प्राप्त हो रही है, सांसद द्वारा मक्का क्रय केंद्रों पर किसानों की मक्का न खरीदें जाने की शिकायत की, मंत्री द्वारा जिलाधिलारी को निर्देशित किया कि सभी क्रय केंद्रों पर हुई खरीद की टीम बनाकर जाँच कराई जाए, खरीद केवल किसानों से हो।

मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन परियोजनाओ का समय समय पर पर्यवेक्षण होता रहे, लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तिओ को ही मिले।

इस मौके पर सांसद,अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक अमृतपुर, विधायक भोजपुर, विधायक कायमगंज, जिला अध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व समस्त जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज अंतर्गत मंडलीय चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड डॉक्टर का कारनामा

मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी स्वायत्तशासी महाविद्यालय अंतर्गत मंडलीय चिकित्सालय इस समय अपने ऊल- जुलुल हरकतों व नौसीखीया डॉक्टरो के उपेक्षा पूर्ण रवैया और गुंडागर्दी से काफी चर्चा में चल रहा है । इसी क्रम में 19 नवंबर को अल्ट्रासाउंड डॉक्टर ने एक और कारनामा कर दिखाया। अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर और उनकी पूरी टीम ने फर्जी जॉच व रिपोर्ट तैयार कर प्रार्थी की घोर मानसिक क्षति कारित किया। अपने साथ हुए इस खिलवाड़ के संदर्भ में पीड़ित अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह पुत्र कमलापति सिंह निवासी ग्राम लखौली, पो०-नेवढ़ियाघाट, थाना-को० दैहात, जनपद- मीरजापुर ने डा० अंकित शर्मा एमबीबीएस एमडी , डा० के० के० सिंह (अल्ट्रासाउण्ड डाक्टर) डा० एस० के० नायक (अल्ट्रासाउण्ड डाक्टर सीनियर), व 3 अन्य डाक्टर सहयोगियो के विरुद्ध जिलाधिकारी मिर्जापुर के यहां प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुए घृणित मजाक के संदर्भ में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में जिलाधिकारी को लिखा है कि प्रार्थी के कमर में दर्द की शिकायत थी जिसके कारण उसी दिन दिन समय लगभग 10:44 सुबह सरकारी अस्पताल जाकर विपक्षी सं0-1 से अपनी बात बताई जिस पर विपक्षी सं०-1 द्वारा अल्ट्रासाउण्ड करने की सलाह देते हुए प्रार्थी के पर्चा पर अल्ट्रासाउण्ड करने हेतु कहा गया तब प्रार्थी अस्पताल के अल्ट्रासाउण्ड विभाग में जाकर उसी दिन अपनी जाँच कराया जॉच रिपोर्ट में विपक्षी सं0-2 द्वारा यह लिखा गया कि प्रार्थी की दाहिने साइट की किडनी नही है। प्रार्थी जब उक्त रिपोर्ट विपक्षी सं०-1 जो कि उक्त विभाग के डाक्टर है को दिखाया तो वह उनके साथ बैठे 3 अन्य डाक्टरो को उक्त रिपोर्ट दिखाकर प्रार्थी को आश्चर्य भरी नजरो से देखने लगे प्रार्थी को शंका हुआ तो प्रार्थी उनसे पूछा कि डाक्टर साहब मेरी रिपोर्ट सही है कि नही तो डाक्टर विपक्षी सं०-1 मुझसे कहे कि आप कि दाहिनी किडनी जन्म से ही नहीं है।

 यह सुनते ही प्रार्थी का ब्लड पेसर काफी बढ़ गया । वहाँ मौके पर मौजूद कर्मचारी द्वारा मुझे कुर्सी पर बैठाकर मेरा बी०पी० चेक किय जिसमें बी०पी० 150 से ज्यादा बढ़ने लगा तब हमे डाक्टरो द्वारा बी०पी० की दवा देते हुए आश्वासन दिया गया कि आप एक किडनी पर जीवित रह सकते है। प्रार्थी उक्त विपक्षी गणो के द्वारा बताये गये जॉच रिपोर्ट से अवसाद में चला गया।

 तब मेरे परिवार वालो ने इसका कारण पूछा, तो मैने उन्हे सारी बात बताई । जिस पर परिवार वाले मुझे सतीश डायग्नोस्टिक रामबाग मीरजापुर लेकर आये और प्रार्थी का फुल चेक/अल्ट्रासाउण्ड कराया। उस जॉच में प्रार्थी की दोनो किडनी सही पाई गई। विपक्षीग फर्जी जॉच व रिपोर्ट तैयार कर प्रार्थी को घोर मानसिक शारीरिक आर्थिक छति पहुचाने का कार्य किये है। प्रार्थी प्रार्थना पत्र के साथ उक्त दोनो अल्ट्रासाउण्ड की रिपोर्ट संल कर रहा है। ऐसी स्थिति में उक्त विपक्षीगण की विभागीय जाँच कराकर दोषी पाये पर इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किया जाना उचित एवं न्याय संगत होगा। इस संदर्भ में पीड़ित के द्वारा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार से भी मदद मांगी गई , और उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से मिलकर इस संदर्भ में प्रार्थना पत्र दिलवा कर तत्काल ऐसे अयोग्य डॉक्टरो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है । उन्होंने साथ ही साथ यह भी चेतावनी दी है कि यदि जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे डॉक्टरों को तत्काल यहां से कार्य मुक्त नहीं किया गया तो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बड़े स्तर पर मंडलीय चिकित्सालय में धरना प्रदर्शन व अग्रिम कार्यवाही के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। 

मौके पर उपस्थित रहने वालों में जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार पूर्वांचल सचिव अभिषेक सिंह धवल ,जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष इंस्पेक्टर सिंह शिवम, नगर अध्यक्ष युवराज सिंह युवा जिला अध्यक्ष  ऋषि कुमार सिंह प्रांजल, शाश्वत सिंह जंग बहादुर सिंह अजीत कुमार सिंह मधुकर मिश्रा एडवोकेट अरुण सिंह एडवोकेट हेमंत कुमार प्रवीण दीक्षित एडवोकेट सहित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्वी यूपी में पहली बार PFO डिवाइस क्लोज़र से क्रॉनिक माइग्रेन का सफल इलाज।

15 वर्षो से पीड़ित 50 वर्षीय महिला को मिली बड़ी राहत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्वी उत्तर प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है।यहां 50 वर्षीय महिला के हृदय में मौजूद 5 मिमी के पीएफओ(Patent Foramen Ovale)को डिवाइस क्लोज़र तकनीक के माध्यम से सफलतापूर्वक बंद कर दिया गया। महिला पिछले 15 वर्षो से गम्भीर क्रॉनिक माइग्रेन से पीड़ित थी और लगातार इलाज के बावजूद उसे कोई राहत नहीं मिल पा रही थी।यह प्रक्रिया पूर्वी यूपी में अपने प्रकार की पहली सफल प्रक्रिया मानी जा रही है।इस जटिल प्रक्रिया (ऑपरेशन) को कार्डियोलॉजी विभाग की विशेषज्ञ टीम—डॉ. वैभव श्रीवास्तव, डॉ.विमल निषाद एवं डॉ.ऋषिका पटेल — ने सफलता पूर्वक अंजाम दिया। प्रक्रिया के दौरान कार्डियक तकनीशियन रामनिवास और जयप्रकाश ने भी महत्वपूर्ण तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

प्रक्रिया के बाद जानकारी देते हुए डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि पीएफओ सामान्यतः हर चार में से एक व्यक्ति में पाया जाता है लेकिन इसका माइग्रेन से सम्बन्ध बहुत ही कम मामलों में देखने को मिलता है। जब हृदय के दाएं हिस्से का रक्त इस छोटे छिद्र के माध्यम से बाएं हिस्से में पहुंचता है तो कुछ मरीजों में असहनीय माइग्रेन की समस्या उत्पन्न हो सकती है।ऐसे चयनित मामलों में डिवाइस क्लोज़र एक प्रभावी उपचार विकल्प साबित होता है।वही डॉ.विमल निषाद ने बताया कि कुछ उच्च जोखिम वाले पीएफओ मामलों में स्ट्रोक की संभावना भी बनी रहती है इसलिए समय रहते जांच और उपचार बेहद जरूरी है।

विभागाध्यक्ष डॉ.पीयूष सक्सेना ने इसे क्रॉनिक माइग्रेन से पीड़ित मरीजो के लिए एक नवीन और आशाजनक उपचार विधि बताते हुए कहा कि इससे उन मरीजों को राहत मिल सकेगी जो लम्बे समय से दवाइयों पर निर्भर रहने के बावजूद आराम नहीं पा रहे थे।मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ वी.के.पाण्डेय के अनुसार यह उपलब्धि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ती है और भविष्य में गम्भीर माइग्रेन व पीएफओ से पीड़ित मरीजो के लिए नई उम्मीद का मार्ग प्रशस्त करेगी।

45 वर्षीय महिला के ऑपरेशन करके 13 किलो 500 ग्राम का ट्यूमर निकाल कर सर्जन ने जान बचाई

फर्रुखाबाद lडा०राममनोहर लोहिया पुरुष चिकित्सालय में कार्यरत "सर्जन" मेजर डा०रोहित तिवारी, के द्वारा चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इस चिकित्सालय में आने वाले अति दयनीय, शोषित, गरीब आदि को निशुल्क सरकार की मंशा के अनुसार ऑपरेशन, और ओपीडी में परामर्श के साथ ही कभी-कभी अपने स्तर से आर्थिक सहायता आदि करना इनकी दिनचर्या में शामिल हो चुका है l

"सर्जन" मेजर डा०रोहित तिवारी, के द्वारा गुरुवार को एक महिला मरीज पूनम 45 वर्ष का सफल ऑपरेशन अपनी टीम के साथ किया गया, जो कि इससे पूर्व इस चिकित्सालय में किसी के द्वारा अभी तक नहीं किया गया है। यह एक अकल्पनीय कार्य किया गया है l रोगी पूर्णरूप से स्वस्थ्य है और चल भी रही है। उन्होंने कहा कि 

 पूनम 45 वर्ष  13.5 किलो का जानलेवा ट्यूमर हटाकर 45 वर्षीय महिला की जान बचाई गई l उन्होंने कहा कि 

मरीज कई महीनों से गंभीर समस्याओं से जूझ रही थीं।

पेट में तेजी से बढ़ते ट्यूमर के कारण उन्हें आतों में रुकावट और पेशाब रुकनाबढ़ता दर्द, भूख कम, चलने-फिरने में कठिनाई

जांच में पता चला कि पेट में 13.5 किलो का विशाल मौजूद था, जो आंतों व मूत्राशय को दबाकर स्थिति को लगातार खराब कर रहा था। उन्होंने कहा कि अन्य संस्थानों की रिपोर्ट

निजी अस्पतालों ने ऑपरेशन का खर्च ₹5 लाख से अधिक बताया था l

उन्होंने कहा कि जी एस वी एम कानपुर ने मरीज को दिल्ली रेफर किया lएएम एस में सर्जरी की तारीख 2 साल बाद दी गई

स्थिति गंभीर थी और मरीज को तुरंत सर्जरी की आवश्यकता थी।

सर्जरी का निर्णय का निर्णय लिया गया l मरीज को लोहिया अस्पताल लाया गया जहाँ भर्ती करने के बाद इलाज किया गया l

Sambhal हसनपुर मुंजबता में आवासीय पट्टों को लेकर विवाद, ग्रामीण ट्रैक्टर से नई तहसील पहुंचे, तहसीलदार से कार्रवाई की मांग

ग्राम पंचायत हसनपुर मुंजबता में आवासीय पट्टों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर गांव के दर्जनों ग्रामीण ट्रैक्टरों पर सवार होकर नई तहसील सम्भल पहुंचे और तहसीलदार को प्रार्थना पत्र सौंपकर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1965, 1973, 1988 और 1990 में ग्राम समाज की भूमि पर तहसील प्रशासन द्वारा आवासीय पट्टे जारी किए गए थे, जिन पर लोग दशकों से बसे हुए हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अब 40 वर्षों बाद कुछ लोग पुराने पट्टों पर आपत्ति उठाकर दलित एवं गरीब परिवारों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे हैं। गाटा संख्या 313,356 से संबंधित पट्टों पर विवाद को लेकर प्रभावित परिवारों में भय और असुरक्षा की स्थिति बन गई है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि गांव का एक व्यक्ति, जिसकी राशन की दुकान पहले किसी अन्य सदस्य को आवंटित हो गई थी, दुश्मनी के चलते पट्टाधारकों को परेशान कर रहा है। ग्रामीणों ने तहसीलदार से मांग की कि सभी पुराने रिकॉर्ड की जांच कर, वैध पट्टाधारकों को संरक्षण दिया जाए और किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप कर विवाद को शांत करे ताकि बेवजह परेशान किए जा रहे परिवारों को राहत मिल सके। तहसीलदार ने प्रार्थना पत्र प्राप्त कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बिना चुनाव लड़े मंत्री बने उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश, इंजीनियरिंग छोड़ राजनीति में एंट्री

पटना :राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) सुप्रीमो एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और सासाराम की नवनिर्वाचित विधायक स्नेहलता के पुत्र, लगभग 37 वर्षीय दीपक प्रकाश को रालोमो कोटे से मंत्री मंडल में स्थान मिला है।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाले दीपक मूलरूप से महनार प्रखंड की नारायणपुर डेढ़पुरा पंचायत के जावज गांव के निवासी हैं।

दीपक प्रकाश का जन्म 22 अक्टूबर 1989 को हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना में हुई, जहां उन्होंने वर्ष 2005 में आइसीएसई बोर्ड से 10वीं और वर्ष 2007 में सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की।

इसके बाद उन्होंने एमआRटी, मणिपाल से कंप्यूटर साइंस में बीटेक (2011) पूरा किया। तकनीकी क्षेत्र से आने वाले दीपक ने वर्ष 2011 से 2013 तक साफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य किया। बाद में वे स्वयं के व्यवसाय से जुड़ गए।

2019-20 में राजनीति में एंट्री

राजनीति में इनकी सक्रिय भूमिका वर्ष 2019-20 के आसपास शुरू हुई, जब उन्होंने अपने पिता उपेंद्र कुशवाहा के संगठनात्मक और राजनीतिक कामों में हिस्सा लेना शुरू किया। पार्टी की नीतियों, युवाओं के मुद्दों और सामाजिक न्याय की सोच के साथ वे जल्द ही राजनीतिक दायरे में सक्रिय हो गए।

परिवार की राजनीतिक पकड़ मजबूत

दीपक एक ऐसे परिवार से आते हैं, जिसकी राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में मजबूत पकड़ रही है। उनके दादा स्वर्गीय मुनेश्वर सिंह प्रसिद्ध समाजसेवी और कारोबारी थे। जंदाहा के अरनिया स्थित समता कॉलेज की स्थापना में उनका अहम योगदान रहा, जिसके सम्मान में इस महाविद्यालय का नामकरण मुनेश्वर सिंह मुनेश्वरी समता महाविद्यालय किया गया।

दीपक की दादी का नाम मुनेश्वरी देवी है। दीपक के पिता उपेंद्र कुशवाहा एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ समता कॉलेज, जंदाहा में प्रोफेसर भी रहे। वे पिछले वर्ष ही सेवानिवृत्त हुए। उनका राजनीतिक सफर समता पार्टी से शुरू हुआ, जहां से वे वर्ष 2000 में जंदाहा विधानसभा (परिसीमन के बाद अब विलोपित) से विधायक निर्वाचित हुए।

भारत सरकार में मंत्री रहे उपेंद्र कुशवाहा

वर्ष 2000 से 2005 तक वे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने राज्यसभा सांसद, विधान पार्षद के रूप में अपनी भूमिका निभाई और वर्ष 2014 में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होकर केंद्र सरकार में मानव संसाधन राज्य मंत्री भी बने। वर्तमान में वे राज्यसभा सांसद हैं।

दूसरी ओर, दीपक की मां स्नेहलता कुशवाहा इस बार के विधानसभा चुनाव में सासाराम विधानसभा क्षेत्र से विधायिका बनी हैं। ऐसे सशक्त राजनीतिक और सामाजिक परिवेश से आने वाले दीपक प्रकाश की मंत्री पद पर नियुक्ति को लेकर क्षेत्र में उत्साह और चर्चा दोनों है।

Sambhal आजाद समाज पार्टी में शामिल हुए तुर्तीपुर इलहा के प्रधान, करवा लगातार मजबूत, मुजफ्फरनगर में रैली में शामिल होने का आहवान

आजाद समाज पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को पार्टी को उस समय और मजबूती मिली, जब तुर्तीपुर इलहा के वर्तमान प्रधान ने भाजपा छोड़कर आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया। प्रधान के साथ गुफरान ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। दोनों नेताओं को पार्टी में शामिल कराते हुए जिलाध्यक्ष शहजाद खां ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और पार्टी की नीतियों एवं मिशन को विस्तार से बताया।

सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष शहजाद खां ने कहा कि आजाद समाज पार्टी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान राजनीतिक माहौल में आम लोगों की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है, इसलिए जनता विकल्प की तलाश में है और आजाद समाज पार्टी तेजी से लोगों की उम्मीद बन रही है। इस मौके पर आने वाले 26 नवंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली बड़ी रैली का भी आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि रैली पार्टी की शक्ति और एकजुटता का परिचय देगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में पहुँचकर रैली को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान ग्राम प्रधान दाऊद खान ने भाजपा पर हमला बोला और आजाद समाज पार्टी से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन करने की बात कही है। कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों ने नए सदस्यों के जुड़ने को पार्टी के लिए ऊर्जा बढ़ाने वाला कदम बताया। उनका कहना था कि आने वाले समय में पार्टी का संगठन और मजबूत होकर जनहित की लड़ाई को तेज करेगा।

प्रशासन का उद्देश्य पारदर्शीए विश्वसनीय एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करना-जिला निर्वाचन अधिकारी

गोण्डा। 21 नवम्बर,2025 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों को पूर्णतः पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से संपन्न कराने हेतु कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि एसआईआर (SIR) फॉर्म के वितरण एवं उसके शतप्रतिशत डिजिटाइजेशन में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि कुछ तहसीलों एवं संबंधित इकाइयों में एसआईआर फॉर्म का वितरण और डिजिटाइजेशन कार्य निर्धारित समयसीमा के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। इस पर गंभीर नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि हर स्तर पर निर्वाचन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है। इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी एवं तत्परता के साथ करें।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिन अधिकारियों अथवा कर्मचारियों द्वारा एसआईआर फार्म के वितरण अथवा डिजिटाइजेशन में लापरवाही बरती जा रही है, उनकी पहचान कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही विधिक कार्रवाई सहित आवश्यक कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

उन्होंने संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लापरवाह कर्मचारियों का ब्योरा तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप काम करना सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर की गई लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा तथा प्रशासनिक कार्रवाई में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विकासखंड, नगर निकाय तथा निर्वाचन से जुड़े विभाग यह सुनिश्चित करें कि एसआईआर फॉर्म का वितरण और डिजिटाइजेशन कार्य समयबद्ध पूर्ण एवं त्रुटिरहित रूप से किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों की सफलता टीम वर्क और जवाबदेही पर आधारित है। अतः सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वय बनाते हुए निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण हो सकें। प्रशासन का उद्देश्य पारदर्शी, विश्वसनीय एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। जिसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

यातायात माह नवंबर-2025 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में “यातायात माह नवंबर-2025” के अंतर्गत जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज 21.11.2025 को क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय, प्रभारी यातायात जगदंबा गुप्ता, टी0एस0आई0 राकेश कुमार, आरक्षी योगेश कुमार, आरक्षी संदीप यादव, होमगार्ड काशीराम, होमगार्ड दिनेश चंद पाण्डेय द्वारा गीता इंटरनेशनल इंटर कॉलेज, गोण्डा में लगभग 300 छात्र-छात्राओं के मध्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम में छात्रों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, सड़क पार करने की सावधानियाँ, ओवरस्पीडिंग के दुष्परिणाम, नशे में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय प्रयोग न करने सहित विभिन्न यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों को यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए तथा उन्हें सुरक्षित एवं जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।

महत्वपूर्ण संदेश– 

सड़क सुरक्षा के लिए पालन करें ये नियम-

1. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन अथवा इयरफोन का प्रयोग न करें।

2. नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाना पूर्णतः वर्जित है।

3. दोपहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठी सवारी दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

4. चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है।

5. निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना एवं निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन चलाना दंडनीय अपराध है।

6. दाएँ-बाएँ मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

7. दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाएँ।

8. वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।

9. वाहनों के आगे एवं पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाएँ।

10. एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहन को पहले रास्ता दें।

11. नशा कर वाहन बिल्कुल न चलाएँ।

12. सड़क पर खतरनाक स्टंट न करें।

13. दुर्घटना की स्थिति में घायल की मदद करें एवं तुरंत 112 पर सूचना दें।

मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान 2025

बलरामपुर। 21 नवंबर 0गैसड़ी/धवाई

मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) 2025 के तहत आज गणेशपुर मंडल,शक्ति केंद्र–धवाई,गैसड़ी विधानसभा में बूथ संख्या 246 एवं 247 पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी, ग्राम प्रधान,BLA-2, भाजपा बूथ अध्यक्ष मुरारी प्रसाद यादव, वैद नाथ शुक्ला सहित बूथ कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी का संबोधन बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि मतदाता सूची का गहन एवं पारदर्शी पुनरीक्षण भाजपा संगठन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा “प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़ना चाहिए और अपात्र या स्थानांतरित व्यक्तियों के नामों का सत्यापन पूरी गंभीरता से किया जाए। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है।”उन्होंने बूथ समिति और BLA-2 को निर्देश देते हुए कहा कि घर-घर संपर्क कर नए मतदाताओं के Form-6 भरवाएँ।

स्थानांतरित/निधन या डुप्लिकेट प्रविष्टियों को चिन्हित कर Form-7 के माध्यम से हटाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें।युवा मतदाताओं,विशेषकर प्रथम बार वोटरों को जोड़ने पर विशेष ध्यान दें।

बूथवार 100% सत्यापन निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए।

ब्लॉक प्रमुख का वक्तव्य ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कदम है और इसके लिए प्रत्येक बूथ टीम को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए।

बूथ कमेटी ने दिए सुझाव बूथ अध्यक्ष मुरारी प्रसाद यादव एवं वैद नाथ शुक्ला ने क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि स्थानीय स्तर पर टीम लगातार घर-घर संपर्क अभियान चला रही है

कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प व्यक्त किया। सभी ने सुनिश्चित किया कि बूथ संख्या 246-247 पर मतदाता सूची की प्रत्येक प्रविष्टि का पूर्ण सत्यापन निर्धारित समय में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग खराब होने पर प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी, 10 विद्यार्थियों को टैबलेट नो किसानों को पांच बच्चों को दिए गए प्रम

फर्रूखाबाद।विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश के पर्यटन एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया, सर्वप्रथम मंत्री द्वारा कृषि विभाग की कृषि यंत्रीकरण योजनांतर्गत मधुबाला को कम्बाइन हार्वेस्टर की चाबी प्रदान की जिस पर 1019700 का अनुदान व उमेश चंद्र को लेजर लैंड लेवलर, अनुदान 135000 प्रदान की, मंत्री द्वारा 10 विद्यार्थियों को टैबलट वितरित कियें गये, इसके बाद उद्यान विभाग के सौजन्य से 09 किसानों कों एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत संकर शाकभाजी बीज उपलब्ध कराये गये l 

 उ0प्र0मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य)के 05 बच्चों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। इसके बाद मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को चाबी वितरण की गई l साथ ही एन0आर0एल0एम0 में 126 समूहों को प्रति समूह 30 हजार कुल 37.80 लाख रिवालविंग फंड वितरित किया, इसके बाद युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतरर्गत पांच लाभर्थियों को चेक वितरित कियें, मंत्री द्वारा पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के 05 समाज कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना के 03 व वृद्धावस्था पेंशन के 01 लाभर्थी को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

समीक्षा में मंत्री द्वारा विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी, मंत्री द्वारा पूछा गया कि पिछली बैठक में गंगा नदी पर तटबंध बनाने के लिए सर्वे के निर्देश दिए गये थे, उसकी प्रगति क्या है l अधिशाषी अभियन्ता सिचाई द्वारा बताया गया कि तटबंध का सर्वे हो गया है 465.80 करोड़ की परियोजना का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है जिस पर शासन द्वारा कुछ आपत्ति लगायी है मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि सांसद व विधायको एवं जिलाधिकारी के साथ बैठक कर आपत्ति दूर करें , तटबंध के अन्दर आने वाले गांव के परिवारों की संख्या का सर्वे करा लें । सांसद ने बाढ़ में विस्थापित हुए लोगों को जमीन उपलब्ध करान की मांग की, मंत्री द्वारा जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यावाही करने का निर्देशित किया गया।

 अधीक्षण अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया कि बाढ़ से कायमगंज के गांवों की बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है । मंत्री द्वारा निर्देशित किया कि जनपद की स्थापना दिवस को श्री राम नगरिया मेले में जिला महोत्सव दिवस के रूप मनाया जाये l सांसद द्वारा साहबगंज विजलीघर के जे0ई0 को हटाने की मांग की गई l एन एच ए आई की बेबर रोड पर गड्डो व नाले को रोड से ऊँचा होने की शिकायत की गई, मंत्री द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 व जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाकर टेक्निकल विंदुओं पर जाँच कराने के निर्देश दिये, हर घर जल परियोजना की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई, सुधार न होने पर कार्यवाही के निर्देश दिये,अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण की सी0एम0 डेशबोर्ड पर खराब रैंकिंग पर नाराजगी जताई।

सांसद द्वारा पटेल पार्क में स्थापित सरदार पटेल जी की मूर्ति का सौंदर्यीकरण कराये जाने,रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की गई,जिलाधिलारी द्वारा बताया गया कि रानी अवंतीबाई लोधी जी की मूर्ति स्थापना के लिए जगह निर्धारित हो गई है।

विधायक अमृतपुर ने कहा कि कही कही यूरिया महँगी बिकने की शिकायत प्राप्त हो रही है, सांसद द्वारा मक्का क्रय केंद्रों पर किसानों की मक्का न खरीदें जाने की शिकायत की, मंत्री द्वारा जिलाधिलारी को निर्देशित किया कि सभी क्रय केंद्रों पर हुई खरीद की टीम बनाकर जाँच कराई जाए, खरीद केवल किसानों से हो।

मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन परियोजनाओ का समय समय पर पर्यवेक्षण होता रहे, लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तिओ को ही मिले।

इस मौके पर सांसद,अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक अमृतपुर, विधायक भोजपुर, विधायक कायमगंज, जिला अध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व समस्त जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज अंतर्गत मंडलीय चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड डॉक्टर का कारनामा

मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी स्वायत्तशासी महाविद्यालय अंतर्गत मंडलीय चिकित्सालय इस समय अपने ऊल- जुलुल हरकतों व नौसीखीया डॉक्टरो के उपेक्षा पूर्ण रवैया और गुंडागर्दी से काफी चर्चा में चल रहा है । इसी क्रम में 19 नवंबर को अल्ट्रासाउंड डॉक्टर ने एक और कारनामा कर दिखाया। अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर और उनकी पूरी टीम ने फर्जी जॉच व रिपोर्ट तैयार कर प्रार्थी की घोर मानसिक क्षति कारित किया। अपने साथ हुए इस खिलवाड़ के संदर्भ में पीड़ित अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह पुत्र कमलापति सिंह निवासी ग्राम लखौली, पो०-नेवढ़ियाघाट, थाना-को० दैहात, जनपद- मीरजापुर ने डा० अंकित शर्मा एमबीबीएस एमडी , डा० के० के० सिंह (अल्ट्रासाउण्ड डाक्टर) डा० एस० के० नायक (अल्ट्रासाउण्ड डाक्टर सीनियर), व 3 अन्य डाक्टर सहयोगियो के विरुद्ध जिलाधिकारी मिर्जापुर के यहां प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुए घृणित मजाक के संदर्भ में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में जिलाधिकारी को लिखा है कि प्रार्थी के कमर में दर्द की शिकायत थी जिसके कारण उसी दिन दिन समय लगभग 10:44 सुबह सरकारी अस्पताल जाकर विपक्षी सं0-1 से अपनी बात बताई जिस पर विपक्षी सं०-1 द्वारा अल्ट्रासाउण्ड करने की सलाह देते हुए प्रार्थी के पर्चा पर अल्ट्रासाउण्ड करने हेतु कहा गया तब प्रार्थी अस्पताल के अल्ट्रासाउण्ड विभाग में जाकर उसी दिन अपनी जाँच कराया जॉच रिपोर्ट में विपक्षी सं0-2 द्वारा यह लिखा गया कि प्रार्थी की दाहिने साइट की किडनी नही है। प्रार्थी जब उक्त रिपोर्ट विपक्षी सं०-1 जो कि उक्त विभाग के डाक्टर है को दिखाया तो वह उनके साथ बैठे 3 अन्य डाक्टरो को उक्त रिपोर्ट दिखाकर प्रार्थी को आश्चर्य भरी नजरो से देखने लगे प्रार्थी को शंका हुआ तो प्रार्थी उनसे पूछा कि डाक्टर साहब मेरी रिपोर्ट सही है कि नही तो डाक्टर विपक्षी सं०-1 मुझसे कहे कि आप कि दाहिनी किडनी जन्म से ही नहीं है।

 यह सुनते ही प्रार्थी का ब्लड पेसर काफी बढ़ गया । वहाँ मौके पर मौजूद कर्मचारी द्वारा मुझे कुर्सी पर बैठाकर मेरा बी०पी० चेक किय जिसमें बी०पी० 150 से ज्यादा बढ़ने लगा तब हमे डाक्टरो द्वारा बी०पी० की दवा देते हुए आश्वासन दिया गया कि आप एक किडनी पर जीवित रह सकते है। प्रार्थी उक्त विपक्षी गणो के द्वारा बताये गये जॉच रिपोर्ट से अवसाद में चला गया।

 तब मेरे परिवार वालो ने इसका कारण पूछा, तो मैने उन्हे सारी बात बताई । जिस पर परिवार वाले मुझे सतीश डायग्नोस्टिक रामबाग मीरजापुर लेकर आये और प्रार्थी का फुल चेक/अल्ट्रासाउण्ड कराया। उस जॉच में प्रार्थी की दोनो किडनी सही पाई गई। विपक्षीग फर्जी जॉच व रिपोर्ट तैयार कर प्रार्थी को घोर मानसिक शारीरिक आर्थिक छति पहुचाने का कार्य किये है। प्रार्थी प्रार्थना पत्र के साथ उक्त दोनो अल्ट्रासाउण्ड की रिपोर्ट संल कर रहा है। ऐसी स्थिति में उक्त विपक्षीगण की विभागीय जाँच कराकर दोषी पाये पर इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किया जाना उचित एवं न्याय संगत होगा। इस संदर्भ में पीड़ित के द्वारा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार से भी मदद मांगी गई , और उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से मिलकर इस संदर्भ में प्रार्थना पत्र दिलवा कर तत्काल ऐसे अयोग्य डॉक्टरो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है । उन्होंने साथ ही साथ यह भी चेतावनी दी है कि यदि जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे डॉक्टरों को तत्काल यहां से कार्य मुक्त नहीं किया गया तो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बड़े स्तर पर मंडलीय चिकित्सालय में धरना प्रदर्शन व अग्रिम कार्यवाही के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। 

मौके पर उपस्थित रहने वालों में जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार पूर्वांचल सचिव अभिषेक सिंह धवल ,जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष इंस्पेक्टर सिंह शिवम, नगर अध्यक्ष युवराज सिंह युवा जिला अध्यक्ष  ऋषि कुमार सिंह प्रांजल, शाश्वत सिंह जंग बहादुर सिंह अजीत कुमार सिंह मधुकर मिश्रा एडवोकेट अरुण सिंह एडवोकेट हेमंत कुमार प्रवीण दीक्षित एडवोकेट सहित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।