रांची के सभी अंचलों में जनता दरबार: सैकड़ों मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन

DC मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर त्वरित समाधान को प्राथमिकता; 84 से 143 तक आवेदन हुए निपटाए


उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार, आज (मंगलवार, 9 दिसंबर 2025) जिले के प्रत्येक अंचल में जनता दरबार का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना था, जो सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

अंचल अधिकारियों, अंचल निरीक्षकों तथा राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में बड़ी संख्या में प्राप्त आवेदनों पर मौके पर ही कार्रवाई की गई, जिससे आवेदकों को काफी सुविधा हुई।

किन मामलों का हुआ निष्पादन?

जनता दरबार में मुख्य रूप से आवासीय, जाति, आय, केसीसी (KCC), जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित सैकड़ों मामलों का निष्पादन किया गया।

अंचलवार निष्पादन का विवरण

विभिन्न अंचलों में बड़ी संख्या में आवेदनों का निपटारा किया गया:

अंचल का नामनिष्पादित आवेदनों की

संख्याबेड़ो14चान्हो106रातू106ईटकी84नगड़ी54सिल्ली49खलारी34माण्डर2अन्य अंचलसैकड़ों मामले

कुछ प्रमुख उदाहरण

  • सोनाहातू/सिल्ली: सोनाहातू में दानाडीह ग्राम की सरला देवी और सिल्ली में छोटा मुरी ग्राम की गुड़ी देवी एवं सुकरामनी देवी को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
  • माण्डर: मौजा ततकुण्डो के ए.के. महतो को केसीसी लोन हेतु भूमि सत्यापन प्रमाण पत्र दिया गया। ग्राम बुढ़ाखुखरा के हनीफ मियां तथा कंजिया के लेदा पात्रिक के पंजी-2 में आवश्यक सुधार किया गया।
  • अन्य राजस्व कार्य: ओरमांझी अंचल में नारायण महतो के पंजी-2 में सुधार की कार्रवाई पूर्ण की गई, जबकि हेहल अंचल में लक्ष्मीनगर निवासी प्रेम कुमार की ऑनलाइन रसीद निर्गत की गई।

उपायुक्त द्वारा निर्देशित यह जिलास्तरीय पहल पारदर्शिता, शीघ्रता और उत्तरदायित्व पर आधारित प्रशासनिक दृष्टिकोण का सशक्त उदाहरण है, जो प्रशासन को जनता के और निकट लाने का प्रयास है।

भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन मांगों का ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में दिया

फर्रुखाबाद। जनपद के विकासखंड कमालगंज क्षेत्र के गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को तत्काल रोके जाने की मांग की है । चकबंदी विभाग के अधिकारियों कि गलत नीति से कई दशकों से रहे लोगों के मकान उजड़ जाएंगे और वह बेघर होकर सड़क पर आ जाएंगे यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने जिला अधिकारी और शासन से मांग की है कि चकबंदी प्रक्रिया को पुनः जांच करके शुरू किया जाए । उन्होंने कहा कि चकबंदी अधिकारियों की इसमें लापरवाही उजागर हो रही है ।

काशी तमिल संगमम् के तृतीय दल के सदस्यो का महापौर एवं एमएलसी ने भव्य रूप से स्वागत एवं सम्मान किया

प्रधानमंत्री ने भारत की सांस्कृतिक एकता को गतिशीलता एवं मजबूती प्रदान करने भारत की भिन्न-भिन्न संस्कृतियो को एक माला में पिरोने का काम किया है-महापौर

हमारे भारत की संस्कृति ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’के मंत्र को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व के कल्याण की कामना करती है-उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी

‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा से उत्तर और दक्षिण की संस्कृति आध्यात्मिक विरासत को जानने और समझने का मिल रहा अवसर-सुरेन्द्र चौधरी

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’कार्यक्रम के तृतीय दल के सदस्यों का सोमवार को प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।तृतीय दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये।

इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रंथो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।

इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0 सी0 द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी की गयी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने काशी तमिल संगमम् यात्रा में प्रयागराज पहुंचे तमिलनाडु के लोगो का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की सांस्कृतिक एकता को गतिशीलता मजबूती प्रदान करने, भारत की भिन्न-भिन्न संस्कृतियो को एक माला में पिरोने के लिए काशी तमिल संगमम् यात्रा का आयोजन किया है।आप लोगो को इस यात्रा में काशी प्रयागराज की संस्कृति के साथ भारत की इस वैभवशाली परम्परा को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है।

तमिल और हिन्दी के साहित्यकारो ने भारत की संस्कृति को सेतु के रूप में बांधने का काम किया है। तमिल साहित्यकार भारतीय नगराजन पूज्यसंत तिरूवल्लुवर जिन्होने जीवन के मर्म को लिखने का काम किया है ठीक उसी प्रकार से दोहो में हमारे उत्तर भारत के संत तुलसीदास सूरदास कालीदास के ग्रन्थो को अवलोकन करने के बाद सबका सार एक जैसा ही है सबने अपनी-अपनी भाषाओं में भारत के जीवन का सार लिखने का कार्य किया है। यही भारत की शक्ति है।उन्होने कहा कि हमारी पुरातम संस्कृति में कभी भाषा का विवाद एवं जातीयता का उन्माद नही रहा। हमारी संस्कृति में‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व के कल्याण की कामना करता है।इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमन्त्री बने है तब से भारत को जोड़ने का काम किया है।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सनातन धर्म में समरसता देखने को मिल रही है।उन्होंने कहा कि बीते दिनो में मोदी एवं योगी के नेतृत्व में एक भव्य एवं दिव्य कुम्भ का आयोजन किया गया था जिसमें रिकार्ड 66 करोड़ से अधिक लोगो ने डुबकी लगायी थी जो एक मिसाल बन गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को सुनाते हुए कहा कि भारत कोई भूमि का टुकड़ा नही है यह एक जीता जागता राष्ट्र पुरूष है।यह वन्दन की धरती है अभिनंदन की धरती है यह तर्पण की भूमि है अर्पण की भूमि है इसकी एक-एक नदी हमारे लिए गंगा है कण-कण हमारे लिए शंकर है।जीयेगे तो भारत के लिए मरेंगे तो भारत के लिए।उन्होंने काशी तमिल संगमम् यात्रा में सम्मिलित सभी सदस्यों का तीर्थराज प्रयाग की भूमि पर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

उन्होंने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा से उत्तर और दक्षिण की संस्कृति परम्पराओ वातावरण को समझने तथा एक दूसरे की भाषा को सीखने व संवाद का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यो को सुसज्जित नावों के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये।

सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणो ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए।इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा काशी तमिल संगमम् यात्रा के दूसरे दल के सदस्यो की यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया गया।इस अवसर पर प्रा० सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे

देवघर- उपायुक्त नमन प्रियेस लकड़ा के निर्देशानुसार जनता दरबार का किया गया आयोजन ।
देवघर: जिलावासियों के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता हीरा कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। साथ ही मौके पर जिलास्तर के सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे, ताकि ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान संबंधित विभाग द्वारा किया जा सके। इसके अतिरिक्त जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, बिजली बिल माफी, झारखण्ड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन, आवास से जुड़े मामलों को अपर समाहर्ता के समक्ष रखा। साथ ही अपर समाहर्ता द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात अपर समाहर्ता हीरा कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें, ताकि शिकायतों के निष्पादन की निगरानी की जा सके। इस दौरान उपरोक्त के जिला प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग श्री ओम प्रियदर्शी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों के साथ बैठक

विधानसभावार एसआईआर कार्य की प्रगति विस्तार से समीक्षा की

अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना ही सभी ईआरओ को महाअभियान चलाकर कार्य को पूर्ण कराय-जिलाधिकारी

संजय द्विवेदी,प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियो(ईआरओ)के साथ बैठक की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी ईआरओ से विधानसभावार एसआईआर कार्य की प्रगति विस्तार से समीक्षा की तथा कार्य की प्रगति को बढ़ाये जाने हेतु सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।उन्होने सभी ईआरओ को डिजिटाइजेशन का कार्य 9 दिसम्बर तक पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य रखकर उसी के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर कार्य को पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है।

उन्होने कहा कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना ही सभी ईआरओ महाअभियान चलाकर कार्य को पूर्ण कराये।उन्होने कार्य में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो बीएलए और अन्य लोगो का भी सहयोग लेने के लिए कहा है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ज्वाइंट मजिस्टेट भारती मीना सहित सभी ईआरओ व निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मुक्त विश्वविद्यालय से करे कला संस्कृति तथा विरासत कार्यक्रमो में प्रशिक्षण

सांस्कृतिक सम्बन्धो के विकास के लिए रूट्स 2 रूट्स से हुआ करार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज से जुड़कर शिक्षार्थी अब भारतीय ज्ञान परम्परा के अन्तर्गत कला संस्कृति तथा विरासत से सम्बंधित कार्यक्रमो में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।ऑनलाइन भारतीय प्रदर्शन कलाओ की कक्षाएं शुरू करने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद नई दिल्ली और रूट्स 2 रूट्स ने हाथ मिलाया एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय समझौते के अन्तर्गत मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम की उपस्थिति में इस समझौते पर रूट्स 2 रूट्स के संस्थापक राकेश गुप्ता और यूपी आरटी ओयू के रजिस्ट्रार कर्नल विनय कुमार द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्य काम ने बताया कि इस ऐतिहासिक सहयोग का उद्देश्य भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत भारत की महान संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है जिसके तहत अन्तरराष्ट्रीय छात्रो और दुनिया भर के भारतीय प्रवासियो के लिए भारतीय प्रदर्शन अथवा निष्पादन कलाओ की लाइव इंटरएक्टिव ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।इसके लिए मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रो. संजय सिंह को नोडल अफसर नामित किया है।

यह समझौता भारत के नवाचार और रचनात्मकता के माध्यम से वैश्विक सांस्कृतिक सम्बन्धो को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। प्रस्तावित कला विधाएँ कथक भरतनाट्यम ओडिसी तबला हारमोनियम हिन्दुस्तानी वोकल कठपुतली निर्माण रंगोली मधुबनी कला मेहदी और बॉलीवुड(लोकप्रिय)नृत्य आदि है।आईसीसीआर(भारत सरकार के विदेश मंत्रालय का स्वायत्त निकाय)के सहयोग से विगत वर्षो में रूट्स 2 रूट्स (एनजीओ)ने कथक भरतनाट्यम ओडिसी कठपुतली निर्माण रंगोली और मधुबनी कला में प्रायोगिक कक्षाएं संचालित की।इन कक्षाओ के को लिए दुनिया भर में मिले उत्साह और प्रतिक्रिया ने इस पहल को दिशा दी है जो अब एक वर्षीय पाठ्यक्रम में परिणत हो गई है जिनमें सफल शिक्षार्थियों को डिप्लोमा कोर्स किया जाएगा।

कुलपति प्रो.सत्यकाम ने भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक परम्पराओ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने में विश्वविद्यालय की भूमिका पर प्रसन्नता व्यक्त की। यह पहल भारत की अनोखी सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है और यह दुनिया के साथ साझा करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।प्रत्येक कला विधा के भारतीय विशेषज्ञ जो अपनी महारत और समर्पण के लिए प्रसिद्ध है इन कक्षाओ का नेतृत्व करेंगे।ये कक्षाएं अंग्रेजी में संचालित होगी और 125 विश्व भाषाओ में उपशीर्षक के साथ प्रस्तुत की जाएंगी ताकि अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी अपनी चुनी हुई भाषा में निर्देशो को आसानी से समझ सके।कक्षाएं रूट्स 2 रूट्स द्वारा तैयार विशेष सॉफ़्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी जिसमें मल्टी-कैमरा शूट और प्रतिभागियों के साथ रियल-टाइम संवाद सुनिश्चित किया जाएगा।

इस नवाचार के प्रमुख पहलुओ के अन्तर्गत आईसीसीआर वैश्विक स्तर पर प्रतिभागियो को जोड़ने और प्रचारित करने के लिए अपने भारतीय मिशनो और उनके आईसीसीआर केंद्रों का उपयोग करेगा।रूट्स 2 रूट्स अत्याधुनिक कैमरा प्रोफेशनल साउंड सिस्टम और इंटरएक्टिव सॉफ़्टवेयर के साथ कक्षाओं का प्रबन्धन संचालन और दस्तावेज़ीकरण करेगा तथा यूपीआरटीओयू छात्रो का मूल्यांकन करेगा और सफल परीक्षार्थियों को डिप्लोमा/ सर्टिफ़िकेट प्रदान करेगा।रूट्स 2 रूट्स के संस्थापक राकेश गुप्ता ने आईसीसीआर और यूपीआरटीओयू को इस उल्लेखनीय पहल में उनके अमूल्य समर्थन और योगदान के लिए धन्यवाद दिया।इस इस अवसर पर उन्होने संस्था के सहयोगी उदय नारायण के साथ विश्वविद्यालय का भ्रमण भी किया।यह जानकारी डॉ.प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी ने दिया।

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गिरफ्तारी की मांग पर हंगामा, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

गोंडा। परसपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। बारामासी पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से युवक अमन मिश्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर का पहिया अमन को करीब 20 मीटर तक घसीटता चला गया। वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर और शव को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही कुछ ही देर में गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने इसे सड़क हादसा मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया और कहा कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। घटना की जानकारी पर देर रात पुलिस भी मौके पर पहुंची और भारी भीड़ को किसी तरह शांत कराया। काफी समझाने-बुझाने के बाद लोगों को घर भेजा गया, वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई दुर्घटना प्रतीत हो रहा है। वहीं परिजनों का आरोप है कि अमन मिश्रा को जानबूझकर पहिये में फंसाकर घसीटा गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है, जबकि फरार चालक की तलाश जारी है। घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

अपने अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा को जानें’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गोण्डा।9 दिसम्बर,2025

महिला कल्याण विभाग की हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन टीम द्वारा शिक्षा क्षेत्र झंझरी के कम्पोजिट विद्यालय इमरती विशेन में ‘अपने अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा को जानें’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह के दुष्प्रभावों, रोकथाम एवं कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक बालिका को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान का अधिकार है।

उन्हें अपने अधिकारों और उपलब्ध सरकारी योजनाओं की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें। जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टॉप सेंटर एवं महिला हेल्पलाइन 1090/181 महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम में उन्‍होने बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं की पात्रता, लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस दौरान प्रधानाध्यापक रघुनाथ पाण्डेय, अर्चना रानी, विश्वनाथ प्रसाद साहू, गरिमा गुप्ता, मानसी चौहान, गुंजन मिश्रा व अर्चना सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

चोरों का ज्वैलरी सहित दो दुकानों पर धावा

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़।शहर मे नकदी सहित 9 लाख के माल पर किया हाथ साफ। बीती रात चोर सिधारी घाट स्थित सुनील वर्मा की दुर्गाजी आभूषण कला केंद्र का ताला तोड़कर दुकान को अंदर से पूरी तरह खंगाल डाला। चोरो ने लगे हाथ ही बगल की ओम प्रकाश यादव की इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग की दुकान के गल्ले का भी ताला तोड़ दिया। सूचना पर सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वही घटनास्थल निरीक्षण करने पहुंचे सीओ सिटी शुभम तोंदी ने बताया कि पीआरवी के माध्यम से इस घटना की सूचना मिली है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

दुकानदार सुनील ने बताया कि सुबह मकान मालिक की सूचना पर घटना की जानकारी हुई। जब दुकान के अंदर झांककर देखा तो चोर नदी किनारे से लगे पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखे 15 हजार नकदी, 30 ग्राम सोने और ढाई किलो चांदी लगभग 8 लाख के आभूषण उठा ले गए। वही ओम प्रकाश यादव ने बताया कि चोरों ने सुनील के दुकान के अंदर से ही बीच का दरवाजा तोड़कर उनके भी दुकान में रखे 60 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया।

आजमगढ़। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर बांटे फल

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की चेयरपर्सन व पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के 79वें जन्मदिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिओम उपाध्याय के नेतृत्व में महिला जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच पहुंचकर कांग्रेसियों ने फल और बिस्किट वितरित किया है। अस्पताल में भर्ती कई मरीजों ने इस सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

 इसके पूर्व कांग्रेसियों ने जन्मदिवस मनाते हुए सोनिया गांधी के चित्र के समक्ष केक काटकर उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की। वही युवक जिलाध्यक्ष हरिओम उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री पद को अस्वीकार कर उन्होंने जनता के प्रति अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। हमेशा संगठन को सर्वोपरि रखकर पिछड़े, कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों की आवाज़ को बुलंद किया है। कहा कि इस तरह के सेवार्थ कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज के कमजोर वर्गों तक मानवीय सहायता पहुंच सके। 

इस दौरान राम गणेश प्रजापति, रामप्यारे यादव, तुषार सिंह, राजन यादव, अमित पाण्डेय, सोनू यादव, बादल निषाद आदि मौजूद रहे।

रांची के सभी अंचलों में जनता दरबार: सैकड़ों मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन

DC मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर त्वरित समाधान को प्राथमिकता; 84 से 143 तक आवेदन हुए निपटाए


उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार, आज (मंगलवार, 9 दिसंबर 2025) जिले के प्रत्येक अंचल में जनता दरबार का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना था, जो सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

अंचल अधिकारियों, अंचल निरीक्षकों तथा राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में बड़ी संख्या में प्राप्त आवेदनों पर मौके पर ही कार्रवाई की गई, जिससे आवेदकों को काफी सुविधा हुई।

किन मामलों का हुआ निष्पादन?

जनता दरबार में मुख्य रूप से आवासीय, जाति, आय, केसीसी (KCC), जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित सैकड़ों मामलों का निष्पादन किया गया।

अंचलवार निष्पादन का विवरण

विभिन्न अंचलों में बड़ी संख्या में आवेदनों का निपटारा किया गया:

अंचल का नामनिष्पादित आवेदनों की

संख्याबेड़ो14चान्हो106रातू106ईटकी84नगड़ी54सिल्ली49खलारी34माण्डर2अन्य अंचलसैकड़ों मामले

कुछ प्रमुख उदाहरण

  • सोनाहातू/सिल्ली: सोनाहातू में दानाडीह ग्राम की सरला देवी और सिल्ली में छोटा मुरी ग्राम की गुड़ी देवी एवं सुकरामनी देवी को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
  • माण्डर: मौजा ततकुण्डो के ए.के. महतो को केसीसी लोन हेतु भूमि सत्यापन प्रमाण पत्र दिया गया। ग्राम बुढ़ाखुखरा के हनीफ मियां तथा कंजिया के लेदा पात्रिक के पंजी-2 में आवश्यक सुधार किया गया।
  • अन्य राजस्व कार्य: ओरमांझी अंचल में नारायण महतो के पंजी-2 में सुधार की कार्रवाई पूर्ण की गई, जबकि हेहल अंचल में लक्ष्मीनगर निवासी प्रेम कुमार की ऑनलाइन रसीद निर्गत की गई।

उपायुक्त द्वारा निर्देशित यह जिलास्तरीय पहल पारदर्शिता, शीघ्रता और उत्तरदायित्व पर आधारित प्रशासनिक दृष्टिकोण का सशक्त उदाहरण है, जो प्रशासन को जनता के और निकट लाने का प्रयास है।

भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन मांगों का ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में दिया

फर्रुखाबाद। जनपद के विकासखंड कमालगंज क्षेत्र के गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को तत्काल रोके जाने की मांग की है । चकबंदी विभाग के अधिकारियों कि गलत नीति से कई दशकों से रहे लोगों के मकान उजड़ जाएंगे और वह बेघर होकर सड़क पर आ जाएंगे यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने जिला अधिकारी और शासन से मांग की है कि चकबंदी प्रक्रिया को पुनः जांच करके शुरू किया जाए । उन्होंने कहा कि चकबंदी अधिकारियों की इसमें लापरवाही उजागर हो रही है ।

काशी तमिल संगमम् के तृतीय दल के सदस्यो का महापौर एवं एमएलसी ने भव्य रूप से स्वागत एवं सम्मान किया

प्रधानमंत्री ने भारत की सांस्कृतिक एकता को गतिशीलता एवं मजबूती प्रदान करने भारत की भिन्न-भिन्न संस्कृतियो को एक माला में पिरोने का काम किया है-महापौर

हमारे भारत की संस्कृति ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’के मंत्र को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व के कल्याण की कामना करती है-उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी

‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा से उत्तर और दक्षिण की संस्कृति आध्यात्मिक विरासत को जानने और समझने का मिल रहा अवसर-सुरेन्द्र चौधरी

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’कार्यक्रम के तृतीय दल के सदस्यों का सोमवार को प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।तृतीय दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये।

इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रंथो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।

इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0 सी0 द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी की गयी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने काशी तमिल संगमम् यात्रा में प्रयागराज पहुंचे तमिलनाडु के लोगो का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की सांस्कृतिक एकता को गतिशीलता मजबूती प्रदान करने, भारत की भिन्न-भिन्न संस्कृतियो को एक माला में पिरोने के लिए काशी तमिल संगमम् यात्रा का आयोजन किया है।आप लोगो को इस यात्रा में काशी प्रयागराज की संस्कृति के साथ भारत की इस वैभवशाली परम्परा को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है।

तमिल और हिन्दी के साहित्यकारो ने भारत की संस्कृति को सेतु के रूप में बांधने का काम किया है। तमिल साहित्यकार भारतीय नगराजन पूज्यसंत तिरूवल्लुवर जिन्होने जीवन के मर्म को लिखने का काम किया है ठीक उसी प्रकार से दोहो में हमारे उत्तर भारत के संत तुलसीदास सूरदास कालीदास के ग्रन्थो को अवलोकन करने के बाद सबका सार एक जैसा ही है सबने अपनी-अपनी भाषाओं में भारत के जीवन का सार लिखने का कार्य किया है। यही भारत की शक्ति है।उन्होने कहा कि हमारी पुरातम संस्कृति में कभी भाषा का विवाद एवं जातीयता का उन्माद नही रहा। हमारी संस्कृति में‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व के कल्याण की कामना करता है।इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमन्त्री बने है तब से भारत को जोड़ने का काम किया है।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सनातन धर्म में समरसता देखने को मिल रही है।उन्होंने कहा कि बीते दिनो में मोदी एवं योगी के नेतृत्व में एक भव्य एवं दिव्य कुम्भ का आयोजन किया गया था जिसमें रिकार्ड 66 करोड़ से अधिक लोगो ने डुबकी लगायी थी जो एक मिसाल बन गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को सुनाते हुए कहा कि भारत कोई भूमि का टुकड़ा नही है यह एक जीता जागता राष्ट्र पुरूष है।यह वन्दन की धरती है अभिनंदन की धरती है यह तर्पण की भूमि है अर्पण की भूमि है इसकी एक-एक नदी हमारे लिए गंगा है कण-कण हमारे लिए शंकर है।जीयेगे तो भारत के लिए मरेंगे तो भारत के लिए।उन्होंने काशी तमिल संगमम् यात्रा में सम्मिलित सभी सदस्यों का तीर्थराज प्रयाग की भूमि पर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

उन्होंने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा से उत्तर और दक्षिण की संस्कृति परम्पराओ वातावरण को समझने तथा एक दूसरे की भाषा को सीखने व संवाद का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यो को सुसज्जित नावों के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये।

सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणो ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए।इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा काशी तमिल संगमम् यात्रा के दूसरे दल के सदस्यो की यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया गया।इस अवसर पर प्रा० सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे

देवघर- उपायुक्त नमन प्रियेस लकड़ा के निर्देशानुसार जनता दरबार का किया गया आयोजन ।
देवघर: जिलावासियों के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता हीरा कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। साथ ही मौके पर जिलास्तर के सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे, ताकि ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान संबंधित विभाग द्वारा किया जा सके। इसके अतिरिक्त जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, बिजली बिल माफी, झारखण्ड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन, आवास से जुड़े मामलों को अपर समाहर्ता के समक्ष रखा। साथ ही अपर समाहर्ता द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात अपर समाहर्ता हीरा कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें, ताकि शिकायतों के निष्पादन की निगरानी की जा सके। इस दौरान उपरोक्त के जिला प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग श्री ओम प्रियदर्शी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों के साथ बैठक

विधानसभावार एसआईआर कार्य की प्रगति विस्तार से समीक्षा की

अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना ही सभी ईआरओ को महाअभियान चलाकर कार्य को पूर्ण कराय-जिलाधिकारी

संजय द्विवेदी,प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियो(ईआरओ)के साथ बैठक की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी ईआरओ से विधानसभावार एसआईआर कार्य की प्रगति विस्तार से समीक्षा की तथा कार्य की प्रगति को बढ़ाये जाने हेतु सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।उन्होने सभी ईआरओ को डिजिटाइजेशन का कार्य 9 दिसम्बर तक पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य रखकर उसी के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर कार्य को पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है।

उन्होने कहा कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना ही सभी ईआरओ महाअभियान चलाकर कार्य को पूर्ण कराये।उन्होने कार्य में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो बीएलए और अन्य लोगो का भी सहयोग लेने के लिए कहा है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ज्वाइंट मजिस्टेट भारती मीना सहित सभी ईआरओ व निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मुक्त विश्वविद्यालय से करे कला संस्कृति तथा विरासत कार्यक्रमो में प्रशिक्षण

सांस्कृतिक सम्बन्धो के विकास के लिए रूट्स 2 रूट्स से हुआ करार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज से जुड़कर शिक्षार्थी अब भारतीय ज्ञान परम्परा के अन्तर्गत कला संस्कृति तथा विरासत से सम्बंधित कार्यक्रमो में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।ऑनलाइन भारतीय प्रदर्शन कलाओ की कक्षाएं शुरू करने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद नई दिल्ली और रूट्स 2 रूट्स ने हाथ मिलाया एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय समझौते के अन्तर्गत मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम की उपस्थिति में इस समझौते पर रूट्स 2 रूट्स के संस्थापक राकेश गुप्ता और यूपी आरटी ओयू के रजिस्ट्रार कर्नल विनय कुमार द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्य काम ने बताया कि इस ऐतिहासिक सहयोग का उद्देश्य भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत भारत की महान संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है जिसके तहत अन्तरराष्ट्रीय छात्रो और दुनिया भर के भारतीय प्रवासियो के लिए भारतीय प्रदर्शन अथवा निष्पादन कलाओ की लाइव इंटरएक्टिव ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।इसके लिए मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रो. संजय सिंह को नोडल अफसर नामित किया है।

यह समझौता भारत के नवाचार और रचनात्मकता के माध्यम से वैश्विक सांस्कृतिक सम्बन्धो को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। प्रस्तावित कला विधाएँ कथक भरतनाट्यम ओडिसी तबला हारमोनियम हिन्दुस्तानी वोकल कठपुतली निर्माण रंगोली मधुबनी कला मेहदी और बॉलीवुड(लोकप्रिय)नृत्य आदि है।आईसीसीआर(भारत सरकार के विदेश मंत्रालय का स्वायत्त निकाय)के सहयोग से विगत वर्षो में रूट्स 2 रूट्स (एनजीओ)ने कथक भरतनाट्यम ओडिसी कठपुतली निर्माण रंगोली और मधुबनी कला में प्रायोगिक कक्षाएं संचालित की।इन कक्षाओ के को लिए दुनिया भर में मिले उत्साह और प्रतिक्रिया ने इस पहल को दिशा दी है जो अब एक वर्षीय पाठ्यक्रम में परिणत हो गई है जिनमें सफल शिक्षार्थियों को डिप्लोमा कोर्स किया जाएगा।

कुलपति प्रो.सत्यकाम ने भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक परम्पराओ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने में विश्वविद्यालय की भूमिका पर प्रसन्नता व्यक्त की। यह पहल भारत की अनोखी सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है और यह दुनिया के साथ साझा करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।प्रत्येक कला विधा के भारतीय विशेषज्ञ जो अपनी महारत और समर्पण के लिए प्रसिद्ध है इन कक्षाओ का नेतृत्व करेंगे।ये कक्षाएं अंग्रेजी में संचालित होगी और 125 विश्व भाषाओ में उपशीर्षक के साथ प्रस्तुत की जाएंगी ताकि अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी अपनी चुनी हुई भाषा में निर्देशो को आसानी से समझ सके।कक्षाएं रूट्स 2 रूट्स द्वारा तैयार विशेष सॉफ़्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी जिसमें मल्टी-कैमरा शूट और प्रतिभागियों के साथ रियल-टाइम संवाद सुनिश्चित किया जाएगा।

इस नवाचार के प्रमुख पहलुओ के अन्तर्गत आईसीसीआर वैश्विक स्तर पर प्रतिभागियो को जोड़ने और प्रचारित करने के लिए अपने भारतीय मिशनो और उनके आईसीसीआर केंद्रों का उपयोग करेगा।रूट्स 2 रूट्स अत्याधुनिक कैमरा प्रोफेशनल साउंड सिस्टम और इंटरएक्टिव सॉफ़्टवेयर के साथ कक्षाओं का प्रबन्धन संचालन और दस्तावेज़ीकरण करेगा तथा यूपीआरटीओयू छात्रो का मूल्यांकन करेगा और सफल परीक्षार्थियों को डिप्लोमा/ सर्टिफ़िकेट प्रदान करेगा।रूट्स 2 रूट्स के संस्थापक राकेश गुप्ता ने आईसीसीआर और यूपीआरटीओयू को इस उल्लेखनीय पहल में उनके अमूल्य समर्थन और योगदान के लिए धन्यवाद दिया।इस इस अवसर पर उन्होने संस्था के सहयोगी उदय नारायण के साथ विश्वविद्यालय का भ्रमण भी किया।यह जानकारी डॉ.प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी ने दिया।

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गिरफ्तारी की मांग पर हंगामा, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

गोंडा। परसपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। बारामासी पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से युवक अमन मिश्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर का पहिया अमन को करीब 20 मीटर तक घसीटता चला गया। वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर और शव को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही कुछ ही देर में गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने इसे सड़क हादसा मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया और कहा कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। घटना की जानकारी पर देर रात पुलिस भी मौके पर पहुंची और भारी भीड़ को किसी तरह शांत कराया। काफी समझाने-बुझाने के बाद लोगों को घर भेजा गया, वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई दुर्घटना प्रतीत हो रहा है। वहीं परिजनों का आरोप है कि अमन मिश्रा को जानबूझकर पहिये में फंसाकर घसीटा गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है, जबकि फरार चालक की तलाश जारी है। घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

अपने अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा को जानें’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गोण्डा।9 दिसम्बर,2025

महिला कल्याण विभाग की हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन टीम द्वारा शिक्षा क्षेत्र झंझरी के कम्पोजिट विद्यालय इमरती विशेन में ‘अपने अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा को जानें’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह के दुष्प्रभावों, रोकथाम एवं कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक बालिका को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान का अधिकार है।

उन्हें अपने अधिकारों और उपलब्ध सरकारी योजनाओं की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें। जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टॉप सेंटर एवं महिला हेल्पलाइन 1090/181 महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम में उन्‍होने बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं की पात्रता, लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस दौरान प्रधानाध्यापक रघुनाथ पाण्डेय, अर्चना रानी, विश्वनाथ प्रसाद साहू, गरिमा गुप्ता, मानसी चौहान, गुंजन मिश्रा व अर्चना सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

चोरों का ज्वैलरी सहित दो दुकानों पर धावा

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़।शहर मे नकदी सहित 9 लाख के माल पर किया हाथ साफ। बीती रात चोर सिधारी घाट स्थित सुनील वर्मा की दुर्गाजी आभूषण कला केंद्र का ताला तोड़कर दुकान को अंदर से पूरी तरह खंगाल डाला। चोरो ने लगे हाथ ही बगल की ओम प्रकाश यादव की इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग की दुकान के गल्ले का भी ताला तोड़ दिया। सूचना पर सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वही घटनास्थल निरीक्षण करने पहुंचे सीओ सिटी शुभम तोंदी ने बताया कि पीआरवी के माध्यम से इस घटना की सूचना मिली है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

दुकानदार सुनील ने बताया कि सुबह मकान मालिक की सूचना पर घटना की जानकारी हुई। जब दुकान के अंदर झांककर देखा तो चोर नदी किनारे से लगे पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखे 15 हजार नकदी, 30 ग्राम सोने और ढाई किलो चांदी लगभग 8 लाख के आभूषण उठा ले गए। वही ओम प्रकाश यादव ने बताया कि चोरों ने सुनील के दुकान के अंदर से ही बीच का दरवाजा तोड़कर उनके भी दुकान में रखे 60 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया।

आजमगढ़। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर बांटे फल

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की चेयरपर्सन व पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के 79वें जन्मदिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिओम उपाध्याय के नेतृत्व में महिला जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच पहुंचकर कांग्रेसियों ने फल और बिस्किट वितरित किया है। अस्पताल में भर्ती कई मरीजों ने इस सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

 इसके पूर्व कांग्रेसियों ने जन्मदिवस मनाते हुए सोनिया गांधी के चित्र के समक्ष केक काटकर उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की। वही युवक जिलाध्यक्ष हरिओम उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री पद को अस्वीकार कर उन्होंने जनता के प्रति अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। हमेशा संगठन को सर्वोपरि रखकर पिछड़े, कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों की आवाज़ को बुलंद किया है। कहा कि इस तरह के सेवार्थ कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज के कमजोर वर्गों तक मानवीय सहायता पहुंच सके। 

इस दौरान राम गणेश प्रजापति, रामप्यारे यादव, तुषार सिंह, राजन यादव, अमित पाण्डेय, सोनू यादव, बादल निषाद आदि मौजूद रहे।