नड्डा जी झारखंड को बिहार मत समझिए': JMM का BJP पर तीखा पलटवार

विनोद पांडेय ने कहा- 'झूठ बोलने की मशीन' बनी BJP संथाल की अस्मिता से कर रही खिलवाड़; अपराध दर राष्ट्रीय औसत से कम

रांची, 7 दिसंबर 2025।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा देवघर में दिए गए तीखे बयानों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने आज कड़ा पलटवार किया है। झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा नेताओं पर झारखंड की राजनीति और ज़मीनी हकीकत न समझने का आरोप लगाया।

संथाल अस्मिता और घुसपैठ पर पलटवार

विनोद पांडेय ने नड्डा द्वारा संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ की बात उठाने पर कड़ी आपत्ति जताई।

अस्मिता से खिलवाड़: पांडेय ने कहा, "भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए घुसपैठ का राग अलापकर लोगों को डराने की कोशिश करती है। संथाल परगना की अस्मिता, संस्कृति और परंपरा को सबसे बड़ा खतरा भाजपा की विभाजनकारी राजनीति से है, न कि किसी घुसपैठ से।"

केंद्र पर सवाल: उन्होंने भाजपा से पूछा कि 18 साल केंद्र में रहकर उन्होंने घुसपैठ रोकने के लिए क्या किया?

मानसिक दिवालियापन: पांडेय ने कहा कि झारखंड को "अपराध राज्य" बताना भाजपा के "मानसिक दिवालिएपन का प्रमाण" है।

अपराध और कानून व्यवस्था पर दावे

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा शासनकाल में ही झारखंड ने सबसे ज्यादा नक्सल हिंसा और आर्थिक अपराध देखे थे।

"नड्डा जी, डेटा पढ़कर आइए, झारखंड में अपराध दर राष्ट्रीय औसत से कम है," विनोद पांडेय ने दावा किया।

उन्होंने आगे कहा कि जिस पार्टी ने केंद्र और राज्य में मिलकर झारखंड को नक्सलियों के हवाले किया, वह आज कानून व्यवस्था पर भाषण दे रही है।

भ्रष्टाचार और 'ED-BJP कनेक्शन'

विनोद पांडेय ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा पर 'ED-BJP कनेक्शन' का आरोप लगाया।

पारदर्शिता का दावा: उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने किसी भी जांच में कभी दखल नहीं दिया है। "अधिकारियों को जेल भेजने में झामुमो ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, यही हमारी पारदर्शिता है।"

अन्य राज्यों पर सवाल: उन्होंने भाजपा से पूछा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में उनके भ्रष्ट अधिकारी कहाँ छिपे हैं और "ईडी-सीबीआई के हाथ तब क्यों कांपते हैं?"

भ्रष्टाचार का पहाड़: उन्होंने कहा, "ठेकेदारों से वसूली का आरोप लगाने से पहले भाजपा अपने भ्रष्टाचार का पहाड़ देखे।"

विकास के श्रेय पर विवाद

पांडेय ने भाजपा पर विकास का श्रेय लेने की "बीमारी" होने का आरोप लगाया।

UPA का योगदान: उन्होंने कहा कि AIIMS से लेकर मेडिकल कॉलेज तक—सभी योजनाएं यूपीए सरकारों के दौरान स्वीकृत थीं। भाजपा सिर्फ रिबन काटती है, जबकि काम किसी और का होता है।

अंत में, विनोद पांडेय ने भाजपा नेताओं को खुला निमंत्रण देते हुए कहा: "एक दिन संथाल, कोल्हान और पलामू के गाँवों में घूमकर देखें, आपको पता चल जाएगा कि जनता किसकी नीति से खुश है और किससे नाराज़।"

समाजवादी पार्टी की S.I.R से जुड़ी आशंकाओ का निवारण शत प्रतिशत होगा-डॉ० बृजेश कुमार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी यमुना पार के विधान सभा का एक प्रतिनिधि मंडल विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि डॉ बृजेश कुमार( तहसीलदार करछना)से मिलकर S.I.R में हो रही व्यापक पैमाने अनियमितता से सम्बंधित ज्ञापन सौपा।प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव इजी० जगदीश यादव जिला उपाध्यक्ष ओपी सिहं(कबुतर)हरिओम साहू,राजेश यादव सुभाष यादव रोशन लाल प्रजापति विजय बहादुर पाल दीपांशु यादव श्याम बिहारी यादव रमाशंकर लालचन्द प्रजापति शिवम सिंह बुद्दू सोनकर सुरेश कुमार सोनकर दीपचन्द्र सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे।ज्ञापन में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र करछना के बीएलओ गण द्वारा सुपरवाइजर के निर्देश पर ए तथा बी श्रेणी के मतदाताओं को सी श्रेणी में ऑनलाइन कर सत्यापित कर दिया गया है जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।जबकि विधानसभा अध्यक्ष करछना ने दूरभाष एवं मीडिया चैनल के माध्यम से निर्वाचन अधिकारियो को इसकी सूचना गत 23 नवम्बर 2025 को दे दी गई थी। दुर्भाग्य है कि चेताए जाने के बावजूद भी अनियमितता आज तक जारी है।हेरा फेरी से मतदाताओं के अस्थाई निवास तथा प्रवास पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।विधान सभा अध्यक्ष करछना ने ज्ञापन सौंप कर प्रशासन को आगाह किया कि यदि नियमों के तहत भरे हुए फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन निर्धारित श्रेणी के तहत नहीं किया गया तो हजारो की संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे तथा इस अनियमितता का पुरजोर विरोध करेंगे। तहसीलदार करछना डॉ०बृजेश कुमार ने प्रतिनिधि मण्डल को आस्वस्त किया कि आगामी 10 दिसम्बर तक समाजवादी पार्टी द्वारा व्यक्त की गयी आशंकाओ का पूर्ण रूप से निवारण कर दिया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे एस आई आर का सहयोग करने के लिए यमुनानगर के लोगो से किया आग्रह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे एस आई आर के लिए यमुनानगर के जन मानस का आह्वान करते हुए उन्होने के कहा कि इस मुहिम में हर जिम्मेदार व्यक्ति को आगे आना होगा।निर्वाचन अधिकार से कोई भी व्यक्ति छूटने न पाए इस लिए हम सब लोगो को एस आई आर की प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग एवं बूथ स्तर पर बीएलओ को अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करना होगा।योगेश शुक्ल ने कहा कि इस मुहिम में सभी सामाजिक एवं राजनैतिक नेताओ सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं युवाओ सहित हर व्यक्ति को इस मुहिम में शामिल होगा जिससे कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार से वंचित ना रहे।शुक्ल ने खास तौर पर यमुनापार के प्रत्येक नवजवान साथियो से विशेष अपील करते हुए उन्होने उम्मीद जाहिर किया कि वो विकसित भारत के सपने के सच्चे सिपाही के तौर पर अपने अपने बूथ क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को उनके फ़ार्म को सही तरीक़े से भरने एवं बी एल ओ के माध्यम से चुनाव आयोग तक जमा करने में आवश्यक सहायता करेंगे।

जिलाधिकारी का इंतजार करते रहे सत्याग्रह पर बैठे किसान-मजदूर

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा विधान सभा क्षेत्र के गौहनिया नये बाई पास पर भारतीय किसान यूनियन(किसान)के सत्याग्रह में बैठे किसान शनिवार को पूरे दिन जिलाधिकारी का इंतजार करते रहे।कुछ दिन पहले किसानो को सूचना मिली थी कि शनिवार को डीएम बारा तहसील में समाधान दिवस पर जनसुनवाई करेगे।लेकिन पूरे दिन इंतजार करने के बाद अपराह्न दो बजे पता चला कि डीएम मुख्यमंत्री के प्रयागराज आगमन की तैयारी में व्यस्त है इसलिए समाधान दिवस में उनके आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। डीएम के न आने से किसान मायूस हो गये।निराश होकर किसानों ने कहा कि आगे बड़ा आन्दोलन करने के बाद ही न्याय मिल पायेगा।और बाद में यूनियन के पदाधिकारियो ने गांव-गांव में संगठन मजबूत करने और अगले सप्ताह गौहनिया में सत्याग्रह स्थल पर विशाल जनसभा करने का हाथ उठाकर शपथ लिया।उल्लेखनीय है कि भाकियू (किसान)का जल जीवन मिशन हर घर नल से जल में भ्रष्टाचार के खुलासे व गरीब मजदूरों की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने सहित कुल छह मुद्दों पर पिछले 19 दिनो से सत्याग्रह आन्दोलन चल रहा है।

सत्याग्रह आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्वांचल प्रभारी राजीव चन्देल ने कहा कि बारा तहसील प्रशासन किसानो- मजदूरों का सहयोग नहीं कर रहा है। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम किसानो की उपेक्षा कर रही है।चन्देल ने आरोप लगाया कि एसडीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओ के विपरीत सरकार विरोधी कार्यो में संलिप्त है।किसानो मजदूरो की समस्याओ से एसडीएम का कोई लेना देना नही।मंडल अध्यक्ष मंजूराज आदिवासी ने कहा कि प्रशासन ने हमारी मांगे पूरी नही करेगा तो गौहनिया बाई पास पर जल्द ही हजारों किसान-मजदूर एकत्रित होंगे और रीवां राज पर चक्का जाम किया जायेगा। पिछले 19 दिन से सत्याग्रह कर रहे किसानों मजदूरो का धैर्य जवाब दे रहा है। शनिवार को भाकियू (औनू)की प्रदेश अध्यक्ष सुमन अवस्थी ने कहा कि उनका यूनियन पूरी टीम के साथ गौहनिया सत्याग्रह का समर्थन करेगा और जरूरत पड़ने पर रीवां राज मार्ग पर विशाल जनसभा के बाद चक्काजाम करने को बाध्य होगा।सत्याग्रह में भाकियू हरपाल गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भइया मिश्रा मंडल महासचिव धर्मेन्द्र सिंह पटेल मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी जिला युवा मोर्चा बसंत बहादुर बिन्द जिला महासचिव बिहारी लाल प्रजापति ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ अरुण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ महिला मोर्चा सबिता आदिवासी पुष्पराज सिंह जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमारी सरिता भारतीय बलराम बंसल लाखन सिंह पटेल रणवीर सिंह पटेल रितेश सिंह विष्णु मिश्रा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

किसानो का ग्यारह सूत्री मांगो को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में तहसील मुख्यालय बारा पर भारतीय किसान यूनियन आजाद(हिन्द)के द्वारा शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दिन धरना प्रदर्शन किया।किसान के प्रदेश संगठन मंत्री राकेश त्रिपाठी के अगुवाई में तहसीलदार को 11 सूत्री ज्ञापन सौपां।बहेलिया समाज व घुमंतू समाज को जनजाति व आवासीय पट्टे एवं हाईवे में लगे स्ट्रीट लाइट को लेकर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया।किसानो ने आवारा पशुओं की समस्या को प्रमुखता से उठाया।उन्होंने उप जिलाधिकारी 11 सूत्री ज्ञापन के माध्यम से वन विभाग के खाली जमीनो पर बेसहारा मवेशियो के लिए उचित व्यवस्था पर ज्यादा जोर दिया। धरने के दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद।उन्होने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी।उन्होंने धरना प्रदर्शन खत्म करने के साथ-साथ चेतावनी भी दिया कि अगर उनकी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो वह 26 जनवरी 2026 को पांच कालिदास मार्ग में आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।धरना प्रदर्शन बैठक में जिला अध्यक्ष राजाराम पाण्डेय मण्डल सचिव अंकुश शुक्ला मण्डलमहासचिव अंकित सिंह मोनू जिला महासचिव हिमांशू सिंह ब्लॉक अध्यक्ष नगीना सिंह पंकज कुशवाहा अंशुमान त्रिपाठी आदि किसान मौके पर मौजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम इसका उद्देश्य हमारी सदियों पुरानी सभ्यता और ऐतिहासिक रिश्तो को मजबूत करना है-महापौर

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम के द्वितीय दल के सदस्यो का शनिवार को प्रयागराज आगमन पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी एवं नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यों का भव्य रूप से स्वागत किया गया।द्वितीय दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये।इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वी आई पी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0सी0द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां भी की गयी।इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने तमिलनाडु से पधारे तमिल श्रद्धालुओ का स्वागत करते हुये तमिल संस्कृति एवं तमिल भाषा के उत्तर भारत में मिलन कराने के लिये प्रधानमंत्री एवं मुख्यमत्री के प्रयासो की सराहना की तथा तमिल भाईयो एवं बहनो का संगम की पवित्र भूमि पर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि आज आप लोगो के बीच आकर ऐसा लग रहा है जैसे हम लोग तमिलनाडु में बैठे है। उन्होंने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा के माध्यम से हमें उत्तर और दक्षिण की संस्कृति परम्पराओ वातावरण को समझने व एक दूसरे की भाषा को सीखने जानने व संवाद करने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा में सम्मिलित सभी लोगो का स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि विशाल संगम क्षेत्र में उत्तर और दक्षिण का संगम देखने को मिल रहा है।उन्होने कहा कि कुम्भ व माघ मेले के अवसर पर श्रद्धालु यहां पर आते है और यहां पर आकर सभी एक मन भाव एवं एक संस्कृति में बंध जाते है।उन्होंने कहा कि ‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसका उद्देश्य हमारे सदियो पुराने सभ्यता और ऐतिहासिक रिश्तो को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना काशी-तमिल संगमम् यात्रा से चरितार्थ हो रही है।

उन्होने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह उनकी सोच का परिणाम है कि हमारे दक्षिण भारत के भाई-बहन उत्तर भारत में आकर भारत की साझा संस्कृति परम्पराओ मान्यताओ का अनुभव प्राप्त कर रहे है।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावो के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणो के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणो ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए। इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा काशी तमिल संगमम् यात्रा के दूसरे दल के सदस्यो की यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया गया।इस अवसर पर जन प्रतिनिधिगणो के अलावा प्रा०सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।

प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा तीन घन्टे तक ट्रक की केबिन में फंसा रहा चालक.गई जान

संजय द्विवेदी प्रयागराज।चार दिन से हाईवे पर खड़ा दुर्घटना में क्षतिग्रस्त ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। चालक केबिन में फंस गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और सीएचसी मऊआइमा भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

हरिसेनगंज बाजार के निकट हादसा।

प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर स्थित हरिसेनगंज बाजार के निकट सकरामऊ गांव के पास देर रात करीब 2:30 बजे चार दिन पहले हुई दुर्घटना के बाद हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से गिट्टी लादकर जा रहा दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। चालक केबिन में फंस गया। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी और चालक को निकालने की कोशिश करने लगे।

केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला गया।

हादसे के कुछ ही देर में पुलिस पहुंची। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद केबिन काटकर 23 वर्षीय चालक विशाल कुमार पाण्डेय निवासी कुर्दा पंडित का पूरा जिला बस्ती को बाहर निकाला गया। वह गंभीर रूप से घायल था। उसे सीएचसी मऊआइमा भेजा गया जहां चिकित्सको ने उसकी हालत गम्भीर देख एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।मऊआइमा पुलिस का कहना है कि मृतक के घरवालों को सूचना दे दी गई है।

नागरिक सुरक्षा दिवस की 63 वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी ने ध्वजात्तोलन किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के 63 वी वर्षगांठ पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा डीसीपी पंकज पाण्डेय चीफ वार्डेन अनिल कुमार की उपस्थिती में ध्वजात्तोलन किया।तदोउपरान्त जिलाधिकारी द्वारा नागरिक सुरक्षा की शपथ दिलाई।जिलाधिकारी ने द्वारा महिम राष्ट्रपति प्रधान मन्त्री गृह मन्त्री एव गृह सचिव महागिदेशक नागरिक सुरक्षा भारत सरकार से प्राप्त सन्देशो का वाचन किया।चीफ वार्डेन अनिल कुमार द्वारा नागरिक सुरक्षा का परिचय आपात कालीन सेवाओ के साथ स्थानीय वार्डेन द्वारा वर्ष भर निःकाम सहयोग का विवरण प्रस्तुत किया।चीफ वार्डन अनिल कुमार डिप्टी चीफ संजीव बाजपेई ने अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने सिविल डिफेन्स के निःकाम भाव से किए जाने वाले सराहनीय कार्यो की प्रशशां की कहा अन्य जिलो की अपेक्षा यहां का सिविल डिफेन्स प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा लगा कर कार्य कर रहा।जिलाधिकारी ने मतदाता जागरुक्ता प्लास्टिक पालीथिन स्वच्छा जागरुक्ता रैली को हरी झडी दिखा रवाना किया जिसमें पुलिस बैंड घुड़ सवार सिविल डिफेन्स के वार्डेनसं एन सी सी कैडेट्स महिला फायर फाइटर्स ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर उप नियन्त्रक नीरज मिश्रा वरिष्ठ ए डी सी राकेश तिवारी पूर्व डिप्टी कन्ट्रोलर ओकार नाथ शर्मा आर के शुक्ला महेन्द्र सक्सेना राजीव भनोट रवि शंकर द्विवेदी एल के अहेरवार रौनक गुप्ता राजीव भनोट श्रीकृष्ण तिवारी डा शंशाक ओझा सुरेन्द्र यादव मार्कन्डेय राय मनी मेहरा सुनील कुमार गुप्ता रजनी सिंह दुकान जी ज्ञानेश्वर शर्मा नागेन्द्र अस्थाना पूनम गुप्ता राजेश पाठक सुधीर द्विवेदी आशीष बाजपेई मनोज सिंह राजीव श्रीवास्त प्रमोद यादव भारत भूषण वाष्णेय कृपा शंकर प्रजापती सहित सभी डिवीजन के वार्डन्स वालेन्टियर्स मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन रौनक गुप्ता ने किया।

एसआरएन अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा.स्वजनो ने किया रास्ताजाम

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एक बार फिर मंडल के सबसे बड़े अस्पताल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा। यह भी आरोप लगा कि धरती के भगवान का मानवता से दूर-दूर तक वास्ता नही रह गया है। यह आरोप लगाया है उस मासूम के माता-पिता व अन्य स्वजनो ने जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।इलाज में डॉक्टरों पर लापरवाही का बरतने का भी आरोप लगा है।

सड़क पर बच्चे के मां-बाप का करुण क्रन्दन।

एसआरएन अस्पताल में पांच साल के बच्चे की मौत पर शनिवार को परिवार के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही और खराब बर्ताव का आरोप लगाकर स्वजन ने अस्पताल से बाहर निकाल कर महात्मा गांधी मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर ही बच्चे के माता-पिता लोट-लोट कर रोने लगे। उनकी पीड़ा देख अन्य लोग भी आ गए और नारेबाजी हुई।थोड़ी देर में आए डीसीपी ने जाम हटवाया।बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

करन्ट की चपेट में आ गया था मासूम अंश।

यमुनापार के लालापुर के निकट अमिलिया तरहार गांव निवासी संदीप कुमार 'गुड्डू'ने बताया कि उसने अपने बेटे वंश को 30 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। बच्चा छत से सरपत का गट्ठर नीचे फेंक रहा था तभी पास से निकले तार से करंट लग गया।उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

महात्मा गांधी मार्ग पर प्रभावित रहा यातायात।

महात्मा गांधी मार्ग पर रास्ताजाम के दौरान लोगो ने नारेबाजी भी की। लोगो और बच्चे के परिवार के सदस्यों ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की।इस दौरान सड़क पर यातायात भी काफी देर के लिए प्रभावित रहा।सूचना मिलने पर डीसीपी वहां पहुंचे और लोगो को समझा-बुझाया इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मेडिकल कालेज प्रशासन ने आरोप को निराधार बताया।

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के उप प्रधानाचार्य डॉ. मोहित जैन का कहना है कि 11 हजार वाेल्ट के करन्ट से बच्चा झुलसा था गम्भीर हालत में अस्पताल लाया गया था। डाक्टरों ने जान बचाने की भरपूर कोशिश की थी।इलाज में लापरवाही और डाक्टरों के द्वारा पीटे जाने का आरोप निराधार है।बल्कि घरवालों की तरफ से ही कुछ लोग आकर हंगामा करने लगे थे।कोई लिखित शिकायत होगी तो प्रकरण की जांच कराएंगे।

दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में विकास खण्ड स्तरीय पण्डित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला भगेसर देहली में आयोजित हुआ जिसमें सर्व प्रथम देसी गिर गाय का पूजन कर मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान भगेसर प्रिया पत्नी शिव बहादुर यादव के कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया गया।कार्यक्रम में उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी करछना डॉक्टर अमरेश कुमार द्वारा सरकारी योजनाओं पशुओं में टीका करण बीमारियो सम्बंधित बचाव हेतु जानकारी दी गई जिसमें 3850भेड़ बकरी को दवापान और 435बड़े पशुओ को इलाज कर दवाईया दी गई।पशु चिकित्सा अधिकारी बसही डॉ विकास चन्द्र वेटनरी फार्मासिस्ट करछना पंकज त्रिपाठी पशुधन प्रसार अधिकारी पनासा जगदीप पाण्डेय पशुधन प्रसार अधिकारी बेन्दो ममता सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विजय सिंह पैरावेट बसही अंकुश महेन्द्र कुमार राज कुमार एम आर अखिलेश मिश्रा मान सिंह प्रयागराज समाज उत्थान समिति कचरी करछना प्रयागराज के प्रबंधक समाज सेवक डॉक्टर कुलभूषण सिंह पटेल द्वारा सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गई।ग्राम वासियो में राज कुमार यादव कमलेश यादव आदि शामिल रहे।

नड्डा जी झारखंड को बिहार मत समझिए': JMM का BJP पर तीखा पलटवार

विनोद पांडेय ने कहा- 'झूठ बोलने की मशीन' बनी BJP संथाल की अस्मिता से कर रही खिलवाड़; अपराध दर राष्ट्रीय औसत से कम

रांची, 7 दिसंबर 2025।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा देवघर में दिए गए तीखे बयानों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने आज कड़ा पलटवार किया है। झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा नेताओं पर झारखंड की राजनीति और ज़मीनी हकीकत न समझने का आरोप लगाया।

संथाल अस्मिता और घुसपैठ पर पलटवार

विनोद पांडेय ने नड्डा द्वारा संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ की बात उठाने पर कड़ी आपत्ति जताई।

अस्मिता से खिलवाड़: पांडेय ने कहा, "भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए घुसपैठ का राग अलापकर लोगों को डराने की कोशिश करती है। संथाल परगना की अस्मिता, संस्कृति और परंपरा को सबसे बड़ा खतरा भाजपा की विभाजनकारी राजनीति से है, न कि किसी घुसपैठ से।"

केंद्र पर सवाल: उन्होंने भाजपा से पूछा कि 18 साल केंद्र में रहकर उन्होंने घुसपैठ रोकने के लिए क्या किया?

मानसिक दिवालियापन: पांडेय ने कहा कि झारखंड को "अपराध राज्य" बताना भाजपा के "मानसिक दिवालिएपन का प्रमाण" है।

अपराध और कानून व्यवस्था पर दावे

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा शासनकाल में ही झारखंड ने सबसे ज्यादा नक्सल हिंसा और आर्थिक अपराध देखे थे।

"नड्डा जी, डेटा पढ़कर आइए, झारखंड में अपराध दर राष्ट्रीय औसत से कम है," विनोद पांडेय ने दावा किया।

उन्होंने आगे कहा कि जिस पार्टी ने केंद्र और राज्य में मिलकर झारखंड को नक्सलियों के हवाले किया, वह आज कानून व्यवस्था पर भाषण दे रही है।

भ्रष्टाचार और 'ED-BJP कनेक्शन'

विनोद पांडेय ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा पर 'ED-BJP कनेक्शन' का आरोप लगाया।

पारदर्शिता का दावा: उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने किसी भी जांच में कभी दखल नहीं दिया है। "अधिकारियों को जेल भेजने में झामुमो ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, यही हमारी पारदर्शिता है।"

अन्य राज्यों पर सवाल: उन्होंने भाजपा से पूछा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में उनके भ्रष्ट अधिकारी कहाँ छिपे हैं और "ईडी-सीबीआई के हाथ तब क्यों कांपते हैं?"

भ्रष्टाचार का पहाड़: उन्होंने कहा, "ठेकेदारों से वसूली का आरोप लगाने से पहले भाजपा अपने भ्रष्टाचार का पहाड़ देखे।"

विकास के श्रेय पर विवाद

पांडेय ने भाजपा पर विकास का श्रेय लेने की "बीमारी" होने का आरोप लगाया।

UPA का योगदान: उन्होंने कहा कि AIIMS से लेकर मेडिकल कॉलेज तक—सभी योजनाएं यूपीए सरकारों के दौरान स्वीकृत थीं। भाजपा सिर्फ रिबन काटती है, जबकि काम किसी और का होता है।

अंत में, विनोद पांडेय ने भाजपा नेताओं को खुला निमंत्रण देते हुए कहा: "एक दिन संथाल, कोल्हान और पलामू के गाँवों में घूमकर देखें, आपको पता चल जाएगा कि जनता किसकी नीति से खुश है और किससे नाराज़।"

समाजवादी पार्टी की S.I.R से जुड़ी आशंकाओ का निवारण शत प्रतिशत होगा-डॉ० बृजेश कुमार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी यमुना पार के विधान सभा का एक प्रतिनिधि मंडल विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि डॉ बृजेश कुमार( तहसीलदार करछना)से मिलकर S.I.R में हो रही व्यापक पैमाने अनियमितता से सम्बंधित ज्ञापन सौपा।प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव इजी० जगदीश यादव जिला उपाध्यक्ष ओपी सिहं(कबुतर)हरिओम साहू,राजेश यादव सुभाष यादव रोशन लाल प्रजापति विजय बहादुर पाल दीपांशु यादव श्याम बिहारी यादव रमाशंकर लालचन्द प्रजापति शिवम सिंह बुद्दू सोनकर सुरेश कुमार सोनकर दीपचन्द्र सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे।ज्ञापन में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र करछना के बीएलओ गण द्वारा सुपरवाइजर के निर्देश पर ए तथा बी श्रेणी के मतदाताओं को सी श्रेणी में ऑनलाइन कर सत्यापित कर दिया गया है जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।जबकि विधानसभा अध्यक्ष करछना ने दूरभाष एवं मीडिया चैनल के माध्यम से निर्वाचन अधिकारियो को इसकी सूचना गत 23 नवम्बर 2025 को दे दी गई थी। दुर्भाग्य है कि चेताए जाने के बावजूद भी अनियमितता आज तक जारी है।हेरा फेरी से मतदाताओं के अस्थाई निवास तथा प्रवास पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।विधान सभा अध्यक्ष करछना ने ज्ञापन सौंप कर प्रशासन को आगाह किया कि यदि नियमों के तहत भरे हुए फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन निर्धारित श्रेणी के तहत नहीं किया गया तो हजारो की संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे तथा इस अनियमितता का पुरजोर विरोध करेंगे। तहसीलदार करछना डॉ०बृजेश कुमार ने प्रतिनिधि मण्डल को आस्वस्त किया कि आगामी 10 दिसम्बर तक समाजवादी पार्टी द्वारा व्यक्त की गयी आशंकाओ का पूर्ण रूप से निवारण कर दिया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे एस आई आर का सहयोग करने के लिए यमुनानगर के लोगो से किया आग्रह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे एस आई आर के लिए यमुनानगर के जन मानस का आह्वान करते हुए उन्होने के कहा कि इस मुहिम में हर जिम्मेदार व्यक्ति को आगे आना होगा।निर्वाचन अधिकार से कोई भी व्यक्ति छूटने न पाए इस लिए हम सब लोगो को एस आई आर की प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग एवं बूथ स्तर पर बीएलओ को अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करना होगा।योगेश शुक्ल ने कहा कि इस मुहिम में सभी सामाजिक एवं राजनैतिक नेताओ सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं युवाओ सहित हर व्यक्ति को इस मुहिम में शामिल होगा जिससे कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार से वंचित ना रहे।शुक्ल ने खास तौर पर यमुनापार के प्रत्येक नवजवान साथियो से विशेष अपील करते हुए उन्होने उम्मीद जाहिर किया कि वो विकसित भारत के सपने के सच्चे सिपाही के तौर पर अपने अपने बूथ क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को उनके फ़ार्म को सही तरीक़े से भरने एवं बी एल ओ के माध्यम से चुनाव आयोग तक जमा करने में आवश्यक सहायता करेंगे।

जिलाधिकारी का इंतजार करते रहे सत्याग्रह पर बैठे किसान-मजदूर

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा विधान सभा क्षेत्र के गौहनिया नये बाई पास पर भारतीय किसान यूनियन(किसान)के सत्याग्रह में बैठे किसान शनिवार को पूरे दिन जिलाधिकारी का इंतजार करते रहे।कुछ दिन पहले किसानो को सूचना मिली थी कि शनिवार को डीएम बारा तहसील में समाधान दिवस पर जनसुनवाई करेगे।लेकिन पूरे दिन इंतजार करने के बाद अपराह्न दो बजे पता चला कि डीएम मुख्यमंत्री के प्रयागराज आगमन की तैयारी में व्यस्त है इसलिए समाधान दिवस में उनके आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। डीएम के न आने से किसान मायूस हो गये।निराश होकर किसानों ने कहा कि आगे बड़ा आन्दोलन करने के बाद ही न्याय मिल पायेगा।और बाद में यूनियन के पदाधिकारियो ने गांव-गांव में संगठन मजबूत करने और अगले सप्ताह गौहनिया में सत्याग्रह स्थल पर विशाल जनसभा करने का हाथ उठाकर शपथ लिया।उल्लेखनीय है कि भाकियू (किसान)का जल जीवन मिशन हर घर नल से जल में भ्रष्टाचार के खुलासे व गरीब मजदूरों की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने सहित कुल छह मुद्दों पर पिछले 19 दिनो से सत्याग्रह आन्दोलन चल रहा है।

सत्याग्रह आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्वांचल प्रभारी राजीव चन्देल ने कहा कि बारा तहसील प्रशासन किसानो- मजदूरों का सहयोग नहीं कर रहा है। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम किसानो की उपेक्षा कर रही है।चन्देल ने आरोप लगाया कि एसडीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओ के विपरीत सरकार विरोधी कार्यो में संलिप्त है।किसानो मजदूरो की समस्याओ से एसडीएम का कोई लेना देना नही।मंडल अध्यक्ष मंजूराज आदिवासी ने कहा कि प्रशासन ने हमारी मांगे पूरी नही करेगा तो गौहनिया बाई पास पर जल्द ही हजारों किसान-मजदूर एकत्रित होंगे और रीवां राज पर चक्का जाम किया जायेगा। पिछले 19 दिन से सत्याग्रह कर रहे किसानों मजदूरो का धैर्य जवाब दे रहा है। शनिवार को भाकियू (औनू)की प्रदेश अध्यक्ष सुमन अवस्थी ने कहा कि उनका यूनियन पूरी टीम के साथ गौहनिया सत्याग्रह का समर्थन करेगा और जरूरत पड़ने पर रीवां राज मार्ग पर विशाल जनसभा के बाद चक्काजाम करने को बाध्य होगा।सत्याग्रह में भाकियू हरपाल गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भइया मिश्रा मंडल महासचिव धर्मेन्द्र सिंह पटेल मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी जिला युवा मोर्चा बसंत बहादुर बिन्द जिला महासचिव बिहारी लाल प्रजापति ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ अरुण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ महिला मोर्चा सबिता आदिवासी पुष्पराज सिंह जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमारी सरिता भारतीय बलराम बंसल लाखन सिंह पटेल रणवीर सिंह पटेल रितेश सिंह विष्णु मिश्रा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

किसानो का ग्यारह सूत्री मांगो को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में तहसील मुख्यालय बारा पर भारतीय किसान यूनियन आजाद(हिन्द)के द्वारा शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दिन धरना प्रदर्शन किया।किसान के प्रदेश संगठन मंत्री राकेश त्रिपाठी के अगुवाई में तहसीलदार को 11 सूत्री ज्ञापन सौपां।बहेलिया समाज व घुमंतू समाज को जनजाति व आवासीय पट्टे एवं हाईवे में लगे स्ट्रीट लाइट को लेकर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया।किसानो ने आवारा पशुओं की समस्या को प्रमुखता से उठाया।उन्होंने उप जिलाधिकारी 11 सूत्री ज्ञापन के माध्यम से वन विभाग के खाली जमीनो पर बेसहारा मवेशियो के लिए उचित व्यवस्था पर ज्यादा जोर दिया। धरने के दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद।उन्होने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी।उन्होंने धरना प्रदर्शन खत्म करने के साथ-साथ चेतावनी भी दिया कि अगर उनकी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो वह 26 जनवरी 2026 को पांच कालिदास मार्ग में आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।धरना प्रदर्शन बैठक में जिला अध्यक्ष राजाराम पाण्डेय मण्डल सचिव अंकुश शुक्ला मण्डलमहासचिव अंकित सिंह मोनू जिला महासचिव हिमांशू सिंह ब्लॉक अध्यक्ष नगीना सिंह पंकज कुशवाहा अंशुमान त्रिपाठी आदि किसान मौके पर मौजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम इसका उद्देश्य हमारी सदियों पुरानी सभ्यता और ऐतिहासिक रिश्तो को मजबूत करना है-महापौर

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम के द्वितीय दल के सदस्यो का शनिवार को प्रयागराज आगमन पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी एवं नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यों का भव्य रूप से स्वागत किया गया।द्वितीय दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये।इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वी आई पी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0सी0द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां भी की गयी।इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने तमिलनाडु से पधारे तमिल श्रद्धालुओ का स्वागत करते हुये तमिल संस्कृति एवं तमिल भाषा के उत्तर भारत में मिलन कराने के लिये प्रधानमंत्री एवं मुख्यमत्री के प्रयासो की सराहना की तथा तमिल भाईयो एवं बहनो का संगम की पवित्र भूमि पर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि आज आप लोगो के बीच आकर ऐसा लग रहा है जैसे हम लोग तमिलनाडु में बैठे है। उन्होंने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा के माध्यम से हमें उत्तर और दक्षिण की संस्कृति परम्पराओ वातावरण को समझने व एक दूसरे की भाषा को सीखने जानने व संवाद करने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा में सम्मिलित सभी लोगो का स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि विशाल संगम क्षेत्र में उत्तर और दक्षिण का संगम देखने को मिल रहा है।उन्होने कहा कि कुम्भ व माघ मेले के अवसर पर श्रद्धालु यहां पर आते है और यहां पर आकर सभी एक मन भाव एवं एक संस्कृति में बंध जाते है।उन्होंने कहा कि ‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसका उद्देश्य हमारे सदियो पुराने सभ्यता और ऐतिहासिक रिश्तो को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना काशी-तमिल संगमम् यात्रा से चरितार्थ हो रही है।

उन्होने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह उनकी सोच का परिणाम है कि हमारे दक्षिण भारत के भाई-बहन उत्तर भारत में आकर भारत की साझा संस्कृति परम्पराओ मान्यताओ का अनुभव प्राप्त कर रहे है।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावो के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणो के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणो ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए। इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा काशी तमिल संगमम् यात्रा के दूसरे दल के सदस्यो की यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया गया।इस अवसर पर जन प्रतिनिधिगणो के अलावा प्रा०सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।

प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा तीन घन्टे तक ट्रक की केबिन में फंसा रहा चालक.गई जान

संजय द्विवेदी प्रयागराज।चार दिन से हाईवे पर खड़ा दुर्घटना में क्षतिग्रस्त ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। चालक केबिन में फंस गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और सीएचसी मऊआइमा भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

हरिसेनगंज बाजार के निकट हादसा।

प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर स्थित हरिसेनगंज बाजार के निकट सकरामऊ गांव के पास देर रात करीब 2:30 बजे चार दिन पहले हुई दुर्घटना के बाद हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से गिट्टी लादकर जा रहा दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। चालक केबिन में फंस गया। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी और चालक को निकालने की कोशिश करने लगे।

केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला गया।

हादसे के कुछ ही देर में पुलिस पहुंची। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद केबिन काटकर 23 वर्षीय चालक विशाल कुमार पाण्डेय निवासी कुर्दा पंडित का पूरा जिला बस्ती को बाहर निकाला गया। वह गंभीर रूप से घायल था। उसे सीएचसी मऊआइमा भेजा गया जहां चिकित्सको ने उसकी हालत गम्भीर देख एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।मऊआइमा पुलिस का कहना है कि मृतक के घरवालों को सूचना दे दी गई है।

नागरिक सुरक्षा दिवस की 63 वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी ने ध्वजात्तोलन किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के 63 वी वर्षगांठ पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा डीसीपी पंकज पाण्डेय चीफ वार्डेन अनिल कुमार की उपस्थिती में ध्वजात्तोलन किया।तदोउपरान्त जिलाधिकारी द्वारा नागरिक सुरक्षा की शपथ दिलाई।जिलाधिकारी ने द्वारा महिम राष्ट्रपति प्रधान मन्त्री गृह मन्त्री एव गृह सचिव महागिदेशक नागरिक सुरक्षा भारत सरकार से प्राप्त सन्देशो का वाचन किया।चीफ वार्डेन अनिल कुमार द्वारा नागरिक सुरक्षा का परिचय आपात कालीन सेवाओ के साथ स्थानीय वार्डेन द्वारा वर्ष भर निःकाम सहयोग का विवरण प्रस्तुत किया।चीफ वार्डन अनिल कुमार डिप्टी चीफ संजीव बाजपेई ने अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने सिविल डिफेन्स के निःकाम भाव से किए जाने वाले सराहनीय कार्यो की प्रशशां की कहा अन्य जिलो की अपेक्षा यहां का सिविल डिफेन्स प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा लगा कर कार्य कर रहा।जिलाधिकारी ने मतदाता जागरुक्ता प्लास्टिक पालीथिन स्वच्छा जागरुक्ता रैली को हरी झडी दिखा रवाना किया जिसमें पुलिस बैंड घुड़ सवार सिविल डिफेन्स के वार्डेनसं एन सी सी कैडेट्स महिला फायर फाइटर्स ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर उप नियन्त्रक नीरज मिश्रा वरिष्ठ ए डी सी राकेश तिवारी पूर्व डिप्टी कन्ट्रोलर ओकार नाथ शर्मा आर के शुक्ला महेन्द्र सक्सेना राजीव भनोट रवि शंकर द्विवेदी एल के अहेरवार रौनक गुप्ता राजीव भनोट श्रीकृष्ण तिवारी डा शंशाक ओझा सुरेन्द्र यादव मार्कन्डेय राय मनी मेहरा सुनील कुमार गुप्ता रजनी सिंह दुकान जी ज्ञानेश्वर शर्मा नागेन्द्र अस्थाना पूनम गुप्ता राजेश पाठक सुधीर द्विवेदी आशीष बाजपेई मनोज सिंह राजीव श्रीवास्त प्रमोद यादव भारत भूषण वाष्णेय कृपा शंकर प्रजापती सहित सभी डिवीजन के वार्डन्स वालेन्टियर्स मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन रौनक गुप्ता ने किया।

एसआरएन अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा.स्वजनो ने किया रास्ताजाम

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एक बार फिर मंडल के सबसे बड़े अस्पताल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा। यह भी आरोप लगा कि धरती के भगवान का मानवता से दूर-दूर तक वास्ता नही रह गया है। यह आरोप लगाया है उस मासूम के माता-पिता व अन्य स्वजनो ने जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।इलाज में डॉक्टरों पर लापरवाही का बरतने का भी आरोप लगा है।

सड़क पर बच्चे के मां-बाप का करुण क्रन्दन।

एसआरएन अस्पताल में पांच साल के बच्चे की मौत पर शनिवार को परिवार के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही और खराब बर्ताव का आरोप लगाकर स्वजन ने अस्पताल से बाहर निकाल कर महात्मा गांधी मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर ही बच्चे के माता-पिता लोट-लोट कर रोने लगे। उनकी पीड़ा देख अन्य लोग भी आ गए और नारेबाजी हुई।थोड़ी देर में आए डीसीपी ने जाम हटवाया।बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

करन्ट की चपेट में आ गया था मासूम अंश।

यमुनापार के लालापुर के निकट अमिलिया तरहार गांव निवासी संदीप कुमार 'गुड्डू'ने बताया कि उसने अपने बेटे वंश को 30 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। बच्चा छत से सरपत का गट्ठर नीचे फेंक रहा था तभी पास से निकले तार से करंट लग गया।उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

महात्मा गांधी मार्ग पर प्रभावित रहा यातायात।

महात्मा गांधी मार्ग पर रास्ताजाम के दौरान लोगो ने नारेबाजी भी की। लोगो और बच्चे के परिवार के सदस्यों ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की।इस दौरान सड़क पर यातायात भी काफी देर के लिए प्रभावित रहा।सूचना मिलने पर डीसीपी वहां पहुंचे और लोगो को समझा-बुझाया इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मेडिकल कालेज प्रशासन ने आरोप को निराधार बताया।

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के उप प्रधानाचार्य डॉ. मोहित जैन का कहना है कि 11 हजार वाेल्ट के करन्ट से बच्चा झुलसा था गम्भीर हालत में अस्पताल लाया गया था। डाक्टरों ने जान बचाने की भरपूर कोशिश की थी।इलाज में लापरवाही और डाक्टरों के द्वारा पीटे जाने का आरोप निराधार है।बल्कि घरवालों की तरफ से ही कुछ लोग आकर हंगामा करने लगे थे।कोई लिखित शिकायत होगी तो प्रकरण की जांच कराएंगे।

दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में विकास खण्ड स्तरीय पण्डित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला भगेसर देहली में आयोजित हुआ जिसमें सर्व प्रथम देसी गिर गाय का पूजन कर मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान भगेसर प्रिया पत्नी शिव बहादुर यादव के कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया गया।कार्यक्रम में उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी करछना डॉक्टर अमरेश कुमार द्वारा सरकारी योजनाओं पशुओं में टीका करण बीमारियो सम्बंधित बचाव हेतु जानकारी दी गई जिसमें 3850भेड़ बकरी को दवापान और 435बड़े पशुओ को इलाज कर दवाईया दी गई।पशु चिकित्सा अधिकारी बसही डॉ विकास चन्द्र वेटनरी फार्मासिस्ट करछना पंकज त्रिपाठी पशुधन प्रसार अधिकारी पनासा जगदीप पाण्डेय पशुधन प्रसार अधिकारी बेन्दो ममता सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विजय सिंह पैरावेट बसही अंकुश महेन्द्र कुमार राज कुमार एम आर अखिलेश मिश्रा मान सिंह प्रयागराज समाज उत्थान समिति कचरी करछना प्रयागराज के प्रबंधक समाज सेवक डॉक्टर कुलभूषण सिंह पटेल द्वारा सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गई।ग्राम वासियो में राज कुमार यादव कमलेश यादव आदि शामिल रहे।