19th जंबूरी में हाई-टेक सुरक्षा घेरा, लखनऊ पुलिस पूरी तरह अलर्ट

लखनऊ। राजधानी में आयोजित होने वाले 19th नेशनल जंबूरी के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और व्यवस्थागत तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार के मार्गदर्शन में दक्षिणी जोन व यूपी-112 की संयुक्त टीमें पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन में जुटी हैं। अधिकारियों ने बताया कि जंबूरी में आने वाले बच्चों, स्काउट्स, प्रतिभागियों और आगंतुकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। 23 से 29 नंवबर तक थाना पीजीआई क्षेत्रांतर्गत स्थित डिफेन्स एक्सपो ग्राउण्ड, वृंदावन योजना सेक्टर-15 में भारत स्काउट एवं गाइड के डायमंड जुबली जम्बूरी की 19वीं राष्ट्रीय जम्बोरी का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। दो विशेष चौकियां महिला सुरक्षा के लिए बनाई गई आयोजन स्थल डिफेंस पर 01 अस्थायी पुलिस थाना और 08 पुलिस चौकियाँ स्थापित की गई हैं, जिनमें दो विशेष चौकियाँ महिला सुरक्षा के लिए बनाई गई हैं। पूरे परिसर में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से लैस एक आधुनिक कंट्रोल रूम 24 घंटे गतिविधियों की निगरानी करेगा। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 4 फायर स्टेशन और 2 डेडीकेटेड PRV वाहन गश्त पर रहेंगे। ट्रैफिक प्रबंधन के लिए भी 200 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, जबकि सुरक्षा जांच के लिए 90 LIU कर्मी भी सक्रिय रहेंगे। जंबूरी के सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों की सुरक्षा की तैयारी पूरी जंबूरी में बच्चों और युवाओं से पुलिस का सकारात्मक और संवेदनशील संवाद सुनिश्चित करने के लिए सभी तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई। यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में ग्रूमिंग, बॉडी लैंग्वेज, कम्युनिकेशन स्किल और व्यवहारिक संवेदनशीलता पर प्रशिक्षण दिया गया।लखनऊ पुलिस ने बताया कि आगामी दिनों में भी इसी प्रकार की ट्रेनिंग और तकनीकी कार्यशालाएँ आयोजित की जाती रहेंगी, ताकि पुलिस की छवि अधिक संवेदनशील और प्रोफेशनल बन सके। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जंबूरी के सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों की सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी की गई है।
यातायात नियम तोड़ने पर लगातार कार्रवाई, 2435 ई-चालान
लखनऊ। राजधानी में यातायात माह 2025 के दौरान नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। शहर में तैनात यातायात निरीक्षक और उप निरीक्षक प्रतिदिन लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। गुरुवार को यातायात पुलिस ने अलग-अलग चौराहों और तिराहों पर चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें कुल 2435 ई-चालान किए गए। 235 को नो-पार्किंग नियम तोड़ने पर चालान कार्रवाई के दौरान 1278 लोगों को बिना हेल्मेट, 235 को नो-पार्किंग नियम तोड़ने, 79 को दोषपूर्ण नंबर प्लेट, 29 को बिना बीमा, 56 को रॉन्ग साइड चलने और 197 दोपहिया चालकों को तीन सवारी बैठाने पर चालान किया गया।पुलिस ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। साथ ही अपील की कि सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस का सहयोग करें।
नैडू में महिला गोली लगने से घायल

   

मेरठ, फलावदा। थाना क्षेत्र के ग्राम नैडू में एक महिला गोली लगने से घायल हो गई। घायल को मेडिकल उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। वहां से उसे मेरठ मेडिकल रेफर किया गया।थाना क्षेत्र के गनैडू निवासी महिला पुष्पा पत्नी रामबीर के पैर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। गोली लगने से पुष्पा घायल हो गई। गोली की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर फलावदा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी से उसे मेरठ रेफर किया गया। खबर लिखे जाने तक थाने में तहरीर नहीं दी गई थी।

धुंधला हुआ दिल्ली-एनसीआर, AQI 450 पार, सबसे 'जहरीला' फरीदाबाद

#delhincrairpollutioaqicrosses450

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली और एनसीआर में गहरे वायु प्रदूषण की चपेट में है। दिल्ली-एनसीआर में धुंध की मोटी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। नवंबर के महीने में अभी तो सर्दी शुरुआती दौर में है, लेकिन अभी से ही राजधानी में प्रदूषण के चलते लोगों को परेशानी होने लगी है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार हो गया है।

शुक्रवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर गहरे काले चादर से ढंकी हुई थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीबीसीबी) की आज सुबह की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। रोहिणी, मुंडका, बवाना समेत कई स्थानों पर एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

राजधानी दिल्ली में कहां कितना एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 416, अशोक विहार में 412, आया नगर में 343, बवाना में 431, बुराड़ी में 404, डीटीयू में 417, द्वारका में 369, आईटीओ में 381, जहांगीरपुरी में 433, मुंडका 434, नजफगढ़ में 353, पंजाबी बाग में 381, रोहिणी 423, आरकेपुरम 402, वजीरपुर में 442 दर्ज किया गया है। आज सुबह इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आस-पास के इलाके में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, इलाके के आस-पास एक्यूआई 331 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है।

देश के 5 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर फरीदाबाद

भारत के 5 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों के आंकड़े डराने वाले हैं। फरीदाबाद का एक्यूआई इस वक्त देश में सबसे ज्यादा (624) है। इसके बाद दूसरे नंबर पर गाजियाबाद (617) है। तीसरे नंबर पर रोहतक (587) तो वहीं चौथे नंबर पर नोएडा (560) है। पांचवे नंबर पर कैराना (542) है।

अगले 6 दिन ऐसा रह सकता है AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि इससे पहले बुधवार को औसत एक्यूआई 392, मंगलवार को 374 और सोमवार को 351 था। आने वाले दिनों में दिल्ली का एक्यूआई और भी खराब होकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। ये अगले छह दिनों तक ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में बना रहने की आशंका है। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, गुरुवार को 38 चालू केंद्रों में से 18 में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। इनमें चांदनी चौक, आनंद विहार, डीटीयू, बवाना, मुंडका, नरेला और वजीरपुर स्टेशन शामिल हैं। यहां एक्यूआई 400 से अधिक रहा।

झारखंड-बंगाल में कोयला माफियाओं पर ED का एक्शन, एक साथ 42 जगहों पर छापे

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम की तरफ से एक साथ 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इसमें अवैध कोयला खनन, चोरी और तस्करी के नेटवर्क को निशाना बनाया गया. इस संयुक्त कार्रवाई में करोड़ों रुपये के सरकारी राजस्व के नुकसान से जुड़े मामलों की जांच की जा रही है, जिसमें कई बड़े नाम सामने आए हैं.

रांची स्थित ईडी टीम ने झारखंड के 18 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है. ये कार्रवाई कोयला चोरी और तस्करी से जुड़े कई बड़े मामलों पर आधारित है. जिन मामलों में कार्रवाई हो रही है, उनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एल.बी. सिंह और अमर मंडल से जुड़े केस शामिल हैं.

इन मामलों में भारी पैमाने पर कोयला चोरी और सरकारी राजस्व की सैकड़ों करोड़ रुपये की हानि की बात सामने आई है. यही वजह है कि टीम प्रदेश भर में एक साथ छापेमारी की है. ऐसा माना जा रहा है कि इस छापेमारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

पश्चिम बंगाल में 24 स्थानों पर सर्च

ईडी की दूसरी टीम ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में 24 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई अवैध कोयला खनन, गैर-कानूनी परिवहन और कोयले के अवैध भंडारण के मामलों से जुड़ी है. जिन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, उनमें नरेंद्र खड़का, अनिल गोयल, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कायल समेत कई अन्य नाम शामिल हैं.

कोयला माफियाओं पर बड़ी चोट

ईडी की इस संयुक्त कार्रवाई को कोयला माफिया नेटवर्क पर बड़ी चोट माना जा रहा है. जांच एजेंसी के अनुसार, आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. गौरतलब है कि कोयले के व्यापार में पहले भी कई तरह की अनियमितताओं के मामले सामने आ चुके हैं. टीम ने इस छापेमारी से पहले ही कई कारोबारियों को दिल्ली तलब किया था. इसके बाद ही इसे अंजाम दिया गया है.

पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना, ट्रंप नहीं होंगे शामिल

#pmmodisouthafricavisittoattendg20summit

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 समिट में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। वो 21-23 नवंबर के बीच अफ्रीका दौरे पर रहेंगे। इस समिट में कई कई ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 20वें G20 लीडर्स समिट के दौरान वो दुनिया के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे।

अपनी इस यात्रा के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वे यहां ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ वाली सोच को आगे बढ़ाने वाले भारत के दृष्टिकोण को मजबूती से सामने रखेंगे। पीएम ने बताया कि यह यात्रा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के औपचारिक निमंत्रण पर हो रही है। जोहान्सबर्ग में आयोजित यह 20वां G20 समिट ऐतिहासिक भी माना जा रहा है क्योंकि पहली बार अफ्रीका इसकी मेजबानी कर रहा है।

पीएम मोदी ने बताया ये समिट क्यों है खास

पीएम मोदी ने याद दिलाया कि भारत की अध्यक्षता वाले जी20 में ही अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य बनाया गया था, इसलिए यह आयोजन भारत और अफ्रीका दोनों के लिए भावनात्मक रूप से खास है। उन्होंने कहा कि समिट में इस साल की थीम ‘एकजुटता, समानता और स्थिरता’ रही है, जिस पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत और ब्राजील के पिछले समिटों के नतीजों को आगे बढ़ाया है।

भारतीय प्रवासियों से भी करेंगे मुलाकात

समित के अलावा पीएम मोदी 6वें आईबीएसए (इंडिया, ब्राजील, साउथ अफ्रीका) समिट में भी हिस्सा लेंगे और कई देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे दक्षिण अफ्रीका में बसे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे, जो दुनिया के सबसे बड़े भारतीय प्रवासी समुदायों में से है।

देवघर- राम कथा आयोजित समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह का श्रद्धांजलि सभा आयोजित।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 20 नवंबर 2025 को संगीतमय राम कथा आयोजन समिति देवघर की ओर से आज चित्रकूट धाम देवघर में राम कथा आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया सारे समिति के लोगों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके आत्मा की शांति के लिए कामना किया वह राम कथा आयोजन समिति के एक स्तंभ थे इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष आरपीएम पुरी, कपिल देव सिंह, पंकज सिंह भदोरिया, रीता चौरसिया, ओम प्रकाश मिश्रा, इंदिरानंद सिंह, जोगेंद्र नारायण सिंह, भुनेश्वर सिंह, ग्रीस प्रसाद सिंह, जेपी मिश्रा, एन एन सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, करजानंद सिंह, गणेश पंडित, जयप्रकाश सिंह, के के मालवीय, राजेंद्र प्रसाद, ललन शर्मा, आदि दर्जनों लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया और उनके तस्वीर पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि दिया
देवघर- में SBI द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन का शुभारंभ, पेंशनर्स सम्मान व बीमा योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 20 नवंबर 2025 भारतीय स्टेट बैंक, देवघर द्वारा आज डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन का शुभारंभ गरिमापूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल, बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों, विशिष्ट अतिथियों तथा बड़ी संख्या में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों (पेंशनर्स) ने संयुक्त रूप से भाग लिया। उद्घाटन सत्र में महाप्रबंधक ने कई वरिष्ठ पेंशनर्स को शॉल एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने पेंशनर्स को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया, उसकी उपयोगिता एवं डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने डिजिटल फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूक रहने की अपील की। महाप्रबंधक ने कहा कि डिजिटल सेवाएँ पेंशनर्स के जीवन में सरलता लाती हैं। और SBI का उद्देश्य है कि किसी वरिष्ठ नागरिक को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बैंक पेंशनर्स की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा। उप महाप्रबंधक, देवघर अंचल एस. सत्यनारायण राव ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पेंशनर्स बैंक परिवार के लिए ‘पिता तुल्य’ हैं और उनकी सेवा करना बैंक कर्मियों का परम दायित्व है। उन्होंने कहा कि बैंक हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर है। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ने कहा कि आज बैंक जिस ऊँचाई पर है, उसमें वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन, अनुभव और योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। कार्यक्रम में झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने SBI द्वारा लिए गए जन-हितैषी कदमों की सराहना की। कार्यक्रम के समापन से पूर्व महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को दो-दो लाख रुपये के चेक प्रदान किए। आज जिन लाभार्थियों को चेक सौंपे गए, उनके नाम निम्नलिखित हैं: लाभार्थियों की सूची 1. चिंता देवी — पत्नी, स्वर्गीय दिनेश मांझी 2. अमित कुमार राव — भाई, स्वर्गीय टिंकू कुमार राव 3. परेश यादव — पति, स्वर्गीय भूखा देवी 4. प्रीतम भोकता — भतीजा, स्वर्गीय सुशील भोकता 5. अमर प्रसाद राय — पति, स्वर्गीय सिमा देवी 6. पदवती देवी — पत्नी, स्वर्गीय गिरिश प्रसाद यादव प्रत्येक लाभार्थी को ₹2,00,000 की बीमा राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और सम्मानजनक वातावरण में सम्पन्न हुआ, जहाँ पेंशनर्स ने बैंक प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल की सराहना की।
बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल मार्टीनगंज में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का हुआ सत्रारम्भ
सत्येन्द्र यादव
मार्टिनगंज आजमगढ़
   बाबा विश्वनाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बनगांव मार्टिनगंज के प्रांगण में  बी ए एम एस के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का सत्रारंभ  भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री यशवंत सिंह, संस्थापक प्रबंधक फौजदार सिंह द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती जी के चित्र पर एवं श्री श्री 1008 दुर्वासा महामंडलेश्वर के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में आये हुए समस्त अतिथियों एवं ब्राह्मण पुरोहितों को माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्रम से अस्पताल के डायरेक्टर संजय सिंह एवं सौरभ सिंह नितिन द्वारा सम्मानित किया गया। | इस अवसर पर डॉ0 श्रुति सिंह ने नवागत छात्र छात्राओं का परिचय कराया और बताया कि दवाइयां एक विषय नहीं है यह करिश्मा होती हैं हम पढ़ाई इसलिए करते हैं कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक मेडिकल की सेवा प्रदान की जा सके। आप तनाव न लें, डॉक्टर के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बने और जो डॉक्टरों का यूनिफॉर्म आपके ऊपर होता है वह यूनिफॉर्म नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी होती है। उस विश्वास को बनाए रखने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। बाबा विश्वनाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में इस बार बी ए एम एस की पढ़ाई करने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा कर्नाटक प्रदेश के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों  से बच्चे दाखिला लिए हैं। हमें विश्वास है की आयुष चिकित्सा पद्धति को अच्छी तरह से समझेंगे और उन्हें  अपने जीवन में आत्मसात भी करेंगे। इस अवसर पर संस्थापक फौजदार सिंह ने कहा कि आज भी स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में आयुर्वेद को मान्यता मिल रही है जिसका वैश्वीकरण हो रहा है। आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। आयुर्वेद का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। अनेक पद्धतियों से सरल तरीके से विभिन्न रोगों का इलाज आयुर्वेद में उपलब्ध है जहां आज प्राणायाम, योगाभ्यास, अनुलोम विलोम से अनेक रोगों से छुटकारा मिल रहा है वही आयुर्वेदिक दवाइयां भी चमत्कारिक रूप से लोगों के ऊपर असरदार कार्य कर रही हैं। इस दौरान पिछले सत्र में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को  प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, कृष्णा मुरारी विश्वकर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद राय, नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह बिनू ,संस्थापक फौजदार सिंह, संजय सिंह, सौरभ सिंह नितिन, वेदपाल सिंह, ऋषिकांत राय, प्रेम प्रकाश यादव, प्रभु नारायण प्रेमी, प्रोफेसर पी सी चौधरी, विनोद सिंह , पूर्व प्राचार्य डॉ लालजी त्रिपाठी, डॉ  नागेश्वर सिंह, यशवंत सिंह आक्सी लोग उपस्थित रहे।
मीडिया शिक्षा से रूबरू हुए स्कूली विद्यार्थी,जाना टीवी स्टूडियो और रेडियो प्रसारण की बारीकियां

रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में गुरुवार को ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों को जनसंचार एवं पत्रकारिता की शिक्षा से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम में जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती ने छात्रों को संबोधित करते हुए जनसंचार की शिक्षा के क्षेत्र में संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा के मूल में रचनात्मकता का सार निहित है, जिसके बिना यह अध्ययन अधूरा रहता है।इसी दौरान छात्रों ने कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जैसे—मीडिया क्षेत्र में सफलता का प्रतिशत क्या होता है, छात्रों के जीवन में पत्रकारिता का महत्व क्या है, तथा रचनात्मकता, बुद्धिमत्ता या व्यवहार में से कौन अधिक महत्वपूर्ण है। डॉ. मोहंती ने सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए बताया कि मीडिया समाज को दिशा देने और लोगों के जीवन को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाता है। इस दौरान बीएएमसी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने भी अपने मीडिया शिक्षा से जुड़े अनुभव साझा किए।

इसके बाद शिक्षक डॉ. नीलेश साहू ने छात्रों को सामुदायिक लाइव रेडियो स्टेशन की विभिन्न प्रणालियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आरजे किस प्रकार कार्यक्रम रिकॉर्ड करते हैं, स्क्रिप्ट तैयार करते हैं और प्रसारण करते हैं। विद्यार्थियों ने स्वयं भी अपना परिचय रिकॉर्ड किया तथा पर्यावरण और समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार रेडियो पर साझा किए।

वहीं विनोद सावंत ने टीवी स्टूडियो के माध्यम से समाचार प्रसारण की प्रक्रिया को समझाया। छात्रों ने लाइव न्यूज़ स्टूडियो की कार्यप्रणाली, ब्रेकिंग न्यूज़ जारी करने की प्रणाली और लाइव प्रसारण के दौरान स्टूडियो संचालन को करीब से देखा। भ्रमण के दौरान छात्रों ने पैनल कंट्रोल रूम (PCR), लाइटिंग, ऑडियो मिक्सर, टेलीप्रॉम्प्टर, ट्राईकास्टर, विज़ुअल सेटअप, एडिटिंग रूम जैसे तकनीकी उपकरणों का भी प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने यह भी समझा कि लाइव एंकरिंग का अंतिम आउटपुट कैसे तैयार होता है और फ्रेम चयन ट्राईकास्टर द्वारा किस प्रक्रिया से किया जाता है।

छात्रों ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का भी भ्रमण किया। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय की ओर से संयोजक चंद्रशेखर शिवारे द्वारा किया गया। स्कूल से शिक्षक अभिषेक चौबे, श्वेता शर्मा, ऐश्वर्या श्रीवास्तव और षणमुगप्रिया उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय से दीपक साहू, ज्योति साहू तथा जनसंचार विभाग के बीएएमसी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

19th जंबूरी में हाई-टेक सुरक्षा घेरा, लखनऊ पुलिस पूरी तरह अलर्ट

लखनऊ। राजधानी में आयोजित होने वाले 19th नेशनल जंबूरी के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और व्यवस्थागत तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार के मार्गदर्शन में दक्षिणी जोन व यूपी-112 की संयुक्त टीमें पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन में जुटी हैं। अधिकारियों ने बताया कि जंबूरी में आने वाले बच्चों, स्काउट्स, प्रतिभागियों और आगंतुकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। 23 से 29 नंवबर तक थाना पीजीआई क्षेत्रांतर्गत स्थित डिफेन्स एक्सपो ग्राउण्ड, वृंदावन योजना सेक्टर-15 में भारत स्काउट एवं गाइड के डायमंड जुबली जम्बूरी की 19वीं राष्ट्रीय जम्बोरी का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। दो विशेष चौकियां महिला सुरक्षा के लिए बनाई गई आयोजन स्थल डिफेंस पर 01 अस्थायी पुलिस थाना और 08 पुलिस चौकियाँ स्थापित की गई हैं, जिनमें दो विशेष चौकियाँ महिला सुरक्षा के लिए बनाई गई हैं। पूरे परिसर में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से लैस एक आधुनिक कंट्रोल रूम 24 घंटे गतिविधियों की निगरानी करेगा। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 4 फायर स्टेशन और 2 डेडीकेटेड PRV वाहन गश्त पर रहेंगे। ट्रैफिक प्रबंधन के लिए भी 200 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, जबकि सुरक्षा जांच के लिए 90 LIU कर्मी भी सक्रिय रहेंगे। जंबूरी के सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों की सुरक्षा की तैयारी पूरी जंबूरी में बच्चों और युवाओं से पुलिस का सकारात्मक और संवेदनशील संवाद सुनिश्चित करने के लिए सभी तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई। यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में ग्रूमिंग, बॉडी लैंग्वेज, कम्युनिकेशन स्किल और व्यवहारिक संवेदनशीलता पर प्रशिक्षण दिया गया।लखनऊ पुलिस ने बताया कि आगामी दिनों में भी इसी प्रकार की ट्रेनिंग और तकनीकी कार्यशालाएँ आयोजित की जाती रहेंगी, ताकि पुलिस की छवि अधिक संवेदनशील और प्रोफेशनल बन सके। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जंबूरी के सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों की सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी की गई है।
यातायात नियम तोड़ने पर लगातार कार्रवाई, 2435 ई-चालान
लखनऊ। राजधानी में यातायात माह 2025 के दौरान नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। शहर में तैनात यातायात निरीक्षक और उप निरीक्षक प्रतिदिन लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। गुरुवार को यातायात पुलिस ने अलग-अलग चौराहों और तिराहों पर चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें कुल 2435 ई-चालान किए गए। 235 को नो-पार्किंग नियम तोड़ने पर चालान कार्रवाई के दौरान 1278 लोगों को बिना हेल्मेट, 235 को नो-पार्किंग नियम तोड़ने, 79 को दोषपूर्ण नंबर प्लेट, 29 को बिना बीमा, 56 को रॉन्ग साइड चलने और 197 दोपहिया चालकों को तीन सवारी बैठाने पर चालान किया गया।पुलिस ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। साथ ही अपील की कि सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस का सहयोग करें।
नैडू में महिला गोली लगने से घायल

   

मेरठ, फलावदा। थाना क्षेत्र के ग्राम नैडू में एक महिला गोली लगने से घायल हो गई। घायल को मेडिकल उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। वहां से उसे मेरठ मेडिकल रेफर किया गया।थाना क्षेत्र के गनैडू निवासी महिला पुष्पा पत्नी रामबीर के पैर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। गोली लगने से पुष्पा घायल हो गई। गोली की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर फलावदा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी से उसे मेरठ रेफर किया गया। खबर लिखे जाने तक थाने में तहरीर नहीं दी गई थी।

धुंधला हुआ दिल्ली-एनसीआर, AQI 450 पार, सबसे 'जहरीला' फरीदाबाद

#delhincrairpollutioaqicrosses450

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली और एनसीआर में गहरे वायु प्रदूषण की चपेट में है। दिल्ली-एनसीआर में धुंध की मोटी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। नवंबर के महीने में अभी तो सर्दी शुरुआती दौर में है, लेकिन अभी से ही राजधानी में प्रदूषण के चलते लोगों को परेशानी होने लगी है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार हो गया है।

शुक्रवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर गहरे काले चादर से ढंकी हुई थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीबीसीबी) की आज सुबह की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। रोहिणी, मुंडका, बवाना समेत कई स्थानों पर एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

राजधानी दिल्ली में कहां कितना एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 416, अशोक विहार में 412, आया नगर में 343, बवाना में 431, बुराड़ी में 404, डीटीयू में 417, द्वारका में 369, आईटीओ में 381, जहांगीरपुरी में 433, मुंडका 434, नजफगढ़ में 353, पंजाबी बाग में 381, रोहिणी 423, आरकेपुरम 402, वजीरपुर में 442 दर्ज किया गया है। आज सुबह इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आस-पास के इलाके में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, इलाके के आस-पास एक्यूआई 331 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है।

देश के 5 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर फरीदाबाद

भारत के 5 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों के आंकड़े डराने वाले हैं। फरीदाबाद का एक्यूआई इस वक्त देश में सबसे ज्यादा (624) है। इसके बाद दूसरे नंबर पर गाजियाबाद (617) है। तीसरे नंबर पर रोहतक (587) तो वहीं चौथे नंबर पर नोएडा (560) है। पांचवे नंबर पर कैराना (542) है।

अगले 6 दिन ऐसा रह सकता है AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि इससे पहले बुधवार को औसत एक्यूआई 392, मंगलवार को 374 और सोमवार को 351 था। आने वाले दिनों में दिल्ली का एक्यूआई और भी खराब होकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। ये अगले छह दिनों तक ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में बना रहने की आशंका है। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, गुरुवार को 38 चालू केंद्रों में से 18 में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। इनमें चांदनी चौक, आनंद विहार, डीटीयू, बवाना, मुंडका, नरेला और वजीरपुर स्टेशन शामिल हैं। यहां एक्यूआई 400 से अधिक रहा।

झारखंड-बंगाल में कोयला माफियाओं पर ED का एक्शन, एक साथ 42 जगहों पर छापे

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम की तरफ से एक साथ 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इसमें अवैध कोयला खनन, चोरी और तस्करी के नेटवर्क को निशाना बनाया गया. इस संयुक्त कार्रवाई में करोड़ों रुपये के सरकारी राजस्व के नुकसान से जुड़े मामलों की जांच की जा रही है, जिसमें कई बड़े नाम सामने आए हैं.

रांची स्थित ईडी टीम ने झारखंड के 18 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है. ये कार्रवाई कोयला चोरी और तस्करी से जुड़े कई बड़े मामलों पर आधारित है. जिन मामलों में कार्रवाई हो रही है, उनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एल.बी. सिंह और अमर मंडल से जुड़े केस शामिल हैं.

इन मामलों में भारी पैमाने पर कोयला चोरी और सरकारी राजस्व की सैकड़ों करोड़ रुपये की हानि की बात सामने आई है. यही वजह है कि टीम प्रदेश भर में एक साथ छापेमारी की है. ऐसा माना जा रहा है कि इस छापेमारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

पश्चिम बंगाल में 24 स्थानों पर सर्च

ईडी की दूसरी टीम ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में 24 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई अवैध कोयला खनन, गैर-कानूनी परिवहन और कोयले के अवैध भंडारण के मामलों से जुड़ी है. जिन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, उनमें नरेंद्र खड़का, अनिल गोयल, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कायल समेत कई अन्य नाम शामिल हैं.

कोयला माफियाओं पर बड़ी चोट

ईडी की इस संयुक्त कार्रवाई को कोयला माफिया नेटवर्क पर बड़ी चोट माना जा रहा है. जांच एजेंसी के अनुसार, आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. गौरतलब है कि कोयले के व्यापार में पहले भी कई तरह की अनियमितताओं के मामले सामने आ चुके हैं. टीम ने इस छापेमारी से पहले ही कई कारोबारियों को दिल्ली तलब किया था. इसके बाद ही इसे अंजाम दिया गया है.

पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना, ट्रंप नहीं होंगे शामिल

#pmmodisouthafricavisittoattendg20summit

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 समिट में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। वो 21-23 नवंबर के बीच अफ्रीका दौरे पर रहेंगे। इस समिट में कई कई ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 20वें G20 लीडर्स समिट के दौरान वो दुनिया के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे।

अपनी इस यात्रा के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वे यहां ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ वाली सोच को आगे बढ़ाने वाले भारत के दृष्टिकोण को मजबूती से सामने रखेंगे। पीएम ने बताया कि यह यात्रा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के औपचारिक निमंत्रण पर हो रही है। जोहान्सबर्ग में आयोजित यह 20वां G20 समिट ऐतिहासिक भी माना जा रहा है क्योंकि पहली बार अफ्रीका इसकी मेजबानी कर रहा है।

पीएम मोदी ने बताया ये समिट क्यों है खास

पीएम मोदी ने याद दिलाया कि भारत की अध्यक्षता वाले जी20 में ही अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य बनाया गया था, इसलिए यह आयोजन भारत और अफ्रीका दोनों के लिए भावनात्मक रूप से खास है। उन्होंने कहा कि समिट में इस साल की थीम ‘एकजुटता, समानता और स्थिरता’ रही है, जिस पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत और ब्राजील के पिछले समिटों के नतीजों को आगे बढ़ाया है।

भारतीय प्रवासियों से भी करेंगे मुलाकात

समित के अलावा पीएम मोदी 6वें आईबीएसए (इंडिया, ब्राजील, साउथ अफ्रीका) समिट में भी हिस्सा लेंगे और कई देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे दक्षिण अफ्रीका में बसे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे, जो दुनिया के सबसे बड़े भारतीय प्रवासी समुदायों में से है।

देवघर- राम कथा आयोजित समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह का श्रद्धांजलि सभा आयोजित।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 20 नवंबर 2025 को संगीतमय राम कथा आयोजन समिति देवघर की ओर से आज चित्रकूट धाम देवघर में राम कथा आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया सारे समिति के लोगों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके आत्मा की शांति के लिए कामना किया वह राम कथा आयोजन समिति के एक स्तंभ थे इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष आरपीएम पुरी, कपिल देव सिंह, पंकज सिंह भदोरिया, रीता चौरसिया, ओम प्रकाश मिश्रा, इंदिरानंद सिंह, जोगेंद्र नारायण सिंह, भुनेश्वर सिंह, ग्रीस प्रसाद सिंह, जेपी मिश्रा, एन एन सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, करजानंद सिंह, गणेश पंडित, जयप्रकाश सिंह, के के मालवीय, राजेंद्र प्रसाद, ललन शर्मा, आदि दर्जनों लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया और उनके तस्वीर पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि दिया
देवघर- में SBI द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन का शुभारंभ, पेंशनर्स सम्मान व बीमा योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 20 नवंबर 2025 भारतीय स्टेट बैंक, देवघर द्वारा आज डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन का शुभारंभ गरिमापूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल, बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों, विशिष्ट अतिथियों तथा बड़ी संख्या में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों (पेंशनर्स) ने संयुक्त रूप से भाग लिया। उद्घाटन सत्र में महाप्रबंधक ने कई वरिष्ठ पेंशनर्स को शॉल एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने पेंशनर्स को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया, उसकी उपयोगिता एवं डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने डिजिटल फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूक रहने की अपील की। महाप्रबंधक ने कहा कि डिजिटल सेवाएँ पेंशनर्स के जीवन में सरलता लाती हैं। और SBI का उद्देश्य है कि किसी वरिष्ठ नागरिक को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बैंक पेंशनर्स की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा। उप महाप्रबंधक, देवघर अंचल एस. सत्यनारायण राव ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पेंशनर्स बैंक परिवार के लिए ‘पिता तुल्य’ हैं और उनकी सेवा करना बैंक कर्मियों का परम दायित्व है। उन्होंने कहा कि बैंक हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर है। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ने कहा कि आज बैंक जिस ऊँचाई पर है, उसमें वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन, अनुभव और योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। कार्यक्रम में झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने SBI द्वारा लिए गए जन-हितैषी कदमों की सराहना की। कार्यक्रम के समापन से पूर्व महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को दो-दो लाख रुपये के चेक प्रदान किए। आज जिन लाभार्थियों को चेक सौंपे गए, उनके नाम निम्नलिखित हैं: लाभार्थियों की सूची 1. चिंता देवी — पत्नी, स्वर्गीय दिनेश मांझी 2. अमित कुमार राव — भाई, स्वर्गीय टिंकू कुमार राव 3. परेश यादव — पति, स्वर्गीय भूखा देवी 4. प्रीतम भोकता — भतीजा, स्वर्गीय सुशील भोकता 5. अमर प्रसाद राय — पति, स्वर्गीय सिमा देवी 6. पदवती देवी — पत्नी, स्वर्गीय गिरिश प्रसाद यादव प्रत्येक लाभार्थी को ₹2,00,000 की बीमा राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और सम्मानजनक वातावरण में सम्पन्न हुआ, जहाँ पेंशनर्स ने बैंक प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल की सराहना की।
बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल मार्टीनगंज में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का हुआ सत्रारम्भ
सत्येन्द्र यादव
मार्टिनगंज आजमगढ़
   बाबा विश्वनाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बनगांव मार्टिनगंज के प्रांगण में  बी ए एम एस के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का सत्रारंभ  भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री यशवंत सिंह, संस्थापक प्रबंधक फौजदार सिंह द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती जी के चित्र पर एवं श्री श्री 1008 दुर्वासा महामंडलेश्वर के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में आये हुए समस्त अतिथियों एवं ब्राह्मण पुरोहितों को माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्रम से अस्पताल के डायरेक्टर संजय सिंह एवं सौरभ सिंह नितिन द्वारा सम्मानित किया गया। | इस अवसर पर डॉ0 श्रुति सिंह ने नवागत छात्र छात्राओं का परिचय कराया और बताया कि दवाइयां एक विषय नहीं है यह करिश्मा होती हैं हम पढ़ाई इसलिए करते हैं कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक मेडिकल की सेवा प्रदान की जा सके। आप तनाव न लें, डॉक्टर के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बने और जो डॉक्टरों का यूनिफॉर्म आपके ऊपर होता है वह यूनिफॉर्म नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी होती है। उस विश्वास को बनाए रखने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। बाबा विश्वनाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में इस बार बी ए एम एस की पढ़ाई करने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा कर्नाटक प्रदेश के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों  से बच्चे दाखिला लिए हैं। हमें विश्वास है की आयुष चिकित्सा पद्धति को अच्छी तरह से समझेंगे और उन्हें  अपने जीवन में आत्मसात भी करेंगे। इस अवसर पर संस्थापक फौजदार सिंह ने कहा कि आज भी स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में आयुर्वेद को मान्यता मिल रही है जिसका वैश्वीकरण हो रहा है। आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। आयुर्वेद का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। अनेक पद्धतियों से सरल तरीके से विभिन्न रोगों का इलाज आयुर्वेद में उपलब्ध है जहां आज प्राणायाम, योगाभ्यास, अनुलोम विलोम से अनेक रोगों से छुटकारा मिल रहा है वही आयुर्वेदिक दवाइयां भी चमत्कारिक रूप से लोगों के ऊपर असरदार कार्य कर रही हैं। इस दौरान पिछले सत्र में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को  प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, कृष्णा मुरारी विश्वकर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद राय, नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह बिनू ,संस्थापक फौजदार सिंह, संजय सिंह, सौरभ सिंह नितिन, वेदपाल सिंह, ऋषिकांत राय, प्रेम प्रकाश यादव, प्रभु नारायण प्रेमी, प्रोफेसर पी सी चौधरी, विनोद सिंह , पूर्व प्राचार्य डॉ लालजी त्रिपाठी, डॉ  नागेश्वर सिंह, यशवंत सिंह आक्सी लोग उपस्थित रहे।
मीडिया शिक्षा से रूबरू हुए स्कूली विद्यार्थी,जाना टीवी स्टूडियो और रेडियो प्रसारण की बारीकियां

रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में गुरुवार को ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों को जनसंचार एवं पत्रकारिता की शिक्षा से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम में जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती ने छात्रों को संबोधित करते हुए जनसंचार की शिक्षा के क्षेत्र में संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा के मूल में रचनात्मकता का सार निहित है, जिसके बिना यह अध्ययन अधूरा रहता है।इसी दौरान छात्रों ने कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जैसे—मीडिया क्षेत्र में सफलता का प्रतिशत क्या होता है, छात्रों के जीवन में पत्रकारिता का महत्व क्या है, तथा रचनात्मकता, बुद्धिमत्ता या व्यवहार में से कौन अधिक महत्वपूर्ण है। डॉ. मोहंती ने सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए बताया कि मीडिया समाज को दिशा देने और लोगों के जीवन को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाता है। इस दौरान बीएएमसी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने भी अपने मीडिया शिक्षा से जुड़े अनुभव साझा किए।

इसके बाद शिक्षक डॉ. नीलेश साहू ने छात्रों को सामुदायिक लाइव रेडियो स्टेशन की विभिन्न प्रणालियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आरजे किस प्रकार कार्यक्रम रिकॉर्ड करते हैं, स्क्रिप्ट तैयार करते हैं और प्रसारण करते हैं। विद्यार्थियों ने स्वयं भी अपना परिचय रिकॉर्ड किया तथा पर्यावरण और समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार रेडियो पर साझा किए।

वहीं विनोद सावंत ने टीवी स्टूडियो के माध्यम से समाचार प्रसारण की प्रक्रिया को समझाया। छात्रों ने लाइव न्यूज़ स्टूडियो की कार्यप्रणाली, ब्रेकिंग न्यूज़ जारी करने की प्रणाली और लाइव प्रसारण के दौरान स्टूडियो संचालन को करीब से देखा। भ्रमण के दौरान छात्रों ने पैनल कंट्रोल रूम (PCR), लाइटिंग, ऑडियो मिक्सर, टेलीप्रॉम्प्टर, ट्राईकास्टर, विज़ुअल सेटअप, एडिटिंग रूम जैसे तकनीकी उपकरणों का भी प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने यह भी समझा कि लाइव एंकरिंग का अंतिम आउटपुट कैसे तैयार होता है और फ्रेम चयन ट्राईकास्टर द्वारा किस प्रक्रिया से किया जाता है।

छात्रों ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का भी भ्रमण किया। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय की ओर से संयोजक चंद्रशेखर शिवारे द्वारा किया गया। स्कूल से शिक्षक अभिषेक चौबे, श्वेता शर्मा, ऐश्वर्या श्रीवास्तव और षणमुगप्रिया उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय से दीपक साहू, ज्योति साहू तथा जनसंचार विभाग के बीएएमसी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।