झारखंड कैबिनेट से पेशा कानून नियमावली को मिली मंजूरी, अब ग्राम सभा को मिलेगी ताकत, आदिवासी इलाके होंगे मजबूत

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य के विकास और जनहित से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट की बैठक में आज कुल 39 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला पेसा (PESA) कानून की नियमावली को स्वीकृति देना रहा।

झारखंड में लंबे समय से आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वशासन को मजबूत करने के लिए पेसा कानून की मांग चल रही थी। जिसे हेमंत सरकार ने कैबिनेट की बैठक में मंजरी दे दी। सरकार का यह फैसला ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। पेसा कानून लागू होने से अब ग्राम सभाओं को अधिक अधिकार मिलेंगे और स्थानीय स्तर पर फैसलों में भागीदारी मजबूत होगी।

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार जनता की जरूरतों और भावनाओं के अनुरूप लगातार फैसले ले रही है। उन्होंने बताया कि पेसा कानून को प्रभावी और व्यावहारिक बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों से विस्तृत सुझाव लिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि इस कानून के जरिए ग्रामीण और जनजातीय इलाकों में स्वशासन की व्यवस्था को और सशक्त बनाया जाए, ताकि विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। सरकार राज्य के सभी वर्गों की पूरी ध्यान रखती है।

आजमगढ़ : नहर का तटबन्ध टूटने से सैकड़ो बीघा गेंहू की फसल हुई जलमग्न , अम्बारी के पास फूलपुर रजवाहा का टूटा तटबंध
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में शारदा सहायक खण्ड 32 फूलपुर रजवाहा का तटबन्ध अम्बारी के पास टूटने से सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल डूबने के साथ लोगो के घरों में पानी घुस गया । मंगलवार को नहर विभागीय उदासीनता की उदासीनता चलते नहर तटबन्ध न बँधाये जाने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजा देने की मांग किया । शारदा सहायक खण्ड 32 के फूलपुर रजवाहा के नहर का तट बन्ध सोमवार देर रात कट गया । जिसके चलते किसानों के गेंहू,आलू ,मटर और चना की फसल डूब गयी ,और अम्बारी स्थित गैस एजेंसी और घरों में पानी घुस गया । जिससे लोगो का काफी नुकसान हो गया । मंगलवार दोपहर तक नहर विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद तटबन्ध न बाँधे जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से मुआयजा दिए जाने की मांग किया है । तट बंध टूटने के चलते सैकड़ों बीघा गेंहू के खेत में पानी लगा हुआ है। प्रधान अम्बारी अमित जायसवाल और प्रधान सरैया प्रमोद कुमार बिन्द कहना है कि मंगलवार दोपहर तक नहर का तटबन्ध अधिकारियों की उदासीनता के चलते नही बाँधा गया है । गरीब किसानों का भारी नुकसान हुआ है । सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल जलमग्न हो गया है । किसान तौहीद, जौवाद, शमीम ,तालिब,हमजा ,पंचम ,इमरान ,शगीर , जलीश ने मुआवजे की मांग की है। नहर विभाग के जेई राजू राजभर ने बताया कि नहर कटने की सूचना मिली है। सुल्तानपुर जनपद के मीरपुर से तकिया रजबाहा में पानी डायवर्ट करा दिया गया है। लेकिन नहर लंबी होने के कारण पानी कम होने में समय लग रहा है। जहां पर नहर की पटरी कट गई थी, उस हिस्से को मजबूत किया जाएगा।
ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते”के तहत एक नाबालिग बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन को किया गया सुपुर्द
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’रेलवे परिसरों और ट्रेनो में मिलने वाले असुरक्षित संकटग्रस्त या बिछड़े  हुए बच्चों को सुरक्षित बचाने का एक निरन्तर और संवेदनशील अभियान है।यह केवल एक ऑपरेशन नही बल्कि उन अनगिनत बच्चों के लिए जीवनरेखा है जो किसी कारणवश अपने घरो से दूर भटक जाते है।इस पहल के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल ने बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है जिससे बाल श्रम बाल तस्करी तथा लापता बच्चो से सम्बंधित मामलों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है।प्रयागराज मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वर्ष 2024–25 के दौरान रेल गाड़ियो एवं रेलवे परिक्षेत्र से कुल 621बच्चो को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।वही वर्ष 2025–26 में नवम्बर माह तक 441 बच्चो को रेस्क्यू कर उनके परिजनो सम्बंधित एनजीओ एवं चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सुपुर्द किया गया है।रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर उप निरीक्षक  कार्तिक मिश्रा ड्यूटी पर उपस्थित थे।इस दौरान एक व्यक्ति राहुल यादव एक नाबालिग बच्चे को लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर आया।पूछताछ के दौरान बच्चे ने अपना नाम गुड्डू उम्र लगभग 14 वर्ष निवासी घूरी सलेमपुर थाना हुसैनगंज उत्तर प्रदेश बताया तथा बताया कि वह घर से नाराज होकर चला आया था।मामले की गम्भीरता को देखते हुए बालक की सुरक्षा एवं कल्याण हेतु अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज की सुपरवाइज़र को विधिवत एवं सुरक्षित रूप से सुपुर्द कर दिया गया।रेलवे प्रशासन यात्रियो एवं आमजन से अपील करता है कि किसी भी नाबालिग बच्चे को असहाय या भटकते हुए देखें तो तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दे।
माघ मेला–2026 के दौरान दिशावार ट्रेनो का सुव्यवस्थित एवं नियोजित संचालन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओं की निर्बाध सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल द्वारा दिशावार ट्रेनो के सुव्यवस्थित एवं नियोजित संचालन की व्यापक व्यवस्था की गई है।यह व्यवस्था मंडल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक हरिमोहन के नेतृत्व में लागू की जा रही है।इस योजना के अन्तर्गत प्रयागराज परिक्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से अलग–अलग दिशाओं के लिए ट्रेनो का संचालन किया जाएगा जिससे यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर सीधे एवं सहज रेल सुविधा उपलब्ध हो सके तथा किसी एक स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ का दबाव न बने।

दिशावार ट्रेनो की व्यवस्था इस प्रकार है—

•प्रयागराज जंक्शन से कानपुर पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सतना एवं झांसी की दिशा में ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।•नैनी जंक्शन से सतना एवं झांसी दिशा की ट्रेनो का परिचालन सुनिश्चित किया गया है।•प्रयागराज छिवकी स्टेशन से पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सतना एवं झांसी की ओर जाने वाली ट्रेनो का संचालन होगा।•प्रयाग एवं फाफामऊ स्टेशनों से अयोध्या जौनपुर एवं लखनऊ दिशा के लिए रेल सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
•झूंसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनो से वाराणसी गोरखपुर एवं मऊ की दिशा में ट्रेनो का संचालन किया जाएगा।प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान प्रयागराज संगम स्टेशन मुख्य स्नान तिथि से एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक यात्री संचालन हेतु पूर्णतःबंद रहेगा।इस दिशावार परिचालन व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि श्रद्धालुओं को जिस दिशा में यात्रा करनी हो उसी अनुरूप नजदीकी एवं उपयुक्त स्टेशन से ही ट्रेन उपलब्ध कराई जा सके।इससे माघ मेला अवधि के दौरान रेल यातायात सुचारु सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बना रहेगा।
*ग्राम खैरा कुम्भनगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं सामुदायिक शौचालय का सीडीओ ने किया निरीक्षण*
गोण्डा ।विकासखण्ड पण्डरीकृपाल अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय खैरा कुम्भनगर में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक उपस्थित पाए गए, परंतु पंजीकृत बच्चों की अपेक्षा उपस्थिति कम रही तथा कुछ बच्चे बिना निर्धारित यूनिफार्म के विद्यालय में पाए गए। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं एवं बच्चों को यूनिफार्म में विद्यालय भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित करें।

इसी क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र खैरा कुम्भनगर के निरीक्षण के दौरान केन्द्र बंद पाया गया। बाद में केन्द्र खुलने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिलीं, किंतु बच्चे उपस्थित नहीं पाए गए। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित कार्यकत्री को प्रतिदिन समय से केन्द्र खोलने तथा बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु कड़े निर्देश जारी करें।

साथ ही ग्राम पंचायत खैरा स्थित सामुदायिक शौचालय के आकस्मिक निरीक्षण में केयर-टेकर उपस्थित मिले, किंतु साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई।
इस पर खंड विकास अधिकारी, पंडरी कृपाल को निर्देशित किया गया कि सामुदायिक शौचालय की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए।
*ग्राम खैरा कुम्भनगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं सामुदायिक शौचालय का सीडीओ ने किया निरीक्षण*
गोण्डा ।विकासखण्ड पण्डरीकृपाल अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय खैरा कुम्भनगर में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक उपस्थित पाए गए, परंतु पंजीकृत बच्चों की अपेक्षा उपस्थिति कम रही तथा कुछ बच्चे बिना निर्धारित यूनिफार्म के विद्यालय में पाए गए। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं एवं बच्चों को यूनिफार्म में विद्यालय भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित करें।

इसी क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र खैरा कुम्भनगर के निरीक्षण के दौरान केन्द्र बंद पाया गया। बाद में केन्द्र खुलने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिलीं, किंतु बच्चे उपस्थित नहीं पाए गए। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित कार्यकत्री को प्रतिदिन समय से केन्द्र खोलने तथा बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु कड़े निर्देश जारी करें।

साथ ही ग्राम पंचायत खैरा स्थित सामुदायिक शौचालय के आकस्मिक निरीक्षण में केयर-टेकर उपस्थित मिले, किंतु साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई।
इस पर खंड विकास अधिकारी, पंडरी कृपाल को निर्देशित किया गया कि सामुदायिक शौचालय की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए।
किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना

बहसुमा। मेरठ। आज  कस्बा बहसुमा में पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाई गई। इसी अवसर पर ख्वाब चौधरी एवं संजीव लंबरदार का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामवासियों की उपस्थिति ने आयोजन को भव्य रूप प्रदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। वक्ताओं ने उनके जीवन, सिद्धांतों और किसानों के हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सच्चा जननेता बताया। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी का पूरा जीवन किसान, मजदूर और ग्रामीण समाज के उत्थान को समर्पित रहा, जिससे आज भी नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर भारतीय गौ सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रभारी अमित कुमार, सत्येंद्र कुमार, आशीष कुमार, आकाश कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से चौधरी चरण सिंह जी के विचारों को आत्मसात करने और समाज सेवा, किसान हित व गौ संरक्षण के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

ख्वाब चौधरी एवं संजीव लंबरदार के जन्मदिन पर उपस्थित जनसमूह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की गई। कार्यक्रम के दौरान आपसी भाईचारे, सामाजिक एकता और जनसेवा का संदेश दिया गया।

अंत में आयोजकों द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साह, सम्मान और सामाजिक समरसता से परिपूर्ण रहा।
स्टेला मैरिस कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल, नारायणपुर में क्रिसमस समारोह*
रिपोर्ट/लालजी/सुल्तानपुर,स्टेला मैरिस कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल,नारायणपुर में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी के साथ क्रिसमस का पर्व प्रार्थना और चिंतन के वातावरण में मनाया गया। यह समारोह क्रिसमस के वास्तविक अर्थ और वर्तमान विश्व में उसकी प्रासंगिकता पर केंद्रित था। इस अवसर पर रेव. फादर ज्ञान प्रकाश, असम्प्शन चर्च, दोस्तपुर के पल्ली पुरोहित, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संदेश में उन्होंने आज के विश्व की वास्तविकता पर प्रकाश डाला, जो घृणा, देशों के बीच संघर्ष और समाज में बढ़ती असामंजस्यता से ग्रस्त है। उन्होंने याद दिलाया कि दो हजार वर्ष पहले भी यीशु का जन्म ऐसे ही अराजक और अशांत संसार में हुआ था। ताकि वे मानवता के लिए आशा और शांति का संदेश लेकर आएँ। विद्यार्थियों ने अपने सार्थक अभिनय और प्रस्तुतियों के माध्यम से आज के विश्व को आवश्यक आशा का सुंदर चित्रण किया। उनके कार्यक्रमों ने यह संदेश दिया कि क्रिसमस विश्वास, एकता और करुणा को नवीनीकृत करने का आह्वान है। समारोह का एक विशेष आकर्षण शिक्षकों द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ तैयार किया गया क्रिसमस क्रिब था। जिसे “जीसस मेट्रो” नाम दिया गया। यह अभिनव मॉडल आधुनिक संसार से यीशु के संदेश को जोड़ते हुए यह दर्शाता है कि प्रगति तभी सार्थक है जब वह मूल्यों, आशा और सामंजस्य से निर्देशित हो। समारोह के अंत में स्टेला मैरिस कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल, नारायणपुर की प्राचार्या सिस्टर रोज़लिन क्लारा बी.एस.ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस हमें टूटे हुए संसार में आशा का वाहक बनने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से एक साथ प्रार्थना करने, एक-दूसरे के लिए प्रार्थना करने तथा अपने दैनिक जीवन में प्रेम, शांति और आशा के संदेश को जीने का आग्रह किया।
अंग्रेजी साहित्य भी खूब भा रहा प्रयागवासियो को
“माँ गंगा”थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता एवं थेरेप्यूटिक राइटिंग वर्कशॉप का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पुस्तक मेला के छठे दिन पाठकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली। हिन्दी साहित्य के साथ-साथ अंग्रेजी साहित्य के प्रति भी प्रयागवासियो का खासा रुझान नजर आया।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन (लक्ष्मी टॉकीज के सामने) “विजन 2047:विकसित भारत–विकसित प्रदेश”की थीम पर आधारित इस पुस्तक मेले में अंग्रेजी भाषा के समकालीन उपन्यास आत्मकथाएँ कविता संग्रह मनोवैज्ञानिक थ्रिलर प्रेरणादायी पुस्तके तथा बच्चों के लिए विशेष साहित्य का व्यापक संग्रह उपलब्ध है।मेले में कई स्टॉल अंग्रेजी साहित्य को समर्पित है जिनमें आदित्री बुक सेंटर और किताब पढ़ो विशेष रूप से पाठको को आकर्षित कर रहे है।आदित्री बुक सेंटर के स्टॉल प्रतिनिधि अमित ने बताया कि अंग्रेजी साहित्य एवं शिक्षा से जुड़ी पुस्तकों की अच्छी माँग बनी हुई है।पाठको के बीच मॉर्गन हाउसेल की चर्चित पुस्तक द साइकोलॉजी ऑफ मनी विशेष रूप से लोकप्रिय बनी हुई है। इसके साथ ही फ्रीडा मैकफैडेन की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर द हाउसमेड सलमान रुश्दी का बुकर पुरस्कार विजेता उपन्यास मिडनाइट्स चिल्ड्रन तथा जेम्स क्लियर की बहुचर्चित पुस्तक एटॉमिक हैबिट्स को लेकर भी पाठकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।किताब पढ़ो स्टॉल के प्रतिनिधि मुकेश ने बताया कि उनके यहाँ अंग्रेजी साहित्य की विविध और विशिष्ट पुस्तको की अच्छी बिक्री हो रही है।ट्रक ड्राइवरो की बेटियों द्वारा लिखी गई कहानियों का संग्रह पापा कम होम जिसे नितिन गडकरी ने फॉरवर्ड और आनन्द महिन्द्रा ने विशेष संदेश दिया है,पाठको को आकर्षित कर रहा है।इसके अतिरिक्त तोशिकाजु कवागुची की बिफोर योर मोर मेमोरीज चार्ल्स डुहिग की द पावर ऑफ हैबिट कैथलीन ग्लासगो का संवेदनशील उपन्यास गर्ल इन पीसेज़ तथा माइकल डी.वॉटकिंस की दि फर्स्ट 90 डेज भी बेस्टसेलर पुस्तकों में शामिल रही।आयोजक मनोज सिंह चंदेल एवं सह-संयोजक मनीष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि पुस्तक मेले में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।मेले में स्थापित सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिन्हे दर्शको का भरपूर समर्थन मिल रहा है।इसी क्रम में मंगलवार को मेले में“माँ गंगा”थीम पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया।ग्रुप ए (8–12 वर्ष)के बच्चो के लिए “माँ गंगा:हमारी प्यारी नदी” “गंगा किनारे मेरा एक दिन” “गंगा को साफ रखना क्यो ज़रूरी है”तथा“अगर गंगा बोल सकती तो क्या कहती” विषयो पर निबन्ध लेखन कराया गया। वहीं ग्रुप बी (13 वर्ष से ऊपर)के विद्यार्थियो के लिए “गंगा नदी का सांस्कृतिक ऐतिहासिक और आर्थिक महत्व”गंगा प्रदूषण:कारण प्रभाव एवं समाधा“गंगा और जलवायु परिवर्तन”“नमामि गंगे परियोजना:उपलब्धियाँ और सीमाएँ”तथा “भविष्य की गंगा”जैसे विषय निर्धारित किए गए।प्रतियोगिता में बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इसके अतिरिक्त पुस्तक मेले के अन्तर्गत अर्ज है संस्था द्वारा थेरेप्यूटिक राइटिंग वर्कशॉप “राइट’एन’ हील”का भी सफल आयोजन किया गया। इस सत्र में लेखन को आत्म- अभिव्यक्ति भावनात्मक संतुलन और मानसिक स्वास्थ्य के सशक्त माध्यम के रूप में प्रस्तुत किया गया।सुरक्षित और सहयोगात्मक वातावरण में आयोजित इस कार्यशाला में प्रतिभागियों ने रचनात्मक लेखन के माध्यम से आत्म- चिंतन और भावनात्मक स्पष्टता का अनुभव किया।वर्कशॉप का संचालन आर्ट थेरेपी प्रैक्टिशनर अलीशा फिलिप्स डांस मूवमेंट थेरेपी प्रैक्टिशनर कृति श्रीवास्तव तथा लेखक एवं कलाकार श्लोक रंजन द्वारा किया गया।संचालको ने कला गति और शब्दों के संयोजन से प्रतिभागियो को एक समग्र और संवेदनशील अनुभव प्रदान किया।इस अवसर पर अर्ज़ है संस्था ने सभी प्रतिभागियो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी साहित्य कला और मानसिक कल्याण को जोड़ने वाली ऐसी पहलो को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती
संभल। भाकियू (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह की 123 वी जयंती पर हल्लू सराय स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में एकत्रित हुए !
  इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे, उनका कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान था ! चौधरी चरण सिंह ने हमेशा ही किसानों के हित के लिए संघर्ष किया और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए ! उन्होंने जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल के दौरान किसानों के उत्थान और विकास के लिए अहम अनेक नीतियां बनाई ! बाद में उनके यह प्रयास सफल भी हुए और किसानों की हालत में काफी सुधार आया ! उन्होंने जमींदारी उन्मूलन और कृषि सुधारों में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्हें किसान नेता के रूप में जाना जाता है, उनकी जयंती को भारतीय कृषि और ग्रामीण विकास में उनके योगदान के लिये वर्ष 2001 से किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है ! उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण और किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित किया। कार्यकर्ताओं ने हल्लू सराय स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया !
मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला सलाहकार सरदार गुरुवचन सिंह, संगठन मंत्री चौ. ऋषिपाल सिंह, जिला महामंत्री (अ. मो.) इस्माइल खां, तहसील संरक्षक सेवक सैनी, तहसील अध्यक्ष (अ. मो.) मेहंदी हसन, वरिष्ठ कार्यकर्ता मो. हसन, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष सुफियान पाशा, राजू सैनी एवं महिला मोर्चा से ब्लॉक महासचिव ननिहा देवी, ब्लॉक सचिव निशा देवी, दिलवारी देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
झारखंड कैबिनेट से पेशा कानून नियमावली को मिली मंजूरी, अब ग्राम सभा को मिलेगी ताकत, आदिवासी इलाके होंगे मजबूत

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य के विकास और जनहित से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट की बैठक में आज कुल 39 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला पेसा (PESA) कानून की नियमावली को स्वीकृति देना रहा।

झारखंड में लंबे समय से आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वशासन को मजबूत करने के लिए पेसा कानून की मांग चल रही थी। जिसे हेमंत सरकार ने कैबिनेट की बैठक में मंजरी दे दी। सरकार का यह फैसला ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। पेसा कानून लागू होने से अब ग्राम सभाओं को अधिक अधिकार मिलेंगे और स्थानीय स्तर पर फैसलों में भागीदारी मजबूत होगी।

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार जनता की जरूरतों और भावनाओं के अनुरूप लगातार फैसले ले रही है। उन्होंने बताया कि पेसा कानून को प्रभावी और व्यावहारिक बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों से विस्तृत सुझाव लिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि इस कानून के जरिए ग्रामीण और जनजातीय इलाकों में स्वशासन की व्यवस्था को और सशक्त बनाया जाए, ताकि विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। सरकार राज्य के सभी वर्गों की पूरी ध्यान रखती है।

आजमगढ़ : नहर का तटबन्ध टूटने से सैकड़ो बीघा गेंहू की फसल हुई जलमग्न , अम्बारी के पास फूलपुर रजवाहा का टूटा तटबंध
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में शारदा सहायक खण्ड 32 फूलपुर रजवाहा का तटबन्ध अम्बारी के पास टूटने से सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल डूबने के साथ लोगो के घरों में पानी घुस गया । मंगलवार को नहर विभागीय उदासीनता की उदासीनता चलते नहर तटबन्ध न बँधाये जाने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजा देने की मांग किया । शारदा सहायक खण्ड 32 के फूलपुर रजवाहा के नहर का तट बन्ध सोमवार देर रात कट गया । जिसके चलते किसानों के गेंहू,आलू ,मटर और चना की फसल डूब गयी ,और अम्बारी स्थित गैस एजेंसी और घरों में पानी घुस गया । जिससे लोगो का काफी नुकसान हो गया । मंगलवार दोपहर तक नहर विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद तटबन्ध न बाँधे जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से मुआयजा दिए जाने की मांग किया है । तट बंध टूटने के चलते सैकड़ों बीघा गेंहू के खेत में पानी लगा हुआ है। प्रधान अम्बारी अमित जायसवाल और प्रधान सरैया प्रमोद कुमार बिन्द कहना है कि मंगलवार दोपहर तक नहर का तटबन्ध अधिकारियों की उदासीनता के चलते नही बाँधा गया है । गरीब किसानों का भारी नुकसान हुआ है । सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल जलमग्न हो गया है । किसान तौहीद, जौवाद, शमीम ,तालिब,हमजा ,पंचम ,इमरान ,शगीर , जलीश ने मुआवजे की मांग की है। नहर विभाग के जेई राजू राजभर ने बताया कि नहर कटने की सूचना मिली है। सुल्तानपुर जनपद के मीरपुर से तकिया रजबाहा में पानी डायवर्ट करा दिया गया है। लेकिन नहर लंबी होने के कारण पानी कम होने में समय लग रहा है। जहां पर नहर की पटरी कट गई थी, उस हिस्से को मजबूत किया जाएगा।
ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते”के तहत एक नाबालिग बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन को किया गया सुपुर्द
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’रेलवे परिसरों और ट्रेनो में मिलने वाले असुरक्षित संकटग्रस्त या बिछड़े  हुए बच्चों को सुरक्षित बचाने का एक निरन्तर और संवेदनशील अभियान है।यह केवल एक ऑपरेशन नही बल्कि उन अनगिनत बच्चों के लिए जीवनरेखा है जो किसी कारणवश अपने घरो से दूर भटक जाते है।इस पहल के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल ने बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है जिससे बाल श्रम बाल तस्करी तथा लापता बच्चो से सम्बंधित मामलों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है।प्रयागराज मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वर्ष 2024–25 के दौरान रेल गाड़ियो एवं रेलवे परिक्षेत्र से कुल 621बच्चो को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।वही वर्ष 2025–26 में नवम्बर माह तक 441 बच्चो को रेस्क्यू कर उनके परिजनो सम्बंधित एनजीओ एवं चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सुपुर्द किया गया है।रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर उप निरीक्षक  कार्तिक मिश्रा ड्यूटी पर उपस्थित थे।इस दौरान एक व्यक्ति राहुल यादव एक नाबालिग बच्चे को लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर आया।पूछताछ के दौरान बच्चे ने अपना नाम गुड्डू उम्र लगभग 14 वर्ष निवासी घूरी सलेमपुर थाना हुसैनगंज उत्तर प्रदेश बताया तथा बताया कि वह घर से नाराज होकर चला आया था।मामले की गम्भीरता को देखते हुए बालक की सुरक्षा एवं कल्याण हेतु अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज की सुपरवाइज़र को विधिवत एवं सुरक्षित रूप से सुपुर्द कर दिया गया।रेलवे प्रशासन यात्रियो एवं आमजन से अपील करता है कि किसी भी नाबालिग बच्चे को असहाय या भटकते हुए देखें तो तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दे।
माघ मेला–2026 के दौरान दिशावार ट्रेनो का सुव्यवस्थित एवं नियोजित संचालन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओं की निर्बाध सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल द्वारा दिशावार ट्रेनो के सुव्यवस्थित एवं नियोजित संचालन की व्यापक व्यवस्था की गई है।यह व्यवस्था मंडल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक हरिमोहन के नेतृत्व में लागू की जा रही है।इस योजना के अन्तर्गत प्रयागराज परिक्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से अलग–अलग दिशाओं के लिए ट्रेनो का संचालन किया जाएगा जिससे यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर सीधे एवं सहज रेल सुविधा उपलब्ध हो सके तथा किसी एक स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ का दबाव न बने।

दिशावार ट्रेनो की व्यवस्था इस प्रकार है—

•प्रयागराज जंक्शन से कानपुर पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सतना एवं झांसी की दिशा में ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।•नैनी जंक्शन से सतना एवं झांसी दिशा की ट्रेनो का परिचालन सुनिश्चित किया गया है।•प्रयागराज छिवकी स्टेशन से पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सतना एवं झांसी की ओर जाने वाली ट्रेनो का संचालन होगा।•प्रयाग एवं फाफामऊ स्टेशनों से अयोध्या जौनपुर एवं लखनऊ दिशा के लिए रेल सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
•झूंसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनो से वाराणसी गोरखपुर एवं मऊ की दिशा में ट्रेनो का संचालन किया जाएगा।प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान प्रयागराज संगम स्टेशन मुख्य स्नान तिथि से एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक यात्री संचालन हेतु पूर्णतःबंद रहेगा।इस दिशावार परिचालन व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि श्रद्धालुओं को जिस दिशा में यात्रा करनी हो उसी अनुरूप नजदीकी एवं उपयुक्त स्टेशन से ही ट्रेन उपलब्ध कराई जा सके।इससे माघ मेला अवधि के दौरान रेल यातायात सुचारु सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बना रहेगा।
*ग्राम खैरा कुम्भनगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं सामुदायिक शौचालय का सीडीओ ने किया निरीक्षण*
गोण्डा ।विकासखण्ड पण्डरीकृपाल अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय खैरा कुम्भनगर में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक उपस्थित पाए गए, परंतु पंजीकृत बच्चों की अपेक्षा उपस्थिति कम रही तथा कुछ बच्चे बिना निर्धारित यूनिफार्म के विद्यालय में पाए गए। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं एवं बच्चों को यूनिफार्म में विद्यालय भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित करें।

इसी क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र खैरा कुम्भनगर के निरीक्षण के दौरान केन्द्र बंद पाया गया। बाद में केन्द्र खुलने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिलीं, किंतु बच्चे उपस्थित नहीं पाए गए। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित कार्यकत्री को प्रतिदिन समय से केन्द्र खोलने तथा बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु कड़े निर्देश जारी करें।

साथ ही ग्राम पंचायत खैरा स्थित सामुदायिक शौचालय के आकस्मिक निरीक्षण में केयर-टेकर उपस्थित मिले, किंतु साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई।
इस पर खंड विकास अधिकारी, पंडरी कृपाल को निर्देशित किया गया कि सामुदायिक शौचालय की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए।
*ग्राम खैरा कुम्भनगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं सामुदायिक शौचालय का सीडीओ ने किया निरीक्षण*
गोण्डा ।विकासखण्ड पण्डरीकृपाल अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय खैरा कुम्भनगर में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक उपस्थित पाए गए, परंतु पंजीकृत बच्चों की अपेक्षा उपस्थिति कम रही तथा कुछ बच्चे बिना निर्धारित यूनिफार्म के विद्यालय में पाए गए। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं एवं बच्चों को यूनिफार्म में विद्यालय भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित करें।

इसी क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र खैरा कुम्भनगर के निरीक्षण के दौरान केन्द्र बंद पाया गया। बाद में केन्द्र खुलने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिलीं, किंतु बच्चे उपस्थित नहीं पाए गए। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित कार्यकत्री को प्रतिदिन समय से केन्द्र खोलने तथा बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु कड़े निर्देश जारी करें।

साथ ही ग्राम पंचायत खैरा स्थित सामुदायिक शौचालय के आकस्मिक निरीक्षण में केयर-टेकर उपस्थित मिले, किंतु साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई।
इस पर खंड विकास अधिकारी, पंडरी कृपाल को निर्देशित किया गया कि सामुदायिक शौचालय की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए।
किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना

बहसुमा। मेरठ। आज  कस्बा बहसुमा में पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाई गई। इसी अवसर पर ख्वाब चौधरी एवं संजीव लंबरदार का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामवासियों की उपस्थिति ने आयोजन को भव्य रूप प्रदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। वक्ताओं ने उनके जीवन, सिद्धांतों और किसानों के हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सच्चा जननेता बताया। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी का पूरा जीवन किसान, मजदूर और ग्रामीण समाज के उत्थान को समर्पित रहा, जिससे आज भी नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर भारतीय गौ सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रभारी अमित कुमार, सत्येंद्र कुमार, आशीष कुमार, आकाश कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से चौधरी चरण सिंह जी के विचारों को आत्मसात करने और समाज सेवा, किसान हित व गौ संरक्षण के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

ख्वाब चौधरी एवं संजीव लंबरदार के जन्मदिन पर उपस्थित जनसमूह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की गई। कार्यक्रम के दौरान आपसी भाईचारे, सामाजिक एकता और जनसेवा का संदेश दिया गया।

अंत में आयोजकों द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साह, सम्मान और सामाजिक समरसता से परिपूर्ण रहा।
स्टेला मैरिस कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल, नारायणपुर में क्रिसमस समारोह*
रिपोर्ट/लालजी/सुल्तानपुर,स्टेला मैरिस कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल,नारायणपुर में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी के साथ क्रिसमस का पर्व प्रार्थना और चिंतन के वातावरण में मनाया गया। यह समारोह क्रिसमस के वास्तविक अर्थ और वर्तमान विश्व में उसकी प्रासंगिकता पर केंद्रित था। इस अवसर पर रेव. फादर ज्ञान प्रकाश, असम्प्शन चर्च, दोस्तपुर के पल्ली पुरोहित, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संदेश में उन्होंने आज के विश्व की वास्तविकता पर प्रकाश डाला, जो घृणा, देशों के बीच संघर्ष और समाज में बढ़ती असामंजस्यता से ग्रस्त है। उन्होंने याद दिलाया कि दो हजार वर्ष पहले भी यीशु का जन्म ऐसे ही अराजक और अशांत संसार में हुआ था। ताकि वे मानवता के लिए आशा और शांति का संदेश लेकर आएँ। विद्यार्थियों ने अपने सार्थक अभिनय और प्रस्तुतियों के माध्यम से आज के विश्व को आवश्यक आशा का सुंदर चित्रण किया। उनके कार्यक्रमों ने यह संदेश दिया कि क्रिसमस विश्वास, एकता और करुणा को नवीनीकृत करने का आह्वान है। समारोह का एक विशेष आकर्षण शिक्षकों द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ तैयार किया गया क्रिसमस क्रिब था। जिसे “जीसस मेट्रो” नाम दिया गया। यह अभिनव मॉडल आधुनिक संसार से यीशु के संदेश को जोड़ते हुए यह दर्शाता है कि प्रगति तभी सार्थक है जब वह मूल्यों, आशा और सामंजस्य से निर्देशित हो। समारोह के अंत में स्टेला मैरिस कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल, नारायणपुर की प्राचार्या सिस्टर रोज़लिन क्लारा बी.एस.ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस हमें टूटे हुए संसार में आशा का वाहक बनने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से एक साथ प्रार्थना करने, एक-दूसरे के लिए प्रार्थना करने तथा अपने दैनिक जीवन में प्रेम, शांति और आशा के संदेश को जीने का आग्रह किया।
अंग्रेजी साहित्य भी खूब भा रहा प्रयागवासियो को
“माँ गंगा”थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता एवं थेरेप्यूटिक राइटिंग वर्कशॉप का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पुस्तक मेला के छठे दिन पाठकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली। हिन्दी साहित्य के साथ-साथ अंग्रेजी साहित्य के प्रति भी प्रयागवासियो का खासा रुझान नजर आया।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन (लक्ष्मी टॉकीज के सामने) “विजन 2047:विकसित भारत–विकसित प्रदेश”की थीम पर आधारित इस पुस्तक मेले में अंग्रेजी भाषा के समकालीन उपन्यास आत्मकथाएँ कविता संग्रह मनोवैज्ञानिक थ्रिलर प्रेरणादायी पुस्तके तथा बच्चों के लिए विशेष साहित्य का व्यापक संग्रह उपलब्ध है।मेले में कई स्टॉल अंग्रेजी साहित्य को समर्पित है जिनमें आदित्री बुक सेंटर और किताब पढ़ो विशेष रूप से पाठको को आकर्षित कर रहे है।आदित्री बुक सेंटर के स्टॉल प्रतिनिधि अमित ने बताया कि अंग्रेजी साहित्य एवं शिक्षा से जुड़ी पुस्तकों की अच्छी माँग बनी हुई है।पाठको के बीच मॉर्गन हाउसेल की चर्चित पुस्तक द साइकोलॉजी ऑफ मनी विशेष रूप से लोकप्रिय बनी हुई है। इसके साथ ही फ्रीडा मैकफैडेन की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर द हाउसमेड सलमान रुश्दी का बुकर पुरस्कार विजेता उपन्यास मिडनाइट्स चिल्ड्रन तथा जेम्स क्लियर की बहुचर्चित पुस्तक एटॉमिक हैबिट्स को लेकर भी पाठकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।किताब पढ़ो स्टॉल के प्रतिनिधि मुकेश ने बताया कि उनके यहाँ अंग्रेजी साहित्य की विविध और विशिष्ट पुस्तको की अच्छी बिक्री हो रही है।ट्रक ड्राइवरो की बेटियों द्वारा लिखी गई कहानियों का संग्रह पापा कम होम जिसे नितिन गडकरी ने फॉरवर्ड और आनन्द महिन्द्रा ने विशेष संदेश दिया है,पाठको को आकर्षित कर रहा है।इसके अतिरिक्त तोशिकाजु कवागुची की बिफोर योर मोर मेमोरीज चार्ल्स डुहिग की द पावर ऑफ हैबिट कैथलीन ग्लासगो का संवेदनशील उपन्यास गर्ल इन पीसेज़ तथा माइकल डी.वॉटकिंस की दि फर्स्ट 90 डेज भी बेस्टसेलर पुस्तकों में शामिल रही।आयोजक मनोज सिंह चंदेल एवं सह-संयोजक मनीष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि पुस्तक मेले में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।मेले में स्थापित सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिन्हे दर्शको का भरपूर समर्थन मिल रहा है।इसी क्रम में मंगलवार को मेले में“माँ गंगा”थीम पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया।ग्रुप ए (8–12 वर्ष)के बच्चो के लिए “माँ गंगा:हमारी प्यारी नदी” “गंगा किनारे मेरा एक दिन” “गंगा को साफ रखना क्यो ज़रूरी है”तथा“अगर गंगा बोल सकती तो क्या कहती” विषयो पर निबन्ध लेखन कराया गया। वहीं ग्रुप बी (13 वर्ष से ऊपर)के विद्यार्थियो के लिए “गंगा नदी का सांस्कृतिक ऐतिहासिक और आर्थिक महत्व”गंगा प्रदूषण:कारण प्रभाव एवं समाधा“गंगा और जलवायु परिवर्तन”“नमामि गंगे परियोजना:उपलब्धियाँ और सीमाएँ”तथा “भविष्य की गंगा”जैसे विषय निर्धारित किए गए।प्रतियोगिता में बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इसके अतिरिक्त पुस्तक मेले के अन्तर्गत अर्ज है संस्था द्वारा थेरेप्यूटिक राइटिंग वर्कशॉप “राइट’एन’ हील”का भी सफल आयोजन किया गया। इस सत्र में लेखन को आत्म- अभिव्यक्ति भावनात्मक संतुलन और मानसिक स्वास्थ्य के सशक्त माध्यम के रूप में प्रस्तुत किया गया।सुरक्षित और सहयोगात्मक वातावरण में आयोजित इस कार्यशाला में प्रतिभागियों ने रचनात्मक लेखन के माध्यम से आत्म- चिंतन और भावनात्मक स्पष्टता का अनुभव किया।वर्कशॉप का संचालन आर्ट थेरेपी प्रैक्टिशनर अलीशा फिलिप्स डांस मूवमेंट थेरेपी प्रैक्टिशनर कृति श्रीवास्तव तथा लेखक एवं कलाकार श्लोक रंजन द्वारा किया गया।संचालको ने कला गति और शब्दों के संयोजन से प्रतिभागियो को एक समग्र और संवेदनशील अनुभव प्रदान किया।इस अवसर पर अर्ज़ है संस्था ने सभी प्रतिभागियो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी साहित्य कला और मानसिक कल्याण को जोड़ने वाली ऐसी पहलो को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती
संभल। भाकियू (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह की 123 वी जयंती पर हल्लू सराय स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में एकत्रित हुए !
  इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे, उनका कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान था ! चौधरी चरण सिंह ने हमेशा ही किसानों के हित के लिए संघर्ष किया और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए ! उन्होंने जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल के दौरान किसानों के उत्थान और विकास के लिए अहम अनेक नीतियां बनाई ! बाद में उनके यह प्रयास सफल भी हुए और किसानों की हालत में काफी सुधार आया ! उन्होंने जमींदारी उन्मूलन और कृषि सुधारों में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्हें किसान नेता के रूप में जाना जाता है, उनकी जयंती को भारतीय कृषि और ग्रामीण विकास में उनके योगदान के लिये वर्ष 2001 से किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है ! उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण और किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित किया। कार्यकर्ताओं ने हल्लू सराय स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया !
मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला सलाहकार सरदार गुरुवचन सिंह, संगठन मंत्री चौ. ऋषिपाल सिंह, जिला महामंत्री (अ. मो.) इस्माइल खां, तहसील संरक्षक सेवक सैनी, तहसील अध्यक्ष (अ. मो.) मेहंदी हसन, वरिष्ठ कार्यकर्ता मो. हसन, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष सुफियान पाशा, राजू सैनी एवं महिला मोर्चा से ब्लॉक महासचिव ननिहा देवी, ब्लॉक सचिव निशा देवी, दिलवारी देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !