हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में पत्रकार के घर चोरी का मामला, मेरठ एडीजी ने जांच के दिए आदेश

बहसुमा/मेरठ।हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के खोडलीय गांव में पत्रकार विकास के घर हुई चोरी के मामले को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल मेरठ पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ के एडीजी भानु भास्कर को मामले की पूरी जानकारी दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए एडीजी भानु भास्कर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच तेज करने के आदेश दिए।जानकारी के अनुसार, विकास पुत्र धर्मपाल का परिवार पिछले माह 4 तारीख को गंगा का मेला देखने गया था। घर में कोई भी मौजूद नहीं था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर विकास के साथ-साथ एक अन्य घर का ताला तोड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों रुपए और कीमती गहने चोरी कर लिए। स्थानीय पुलिस को इसकी शिकायत कर दी गई थी, लेकिन अब तक एक महीने गुजर जाने के बाद भी चोरी के मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।चोरी की घटना का खुलासा न होने से आक्रोशित पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ जोन एसपी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चोरी की घटना को जल्द से जल्द उजागर करने की मांग की गई। इस दौरान रोहित दिलावर, संपादक मोनू कुमार, उप संपादक करण कुमार, जिला ब्यूरो चीफ हापुड़ परविंदर जैन, मनोज खगवाल, देवेंद्र, विकास कुमार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।पत्रकारों ने कहा कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इस मामले की कठोर जांच होनी चाहिए ताकि अपराधियों को पकड़ कर प्रभावित परिवार को न्याय मिल सके। साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने की जरुरत बताई गई है।

“पूजा-पाठ के बहाने मौत, 11 घंटे तक तख्त के नीचे छिपा ‘पुजारी-कातिल’, बुजुर्ग नीलिमा की सांसें छीनकर जेवर लूटे

लखनऊ । राजधानी में ऐसा दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है जिसने पड़ोस, पुजारी और भरोसे — तीनों पर ही सवाल खड़े कर दिए। 74 वर्षीय नीलिमा श्रीवास्तव की हत्या उसी व्यक्ति ने की… जिस पर वो आंख बंद कर भरोसा करती थीं।और इस हत्या का सच इतना रोंगटे खड़े करने वाला है कि पुलिस भी दंग रह गई।

पूजा-पाठ करने वाला शख्स निकला बेरहम हत्यारा

इटौंजा का 50 वर्षीय जितेंद्र मिश्रा, जो खुद को ‘पूजा-पाठ’ करने वाला बताता था, नीलिमा के घर के ठीक सामने रहता था।उसी की सलाह पर घरों में पूजा-पाठ करने वाला जितेंद्र नीलिमा की दिनचर्या, रहन-सहन और घर की हर जानकारी रखता था।लेकिन अंदर ही अंदर लालच का बुखार उसे कातिल बना चुका था।

तख्त के नीचे 11 घंटे… मौत की घात पर बैठा ‘पुजारी’

2 दिसंबर की दोपहर— जब नीलिमा घर से बाहर गई थीं,जितेंद्र चोरी-छिपे घर में घुसा और सीधे तख्त के नीचे जाकर 11 घंटे तक दुबका बैठा रहा।सोचिए… घर में एक बुजुर्ग महिला आराम से घूमकर आई, टीवी देखा, चाय पी…और ठीक उनके नीचे एक कातिल चुपचाप सांस रोके बैठा हुआ था।

रात 11 बजे , अलमारी खुली, नींद टूटी और मौत सामने खड़ी थी

जब नीलिमा रात 11 बजे सो रही थीं, तभी जितेंद्र अलमारी खंगालने लगा।खटपट से उनकी नींद खुली…और सामने वही शख्स खड़ा था, जिस पर वह ईश्वर का आदमी समझकर भरोसा करती थीं।नीलिमा ने विरोध किया  बस यही विरोध उनकी जान ले गया।जितेंद्र ने बेरहमी से उनका गला दबा दिया।कुछ मिनटों में नीलिमा की आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई।

सोना-चांदी लूटकर बोरे में भर ले गया हत्यारा

हत्या के बाद जितेंद्र ने अलमारी में रखे—सोने के कंगन,सिक्के,आर्टिफिशियल ज्वेलरी व नकदी सब एक प्लास्टिक के बोरे में भरा और भाग निकला। सीतापुर रोड पर अजीजनगर चौकी तक 1.5 किमी पैदल चला, फिर हाफ-डाले से गांव भाग गया।

साजिश इसके पीछे थी, मजिस्ट्रेट के नौकर दीपक और सुशील की

जानकीपुरम पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ—जितेंद्र अकेला नहीं था!लूट की पूरी साजिश बुजुर्ग महिला को जानने वाले दीपक व सुशील ने रची थी।दोनों मजिस्ट्रेट संजय सिंह के सर्वेंट क्वार्टर में रहते हैं और नीलिमा के घर कई बार जा चुके थे। नीलिमा ने कुछ दिन पहले आलमारी का लॉकर खुलवाने के लिए दीपक को बुलाया था…और तभी दोनों ने लॉकर में सोना-चांदी देखकर कातिल योजना बना डाली।

सीसीटीवी की बारीक जांच ने खोल दी पुजारी की पोल

250 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को तीनों को सलीम तिराहे के पास पकड़ लिया।हैरानी की बात — हत्या के अगले दिन भी पुजारी जितेंद्र मजिस्ट्रेट के घर पूजा करने पहुंच गया!जितेंद्र ने कत्ल को इतना सामान्य दिखाया कि अगले दिन वह ऐसे काम पर पहुंचा जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

बढ़ाई जाएगी धारा – कातिल को आजीवन कारावास तक की सजा संभव

एसीपी अरीब खान के अनुसार, इस मामले में 331(8) BNS की धारा बढ़ाई जा रही है। इसके तहत:रात में घर में घुसकर हत्या या गंभीर चोट पहुंचाना। इस पर आजीवन कारावास या 10 साल की कठोर सजा तय है।

सनसनीखेज स्टोरी का सार

पूजा-पाठ करने वाले पुजारी जितेंद्र ने 74 वर्षीय नीलिमा की हत्या महज लालच में की।
11 घंटे तक तख्त के नीचे छिपकर बैठा रहा, रात को अलमारी तोड़ी, विरोध करने पर गला दबा दिया।
साजिश उसके साथ काम करने वाले दीपक और सुशील ने रची थी।
तीनों गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द, हजारों यात्रियों को परेशानी
लखनऊ ।राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार का दिन यात्रियों के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा। हवाईअड्डे से संचालित होने वाली लगभग 30 प्रतिशत उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं। लखनऊ आने और यहां से जाने वाली कुल 42 उड़ानें निरस्त कर दी गईं, जिनमें दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, पटना और कोलकाता समेत कई बड़े शहरों की फ्लाइट शामिल थीं।

करीब दस हजार यात्रियों को परेशानी का करना पड़ा रहा सामना

फ्लाइटें निरस्त होने की वजह से एयरपोर्ट पर करीब 10 हजार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इनमें वह 2400 यात्री भी शामिल रहे जिनकी उड़ानें निर्धारित थीं। कई यात्रियों को 5 से 20 घंटे तक इंतजार कराने के बाद उड़ान रद्द होने की सूचना दी गई, जिससे आक्रोशित यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया। भीड़ बढ़ने से अफरातफरी जैसे हालात बन गए।

सूचना देने में लापरवाही का आरोप

यात्रियों का कहना है कि एयरलाइन की वेबसाइट और एप पर उड़ानें सामान्य दिख रही थीं। कई यात्रियों ने ऑनलाइन चेक-इन भी कर लिया था, लेकिन एयरपोर्ट आकर डिस्प्ले बोर्ड पर पता चला कि उनकी उड़ान रद्द है। यात्रियों का आरोप है कि एयरलाइन के कर्मचारियों ने समय रहते कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। रिफंड और अगली यात्रा की जानकारी के लिए भी उन्हें सही जवाब नहीं मिल सका।

किराए में भारी बढ़ोतरी

सीधी उड़ानों के न मिलने और सीमित विकल्पों के कारण विमान किराए में भी भारी इजाफा हो गया।
लखनऊ–मुंबई का किराया ₹5,000 → बढ़कर ₹48,000
लखनऊ–हैदराबाद का किराया ₹42,665
बंगलूरू का किराया ₹68,790
लखनऊ–दिल्ली का किराया ₹4,000 → बढ़कर ₹14,000-17,000
यात्रियों का कहना है कि या तो उड़ानें मिल नहीं रही हैं और जो मिल रही हैं, उनके दाम आसमान छू रहे हैं।

लोगों की मजबूरियां बढ़ीं
अचानक फ्लाइट निरस्त होने से यात्रियों को अपनी यात्रा योजनाएं बदलनी पड़ीं। कई लोग सड़क या अन्य माध्यमों से अपने गंतव्य तक जाने को मजबूर हुए। शुक्रवार को ही 1,290 से अधिक यात्रियों ने टिकट निरस्त कर अन्य विकल्प चुने।प्रतापगढ़ निवासी एक परिवार को तंजानिया जाना था, उन्होंने नई टिकट पर लाखों रुपये खर्च किए, लेकिन लखनऊ–मुंबई उड़ान भी रद्द होने से वे हवाईअड्डे पर ही फंसे रहे। वहीं पुणे निवासी एक परिवार ने अतिरिक्त 50 हजार रुपये खर्च कर सड़क मार्ग से लौटने का फैसला किया।

स्थिति दोपहर बाद और बिगड़ी

दोपहर करीब 2 बजे इंडिगो काउंटर पर यात्रियों और कर्मचारियों में झड़प हो गई। यात्रियों ने एयरलाइन पर मनमानी और जानकारी छुपाने के आरोप लगाए। सुरक्षा कर्मियों को स्थिति संभालनी पड़ी।

फिलहाल यात्रियों में नाराजगी और अनिश्चितता

फ्लाइट रद्द होने के पीछे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरलाइंस से समय पर सूचना देने और उचित व्यवस्था करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 415 जोड़ो का हुआ विवाह

देवरिया M N पाण्डेय 05 दिसंबर।समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" के अन्तर्गत जनपद-देवरिया में दिनांक 05.12.2025 को राजकीय आई०टी०आई०, देवरिया के प्रांगण में जोड़ों का विवाह कराया गया, जिसमें 387 हिन्दू एवं 28 मुस्लिम का विवाह सम्पन्न हुआ है।

उक्त वैवाहिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित गिरीश चन्द्र तिवारी, अध्यक्ष जिला पंचायत, देवरिया, रामप्रकाश यादव प्रतिनिधि रमाशंकर विद्यार्थी-मा०सांसद, सलेमपुर, राजू मणि प्रतिनिधि एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, तथा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण देवरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें, जिन्होनें वैवाहिक जोड़ों को उनके सफल जीवन के लिये आर्शीवाद प्रदान किया।

उक्त योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय रू० 03 लाख (रु० तीन लाख) हो, के पुत्रियों की शादी हेतु संचालित है। योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोड़ें पर रू0 100000 व्यय किया गया, जिसमें विवाहित कन्या के खातें में रू0 60000.00 अन्तरित किया जा रहा है, रू0 25000.00 की कन्या को गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र-आभूषण आदि दिया गया तथा रू0 15000.00 भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया गया।

ब्लाक कोयलसा में खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को किया गया पुरुस्कृत







बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के कीड़ा प्रतियोगिता उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगर पंचायत प्रतिनिधि गुड लक सिंह द्वारा चार सौ खिलाड़ियों को ट्रैकसूट वितरित किया गया। बता देते कि बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कोयलसा ब्लॉक के सभी विद्यालय की छात्रों हिस्सा लिया जिसमें पी टी की प्रतियोगिता में भटौली कोटवा जलालपुर की बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया । जिसमें दोनों टीमों को ट्रैकसूट वितरित किया गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय मठ गोविंद में कबड्डी की टीम को ट्रैकसूट वितरित किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग खो-खो में कोयलसा के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर पासीपुर में बालिका वर्ग को पुरस्कृत किया गया उच्च प्राथमिक विद्यालय मदन पट्टी के छात्रों को प्रस्तुत किया गया वहीं प्राथमिक विद्यालय शेरवा की छात्रा रिया वर्मा द्वारा 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया गया छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए नगर पंचायत प्रतिनिधि द्वारा या घोषणा की गई थी मेरे द्वारा छात्रों को प्रोत्साहन के लिए ट्रैकसूट खेल के लिए सपोर्ट किट से लेकर छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए जिस भी क्षेत्र में किसी भी छात्र को धन के अभाव में उसकी प्रतिभा दब रही है तो मेरे द्वारा पैसे से लेकर अनेक तरह के सहयोग किए जाएंगे मेरे द्वारा घोषणा की गई थी खेल के ही क्षेत्र में रहे पढ़ाई में अगर कोई अव्वल है तो अब धन के अभाव में किसी भी छात्र को हायर एजुकेशन तक मेरे द्वारा सहायता राशि दी जाएगी जो भी खिलाड़ी हरियाणा राजस्थान जैसे स्टेडियम में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं लेकिन पैसे के अभाव में बेहतर प्रशिक्षण नहीं ले पा रहा है तो अब उसे मायूस होने की जरूरत नहीं है मेरे द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया जाएगा हम लोगों से अपील करते हैं कि जो भी इस तरह के मेधावी है उनका उत्साह वर्धन किया जाए साथ ही मेरे द्वारा उनको प्रोत्साहन राशि प्रदान कीजिए गई लगभग 400 बच्चों को ट्रैकसूट वितरित किया गया खेल प्रशिक्षक चंदन सिंह ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा जिस तरह से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया है या बड़ी ही सराहनी पहल है इससे खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा में विकास होगा अटेवा के प्रदेश मंत्री विजय प्रताप यादव ने कहा कि हमारे विकासखंड के खिलाड़ियों ने प्रदेश और मंडल में भी कीर्तिमान स्थापित किया है हम अपील करते हैं कि आगे भी हमारे छात्र और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे ए आर पी शैलेश कुमार सिंह ने बाल कीड़ा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों एवं आयोजित टीम का धन्यवाद ज्ञात किया और उन्होंने अपील की कि अगर इस तरह का सहयोग प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मिलता रहा तो निश्चित रूप से ये छात्र अपनी क्षमता से अच्छा प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर मनोज दुबे नीरज सिंह शपथ वर्मा राम अवध वर्मा नवमी यादव अनुज सुरजीत राधेश्याम संहिता अनेक लोक उपस्थित रहे
पुतिन के डिनर में राहुल–खड़गे को न्योता नहीं, शशि थरूर को बुलाया गया, जानें कांग्रेस ने क्या कहा?

#putindinnerinvitationcontroversyshashi_tharoor

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरा पूरा कर अपने देश वापस लौट गए हैं। दिल्ली दौरे के अंतिन दिन शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति के डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया। हालांकि, इस दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर जरूर सत्ताधारी दल के नेताओं के साथ सहज भाव से मिलते जुलते देखे गए।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस डिनर में शशि थरूर अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए। डिनर में थरूर काले रंग के बंद गले का कोट के साथ गले में मरून कलर का मफलर डाल कर पहुंचे थे। वीडियो में थरूर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल भी नजर आ रहे हैं। निर्मला सीतारमण से बातचीत के बाद थरूर केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल से हाथ मिलाकर आगे बढ़ जाते हैं।

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

राष्ट्रपति भवन आयोजित रात्रिभोज को लेकर कांग्रेस ने दावा किया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बुलावा नहीं आया। इस पर कांग्रेस ने सरकार पर फिर निशाना साधा है।

कांग्रेस में उठे सवाल

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार रोजाना प्रोटोकॉल तोड़ती है और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास नहीं रखती। थरूर के न्योता स्वीकार करने पर रमेश ने कहा, अगर हमारे नेता को बुलाया नहीं गया और हमें बुलाया गया, तो हमें अपनी अंतरात्मा से सवाल करना चाहिए। किसे बुलाया है और किसे नहीं, इसमें राजनीति खेली गई है। इसे स्वीकार करना भी सवाल उठाता है।

*अनियंत्रित ट्रेलर ने टूरिस्ट बस को मारी टक्कर, दर्जनों लोग घायल और एक की मौत*
सुल्तानपुर भोर में अनियंत्रित ट्रेलर ने टूरिस्ट बस को मारी टक्कर। टक्कर के बाद पलट गए ट्रेलर और टूरिस्ट बस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत, दर्जन भर से ज्यादा घायल। इलाज के लिए सभी को भेजा गया अस्पताल। श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन करवा प्रयागराज जा रही थी बस। महाराष्ट्र के रहने वाले बस सवार टूरिस्ट। कूरेभार थानाक्षेत्र के स्थानीय चौराहे की घटना।
काउंसिल ऑफ मगध वुमेन एम्पावरमेंट द्वारा सामाजिक सेवा और बाल कल्याण के उद्देश्य से एक विशेष वितरण समारोह का आयोजन,

गया शहर के कुजापी में काउंसिल ऑफ मगध वुमेन एम्पावरमेंट द्वारा सामाजिक सेवा और बाल कल्याण के उद्देश्य से सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट, कोलकाता में एक विशेष वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना और उन्हें दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं से सहायता प्रदान करना था।

इस अवसर पर COMWE की टीम ने कुल 40 बच्चों के बीच कपड़े, टॉफ़ी, बिस्कुट और टूथपेस्ट जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। बच्चों को उपयोगी वस्तुएँ मिलने पर उनके चेहरों पर मुस्कान और उत्साह देखने को मिला, जिससे कार्यक्रम का उद्देश्य पूरी तरह सफल होता दिखाई दिया। यह आयोजन COMWE के संरक्षक डॉ. प्रवीण रंजन गांधी के संरक्षण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों – डॉ. प्रदीप कुमार, विभूति आनंद, अजय कुमार ठाकुर, साहेब कुमार और मोहित कुमार – ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे आयोजन में सक्रिय योगदान दिया। उनकी संयुक्त सहभागिता ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी एवं सुचारु बनाया। समारोह के दौरान सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट से मोहिनी शर्मा, उदित दास, इस्नेहा खातून तथा चन्दन सिंह (Executive Member of Sujata Child Trust) उपस्थित रहे। संस्था के सदस्यों ने COMWE के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं और उन्हें यह एहसास कराते हैं कि समाज उनके साथ खड़ा है। COMWE लंबे समय से क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक उत्थान गतिविधियों के लिए कार्यरत है। संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जागरूकता और सहायता के लिए निरंतर प्रयासरत है। सामाजिक सरोकारों के प्रति COMWE की यह प्रतिबद्धता ही समाज में उसे एक जिम्मेदार और सेवा-निष्ठ संस्था के रूप में स्थापित करती है। सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट में आयोजित यह वितरण कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए एक सुखद अनुभव रहा, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी प्रसारित करता है। COMWE ने पुनः यह साबित किया कि सामूहिक प्रयास और सामाजिक जिम्मेदारी से समाज के वंचित वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन ‘सतर्क’ के तहत विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

गया। पूर्व मध्य रेलवे, डीडीयू मंडल के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया और सीआईबी/सीपीडीएस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन ‘सतर्क’ के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कुल 26.79 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹28,260/- बताई गई है।

जानकारी के अनुसार, आरपीएफ और सीआईबी/सीपीडीएस की संयुक्त टीम—जिसमें उप निरीक्षक विकास कुमार, प्रधान आरक्षी विवेकानंद शर्मा, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी देवेन्द्र प्रसाद, आरक्षी शशि शेखर, सउनि अनिल कुमार चौधरी तथा आरक्षी राजू कुमार और सुनील कुमार शामिल थे—गया रेलवे स्टेशन पर अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी कर रही थी। इसी दौरान करीब 01:50 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक व्यक्ति को भारी ट्रॉली बैग और पिट्टू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया।

संदेह होने पर टीम ने उसे प्लेटफॉर्म संख्या 1 के प्रतीक्षालय के पास रोका और पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम नितेश कुमार (उम्र 32 वर्ष), पिता नंदू प्रसाद, निवासी बर्तन पट्टी, मेन रोड, थाना रफीगंज, जिला औरंगाबाद (बिहार) बताया। स्टेशन पर आने का कारण और उसके पास मौजूद बैगों की जानकारी पूछने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

टीम द्वारा जब उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से हल्के गुलाबी रंग के बैग में छिपाकर रखी गई 26.79 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण मौके पर ही कानूनी कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर राजकीय रेल थाना गया लाया गया।

उप निरीक्षक विकास कुमार द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर जीआरपी थाना गया में कांड संख्या 342/25, दिनांक 05.12.2025 दर्ज किया गया है। मामले में धारा 30(a), बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आरपीएफ ने बताया कि ऑपरेशन ‘सतर्क’ के तहत रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों पर निगरानी और कड़ी की जाएगी, ताकि यात्रियों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित रहे।

गया में बनेगा देश का बेहतरीन इंडस्ट्रियल पार्क, मुख्य सचिव ने किया आईएमसी परियोजना स्थल का निरीक्षण

गया: बिहार सरकार के मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को गया जिला के डोभी स्थित 1670 एकड़ में विकसित होने वाले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (IMC) परियोजना का विस्तृत स्थल निरीक्षण किया। यह परियोजना अमृतसर–दिल्ली–कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर (ADKIC) के तहत विकसित की जा रही है, जो आने वाले वर्षों में गया को देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में स्थापित कर सकती है।

निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, उद्योग विभाग के सचिव श्री कुंदन कुमार, ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार तथा जल संसाधन विभाग के सचिव भी उपस्थित रहे। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का पैदल दौरा कर प्रगति का जायजा लिया और संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, बिजली एवं पानी की आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि बड़े उद्योग यहां निवेश करने के लिए आकर्षित हो सकें। उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति का निरीक्षण किया तथा बिजली एवं जलापूर्ति की संभावित व्यवस्था पर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को एक मॉडल इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जो न केवल गया बल्कि पूरे बिहार की औद्योगिक तस्वीर बदल सकता है।

इस दौरान जिला पदाधिकारी गया, श्री शशांक शुभंकर ने मुख्य सचिव को विभिन्न लोकेशन पर रुक-रुक कर नक्शे के माध्यम से पूरे IMC क्षेत्र की वर्तमान स्थिति और भावी संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि इंडस्ट्रियल एरिया की सभी लिंक सड़कों का एक विस्तृत ‘कनेक्टिविटी मैप’ तैयार किया जाए, जिससे औद्योगिक पार्क को मुख्य सड़कों से सीधे जोड़ा जा सके।

पथ निर्माण विभाग के सचिव ने बताया कि जीटी रोड से इंडस्ट्रियल पार्क तक सड़क निर्माण हेतु एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है, तथा जिन स्थानों पर सरकारी भूमि उपलब्ध है, वहां सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है।

मुख्य सचिव ने कहा कि ADKIC से नजदीकी होने के कारण डोभी क्षेत्र एक बड़े आर्थिक केंद्र के रूप में उभरने की क्षमता रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां विकसित होने वाला इंडस्ट्रियल पार्क गया जिले की आर्थिक दिशा बदल देगा, क्योंकि इसमें बड़े और मध्यम श्रेणी के उद्योगों की स्थापना के व्यापक अवसर हैं।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि IMC परियोजना के लिए 13 मौजा मिलाकर कुल 1670.22 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। परियोजना निर्माण हेतु प्राप्त 370 करोड़ रुपये में से 200 करोड़ रुपये से अधिक राशि का भुगतान किया जा चुका है। भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है और औद्योगिक इकाइयों के लिए आवश्यक कॉमन फैसिलिटी सेंटर सहित सभी सुविधाओं को शामिल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आने वाले समय में एक आधुनिक इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में विकसित होगा, जहां सड़क, रेल और एयर — तीनों प्रकार की कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।

निरीक्षण कार्यक्रम में मगध प्रमंडल के आयुक्त, आईजी मगध प्रक्षेत्र, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, जिला वन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता समेत अनेक जिला एवं अनुमंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह विशाल औद्योगिक परियोजना गया जिले को निवेश, रोजगार और औद्योगिक विकास के नए आयामों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में पत्रकार के घर चोरी का मामला, मेरठ एडीजी ने जांच के दिए आदेश

बहसुमा/मेरठ।हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के खोडलीय गांव में पत्रकार विकास के घर हुई चोरी के मामले को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल मेरठ पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ के एडीजी भानु भास्कर को मामले की पूरी जानकारी दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए एडीजी भानु भास्कर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच तेज करने के आदेश दिए।जानकारी के अनुसार, विकास पुत्र धर्मपाल का परिवार पिछले माह 4 तारीख को गंगा का मेला देखने गया था। घर में कोई भी मौजूद नहीं था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर विकास के साथ-साथ एक अन्य घर का ताला तोड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों रुपए और कीमती गहने चोरी कर लिए। स्थानीय पुलिस को इसकी शिकायत कर दी गई थी, लेकिन अब तक एक महीने गुजर जाने के बाद भी चोरी के मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।चोरी की घटना का खुलासा न होने से आक्रोशित पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ जोन एसपी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चोरी की घटना को जल्द से जल्द उजागर करने की मांग की गई। इस दौरान रोहित दिलावर, संपादक मोनू कुमार, उप संपादक करण कुमार, जिला ब्यूरो चीफ हापुड़ परविंदर जैन, मनोज खगवाल, देवेंद्र, विकास कुमार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।पत्रकारों ने कहा कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इस मामले की कठोर जांच होनी चाहिए ताकि अपराधियों को पकड़ कर प्रभावित परिवार को न्याय मिल सके। साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने की जरुरत बताई गई है।

“पूजा-पाठ के बहाने मौत, 11 घंटे तक तख्त के नीचे छिपा ‘पुजारी-कातिल’, बुजुर्ग नीलिमा की सांसें छीनकर जेवर लूटे

लखनऊ । राजधानी में ऐसा दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है जिसने पड़ोस, पुजारी और भरोसे — तीनों पर ही सवाल खड़े कर दिए। 74 वर्षीय नीलिमा श्रीवास्तव की हत्या उसी व्यक्ति ने की… जिस पर वो आंख बंद कर भरोसा करती थीं।और इस हत्या का सच इतना रोंगटे खड़े करने वाला है कि पुलिस भी दंग रह गई।

पूजा-पाठ करने वाला शख्स निकला बेरहम हत्यारा

इटौंजा का 50 वर्षीय जितेंद्र मिश्रा, जो खुद को ‘पूजा-पाठ’ करने वाला बताता था, नीलिमा के घर के ठीक सामने रहता था।उसी की सलाह पर घरों में पूजा-पाठ करने वाला जितेंद्र नीलिमा की दिनचर्या, रहन-सहन और घर की हर जानकारी रखता था।लेकिन अंदर ही अंदर लालच का बुखार उसे कातिल बना चुका था।

तख्त के नीचे 11 घंटे… मौत की घात पर बैठा ‘पुजारी’

2 दिसंबर की दोपहर— जब नीलिमा घर से बाहर गई थीं,जितेंद्र चोरी-छिपे घर में घुसा और सीधे तख्त के नीचे जाकर 11 घंटे तक दुबका बैठा रहा।सोचिए… घर में एक बुजुर्ग महिला आराम से घूमकर आई, टीवी देखा, चाय पी…और ठीक उनके नीचे एक कातिल चुपचाप सांस रोके बैठा हुआ था।

रात 11 बजे , अलमारी खुली, नींद टूटी और मौत सामने खड़ी थी

जब नीलिमा रात 11 बजे सो रही थीं, तभी जितेंद्र अलमारी खंगालने लगा।खटपट से उनकी नींद खुली…और सामने वही शख्स खड़ा था, जिस पर वह ईश्वर का आदमी समझकर भरोसा करती थीं।नीलिमा ने विरोध किया  बस यही विरोध उनकी जान ले गया।जितेंद्र ने बेरहमी से उनका गला दबा दिया।कुछ मिनटों में नीलिमा की आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई।

सोना-चांदी लूटकर बोरे में भर ले गया हत्यारा

हत्या के बाद जितेंद्र ने अलमारी में रखे—सोने के कंगन,सिक्के,आर्टिफिशियल ज्वेलरी व नकदी सब एक प्लास्टिक के बोरे में भरा और भाग निकला। सीतापुर रोड पर अजीजनगर चौकी तक 1.5 किमी पैदल चला, फिर हाफ-डाले से गांव भाग गया।

साजिश इसके पीछे थी, मजिस्ट्रेट के नौकर दीपक और सुशील की

जानकीपुरम पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ—जितेंद्र अकेला नहीं था!लूट की पूरी साजिश बुजुर्ग महिला को जानने वाले दीपक व सुशील ने रची थी।दोनों मजिस्ट्रेट संजय सिंह के सर्वेंट क्वार्टर में रहते हैं और नीलिमा के घर कई बार जा चुके थे। नीलिमा ने कुछ दिन पहले आलमारी का लॉकर खुलवाने के लिए दीपक को बुलाया था…और तभी दोनों ने लॉकर में सोना-चांदी देखकर कातिल योजना बना डाली।

सीसीटीवी की बारीक जांच ने खोल दी पुजारी की पोल

250 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को तीनों को सलीम तिराहे के पास पकड़ लिया।हैरानी की बात — हत्या के अगले दिन भी पुजारी जितेंद्र मजिस्ट्रेट के घर पूजा करने पहुंच गया!जितेंद्र ने कत्ल को इतना सामान्य दिखाया कि अगले दिन वह ऐसे काम पर पहुंचा जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

बढ़ाई जाएगी धारा – कातिल को आजीवन कारावास तक की सजा संभव

एसीपी अरीब खान के अनुसार, इस मामले में 331(8) BNS की धारा बढ़ाई जा रही है। इसके तहत:रात में घर में घुसकर हत्या या गंभीर चोट पहुंचाना। इस पर आजीवन कारावास या 10 साल की कठोर सजा तय है।

सनसनीखेज स्टोरी का सार

पूजा-पाठ करने वाले पुजारी जितेंद्र ने 74 वर्षीय नीलिमा की हत्या महज लालच में की।
11 घंटे तक तख्त के नीचे छिपकर बैठा रहा, रात को अलमारी तोड़ी, विरोध करने पर गला दबा दिया।
साजिश उसके साथ काम करने वाले दीपक और सुशील ने रची थी।
तीनों गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द, हजारों यात्रियों को परेशानी
लखनऊ ।राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार का दिन यात्रियों के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा। हवाईअड्डे से संचालित होने वाली लगभग 30 प्रतिशत उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं। लखनऊ आने और यहां से जाने वाली कुल 42 उड़ानें निरस्त कर दी गईं, जिनमें दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, पटना और कोलकाता समेत कई बड़े शहरों की फ्लाइट शामिल थीं।

करीब दस हजार यात्रियों को परेशानी का करना पड़ा रहा सामना

फ्लाइटें निरस्त होने की वजह से एयरपोर्ट पर करीब 10 हजार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इनमें वह 2400 यात्री भी शामिल रहे जिनकी उड़ानें निर्धारित थीं। कई यात्रियों को 5 से 20 घंटे तक इंतजार कराने के बाद उड़ान रद्द होने की सूचना दी गई, जिससे आक्रोशित यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया। भीड़ बढ़ने से अफरातफरी जैसे हालात बन गए।

सूचना देने में लापरवाही का आरोप

यात्रियों का कहना है कि एयरलाइन की वेबसाइट और एप पर उड़ानें सामान्य दिख रही थीं। कई यात्रियों ने ऑनलाइन चेक-इन भी कर लिया था, लेकिन एयरपोर्ट आकर डिस्प्ले बोर्ड पर पता चला कि उनकी उड़ान रद्द है। यात्रियों का आरोप है कि एयरलाइन के कर्मचारियों ने समय रहते कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। रिफंड और अगली यात्रा की जानकारी के लिए भी उन्हें सही जवाब नहीं मिल सका।

किराए में भारी बढ़ोतरी

सीधी उड़ानों के न मिलने और सीमित विकल्पों के कारण विमान किराए में भी भारी इजाफा हो गया।
लखनऊ–मुंबई का किराया ₹5,000 → बढ़कर ₹48,000
लखनऊ–हैदराबाद का किराया ₹42,665
बंगलूरू का किराया ₹68,790
लखनऊ–दिल्ली का किराया ₹4,000 → बढ़कर ₹14,000-17,000
यात्रियों का कहना है कि या तो उड़ानें मिल नहीं रही हैं और जो मिल रही हैं, उनके दाम आसमान छू रहे हैं।

लोगों की मजबूरियां बढ़ीं
अचानक फ्लाइट निरस्त होने से यात्रियों को अपनी यात्रा योजनाएं बदलनी पड़ीं। कई लोग सड़क या अन्य माध्यमों से अपने गंतव्य तक जाने को मजबूर हुए। शुक्रवार को ही 1,290 से अधिक यात्रियों ने टिकट निरस्त कर अन्य विकल्प चुने।प्रतापगढ़ निवासी एक परिवार को तंजानिया जाना था, उन्होंने नई टिकट पर लाखों रुपये खर्च किए, लेकिन लखनऊ–मुंबई उड़ान भी रद्द होने से वे हवाईअड्डे पर ही फंसे रहे। वहीं पुणे निवासी एक परिवार ने अतिरिक्त 50 हजार रुपये खर्च कर सड़क मार्ग से लौटने का फैसला किया।

स्थिति दोपहर बाद और बिगड़ी

दोपहर करीब 2 बजे इंडिगो काउंटर पर यात्रियों और कर्मचारियों में झड़प हो गई। यात्रियों ने एयरलाइन पर मनमानी और जानकारी छुपाने के आरोप लगाए। सुरक्षा कर्मियों को स्थिति संभालनी पड़ी।

फिलहाल यात्रियों में नाराजगी और अनिश्चितता

फ्लाइट रद्द होने के पीछे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरलाइंस से समय पर सूचना देने और उचित व्यवस्था करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 415 जोड़ो का हुआ विवाह

देवरिया M N पाण्डेय 05 दिसंबर।समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" के अन्तर्गत जनपद-देवरिया में दिनांक 05.12.2025 को राजकीय आई०टी०आई०, देवरिया के प्रांगण में जोड़ों का विवाह कराया गया, जिसमें 387 हिन्दू एवं 28 मुस्लिम का विवाह सम्पन्न हुआ है।

उक्त वैवाहिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित गिरीश चन्द्र तिवारी, अध्यक्ष जिला पंचायत, देवरिया, रामप्रकाश यादव प्रतिनिधि रमाशंकर विद्यार्थी-मा०सांसद, सलेमपुर, राजू मणि प्रतिनिधि एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, तथा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण देवरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें, जिन्होनें वैवाहिक जोड़ों को उनके सफल जीवन के लिये आर्शीवाद प्रदान किया।

उक्त योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय रू० 03 लाख (रु० तीन लाख) हो, के पुत्रियों की शादी हेतु संचालित है। योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोड़ें पर रू0 100000 व्यय किया गया, जिसमें विवाहित कन्या के खातें में रू0 60000.00 अन्तरित किया जा रहा है, रू0 25000.00 की कन्या को गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र-आभूषण आदि दिया गया तथा रू0 15000.00 भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया गया।

ब्लाक कोयलसा में खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को किया गया पुरुस्कृत







बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के कीड़ा प्रतियोगिता उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगर पंचायत प्रतिनिधि गुड लक सिंह द्वारा चार सौ खिलाड़ियों को ट्रैकसूट वितरित किया गया। बता देते कि बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कोयलसा ब्लॉक के सभी विद्यालय की छात्रों हिस्सा लिया जिसमें पी टी की प्रतियोगिता में भटौली कोटवा जलालपुर की बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया । जिसमें दोनों टीमों को ट्रैकसूट वितरित किया गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय मठ गोविंद में कबड्डी की टीम को ट्रैकसूट वितरित किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग खो-खो में कोयलसा के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर पासीपुर में बालिका वर्ग को पुरस्कृत किया गया उच्च प्राथमिक विद्यालय मदन पट्टी के छात्रों को प्रस्तुत किया गया वहीं प्राथमिक विद्यालय शेरवा की छात्रा रिया वर्मा द्वारा 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया गया छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए नगर पंचायत प्रतिनिधि द्वारा या घोषणा की गई थी मेरे द्वारा छात्रों को प्रोत्साहन के लिए ट्रैकसूट खेल के लिए सपोर्ट किट से लेकर छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए जिस भी क्षेत्र में किसी भी छात्र को धन के अभाव में उसकी प्रतिभा दब रही है तो मेरे द्वारा पैसे से लेकर अनेक तरह के सहयोग किए जाएंगे मेरे द्वारा घोषणा की गई थी खेल के ही क्षेत्र में रहे पढ़ाई में अगर कोई अव्वल है तो अब धन के अभाव में किसी भी छात्र को हायर एजुकेशन तक मेरे द्वारा सहायता राशि दी जाएगी जो भी खिलाड़ी हरियाणा राजस्थान जैसे स्टेडियम में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं लेकिन पैसे के अभाव में बेहतर प्रशिक्षण नहीं ले पा रहा है तो अब उसे मायूस होने की जरूरत नहीं है मेरे द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया जाएगा हम लोगों से अपील करते हैं कि जो भी इस तरह के मेधावी है उनका उत्साह वर्धन किया जाए साथ ही मेरे द्वारा उनको प्रोत्साहन राशि प्रदान कीजिए गई लगभग 400 बच्चों को ट्रैकसूट वितरित किया गया खेल प्रशिक्षक चंदन सिंह ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा जिस तरह से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया है या बड़ी ही सराहनी पहल है इससे खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा में विकास होगा अटेवा के प्रदेश मंत्री विजय प्रताप यादव ने कहा कि हमारे विकासखंड के खिलाड़ियों ने प्रदेश और मंडल में भी कीर्तिमान स्थापित किया है हम अपील करते हैं कि आगे भी हमारे छात्र और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे ए आर पी शैलेश कुमार सिंह ने बाल कीड़ा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों एवं आयोजित टीम का धन्यवाद ज्ञात किया और उन्होंने अपील की कि अगर इस तरह का सहयोग प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मिलता रहा तो निश्चित रूप से ये छात्र अपनी क्षमता से अच्छा प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर मनोज दुबे नीरज सिंह शपथ वर्मा राम अवध वर्मा नवमी यादव अनुज सुरजीत राधेश्याम संहिता अनेक लोक उपस्थित रहे
पुतिन के डिनर में राहुल–खड़गे को न्योता नहीं, शशि थरूर को बुलाया गया, जानें कांग्रेस ने क्या कहा?

#putindinnerinvitationcontroversyshashi_tharoor

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरा पूरा कर अपने देश वापस लौट गए हैं। दिल्ली दौरे के अंतिन दिन शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति के डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया। हालांकि, इस दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर जरूर सत्ताधारी दल के नेताओं के साथ सहज भाव से मिलते जुलते देखे गए।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस डिनर में शशि थरूर अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए। डिनर में थरूर काले रंग के बंद गले का कोट के साथ गले में मरून कलर का मफलर डाल कर पहुंचे थे। वीडियो में थरूर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल भी नजर आ रहे हैं। निर्मला सीतारमण से बातचीत के बाद थरूर केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल से हाथ मिलाकर आगे बढ़ जाते हैं।

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

राष्ट्रपति भवन आयोजित रात्रिभोज को लेकर कांग्रेस ने दावा किया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बुलावा नहीं आया। इस पर कांग्रेस ने सरकार पर फिर निशाना साधा है।

कांग्रेस में उठे सवाल

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार रोजाना प्रोटोकॉल तोड़ती है और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास नहीं रखती। थरूर के न्योता स्वीकार करने पर रमेश ने कहा, अगर हमारे नेता को बुलाया नहीं गया और हमें बुलाया गया, तो हमें अपनी अंतरात्मा से सवाल करना चाहिए। किसे बुलाया है और किसे नहीं, इसमें राजनीति खेली गई है। इसे स्वीकार करना भी सवाल उठाता है।

*अनियंत्रित ट्रेलर ने टूरिस्ट बस को मारी टक्कर, दर्जनों लोग घायल और एक की मौत*
सुल्तानपुर भोर में अनियंत्रित ट्रेलर ने टूरिस्ट बस को मारी टक्कर। टक्कर के बाद पलट गए ट्रेलर और टूरिस्ट बस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत, दर्जन भर से ज्यादा घायल। इलाज के लिए सभी को भेजा गया अस्पताल। श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन करवा प्रयागराज जा रही थी बस। महाराष्ट्र के रहने वाले बस सवार टूरिस्ट। कूरेभार थानाक्षेत्र के स्थानीय चौराहे की घटना।
काउंसिल ऑफ मगध वुमेन एम्पावरमेंट द्वारा सामाजिक सेवा और बाल कल्याण के उद्देश्य से एक विशेष वितरण समारोह का आयोजन,

गया शहर के कुजापी में काउंसिल ऑफ मगध वुमेन एम्पावरमेंट द्वारा सामाजिक सेवा और बाल कल्याण के उद्देश्य से सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट, कोलकाता में एक विशेष वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना और उन्हें दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं से सहायता प्रदान करना था।

इस अवसर पर COMWE की टीम ने कुल 40 बच्चों के बीच कपड़े, टॉफ़ी, बिस्कुट और टूथपेस्ट जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। बच्चों को उपयोगी वस्तुएँ मिलने पर उनके चेहरों पर मुस्कान और उत्साह देखने को मिला, जिससे कार्यक्रम का उद्देश्य पूरी तरह सफल होता दिखाई दिया। यह आयोजन COMWE के संरक्षक डॉ. प्रवीण रंजन गांधी के संरक्षण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों – डॉ. प्रदीप कुमार, विभूति आनंद, अजय कुमार ठाकुर, साहेब कुमार और मोहित कुमार – ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे आयोजन में सक्रिय योगदान दिया। उनकी संयुक्त सहभागिता ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी एवं सुचारु बनाया। समारोह के दौरान सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट से मोहिनी शर्मा, उदित दास, इस्नेहा खातून तथा चन्दन सिंह (Executive Member of Sujata Child Trust) उपस्थित रहे। संस्था के सदस्यों ने COMWE के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं और उन्हें यह एहसास कराते हैं कि समाज उनके साथ खड़ा है। COMWE लंबे समय से क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक उत्थान गतिविधियों के लिए कार्यरत है। संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जागरूकता और सहायता के लिए निरंतर प्रयासरत है। सामाजिक सरोकारों के प्रति COMWE की यह प्रतिबद्धता ही समाज में उसे एक जिम्मेदार और सेवा-निष्ठ संस्था के रूप में स्थापित करती है। सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट में आयोजित यह वितरण कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए एक सुखद अनुभव रहा, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी प्रसारित करता है। COMWE ने पुनः यह साबित किया कि सामूहिक प्रयास और सामाजिक जिम्मेदारी से समाज के वंचित वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन ‘सतर्क’ के तहत विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

गया। पूर्व मध्य रेलवे, डीडीयू मंडल के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया और सीआईबी/सीपीडीएस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन ‘सतर्क’ के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कुल 26.79 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹28,260/- बताई गई है।

जानकारी के अनुसार, आरपीएफ और सीआईबी/सीपीडीएस की संयुक्त टीम—जिसमें उप निरीक्षक विकास कुमार, प्रधान आरक्षी विवेकानंद शर्मा, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी देवेन्द्र प्रसाद, आरक्षी शशि शेखर, सउनि अनिल कुमार चौधरी तथा आरक्षी राजू कुमार और सुनील कुमार शामिल थे—गया रेलवे स्टेशन पर अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी कर रही थी। इसी दौरान करीब 01:50 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक व्यक्ति को भारी ट्रॉली बैग और पिट्टू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया।

संदेह होने पर टीम ने उसे प्लेटफॉर्म संख्या 1 के प्रतीक्षालय के पास रोका और पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम नितेश कुमार (उम्र 32 वर्ष), पिता नंदू प्रसाद, निवासी बर्तन पट्टी, मेन रोड, थाना रफीगंज, जिला औरंगाबाद (बिहार) बताया। स्टेशन पर आने का कारण और उसके पास मौजूद बैगों की जानकारी पूछने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

टीम द्वारा जब उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से हल्के गुलाबी रंग के बैग में छिपाकर रखी गई 26.79 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण मौके पर ही कानूनी कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर राजकीय रेल थाना गया लाया गया।

उप निरीक्षक विकास कुमार द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर जीआरपी थाना गया में कांड संख्या 342/25, दिनांक 05.12.2025 दर्ज किया गया है। मामले में धारा 30(a), बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आरपीएफ ने बताया कि ऑपरेशन ‘सतर्क’ के तहत रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों पर निगरानी और कड़ी की जाएगी, ताकि यात्रियों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित रहे।

गया में बनेगा देश का बेहतरीन इंडस्ट्रियल पार्क, मुख्य सचिव ने किया आईएमसी परियोजना स्थल का निरीक्षण

गया: बिहार सरकार के मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को गया जिला के डोभी स्थित 1670 एकड़ में विकसित होने वाले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (IMC) परियोजना का विस्तृत स्थल निरीक्षण किया। यह परियोजना अमृतसर–दिल्ली–कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर (ADKIC) के तहत विकसित की जा रही है, जो आने वाले वर्षों में गया को देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में स्थापित कर सकती है।

निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, उद्योग विभाग के सचिव श्री कुंदन कुमार, ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार तथा जल संसाधन विभाग के सचिव भी उपस्थित रहे। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का पैदल दौरा कर प्रगति का जायजा लिया और संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, बिजली एवं पानी की आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि बड़े उद्योग यहां निवेश करने के लिए आकर्षित हो सकें। उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति का निरीक्षण किया तथा बिजली एवं जलापूर्ति की संभावित व्यवस्था पर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को एक मॉडल इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जो न केवल गया बल्कि पूरे बिहार की औद्योगिक तस्वीर बदल सकता है।

इस दौरान जिला पदाधिकारी गया, श्री शशांक शुभंकर ने मुख्य सचिव को विभिन्न लोकेशन पर रुक-रुक कर नक्शे के माध्यम से पूरे IMC क्षेत्र की वर्तमान स्थिति और भावी संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि इंडस्ट्रियल एरिया की सभी लिंक सड़कों का एक विस्तृत ‘कनेक्टिविटी मैप’ तैयार किया जाए, जिससे औद्योगिक पार्क को मुख्य सड़कों से सीधे जोड़ा जा सके।

पथ निर्माण विभाग के सचिव ने बताया कि जीटी रोड से इंडस्ट्रियल पार्क तक सड़क निर्माण हेतु एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है, तथा जिन स्थानों पर सरकारी भूमि उपलब्ध है, वहां सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है।

मुख्य सचिव ने कहा कि ADKIC से नजदीकी होने के कारण डोभी क्षेत्र एक बड़े आर्थिक केंद्र के रूप में उभरने की क्षमता रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां विकसित होने वाला इंडस्ट्रियल पार्क गया जिले की आर्थिक दिशा बदल देगा, क्योंकि इसमें बड़े और मध्यम श्रेणी के उद्योगों की स्थापना के व्यापक अवसर हैं।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि IMC परियोजना के लिए 13 मौजा मिलाकर कुल 1670.22 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। परियोजना निर्माण हेतु प्राप्त 370 करोड़ रुपये में से 200 करोड़ रुपये से अधिक राशि का भुगतान किया जा चुका है। भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है और औद्योगिक इकाइयों के लिए आवश्यक कॉमन फैसिलिटी सेंटर सहित सभी सुविधाओं को शामिल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आने वाले समय में एक आधुनिक इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में विकसित होगा, जहां सड़क, रेल और एयर — तीनों प्रकार की कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।

निरीक्षण कार्यक्रम में मगध प्रमंडल के आयुक्त, आईजी मगध प्रक्षेत्र, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, जिला वन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता समेत अनेक जिला एवं अनुमंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह विशाल औद्योगिक परियोजना गया जिले को निवेश, रोजगार और औद्योगिक विकास के नए आयामों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।