गया पुलिस को बड़ी सफलता, लंबे समय से फरार नक्सली उत्तम राम की गिरफ्तारी: प्रभारी एसएसपी कांतेश कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
![]()
गया जिले की पुलिस ने नक्सल-रोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, लंबे समय से फरार चल रहे कथित नक्सली उत्तम राम को विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी कई महीनों की लगातार निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।
गुरुवार को प्रभारी एसएसपी कांतेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को रात 7 बजे प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उत्तम राम पर नक्सली गतिविधियों में शामिल रहने, स्थानीय स्तर पर संगठन के लिए जनसंपर्क बनाने और कई घटनाओं में सहयोग करने के आरोप हैं।
पुलिस के अनुसार, वह पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था और अलग-अलग इलाकों में छिपकर अपनी गतिविधियाँ जारी रखे हुए था। प्रभारी एसएसपी ने बताया कि जिले की स्पेशल टीम को हाल ही में सूचना मिली थी कि उत्तम राम किसी ग्रामीण इलाके में अपने नेटवर्क से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद एक संयुक्त टीम बनाकर इलाक़े की घेराबंदी की गई।
पुलिस ने दावा किया कि बिना किसी मुठभेड़ के उसे शांतिपूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर विभिन्न पहलुओं की जाँच कर रही है। प्रभारी एसएसपी ने बताया कि उससे नक्सलियों की रणनीति, स्थानीय नेटवर्क, वित्तीय स्रोतों और अन्य सक्रिय सदस्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलने की उम्मीद है।
पुलिस की मानें तो जल्द ही इस गिरफ़्तारी के आधार पर कई और सुराग सामने आ सकते हैं। प्रभारी एसएसपी ने कहा कि जिला पुलिस नक्सलवाद के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और आने वाले समय में ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सके।






सिद्धेश्वर पाण्डेय


4 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k