पौष पूर्णिमा पर स्नान के साथ में माघ मेला शुरू, सुबह 9 बजे तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी

#allahabadmaghmela_2026

संगम की पवित्र रेती पर आस्था का महासागर उमड़ पड़ा है। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर आज से माघ मेले का भव्य आगाज़ हो चुका है। संगम तट की ओर तड़के से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। संगम में आस्था की डुबकी लगाकर लोग पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। शनिवार की अलसुबह से ही लाखों श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।

पौष पूर्णिमा के स्नान के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं। भोर होते ही संगम तट पर जयकारों का शोर गूंजने लगा था। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है, लेकिन भक्ति की भावना सभी को प्रेरित कर रही है।

सुबह 9 बजे तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी

माघ मेला अधिकारी ऋषि राज ने कहा, आज पौष पूर्णिमा के अवसर पर माघ मेला शुरू हो गया है। सभी घाटों पर स्नान चल रहा है। हम अभी संगम क्षेत्र में हैं और सभी इंतज़ाम पूरे हो चुके हैं। हमारे पास यहां पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम उपलब्ध हैं। आज सुबह 8 बजे तक 6 लाख 50 हज़ार श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है।

44 दिनों तक मेला

माघ मेला 3 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि तक चलेगा। 44 दिनों तक चलने वाला यह ऐतिहासिक माघ मेला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन परंपरा, संस्कृति और सुरक्षा व्यवस्था का अद्भुत उदाहरण है, जहां करोड़ों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।

400 से अधिक एआई-इनेबल्ड सीसीटीवी कैमरे लगे

मेले की सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व बताई जा रही है। पूरे मेला क्षेत्र में 400 से अधिक एआई-इनेबल्ड सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए हर गतिविधि पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से भी भीड़ और यातायात की लगातार निगरानी की जा रही है। जल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के गोताखोरों को संगम और आसपास के घाटों पर तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए एटीएस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भी तैनाती की गई है। मेला क्षेत्र को कई सेक्टरों में बांटकर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

घने कोहरे की चादर में लखनऊ, हवाई उड़ानें प्रभावित
लखनऊ। राजधानी लखनऊ घने कोहरे के आगोश में है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब मौसम के चलते कई उड़ानें देरी से चलीं, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा।

दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-2171 लैंड नहीं कर सकी। विमान ने आसमान में करीब 17 चक्कर लगाए, लेकिन दृश्यता मात्र 10 मीटर रहने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और फ्लाइट को वापस दिल्ली भेज दिया गया।

लखनऊ से रियाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-189 को रद्द कर दिया गया। वहीं, मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-5264 लगभग 45 मिनट की देरी से पहुंची। रियाद से आने वाली फ्लाइनस की फ्लाइट एक्सवाई-333 भी लेट रही।

इसके अलावा हैदराबाद, किशनगढ़ और झारसुगुड़ा से आने वाली उड़ानें 2 से 3 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं। लगातार कोहरे के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
अखिलेश यादव ने नववर्ष पर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने और मतदाता सूची पर सतर्क रहने का आह्वान किया
लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नववर्ष के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची (SIR) पर पूरी नजर रखें और जिन लोगों के नाम शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें शीघ्र सूची में शामिल कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी

अखिलेश यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी, तब अधिकारियों के लिए बेईमानी करने का संदेश गया। उन्होंने चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों से उम्मीद जताई कि वे विश्वसनीय और निष्पक्ष रहेंगे। अगर राज्य और केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में अंतर रहेगा, तो SIR का महत्व ही समाप्त हो जाएगा।

वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान

सपा अध्यक्ष ने कृषि, युवा और महिला वर्ग की समस्याओं पर भी जोर देते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान हैं।नववर्ष के अवसर पर सदर कैंट गुरुद्वारा साहिब में अखिलेश यादव का सम्मान भी किया गया। उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें नरेंद्र सिंह छाबड़ा, नवल जीत सिंह नागपाल, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, आतम सिंह सोढ़ी और महेंद्र सिंह छाबड़ा मौजूद रहे। साथ ही अभिषेक दीक्षित ने संडीला के लड्डू भेंट किए।

माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की

अखिलेश यादव ने माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस अतिरिक्त सतर्कता और मुस्तैदी से कार्य कर रही है, विशेषकर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के प्रांगण में। उन्होंने कहा कि लाखों लोग दर्शन के लिए आएंगे, इसलिए सुरक्षा में हर संभव तैयारी की जा रही है।
यूपी में ठंड का कहर तेज, गलन-कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सर्दी ने शुक्रवार को और सख्त तेवर दिखा दिए। सर्द पछुआ हवाओं के साथ गलन इतनी बढ़ गई कि धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठिठुरन से राहत नहीं मिली। प्रदेश के अधिकांश जिले इस समय शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया

बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले सोमवार से बृहस्पतिवार तक छुट्टियां घोषित की गई थीं और शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे, लेकिन ठंड के प्रकोप को देखते हुए अब फिर से स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया, वहीं बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में भी 5 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

लखनऊ समेत कई जिलों में शीत दिवस की आशंका

राजधानी लखनऊ में देर रात हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे ठंड और बढ़ गई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए लखनऊ समेत प्रदेश के आठ जिलों में शीत दिवस की आशंका जताई है। शुक्रवार को दिन में 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द पछुआ हवाओं ने गलन को और तेज कर दिया।

प्रदेश में बाराबंकी और हरदोई सबसे ठंडे रहे, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बरेली में अधिकतम तापमान महज 13.3 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे ठंडा दिन रहा। घने कोहरे के कारण कानपुर, आगरा, गोरखपुर और अमेठी में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।

34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवाओं के कारण अगले तीन दिनों में प्रदेश के दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है। शनिवार के लिए 34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सीएम के निर्देश: अलाव और कंबल की व्यवस्था हो पुख्ता

ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं और जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराए जाएं। सीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और सर्द पछुआ के असर से यूपी में रातों का तापमान तेजी से गिरेगा। अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है और शीतलहर का असर और बढ़ सकता है।कुल मिलाकर, प्रदेश में ठंड का यह दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है और लोगों को अभी कुछ दिन और कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा।
यूपी में ठंड का कहर तेज, गलन-कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सर्दी ने शुक्रवार को और सख्त तेवर दिखा दिए। सर्द पछुआ हवाओं के साथ गलन इतनी बढ़ गई कि धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठिठुरन से राहत नहीं मिली। प्रदेश के अधिकांश जिले इस समय शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया

बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले सोमवार से बृहस्पतिवार तक छुट्टियां घोषित की गई थीं और शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे, लेकिन ठंड के प्रकोप को देखते हुए अब फिर से स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया, वहीं बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में भी 5 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

लखनऊ समेत कई जिलों में शीत दिवस की आशंका

राजधानी लखनऊ में देर रात हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे ठंड और बढ़ गई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए लखनऊ समेत प्रदेश के आठ जिलों में शीत दिवस की आशंका जताई है। शुक्रवार को दिन में 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द पछुआ हवाओं ने गलन को और तेज कर दिया।

प्रदेश में बाराबंकी और हरदोई सबसे ठंडे रहे, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बरेली में अधिकतम तापमान महज 13.3 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे ठंडा दिन रहा। घने कोहरे के कारण कानपुर, आगरा, गोरखपुर और अमेठी में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।

34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवाओं के कारण अगले तीन दिनों में प्रदेश के दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है। शनिवार के लिए 34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सीएम के निर्देश: अलाव और कंबल की व्यवस्था हो पुख्ता

ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं और जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराए जाएं। सीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और सर्द पछुआ के असर से यूपी में रातों का तापमान तेजी से गिरेगा। अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है और शीतलहर का असर और बढ़ सकता है।कुल मिलाकर, प्रदेश में ठंड का यह दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है और लोगों को अभी कुछ दिन और कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा।
घने कोहरे की चादर में लखनऊ, हवाई उड़ानें प्रभावित
लखनऊ। राजधानी लखनऊ घने कोहरे के आगोश में है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब मौसम के चलते कई उड़ानें देरी से चलीं, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा।

दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-2171 लैंड नहीं कर सकी। विमान ने आसमान में करीब 17 चक्कर लगाए, लेकिन दृश्यता मात्र 10 मीटर रहने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और फ्लाइट को वापस दिल्ली भेज दिया गया।

लखनऊ से रियाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-189 को रद्द कर दिया गया। वहीं, मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-5264 लगभग 45 मिनट की देरी से पहुंची। रियाद से आने वाली फ्लाइनस की फ्लाइट एक्सवाई-333 भी लेट रही।

इसके अलावा हैदराबाद, किशनगढ़ और झारसुगुड़ा से आने वाली उड़ानें 2 से 3 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं। लगातार कोहरे के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
अखिलेश यादव ने नववर्ष पर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने और मतदाता सूची पर सतर्क रहने का आह्वान किया
लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नववर्ष के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची (SIR) पर पूरी नजर रखें और जिन लोगों के नाम शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें शीघ्र सूची में शामिल कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी

अखिलेश यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी, तब अधिकारियों के लिए बेईमानी करने का संदेश गया। उन्होंने चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों से उम्मीद जताई कि वे विश्वसनीय और निष्पक्ष रहेंगे। अगर राज्य और केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में अंतर रहेगा, तो SIR का महत्व ही समाप्त हो जाएगा।

वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान

सपा अध्यक्ष ने कृषि, युवा और महिला वर्ग की समस्याओं पर भी जोर देते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान हैं।नववर्ष के अवसर पर सदर कैंट गुरुद्वारा साहिब में अखिलेश यादव का सम्मान भी किया गया। उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें नरेंद्र सिंह छाबड़ा, नवल जीत सिंह नागपाल, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, आतम सिंह सोढ़ी और महेंद्र सिंह छाबड़ा मौजूद रहे। साथ ही अभिषेक दीक्षित ने संडीला के लड्डू भेंट किए।

माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की

अखिलेश यादव ने माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस अतिरिक्त सतर्कता और मुस्तैदी से कार्य कर रही है, विशेषकर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के प्रांगण में। उन्होंने कहा कि लाखों लोग दर्शन के लिए आएंगे, इसलिए सुरक्षा में हर संभव तैयारी की जा रही है।
संगम की रेती पर आस्था का महोत्सव, दिव्यता और व्यवस्था का अनूठा संगम

संजय द्विवेदी,प्रयागराज । संगम की पावन रेती एक बार फिर श्रद्धा, साधना और सनातन परंपरा की साक्षी बन गई है। तंबुओं से सजी अस्थायी नगरी में माघ मेले का भव्य शुभारंभ हो चुका है। पहले मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना के पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। हर-हर गंगे और जय सनातन के उद्घोष से संगम तट आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंज उठा।

12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आगमन की संभावना

44 दिनों तक चलने वाला यह ऐतिहासिक मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा का जीवंत उत्सव भी है। मेला प्रशासन के अनुसार इस अवधि में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आगमन की संभावना है, जबकि करीब 20 लाख कल्पवासी तीन जनवरी से एक फरवरी तक कठोर नियमों के साथ कल्पवास कर साधना में लीन रहेंगे।

मेला क्षेत्र में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर इस बार विशेष सतर्कता बरती गई है। मेला क्षेत्र में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। पूरे माघ मेले को सात सेक्टरों में विभाजित किया गया है और इसे महाकुंभ मॉडल पर आधारित टेंट सिटी के रूप में विकसित किया गया है।

26 किलोमीटर लंबे मार्ग चेकर्ड प्लेट से तैयार किए गए

करीब 800 हेक्टेयर में फैले मेला क्षेत्र में 126 किलोमीटर लंबे मार्ग चेकर्ड प्लेट से तैयार किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही सुगम हो सके। रात्रि के समय संगम की छटा और भी मनमोहक हो जाती है—नावों पर एलईडी लाइट से सजी रंगीन छतरियां, जल में सात रंगों की रोशनी छोड़ते फव्वारे और घाटों पर बनाए गए कलर-कोडेड चेंजिंग रूम श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभूति कराते हैं।

पौष पूर्णिमा से ही कल्पवासियों का व्रत आरंभ

पौष पूर्णिमा से ही कल्पवासियों का व्रत आरंभ हो गया है। आचार्य चौक, दंडीवाड़ा, खाक चौक, तीर्थ पुरोहितों के शिविर और प्रमुख आध्यात्मिक संस्थाओं के आश्रम पूरी तरह सज-संवर चुके हैं। पहले पुण्य स्नान के साथ ही संगम तट पर आस्था, परंपरा और संस्कृति का अनुपम संगम देखने को मिला। माघ मेला आज भी सदियों पुरानी सनातन परंपरा का सशक्त प्रतीक बना हुआ है।

स्वच्छता बनाए रखने के लिए 3300 सफाईकर्मी तैनात

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र से लेकर शहर तक रंग-बिरंगे संकेतक बोर्ड, हेल्प डेस्क और सूचना केंद्र स्थापित किए गए हैं। परिवहन व्यवस्था के तहत 3800 रोडवेज बसें, 75 ई-बसें और 500 से अधिक ई-रिक्शा मेला क्षेत्र में संचालित किए जा रहे हैं। अग्नि सुरक्षा के लिए 17 फायर स्टेशन, जबकि स्वच्छता बनाए रखने के लिए 3300 सफाईकर्मी चौबीसों घंटे तैनात हैं।

17 अस्थायी थाने और 42 पुलिस चौकियां स्थापित

मेला क्षेत्र में 17 अस्थायी थाने और 42 पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। एसपी मेला नीरज कुमार पांडेय के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।महाकुंभ के अनुभवों से प्रेरित इस माघ मेले में संगम क्षेत्र को जोड़ने के लिए सात पांटून पुल, जबकि फाफामऊ क्षेत्र में दो अतिरिक्त पुल बनाए गए हैं।

सौंदर्य का भव्य संगम बन चुका है माघ मेला

सभी पुलों को दिशा-विशेष के अनुसार आरक्षित किया गया है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी अवरोध के पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। संगम की रेती पर बसी यह तंबुओं की नगरी इन दिनों आस्था, अनुशासन, सुरक्षा और सौंदर्य का भव्य संगम बन चुकी है।

साहिबगंज में दर्दनाक हादसा, दो वाहनों की भिड़ंत में 4 की मौत

साहिबगंज: ऑटो और टैंकर की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. हादसा बरहेट-बरहड़वा मुख्य पथ पर छोटा रांगा डांड़ पुल मोड़ के पास हुआ है. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

बता दें कि बरहेट-बरहड़वा मुख्य पथ पर छोटा रांगा डांड़ पुल मोड़ ऑटो और तेल टेंकर में भिड़ंत होने से यह हादसा हुआ है. ऑटो यात्री को लेकर बरहेट से बरहड़वा की तरफ जा रहा था. तेज रफ्तार से आ रहे तेल टैंकर से आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 4 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. 5 जख्मी हैं. सभी का इलाज इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रहा है.

मृतकों में रांगा थाना क्षेत्र के बड़ा रांगा गांव का 40 वर्षीय समरा साह, घटियारी की 30 वर्षीय रंदनी सोरेन, डाहूजोर की छह वर्षीय शांति हेम्ब्रम और ऑटो चालक बरहड़वा थाना क्षेत्र का बिशनपुर निवासी 34 वर्षीय अमल दत्ता शामिल है. वहीं घायलों में डाहूजोर निवासी 8 वर्षीय सगुन हांसदा और 8 वर्षीय नेहा मुर्मू, बड़ा रांगा निवासी 35 वर्षीय भोला साहा, अठगावां निवासी तालामय हेम्ब्रम और आठ वर्षीय बाबूराम शामिल हैं. घायलों की हालत नाजुक है.

बताया जा रहा है कि ऑटो बरहेट से बरहड़वा जा रहा था, जबकि तेल टैंकर बरहड़वा से तेल खाली कर बरहेट की ओर जा रहा था तभी यह घटना हुई. सभी यात्री डहुआजोड़ चौक पर उतरने वाले थे लेकिन उससे पूर्व ही हादसा हो गया. मरने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है.

घटना के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने रांगा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतना में तोड़फोड़ भी की. बरहड़वा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने घटना स्थल पर पहुंच मोर्चा को संभाला. बरहड़वा व रांगा थाने की पुलिस को भेजा गया. अस्पातल की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुटे हुए हैं. पुलिस शवों को पाेस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहती थी लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया है.

सीएस रामदेव पासवान भी पतना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच मोर्चा संभाले हुए हैं. सीएस ने बताया कि पुलिस की मदद से स्थिति को काबू में कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें तीन लोगों के मरने की जानकारी है. घायलों का इलाज चल रहा है.

मिशन 2026: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दी शुभकामनाएं, सुख-समृद्धि और शांति के वातावरण पर दिया जोर।

रांची: नए साल 2026 के स्वागत के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज उत्सव का माहौल रहा। राज्य के तमाम वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

प्रशासनिक अधिकारियों की रही गौरवमयी उपस्थिति मुख्यमंत्री से मिलने वालों में प्रशासनिक सेवा के दिग्गज शामिल थे। इनमें प्रमुख रूप से कृषि सचिव श्री अबू बकर सिद्दीक, उद्योग सचिव श्री अरवा राजकमल, योजना सचिव श्री मुकेश कुमार, ग्रामीण कार्य सचिव श्री के श्रीनिवासन, और आईटी सचिव श्रीमती पूजा सिंघल शामिल रहीं। इनके अलावा धनबाद के उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, गढ़वा के उपायुक्त श्री दिनेश कुमार यादव और रांची नगर आयुक्त श्री सुशांत गौरव सहित कई जिलों के डीडीसी और एसडीओ ने भी मुख्यमंत्री को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने भी की भेंट सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर तैनात वरीय पुलिस अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इसमें एसीबी एडीजी श्रीमती प्रिया दुबे, सीआईडी आईजी श्री असीम विक्रांत मिंज, आईजी मुख्यालय श्री सुदर्शन प्रसाद मंडल के साथ-साथ बोकारो और हजारीबाग के डीआईजी शामिल थे। रांची के सिटी, ग्रामीण और ट्रैफिक एसपी ने भी मुख्यमंत्री को नए साल की बधाई दी।

विभिन्न संस्थानों के प्रमुखों की शिरकत राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियों के अलावा सीसीएल के सीएमडी श्री एनके सिंह, महाधिवक्ता श्री राजीव रंजन, जेपीएससी सदस्य डॉ जमाल अहमद और एनएचएआई (NHAI) के क्षेत्रीय अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर सौहार्दपूर्ण चर्चा की।

मुख्यमंत्री का संदेश: सबके साथ से सशक्त झारखंड अधिकारियों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा, "आप सभी के सहयोग और सामूहिक प्रयासों से हम झारखंड को एक सशक्त और मजबूत राज्य बनाएंगे।" मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2026 राज्य में सुख, समृद्धि, शांति और आपसी सद्भाव का संचार करेगा।

मुख्य बिंदु (Key Highlights)

भेंट का स्वरूप: शिष्टाचार मुलाकात (नववर्ष अभिनंदन)।

प्रमुख उपस्थिति: दर्जनों विभाग के सचिव, उपायुक्त, आईजी, डीआईजी और एसपी।

मुख्यमंत्री का विजन: सामूहिक प्रयासों से सशक्त झारखंड का निर्माण।

प्राथमिकता: राज्य में शांति, समृद्धि और विकास का वातावरण।

पौष पूर्णिमा पर स्नान के साथ में माघ मेला शुरू, सुबह 9 बजे तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी

#allahabadmaghmela_2026

संगम की पवित्र रेती पर आस्था का महासागर उमड़ पड़ा है। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर आज से माघ मेले का भव्य आगाज़ हो चुका है। संगम तट की ओर तड़के से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। संगम में आस्था की डुबकी लगाकर लोग पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। शनिवार की अलसुबह से ही लाखों श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।

पौष पूर्णिमा के स्नान के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं। भोर होते ही संगम तट पर जयकारों का शोर गूंजने लगा था। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है, लेकिन भक्ति की भावना सभी को प्रेरित कर रही है।

सुबह 9 बजे तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी

माघ मेला अधिकारी ऋषि राज ने कहा, आज पौष पूर्णिमा के अवसर पर माघ मेला शुरू हो गया है। सभी घाटों पर स्नान चल रहा है। हम अभी संगम क्षेत्र में हैं और सभी इंतज़ाम पूरे हो चुके हैं। हमारे पास यहां पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम उपलब्ध हैं। आज सुबह 8 बजे तक 6 लाख 50 हज़ार श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है।

44 दिनों तक मेला

माघ मेला 3 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि तक चलेगा। 44 दिनों तक चलने वाला यह ऐतिहासिक माघ मेला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन परंपरा, संस्कृति और सुरक्षा व्यवस्था का अद्भुत उदाहरण है, जहां करोड़ों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।

400 से अधिक एआई-इनेबल्ड सीसीटीवी कैमरे लगे

मेले की सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व बताई जा रही है। पूरे मेला क्षेत्र में 400 से अधिक एआई-इनेबल्ड सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए हर गतिविधि पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से भी भीड़ और यातायात की लगातार निगरानी की जा रही है। जल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के गोताखोरों को संगम और आसपास के घाटों पर तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए एटीएस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भी तैनाती की गई है। मेला क्षेत्र को कई सेक्टरों में बांटकर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

घने कोहरे की चादर में लखनऊ, हवाई उड़ानें प्रभावित
लखनऊ। राजधानी लखनऊ घने कोहरे के आगोश में है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब मौसम के चलते कई उड़ानें देरी से चलीं, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा।

दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-2171 लैंड नहीं कर सकी। विमान ने आसमान में करीब 17 चक्कर लगाए, लेकिन दृश्यता मात्र 10 मीटर रहने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और फ्लाइट को वापस दिल्ली भेज दिया गया।

लखनऊ से रियाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-189 को रद्द कर दिया गया। वहीं, मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-5264 लगभग 45 मिनट की देरी से पहुंची। रियाद से आने वाली फ्लाइनस की फ्लाइट एक्सवाई-333 भी लेट रही।

इसके अलावा हैदराबाद, किशनगढ़ और झारसुगुड़ा से आने वाली उड़ानें 2 से 3 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं। लगातार कोहरे के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
अखिलेश यादव ने नववर्ष पर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने और मतदाता सूची पर सतर्क रहने का आह्वान किया
लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नववर्ष के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची (SIR) पर पूरी नजर रखें और जिन लोगों के नाम शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें शीघ्र सूची में शामिल कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी

अखिलेश यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी, तब अधिकारियों के लिए बेईमानी करने का संदेश गया। उन्होंने चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों से उम्मीद जताई कि वे विश्वसनीय और निष्पक्ष रहेंगे। अगर राज्य और केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में अंतर रहेगा, तो SIR का महत्व ही समाप्त हो जाएगा।

वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान

सपा अध्यक्ष ने कृषि, युवा और महिला वर्ग की समस्याओं पर भी जोर देते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान हैं।नववर्ष के अवसर पर सदर कैंट गुरुद्वारा साहिब में अखिलेश यादव का सम्मान भी किया गया। उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें नरेंद्र सिंह छाबड़ा, नवल जीत सिंह नागपाल, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, आतम सिंह सोढ़ी और महेंद्र सिंह छाबड़ा मौजूद रहे। साथ ही अभिषेक दीक्षित ने संडीला के लड्डू भेंट किए।

माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की

अखिलेश यादव ने माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस अतिरिक्त सतर्कता और मुस्तैदी से कार्य कर रही है, विशेषकर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के प्रांगण में। उन्होंने कहा कि लाखों लोग दर्शन के लिए आएंगे, इसलिए सुरक्षा में हर संभव तैयारी की जा रही है।
यूपी में ठंड का कहर तेज, गलन-कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सर्दी ने शुक्रवार को और सख्त तेवर दिखा दिए। सर्द पछुआ हवाओं के साथ गलन इतनी बढ़ गई कि धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठिठुरन से राहत नहीं मिली। प्रदेश के अधिकांश जिले इस समय शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया

बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले सोमवार से बृहस्पतिवार तक छुट्टियां घोषित की गई थीं और शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे, लेकिन ठंड के प्रकोप को देखते हुए अब फिर से स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया, वहीं बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में भी 5 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

लखनऊ समेत कई जिलों में शीत दिवस की आशंका

राजधानी लखनऊ में देर रात हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे ठंड और बढ़ गई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए लखनऊ समेत प्रदेश के आठ जिलों में शीत दिवस की आशंका जताई है। शुक्रवार को दिन में 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द पछुआ हवाओं ने गलन को और तेज कर दिया।

प्रदेश में बाराबंकी और हरदोई सबसे ठंडे रहे, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बरेली में अधिकतम तापमान महज 13.3 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे ठंडा दिन रहा। घने कोहरे के कारण कानपुर, आगरा, गोरखपुर और अमेठी में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।

34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवाओं के कारण अगले तीन दिनों में प्रदेश के दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है। शनिवार के लिए 34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सीएम के निर्देश: अलाव और कंबल की व्यवस्था हो पुख्ता

ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं और जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराए जाएं। सीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और सर्द पछुआ के असर से यूपी में रातों का तापमान तेजी से गिरेगा। अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है और शीतलहर का असर और बढ़ सकता है।कुल मिलाकर, प्रदेश में ठंड का यह दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है और लोगों को अभी कुछ दिन और कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा।
यूपी में ठंड का कहर तेज, गलन-कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सर्दी ने शुक्रवार को और सख्त तेवर दिखा दिए। सर्द पछुआ हवाओं के साथ गलन इतनी बढ़ गई कि धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठिठुरन से राहत नहीं मिली। प्रदेश के अधिकांश जिले इस समय शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया

बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले सोमवार से बृहस्पतिवार तक छुट्टियां घोषित की गई थीं और शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे, लेकिन ठंड के प्रकोप को देखते हुए अब फिर से स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया, वहीं बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में भी 5 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

लखनऊ समेत कई जिलों में शीत दिवस की आशंका

राजधानी लखनऊ में देर रात हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे ठंड और बढ़ गई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए लखनऊ समेत प्रदेश के आठ जिलों में शीत दिवस की आशंका जताई है। शुक्रवार को दिन में 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द पछुआ हवाओं ने गलन को और तेज कर दिया।

प्रदेश में बाराबंकी और हरदोई सबसे ठंडे रहे, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बरेली में अधिकतम तापमान महज 13.3 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे ठंडा दिन रहा। घने कोहरे के कारण कानपुर, आगरा, गोरखपुर और अमेठी में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।

34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवाओं के कारण अगले तीन दिनों में प्रदेश के दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है। शनिवार के लिए 34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सीएम के निर्देश: अलाव और कंबल की व्यवस्था हो पुख्ता

ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं और जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराए जाएं। सीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और सर्द पछुआ के असर से यूपी में रातों का तापमान तेजी से गिरेगा। अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है और शीतलहर का असर और बढ़ सकता है।कुल मिलाकर, प्रदेश में ठंड का यह दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है और लोगों को अभी कुछ दिन और कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा।
घने कोहरे की चादर में लखनऊ, हवाई उड़ानें प्रभावित
लखनऊ। राजधानी लखनऊ घने कोहरे के आगोश में है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब मौसम के चलते कई उड़ानें देरी से चलीं, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा।

दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-2171 लैंड नहीं कर सकी। विमान ने आसमान में करीब 17 चक्कर लगाए, लेकिन दृश्यता मात्र 10 मीटर रहने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और फ्लाइट को वापस दिल्ली भेज दिया गया।

लखनऊ से रियाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-189 को रद्द कर दिया गया। वहीं, मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-5264 लगभग 45 मिनट की देरी से पहुंची। रियाद से आने वाली फ्लाइनस की फ्लाइट एक्सवाई-333 भी लेट रही।

इसके अलावा हैदराबाद, किशनगढ़ और झारसुगुड़ा से आने वाली उड़ानें 2 से 3 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं। लगातार कोहरे के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
अखिलेश यादव ने नववर्ष पर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने और मतदाता सूची पर सतर्क रहने का आह्वान किया
लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नववर्ष के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची (SIR) पर पूरी नजर रखें और जिन लोगों के नाम शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें शीघ्र सूची में शामिल कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी

अखिलेश यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी, तब अधिकारियों के लिए बेईमानी करने का संदेश गया। उन्होंने चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों से उम्मीद जताई कि वे विश्वसनीय और निष्पक्ष रहेंगे। अगर राज्य और केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में अंतर रहेगा, तो SIR का महत्व ही समाप्त हो जाएगा।

वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान

सपा अध्यक्ष ने कृषि, युवा और महिला वर्ग की समस्याओं पर भी जोर देते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान हैं।नववर्ष के अवसर पर सदर कैंट गुरुद्वारा साहिब में अखिलेश यादव का सम्मान भी किया गया। उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें नरेंद्र सिंह छाबड़ा, नवल जीत सिंह नागपाल, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, आतम सिंह सोढ़ी और महेंद्र सिंह छाबड़ा मौजूद रहे। साथ ही अभिषेक दीक्षित ने संडीला के लड्डू भेंट किए।

माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की

अखिलेश यादव ने माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस अतिरिक्त सतर्कता और मुस्तैदी से कार्य कर रही है, विशेषकर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के प्रांगण में। उन्होंने कहा कि लाखों लोग दर्शन के लिए आएंगे, इसलिए सुरक्षा में हर संभव तैयारी की जा रही है।
संगम की रेती पर आस्था का महोत्सव, दिव्यता और व्यवस्था का अनूठा संगम

संजय द्विवेदी,प्रयागराज । संगम की पावन रेती एक बार फिर श्रद्धा, साधना और सनातन परंपरा की साक्षी बन गई है। तंबुओं से सजी अस्थायी नगरी में माघ मेले का भव्य शुभारंभ हो चुका है। पहले मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना के पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। हर-हर गंगे और जय सनातन के उद्घोष से संगम तट आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंज उठा।

12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आगमन की संभावना

44 दिनों तक चलने वाला यह ऐतिहासिक मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा का जीवंत उत्सव भी है। मेला प्रशासन के अनुसार इस अवधि में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आगमन की संभावना है, जबकि करीब 20 लाख कल्पवासी तीन जनवरी से एक फरवरी तक कठोर नियमों के साथ कल्पवास कर साधना में लीन रहेंगे।

मेला क्षेत्र में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर इस बार विशेष सतर्कता बरती गई है। मेला क्षेत्र में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। पूरे माघ मेले को सात सेक्टरों में विभाजित किया गया है और इसे महाकुंभ मॉडल पर आधारित टेंट सिटी के रूप में विकसित किया गया है।

26 किलोमीटर लंबे मार्ग चेकर्ड प्लेट से तैयार किए गए

करीब 800 हेक्टेयर में फैले मेला क्षेत्र में 126 किलोमीटर लंबे मार्ग चेकर्ड प्लेट से तैयार किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही सुगम हो सके। रात्रि के समय संगम की छटा और भी मनमोहक हो जाती है—नावों पर एलईडी लाइट से सजी रंगीन छतरियां, जल में सात रंगों की रोशनी छोड़ते फव्वारे और घाटों पर बनाए गए कलर-कोडेड चेंजिंग रूम श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभूति कराते हैं।

पौष पूर्णिमा से ही कल्पवासियों का व्रत आरंभ

पौष पूर्णिमा से ही कल्पवासियों का व्रत आरंभ हो गया है। आचार्य चौक, दंडीवाड़ा, खाक चौक, तीर्थ पुरोहितों के शिविर और प्रमुख आध्यात्मिक संस्थाओं के आश्रम पूरी तरह सज-संवर चुके हैं। पहले पुण्य स्नान के साथ ही संगम तट पर आस्था, परंपरा और संस्कृति का अनुपम संगम देखने को मिला। माघ मेला आज भी सदियों पुरानी सनातन परंपरा का सशक्त प्रतीक बना हुआ है।

स्वच्छता बनाए रखने के लिए 3300 सफाईकर्मी तैनात

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र से लेकर शहर तक रंग-बिरंगे संकेतक बोर्ड, हेल्प डेस्क और सूचना केंद्र स्थापित किए गए हैं। परिवहन व्यवस्था के तहत 3800 रोडवेज बसें, 75 ई-बसें और 500 से अधिक ई-रिक्शा मेला क्षेत्र में संचालित किए जा रहे हैं। अग्नि सुरक्षा के लिए 17 फायर स्टेशन, जबकि स्वच्छता बनाए रखने के लिए 3300 सफाईकर्मी चौबीसों घंटे तैनात हैं।

17 अस्थायी थाने और 42 पुलिस चौकियां स्थापित

मेला क्षेत्र में 17 अस्थायी थाने और 42 पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। एसपी मेला नीरज कुमार पांडेय के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।महाकुंभ के अनुभवों से प्रेरित इस माघ मेले में संगम क्षेत्र को जोड़ने के लिए सात पांटून पुल, जबकि फाफामऊ क्षेत्र में दो अतिरिक्त पुल बनाए गए हैं।

सौंदर्य का भव्य संगम बन चुका है माघ मेला

सभी पुलों को दिशा-विशेष के अनुसार आरक्षित किया गया है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी अवरोध के पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। संगम की रेती पर बसी यह तंबुओं की नगरी इन दिनों आस्था, अनुशासन, सुरक्षा और सौंदर्य का भव्य संगम बन चुकी है।

साहिबगंज में दर्दनाक हादसा, दो वाहनों की भिड़ंत में 4 की मौत

साहिबगंज: ऑटो और टैंकर की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. हादसा बरहेट-बरहड़वा मुख्य पथ पर छोटा रांगा डांड़ पुल मोड़ के पास हुआ है. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

बता दें कि बरहेट-बरहड़वा मुख्य पथ पर छोटा रांगा डांड़ पुल मोड़ ऑटो और तेल टेंकर में भिड़ंत होने से यह हादसा हुआ है. ऑटो यात्री को लेकर बरहेट से बरहड़वा की तरफ जा रहा था. तेज रफ्तार से आ रहे तेल टैंकर से आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 4 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. 5 जख्मी हैं. सभी का इलाज इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रहा है.

मृतकों में रांगा थाना क्षेत्र के बड़ा रांगा गांव का 40 वर्षीय समरा साह, घटियारी की 30 वर्षीय रंदनी सोरेन, डाहूजोर की छह वर्षीय शांति हेम्ब्रम और ऑटो चालक बरहड़वा थाना क्षेत्र का बिशनपुर निवासी 34 वर्षीय अमल दत्ता शामिल है. वहीं घायलों में डाहूजोर निवासी 8 वर्षीय सगुन हांसदा और 8 वर्षीय नेहा मुर्मू, बड़ा रांगा निवासी 35 वर्षीय भोला साहा, अठगावां निवासी तालामय हेम्ब्रम और आठ वर्षीय बाबूराम शामिल हैं. घायलों की हालत नाजुक है.

बताया जा रहा है कि ऑटो बरहेट से बरहड़वा जा रहा था, जबकि तेल टैंकर बरहड़वा से तेल खाली कर बरहेट की ओर जा रहा था तभी यह घटना हुई. सभी यात्री डहुआजोड़ चौक पर उतरने वाले थे लेकिन उससे पूर्व ही हादसा हो गया. मरने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है.

घटना के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने रांगा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतना में तोड़फोड़ भी की. बरहड़वा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने घटना स्थल पर पहुंच मोर्चा को संभाला. बरहड़वा व रांगा थाने की पुलिस को भेजा गया. अस्पातल की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुटे हुए हैं. पुलिस शवों को पाेस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहती थी लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया है.

सीएस रामदेव पासवान भी पतना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच मोर्चा संभाले हुए हैं. सीएस ने बताया कि पुलिस की मदद से स्थिति को काबू में कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें तीन लोगों के मरने की जानकारी है. घायलों का इलाज चल रहा है.

मिशन 2026: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दी शुभकामनाएं, सुख-समृद्धि और शांति के वातावरण पर दिया जोर।

रांची: नए साल 2026 के स्वागत के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज उत्सव का माहौल रहा। राज्य के तमाम वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

प्रशासनिक अधिकारियों की रही गौरवमयी उपस्थिति मुख्यमंत्री से मिलने वालों में प्रशासनिक सेवा के दिग्गज शामिल थे। इनमें प्रमुख रूप से कृषि सचिव श्री अबू बकर सिद्दीक, उद्योग सचिव श्री अरवा राजकमल, योजना सचिव श्री मुकेश कुमार, ग्रामीण कार्य सचिव श्री के श्रीनिवासन, और आईटी सचिव श्रीमती पूजा सिंघल शामिल रहीं। इनके अलावा धनबाद के उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, गढ़वा के उपायुक्त श्री दिनेश कुमार यादव और रांची नगर आयुक्त श्री सुशांत गौरव सहित कई जिलों के डीडीसी और एसडीओ ने भी मुख्यमंत्री को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने भी की भेंट सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर तैनात वरीय पुलिस अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इसमें एसीबी एडीजी श्रीमती प्रिया दुबे, सीआईडी आईजी श्री असीम विक्रांत मिंज, आईजी मुख्यालय श्री सुदर्शन प्रसाद मंडल के साथ-साथ बोकारो और हजारीबाग के डीआईजी शामिल थे। रांची के सिटी, ग्रामीण और ट्रैफिक एसपी ने भी मुख्यमंत्री को नए साल की बधाई दी।

विभिन्न संस्थानों के प्रमुखों की शिरकत राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियों के अलावा सीसीएल के सीएमडी श्री एनके सिंह, महाधिवक्ता श्री राजीव रंजन, जेपीएससी सदस्य डॉ जमाल अहमद और एनएचएआई (NHAI) के क्षेत्रीय अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर सौहार्दपूर्ण चर्चा की।

मुख्यमंत्री का संदेश: सबके साथ से सशक्त झारखंड अधिकारियों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा, "आप सभी के सहयोग और सामूहिक प्रयासों से हम झारखंड को एक सशक्त और मजबूत राज्य बनाएंगे।" मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2026 राज्य में सुख, समृद्धि, शांति और आपसी सद्भाव का संचार करेगा।

मुख्य बिंदु (Key Highlights)

भेंट का स्वरूप: शिष्टाचार मुलाकात (नववर्ष अभिनंदन)।

प्रमुख उपस्थिति: दर्जनों विभाग के सचिव, उपायुक्त, आईजी, डीआईजी और एसपी।

मुख्यमंत्री का विजन: सामूहिक प्रयासों से सशक्त झारखंड का निर्माण।

प्राथमिकता: राज्य में शांति, समृद्धि और विकास का वातावरण।