आम की बाग़ में अजगर निकलने से मचा हड़कंप
सुल्तानपुर। दूबेपुर विकास खंड के भाईं गांव की एक बाग़ मे अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. अजगर को यूं खुले में देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए।बताया जा रहा है कि भाईं गांव के दाऊदबाबा स्थित पुन्नी बाग़ के मैदान में बकरी चराने गए ग्रामीणों को यह अजगर दिखाई दिया. ग्रामीणों का कहना है कि बाग़ के बगल नहर की पटरी पर बिल के अंदर एक अजगर मौजूद है जो कभी भी बाहर निकल आता है. धूप सेंकने के बाद अजगर फिर उसी बिल में वापस चला जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी अजगर नहर की पटरियों के आस पास मौजूद है. लोग इस आशंका से अभी भी दहशत में हैं।
अखिल भारतीय स्पोर्ट्स डेंटल समिट में हजारीबाग डेंटल कॉलेज के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल के छात्रों ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्पोर्ट्स डेंटल समिट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। यह आयोजन इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा इंडियन एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स डेंटिस्ट्री एवं केआईआईटी यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर (ओडिशा) के सहयोग से संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित समिट में देशभर के डेंटल कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। हजारीबाग डेंटल कॉलेज के छात्रों ने टी-20 फॉर्मेट लेदर बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं कैरम जैसे विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

प्रतियोगिता में वॉलीबॉल टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। कैरम प्रतियोगिता में शशांक ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया। बैडमिंटन में बिस्वजीत ने एकल में सेमीफाइनल तथा युगल में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचकर शानदार प्रदर्शन किया। टेबल टेनिस में अतुल ने क्वार्टरफाइनल तक अपनी जगह बनाई। वहीं डॉ. रघु ने टेबल टेनिस एकल में तृतीय स्थान, युगल में सेमीफाइनल तथा बैडमिंटन एकल एवं युगल दोनों में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचकर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की।

मौके पर हजारीबाग डेंटल कॉलेज के सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं। छात्रों की यह उपलब्धि संस्थान की सकारात्मक शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रमीय संस्कृति को दर्शाती है। हमें अपने छात्रों पर गर्व है और भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा है।

सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय का किया निरीक्षण, लिया जायजा

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सांसद शमनीष जायसवाल ने सोमवार को रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। जहाँ उनके पहुँचने पर महाविद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल दिखा। महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर वरीय प्राध्यापक डॉ. संजय प्रसाद सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल की आत्मीय अगुवाई की और उन्हें ससम्मान प्राचार्य कक्ष तक ले गए। इसके उपरांत डॉ. संजय प्रसाद सिंह, डॉ. सुनील कुमार सिन्हा एवं प्रोफेसर पूर्णकांत कुमार ने सामूहिक रूप से पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र प्रदान कर गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।

इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान शिक्षक प्रतिनिधि पूर्णकांत कुमार ने महाविद्यालय की ज्वलंत और गंभीर समस्याओं से सांसद मनीष जायसवाल को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनहित से जुड़े इस शिक्षा संस्थान के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है, क्योंकि राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों से अनुदान की राशि अप्राप्त है। वेतन भुगतान महीनों से लंबित होने और भविष्य निधि का भुगतान न हो पाने जैसी समस्याओं को रखते हुए उन्होंने एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के नाते सांसद महोदय से सहयोग की अपेक्षा की। वहीं वरीय प्राध्यापक डॉ. संजय सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल के आगमन को महाविद्यालय के लिए गौरव की बात बताते हुए विश्वास जताया कि उनके इस दौरे से संस्थान का कल्याण होगा। डॉ. सिंह ने विशेष रूप से क्षतिग्रस्त चहारदीवारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारी वर्षा के कारण दीवार गिर जाने से असामाजिक तत्वों और जानवरों का प्रवेश महाविद्यालय परिसर में हो रहा है, जिससे सुरक्षा का खतरा बना रहता है। उन्होंने डीएमएफटी फंड के माध्यम से चहारदीवारी के अविलंब निर्माण हेतु उनसे विशेष आग्रह किया।

सांसद मनीष जायसवाल ने इन सभी समस्याओं को अत्यंत संवेदनशील माना और महाविद्यालय परिवार को भरोसा दिलाया कि वे इस दिशा में संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता कर त्वरित निष्पादन का प्रयास करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली किसी भी बाधा को दूर करना उनकी प्राथमिकता है। इस गरिमामयी अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी कृष्णा सोनी, रोहित कुमार, राजेश कुमार, प्रभास प्रताप राठौड़, अनिल बेदिया, संदीप विश्वकर्मा, राहुल ठाकुर, सानू देवी और किंतु देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ के ब्रह्मर्षि धर्मशाला में किया सांसद प्रेस मिलन समारोह का आयोजन

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने अपने जनप्रतिनिधि कार्यकाल की वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए सोमवार  को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत संपूर्ण रामगढ़ जिले के साथ हजारीबाग जिले के डाड़ी मंडल के पत्रकारों के साथ सांसद वार्षिक प्रेस सम्मेलन का आयोजन रामगढ़ के बिजुलिया तालाब रोड़ स्थित ब्रह्मर्षि धर्मशाला सभागार में किया। यह आयोजन उनके वर्तमान वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रेस के माध्यम से जनता से साझा करने साथ ही क्षेत्र के विकास के प्रति उनके अटल संकल्प और परिणामोन्मुखी जनप्रतिनिधित्व का जीवंत प्रमाण भी है। 'विकसित भारत के साथ विकसित हजारीबाग लोकसभा' के ध्येय को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद जायसवाल ने पिछले एक वर्ष में संसद के गलियारों से लेकर जन-सरोकार की सड़कों तक हर मोर्चे पर हजारीबाग और समूचे झारखंड के लिए संघर्ष किया है। संसद के मानसून सत्र-2024 से लेकर शीतकालीन सत्र-2025 तक कुल 100 से अधिक महत्वपूर्ण प्रश्नों और मुद्दों को संसद पटल पर पुरजोर तरीके से जनहित में उठाया जो सीधे तौर पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के जनजीवन को प्रभावित करते हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं को संसद तक पहुंचाने के लिए 118 जनहित के प्रश्न उठाए गए। इनमें 2024-25 के मानसून सत्र में 15, शीतकालीन सत्र में 36, बजट सत्र में 26 तथा 2025-26 के मानसून सत्र में 30 और शीतकालीन सत्र में 11 मुद्दों पर चर्चा की गई। विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि झारखंड की कमजोर वित्तीय स्थिति के बावजूद डीएमएफटी मद से लगातार योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें सड़क, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और ह्यूमन वेलफेयर शामिल हैं। खेलों के क्षेत्र में हजारीबाग को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कूच बिहार एलिट ग्रुप मैच के सफल आयोजन और नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उल्लेख किया, जिसमें 22 प्रखंडों की 484 टीमों के 20,260 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके अलावा कबड्डी, आर्चरी, शतरंज और क्रिकेट प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी पर ध्यान देते हुए सांसद ने बताया कि एनएच-522 और जीटी रोड सिक्स लेन का कार्य तेज़ी से चल रहा है। साथ ही कोडरमा–हजारीबाग–बरकाकाना रेलवे दोहरीकरण के लिए 3,063 करोड़ रुपये की कैबिनेट स्वीकृति मिली है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए कोल इंडिया, ऊर्जा, खनन सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों और मंत्रियों से लगातार संपर्क कर विकास के लिए सहयोग मांगा गया है।

संसद में सांसद मनीष जायसवाल की दहाड़, जनहित में निर्णायक मांगों का ब्यौरा सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रालयों, विशेषकर सड़क परिवहन, रेल, स्वास्थ्य और कृषि मंत्रालयों के समक्ष हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र को विकास की दौड़ में अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए कई निर्णायक मांगें रखी हैं।जिसमेंआधारभूत संरचना और कनेक्टिविटी को उन्होंने विकास की पहली शर्त माना और सड़क एवं परिवहन में उन्होंने सेंट्रल रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के माध्यम से झारखंड में नई सड़कों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण की मांग की। हजारीबाग की दशकों पुरानी मांगें यथा एन.एच.-100 फोर-लेन परियोजना, लगभग ₹450 करोड़ की लागत वाली हजारीबाग रिंग रोड परियोजना, और 10 वर्षों से लंबित चौपारण-बरकट्टा पुल का शीघ्र निर्माण की मांग को संसद में प्रमुखता से उठाई गईं। रेल एवं हवाई संपर्क के लिए सांसद मनीष जायसवाल ने गया-मुंबई ट्रेन की आवृत्ति बढ़ाने और हजारीबाग-रामगढ़ क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का पुरजोर समर्थन किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने वाली उड़ान योजना के तहत हजारीबाग हवाईअड्डे के निर्माण में आ रही तकनीकी और प्रशासनिक बाधाओं को अविलंब दूर करने की मांग की। ऊर्जा और डिजिटल क्रांति के लिए हजारीबाग को आधुनिक शहरों की कतार में खड़ा करने के लिए क्षेत्र में सीएनजी पंपों का विस्तार करने तथा भारतनेट योजना के तहत हर गांव तक हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र डिजिटल रूप से सशक्त हो सकें। कोनार-तिलैया परियोजना के न्याय और सिंचाई का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। रिपोर्ट कार्ड का सबसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण खंड कोनार-तिलैया परियोजना से संबंधित है। सांसद मनीष जायसवाल ने विस्थापित हुए हजारों परिवारों के लिए शीघ्र और न्यायसंगत पुनर्वास पैकेज की मांग करके उनके दशकों पुराने संघर्ष को आवाज़ दी है। इसके साथ ही पिछले 50 वर्षों से लंबित कोनार डैम से जुड़ी नहर परियोजना को तत्काल पूरा करने और किसानों के लिए एक स्थायी माइक्रो-इरीगेशन नेटवर्क (ड्रिप/स्प्रिंकलर) विकसित करने का आग्रह किया गया। यह मांग हजारीबाग की कृषि अर्थव्यवस्था के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है, जो मानसून पर निर्भरता को कम करेगी।

स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक न्याय के तहत जन-कल्याण की सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए  सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग की स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए भी व्यापक कदम उठाए हैं। उन्होंने हजारीबाग में एम्स-स्तरीय अस्पताल के निर्माण की संभावना पर विचार करने की मार्मिक अपील की है, जिससे स्थानीय लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर न भागना पड़े। ग्रामीण कुपोषण की रोकथाम और आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई के तहत आयुष उपचार पैकेज को शामिल करने का अनुरोध, स्वास्थ्य कवरेज को और समावेशी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए, उन्होंने झारखंड के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना और दीक्षा स्वयं प्लेटफॉर्म के माध्यम से उच्च गुणवत्ता की डिजिटल शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध आवास सुनिश्चित करने और दिव्यांगजनों को पीएमएवाई -यू में प्राथमिकता देने की मांग की।रोजगार, कौशल और किसान सशक्तिकरण के तहत आत्मनिर्भर हजारीबाग बनाने की दिशा में पहल करते हुए युवाओं और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने रोजगार सृजन और कृषि विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित किया और स्थानीय युवाओं के लिए नियमित अंतराल पर रोजगार मेला आयोजित करने की मांग के साथ-साथ, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत हजारीबाग-रामगढ़ के स्थानीय कारीगरों को सहायता प्रदान करने पर जोर दिया। इसके अलावा हजारीबाग में "खादी एवं ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र" स्थापित करने की मांग, पारंपरिक कारीगरों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सांसद मनीष जायसवाल ने टमाटर किसानों को फसल बीमा योजना में शामिल करने और झारखंड से टमाटर निर्यात की व्यवस्था विकसित करने की मांग की। कृषि आधारित रोजगार सृजन के लिए एफपीओएस (किसान उत्पादक संगठनों) को सशक्त बनाने पर उनका ध्यान केंद्रित है, जो किसानों को संगठित कर उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा।

संसदीय कर्तव्यों के अलावा 'सेवा वर्ष 2024-25' में सांसद मनीष जायसवाल ने सामाजिक और खेल गतिविधियों के माध्यम से जनता से सीधा और भावनात्मक जुड़ाव सुनिश्चित किया है। सांसद सामूहिक विवाह उत्सव के तहत लोकसभा क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए आयोजित सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 में 101 वर-वधुओं का विवाह संपन्न कराकर उन्होंने समाज के सबसे कमजोर वर्ग को संबल प्रदान किया। खेल को बढ़ावा देने हेतु युवाओं को खेल से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर निखारने के लिए नमो फुटबॉल टूर्नामेंट, सांसद शतरंज प्रतियोगिता, सांसद कबड्डी प्रतियोगिता और सांसद आर्चरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। साथ ही हजारीबाग स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) प्रशिक्षण केंद्र को क्षेत्रीय खेल केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग भी रखी। 

सांसद मनीष जायसवाल ने कानून-व्यवस्था, अवैध खनन, गौ-तस्करी और हजारीबाग एवं रामगढ़ को नशे का अड्डा बनने से रोकने जैसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दों पर देश के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से व्यक्तिगत रूप से मिलकर मार्गदर्शन और केंद्रीय हस्तक्षेप का आग्रह किया, जो उनकी सुरक्षा और सुशासन के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है।

सांसद मनीष जायसवाल की 'सेवा वर्ष 2024-25' की रिपोर्ट यह स्पष्ट करती है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में ही शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सिंचाई, कनेक्टिविटी और सुरक्षा जैसे हर महत्वपूर्ण क्षेत्र में हजारीबाग और झारखंड के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है 

सांसद मनीष जायसवाल ने अपने निजी प्रयासों से संचालित सामाजिक एवं जन कल्याणकारी कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की सांसद खेल महोत्सव, सांसद सामूहिक विवाह उत्सव, हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी के अवसर पर अस्त्र- शस्त्र वितरण अभियान, क्षेत्र के बुजुर्गों के सम्मान में सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान, जरूरतमंद परिवारों के लिए सांसद श्राद्ध कीट वितरण, जरूरतमंद बेटियों के सम्मान में सांसद लहंगा वितरण समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी ।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि उनका निरंतर प्रयास रहा है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत हर मुद्दे को हर संभव जरूरी मंच पर मजबूती से उठाया जाए और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हुए जनता के विश्वास पर खराब कर जाए ।

सांसद मनीष जायसवाल का 'संसद से सड़क तक' का संघर्ष हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हर नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित है। उनके इस रिपोर्ट कार्ड में भविष्य में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए एक नई और विकसित रूपरेखा की नींव रखती है ।

मौके पर विशेष रूप से रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह बावला, निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण मेहता, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष रंजन सिंह फौजी, स्नेहलता चौधरी, जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि सरदार अनमोल सिंह, किरण देवी, नगर अध्यक्ष सुशांत पांडेय, प्रो. संजय सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटुष, मांडू विधानसभा क्षेत्र की सांसद मीडिया प्रतिनिधि रीमा कुमारी, राजीव पामदत्त, ऋषिकेश सिंह, विवेक गुप्ता, भीम सेन टूटी, प्रवीण कुमार सोनू, भाजपा महिला मोर्चा रामगढ़ की जिला अध्यक्ष शीतल सिंह, मनोज गिरी, मिथलेश कुमार मंडला सत्यजीत सिंह, रॉबिन गुप्ता, ब्रजेश पाठक, संतोष शाह, विवेक गुप्ता, शशिकांत पांडेय, सोनू शौर्य सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

अपहृत बच्चों की सकुशल वापसी पर सांसद मनीष जायसवाल ने जांबाज बजरंग दल के युवाओं को किया सम्मानित

रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से दो बच्चों के अपहरण की घटना के बाद उनकी सकुशल वापसी हम सभी के लिए बड़ी राहत और संतोष का विषय है। इस पूरे मामले में रामगढ़ जिला क्षेत्र के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिस सजगता और अदम्य साहस का परिचय दिया, वह अत्यंत सराहनीय है। उनकी त्वरित तत्परता के कारण ही बच्चों को सुरक्षित बचाकर उनके परिजनों तक पहुँचाया जा सका। उक्त बातें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने इन जांबाज युवाओं के इस साहसिक कार्य को सम्मान देते हुए कही। उन्होंने रामगढ़ के ब्रह्मर्षि धर्मशाला सभागार में बच्चों के सकुशल वापसी में अहम भूमिका निभाने वाले बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता डब्लू साहू, सचिन प्रजापति, सनि नायक, सुनील प्रजापति, आशु प्रजापति, अरुण साहू, राकेश दत्ता और मुकेश साहू को अंग वस्त्र भेंट कर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। सांसद मनीष जायसवाल ने इन युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए उनके सेवा भाव की प्रशंसा की और कार्यकर्ताओं के विशेष आग्रह पर क्षेत्र के जरूरतमंदों की सहायता के लिए जल्द ही एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण घोषणा भी की।

हत्या के आरोप में आक्रोश: डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर शव के साथ सड़क जाम, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

हजारीबाग में हत्या के आरोप को लेकर सोमवार को डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। मृत युवक की पहचान बिट्टू कुमार, निवासी बेहरी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। युवक की मौत के बाद परिजन और स्थानीय लोग शव के साथ सड़क पर उतर आए और न्याय की मांग करने लगे।

प्रदर्शन कर रहे परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद भी पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं। इसी के विरोध में और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर डिस्ट्रिक बोर्ड चौक को पूरी तरह जाम कर दिया गया।

सड़क जाम के कारण इलाके में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इस दौरान राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थिति की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने में जुटी रही।

फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है, जबकि परिजन दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और न्याय का भरोसा मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कह रहे हैं।

हजारीबाग: राहुल दुबे गैंग की बड़ी साजिश नाकाम, पुलिस कार्बाइन और AK-47 मैग्जीन के साथ 2 गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने उरीमारी में कोलियरी क्षेत्र में दहशत फैलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल दुबे गिरोह के एक सक्रिय सदस्य और एक महिला सहयोगी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस कार्बाइन, पिस्टल, गोलियां और AK-47 जैसे घातक हथियारों की मैग्जीन बरामद की गई है.

क्या है पूरा मामला:

घटना 18 जनवरी 2026 की है। उरीमारी स्थित एक कोलियरी कंपनी द्वारा रंगदारी (extortion) नहीं देने पर राहुल दुबे गैंग ने वहां गोलीबारी कर दहशत फैलाने की योजना बनाई थी. गैंग सरगना राहुल दुबे और आशीष साव के निर्देश पर अपराधी मोटरसाइकिल से उरीमारी पहुंचकर रेकी कर रहे थे और घटना को अंजाम देने के लिए शाम होने का इंतजार कर रहे थे.

SIT की कार्रवाई और गिरफ्तारी:

हजारीबाग पुलिस अधीक्षक (SP) को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गिरोह के लोग हथियार के साथ किसी बड़ी घटना की फिराक में हैं. सूचना के सत्यापन के बाद SIT टीम का गठन किया गया और एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान रिलैक्स होटल के पास से गिरोह के सदस्य राजदीप साव (पिता: रामेश्वर साव, सा०: चमातु, बालुमाथ) को गिरफ्तार किया गया.

राजदीप की निशानदेही पर पुलिस ने केरेडारी थाना क्षेत्र के हेन्देगीर गांव में अनीता मुंडा के घर पर छापेमारी की. पुलिस को देख वहां से एक युवती ने भागने का प्रयास किया, जिसे महिला चौकीदार ने पकड़ लिया। पकड़ी गई युवती का नाम मुनिका कुमारी (20 वर्ष, पिता: कार्तिक मुंडा) है.

हथियारों का जखीरा बरामद:

पुलिस ने इन दोनों के पास और घर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं: 01 पुलिस कार्बाइन (लोडेड), 02 देसी पिस्टल और 05 जिंदा गोली, 04 पीस AK-47 राइफल की मैग्जीन, 05 पीस SLR राइफल की मैग्जीन, 01 मोटरसाइकिल (JH19D 7532) और 06 मोबाइल फोन

इस संबंध में बड़कागांव (उरीमारी ओ०पी०) में कांड संख्या 09/26 दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में बड़कागांव SDPO श्री पवन कुमार, पुलिस निरीक्षक ललित कुमार, गिद्दी थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह और केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार समेत अन्य बल शामिल थे.

बीजेपी अध्यक्ष के लिए नितिन नवीन ने किया नामांकन, जानें क्या होगी आगे की प्रकिया?

#nitinnabinnominationnationalpresident

Image 2Image 3

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आधिकारिक तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके नामांकन के प्रस्तावक के रूप में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल रहे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान बीजेपी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विभिन्न राज्यों के पार्टी अध्यक्ष, सांसद और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन दोपहर 2 बजे किया गया। पूरी चुनाव प्रक्रिया देश की राजधानी में पार्टी हेडक्वार्टर में हुई।नामांकन पेपर की जांच नामांकन फाइल करने की विंडो बंद होने के तुरंत बाद, शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच होगी।

कल होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का शपथ ग्रहण

पार्टी सूत्रों के अनुसार, नितिन नवीन को निर्विरोध भारतीय जनता पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय है। वे कल सुबह 11:30 बजे औपचारिक रूप से अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री मौजूद रहेंगे।

कैसे होता है राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव एक इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए होता है, जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के साथ-साथ राज्य परिषदों के प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं। पार्टी के संविधान में संगठन के सबसे बड़े पद के लिए उम्मीदवारों के लिए साफ योग्यता के नियम बताए गए हैं। एक उम्मीदवार को किसी राज्य के इलेक्टोरल कॉलेज के कम से कम 20 सदस्यों द्वारा प्रस्तावित किया जाना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार ने एक सक्रिय पार्टी सदस्य के तौर पर कम से कम चार कार्यकाल पूरे किए हों और भाजपा में कम से कम 15 साल की लगातार सदस्यता हो।

गया के वृद्धाश्रम ‘सहारा’ में वूमेन विंग्स फाउंडेशन द्वारा दही-चूड़ा का आयोजन, वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुषों-महिलाओं ने कहानियां साझा की

गया जिले के गया–फतेहपुर रोड स्थित बीएसएफ कैंप के समीप हनुमान नगर में संचालित वृद्धाश्रम सहारा में रविवार को सेवा, सम्मान और सामाजिक सौहार्द का भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला। महिला सामाजिक संस्था वूमेन विंग्स फाउंडेशन की ओर से वृद्धजनों के सम्मान में दही-चूड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया तथा उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत वृद्धजनों से आत्मीय मुलाकात और उनके हालचाल जानने के साथ हुई। संस्था की अध्यक्ष ममता सिंहा, निदेशक रेखा अग्रवाल सहित वूमेन विंग्स फाउंडेशन की दर्जनों सदस्याओं ने स्वयं अपने हाथों से बुजुर्गों को दही-चूड़ा खिलाया। इस दौरान वृद्धाश्रम का माहौल भावनात्मक, अपनत्व और संवेदनाओं से भरा रहा। बुजुर्गों ने संस्था की इस पहल को अपने लिए बेहद खास बताते हुए आभार व्यक्त किया। कई वृद्धजनों की आंखों में खुशी और संतोष साफ झलक रहा था।

वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं ने अपने जीवन की संघर्षपूर्ण कहानियां साझा कीं, जिन्हें सुनकर संस्था की सदस्यों की आंखें नम हो गईं। वूमेन विंग्स फाउंडेशन की सदस्यों ने कहा कि समाज के बुजुर्ग हमारी अमूल्य धरोहर हैं और उनकी सेवा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल एक-दिवसीय कार्यक्रम करना नहीं है, बल्कि निरंतर जरूरतमंदों के साथ खड़े रहना है।

संस्था की ओर से यह भी कहा गया कि भविष्य में वृद्धजनों के स्वास्थ्य, वस्त्र, भोजन और अन्य आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और भी सहयोगात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वृद्धाश्रम सहारा में समय-समय पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाती रहेगी। इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और लोगों में सेवा, सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं।

वृद्धाश्रम प्रबंधन ने वूमेन विंग्स फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक संगठन बुजुर्गों के जीवन में नई ऊर्जा, आशा और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि यदि समाज के विभिन्न वर्ग एकजुट होकर आगे आएं, तो बुजुर्गों को सम्मान, स्नेह और सुरक्षित जीवन प्रदान किया जा सकता है। वूमेन विंग्स फाउंडेशन का यह प्रयास निस्संदेह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

गया के वृद्धाश्रम ‘सहारा’ में वूमेन विंग्स फाउंडेशन द्वारा दही-चूड़ा का आयोजन, वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुषों-महिलाओं ने कहानियां साझा की
गया। गया जिले के गया–फतेहपुर रोड स्थित बीएसएफ कैंप के समीप हनुमान नगर में संचालित वृद्धाश्रम सहारा में रविवार को सेवा, सम्मान और सामाजिक सौहार्द का भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला। महिला सामाजिक संस्था वूमेन विंग्स फाउंडेशन की ओर से वृद्धजनों के सम्मान में दही-चूड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया तथा उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वृद्धजनों से आत्मीय मुलाकात और उनके हालचाल जानने के साथ हुई। संस्था की अध्यक्ष ममता सिंहा, निदेशक रेखा अग्रवाल सहित वूमेन विंग्स फाउंडेशन की दर्जनों सदस्याओं ने स्वयं अपने हाथों से बुजुर्गों को दही-चूड़ा खिलाया। इस दौरान वृद्धाश्रम का माहौल भावनात्मक, अपनत्व और संवेदनाओं से भरा रहा। बुजुर्गों ने संस्था की इस पहल को अपने लिए बेहद खास बताते हुए आभार व्यक्त किया। कई वृद्धजनों की आंखों में खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं ने अपने जीवन की संघर्षपूर्ण कहानियां साझा कीं, जिन्हें सुनकर संस्था की सदस्यों की आंखें नम हो गईं। वूमेन विंग्स फाउंडेशन की सदस्यों ने कहा कि समाज के बुजुर्ग हमारी अमूल्य धरोहर हैं और उनकी सेवा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल एक-दिवसीय कार्यक्रम करना नहीं है, बल्कि निरंतर जरूरतमंदों के साथ खड़े रहना है। संस्था की ओर से यह भी कहा गया कि भविष्य में वृद्धजनों के स्वास्थ्य, वस्त्र, भोजन और अन्य आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और भी सहयोगात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वृद्धाश्रम सहारा में समय-समय पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाती रहेगी। इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और लोगों में सेवा, सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं। वृद्धाश्रम प्रबंधन ने वूमेन विंग्स फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक संगठन बुजुर्गों के जीवन में नई ऊर्जा, आशा और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि यदि समाज के विभिन्न वर्ग एकजुट होकर आगे आएं, तो बुजुर्गों को सम्मान, स्नेह और सुरक्षित जीवन प्रदान किया जा सकता है। वूमेन विंग्स फाउंडेशन का यह प्रयास निस्संदेह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन


*प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत जनपद के 414 लाभार्थियों को मिला 1 लाख रुपये की धनराशि के साथ स्वीकृति पत्र*

*गोण्डा 18 जनवरी,2026*
जिला पंचायत सभागार में डूडा (जिला नगरीय विकास अभिकरण) विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को साकार करना था।
इस अवसर पर जनपद के कुल 414 लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) की प्रथम किस्त की धनराशि सीधे अंतरित की गई। इस प्रक्रिया ने पारदर्शिता और त्वरित लाभ हस्तांतरण को सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम में
विधायक तरबगंज श्री प्रेम नरायन पाण्डेय,  विधायक करनैलगंज श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी करनैलगंज / परियोजना अधिकारी डूडा गोण्डा सुश्री नेहा मिश्रा, तथा महामंत्री भाजपा श्री राकेश तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का उद्देश्य “सबके लिए आवास” के संकल्प को साकार करना है। यह योजना शहरी गरीबों, कमजोर वर्गों एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने लाभार्थियों से आवास निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और धनराशि का सदुपयोग करने की अपील की।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है और आगे भी समयबद्ध तरीके से शेष किस्तों का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। परियोजना अधिकारी डूडा सुश्री नेहा मिश्रा ने योजना की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभाग द्वारा निरंतर निगरानी कर आवास निर्माण कार्य को गति दी जा रही है।
इस अवसर पर शहर मिशन प्रबंधक अंशिका श्रीवास्तव, म्युनिसिपल सिविल इंजीनियर सीएलटीसी विनय कुमार सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।
आम की बाग़ में अजगर निकलने से मचा हड़कंप
सुल्तानपुर। दूबेपुर विकास खंड के भाईं गांव की एक बाग़ मे अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. अजगर को यूं खुले में देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए।बताया जा रहा है कि भाईं गांव के दाऊदबाबा स्थित पुन्नी बाग़ के मैदान में बकरी चराने गए ग्रामीणों को यह अजगर दिखाई दिया. ग्रामीणों का कहना है कि बाग़ के बगल नहर की पटरी पर बिल के अंदर एक अजगर मौजूद है जो कभी भी बाहर निकल आता है. धूप सेंकने के बाद अजगर फिर उसी बिल में वापस चला जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी अजगर नहर की पटरियों के आस पास मौजूद है. लोग इस आशंका से अभी भी दहशत में हैं।
अखिल भारतीय स्पोर्ट्स डेंटल समिट में हजारीबाग डेंटल कॉलेज के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल के छात्रों ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्पोर्ट्स डेंटल समिट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। यह आयोजन इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा इंडियन एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स डेंटिस्ट्री एवं केआईआईटी यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर (ओडिशा) के सहयोग से संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित समिट में देशभर के डेंटल कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। हजारीबाग डेंटल कॉलेज के छात्रों ने टी-20 फॉर्मेट लेदर बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं कैरम जैसे विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

प्रतियोगिता में वॉलीबॉल टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। कैरम प्रतियोगिता में शशांक ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया। बैडमिंटन में बिस्वजीत ने एकल में सेमीफाइनल तथा युगल में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचकर शानदार प्रदर्शन किया। टेबल टेनिस में अतुल ने क्वार्टरफाइनल तक अपनी जगह बनाई। वहीं डॉ. रघु ने टेबल टेनिस एकल में तृतीय स्थान, युगल में सेमीफाइनल तथा बैडमिंटन एकल एवं युगल दोनों में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचकर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की।

मौके पर हजारीबाग डेंटल कॉलेज के सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं। छात्रों की यह उपलब्धि संस्थान की सकारात्मक शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रमीय संस्कृति को दर्शाती है। हमें अपने छात्रों पर गर्व है और भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा है।

सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय का किया निरीक्षण, लिया जायजा

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सांसद शमनीष जायसवाल ने सोमवार को रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। जहाँ उनके पहुँचने पर महाविद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल दिखा। महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर वरीय प्राध्यापक डॉ. संजय प्रसाद सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल की आत्मीय अगुवाई की और उन्हें ससम्मान प्राचार्य कक्ष तक ले गए। इसके उपरांत डॉ. संजय प्रसाद सिंह, डॉ. सुनील कुमार सिन्हा एवं प्रोफेसर पूर्णकांत कुमार ने सामूहिक रूप से पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र प्रदान कर गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।

इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान शिक्षक प्रतिनिधि पूर्णकांत कुमार ने महाविद्यालय की ज्वलंत और गंभीर समस्याओं से सांसद मनीष जायसवाल को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनहित से जुड़े इस शिक्षा संस्थान के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है, क्योंकि राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों से अनुदान की राशि अप्राप्त है। वेतन भुगतान महीनों से लंबित होने और भविष्य निधि का भुगतान न हो पाने जैसी समस्याओं को रखते हुए उन्होंने एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के नाते सांसद महोदय से सहयोग की अपेक्षा की। वहीं वरीय प्राध्यापक डॉ. संजय सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल के आगमन को महाविद्यालय के लिए गौरव की बात बताते हुए विश्वास जताया कि उनके इस दौरे से संस्थान का कल्याण होगा। डॉ. सिंह ने विशेष रूप से क्षतिग्रस्त चहारदीवारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारी वर्षा के कारण दीवार गिर जाने से असामाजिक तत्वों और जानवरों का प्रवेश महाविद्यालय परिसर में हो रहा है, जिससे सुरक्षा का खतरा बना रहता है। उन्होंने डीएमएफटी फंड के माध्यम से चहारदीवारी के अविलंब निर्माण हेतु उनसे विशेष आग्रह किया।

सांसद मनीष जायसवाल ने इन सभी समस्याओं को अत्यंत संवेदनशील माना और महाविद्यालय परिवार को भरोसा दिलाया कि वे इस दिशा में संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता कर त्वरित निष्पादन का प्रयास करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली किसी भी बाधा को दूर करना उनकी प्राथमिकता है। इस गरिमामयी अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी कृष्णा सोनी, रोहित कुमार, राजेश कुमार, प्रभास प्रताप राठौड़, अनिल बेदिया, संदीप विश्वकर्मा, राहुल ठाकुर, सानू देवी और किंतु देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ के ब्रह्मर्षि धर्मशाला में किया सांसद प्रेस मिलन समारोह का आयोजन

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने अपने जनप्रतिनिधि कार्यकाल की वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए सोमवार  को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत संपूर्ण रामगढ़ जिले के साथ हजारीबाग जिले के डाड़ी मंडल के पत्रकारों के साथ सांसद वार्षिक प्रेस सम्मेलन का आयोजन रामगढ़ के बिजुलिया तालाब रोड़ स्थित ब्रह्मर्षि धर्मशाला सभागार में किया। यह आयोजन उनके वर्तमान वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रेस के माध्यम से जनता से साझा करने साथ ही क्षेत्र के विकास के प्रति उनके अटल संकल्प और परिणामोन्मुखी जनप्रतिनिधित्व का जीवंत प्रमाण भी है। 'विकसित भारत के साथ विकसित हजारीबाग लोकसभा' के ध्येय को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद जायसवाल ने पिछले एक वर्ष में संसद के गलियारों से लेकर जन-सरोकार की सड़कों तक हर मोर्चे पर हजारीबाग और समूचे झारखंड के लिए संघर्ष किया है। संसद के मानसून सत्र-2024 से लेकर शीतकालीन सत्र-2025 तक कुल 100 से अधिक महत्वपूर्ण प्रश्नों और मुद्दों को संसद पटल पर पुरजोर तरीके से जनहित में उठाया जो सीधे तौर पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के जनजीवन को प्रभावित करते हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं को संसद तक पहुंचाने के लिए 118 जनहित के प्रश्न उठाए गए। इनमें 2024-25 के मानसून सत्र में 15, शीतकालीन सत्र में 36, बजट सत्र में 26 तथा 2025-26 के मानसून सत्र में 30 और शीतकालीन सत्र में 11 मुद्दों पर चर्चा की गई। विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि झारखंड की कमजोर वित्तीय स्थिति के बावजूद डीएमएफटी मद से लगातार योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें सड़क, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और ह्यूमन वेलफेयर शामिल हैं। खेलों के क्षेत्र में हजारीबाग को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कूच बिहार एलिट ग्रुप मैच के सफल आयोजन और नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उल्लेख किया, जिसमें 22 प्रखंडों की 484 टीमों के 20,260 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके अलावा कबड्डी, आर्चरी, शतरंज और क्रिकेट प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी पर ध्यान देते हुए सांसद ने बताया कि एनएच-522 और जीटी रोड सिक्स लेन का कार्य तेज़ी से चल रहा है। साथ ही कोडरमा–हजारीबाग–बरकाकाना रेलवे दोहरीकरण के लिए 3,063 करोड़ रुपये की कैबिनेट स्वीकृति मिली है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए कोल इंडिया, ऊर्जा, खनन सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों और मंत्रियों से लगातार संपर्क कर विकास के लिए सहयोग मांगा गया है।

संसद में सांसद मनीष जायसवाल की दहाड़, जनहित में निर्णायक मांगों का ब्यौरा सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रालयों, विशेषकर सड़क परिवहन, रेल, स्वास्थ्य और कृषि मंत्रालयों के समक्ष हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र को विकास की दौड़ में अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए कई निर्णायक मांगें रखी हैं।जिसमेंआधारभूत संरचना और कनेक्टिविटी को उन्होंने विकास की पहली शर्त माना और सड़क एवं परिवहन में उन्होंने सेंट्रल रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के माध्यम से झारखंड में नई सड़कों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण की मांग की। हजारीबाग की दशकों पुरानी मांगें यथा एन.एच.-100 फोर-लेन परियोजना, लगभग ₹450 करोड़ की लागत वाली हजारीबाग रिंग रोड परियोजना, और 10 वर्षों से लंबित चौपारण-बरकट्टा पुल का शीघ्र निर्माण की मांग को संसद में प्रमुखता से उठाई गईं। रेल एवं हवाई संपर्क के लिए सांसद मनीष जायसवाल ने गया-मुंबई ट्रेन की आवृत्ति बढ़ाने और हजारीबाग-रामगढ़ क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का पुरजोर समर्थन किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने वाली उड़ान योजना के तहत हजारीबाग हवाईअड्डे के निर्माण में आ रही तकनीकी और प्रशासनिक बाधाओं को अविलंब दूर करने की मांग की। ऊर्जा और डिजिटल क्रांति के लिए हजारीबाग को आधुनिक शहरों की कतार में खड़ा करने के लिए क्षेत्र में सीएनजी पंपों का विस्तार करने तथा भारतनेट योजना के तहत हर गांव तक हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र डिजिटल रूप से सशक्त हो सकें। कोनार-तिलैया परियोजना के न्याय और सिंचाई का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। रिपोर्ट कार्ड का सबसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण खंड कोनार-तिलैया परियोजना से संबंधित है। सांसद मनीष जायसवाल ने विस्थापित हुए हजारों परिवारों के लिए शीघ्र और न्यायसंगत पुनर्वास पैकेज की मांग करके उनके दशकों पुराने संघर्ष को आवाज़ दी है। इसके साथ ही पिछले 50 वर्षों से लंबित कोनार डैम से जुड़ी नहर परियोजना को तत्काल पूरा करने और किसानों के लिए एक स्थायी माइक्रो-इरीगेशन नेटवर्क (ड्रिप/स्प्रिंकलर) विकसित करने का आग्रह किया गया। यह मांग हजारीबाग की कृषि अर्थव्यवस्था के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है, जो मानसून पर निर्भरता को कम करेगी।

स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक न्याय के तहत जन-कल्याण की सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए  सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग की स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए भी व्यापक कदम उठाए हैं। उन्होंने हजारीबाग में एम्स-स्तरीय अस्पताल के निर्माण की संभावना पर विचार करने की मार्मिक अपील की है, जिससे स्थानीय लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर न भागना पड़े। ग्रामीण कुपोषण की रोकथाम और आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई के तहत आयुष उपचार पैकेज को शामिल करने का अनुरोध, स्वास्थ्य कवरेज को और समावेशी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए, उन्होंने झारखंड के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना और दीक्षा स्वयं प्लेटफॉर्म के माध्यम से उच्च गुणवत्ता की डिजिटल शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध आवास सुनिश्चित करने और दिव्यांगजनों को पीएमएवाई -यू में प्राथमिकता देने की मांग की।रोजगार, कौशल और किसान सशक्तिकरण के तहत आत्मनिर्भर हजारीबाग बनाने की दिशा में पहल करते हुए युवाओं और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने रोजगार सृजन और कृषि विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित किया और स्थानीय युवाओं के लिए नियमित अंतराल पर रोजगार मेला आयोजित करने की मांग के साथ-साथ, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत हजारीबाग-रामगढ़ के स्थानीय कारीगरों को सहायता प्रदान करने पर जोर दिया। इसके अलावा हजारीबाग में "खादी एवं ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र" स्थापित करने की मांग, पारंपरिक कारीगरों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सांसद मनीष जायसवाल ने टमाटर किसानों को फसल बीमा योजना में शामिल करने और झारखंड से टमाटर निर्यात की व्यवस्था विकसित करने की मांग की। कृषि आधारित रोजगार सृजन के लिए एफपीओएस (किसान उत्पादक संगठनों) को सशक्त बनाने पर उनका ध्यान केंद्रित है, जो किसानों को संगठित कर उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा।

संसदीय कर्तव्यों के अलावा 'सेवा वर्ष 2024-25' में सांसद मनीष जायसवाल ने सामाजिक और खेल गतिविधियों के माध्यम से जनता से सीधा और भावनात्मक जुड़ाव सुनिश्चित किया है। सांसद सामूहिक विवाह उत्सव के तहत लोकसभा क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए आयोजित सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 में 101 वर-वधुओं का विवाह संपन्न कराकर उन्होंने समाज के सबसे कमजोर वर्ग को संबल प्रदान किया। खेल को बढ़ावा देने हेतु युवाओं को खेल से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर निखारने के लिए नमो फुटबॉल टूर्नामेंट, सांसद शतरंज प्रतियोगिता, सांसद कबड्डी प्रतियोगिता और सांसद आर्चरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। साथ ही हजारीबाग स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) प्रशिक्षण केंद्र को क्षेत्रीय खेल केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग भी रखी। 

सांसद मनीष जायसवाल ने कानून-व्यवस्था, अवैध खनन, गौ-तस्करी और हजारीबाग एवं रामगढ़ को नशे का अड्डा बनने से रोकने जैसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दों पर देश के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से व्यक्तिगत रूप से मिलकर मार्गदर्शन और केंद्रीय हस्तक्षेप का आग्रह किया, जो उनकी सुरक्षा और सुशासन के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है।

सांसद मनीष जायसवाल की 'सेवा वर्ष 2024-25' की रिपोर्ट यह स्पष्ट करती है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में ही शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सिंचाई, कनेक्टिविटी और सुरक्षा जैसे हर महत्वपूर्ण क्षेत्र में हजारीबाग और झारखंड के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है 

सांसद मनीष जायसवाल ने अपने निजी प्रयासों से संचालित सामाजिक एवं जन कल्याणकारी कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की सांसद खेल महोत्सव, सांसद सामूहिक विवाह उत्सव, हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी के अवसर पर अस्त्र- शस्त्र वितरण अभियान, क्षेत्र के बुजुर्गों के सम्मान में सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान, जरूरतमंद परिवारों के लिए सांसद श्राद्ध कीट वितरण, जरूरतमंद बेटियों के सम्मान में सांसद लहंगा वितरण समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी ।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि उनका निरंतर प्रयास रहा है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत हर मुद्दे को हर संभव जरूरी मंच पर मजबूती से उठाया जाए और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हुए जनता के विश्वास पर खराब कर जाए ।

सांसद मनीष जायसवाल का 'संसद से सड़क तक' का संघर्ष हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हर नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित है। उनके इस रिपोर्ट कार्ड में भविष्य में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए एक नई और विकसित रूपरेखा की नींव रखती है ।

मौके पर विशेष रूप से रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह बावला, निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण मेहता, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष रंजन सिंह फौजी, स्नेहलता चौधरी, जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि सरदार अनमोल सिंह, किरण देवी, नगर अध्यक्ष सुशांत पांडेय, प्रो. संजय सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटुष, मांडू विधानसभा क्षेत्र की सांसद मीडिया प्रतिनिधि रीमा कुमारी, राजीव पामदत्त, ऋषिकेश सिंह, विवेक गुप्ता, भीम सेन टूटी, प्रवीण कुमार सोनू, भाजपा महिला मोर्चा रामगढ़ की जिला अध्यक्ष शीतल सिंह, मनोज गिरी, मिथलेश कुमार मंडला सत्यजीत सिंह, रॉबिन गुप्ता, ब्रजेश पाठक, संतोष शाह, विवेक गुप्ता, शशिकांत पांडेय, सोनू शौर्य सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

अपहृत बच्चों की सकुशल वापसी पर सांसद मनीष जायसवाल ने जांबाज बजरंग दल के युवाओं को किया सम्मानित

रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से दो बच्चों के अपहरण की घटना के बाद उनकी सकुशल वापसी हम सभी के लिए बड़ी राहत और संतोष का विषय है। इस पूरे मामले में रामगढ़ जिला क्षेत्र के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिस सजगता और अदम्य साहस का परिचय दिया, वह अत्यंत सराहनीय है। उनकी त्वरित तत्परता के कारण ही बच्चों को सुरक्षित बचाकर उनके परिजनों तक पहुँचाया जा सका। उक्त बातें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने इन जांबाज युवाओं के इस साहसिक कार्य को सम्मान देते हुए कही। उन्होंने रामगढ़ के ब्रह्मर्षि धर्मशाला सभागार में बच्चों के सकुशल वापसी में अहम भूमिका निभाने वाले बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता डब्लू साहू, सचिन प्रजापति, सनि नायक, सुनील प्रजापति, आशु प्रजापति, अरुण साहू, राकेश दत्ता और मुकेश साहू को अंग वस्त्र भेंट कर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। सांसद मनीष जायसवाल ने इन युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए उनके सेवा भाव की प्रशंसा की और कार्यकर्ताओं के विशेष आग्रह पर क्षेत्र के जरूरतमंदों की सहायता के लिए जल्द ही एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण घोषणा भी की।

हत्या के आरोप में आक्रोश: डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर शव के साथ सड़क जाम, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

हजारीबाग में हत्या के आरोप को लेकर सोमवार को डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। मृत युवक की पहचान बिट्टू कुमार, निवासी बेहरी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। युवक की मौत के बाद परिजन और स्थानीय लोग शव के साथ सड़क पर उतर आए और न्याय की मांग करने लगे।

प्रदर्शन कर रहे परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद भी पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं। इसी के विरोध में और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर डिस्ट्रिक बोर्ड चौक को पूरी तरह जाम कर दिया गया।

सड़क जाम के कारण इलाके में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इस दौरान राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थिति की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने में जुटी रही।

फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है, जबकि परिजन दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और न्याय का भरोसा मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कह रहे हैं।

हजारीबाग: राहुल दुबे गैंग की बड़ी साजिश नाकाम, पुलिस कार्बाइन और AK-47 मैग्जीन के साथ 2 गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने उरीमारी में कोलियरी क्षेत्र में दहशत फैलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल दुबे गिरोह के एक सक्रिय सदस्य और एक महिला सहयोगी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस कार्बाइन, पिस्टल, गोलियां और AK-47 जैसे घातक हथियारों की मैग्जीन बरामद की गई है.

क्या है पूरा मामला:

घटना 18 जनवरी 2026 की है। उरीमारी स्थित एक कोलियरी कंपनी द्वारा रंगदारी (extortion) नहीं देने पर राहुल दुबे गैंग ने वहां गोलीबारी कर दहशत फैलाने की योजना बनाई थी. गैंग सरगना राहुल दुबे और आशीष साव के निर्देश पर अपराधी मोटरसाइकिल से उरीमारी पहुंचकर रेकी कर रहे थे और घटना को अंजाम देने के लिए शाम होने का इंतजार कर रहे थे.

SIT की कार्रवाई और गिरफ्तारी:

हजारीबाग पुलिस अधीक्षक (SP) को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गिरोह के लोग हथियार के साथ किसी बड़ी घटना की फिराक में हैं. सूचना के सत्यापन के बाद SIT टीम का गठन किया गया और एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान रिलैक्स होटल के पास से गिरोह के सदस्य राजदीप साव (पिता: रामेश्वर साव, सा०: चमातु, बालुमाथ) को गिरफ्तार किया गया.

राजदीप की निशानदेही पर पुलिस ने केरेडारी थाना क्षेत्र के हेन्देगीर गांव में अनीता मुंडा के घर पर छापेमारी की. पुलिस को देख वहां से एक युवती ने भागने का प्रयास किया, जिसे महिला चौकीदार ने पकड़ लिया। पकड़ी गई युवती का नाम मुनिका कुमारी (20 वर्ष, पिता: कार्तिक मुंडा) है.

हथियारों का जखीरा बरामद:

पुलिस ने इन दोनों के पास और घर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं: 01 पुलिस कार्बाइन (लोडेड), 02 देसी पिस्टल और 05 जिंदा गोली, 04 पीस AK-47 राइफल की मैग्जीन, 05 पीस SLR राइफल की मैग्जीन, 01 मोटरसाइकिल (JH19D 7532) और 06 मोबाइल फोन

इस संबंध में बड़कागांव (उरीमारी ओ०पी०) में कांड संख्या 09/26 दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में बड़कागांव SDPO श्री पवन कुमार, पुलिस निरीक्षक ललित कुमार, गिद्दी थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह और केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार समेत अन्य बल शामिल थे.

बीजेपी अध्यक्ष के लिए नितिन नवीन ने किया नामांकन, जानें क्या होगी आगे की प्रकिया?

#nitinnabinnominationnationalpresident

Image 2Image 3

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आधिकारिक तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके नामांकन के प्रस्तावक के रूप में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल रहे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान बीजेपी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विभिन्न राज्यों के पार्टी अध्यक्ष, सांसद और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन दोपहर 2 बजे किया गया। पूरी चुनाव प्रक्रिया देश की राजधानी में पार्टी हेडक्वार्टर में हुई।नामांकन पेपर की जांच नामांकन फाइल करने की विंडो बंद होने के तुरंत बाद, शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच होगी।

कल होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का शपथ ग्रहण

पार्टी सूत्रों के अनुसार, नितिन नवीन को निर्विरोध भारतीय जनता पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय है। वे कल सुबह 11:30 बजे औपचारिक रूप से अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री मौजूद रहेंगे।

कैसे होता है राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव एक इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए होता है, जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के साथ-साथ राज्य परिषदों के प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं। पार्टी के संविधान में संगठन के सबसे बड़े पद के लिए उम्मीदवारों के लिए साफ योग्यता के नियम बताए गए हैं। एक उम्मीदवार को किसी राज्य के इलेक्टोरल कॉलेज के कम से कम 20 सदस्यों द्वारा प्रस्तावित किया जाना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार ने एक सक्रिय पार्टी सदस्य के तौर पर कम से कम चार कार्यकाल पूरे किए हों और भाजपा में कम से कम 15 साल की लगातार सदस्यता हो।

गया के वृद्धाश्रम ‘सहारा’ में वूमेन विंग्स फाउंडेशन द्वारा दही-चूड़ा का आयोजन, वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुषों-महिलाओं ने कहानियां साझा की

गया जिले के गया–फतेहपुर रोड स्थित बीएसएफ कैंप के समीप हनुमान नगर में संचालित वृद्धाश्रम सहारा में रविवार को सेवा, सम्मान और सामाजिक सौहार्द का भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला। महिला सामाजिक संस्था वूमेन विंग्स फाउंडेशन की ओर से वृद्धजनों के सम्मान में दही-चूड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया तथा उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत वृद्धजनों से आत्मीय मुलाकात और उनके हालचाल जानने के साथ हुई। संस्था की अध्यक्ष ममता सिंहा, निदेशक रेखा अग्रवाल सहित वूमेन विंग्स फाउंडेशन की दर्जनों सदस्याओं ने स्वयं अपने हाथों से बुजुर्गों को दही-चूड़ा खिलाया। इस दौरान वृद्धाश्रम का माहौल भावनात्मक, अपनत्व और संवेदनाओं से भरा रहा। बुजुर्गों ने संस्था की इस पहल को अपने लिए बेहद खास बताते हुए आभार व्यक्त किया। कई वृद्धजनों की आंखों में खुशी और संतोष साफ झलक रहा था।

वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं ने अपने जीवन की संघर्षपूर्ण कहानियां साझा कीं, जिन्हें सुनकर संस्था की सदस्यों की आंखें नम हो गईं। वूमेन विंग्स फाउंडेशन की सदस्यों ने कहा कि समाज के बुजुर्ग हमारी अमूल्य धरोहर हैं और उनकी सेवा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल एक-दिवसीय कार्यक्रम करना नहीं है, बल्कि निरंतर जरूरतमंदों के साथ खड़े रहना है।

संस्था की ओर से यह भी कहा गया कि भविष्य में वृद्धजनों के स्वास्थ्य, वस्त्र, भोजन और अन्य आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और भी सहयोगात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वृद्धाश्रम सहारा में समय-समय पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाती रहेगी। इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और लोगों में सेवा, सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं।

वृद्धाश्रम प्रबंधन ने वूमेन विंग्स फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक संगठन बुजुर्गों के जीवन में नई ऊर्जा, आशा और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि यदि समाज के विभिन्न वर्ग एकजुट होकर आगे आएं, तो बुजुर्गों को सम्मान, स्नेह और सुरक्षित जीवन प्रदान किया जा सकता है। वूमेन विंग्स फाउंडेशन का यह प्रयास निस्संदेह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

गया के वृद्धाश्रम ‘सहारा’ में वूमेन विंग्स फाउंडेशन द्वारा दही-चूड़ा का आयोजन, वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुषों-महिलाओं ने कहानियां साझा की
गया। गया जिले के गया–फतेहपुर रोड स्थित बीएसएफ कैंप के समीप हनुमान नगर में संचालित वृद्धाश्रम सहारा में रविवार को सेवा, सम्मान और सामाजिक सौहार्द का भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला। महिला सामाजिक संस्था वूमेन विंग्स फाउंडेशन की ओर से वृद्धजनों के सम्मान में दही-चूड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया तथा उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वृद्धजनों से आत्मीय मुलाकात और उनके हालचाल जानने के साथ हुई। संस्था की अध्यक्ष ममता सिंहा, निदेशक रेखा अग्रवाल सहित वूमेन विंग्स फाउंडेशन की दर्जनों सदस्याओं ने स्वयं अपने हाथों से बुजुर्गों को दही-चूड़ा खिलाया। इस दौरान वृद्धाश्रम का माहौल भावनात्मक, अपनत्व और संवेदनाओं से भरा रहा। बुजुर्गों ने संस्था की इस पहल को अपने लिए बेहद खास बताते हुए आभार व्यक्त किया। कई वृद्धजनों की आंखों में खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं ने अपने जीवन की संघर्षपूर्ण कहानियां साझा कीं, जिन्हें सुनकर संस्था की सदस्यों की आंखें नम हो गईं। वूमेन विंग्स फाउंडेशन की सदस्यों ने कहा कि समाज के बुजुर्ग हमारी अमूल्य धरोहर हैं और उनकी सेवा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल एक-दिवसीय कार्यक्रम करना नहीं है, बल्कि निरंतर जरूरतमंदों के साथ खड़े रहना है। संस्था की ओर से यह भी कहा गया कि भविष्य में वृद्धजनों के स्वास्थ्य, वस्त्र, भोजन और अन्य आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और भी सहयोगात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वृद्धाश्रम सहारा में समय-समय पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाती रहेगी। इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और लोगों में सेवा, सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं। वृद्धाश्रम प्रबंधन ने वूमेन विंग्स फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक संगठन बुजुर्गों के जीवन में नई ऊर्जा, आशा और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि यदि समाज के विभिन्न वर्ग एकजुट होकर आगे आएं, तो बुजुर्गों को सम्मान, स्नेह और सुरक्षित जीवन प्रदान किया जा सकता है। वूमेन विंग्स फाउंडेशन का यह प्रयास निस्संदेह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन


*प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत जनपद के 414 लाभार्थियों को मिला 1 लाख रुपये की धनराशि के साथ स्वीकृति पत्र*

*गोण्डा 18 जनवरी,2026*
जिला पंचायत सभागार में डूडा (जिला नगरीय विकास अभिकरण) विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को साकार करना था।
इस अवसर पर जनपद के कुल 414 लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) की प्रथम किस्त की धनराशि सीधे अंतरित की गई। इस प्रक्रिया ने पारदर्शिता और त्वरित लाभ हस्तांतरण को सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम में
विधायक तरबगंज श्री प्रेम नरायन पाण्डेय,  विधायक करनैलगंज श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी करनैलगंज / परियोजना अधिकारी डूडा गोण्डा सुश्री नेहा मिश्रा, तथा महामंत्री भाजपा श्री राकेश तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का उद्देश्य “सबके लिए आवास” के संकल्प को साकार करना है। यह योजना शहरी गरीबों, कमजोर वर्गों एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने लाभार्थियों से आवास निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और धनराशि का सदुपयोग करने की अपील की।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है और आगे भी समयबद्ध तरीके से शेष किस्तों का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। परियोजना अधिकारी डूडा सुश्री नेहा मिश्रा ने योजना की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभाग द्वारा निरंतर निगरानी कर आवास निर्माण कार्य को गति दी जा रही है।
इस अवसर पर शहर मिशन प्रबंधक अंशिका श्रीवास्तव, म्युनिसिपल सिविल इंजीनियर सीएलटीसी विनय कुमार सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।