मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में 15 महिलाओं ने रखीं समस्याएं
![]()
*पारिवारिक प्रमाण पत्र न मिलने की पीड़ा पहुंची मंडलायुक्त तक*
*मंडलायुक्त बोले— महिलाओं के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं*
*गोण्डा, 12 जनवरी 2026* - महिलाओं की समस्याओं के त्वरित, संवेदनशील और प्रभावी समाधान के उद्देश्य से आयोजित *मॉं पाटेश्वरी शक्ति संवाद* कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय, गोण्डा में विशेष महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई कुल 15 महिलाओं ने अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक, राजस्व एवं भूमि विवाद से जुड़ी समस्याएं मंडलायुक्त के समक्ष रखीं।
कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त ने एक-एक कर सभी महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना और स्पष्ट शब्दों में कहा कि महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों की तत्काल, निष्पक्ष और विधिसम्मत जांच कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ित महिलाओं को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।
इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा, संयुक्त विकास आयुक्त राकेश कुमार पाण्डेय तथा उपायुक्त खाद्य विजय प्रभा भी उपस्थित रहीं और उन्होंने संबंधित प्रकरणों में विभागीय स्थिति से मंडलायुक्त को अवगत कराया।
जनसुनवाई के दौरान पारिवारिक प्रमाण पत्र से जुड़ा एक संवेदनशील मामला सामने आया। एक महिला प्रार्थिनी ने बताया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और परिवार में कोई भाई जीवित नहीं है। वर्तमान में वह और उसकी बहन बीना श्रीवास्तव ही वैध उत्तराधिकारी हैं, जिनके नाम ग्राम नरहरपुर, तहसील मनकापुर में राजस्व अभिलेखों में वरासत के रूप में दर्ज हैं।
प्रार्थिनी ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी, भरतपुरी योजना, गोण्डा स्थित मकान संख्या-264 में नगर पालिका स्तर पर वरासत दर्ज कराने के लिए परिवार जन प्रमाण पत्र आवश्यक है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर को आवेदन दिया गया, जिसे जांच हेतु तहसील मनकापुर भेजा गया। वहां परिवार रजिस्टर की नकल मांगी गई, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा यह कहकर नकल देने से इंकार कर दिया गया कि दोनों बहनें पिछले लगभग 40 वर्षों से गांव में निवास नहीं कर रही हैं। परिवार रजिस्टर की नकल न मिलने से प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है, जिससे मकान की वरासत भी लंबित है। मंडलायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समाधान के निर्देश दिए।
इसी जनसुनवाई में थाना कौड़िया क्षेत्र के ग्राम लोनियनपुरखा, मौजा रूकमंगदपुर निवासी विद्यावती पत्नी सरदार ने विवादित भूमि पर अवैध कब्जा एवं निर्माण कार्य रोके जाने की मांग को लेकर अपनी पीड़ा रखी। पीड़िता ने बताया कि गाटा संख्या-678 में उनके पति सहखातेदार थे, जिनका हिस्सा उन्होंने विधिवत दानपत्र के माध्यम से प्राप्त किया है। इस भूमि को लेकर विपक्षीगण के साथ विवाद चल रहा है, जिसका मामला सिविल जज न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता ने बताया कि न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद विपक्षी दबंगई के बल पर भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे हैं तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यदि समय रहते प्रशासनिक हस्तक्षेप नहीं हुआ, तो उन्हें अपूरणीय क्षति हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर निर्माण कार्य रुकवाने तथा सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।
इसके अतिरिक्त तहसील तरबगंज के ग्राम गढ़ी निवासी श्रीमती कबूतरा ने अपनी पट्टा भूमि गाटा संख्या-25 (0.2020 हेक्टेयर) एवं गाटा संख्या-38 (0.1250 हेक्टेयर) पर जबरन अवैध कब्जा किए जाने और निरंतर हस्तक्षेप की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ लोग उनकी पट्टा भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं तथा विरोध करने पर गाली-गलौज और जान-माल की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने प्रशासन से भूमि पर उनका कब्जा सुरक्षित कराए जाने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।
जनसुनवाई के समापन पर मंडलायुक्त महोदय ने स्पष्ट किया कि मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिलाओं को न्याय दिलाने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
मंडलायुक्त ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त प्रकरणों की नियत समयावधि में जांच कर स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करें, ताकि पीड़ित महिलाओं को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है और प्रत्येक मामले में निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।![]()


*पारिवारिक प्रमाण पत्र न मिलने की पीड़ा पहुंची मंडलायुक्त तक*



आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोमवार को अहरौला थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। सबसे पहले मंत्री ओमप्रकाश राजभर अहरौला क्षेत्र के हाशापुर कला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय रामजीत प्रजापति के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया। स्व. रामजीत प्रजापति का बीते 9 जनवरी को हार्ट अटैक के कारण लगभग 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। इसके बाद कैबिनेट मंत्री अहरौला ब्लॉक के अंतर्गत बेंदुई एवं खजुरी गांव पहुंचे। बेंदुई गांव में उन्होंने स्वर्गीय जियालाल प्रजापति के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। बताया गया कि जियालाल प्रजापति लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया। वहीं खजुरी गांव निवासी दुष्यंत की बीती रात सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर उनके आवास पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे शोकाकुल परिवारों के साथ खड़े हैं तथा ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
गोण्डा, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह अधिकारी और प्रो. जितेन्द्र सिंह की उपस्थिति में और विवेकानंद क्लब के सचिव डॉ. मनोज कुमार मिश्र के संचालन में संपन्न "प्रबुद्ध राष्ट्र के निर्माण में चरित्रवान युवाओं की भूमिका" विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. जय शंकर तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद इस भारत देश की उन्नति के लिए अंतिम साँस तक बहुआयामी काम करते रहे। गुरुदेव राम कृष्ण परमहंस की आध्यात्मिक शिक्षाओं की सार्वभौम उपयोगिता को उन्होंने पूरे यूरोप, एशिया और अमेरिका महाद्वीप में फैलाया। युवाओं के लिए स्वामी जी के प्रेरक विचारों को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विवेकानंद की वाणी युवाओं को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आत्मिक रूप से सबल बनाने के लिए सर्वोत्तम स्रोत है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी सीएम के निर्देश पर ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले 17 लापरवाह चिकित्साधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।
लखनऊ। मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति को धरातल पर उतारते हुए आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) ने प्रदेशभर में बड़ी कार्रवाई की है। लंबित विवेचनाओं को गति देने और वर्षों से फरार चल रहे आर्थिक अपराधियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से ईओडब्ल्यू द्वारा 5 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026 तक विशेष अभियान “ऑपरेशन शिकंजा” चलाया गया। इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश और दिल्ली के विभिन्न जनपदों से कुल 28 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसे ईओडब्ल्यू की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए ईओडब्ल्यू मुख्यालय और सेक्टर स्तर पर कुल 8 विशेष टीमें गठित की गई थीं। इनके साथ ही सेंट्रल क्रैक टीम को भी सक्रिय रूप से लगाया गया। टीमों ने अलग-अलग जनपदों में सुनियोजित ढंग से छापेमारी और धरपकड़ की, जिसके परिणामस्वरूप लंबे समय से फरार चल रहे आर्थिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान गाजियाबाद के बहुचर्चित श्री बालाजी हाइटेक कंस्ट्रक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड घोटाले में अहम गिरफ्तारी की गई। करीब 100 करोड़ रुपये के इस घोटाले में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, डायरेक्टर और कुछ बैंक अधिकारियों पर भोली-भाली जनता से धोखाधड़ी का आरोप है। आरोप है कि फ्लैट आवंटन के नाम पर लोगों को गुमराह कर बैंक से मिलीभगत कर लोन दिलवाया गया और फिर उसी फ्लैट को दूसरे या तीसरे व्यक्ति को आवंटित कर धन का गबन किया गया। इस मामले में गाजियाबाद जनपद में कुल 38 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से 19 मामलों की विवेचना ईओडब्ल्यू द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में नीरज कुमार मिश्रा, मैनेजर (एडमिन एंड फाइनेंस), निवासी नोएडा को 9 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया। नीरज मिश्रा वर्ष 2009 से 2014 तक कंपनी में कार्यरत था और लोन अप्रूवल, भुगतान मांग, अलॉटमेंट लेटर तैयार करने तथा कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण कार्य देखता था। वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वीडीओ, समाज कल्याण पर्यवेक्षक और ग्राम पंचायत अधिकारी के 1953 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में व्यापक धांधली की शिकायत मिलने पर जांच ईओडब्ल्यू को सौंपी गई। जांच में गंभीर अनियमितताएं सामने आने के बाद मामला दर्ज किया गया। ऑपरेशन शिकंजा के तहत इस घोटाले में कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 6 अभ्यर्थी और 1 निजी कंपनी का कर्मचारी शामिल है। पुष्टि हुई है कि गिरफ्तार आरोपी परीक्षा प्रक्रिया में धांधली में संलिप्त थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में अरुण कुमार, कर्मवीर, अंकुश यादव, अमर सिंह, उमेशचंद्र, अमन कुमार और एसआरएन डाटा क्रिएट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड का कर्मचारी उमेश पाल शामिल हैं। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त आईएसएसडीएपफ आवास योजना में गबन के मामले में भी ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की। नगर पंचायत मुशाफिरखाना, जनपद अमेठी में 534 आवासों के निर्माण हेतु 7.15 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में राधेश्याम श्रीवास्तव, रेजीडेंट इंजीनियर को 11 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि आईएसएसडीपी योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों को सुरक्षित पक्का आवास उपलब्ध कराना और मलिन बस्तियों में सड़क, पानी, बिजली, नाली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास करना है। इस योजना में गबन को गंभीर अपराध मानते हुए ईओडब्ल्यू ने सख्त कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू की टीमों ने महज 7 दिनों के भीतर 28 वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि आर्थिक अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। “ऑपरेशन शिकंजा” को भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश सरकार की सख्त नीति का मजबूत उदाहरण माना जा रहा है।ईओडब्ल्यू ने संकेत दिए हैं कि आगे भी ऐसे विशेष अभियान जारी रहेंगे और आर्थिक अपराधों में संलिप्त फरार आरोपियों पर शिकंजा और कसा जाएगा।

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के ड्रमंडगंज घाटी में रविवार दोपहर ट्रक के कुचलने से बाइक सवार कपड़ा व्यवसायी की मौत होने के बाद मृतक के बड़े भाई अजय कुमार ने रविवार देर रात अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।।इस संबंध में प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के सैंम्हा गांव निवासी मृत कपड़ा व्यवसायी संजय सिंह के बड़े भाई अजय कुमार की तहरीर पर रविवार की देर रात अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक बाइक सवार के बड़े भाई अजय ने आरोप लगाया कि भाई संजय सिंह रविवार को बाइक से मध्यप्रदेश के हनुमना बाजार गए थे। दोपहर दो बजे घर वापस लौटते समय जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी में पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए ट्रक नंबर यूपी 63 बीटी 4742 के अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक पर ट्रक चढ़ा दिया और बड़का मोड़ घुमान पर आकर डिवाइडर से टकरा गया।भाई संजय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना के बाद अज्ञात ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि मृत बाइक सवार कपड़ा व्यवसायी के बड़े भाई अजय कुमार की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध बीएनएस की 106(1) व 281के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।

आजमगढ़। सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप मे बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ कूबा पीजी कॉलेज दरियापुर नेवादा, आजमगढ़ में छात्र-छात्राओं के साथ मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अभिमन्यु यादव ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया तथा अपने उदबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं के प्रति समर्पित रहा और कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए युवाओं को खेलकूद में अभिरुचि रखनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेंद्र प्रताप रघुवंशी ने विवेकानंद की जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। रितेश वर्मा, पंकज कुमार सिंह, डॉ राणा प्रताप सिंह डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ सुरेंद्र पांडे, डॉअजय विक्रम सिंह, यशपाल सिंह एवं अन्य प्राध्यापक कर्मचारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाएं उपस्थित रहे ।
6 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0