गया: वरीय पदाधिकारी के परिभ्रमण को लेकर कल स्थगित रहेगा जिलाधिकारी का जनता दरबार

गया। जिले में प्रशासनिक गतिविधियों के व्यस्त कार्यक्रम के चलते शुक्रवार को होने वाला जिलाधिकारी शशांक शुभंकर का नियमित जनता दरबार इस सप्ताह आयोजित नहीं किया जाएगा। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा जारी आधिकारिक सूचना में बताया गया है कि वरीय पदाधिकारियों के परिभ्रमण एवं निरीक्षण कार्यक्रम के कारण जिलाधिकारी का निर्धारित साप्ताहिक जनता दरबार कल स्थगित रहेगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस परिवर्तन को ध्यान में रखें और अनावश्यक रूप से जिला समाहरणालय न पहुँचे।

हर सप्ताह शुक्रवार को लगने वाला यह जनता दरबार जिले के आम लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच होता है, जहाँ वे अपनी विभिन्न शिकायतें, समस्याएँ और मांगें सीधे जिलाधिकारी के समक्ष रख पाते हैं। प्रशासनिक निर्णयों से लेकर स्थानीय स्तर की समस्याओं तक, कई प्रकार के मुद्दों पर यहां तत्काल सुनवाई और आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं। बड़ी संख्या में लोग इस जनता दरबार में हिस्सा लेकर अपनी बात रखते हैं और समाधान की उम्मीद करते हैं।

लेकिन इस सप्ताह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर जिले में हो रहे वरीय अधिकारियों के विशेष परिभ्रमण, निरीक्षण तथा समीक्षा कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। इस वजह से जनता दरबार को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि यह कदम प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि परिभ्रमण के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं, चल रहे कार्यों तथा सरकारी कार्यक्रमों का प्रभावी निरीक्षण किया जा सके।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जनता दरबार अगले निर्धारित शुक्रवार को सामान्य रूप से आयोजित किया जाएगा। प्रशासन ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। जिन लोगों को अत्यावश्यक कार्य या शिकायत दर्ज कराने की आवश्यकता है, वे संबंधित विभागों से अन्य कार्य दिवसों में संपर्क कर सकते हैं।

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें। आगामी जनता दरबार की तिथि व समय पूर्व की भांति रहेगा, जिसकी सूचना पहले से उपलब्ध रहेगी।

गया पुलिस को बड़ी सफलता, लंबे समय से फरार नक्सली उत्तम राम की गिरफ्तारी: प्रभारी एसएसपी कांतेश कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

गया जिले की पुलिस ने नक्सल-रोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, लंबे समय से फरार चल रहे कथित नक्सली उत्तम राम को विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी कई महीनों की लगातार निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।

गुरुवार को प्रभारी एसएसपी कांतेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को रात 7 बजे प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उत्तम राम पर नक्सली गतिविधियों में शामिल रहने, स्थानीय स्तर पर संगठन के लिए जनसंपर्क बनाने और कई घटनाओं में सहयोग करने के आरोप हैं।

पुलिस के अनुसार, वह पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था और अलग-अलग इलाकों में छिपकर अपनी गतिविधियाँ जारी रखे हुए था। प्रभारी एसएसपी ने बताया कि जिले की स्पेशल टीम को हाल ही में सूचना मिली थी कि उत्तम राम किसी ग्रामीण इलाके में अपने नेटवर्क से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद एक संयुक्त टीम बनाकर इलाक़े की घेराबंदी की गई।

पुलिस ने दावा किया कि बिना किसी मुठभेड़ के उसे शांतिपूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर विभिन्न पहलुओं की जाँच कर रही है। प्रभारी एसएसपी ने बताया कि उससे नक्सलियों की रणनीति, स्थानीय नेटवर्क, वित्तीय स्रोतों और अन्य सक्रिय सदस्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलने की उम्मीद है।

पुलिस की मानें तो जल्द ही इस गिरफ़्तारी के आधार पर कई और सुराग सामने आ सकते हैं। प्रभारी एसएसपी ने कहा कि जिला पुलिस नक्सलवाद के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और आने वाले समय में ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सके।

असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का भाजपाइयो ने किया भव्य स्वागत।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।असम के राज्यपाल का भाजपाइयो ने किया स्वागत अभिनन्दन कई कार्यक्रमो में शिरकत करने गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे असम के महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत अभिनंदन किया।महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य को पुष्प गुच्छ देकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल ने कार्यकर्ताओ से उनका कुशल क्षेम पूछा।राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य बमरौली एयरपोर्ट से शाम 3 बजे सर्किट हाउस पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं व लोगो से मुलाकात व अल्प विश्राम के बाद वे मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए। राज्यपाल शुक्रवार को प्रयागराज शहर में आयोजित होने वाले कुछ कार्यक्रमों शिरकत करेंगे।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह डॉ शैलेष पांडेय अरुण पटेल आनन्द दुबे आशीष केसरवानी रवि केसरवानी प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा नीरज दीक्षित शुभम सिंह विजय पटेल विश्वास श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

बाल-तंत्रिका विज्ञान में राष्ट्रीय गौरव: डॉ. अनूप वर्मा को मिला प्रतिष्ठित “प्रो. पी. ए. एम. कुंजू ओरेशन” सम्मान

रायपुर- प्रदेश के लिए गर्व का अवसर है कि क्षेत्र के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ और बाल-तंत्रिका विज्ञान के ख्यात चिकित्सक डॉ. अनूप वर्मा को प्रतिष्ठित “प्रो. पी. ए. एम. कुंजू ओरेशन” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पेडियाट्रिक न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चुनिंदा विशेषज्ञों को प्रदान किया जाता है। डॉ. वर्मा पिछले 37 वर्षों से छत्तीसगढ़ के बच्चों के उपचार और अनुसंधान कार्य में निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। बाल-तंत्रिका विज्ञान में उनके क्लीनिकल अनुभव, शोध और शैक्षणिक नेतृत्व ने रायपुर को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाई है।

अकादमी ऑफ पेडियाट्रिक न्यूरोलॉजी (AOPN) की ओर से दिया जाने वाला यह ओरेशन उन विशेषज्ञों को सम्मानित करता है जिन्होंने बाल-तंत्रिका विज्ञान में उल्लेखनीय नवाचार, उत्कृष्टता और प्रभावशाली सेवाएं दी हों। इस सम्मान के साथ डॉ. वर्मा राष्ट्रीय स्तर के उन चुनिंदा अग्रणी विशेषज्ञों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं जिन्हें पूर्व में भी यह प्रतिष्ठा प्राप्त हो चुकी है। वे पहले भी कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय ओरेशन से सम्मानित किए जा चुके हैं।

डॉ. वर्मा यह ओरेशन 6 दिसंबर को गुवाहाटी में आयोजित होने वाले NeuroPedicon 2025, अकादमी ऑफ पेडियाट्रिक न्यूरोलॉजी के वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत करेंगे। देशभर के बाल-तंत्रिका विशेषज्ञ उनके व्याख्यान को लेकर उत्साहित हैं। इसके साथ ही डॉ. अनूप वर्मा IMA छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के स्टेट प्रेसीडेंट इलेक्ट भी हैं, जो उनके नेतृत्व और पेशेवर उत्कृष्टता को दर्शाता है।

यह उपलब्धि रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है, जो प्रदेश की चिकित्सा और अकादमिक क्षमता को राष्ट्रीय मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करती है।

गोंडा: बेटे की हत्या की तहरीर लेकर पहुंची मां को पुलिस ने भगाया, एसपी से लगाई गुहार

वजीरगंज थाने पर गंभीर आरोप, पीड़िता बोली—“दो बार तहरीर लेने से किया इनकार”

गोंडा। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उमरीबेगमगंज क्षेत्र के मुरावन पुरवा गांव की पीड़िता ननका देवी का कहना है कि बेटे की हत्या की तहरीर लेकर जब वह थाने पहुंची तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बजाय उसे दो बार भगा दिया। मजबूर होकर उसने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता ननका देवी के अनुसार उसका पुत्र दीपक मौर्य वजीरगंज क्षेत्र के डुमरियाडीह चौकी अंतर्गत महाराजगंज बाजार में किराए के कमरे में रहकर होटल चलाता था। दीपक ने अयोध्या जिले की ज्योति मौर्या से प्रेम विवाह किया था। दोनों के दो बच्चे भी हैं। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि ज्योति के भाई के साले का घर में लगातार आना-जाना रहता था और इसी दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। जब दीपक को इसकी जानकारी हुई तो परिवार में विवाद बढ़ने लगा। ननका देवी का आरोप है कि 28 नवंबर की रात दीपक होटल पर काम कर रहा था, उसी दौरान उसकी पत्नी ज्योति, उसका भाई शुभम और शुभम के साले ने मिलकर दीपक की हत्या कर दी तथा बाद में कमरे के दरवाजे पर फंदे से लटका दिया। परिजनों के मुताबिक, शव मिलने पर दीपक के दोनों पैर जमीन से सटे हुए थे, जिससे यह मामला आत्महत्या न होकर हत्या का प्रतीत होता है। पीड़िता का कहना है कि जब वह बेटे की हत्या की तहरीर लेकर वजीरगंज थाने पहुंची तो पुलिस ने यह कहते हुए रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पहले ही आ चुकी है। इसके बाद एक दिसंबर को जब वह एसपी दफ्तर पहुंची तो थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे दोबारा थाने बुलाया, लेकिन वहां पहुंचने पर भी उसे फिर से भगा दिया गया। अब सवाल यह उठ रहा है कि मृतक की मां की तहरीर लेने में पुलिस ने आनाकानी क्यों की? दोबारा बुलाकर वापस भेजने की वजह क्या थी? क्या पुलिस एक पक्ष की तहरीर के आधार पर ही मामले को निपटाने की कोशिश कर रही है? पूरा मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच व आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बालपुर में बाइक सवार दो युवकों से मारपीट, 50 हजार रुपये छीनने का आरोप

पुलिस ने कहा छिनैती नहीं हुई,

मारपीट की सूचना की हो रही जांच पड़ताल

गोंडा। जिले के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के बालपुर इलाके में दो बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपये छीनने का गंभीर आरोप सामने आया है। घटना सोनहरा पाठकपुरवा मोड़ के पास की बताई जाती है, जिसके‌ बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि पीड़ित दोनों युवक जनपद बहराइच के गंगवल बाजार के रहने वाले हैं और अपने मामा को छोड़कर सोनहरा गांव से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर पहले मारपीट की और बाद में 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कर्नलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि मामले में छिनैती जैसी कोई घटना नहीं हुई, हालांकि मारपीट की सूचना की जांच की जा रही है। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की वास्तविकता जानने में जुटी है। घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

आजमगढ़ : 28 दिसम्बर को वृन्दा बाजार में होगा नेशनल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के वृन्दा बाजार में अम्बिका सेवा संस्थान के तत्वावधान में नेशनल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसम्बर दिन रविवार को आयोजित होगा । कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि नेशनल दौड़ प्रतियोगिता 28 दिसम्बर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा । मैराथन दौड़ प्रतियोगिता बृंदा बाजार के रामलीला मैदान से शुरू होगा । पुरूष वर्ग के लिए 5 किमी ,महिला वर्ग के लिए 2 किमी और बालक वर्ग के लिए 1 किमी की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी । दौड़ प्रतियोगिता में धावकों का प्रवेश निःशुल्क होगा ।
विधानसभा महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनीं नीलम शर्मा

मुंबई । सायन कोलीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की शसक्त समाजसेविका नीलम शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने महिला मोर्चा का अध्यक्ष पद देकर उत्तर भारतीयों का गौरव बढ़ाया। उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली नीलम शर्मा का जन्म संगम नगर वडाला में हुआ यही से शिक्षा ग्रहण करते हुए समाजसेवी कार्यकर्ता के रुप में कार्य करने लगी।

उनके उत्कृष्ट कार्य एवं पार्टी के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों ने नीलम शर्मा को सायन कोलीवाड़ा विधानसभा महिला मोर्चा अध्यक्ष के नाम की मुहर लगा दी। उक्त जिम्मेदारी रुपी सम्मान मिलने पर उत्तर भारतीयों में खुशी की लहर दौड़ गई फिर स्थानीय जनता ने नीलम शर्मा का सम्मान करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया।

भारतीय जनता पार्टी झोपड़पट्टी मोर्चा सायन कोलीवाड़ा मुंबई मंडल अध्यक्ष श्यामजी शर्मा सहित कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, गोपाल शर्मा,कदम कदम पर के उप संपादक अनिल शर्मा, हरिशंकर शर्मा,हरिकेश शर्मा नंदवंशी,प्रदीप कुमार नंदवंशी, संतोष निरंकार शर्मा,एडवोकेट अनिल शर्मा,भारतीय जनता पार्टी ठाणे महिला मोर्चा अध्यक्ष राधा संतोष शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा,मनोज कुमार शर्मा,बाबुल्ले शर्मा,सुरेश कमला प्रसाद शर्मा,चंद्रभूषण शर्मा,डॉ संतोष शर्मा, डॉ प्रहलाद शर्मा,अनिल कुमार शर्मा, कदम कदम पर के संपादक छोटेलाल शर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी कलेक्टर शर्मा,कर्पूरी शर्मा, ओमप्रकाश सविता,आर एल वर्मा, गंगेश शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, घनश्याम शर्मा,विनोद कुमार शर्मा, संतोष कुमार शर्मा आदि ने नीलम शर्मा को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना सभी ने किया।

काशी तमिल संगमम् के प्रथम दल के सदस्यों के प्रयागराज आगमन पर उनका भव्य रूप से किया गया स्वागत।

संगम क्षेत्र के विहंगम एवं मनोहारी दृश्य देखकर अभिभूत हुए काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगण।

काशी तमिल संगमम् यात्रा उत्तर एवं दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एकता का संगम-महापौर।

काशी तमिल संगमम् यात्रा न केवल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने बल्कि जाति भाषा क्षेत्रवाद का समूल उन्मूलन करने का काम करेगी-महापौर।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’कार्यक्रम के प्रथम दल के सदस्यों का गुरूवार को जनपद प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।प्रथम दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये। इस अवसर पर जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।शिवांक द्विवेदी एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा भजन गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध किया।काशी तमिल संगमम् के सदस्यो को गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमे कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह उनकी सोच का परिणाम है कि हमारे दक्षिण भारत के भाई-बहन उत्तर भारत में आकर भारत की साझा संस्कृति परम्पराओ मान्यताओ का अनुभव प्राप्त कर रहे है।आज उत्तर और दक्षिण का संगम इस पावन संगम तट पर देखने को मिल रहा है।उन्होने कहा कि इस पावन धरा पर आप लोगो का आगमन निश्चित रूप से भारत के उज्ज्वल भविष्य का सूचक है।प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए जिस प्रकार से अपनी नीतियों के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने का कार्य किया है वैसे ही किस तरह से समाज समरस हो समतायुक्त ममतायुक्त राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत समाज का निर्माण हो उसके लिए भी कौन-कौन से कार्य हो सकते है उसको भी करने का कार्य किया है उसी का परिणाम है यह काशी- तमिल संगमम् यात्रा। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा न केवल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगी बल्कि इस देश के अंदर जाति भाषा क्षेत्रवाद का समूल उन्मूलन करने का काम करेगी।उन्होने यात्रा में सम्मिलित सभी लोगो का स्वागत व अभिनन्दन किया।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावों के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणों ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए। इसके उपरान्त टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगणो के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रेलवे कर्मचारी के परिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा’के सहयोग से दी गई 50 लाख रुपये की राशि।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।प्रयागराज मण्डल कार्यालय में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी प्रयागराज मण्डल वैभव कुमार गुप्ता की उपस्थिति में बैक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख (प्रयागराज-II)चन्द्रकान्त चक्रवर्ती द्वारा ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत ट्रेक मेंटेनर/इटावा स्व0राहुल यादव की पत्नी श्वेता यादव को 50 लाख रुपये की धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई।ध्यातव्य है कि इटावा में वरिष्ठ खंड आभियन्ता/टेली के अन्तर्गत कार्यरत ट्रेक मेंटेनर स्वर्गीय श्री राहुल यादव की 16 जून, 2025 को एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल बिजनेस डेवलपमेट मैनेजर अरविंद श्रीवास्तव सीनियर मैनेजर मृजेन्द्र कुमार;ब्रांच मैनेजर वेद त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।प्रयागराज मण्डल एवं सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैक ऑफ बड़ौदा के मध्य सितंबर 2024 में कर्मचारियो के सैलरी एकाउंट के लिए समझौता ज्ञापन किया गया।इस समझौता ज्ञापन के अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा में रेलवे कर्मचारियों को सैलरी एकाउंट खोलने पर मोबाइल बैकिंग एवं ऋण इत्यादि की अच्छी सेवाएं प्रदान करने के साथ रेलवे कर्मिको को 1करोड़ 65 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी शामिल है।इसके अलावा मण्डल के रेलवे कर्मिको को रू.10 लाख का जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा लाभ एवं कई अन्य फायदे शामिल है।स्व0 राहुल यादव का बैंक ऑफ बड़ौदा में सैलरी पैकेज अकाउंट नही होने पर भी बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर्मचारी के परिवार को सहायतार्थ 50 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की।इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारियो से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रेल कर्मचारियों के समस्त खातो को रेलवे सैलरी पैकेज में परिवर्तित करने के सम्बन्ध में वार्ता की ताकि विषम परिस्थितियो में रेल कर्मचारियो के परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान कराई जा सके।

गया: वरीय पदाधिकारी के परिभ्रमण को लेकर कल स्थगित रहेगा जिलाधिकारी का जनता दरबार

गया। जिले में प्रशासनिक गतिविधियों के व्यस्त कार्यक्रम के चलते शुक्रवार को होने वाला जिलाधिकारी शशांक शुभंकर का नियमित जनता दरबार इस सप्ताह आयोजित नहीं किया जाएगा। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा जारी आधिकारिक सूचना में बताया गया है कि वरीय पदाधिकारियों के परिभ्रमण एवं निरीक्षण कार्यक्रम के कारण जिलाधिकारी का निर्धारित साप्ताहिक जनता दरबार कल स्थगित रहेगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस परिवर्तन को ध्यान में रखें और अनावश्यक रूप से जिला समाहरणालय न पहुँचे।

हर सप्ताह शुक्रवार को लगने वाला यह जनता दरबार जिले के आम लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच होता है, जहाँ वे अपनी विभिन्न शिकायतें, समस्याएँ और मांगें सीधे जिलाधिकारी के समक्ष रख पाते हैं। प्रशासनिक निर्णयों से लेकर स्थानीय स्तर की समस्याओं तक, कई प्रकार के मुद्दों पर यहां तत्काल सुनवाई और आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं। बड़ी संख्या में लोग इस जनता दरबार में हिस्सा लेकर अपनी बात रखते हैं और समाधान की उम्मीद करते हैं।

लेकिन इस सप्ताह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर जिले में हो रहे वरीय अधिकारियों के विशेष परिभ्रमण, निरीक्षण तथा समीक्षा कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। इस वजह से जनता दरबार को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि यह कदम प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि परिभ्रमण के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं, चल रहे कार्यों तथा सरकारी कार्यक्रमों का प्रभावी निरीक्षण किया जा सके।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जनता दरबार अगले निर्धारित शुक्रवार को सामान्य रूप से आयोजित किया जाएगा। प्रशासन ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। जिन लोगों को अत्यावश्यक कार्य या शिकायत दर्ज कराने की आवश्यकता है, वे संबंधित विभागों से अन्य कार्य दिवसों में संपर्क कर सकते हैं।

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें। आगामी जनता दरबार की तिथि व समय पूर्व की भांति रहेगा, जिसकी सूचना पहले से उपलब्ध रहेगी।

गया पुलिस को बड़ी सफलता, लंबे समय से फरार नक्सली उत्तम राम की गिरफ्तारी: प्रभारी एसएसपी कांतेश कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

गया जिले की पुलिस ने नक्सल-रोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, लंबे समय से फरार चल रहे कथित नक्सली उत्तम राम को विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी कई महीनों की लगातार निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।

गुरुवार को प्रभारी एसएसपी कांतेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को रात 7 बजे प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उत्तम राम पर नक्सली गतिविधियों में शामिल रहने, स्थानीय स्तर पर संगठन के लिए जनसंपर्क बनाने और कई घटनाओं में सहयोग करने के आरोप हैं।

पुलिस के अनुसार, वह पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था और अलग-अलग इलाकों में छिपकर अपनी गतिविधियाँ जारी रखे हुए था। प्रभारी एसएसपी ने बताया कि जिले की स्पेशल टीम को हाल ही में सूचना मिली थी कि उत्तम राम किसी ग्रामीण इलाके में अपने नेटवर्क से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद एक संयुक्त टीम बनाकर इलाक़े की घेराबंदी की गई।

पुलिस ने दावा किया कि बिना किसी मुठभेड़ के उसे शांतिपूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर विभिन्न पहलुओं की जाँच कर रही है। प्रभारी एसएसपी ने बताया कि उससे नक्सलियों की रणनीति, स्थानीय नेटवर्क, वित्तीय स्रोतों और अन्य सक्रिय सदस्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलने की उम्मीद है।

पुलिस की मानें तो जल्द ही इस गिरफ़्तारी के आधार पर कई और सुराग सामने आ सकते हैं। प्रभारी एसएसपी ने कहा कि जिला पुलिस नक्सलवाद के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और आने वाले समय में ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सके।

असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का भाजपाइयो ने किया भव्य स्वागत।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।असम के राज्यपाल का भाजपाइयो ने किया स्वागत अभिनन्दन कई कार्यक्रमो में शिरकत करने गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे असम के महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत अभिनंदन किया।महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य को पुष्प गुच्छ देकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल ने कार्यकर्ताओ से उनका कुशल क्षेम पूछा।राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य बमरौली एयरपोर्ट से शाम 3 बजे सर्किट हाउस पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं व लोगो से मुलाकात व अल्प विश्राम के बाद वे मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए। राज्यपाल शुक्रवार को प्रयागराज शहर में आयोजित होने वाले कुछ कार्यक्रमों शिरकत करेंगे।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह डॉ शैलेष पांडेय अरुण पटेल आनन्द दुबे आशीष केसरवानी रवि केसरवानी प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा नीरज दीक्षित शुभम सिंह विजय पटेल विश्वास श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

बाल-तंत्रिका विज्ञान में राष्ट्रीय गौरव: डॉ. अनूप वर्मा को मिला प्रतिष्ठित “प्रो. पी. ए. एम. कुंजू ओरेशन” सम्मान

रायपुर- प्रदेश के लिए गर्व का अवसर है कि क्षेत्र के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ और बाल-तंत्रिका विज्ञान के ख्यात चिकित्सक डॉ. अनूप वर्मा को प्रतिष्ठित “प्रो. पी. ए. एम. कुंजू ओरेशन” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पेडियाट्रिक न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चुनिंदा विशेषज्ञों को प्रदान किया जाता है। डॉ. वर्मा पिछले 37 वर्षों से छत्तीसगढ़ के बच्चों के उपचार और अनुसंधान कार्य में निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। बाल-तंत्रिका विज्ञान में उनके क्लीनिकल अनुभव, शोध और शैक्षणिक नेतृत्व ने रायपुर को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाई है।

अकादमी ऑफ पेडियाट्रिक न्यूरोलॉजी (AOPN) की ओर से दिया जाने वाला यह ओरेशन उन विशेषज्ञों को सम्मानित करता है जिन्होंने बाल-तंत्रिका विज्ञान में उल्लेखनीय नवाचार, उत्कृष्टता और प्रभावशाली सेवाएं दी हों। इस सम्मान के साथ डॉ. वर्मा राष्ट्रीय स्तर के उन चुनिंदा अग्रणी विशेषज्ञों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं जिन्हें पूर्व में भी यह प्रतिष्ठा प्राप्त हो चुकी है। वे पहले भी कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय ओरेशन से सम्मानित किए जा चुके हैं।

डॉ. वर्मा यह ओरेशन 6 दिसंबर को गुवाहाटी में आयोजित होने वाले NeuroPedicon 2025, अकादमी ऑफ पेडियाट्रिक न्यूरोलॉजी के वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत करेंगे। देशभर के बाल-तंत्रिका विशेषज्ञ उनके व्याख्यान को लेकर उत्साहित हैं। इसके साथ ही डॉ. अनूप वर्मा IMA छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के स्टेट प्रेसीडेंट इलेक्ट भी हैं, जो उनके नेतृत्व और पेशेवर उत्कृष्टता को दर्शाता है।

यह उपलब्धि रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है, जो प्रदेश की चिकित्सा और अकादमिक क्षमता को राष्ट्रीय मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करती है।

गोंडा: बेटे की हत्या की तहरीर लेकर पहुंची मां को पुलिस ने भगाया, एसपी से लगाई गुहार

वजीरगंज थाने पर गंभीर आरोप, पीड़िता बोली—“दो बार तहरीर लेने से किया इनकार”

गोंडा। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उमरीबेगमगंज क्षेत्र के मुरावन पुरवा गांव की पीड़िता ननका देवी का कहना है कि बेटे की हत्या की तहरीर लेकर जब वह थाने पहुंची तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बजाय उसे दो बार भगा दिया। मजबूर होकर उसने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता ननका देवी के अनुसार उसका पुत्र दीपक मौर्य वजीरगंज क्षेत्र के डुमरियाडीह चौकी अंतर्गत महाराजगंज बाजार में किराए के कमरे में रहकर होटल चलाता था। दीपक ने अयोध्या जिले की ज्योति मौर्या से प्रेम विवाह किया था। दोनों के दो बच्चे भी हैं। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि ज्योति के भाई के साले का घर में लगातार आना-जाना रहता था और इसी दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। जब दीपक को इसकी जानकारी हुई तो परिवार में विवाद बढ़ने लगा। ननका देवी का आरोप है कि 28 नवंबर की रात दीपक होटल पर काम कर रहा था, उसी दौरान उसकी पत्नी ज्योति, उसका भाई शुभम और शुभम के साले ने मिलकर दीपक की हत्या कर दी तथा बाद में कमरे के दरवाजे पर फंदे से लटका दिया। परिजनों के मुताबिक, शव मिलने पर दीपक के दोनों पैर जमीन से सटे हुए थे, जिससे यह मामला आत्महत्या न होकर हत्या का प्रतीत होता है। पीड़िता का कहना है कि जब वह बेटे की हत्या की तहरीर लेकर वजीरगंज थाने पहुंची तो पुलिस ने यह कहते हुए रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पहले ही आ चुकी है। इसके बाद एक दिसंबर को जब वह एसपी दफ्तर पहुंची तो थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे दोबारा थाने बुलाया, लेकिन वहां पहुंचने पर भी उसे फिर से भगा दिया गया। अब सवाल यह उठ रहा है कि मृतक की मां की तहरीर लेने में पुलिस ने आनाकानी क्यों की? दोबारा बुलाकर वापस भेजने की वजह क्या थी? क्या पुलिस एक पक्ष की तहरीर के आधार पर ही मामले को निपटाने की कोशिश कर रही है? पूरा मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच व आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बालपुर में बाइक सवार दो युवकों से मारपीट, 50 हजार रुपये छीनने का आरोप

पुलिस ने कहा छिनैती नहीं हुई,

मारपीट की सूचना की हो रही जांच पड़ताल

गोंडा। जिले के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के बालपुर इलाके में दो बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपये छीनने का गंभीर आरोप सामने आया है। घटना सोनहरा पाठकपुरवा मोड़ के पास की बताई जाती है, जिसके‌ बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि पीड़ित दोनों युवक जनपद बहराइच के गंगवल बाजार के रहने वाले हैं और अपने मामा को छोड़कर सोनहरा गांव से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर पहले मारपीट की और बाद में 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कर्नलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि मामले में छिनैती जैसी कोई घटना नहीं हुई, हालांकि मारपीट की सूचना की जांच की जा रही है। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की वास्तविकता जानने में जुटी है। घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

आजमगढ़ : 28 दिसम्बर को वृन्दा बाजार में होगा नेशनल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के वृन्दा बाजार में अम्बिका सेवा संस्थान के तत्वावधान में नेशनल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसम्बर दिन रविवार को आयोजित होगा । कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि नेशनल दौड़ प्रतियोगिता 28 दिसम्बर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा । मैराथन दौड़ प्रतियोगिता बृंदा बाजार के रामलीला मैदान से शुरू होगा । पुरूष वर्ग के लिए 5 किमी ,महिला वर्ग के लिए 2 किमी और बालक वर्ग के लिए 1 किमी की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी । दौड़ प्रतियोगिता में धावकों का प्रवेश निःशुल्क होगा ।
विधानसभा महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनीं नीलम शर्मा

मुंबई । सायन कोलीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की शसक्त समाजसेविका नीलम शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने महिला मोर्चा का अध्यक्ष पद देकर उत्तर भारतीयों का गौरव बढ़ाया। उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली नीलम शर्मा का जन्म संगम नगर वडाला में हुआ यही से शिक्षा ग्रहण करते हुए समाजसेवी कार्यकर्ता के रुप में कार्य करने लगी।

उनके उत्कृष्ट कार्य एवं पार्टी के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों ने नीलम शर्मा को सायन कोलीवाड़ा विधानसभा महिला मोर्चा अध्यक्ष के नाम की मुहर लगा दी। उक्त जिम्मेदारी रुपी सम्मान मिलने पर उत्तर भारतीयों में खुशी की लहर दौड़ गई फिर स्थानीय जनता ने नीलम शर्मा का सम्मान करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया।

भारतीय जनता पार्टी झोपड़पट्टी मोर्चा सायन कोलीवाड़ा मुंबई मंडल अध्यक्ष श्यामजी शर्मा सहित कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, गोपाल शर्मा,कदम कदम पर के उप संपादक अनिल शर्मा, हरिशंकर शर्मा,हरिकेश शर्मा नंदवंशी,प्रदीप कुमार नंदवंशी, संतोष निरंकार शर्मा,एडवोकेट अनिल शर्मा,भारतीय जनता पार्टी ठाणे महिला मोर्चा अध्यक्ष राधा संतोष शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा,मनोज कुमार शर्मा,बाबुल्ले शर्मा,सुरेश कमला प्रसाद शर्मा,चंद्रभूषण शर्मा,डॉ संतोष शर्मा, डॉ प्रहलाद शर्मा,अनिल कुमार शर्मा, कदम कदम पर के संपादक छोटेलाल शर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी कलेक्टर शर्मा,कर्पूरी शर्मा, ओमप्रकाश सविता,आर एल वर्मा, गंगेश शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, घनश्याम शर्मा,विनोद कुमार शर्मा, संतोष कुमार शर्मा आदि ने नीलम शर्मा को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना सभी ने किया।

काशी तमिल संगमम् के प्रथम दल के सदस्यों के प्रयागराज आगमन पर उनका भव्य रूप से किया गया स्वागत।

संगम क्षेत्र के विहंगम एवं मनोहारी दृश्य देखकर अभिभूत हुए काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगण।

काशी तमिल संगमम् यात्रा उत्तर एवं दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एकता का संगम-महापौर।

काशी तमिल संगमम् यात्रा न केवल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने बल्कि जाति भाषा क्षेत्रवाद का समूल उन्मूलन करने का काम करेगी-महापौर।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’कार्यक्रम के प्रथम दल के सदस्यों का गुरूवार को जनपद प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।प्रथम दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये। इस अवसर पर जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।शिवांक द्विवेदी एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा भजन गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध किया।काशी तमिल संगमम् के सदस्यो को गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमे कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह उनकी सोच का परिणाम है कि हमारे दक्षिण भारत के भाई-बहन उत्तर भारत में आकर भारत की साझा संस्कृति परम्पराओ मान्यताओ का अनुभव प्राप्त कर रहे है।आज उत्तर और दक्षिण का संगम इस पावन संगम तट पर देखने को मिल रहा है।उन्होने कहा कि इस पावन धरा पर आप लोगो का आगमन निश्चित रूप से भारत के उज्ज्वल भविष्य का सूचक है।प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए जिस प्रकार से अपनी नीतियों के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने का कार्य किया है वैसे ही किस तरह से समाज समरस हो समतायुक्त ममतायुक्त राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत समाज का निर्माण हो उसके लिए भी कौन-कौन से कार्य हो सकते है उसको भी करने का कार्य किया है उसी का परिणाम है यह काशी- तमिल संगमम् यात्रा। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा न केवल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगी बल्कि इस देश के अंदर जाति भाषा क्षेत्रवाद का समूल उन्मूलन करने का काम करेगी।उन्होने यात्रा में सम्मिलित सभी लोगो का स्वागत व अभिनन्दन किया।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावों के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणों ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए। इसके उपरान्त टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगणो के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रेलवे कर्मचारी के परिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा’के सहयोग से दी गई 50 लाख रुपये की राशि।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।प्रयागराज मण्डल कार्यालय में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी प्रयागराज मण्डल वैभव कुमार गुप्ता की उपस्थिति में बैक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख (प्रयागराज-II)चन्द्रकान्त चक्रवर्ती द्वारा ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत ट्रेक मेंटेनर/इटावा स्व0राहुल यादव की पत्नी श्वेता यादव को 50 लाख रुपये की धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई।ध्यातव्य है कि इटावा में वरिष्ठ खंड आभियन्ता/टेली के अन्तर्गत कार्यरत ट्रेक मेंटेनर स्वर्गीय श्री राहुल यादव की 16 जून, 2025 को एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल बिजनेस डेवलपमेट मैनेजर अरविंद श्रीवास्तव सीनियर मैनेजर मृजेन्द्र कुमार;ब्रांच मैनेजर वेद त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।प्रयागराज मण्डल एवं सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैक ऑफ बड़ौदा के मध्य सितंबर 2024 में कर्मचारियो के सैलरी एकाउंट के लिए समझौता ज्ञापन किया गया।इस समझौता ज्ञापन के अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा में रेलवे कर्मचारियों को सैलरी एकाउंट खोलने पर मोबाइल बैकिंग एवं ऋण इत्यादि की अच्छी सेवाएं प्रदान करने के साथ रेलवे कर्मिको को 1करोड़ 65 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी शामिल है।इसके अलावा मण्डल के रेलवे कर्मिको को रू.10 लाख का जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा लाभ एवं कई अन्य फायदे शामिल है।स्व0 राहुल यादव का बैंक ऑफ बड़ौदा में सैलरी पैकेज अकाउंट नही होने पर भी बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर्मचारी के परिवार को सहायतार्थ 50 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की।इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारियो से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रेल कर्मचारियों के समस्त खातो को रेलवे सैलरी पैकेज में परिवर्तित करने के सम्बन्ध में वार्ता की ताकि विषम परिस्थितियो में रेल कर्मचारियो के परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान कराई जा सके।