हत्या के एक सप्ताह बाद भी तीन आरोपी पुलिस पकड़ से दूर

*सफारी गाड़ी से कुचल कर आरोपियों ने की थी दोस्त की हत्या,20 ठिकानों पर हुई छापेमारी

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में 27 वर्षीय व्यापारी नितिन मिश्रा की हत्या के मामले में तीन आरोपी एक सप्ताह बाद भी फरार हैं।बताते चलें कि बुधवार 26 नवंबर को देर रात दोस्तों ने ही सफारी गाड़ी से कुचलकर नितिन की हत्या कर दी थी।इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के रानीजोत गांव में हुई थी।जानकारी के अनुसार 26 नवंबर की रात शराब के नशे में धुत दोस्तों ने ही नितिन मिश्रा की हत्या कर दिया था।जिसमें आरोपियों ने अतुल पाण्डेय की सफारी गाड़ी से नितिन को कुचला था।मृतक नितिन मिश्रा के पिता शंकर दयाल मिश्रा ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर कई लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने 29 नवंबर को सीतापुर निवासी अभय तिवारी, गोंडा निवासी अतुल पाण्डेय ल अंशुमान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।हालांकि वैभव दूबे,विवेक पांडेय और सुल्तानपुर निवासी ऋषभ उर्फ रोहित सिंह(जो लखनऊ में रहता है) अभी भी फरार है।इनकी गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाली पुलिस ने 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है तथा गोंडा से लेकर लखनऊ तक पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही हैं।आरोपी लगातार अपने मोबाइल नंबर बंद कर अलग अलग ठिकानों पर छिप रहे हैं।जिसके कारण पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है।मृतक नितिन मिश्रा के पिता शंकर दयाल मिश्रा ने पुलिस से मांग की है कि जो आरोपी फरार चल रहे हैं उनकी भी गिरफ्तारी की जाए।साथ ही साथ इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो क्योंकि इसमें और भी आरोपी हो सकते हैं उनकी भी गिरफ्तारी हो सके।वहीं नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि इस पूरी घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाली पुलिस समेत चार पुलिस टीमों को लगाया गया है।

धारदार हथियार से गला व गाल काटकर ईंट भट्ठे पर मुनीम की हत्या

*भट्ठे के आफिस के अंदर घुसकर वारदात को दिया अंजाम

गोंडा।जिले के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत साबरपुर गांव में एक ईंट भट्ठे के मुनीम राम सजीवन वर्मा (40) की देर रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी।यह घटना पवन मार्का ईट भट्ठे के आफिस के बरामदे में हुई, जहाँ भट्ठे के मुनीम राम सजीवन वर्मा सो रहे थे।देर रात लगभग एक बजे राम सजीवन वर्मा के चीखने की आवाज सुनकर भट्ठे पर काम करने वाले लोग उन्हें अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले गये,जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक राम सजीवन वर्मा अयोध्या के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमसिन दहलवा के रहने वाले थे और पवन मार्का ईट भट्ठे पर मुनीम का कार्य करते थे।घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत,पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर तथा थानाध्यक्ष छपिया ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।मृतक का पोस्टमार्टम अयोध्या में करवाया जा रहा है।घटनास्थल पर डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीमों को भी बुलाया गया है।मौके पर भारी मात्रा में खून पड़ा मिला है जहाँ साक्ष्य संकलन की कार्यवाही चल रही है।घटना के बाद से ही ईट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर काम करने के लिए नहीं आए हैं जिसके कारण घटनास्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है।अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस फिलहाल सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक अनुपम पांडेय को हटाने की प्रक्रिया शुरु

तत्काल पत्रावलियां प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

गोंडा।जिले के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय बेसिक शिक्षा में तैनात लिपिक अनुपम पांडेय के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पत्र को संज्ञान में लेते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने उनके तबादले के संबंध में तत्काल पत्रावलियां प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने चर्चित लिपिक अनुपम पांडेय को हटाने की प्रक्रिया भी शुरु कर दिया है।समग्र शिक्षा की महानिदेशक ने शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश,सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज और वित्त नियंत्रक उत्तर प्रदेश से अनुपम पांडेय के तबादले से संबंधित पत्रावलियां तलब की है।अनुपम पांडेय के तबादले की मांग शिक्षक संगठनों द्वारा लंबे समय से की जा रही है।गोंडा के शिक्षा विभाग में उनके कथित भ्रष्टाचार को लेकर पहले भी कई खबरें प्रकाशित हो चुकी हैं।इन खबरों को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 20 नवंबर को उनके तत्काल तबादले के लिए शासन को पत्र लिखा था।जिलाधिकारी ने अपने पत्र में उल्लेख किया था कि कनिष्ठ लिपिक अनुपम पांडेय 27 वर्षों से एक ही कार्यालय में तैनात हैं और उनके खिलाफ हाईकोर्ट के निर्देश पर एसटीएफ जांच कर रही है।इसके अतिरिक्त 500 शिक्षकों के वेतन व एरियर भुगतान मामले में एसआईटी भी जांच कर रही है तथा एक अन्य मामले में नगर कोतवाली पुलिस भी जांच कर रही है ‌।एडी बेसिक की जांच में भी अनुपम पांडेय पर पत्नी और बेटी की नियुक्ति तथा वेतन भुगतान में वित्तीय अनियमितता के आरोप सही पाए गए थे परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।डीएम ने आशंका जताई थी कि अनुपम पांडेय भ्रष्टाचार सहित चल रही अन्य जांचों को प्रभावित करने के लिए दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर सकते हैं।जिसके आधार पर उन्होंने कार्रवाई की संस्तुति की थी।

निलम्बित बीएसए की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

निलम्बन रद्द कर बहाली की मांग पर होगी सुनवाई

मंगलवार को सरकार ने नहीं दिया था ब्योरा

गोंडा।निलम्बित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी की याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी।जस्टिस मनीष माथुर की खंडपीठ कोर्ट नंबर 7 इस मामले पर विचार करेगी।अतुल कुमार तिवारी ने अपने निलम्बन को रद्द कर पुनः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर बहाल करने की मांग की है।गत मंगलवार को भी जस्टिस मनीष माथुर की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की थी परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ब्योरा दाखिल न किये जाने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी और कोर्ट ने 4 दिसंबर तक पूरै मामले में ब्योरा दाखिल करने का निर्देश दिया था जिस पर राज्य सरकार द्वारा ब्योरा दाखिल किये जाने की उम्मीद है।न्यायालय ने सरकार से पूछा है कि इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गयी है।रिश्वतखोरी के आरोप में निलम्बित किये गये बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने अपनी याचिका में निलम्बन आदेश रद्द कर उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर बहाल करने की मांग की है।बताते चलें कि शिकायतकर्ता मनोज कुमार पाण्डेय ने आरोप लगाया था कि अतुल कुमार तिवारी ने स्कूलों में फर्नीचर सप्लाई के टेंडर प्रक्रिया के नाम पर उनसे 22 लाख रुपये की रिश्वत लिया था और रिश्वत लेने के बाद भी उन्हें काम नहीं दिया गया और उनकी फर्म को ब्लैक लिस्ट कर गलत आरोप लगाकर नगर कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।इस मामले में अतुल कुमार तिवारी समेत तीन लोगों के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।इसी मामले में शासन ने उन्हें 11 नवंबर को निलंबित कर दिया था और उनके खिलाफ विभागीय जांच प्रारम्भ कर दिया था।

राजा हरपाल गंज स्टेशन पर मेमो ट्रेन के ठहराव को रेल मंत्री ने दी हरी झंडी

शिवपूजन पाण्डेय

मुंबई। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की रेलवे विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने नई दिल्ली में भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। रेल मंत्री ने समस्याओं के निराकरण के लिए कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

साथ ही उन्होंने सिंगरामऊ क्षेत्र स्थित राजा हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर मेमो ट्रेन के ठहराव हेतु किए गए आग्रह पर तत्काल रोके जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक रमेश मिश्रा ने शटल ट्रेन में बढ़ते यात्रियों की संख्या को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाए जाने की भी मांग की, जिस पर उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता पर नया विवाद: स्पेशल कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने की मांग स्वीकार की
* रायबरेली कोर्ट ने याचिका स्वीकार की, कांग्रेस नेता पर देश के खिलाफ संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप

लखनऊ/रायबरेली। रायबरेली की स्पेशल एमपी–एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका स्वीकार कर ली है। याचिका दायर करने वाले एस विग्नेश शिशिर का दावा है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन और भारत दोनों की नागरिकता है। यानी वे द्वै नागरिक हैं। इसके अतिरिक्त याचिका में कहा गया है कि उन पर कई फर्जी पासपोर्ट रखने, विदेशी नागरिक होने के नाते संसद में बैठने और शत्रु देश को भारत की गोपनीय सूचनाएं प्रदान करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी, जब पुलिस अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी। इस दिशा में आगे की कार्यवाई- चाहे FIR दर्ज करना हो या समन जारी करना- अदालत की समीक्षा और दोनों पक्षों की दलीलों पर निर्भर करेगी।
रायपुर की प्रज्ञा प्रसाद ने KBC 2025 में जीते लाखो रुपए

KBC 2025 News: करोड़ों लोगों का सपना होता है कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठने का, और इसी सपने को साकार किया है छत्तीसगढ़ रायपुर की प्रज्ञा प्रसाद ने। प्रज्ञा ने शानदार अंदाज में खेल खेला और रणनीतिक निर्णय लेते हुए 2 लाख रुपए की धनराशि जीतकर लौटीं। उनकी यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

5 लेयर पार कर पहुंचीं हॉट सीट पर

प्रज्ञा प्रसाद ने बताया कि KBC तक का सफर आसान नहीं था। उन्होंने 5 कठिन लेयर की प्रश्नोत्तरी पार की, जिसके बाद उन्हें हॉट सीट तक पहुंचने का मौका मिला। उनके मुताबिक यह उनके जीवन के सबसे गर्व भरे पलों में से एक था। Read more

https://news4u36.in/kbc-raipur-pragya-prasad-wins-2-lakh/

WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिये नीचे दिये लिंक पर जाये

इंडिगो की 150 के करीब उड़ानें रद्द, देशभर के एयरपोर्ट पर हजारों यात्री परेशान, डीजीसीए ने मांग जवाब

#indigoflightscancelscrewwoesairportcheckinissue

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों बड़े परिचालन संकट से जूझ रही है। एयरलाइन कंपनी इंडिगो में क्रू की कमी के कारण देशभर में एयरलाइन के ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ा है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु सहित कई बड़े एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं। दो दिनों में 150 से अधिक फ्लाइटें रद्द करनी पड़ीं, जबकि सैकड़ों उड़ानें देर से उड़ीं।जिससे लाखों यात्रियों को भारी परेशानी हुई। हालात ये रहे कि डीजीसीए ने इंडिगो के शीर्ष अधिकारियों को तलब कर जवाब मांग लिया है।

क्रू की कमी से जूझ रही देश की सबसे बड़ी एयरलाइन

बता दें कि इंडिगो में क्रू की कमी है। इस पर डीजीसीए के नए नियमों को लागू करना इंडिगो के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। 1 नवंबर से लागू हुए नियमों के तहत एयरलाइंस को पायलटों, फ्लाइट अटेंडेंट्स को थकान से बचाना होगा ताकि उड़ानों की सुरक्षा प्रभावित न हो। नियमों के तहत सभी एयरलाइंस के क्रू सदस्य एक दिन में आठ घंटे से ज्यादा, हफ्ते में 35 घंटे से ज्यादा और महीने में 125 घंटे से ज्यादा और साल में एक हजार घंटे से ज्यादा उड़ान नहीं भर सकेंगे। साथ ही क्रू सदस्यों को आराम देना भी जरूरी कर दिया गया है। पायलट रात के समय दो से ज्यादा लैंडिंग नहीं करेंगे और क्रू सदस्य दो लगातार रात्रि ड्यूटी के बाद फिर से नाइट शिफ्ट नहीं करेंगे।

धड़ाधड़ कैंसल हो रही फ्लाइट्स

क्रू की कमी से जूझ रही इंडिगो का परिचालन व्यवस्था चरमरा गया है।कंपनी को पिछले दो दिनों में सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। आज भी इंडिगो के ऑपरेशंस पर बड़ा असर दिख रहा है। दिल्ली से लेकर हैदराबाद और मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हैं। एयरलाइन की लगभग 8 फीसदी उड़ानें रद्द होने की संभावना जताई गई है। सुबह से कई फ्लाइट्स धड़ाधड़ कैंसल हो रही हैं।

बेंगलुरु में 100 से अधिक फ्लाइट्स कैंसल, यात्री परेशान

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस में स्टाफ की कमी के कारण 100 से अधिक उड़ानें ग्राउंड कर दी गईं, जिससे कोलकाता, गोवा, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे जाने वाले यात्रियों पर असर पड़ा है। कई यात्री बीती रात से घंटों इंतज़ार कर रहे हैं और लंबे विलंब से नाराज होकर हवाई अड्डे पर विरोध भी जताया। बढ़ती नाराज़गी के बावजूद स्थिति अब तक पूरी तरह नहीं संभली है, और यात्रियों का आरोप है कि अधिकारी उड़ानों की स्थिति पूछने पर टाल-मटोल भरे जवाब दे रहे हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट से कैंसिल हुईं इंडिगो की 30 फ्लाइट्स कैंसल्ड

इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन का व्‍यापक असर दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर भी दिख रहा है। सुबह दस बजे तक आईजीआई एयरपोर्ट से कैंसिल होने वाली फ्लाइट्स की संख्‍या करीब 30 हो गई है। कैंसिल हुई फ्लाइट्स में नागपुर, कोचीन कोलकाता, पुणे, मुंबई, वडोदरा, पटना और भोपाल एयरपोर्ट को जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं।

डीजीसीए ने मांगा जवाब

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन पर बड़ा अपडेट आया है. डीजीसीए यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने आज 4 दिसंबर को दोपहर में इंडिगो अधिकारियों को बैठक के लिए तलब किया है। डीजीसीए ने एयरलाइन से हाल में हुई अभूतपूर्व अव्यवस्थाओं पर स्पष्टीकरण मांगा है।

इंडिगो ने कहा- 5 दिसंबर तक हालात सामान्य होंगे

वहीं, एयरलाइन ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि छोटी-मोटी तकनीकी खराबी, सर्दियों के कारण शेड्यूल में बदलाव, खराब मौसम, एविएशन सिस्टम में स्लो नेटवर्क और क्रू मेंबर्स के शिफ्ट चार्ट से जुड़े नए नियमों (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) के पालन के कारण हमारे ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ा है। इसका पहले से अनुमान लगाना संभव नहीं था। कंपनी ने कहा कि अगले 48 घंटों में परिचालन स्थिर हो जाएगा।

अवैध कब्जे से परेशान पीड़िता ने आत्मदाह की दी चेतावनी
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के नाऊपुर गांव निवासिनी सुमन पत्नी अरविंद ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है और सुनवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। पीड़िता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के मुताबिक उसके बगल में गाटा संख्या 180 रकबा 0.0260 हेक्टेयर स्थित है जो बलिहारी मौर्य समेत अन्य लोगों की है। इसी से सटी हुई उसकी आबादी की भूमि है जिस पर बलिहारी समेत अन्य लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। विरोध करने पर विपक्ष द्वारा मारपीट की जा रही है। ऐसे में पीड़िता पूरी तरह से परेशान है और वह चाहती है कि इसकी पैमाइश कराकर उसकी जमीन उसे दिया जाए और विपक्षियों की जमीन विपक्षियों को दिया जाए। पीड़िता ने मांग किया है कि यदि उसकी जल्द से जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वह तहसील परिसर में ही आत्मदाह करेगी। इस संबंध में उसने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है।
हाईकोर्ट के फैसले से JSSC-CGL अभ्यर्थियों में खुशी की लहर!


CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज; रिजल्ट जारी करने का निर्देश मिलते ही रांची में जश्न

रांची, 4 दिसंबर 2025।

झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) के कथित पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को खारिज कर देने के बाद राज्यभर के हजारों अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बुधवार को फैसला आने के कुछ ही घंटों के भीतर, राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जमा हो गए और जमकर जश्न मनाया।

जश्न और अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया

खुशी का इजहार: अभ्यर्थियों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशी जाहिर की और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी बांटी।

राहत की सांस: अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लंबे समय से रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे, जिससे उनकी तैयारी और रोजगार दोनों प्रभावित हो रहे थे। हाईकोर्ट द्वारा रिजल्ट जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है।

नई शुरुआत: कई अभ्यर्थियों ने इस फैसले को अपने 'करियर की नई शुरुआत' बताते हुए सरकार और आयोग से जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने की अपील की।

न्यायालय का फैसला

हाईकोर्ट की खंडपीठ, जिसमें चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर शामिल थे, ने 3 नवंबर को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

मुख्य निर्णय: अदालत ने बुधवार को सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया और आयोग को परिणाम जारी करने का निर्देश दिया।

रोक: हालांकि, कोर्ट ने उन दस अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर रोक लगा दी है, जिन्होंने कथित तौर पर नेपाल में रहकर परीक्षा की तैयारी की थी।

याचिकाकर्ताओं की दलीलें

याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार और अधिवक्ता समीर रंजन ने बहस की थी। उन्होंने सुनवाई के दौरान दावा किया था कि 22 सितंबर 2024 को आयोजित परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक हुआ था। उनकी दलीलों में व्हाट्सएप चैट, संदिग्धों के बयान, नेपाल कनेक्शन और कथित भुगतान के सबूतों का हवाला दिया गया था।

अल्बर्ट एक्का चौक पर जुटे अभ्यर्थियों ने कहा कि हाईकोर्ट का यह निर्णय उनके भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस फैसले से लंबे समय से अटकी भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है और हजारों युवाओं में नई उम्मीद जगी है।

हत्या के एक सप्ताह बाद भी तीन आरोपी पुलिस पकड़ से दूर

*सफारी गाड़ी से कुचल कर आरोपियों ने की थी दोस्त की हत्या,20 ठिकानों पर हुई छापेमारी

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में 27 वर्षीय व्यापारी नितिन मिश्रा की हत्या के मामले में तीन आरोपी एक सप्ताह बाद भी फरार हैं।बताते चलें कि बुधवार 26 नवंबर को देर रात दोस्तों ने ही सफारी गाड़ी से कुचलकर नितिन की हत्या कर दी थी।इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के रानीजोत गांव में हुई थी।जानकारी के अनुसार 26 नवंबर की रात शराब के नशे में धुत दोस्तों ने ही नितिन मिश्रा की हत्या कर दिया था।जिसमें आरोपियों ने अतुल पाण्डेय की सफारी गाड़ी से नितिन को कुचला था।मृतक नितिन मिश्रा के पिता शंकर दयाल मिश्रा ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर कई लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने 29 नवंबर को सीतापुर निवासी अभय तिवारी, गोंडा निवासी अतुल पाण्डेय ल अंशुमान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।हालांकि वैभव दूबे,विवेक पांडेय और सुल्तानपुर निवासी ऋषभ उर्फ रोहित सिंह(जो लखनऊ में रहता है) अभी भी फरार है।इनकी गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाली पुलिस ने 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है तथा गोंडा से लेकर लखनऊ तक पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही हैं।आरोपी लगातार अपने मोबाइल नंबर बंद कर अलग अलग ठिकानों पर छिप रहे हैं।जिसके कारण पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है।मृतक नितिन मिश्रा के पिता शंकर दयाल मिश्रा ने पुलिस से मांग की है कि जो आरोपी फरार चल रहे हैं उनकी भी गिरफ्तारी की जाए।साथ ही साथ इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो क्योंकि इसमें और भी आरोपी हो सकते हैं उनकी भी गिरफ्तारी हो सके।वहीं नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि इस पूरी घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाली पुलिस समेत चार पुलिस टीमों को लगाया गया है।

धारदार हथियार से गला व गाल काटकर ईंट भट्ठे पर मुनीम की हत्या

*भट्ठे के आफिस के अंदर घुसकर वारदात को दिया अंजाम

गोंडा।जिले के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत साबरपुर गांव में एक ईंट भट्ठे के मुनीम राम सजीवन वर्मा (40) की देर रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी।यह घटना पवन मार्का ईट भट्ठे के आफिस के बरामदे में हुई, जहाँ भट्ठे के मुनीम राम सजीवन वर्मा सो रहे थे।देर रात लगभग एक बजे राम सजीवन वर्मा के चीखने की आवाज सुनकर भट्ठे पर काम करने वाले लोग उन्हें अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले गये,जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक राम सजीवन वर्मा अयोध्या के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमसिन दहलवा के रहने वाले थे और पवन मार्का ईट भट्ठे पर मुनीम का कार्य करते थे।घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत,पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर तथा थानाध्यक्ष छपिया ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।मृतक का पोस्टमार्टम अयोध्या में करवाया जा रहा है।घटनास्थल पर डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीमों को भी बुलाया गया है।मौके पर भारी मात्रा में खून पड़ा मिला है जहाँ साक्ष्य संकलन की कार्यवाही चल रही है।घटना के बाद से ही ईट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर काम करने के लिए नहीं आए हैं जिसके कारण घटनास्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है।अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस फिलहाल सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक अनुपम पांडेय को हटाने की प्रक्रिया शुरु

तत्काल पत्रावलियां प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

गोंडा।जिले के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय बेसिक शिक्षा में तैनात लिपिक अनुपम पांडेय के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पत्र को संज्ञान में लेते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने उनके तबादले के संबंध में तत्काल पत्रावलियां प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने चर्चित लिपिक अनुपम पांडेय को हटाने की प्रक्रिया भी शुरु कर दिया है।समग्र शिक्षा की महानिदेशक ने शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश,सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज और वित्त नियंत्रक उत्तर प्रदेश से अनुपम पांडेय के तबादले से संबंधित पत्रावलियां तलब की है।अनुपम पांडेय के तबादले की मांग शिक्षक संगठनों द्वारा लंबे समय से की जा रही है।गोंडा के शिक्षा विभाग में उनके कथित भ्रष्टाचार को लेकर पहले भी कई खबरें प्रकाशित हो चुकी हैं।इन खबरों को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 20 नवंबर को उनके तत्काल तबादले के लिए शासन को पत्र लिखा था।जिलाधिकारी ने अपने पत्र में उल्लेख किया था कि कनिष्ठ लिपिक अनुपम पांडेय 27 वर्षों से एक ही कार्यालय में तैनात हैं और उनके खिलाफ हाईकोर्ट के निर्देश पर एसटीएफ जांच कर रही है।इसके अतिरिक्त 500 शिक्षकों के वेतन व एरियर भुगतान मामले में एसआईटी भी जांच कर रही है तथा एक अन्य मामले में नगर कोतवाली पुलिस भी जांच कर रही है ‌।एडी बेसिक की जांच में भी अनुपम पांडेय पर पत्नी और बेटी की नियुक्ति तथा वेतन भुगतान में वित्तीय अनियमितता के आरोप सही पाए गए थे परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।डीएम ने आशंका जताई थी कि अनुपम पांडेय भ्रष्टाचार सहित चल रही अन्य जांचों को प्रभावित करने के लिए दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर सकते हैं।जिसके आधार पर उन्होंने कार्रवाई की संस्तुति की थी।

निलम्बित बीएसए की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

निलम्बन रद्द कर बहाली की मांग पर होगी सुनवाई

मंगलवार को सरकार ने नहीं दिया था ब्योरा

गोंडा।निलम्बित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी की याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी।जस्टिस मनीष माथुर की खंडपीठ कोर्ट नंबर 7 इस मामले पर विचार करेगी।अतुल कुमार तिवारी ने अपने निलम्बन को रद्द कर पुनः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर बहाल करने की मांग की है।गत मंगलवार को भी जस्टिस मनीष माथुर की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की थी परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ब्योरा दाखिल न किये जाने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी और कोर्ट ने 4 दिसंबर तक पूरै मामले में ब्योरा दाखिल करने का निर्देश दिया था जिस पर राज्य सरकार द्वारा ब्योरा दाखिल किये जाने की उम्मीद है।न्यायालय ने सरकार से पूछा है कि इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गयी है।रिश्वतखोरी के आरोप में निलम्बित किये गये बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने अपनी याचिका में निलम्बन आदेश रद्द कर उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर बहाल करने की मांग की है।बताते चलें कि शिकायतकर्ता मनोज कुमार पाण्डेय ने आरोप लगाया था कि अतुल कुमार तिवारी ने स्कूलों में फर्नीचर सप्लाई के टेंडर प्रक्रिया के नाम पर उनसे 22 लाख रुपये की रिश्वत लिया था और रिश्वत लेने के बाद भी उन्हें काम नहीं दिया गया और उनकी फर्म को ब्लैक लिस्ट कर गलत आरोप लगाकर नगर कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।इस मामले में अतुल कुमार तिवारी समेत तीन लोगों के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।इसी मामले में शासन ने उन्हें 11 नवंबर को निलंबित कर दिया था और उनके खिलाफ विभागीय जांच प्रारम्भ कर दिया था।

राजा हरपाल गंज स्टेशन पर मेमो ट्रेन के ठहराव को रेल मंत्री ने दी हरी झंडी

शिवपूजन पाण्डेय

मुंबई। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की रेलवे विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने नई दिल्ली में भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। रेल मंत्री ने समस्याओं के निराकरण के लिए कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

साथ ही उन्होंने सिंगरामऊ क्षेत्र स्थित राजा हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर मेमो ट्रेन के ठहराव हेतु किए गए आग्रह पर तत्काल रोके जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक रमेश मिश्रा ने शटल ट्रेन में बढ़ते यात्रियों की संख्या को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाए जाने की भी मांग की, जिस पर उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता पर नया विवाद: स्पेशल कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने की मांग स्वीकार की
* रायबरेली कोर्ट ने याचिका स्वीकार की, कांग्रेस नेता पर देश के खिलाफ संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप

लखनऊ/रायबरेली। रायबरेली की स्पेशल एमपी–एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका स्वीकार कर ली है। याचिका दायर करने वाले एस विग्नेश शिशिर का दावा है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन और भारत दोनों की नागरिकता है। यानी वे द्वै नागरिक हैं। इसके अतिरिक्त याचिका में कहा गया है कि उन पर कई फर्जी पासपोर्ट रखने, विदेशी नागरिक होने के नाते संसद में बैठने और शत्रु देश को भारत की गोपनीय सूचनाएं प्रदान करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी, जब पुलिस अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी। इस दिशा में आगे की कार्यवाई- चाहे FIR दर्ज करना हो या समन जारी करना- अदालत की समीक्षा और दोनों पक्षों की दलीलों पर निर्भर करेगी।
रायपुर की प्रज्ञा प्रसाद ने KBC 2025 में जीते लाखो रुपए

KBC 2025 News: करोड़ों लोगों का सपना होता है कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठने का, और इसी सपने को साकार किया है छत्तीसगढ़ रायपुर की प्रज्ञा प्रसाद ने। प्रज्ञा ने शानदार अंदाज में खेल खेला और रणनीतिक निर्णय लेते हुए 2 लाख रुपए की धनराशि जीतकर लौटीं। उनकी यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

5 लेयर पार कर पहुंचीं हॉट सीट पर

प्रज्ञा प्रसाद ने बताया कि KBC तक का सफर आसान नहीं था। उन्होंने 5 कठिन लेयर की प्रश्नोत्तरी पार की, जिसके बाद उन्हें हॉट सीट तक पहुंचने का मौका मिला। उनके मुताबिक यह उनके जीवन के सबसे गर्व भरे पलों में से एक था। Read more

https://news4u36.in/kbc-raipur-pragya-prasad-wins-2-lakh/

WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिये नीचे दिये लिंक पर जाये

इंडिगो की 150 के करीब उड़ानें रद्द, देशभर के एयरपोर्ट पर हजारों यात्री परेशान, डीजीसीए ने मांग जवाब

#indigoflightscancelscrewwoesairportcheckinissue

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों बड़े परिचालन संकट से जूझ रही है। एयरलाइन कंपनी इंडिगो में क्रू की कमी के कारण देशभर में एयरलाइन के ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ा है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु सहित कई बड़े एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं। दो दिनों में 150 से अधिक फ्लाइटें रद्द करनी पड़ीं, जबकि सैकड़ों उड़ानें देर से उड़ीं।जिससे लाखों यात्रियों को भारी परेशानी हुई। हालात ये रहे कि डीजीसीए ने इंडिगो के शीर्ष अधिकारियों को तलब कर जवाब मांग लिया है।

क्रू की कमी से जूझ रही देश की सबसे बड़ी एयरलाइन

बता दें कि इंडिगो में क्रू की कमी है। इस पर डीजीसीए के नए नियमों को लागू करना इंडिगो के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। 1 नवंबर से लागू हुए नियमों के तहत एयरलाइंस को पायलटों, फ्लाइट अटेंडेंट्स को थकान से बचाना होगा ताकि उड़ानों की सुरक्षा प्रभावित न हो। नियमों के तहत सभी एयरलाइंस के क्रू सदस्य एक दिन में आठ घंटे से ज्यादा, हफ्ते में 35 घंटे से ज्यादा और महीने में 125 घंटे से ज्यादा और साल में एक हजार घंटे से ज्यादा उड़ान नहीं भर सकेंगे। साथ ही क्रू सदस्यों को आराम देना भी जरूरी कर दिया गया है। पायलट रात के समय दो से ज्यादा लैंडिंग नहीं करेंगे और क्रू सदस्य दो लगातार रात्रि ड्यूटी के बाद फिर से नाइट शिफ्ट नहीं करेंगे।

धड़ाधड़ कैंसल हो रही फ्लाइट्स

क्रू की कमी से जूझ रही इंडिगो का परिचालन व्यवस्था चरमरा गया है।कंपनी को पिछले दो दिनों में सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। आज भी इंडिगो के ऑपरेशंस पर बड़ा असर दिख रहा है। दिल्ली से लेकर हैदराबाद और मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हैं। एयरलाइन की लगभग 8 फीसदी उड़ानें रद्द होने की संभावना जताई गई है। सुबह से कई फ्लाइट्स धड़ाधड़ कैंसल हो रही हैं।

बेंगलुरु में 100 से अधिक फ्लाइट्स कैंसल, यात्री परेशान

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस में स्टाफ की कमी के कारण 100 से अधिक उड़ानें ग्राउंड कर दी गईं, जिससे कोलकाता, गोवा, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे जाने वाले यात्रियों पर असर पड़ा है। कई यात्री बीती रात से घंटों इंतज़ार कर रहे हैं और लंबे विलंब से नाराज होकर हवाई अड्डे पर विरोध भी जताया। बढ़ती नाराज़गी के बावजूद स्थिति अब तक पूरी तरह नहीं संभली है, और यात्रियों का आरोप है कि अधिकारी उड़ानों की स्थिति पूछने पर टाल-मटोल भरे जवाब दे रहे हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट से कैंसिल हुईं इंडिगो की 30 फ्लाइट्स कैंसल्ड

इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन का व्‍यापक असर दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर भी दिख रहा है। सुबह दस बजे तक आईजीआई एयरपोर्ट से कैंसिल होने वाली फ्लाइट्स की संख्‍या करीब 30 हो गई है। कैंसिल हुई फ्लाइट्स में नागपुर, कोचीन कोलकाता, पुणे, मुंबई, वडोदरा, पटना और भोपाल एयरपोर्ट को जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं।

डीजीसीए ने मांगा जवाब

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन पर बड़ा अपडेट आया है. डीजीसीए यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने आज 4 दिसंबर को दोपहर में इंडिगो अधिकारियों को बैठक के लिए तलब किया है। डीजीसीए ने एयरलाइन से हाल में हुई अभूतपूर्व अव्यवस्थाओं पर स्पष्टीकरण मांगा है।

इंडिगो ने कहा- 5 दिसंबर तक हालात सामान्य होंगे

वहीं, एयरलाइन ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि छोटी-मोटी तकनीकी खराबी, सर्दियों के कारण शेड्यूल में बदलाव, खराब मौसम, एविएशन सिस्टम में स्लो नेटवर्क और क्रू मेंबर्स के शिफ्ट चार्ट से जुड़े नए नियमों (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) के पालन के कारण हमारे ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ा है। इसका पहले से अनुमान लगाना संभव नहीं था। कंपनी ने कहा कि अगले 48 घंटों में परिचालन स्थिर हो जाएगा।

अवैध कब्जे से परेशान पीड़िता ने आत्मदाह की दी चेतावनी
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के नाऊपुर गांव निवासिनी सुमन पत्नी अरविंद ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है और सुनवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। पीड़िता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के मुताबिक उसके बगल में गाटा संख्या 180 रकबा 0.0260 हेक्टेयर स्थित है जो बलिहारी मौर्य समेत अन्य लोगों की है। इसी से सटी हुई उसकी आबादी की भूमि है जिस पर बलिहारी समेत अन्य लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। विरोध करने पर विपक्ष द्वारा मारपीट की जा रही है। ऐसे में पीड़िता पूरी तरह से परेशान है और वह चाहती है कि इसकी पैमाइश कराकर उसकी जमीन उसे दिया जाए और विपक्षियों की जमीन विपक्षियों को दिया जाए। पीड़िता ने मांग किया है कि यदि उसकी जल्द से जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वह तहसील परिसर में ही आत्मदाह करेगी। इस संबंध में उसने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है।
हाईकोर्ट के फैसले से JSSC-CGL अभ्यर्थियों में खुशी की लहर!


CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज; रिजल्ट जारी करने का निर्देश मिलते ही रांची में जश्न

रांची, 4 दिसंबर 2025।

झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) के कथित पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को खारिज कर देने के बाद राज्यभर के हजारों अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बुधवार को फैसला आने के कुछ ही घंटों के भीतर, राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जमा हो गए और जमकर जश्न मनाया।

जश्न और अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया

खुशी का इजहार: अभ्यर्थियों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशी जाहिर की और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी बांटी।

राहत की सांस: अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लंबे समय से रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे, जिससे उनकी तैयारी और रोजगार दोनों प्रभावित हो रहे थे। हाईकोर्ट द्वारा रिजल्ट जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है।

नई शुरुआत: कई अभ्यर्थियों ने इस फैसले को अपने 'करियर की नई शुरुआत' बताते हुए सरकार और आयोग से जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने की अपील की।

न्यायालय का फैसला

हाईकोर्ट की खंडपीठ, जिसमें चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर शामिल थे, ने 3 नवंबर को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

मुख्य निर्णय: अदालत ने बुधवार को सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया और आयोग को परिणाम जारी करने का निर्देश दिया।

रोक: हालांकि, कोर्ट ने उन दस अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर रोक लगा दी है, जिन्होंने कथित तौर पर नेपाल में रहकर परीक्षा की तैयारी की थी।

याचिकाकर्ताओं की दलीलें

याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार और अधिवक्ता समीर रंजन ने बहस की थी। उन्होंने सुनवाई के दौरान दावा किया था कि 22 सितंबर 2024 को आयोजित परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक हुआ था। उनकी दलीलों में व्हाट्सएप चैट, संदिग्धों के बयान, नेपाल कनेक्शन और कथित भुगतान के सबूतों का हवाला दिया गया था।

अल्बर्ट एक्का चौक पर जुटे अभ्यर्थियों ने कहा कि हाईकोर्ट का यह निर्णय उनके भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस फैसले से लंबे समय से अटकी भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है और हजारों युवाओं में नई उम्मीद जगी है।