बिहार चुनाव 2025: प्रथम चरण के मतदान में कोई पुनर्मतदान नहीं; निर्वाचन आयोग की गहन जांच में किसी भी केंद्र पर कदाचार नहीं पाया गया


: भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के संबंध में एक महत्वपूर्ण प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि किसी भी मतदान केंद्र पर कोई पुनर्मतदान (Re-polls) अनुशंसित नहीं किया गया है।

आयोग ने मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और कदाचार का पता लगाने के लिए फॉर्म 17ए और अन्य मतदान-दिवस के दस्तावेजों की मतदान के बाद की गहन जांच कराई।

जांच प्रक्रिया का विवरण

  • जांच का क्षेत्र: प्रथम चरण में मतदान वाले सभी 121 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दस्तावेजों की जांच की गई।
  • उपस्थिति: यह जांच आयोग द्वारा नियुक्त 121 रिटर्निंग अधिकारियों (RO) और 121 सामान्य पर्यवेक्षकों (GO) की उपस्थिति में सुचारू रूप से संपन्न हुई।
  • भागीदारी: लगभग 455 उम्मीदवारों या उनके एजेंटों ने भी इस जांच प्रक्रिया में भाग लिया, जिन्हें जाँच की तारीख, समय और स्थान की सूचना अग्रिम रूप से दी गई थी।

निष्कर्ष

जांच के बाद, किसी भी मतदान केंद्र पर कोई विसंगति या कदाचार नहीं पाया गया, जिसके कारण आयोग ने प्रथम चरण में किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की सिफारिश नहीं की है।

संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई थी, और जांच के बाद फॉर्म 17ए और संबंधित सामग्री को आरओ की मुहर से दोबारा सील कर दिया गया।


गयाजी में गरजे खड़गे : आठ बार के एनडीए विधायक रहे लेकिन गया का विकास शून्य, एक मौका कांग्रेस के उम्मीदवार मोहन को दें...

महागठबंधन प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की जनसभा, बोले संविधान बचाना है तो हाथ को दें वोट

गयाजी: गयाजी शहर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी डा. अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के समर्थन में शुक्रवार को गया क्लब में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार की जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने सिर्फ भाषण दिए, काम कुछ नहीं किया।

खड़गे ने कहा कि वह कर्नाटक से उस धरती पर आए हैं जहां महात्मा बुद्ध को ज्ञान मिला, महावीर का जन्म हुआ और गांधीजी ने चंपारण से आंदोलन शुरू किया। उन्होंने कहा कि इतिहास की इस भूमि की दुर्दशा के जिम्मेदार वही हैं जो सत्ता में बैठे हैं। गरीबों, मजदूरों और युवाओं की चिंता करने वाला कोई नहीं। मोदी और नीतीश ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ झूठे वादे किए।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने भीमराव अंबेडकर का हवाला देते हुए कहा कि मोदी-शाह जोड़ी संविधान को कमजोर करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि संविधान बाबा साहब ने हमें दिया है, लेकिन मोदी इसे छीनने का काम कर रहे हैं। महिलाओं को सशक्त करने की बात करते हैं, पर असल में उन्हें नीचे धकेल रहे हैं। आरएसएस के एजेंडे को लागू कर रहे हैं, गरीबों के लिए क्या किया, यह बताएं।

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, किसानों और मजदूरों के लिए काम किया है। नेहरू ने देश की नींव रखी, इंदिरा गांधी ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम दिया, राहुल गांधी ने जो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की, वह देश को एक करने की पहल थी। मोदी-नीतीश ने देश को बांटने का काम किया है। उन्होंने जनता से अपील की कि “अगर आप फिर इन्हें सत्ता देंगे तो पछताएंगे। बिहार को सुधारना है तो हाथ के निशान पर वोट देना होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की सरकार बनी तो महिलाओं को 30 हजार रुपये की बिजनेस सहायता दी जाएगी, हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का संकल्प है और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा।

खड़गे ने कहा कि मोदी कहते हैं उनकी छाती 56 इंच की है, लेकिन गरीबों के लिए दिल छोटा है। उन्होंने देश को बांटा है, जबकि राहुल गांधी सबको जोड़ने का काम कर रहे हैं। सभा में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। मंच से सभी नेताओं ने महागठबंधन प्रत्याशी अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के समर्थन में कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की।

खड़गे ने अंत में शायरी के अंदाज में कहा कि शायरी बोलकर हकीकत छुप नहीं सकती,बनावट के उसूलों से खुशबू नहीं आ सकती।

सभा के अंत में खड़गे ने कहा कि इस बार महागठबंधन इतना मजबूत है कि उसे कोई हिला नहीं सकता। अबकी बार बिहार में सिंगल इंजन की सरकार चलेगी, जो जनता के हित में काम करेगी।

खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना क्षेत्र के मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स वॉलीबॉल भारोत्तोलन कबड्डी और बैडमिंटन सहित आठ खेल विधाओं में सब-जूनियर जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद ने किया। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन में अनुशासन आत्मविश्वास और टीम भावना को मजबूत करते है।नियमित अभ्यास से युवा अपनी दिशा तय कर सफलता की ऊंचाइयां प्राप्त कर सकते है।वहीं विशिष्ट अतिथि एसडीएम करछना भारती मीणा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाने और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होती है।प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में विपिन कुमार कुशवाहा और बालिका वर्ग में कुसुम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।1500 मीटर दौड़ में अंकित कुमार और 200 मीटर में सुष्मा ने बाजी मारी जबकि गोला फेंक स्पर्धा में मालती पाल प्रथम रही। वॉलीबॉल सब-जूनियर वर्ग में मदन मोहन मालवीय इण्टर कॉलेज की छात्राओ की टीम विजेता रही।कबड्डी के जूनियर और सब-जूनियर दोनो वर्गो में भी इसी कॉलेज की टीम ने जीत दर्ज की।कार्यक्रम में त्रिवेणी पाण्डेय मदन मोहन शंखधर लक्ष्मी शंकर पाण्डेय सीडी सिंह बीडीओ अमित मिश्र एडीओ दिनेश पाठक बीओ संतोष सिंह कार्तिकेय कुशवाहा रिंकू सिंह सहित विभिन्न विद्यालयो के खिलाड़ी शिक्षक और गणमान्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इन्द्रनाथ मिश्र द्वारा किया गया।

*मतदेय स्थलों के संभाजन के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक*


मतदाताओं को मतदेय स्थल की जानकारी समय से प्राप्त हो सके तथा कोई भी मतदाता सूची या मतदेय स्थल के निर्धारण से वंचित न रहे-जिला निर्वाचन अधिकारी

गोण्डा 07 नवंबरए 2025

निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के आलेख्य प्रकाशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विधायक तरबगंज श्री प्रेम नारायण पाण्डेय, मल विधायक कटरा बाजार श्री बावन सिंह, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि श्री संजीव सिंह, सांसद गोंडा प्रतिनिधि श्री रमाशंकर मिश्र, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का संभाजन कराये जाने के निर्देश दिये गये है। मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य ड्राफ्ट पब्लिकेशनद्ध दिनाँकः 10.11.2025 को किया जायेगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिन मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक हो गयी है, उसे संभाजन करने के पश्चात नया मतदेय स्थल स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है ताकि पारदर्शिता और जनसहभागिता सुनिश्चित हो सके।

श्रीमती प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों के निर्धारण में भौगोलिक सुविधाए मतदाताओं की पहुंचए दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाए सुरक्षा व्यवस्था एवं समान अवसर जैसे सभी पहलुओं का पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यदि किसी स्थान पर संशोधन अथवा सुधार की आवश्यकता हो तो उसे तत्काल संज्ञान में लाकर निर्वाचन आयोग को सूचित किया जाए।

माननीय विधायकों एवं सांसद प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की आवश्यकताओं और मतदाताओं की सुविधाओं के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सुझावों को गंभीरता से संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया।

बैठक में उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक कार्य समयबद्ध और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाए, ताकि जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके।

*थाना परसपुर पुलिस द्वारा नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के रु0 50,000/- के ईनामिया जालसाज अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस0टी0एफ0 लखनऊ की टीम द्वारा थाना परसपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 210/2025 धारा 318(4)/338/336 (3)/340 (2)/316 (2)/351 (3) बीएनएस से सम्बन्धित जालसाज अभियुक्त श्री प्रकाश शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा नि० कुड़रा पूरे बरईन परसपुर गोण्डा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 20.06.2025 को वादी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र नरसिंह नरायन सिंह निवासी ग्राम पुरैना, पूरे हिमाचल थाना परसपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रु0 4,50,000/- की ठगी की गयी है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना परसपुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी अभियुक्त श्री प्रकाश शर्मा गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा था। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा अभियुक्त श्री प्रकाश शर्मा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु 50,000/-का ईनाम घोषित किया गया था। जिसमें दिनांक 06.11.2025 को एस0टी0एफ0 लखनऊ की टीम द्वारा 50,000/- रू0 के इनामिया - श्री प्रकाश शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा नि० कुड़रा पूरे बरईन परसपुर गोण्डा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*“वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिला पंचायत सभागार में सजीव प्रसारण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

गोण्डा 07 नवंबर, 2025

राष्ट्रभक्ति एवं गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला पंचायत सभागार, गोंडा में “वन्दे मातरम्” सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गायन किया। इसके पश्चात् सजीव प्रसारण के माध्यम से देशभर में आयोजित “वन्दे मातरम् कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि “वन्दे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत माता के प्रति हमारे अटूट प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने कार्य के प्रति समर्पण, ईमानदारी एवं देशभक्ति की भावना को सदैव बनाए रखें।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने कहा कि यह अवसर हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश देता है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

औरंगाबाद में पीएम मोदी की जनसभा, बोले – उत्तर कोयल परियोजना सुशील कुमार सिंह के प्रयासों का परिणाम

औरंगाबाद, संवाददाता।

लोकसभा चुनाव प्रचार के तहत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने औरंगाबाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए बिहार के विकास कार्यों का बखान किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से उत्तर कोयल परियोजना (कुटकू डैम) का उल्लेख किया और कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को आगे बढ़ाने में औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह की अहम भूमिका रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लंबे समय से ठप पड़ी उत्तर कोयल परियोजना को केंद्र सरकार ने नई ऊर्जा दी है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल औरंगाबाद, बल्कि पूरे मगध क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने इस दौरान सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि परियोजना को पूरा करवाने में सुशील कुमार सिंह के निरंतर प्रयासों और पहल का बड़ा योगदान रहा है।

पीएम मोदी के इस वक्तव्य पर मंच पर मौजूद पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस प्रतिबद्धता के साथ क्षेत्र के अधूरे कार्यों को गति दी है, उससे जनता में नई उम्मीद जगी है। सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर तीखे प्रहार भी किए। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिना भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम किया है और आने वाले समय में विकास की यह यात्रा और तेज होगी। प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी रही। लोग मोदी-मोदी के नारों से उत्साहित थे। सुरक्षा के व्यापक इंतज़ामों के बीच प्रधानमंत्री ने जनता से एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

राष्ट्रीय गीत"वंदे मातरम"के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रयागराज मण्डल में सामूहिक गायन का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय गीत"वंदे मातरम"के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रयागराज मण्डल कार्यालय में सामूहिक गायन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन मो.मुबश्शिर वारिस अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य दीपक कुमार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।यह कार्यक्रम कालातीत रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर एक वर्ष तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव के शुभारम्भ के क्रम में मनाया गया।"वंदे मातरम" गीत ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और राष्ट्रीय गौरव एवं एकता का अलख जगाता रहा है।वर्ष 2025 में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे हो जाएंगे।बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित हमारा राष्ट्रीय गीत"वंदे मातरम" अक्षय नवमी के पावन अवसर पर जो 7 नवंबर 1875 को था,लिखा गया था। वंदे मातरम पहली बार साहित्यिक पत्रिका बंगदर्शन में उनके उपन्यास आनंदमठ के एक अंश के रूप में प्रकाशित हुआ था।मातृभूमि को शक्ति समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक बताते हुए इस गीत ने भारत की एकता और स्वाभिमान की जागृत भावना को काव्यात्मक अभिव्यक्ति प्रदान की।यह जल्द ही राष्ट्र के प्रति समर्पण का एक स्थायी प्रतीक बन गया।यात्रियो कर्मचारियों एवं जन सामान्य को‘वंदे मातरम’की 150वीं वर्षगांठ के राष्ट्रव्यापी अभियान से जोड़ने के लिए एवं राष्ट्र के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित करने वाले राष्ट्रीय गौरव प्रतीक से जन-जन तक पहुँचने के लिए प्रयागराज मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशन प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेंट्रल पनकीधाम कानपुर अनवरगंज प्रयागराज छिवकी नैनी सूबेदारगंज मिर्ज़ापुर चुनार शंकरगढ़ विंध्याचल फ़तेहपुर सिराथु इटावा फ़िरोज़ाबाद शिकोहाबाद, टूंडला जंक्शन अलीगढ़ जंक्शन खुर्जा जंक्शन पर समूहिक रूपर से गायन किया गया एवं इस गीत को प्रसारित किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रयागराज जंक्शन पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है।

*कन्नौज में वोटर लिस्ट में सुधार को लेकर मंत्री ने की कार्यशाला, बिहार चुनाव को लेकर कही यह बड़ी बात*

पंकज श्रीवास्तव / विवेक कुमार

---------------------------------

कन्नौज जिले में मानीमऊ क्षेत्र में मंडल कार्यशाला में पहुंचे समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि आज कन्नौज के मानीमऊ मंडल में आज और कल मिलाकर पांचो मंडलों में एक-एक कार्यशाला का आयोजन होना है। इस कार्यशाला का उद्देश्य है जो वोटर पुनरीक्षण अभियान है। उसमें भारतीय जनता पार्टी का पूरा संगठन बढ़चढ़कर अपना योगदान करे, जो फर्जी वोटर पिछले 20 साल में जुड़ गए थे, उन्हें नियमानुसार हटाया जाए। जो हमारे वोटर किसी कारण से छूट रहे है, उनको जोड़ा जाए। अगर कहीं किसी नाम में डेथ आफ बर्थ में एड्रेस में परिवर्तन की आवश्यकता है तो उसको बदला जाए। इसके अन्तर्गत आज सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। कार्यशाला में प्रशिक्षित भी किया गया और प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा होगी। हम लोग चाहते है कि जो चुनाव की प्रक्रिया है। जिसमें आयोग ने परिश्रम करके हमारे प्रशासन ने, पुलिस ने बहुत बेहतरीन की है लेकिन वोटर लिस्ट की शुद्धता एक बहुत बड़ी कमी बनी हुई थी। उसको भी हम लोग ठीक करेंगे।

कन्नौज में बिहार के चुनाव को लेकर बोले मंत्री असीम अरुण ने कहा अच्छा परफॉर्मेंस बिहार के चुनाव में होता हुआ दिख रहा कि

मंत्री असीम अरुण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एनडीए का बहुत अच्छा परफॉर्मेंस बिहार के चुनाव में होता हुआ दिख रहा है तो रिपोर्टे हमारी है। जो वोटर टर्नआउट है वह सब दिखाते है कि बिहार के लोगों का जो मन है कि जो डबल इंजन की सरकार है। सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है। यह आगे बना रहे उत्तर प्रदेश की तरह बिहार भी बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकल चुका है और अब विकास की गति से बहुत तेजी में आगे बढ़ रहा है।

अखिलेश यादव के ट्यूट पर बोले मंत्री कहा यह मजाक का विषय नही है, बड़ा गंभीर विषय कि

उन्होने कहा कि अखिलेश यादव ने कल एक ट्यूट किया कि कन्नौज में बंदर है, कन्नौज में तो बंदर है, लेकिन यह हमको देखना है कि बंदर हमको तंग कर रहे है या इंसान बंदरों को तंग कर रहा है, जो बाग कटे है, पेड़ कटे है जो बंदर का या अन्य पशु-पक्षियों का परिवेश था उसको इंसान ने ही नष्ट किया। मै समझता हॅूं अखिलेश जी यह मजाक विषय नही है। बड़ा गंभीर विषय है और आप सांसद है कन्नौज के, आपने इस विषय में क्या किया जरूर बताएं। हम लोग इसके लिए काम कर रहे है, जो विरासित गोवंश है, वानर है, कुत्ते है, ऐसे सभी पशुओं का हम लोग सम्मान करते है और उनको संरक्षित करने का हम लोग काम करते है। आप हमारे सांसद है आप भी अपना योगदान करिए यह मजाक का विषय नही है।

डीएम ने चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

फर्रूखाबाद l विकास खण्ड मोहम्दाबाद के प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में ग्राम कुरौली में चौपाल का आयोजन किया गया।

इस दौरान चौपाल में आये हुए ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी अधिकारियो द्वारा प्रदान की गई व उनकी समस्याओं को सुना गया l महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा एस0आई0आर0के फॉर्म भी वितरित किये गये।

जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से स्थापित हरगोविंद की सोलर चक्की का शुभारंभ किया गया l इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपजिलाधिकारी सदर ,खंड विकास अधिकारी मोहम्दाबाद व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बिहार चुनाव 2025: प्रथम चरण के मतदान में कोई पुनर्मतदान नहीं; निर्वाचन आयोग की गहन जांच में किसी भी केंद्र पर कदाचार नहीं पाया गया


: भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के संबंध में एक महत्वपूर्ण प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि किसी भी मतदान केंद्र पर कोई पुनर्मतदान (Re-polls) अनुशंसित नहीं किया गया है।

आयोग ने मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और कदाचार का पता लगाने के लिए फॉर्म 17ए और अन्य मतदान-दिवस के दस्तावेजों की मतदान के बाद की गहन जांच कराई।

जांच प्रक्रिया का विवरण

  • जांच का क्षेत्र: प्रथम चरण में मतदान वाले सभी 121 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दस्तावेजों की जांच की गई।
  • उपस्थिति: यह जांच आयोग द्वारा नियुक्त 121 रिटर्निंग अधिकारियों (RO) और 121 सामान्य पर्यवेक्षकों (GO) की उपस्थिति में सुचारू रूप से संपन्न हुई।
  • भागीदारी: लगभग 455 उम्मीदवारों या उनके एजेंटों ने भी इस जांच प्रक्रिया में भाग लिया, जिन्हें जाँच की तारीख, समय और स्थान की सूचना अग्रिम रूप से दी गई थी।

निष्कर्ष

जांच के बाद, किसी भी मतदान केंद्र पर कोई विसंगति या कदाचार नहीं पाया गया, जिसके कारण आयोग ने प्रथम चरण में किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की सिफारिश नहीं की है।

संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई थी, और जांच के बाद फॉर्म 17ए और संबंधित सामग्री को आरओ की मुहर से दोबारा सील कर दिया गया।


गयाजी में गरजे खड़गे : आठ बार के एनडीए विधायक रहे लेकिन गया का विकास शून्य, एक मौका कांग्रेस के उम्मीदवार मोहन को दें...

महागठबंधन प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की जनसभा, बोले संविधान बचाना है तो हाथ को दें वोट

गयाजी: गयाजी शहर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी डा. अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के समर्थन में शुक्रवार को गया क्लब में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार की जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने सिर्फ भाषण दिए, काम कुछ नहीं किया।

खड़गे ने कहा कि वह कर्नाटक से उस धरती पर आए हैं जहां महात्मा बुद्ध को ज्ञान मिला, महावीर का जन्म हुआ और गांधीजी ने चंपारण से आंदोलन शुरू किया। उन्होंने कहा कि इतिहास की इस भूमि की दुर्दशा के जिम्मेदार वही हैं जो सत्ता में बैठे हैं। गरीबों, मजदूरों और युवाओं की चिंता करने वाला कोई नहीं। मोदी और नीतीश ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ झूठे वादे किए।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने भीमराव अंबेडकर का हवाला देते हुए कहा कि मोदी-शाह जोड़ी संविधान को कमजोर करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि संविधान बाबा साहब ने हमें दिया है, लेकिन मोदी इसे छीनने का काम कर रहे हैं। महिलाओं को सशक्त करने की बात करते हैं, पर असल में उन्हें नीचे धकेल रहे हैं। आरएसएस के एजेंडे को लागू कर रहे हैं, गरीबों के लिए क्या किया, यह बताएं।

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, किसानों और मजदूरों के लिए काम किया है। नेहरू ने देश की नींव रखी, इंदिरा गांधी ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम दिया, राहुल गांधी ने जो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की, वह देश को एक करने की पहल थी। मोदी-नीतीश ने देश को बांटने का काम किया है। उन्होंने जनता से अपील की कि “अगर आप फिर इन्हें सत्ता देंगे तो पछताएंगे। बिहार को सुधारना है तो हाथ के निशान पर वोट देना होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की सरकार बनी तो महिलाओं को 30 हजार रुपये की बिजनेस सहायता दी जाएगी, हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का संकल्प है और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा।

खड़गे ने कहा कि मोदी कहते हैं उनकी छाती 56 इंच की है, लेकिन गरीबों के लिए दिल छोटा है। उन्होंने देश को बांटा है, जबकि राहुल गांधी सबको जोड़ने का काम कर रहे हैं। सभा में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। मंच से सभी नेताओं ने महागठबंधन प्रत्याशी अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के समर्थन में कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की।

खड़गे ने अंत में शायरी के अंदाज में कहा कि शायरी बोलकर हकीकत छुप नहीं सकती,बनावट के उसूलों से खुशबू नहीं आ सकती।

सभा के अंत में खड़गे ने कहा कि इस बार महागठबंधन इतना मजबूत है कि उसे कोई हिला नहीं सकता। अबकी बार बिहार में सिंगल इंजन की सरकार चलेगी, जो जनता के हित में काम करेगी।

खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना क्षेत्र के मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स वॉलीबॉल भारोत्तोलन कबड्डी और बैडमिंटन सहित आठ खेल विधाओं में सब-जूनियर जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद ने किया। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन में अनुशासन आत्मविश्वास और टीम भावना को मजबूत करते है।नियमित अभ्यास से युवा अपनी दिशा तय कर सफलता की ऊंचाइयां प्राप्त कर सकते है।वहीं विशिष्ट अतिथि एसडीएम करछना भारती मीणा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाने और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होती है।प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में विपिन कुमार कुशवाहा और बालिका वर्ग में कुसुम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।1500 मीटर दौड़ में अंकित कुमार और 200 मीटर में सुष्मा ने बाजी मारी जबकि गोला फेंक स्पर्धा में मालती पाल प्रथम रही। वॉलीबॉल सब-जूनियर वर्ग में मदन मोहन मालवीय इण्टर कॉलेज की छात्राओ की टीम विजेता रही।कबड्डी के जूनियर और सब-जूनियर दोनो वर्गो में भी इसी कॉलेज की टीम ने जीत दर्ज की।कार्यक्रम में त्रिवेणी पाण्डेय मदन मोहन शंखधर लक्ष्मी शंकर पाण्डेय सीडी सिंह बीडीओ अमित मिश्र एडीओ दिनेश पाठक बीओ संतोष सिंह कार्तिकेय कुशवाहा रिंकू सिंह सहित विभिन्न विद्यालयो के खिलाड़ी शिक्षक और गणमान्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इन्द्रनाथ मिश्र द्वारा किया गया।

*मतदेय स्थलों के संभाजन के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक*


मतदाताओं को मतदेय स्थल की जानकारी समय से प्राप्त हो सके तथा कोई भी मतदाता सूची या मतदेय स्थल के निर्धारण से वंचित न रहे-जिला निर्वाचन अधिकारी

गोण्डा 07 नवंबरए 2025

निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के आलेख्य प्रकाशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विधायक तरबगंज श्री प्रेम नारायण पाण्डेय, मल विधायक कटरा बाजार श्री बावन सिंह, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि श्री संजीव सिंह, सांसद गोंडा प्रतिनिधि श्री रमाशंकर मिश्र, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का संभाजन कराये जाने के निर्देश दिये गये है। मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य ड्राफ्ट पब्लिकेशनद्ध दिनाँकः 10.11.2025 को किया जायेगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिन मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक हो गयी है, उसे संभाजन करने के पश्चात नया मतदेय स्थल स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है ताकि पारदर्शिता और जनसहभागिता सुनिश्चित हो सके।

श्रीमती प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों के निर्धारण में भौगोलिक सुविधाए मतदाताओं की पहुंचए दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाए सुरक्षा व्यवस्था एवं समान अवसर जैसे सभी पहलुओं का पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यदि किसी स्थान पर संशोधन अथवा सुधार की आवश्यकता हो तो उसे तत्काल संज्ञान में लाकर निर्वाचन आयोग को सूचित किया जाए।

माननीय विधायकों एवं सांसद प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की आवश्यकताओं और मतदाताओं की सुविधाओं के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सुझावों को गंभीरता से संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया।

बैठक में उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक कार्य समयबद्ध और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाए, ताकि जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके।

*थाना परसपुर पुलिस द्वारा नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के रु0 50,000/- के ईनामिया जालसाज अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस0टी0एफ0 लखनऊ की टीम द्वारा थाना परसपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 210/2025 धारा 318(4)/338/336 (3)/340 (2)/316 (2)/351 (3) बीएनएस से सम्बन्धित जालसाज अभियुक्त श्री प्रकाश शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा नि० कुड़रा पूरे बरईन परसपुर गोण्डा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 20.06.2025 को वादी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र नरसिंह नरायन सिंह निवासी ग्राम पुरैना, पूरे हिमाचल थाना परसपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रु0 4,50,000/- की ठगी की गयी है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना परसपुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी अभियुक्त श्री प्रकाश शर्मा गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा था। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा अभियुक्त श्री प्रकाश शर्मा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु 50,000/-का ईनाम घोषित किया गया था। जिसमें दिनांक 06.11.2025 को एस0टी0एफ0 लखनऊ की टीम द्वारा 50,000/- रू0 के इनामिया - श्री प्रकाश शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा नि० कुड़रा पूरे बरईन परसपुर गोण्डा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*“वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिला पंचायत सभागार में सजीव प्रसारण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

गोण्डा 07 नवंबर, 2025

राष्ट्रभक्ति एवं गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला पंचायत सभागार, गोंडा में “वन्दे मातरम्” सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गायन किया। इसके पश्चात् सजीव प्रसारण के माध्यम से देशभर में आयोजित “वन्दे मातरम् कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि “वन्दे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत माता के प्रति हमारे अटूट प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने कार्य के प्रति समर्पण, ईमानदारी एवं देशभक्ति की भावना को सदैव बनाए रखें।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने कहा कि यह अवसर हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश देता है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

औरंगाबाद में पीएम मोदी की जनसभा, बोले – उत्तर कोयल परियोजना सुशील कुमार सिंह के प्रयासों का परिणाम

औरंगाबाद, संवाददाता।

लोकसभा चुनाव प्रचार के तहत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने औरंगाबाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए बिहार के विकास कार्यों का बखान किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से उत्तर कोयल परियोजना (कुटकू डैम) का उल्लेख किया और कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को आगे बढ़ाने में औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह की अहम भूमिका रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लंबे समय से ठप पड़ी उत्तर कोयल परियोजना को केंद्र सरकार ने नई ऊर्जा दी है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल औरंगाबाद, बल्कि पूरे मगध क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने इस दौरान सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि परियोजना को पूरा करवाने में सुशील कुमार सिंह के निरंतर प्रयासों और पहल का बड़ा योगदान रहा है।

पीएम मोदी के इस वक्तव्य पर मंच पर मौजूद पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस प्रतिबद्धता के साथ क्षेत्र के अधूरे कार्यों को गति दी है, उससे जनता में नई उम्मीद जगी है। सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर तीखे प्रहार भी किए। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिना भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम किया है और आने वाले समय में विकास की यह यात्रा और तेज होगी। प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी रही। लोग मोदी-मोदी के नारों से उत्साहित थे। सुरक्षा के व्यापक इंतज़ामों के बीच प्रधानमंत्री ने जनता से एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

राष्ट्रीय गीत"वंदे मातरम"के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रयागराज मण्डल में सामूहिक गायन का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय गीत"वंदे मातरम"के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रयागराज मण्डल कार्यालय में सामूहिक गायन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन मो.मुबश्शिर वारिस अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य दीपक कुमार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।यह कार्यक्रम कालातीत रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर एक वर्ष तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव के शुभारम्भ के क्रम में मनाया गया।"वंदे मातरम" गीत ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और राष्ट्रीय गौरव एवं एकता का अलख जगाता रहा है।वर्ष 2025 में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे हो जाएंगे।बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित हमारा राष्ट्रीय गीत"वंदे मातरम" अक्षय नवमी के पावन अवसर पर जो 7 नवंबर 1875 को था,लिखा गया था। वंदे मातरम पहली बार साहित्यिक पत्रिका बंगदर्शन में उनके उपन्यास आनंदमठ के एक अंश के रूप में प्रकाशित हुआ था।मातृभूमि को शक्ति समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक बताते हुए इस गीत ने भारत की एकता और स्वाभिमान की जागृत भावना को काव्यात्मक अभिव्यक्ति प्रदान की।यह जल्द ही राष्ट्र के प्रति समर्पण का एक स्थायी प्रतीक बन गया।यात्रियो कर्मचारियों एवं जन सामान्य को‘वंदे मातरम’की 150वीं वर्षगांठ के राष्ट्रव्यापी अभियान से जोड़ने के लिए एवं राष्ट्र के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित करने वाले राष्ट्रीय गौरव प्रतीक से जन-जन तक पहुँचने के लिए प्रयागराज मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशन प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेंट्रल पनकीधाम कानपुर अनवरगंज प्रयागराज छिवकी नैनी सूबेदारगंज मिर्ज़ापुर चुनार शंकरगढ़ विंध्याचल फ़तेहपुर सिराथु इटावा फ़िरोज़ाबाद शिकोहाबाद, टूंडला जंक्शन अलीगढ़ जंक्शन खुर्जा जंक्शन पर समूहिक रूपर से गायन किया गया एवं इस गीत को प्रसारित किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रयागराज जंक्शन पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है।

*कन्नौज में वोटर लिस्ट में सुधार को लेकर मंत्री ने की कार्यशाला, बिहार चुनाव को लेकर कही यह बड़ी बात*

पंकज श्रीवास्तव / विवेक कुमार

---------------------------------

कन्नौज जिले में मानीमऊ क्षेत्र में मंडल कार्यशाला में पहुंचे समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि आज कन्नौज के मानीमऊ मंडल में आज और कल मिलाकर पांचो मंडलों में एक-एक कार्यशाला का आयोजन होना है। इस कार्यशाला का उद्देश्य है जो वोटर पुनरीक्षण अभियान है। उसमें भारतीय जनता पार्टी का पूरा संगठन बढ़चढ़कर अपना योगदान करे, जो फर्जी वोटर पिछले 20 साल में जुड़ गए थे, उन्हें नियमानुसार हटाया जाए। जो हमारे वोटर किसी कारण से छूट रहे है, उनको जोड़ा जाए। अगर कहीं किसी नाम में डेथ आफ बर्थ में एड्रेस में परिवर्तन की आवश्यकता है तो उसको बदला जाए। इसके अन्तर्गत आज सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। कार्यशाला में प्रशिक्षित भी किया गया और प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा होगी। हम लोग चाहते है कि जो चुनाव की प्रक्रिया है। जिसमें आयोग ने परिश्रम करके हमारे प्रशासन ने, पुलिस ने बहुत बेहतरीन की है लेकिन वोटर लिस्ट की शुद्धता एक बहुत बड़ी कमी बनी हुई थी। उसको भी हम लोग ठीक करेंगे।

कन्नौज में बिहार के चुनाव को लेकर बोले मंत्री असीम अरुण ने कहा अच्छा परफॉर्मेंस बिहार के चुनाव में होता हुआ दिख रहा कि

मंत्री असीम अरुण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एनडीए का बहुत अच्छा परफॉर्मेंस बिहार के चुनाव में होता हुआ दिख रहा है तो रिपोर्टे हमारी है। जो वोटर टर्नआउट है वह सब दिखाते है कि बिहार के लोगों का जो मन है कि जो डबल इंजन की सरकार है। सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है। यह आगे बना रहे उत्तर प्रदेश की तरह बिहार भी बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकल चुका है और अब विकास की गति से बहुत तेजी में आगे बढ़ रहा है।

अखिलेश यादव के ट्यूट पर बोले मंत्री कहा यह मजाक का विषय नही है, बड़ा गंभीर विषय कि

उन्होने कहा कि अखिलेश यादव ने कल एक ट्यूट किया कि कन्नौज में बंदर है, कन्नौज में तो बंदर है, लेकिन यह हमको देखना है कि बंदर हमको तंग कर रहे है या इंसान बंदरों को तंग कर रहा है, जो बाग कटे है, पेड़ कटे है जो बंदर का या अन्य पशु-पक्षियों का परिवेश था उसको इंसान ने ही नष्ट किया। मै समझता हॅूं अखिलेश जी यह मजाक विषय नही है। बड़ा गंभीर विषय है और आप सांसद है कन्नौज के, आपने इस विषय में क्या किया जरूर बताएं। हम लोग इसके लिए काम कर रहे है, जो विरासित गोवंश है, वानर है, कुत्ते है, ऐसे सभी पशुओं का हम लोग सम्मान करते है और उनको संरक्षित करने का हम लोग काम करते है। आप हमारे सांसद है आप भी अपना योगदान करिए यह मजाक का विषय नही है।

डीएम ने चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

फर्रूखाबाद l विकास खण्ड मोहम्दाबाद के प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में ग्राम कुरौली में चौपाल का आयोजन किया गया।

इस दौरान चौपाल में आये हुए ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी अधिकारियो द्वारा प्रदान की गई व उनकी समस्याओं को सुना गया l महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा एस0आई0आर0के फॉर्म भी वितरित किये गये।

जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से स्थापित हरगोविंद की सोलर चक्की का शुभारंभ किया गया l इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपजिलाधिकारी सदर ,खंड विकास अधिकारी मोहम्दाबाद व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।