*सामाजिक समरसता की पवित्र भावना को व्यवहार में उतारे-अभिलाष*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर द्वारा आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस “सामाजिक समरसता दिवस” के अवसर पर राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय इकाई द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष जी का प्रवास रहा। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय समाज को समानता, न्याय और बंधुत्व के मार्ग पर आगे बढ़ाने का सतत संघर्ष किया। समरसता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सम्मान, अवसर और अधिकार पहुँचाना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है। विद्यार्थी जीवन से ही हमें जाति-वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर एक समतामूलक समाज निर्माण का संकल्प लेना चाहिए। शिक्षा ही वह शक्ति है, जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है और राष्ट्र को सशक्त करती है। अतः हम सभी का दायित्व है कि सामाजिक समरसता की इस पवित्र भावना को व्यवहार में उतारते हुए समाज में जागरूकता का विस्तार करें।” उन्होंने आगे कहा कि अंबेडकर द्वारा प्रतिपादित संवैधानिक मूल्य केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि प्रत्येक युवा के चरित्र, आचरण और कर्म में दिखाई दें। उक्त अवसर पर जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, नगर अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र गुप्ता एवं नगर मंत्री राज मिश्रा की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वयन महाविद्यालय इकाई द्वारा किया गया।
सीबी परियोजना द्वारा बिरहोर परिवारों के बीच कंबल वितरण किया गया

केरेडारी: चट्टी बारियातू कोल माइनिंग प्रोजेक्ट ने अपनी सीएसआर पहल के तहत बिरहोर कॉलोनी में 100 कंबलों का वितरण किया ! ताकि बिरहोर समुदाय को ठंड के मौसम में राहत मिल सके! कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रबंधन ने कहा कि स्थानीय जनता का सहयोग और कल्याण उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। पिछले वर्ष भी परियोजना ने चट्टी बारियातू, पागर, जोरदाग और पेटू के ग्रामीणों को 3500 कंबल तथा बिरहोर समुदाय को 100 कंबल प्रदान किए है ! जिससे हजारों लोगों को ठंड से सुरक्षा मिली! इस वर्ष की पहल के साथ परियोजना ने सामाजिक उत्तरदायित्व और संवेदनशील समुदायों के उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। स्थानीय निवासियों ने इस सहयोग के लिए परियोजना टीम का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसी पहलें लगातार जारी रहेंगी।

सीओ के द्वारा अलाव की व्यवस्था कराई गई

केरेडारी: अंचल अधिकारी केरेडारी रामरतन कुमार वर्णवाल की और से आपदा विभाग के निदेशानुसार बढ़ती ठंड और सर्दी से बचाव और जागरूकता हेतु केरेडारी चौक पर आम राहगीरों और फुटपाथ दुकानदारों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई! इस संदर्भ में 

अंचल अधिकारी ने लोगों से सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े पहनने, धूप का प्रयोग करने, बच्चों और बुजुर्गो पर विशेष ध्यान देने सहित ठंड से बचाव हेतु अन्य सावधानी बरतने की सलाह दी! अलाव की व्यवस्था होने से लोगों ने सीओ का आभार जताया है!

उप विकास आयुक्त ने किया कटकमदाग प्रखंड का दौरा, योजनाओं का किया निरीक्षण

आज दिनांक 06 दिसंबर 2025 को उप विकास आयुक्त, हजारीबाग श्री इश्तियाक अहमद के द्वारा कटकमदाग प्रखंड कार्यालय में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अन्य विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कटकमदाग, सभी पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने निम्न बिंदुओं पर विशेष जोर देते हुए शीघ्र प्रगति लाने का निर्देश दिया

ई-केवाईसी का शत-प्रतिशत निष्पादन, पुरानी योजनाओं की समयबद्ध पूर्णता, मनरेगा के तहत मजदूरों को नियमित रोजगार उपलब्ध कराना, ATR अपलोडिंग में लंबित कार्यों को तुरंत पूर्ण करना, सामग्री मद में भुगतान की गति बढ़ाना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित आवासों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश

बैठक के उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र, पसई का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई, दवा स्टॉक तथा विभिन्न अभिलेखों का परीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

*बाबा साहब के विचारों को अमर करने का संकल्प: सुल्तानपुर में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*
सुल्तानपुर,भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके विचारों और कर्मों को समाज में अमर करने का संकल्प लिया गया। जनता दल (यूनाइटेड) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, ओमप्रकाश उपाध्याय ने आज अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश उपाध्याय ने महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाबा साहब केवल नाम से अमर नहीं हो सकते, बल्कि उनके विचारों और कर्मों को समाज में ईमानदारी से लागू कर ही वे सच्चे अर्थों में अमर हो सकते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम बाबा साहब के सिद्धांतों - समता, स्वतंत्रता, और बंधुत्व - को अपने जीवन में अपनाएं। इसके साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि बाबा साहब के महान संदेश का पूरे विश्व में प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष संतोष पाठक के साथ-साथ जिला कार्यकारिणी के कई महत्वपूर्ण सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में, सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ "बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहे" का जयघोष किया, जो उनके प्रति गहरे सम्मान और संकल्प को दर्शाता है। मुख्य बिन्दु: * आयोजन: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा। * स्थान: अंबेडकर पार्क, सुल्तानपुर। * श्रद्धांजलि देने वाले: ओमप्रकाश उपाध्याय (प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, जदयू उत्तर प्रदेश)। * संकल्प: बाबा साहब के विचारों और कर्मों को समाज में लागू कर उन्हें सच्चा अमरत्व प्रदान करना। * उपस्थिति: जिलाध्यक्ष संतोष पाठक सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य रहे।
14 लाख रुपए की लागत से बने प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट का कार्यवाहक प्रमुख ने किया उद्घाटन


नवीनगर। नवीनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में षष्ठम् वित आयोग की निधि से 14 लाख रुपए की लागत से बने प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट का उद्घाटन शनिवार को कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह,सीओ निकहत परवीन,बीपीआरओ मुकेश कुमार,सीडीपीओ श्वेता कुमारी,जदयू नेता संजीव कुमार सिंह,श्याम बिहारी सिंह,मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार उर्फ पिंटू,रमेश सिंह,कौशल कुमार सिंह उर्फ भन्टा,काली सिंह एवं पार्षद हरीराम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मुख्य गेट के उद्घाटन के बाद बहुउद्देशीय भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह ने कहा कि आप लोगों के बिना यह कार्य संभव नहीं था आप लोगों के सहयोग से ही इतने बड़े गेट का निर्माण हो सका है।

कार्यवाहक प्रमुख ने कहा कि पूरे औरंगाबाद जिला में इतना बड़ा और भव्य गेट किसी भी प्रखंड कार्यालय का नहीं है।उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों का सहयोग मिलता रहा और मैं प्रमुख रहूंगा तो प्रखंड कार्यालय परिसर में बन रहे बिहार का इकलौता स्वतंत्रता सेनानी भवन का भी उद्घाटन बहुत जल्द होगा।कहा कि अगर नवीनगर है तभी हम लोग हैं और हम लोगों का नाम है।

मौके पर पैक्सध्यक्ष केतन सिंह,पूर्व मुखिया रामाकांत पांडेय,भूलन सिंह,भाजपा नेता अरुण सिंह,मुखिया प्रतिनिधि संतोष गौतम,पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह,निखिल कुमार सिंह,यशवंत सिंह,आत्मा के पूर्व अध्यक्ष उदय सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में लोग थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

विधान परिषद संसदीय अध्ययन समिति ने की विभागवार समीक्षा

M N पाण्डेय,देवरिया।06 दिसंबर।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति ने विकास भवन के गांधी सभागार में जनपद के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागीय योजनाओं, प्रगति एवं आवेदनों के निस्तारण की विस्तृत समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति किरण पाल कश्यप ने की।

बैठक की शुरुआत अधिकारियों से परिचय के साथ हुई। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभापति श्री कश्यप का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।बैठक में सरकार के गठन से अब तक जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित पत्रों पर विभागवार की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा की गई। पुलिस, राजस्व, चिकित्सा, पंचायती राज, सिंचाई, बेसिक शिक्षा, विद्युत, कृषि, पूर्ति, पशुपालन, चकबंदी सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।

सभापति कश्यप ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आवेदनों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें तथा इसकी जानकारी माननीय सदस्यों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अगली बैठक में सभी विभाग वर्ष 2022 से 2025 की अवधि में प्राप्त जनप्रतिनिधियों के पत्रों की संख्या, उनके निस्तारण की प्रगति तथा सदस्यों को अवगत कराने की स्थिति—इन सभी बिंदुओं पर पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित हों।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने समिति को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा।बैठक में समिति सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, अनु सचिव एवं समिति अधिकारी विनोद कुमार यादव, समीक्षा अधिकारी सौरभ दीक्षित, प्रतिवेदन अधिकारी राम प्रकाश पाल, अपर निजी सचिव अमितेश पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी व सीडीओ ने तहसील मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

गोण्डा। 06 दिसम्बर, 2025 शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मनकापुर में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील मनकापुर में कुल 110 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 15 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण तथा चकमार्ग के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें।

शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर, तहसीलदार मनकापुर, नायब तहसीलदार मनकापुर तथा बभनी पायर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एक्सईएएन आरईडी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, एसडीओ विद्युत मनकापुर , खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर, छपिया, बभनजोत, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विद्यालय का त्रिदिवसीय प्रांतीय वार्षिक निरीक्षण सम्पन्न

गोंडा।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर में प्रांतीय योजना के अंतर्गत त्रिदिवसीय निरीक्षण के लिए आए अतिथि महानुभावों में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माधवपुरी बहराइच के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह,वरिष्ठ प्रवक्ता अनूप कुमार गुप्ता, जीवविज्ञान प्रवक्ता जीतेन्द्र वाजपेई, प्रांतीय कार्यालय प्रमुख त्रिलोक सिंह रावत, श्यामजी गुप्ता ने प्रातः वंदना सत्र, विद्यालय के पठन- पाठन, अनुशासन व्यवस्था, विभिन्न पंजियों एवं अन्य गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम आए हुए सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पार्चन करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। वंदना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल ने सभी अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। अतिथि प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं प्रेरक प्रसंग भविष्य में कुछ लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा साथ ही निरीक्षण का उद्देश्य एवं अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को एक लक्ष्य बनाकर अपने जीवन में आगे बढ़ें । निरीक्षक बन्धुओं ने कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया।

छात्रों के अवकाश के पश्चात निरीक्षक मंडल द्वारा विद्यालय के आचार्य /बंधु भगनी के साथ बैठक की।जिसमे निरीक्षण के उद्देश्यों की विस्तृत चर्चा की गई।

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में पोश एक्ट 2013 विषयक जागरूकता प्रशिक्षण का सफल आयोजन

रमेश दूबे, संतकबीरनगर।सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के मार्गदर्शन में समूह की सभी औद्योगिक इकाइयों — नर्मदा ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, सुपीरियर ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, उदयपुर बेवरेज लिमिटेड, इंडो यूरोपियन ब्रेवरीज लिमिटेड एवं सुपीरियर पॉलिमर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड — में पोश (POSH) एक्ट 2013 के संबंध में जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा तथा यौन उत्पीड़न के विरुद्ध कानूनी अधिकारों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एडवोकेट किरण मिश्र (उच्च न्यायालय बॉम्बे) रहीं। उनके साथ सुपीरियर ग्रुप की ओर से आईसीसी कमेटी मेंबर एवं कॉर्पोरेट एचआर एवं प्रशासन अधिकारी साक्षी वैश्य ने प्रशिक्षण सत्र का सफल संचालन किया।

प्लांट स्तर पर आईसीसी टीम सदस्यों विनती, मंझरी सिंह, चेतना, स्नेहा, दीपाली दुबे एवं करिश्मा कौल ने सक्रिय रूप से कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन प्लांट एचआर टीम — मनीष मिश्र, तुषार, कंचन चक्रवर्ती, अतुल शर्मा, बालाजी एवं अभितेश्वर सिंह — द्वारा सुनिश्चित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान पोश एक्ट के सभी प्रावधानों, शिकायत निवारण प्रक्रिया, समयबद्ध जांच, तथा विधिक अधिकारों एवं शक्तियों की विस्तृत जानकारी दी गई। विजुअल पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विषय को सरल एवं प्रभावी रूप से समझाया गया। उपस्थित कर्मचारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों से सत्र अत्यंत संवादात्मक एवं उपयोगी बना।

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीईओ श्री आशीष शेट्टी ने कहा कि “कंपनी नेतृत्व सदैव कर्मचारियों के सम्मान, सुरक्षा एवं हित संरक्षण को सर्वोपरि मानता है तथा इसी दिशा में यह प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण पहल है।”कार्यक्रम में तकरीबन तीन सौ से अधिक लोग उपस्थित रहे ,वैष्णवी, रानी, प्रिया माधवी, दर्शना, साक्षी इंद्राणी अनुपमा,प्रभा,मनोजा,ऊषा,खुशबू, स्वाति,रीया, श्रेया,किरण इत्यादि ने भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में सुपीरियर ग्रुप के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने सभी वक्ताओं, टीम सदस्यों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता अभियानों को निरंतर संचालित किया जाएगा, जिससे सुरक्षित, सम्मानजनक एवं सकारात्मक कार्य वातावरण की संस्कृति को और अधिक मजबूत किया जा सके।

*सामाजिक समरसता की पवित्र भावना को व्यवहार में उतारे-अभिलाष*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर द्वारा आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस “सामाजिक समरसता दिवस” के अवसर पर राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय इकाई द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष जी का प्रवास रहा। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय समाज को समानता, न्याय और बंधुत्व के मार्ग पर आगे बढ़ाने का सतत संघर्ष किया। समरसता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सम्मान, अवसर और अधिकार पहुँचाना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है। विद्यार्थी जीवन से ही हमें जाति-वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर एक समतामूलक समाज निर्माण का संकल्प लेना चाहिए। शिक्षा ही वह शक्ति है, जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है और राष्ट्र को सशक्त करती है। अतः हम सभी का दायित्व है कि सामाजिक समरसता की इस पवित्र भावना को व्यवहार में उतारते हुए समाज में जागरूकता का विस्तार करें।” उन्होंने आगे कहा कि अंबेडकर द्वारा प्रतिपादित संवैधानिक मूल्य केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि प्रत्येक युवा के चरित्र, आचरण और कर्म में दिखाई दें। उक्त अवसर पर जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, नगर अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र गुप्ता एवं नगर मंत्री राज मिश्रा की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वयन महाविद्यालय इकाई द्वारा किया गया।
सीबी परियोजना द्वारा बिरहोर परिवारों के बीच कंबल वितरण किया गया

केरेडारी: चट्टी बारियातू कोल माइनिंग प्रोजेक्ट ने अपनी सीएसआर पहल के तहत बिरहोर कॉलोनी में 100 कंबलों का वितरण किया ! ताकि बिरहोर समुदाय को ठंड के मौसम में राहत मिल सके! कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रबंधन ने कहा कि स्थानीय जनता का सहयोग और कल्याण उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। पिछले वर्ष भी परियोजना ने चट्टी बारियातू, पागर, जोरदाग और पेटू के ग्रामीणों को 3500 कंबल तथा बिरहोर समुदाय को 100 कंबल प्रदान किए है ! जिससे हजारों लोगों को ठंड से सुरक्षा मिली! इस वर्ष की पहल के साथ परियोजना ने सामाजिक उत्तरदायित्व और संवेदनशील समुदायों के उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। स्थानीय निवासियों ने इस सहयोग के लिए परियोजना टीम का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसी पहलें लगातार जारी रहेंगी।

सीओ के द्वारा अलाव की व्यवस्था कराई गई

केरेडारी: अंचल अधिकारी केरेडारी रामरतन कुमार वर्णवाल की और से आपदा विभाग के निदेशानुसार बढ़ती ठंड और सर्दी से बचाव और जागरूकता हेतु केरेडारी चौक पर आम राहगीरों और फुटपाथ दुकानदारों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई! इस संदर्भ में 

अंचल अधिकारी ने लोगों से सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े पहनने, धूप का प्रयोग करने, बच्चों और बुजुर्गो पर विशेष ध्यान देने सहित ठंड से बचाव हेतु अन्य सावधानी बरतने की सलाह दी! अलाव की व्यवस्था होने से लोगों ने सीओ का आभार जताया है!

उप विकास आयुक्त ने किया कटकमदाग प्रखंड का दौरा, योजनाओं का किया निरीक्षण

आज दिनांक 06 दिसंबर 2025 को उप विकास आयुक्त, हजारीबाग श्री इश्तियाक अहमद के द्वारा कटकमदाग प्रखंड कार्यालय में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अन्य विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कटकमदाग, सभी पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने निम्न बिंदुओं पर विशेष जोर देते हुए शीघ्र प्रगति लाने का निर्देश दिया

ई-केवाईसी का शत-प्रतिशत निष्पादन, पुरानी योजनाओं की समयबद्ध पूर्णता, मनरेगा के तहत मजदूरों को नियमित रोजगार उपलब्ध कराना, ATR अपलोडिंग में लंबित कार्यों को तुरंत पूर्ण करना, सामग्री मद में भुगतान की गति बढ़ाना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित आवासों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश

बैठक के उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र, पसई का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई, दवा स्टॉक तथा विभिन्न अभिलेखों का परीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

*बाबा साहब के विचारों को अमर करने का संकल्प: सुल्तानपुर में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*
सुल्तानपुर,भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके विचारों और कर्मों को समाज में अमर करने का संकल्प लिया गया। जनता दल (यूनाइटेड) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, ओमप्रकाश उपाध्याय ने आज अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश उपाध्याय ने महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाबा साहब केवल नाम से अमर नहीं हो सकते, बल्कि उनके विचारों और कर्मों को समाज में ईमानदारी से लागू कर ही वे सच्चे अर्थों में अमर हो सकते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम बाबा साहब के सिद्धांतों - समता, स्वतंत्रता, और बंधुत्व - को अपने जीवन में अपनाएं। इसके साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि बाबा साहब के महान संदेश का पूरे विश्व में प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष संतोष पाठक के साथ-साथ जिला कार्यकारिणी के कई महत्वपूर्ण सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में, सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ "बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहे" का जयघोष किया, जो उनके प्रति गहरे सम्मान और संकल्प को दर्शाता है। मुख्य बिन्दु: * आयोजन: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा। * स्थान: अंबेडकर पार्क, सुल्तानपुर। * श्रद्धांजलि देने वाले: ओमप्रकाश उपाध्याय (प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, जदयू उत्तर प्रदेश)। * संकल्प: बाबा साहब के विचारों और कर्मों को समाज में लागू कर उन्हें सच्चा अमरत्व प्रदान करना। * उपस्थिति: जिलाध्यक्ष संतोष पाठक सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य रहे।
14 लाख रुपए की लागत से बने प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट का कार्यवाहक प्रमुख ने किया उद्घाटन


नवीनगर। नवीनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में षष्ठम् वित आयोग की निधि से 14 लाख रुपए की लागत से बने प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट का उद्घाटन शनिवार को कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह,सीओ निकहत परवीन,बीपीआरओ मुकेश कुमार,सीडीपीओ श्वेता कुमारी,जदयू नेता संजीव कुमार सिंह,श्याम बिहारी सिंह,मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार उर्फ पिंटू,रमेश सिंह,कौशल कुमार सिंह उर्फ भन्टा,काली सिंह एवं पार्षद हरीराम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मुख्य गेट के उद्घाटन के बाद बहुउद्देशीय भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह ने कहा कि आप लोगों के बिना यह कार्य संभव नहीं था आप लोगों के सहयोग से ही इतने बड़े गेट का निर्माण हो सका है।

कार्यवाहक प्रमुख ने कहा कि पूरे औरंगाबाद जिला में इतना बड़ा और भव्य गेट किसी भी प्रखंड कार्यालय का नहीं है।उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों का सहयोग मिलता रहा और मैं प्रमुख रहूंगा तो प्रखंड कार्यालय परिसर में बन रहे बिहार का इकलौता स्वतंत्रता सेनानी भवन का भी उद्घाटन बहुत जल्द होगा।कहा कि अगर नवीनगर है तभी हम लोग हैं और हम लोगों का नाम है।

मौके पर पैक्सध्यक्ष केतन सिंह,पूर्व मुखिया रामाकांत पांडेय,भूलन सिंह,भाजपा नेता अरुण सिंह,मुखिया प्रतिनिधि संतोष गौतम,पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह,निखिल कुमार सिंह,यशवंत सिंह,आत्मा के पूर्व अध्यक्ष उदय सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में लोग थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

विधान परिषद संसदीय अध्ययन समिति ने की विभागवार समीक्षा

M N पाण्डेय,देवरिया।06 दिसंबर।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति ने विकास भवन के गांधी सभागार में जनपद के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागीय योजनाओं, प्रगति एवं आवेदनों के निस्तारण की विस्तृत समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति किरण पाल कश्यप ने की।

बैठक की शुरुआत अधिकारियों से परिचय के साथ हुई। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभापति श्री कश्यप का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।बैठक में सरकार के गठन से अब तक जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित पत्रों पर विभागवार की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा की गई। पुलिस, राजस्व, चिकित्सा, पंचायती राज, सिंचाई, बेसिक शिक्षा, विद्युत, कृषि, पूर्ति, पशुपालन, चकबंदी सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।

सभापति कश्यप ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आवेदनों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें तथा इसकी जानकारी माननीय सदस्यों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अगली बैठक में सभी विभाग वर्ष 2022 से 2025 की अवधि में प्राप्त जनप्रतिनिधियों के पत्रों की संख्या, उनके निस्तारण की प्रगति तथा सदस्यों को अवगत कराने की स्थिति—इन सभी बिंदुओं पर पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित हों।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने समिति को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा।बैठक में समिति सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, अनु सचिव एवं समिति अधिकारी विनोद कुमार यादव, समीक्षा अधिकारी सौरभ दीक्षित, प्रतिवेदन अधिकारी राम प्रकाश पाल, अपर निजी सचिव अमितेश पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी व सीडीओ ने तहसील मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

गोण्डा। 06 दिसम्बर, 2025 शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मनकापुर में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील मनकापुर में कुल 110 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 15 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण तथा चकमार्ग के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें।

शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर, तहसीलदार मनकापुर, नायब तहसीलदार मनकापुर तथा बभनी पायर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एक्सईएएन आरईडी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, एसडीओ विद्युत मनकापुर , खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर, छपिया, बभनजोत, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विद्यालय का त्रिदिवसीय प्रांतीय वार्षिक निरीक्षण सम्पन्न

गोंडा।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर में प्रांतीय योजना के अंतर्गत त्रिदिवसीय निरीक्षण के लिए आए अतिथि महानुभावों में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माधवपुरी बहराइच के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह,वरिष्ठ प्रवक्ता अनूप कुमार गुप्ता, जीवविज्ञान प्रवक्ता जीतेन्द्र वाजपेई, प्रांतीय कार्यालय प्रमुख त्रिलोक सिंह रावत, श्यामजी गुप्ता ने प्रातः वंदना सत्र, विद्यालय के पठन- पाठन, अनुशासन व्यवस्था, विभिन्न पंजियों एवं अन्य गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम आए हुए सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पार्चन करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। वंदना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल ने सभी अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। अतिथि प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं प्रेरक प्रसंग भविष्य में कुछ लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा साथ ही निरीक्षण का उद्देश्य एवं अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को एक लक्ष्य बनाकर अपने जीवन में आगे बढ़ें । निरीक्षक बन्धुओं ने कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया।

छात्रों के अवकाश के पश्चात निरीक्षक मंडल द्वारा विद्यालय के आचार्य /बंधु भगनी के साथ बैठक की।जिसमे निरीक्षण के उद्देश्यों की विस्तृत चर्चा की गई।

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में पोश एक्ट 2013 विषयक जागरूकता प्रशिक्षण का सफल आयोजन

रमेश दूबे, संतकबीरनगर।सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के मार्गदर्शन में समूह की सभी औद्योगिक इकाइयों — नर्मदा ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, सुपीरियर ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, उदयपुर बेवरेज लिमिटेड, इंडो यूरोपियन ब्रेवरीज लिमिटेड एवं सुपीरियर पॉलिमर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड — में पोश (POSH) एक्ट 2013 के संबंध में जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा तथा यौन उत्पीड़न के विरुद्ध कानूनी अधिकारों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एडवोकेट किरण मिश्र (उच्च न्यायालय बॉम्बे) रहीं। उनके साथ सुपीरियर ग्रुप की ओर से आईसीसी कमेटी मेंबर एवं कॉर्पोरेट एचआर एवं प्रशासन अधिकारी साक्षी वैश्य ने प्रशिक्षण सत्र का सफल संचालन किया।

प्लांट स्तर पर आईसीसी टीम सदस्यों विनती, मंझरी सिंह, चेतना, स्नेहा, दीपाली दुबे एवं करिश्मा कौल ने सक्रिय रूप से कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन प्लांट एचआर टीम — मनीष मिश्र, तुषार, कंचन चक्रवर्ती, अतुल शर्मा, बालाजी एवं अभितेश्वर सिंह — द्वारा सुनिश्चित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान पोश एक्ट के सभी प्रावधानों, शिकायत निवारण प्रक्रिया, समयबद्ध जांच, तथा विधिक अधिकारों एवं शक्तियों की विस्तृत जानकारी दी गई। विजुअल पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विषय को सरल एवं प्रभावी रूप से समझाया गया। उपस्थित कर्मचारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों से सत्र अत्यंत संवादात्मक एवं उपयोगी बना।

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीईओ श्री आशीष शेट्टी ने कहा कि “कंपनी नेतृत्व सदैव कर्मचारियों के सम्मान, सुरक्षा एवं हित संरक्षण को सर्वोपरि मानता है तथा इसी दिशा में यह प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण पहल है।”कार्यक्रम में तकरीबन तीन सौ से अधिक लोग उपस्थित रहे ,वैष्णवी, रानी, प्रिया माधवी, दर्शना, साक्षी इंद्राणी अनुपमा,प्रभा,मनोजा,ऊषा,खुशबू, स्वाति,रीया, श्रेया,किरण इत्यादि ने भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में सुपीरियर ग्रुप के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने सभी वक्ताओं, टीम सदस्यों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता अभियानों को निरंतर संचालित किया जाएगा, जिससे सुरक्षित, सम्मानजनक एवं सकारात्मक कार्य वातावरण की संस्कृति को और अधिक मजबूत किया जा सके।