केरेडारी के पवन कुमार महतो का संतोष ट्रॉफी में चयन, गांव–प्रखंड–जिले में खुशी की लहर
केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट
केरेडारी प्रखंड के बुंडू पंचायत अंतर्गत खपिया गांव के उभरते फुटबॉल खिलाड़ी पवन कुमार महतो, पिता बालेश्वर महतो, का चयन संतोष ट्रॉफी में झारखंड राज्य टीम के लिए हुआ है। इस बड़ी उपलब्धि से पैतृक गांव खपिया, बुंडू पंचायत सहित पूरा केरेडारी प्रखंड और हजारीबाग जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पवन की कड़ी मेहनत और लगन को क्षेत्र के लिए एक बड़ी खेल उपलब्धि माना जा रहा है, जिस पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
पवन कुमार महतो का पहला राज्य स्तरीय मुकाबला आज बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, रांची में खेला जाएगा। संतोष ट्रॉफी के तहत झारखंड बनाम बिहार का मैच 19 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला झारखंड बनाम दिल्ली 21 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से और तीसरा मैच झारखंड बनाम रेलवे के बीच खेला जाएगा।
गौरतलब है कि संतोष ट्रॉफी भारत की एक प्रमुख सीनियर पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) द्वारा किया जाता है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और रेलवे जैसी सरकारी संस्थाओं की टीमें हिस्सा लेती हैं। यह भारत की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1941 में हुई थी।
पवन कुमार महतो के चयन पर बुंडू पंचायत सहित पूरे केरेडारी प्रखंड में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि पवन इससे पहले सांसद फुटबॉल टूर्नामेंट में भी पटेल स्पोर्टिंग क्लब खपिया की ओर से खेल चुके हैं, जहां उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा था। सांसद फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष नरेश महतो ने भी पवन को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से बुंडू पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह आजसू प्रखंड सचिव मोहन कुमार, पंचायत समिति सदस्या बुण्डू मुनिता कुमारी, मुखिया तुलसी तुरी, दीपक कुमार साहु, काशीनाथ महतो, जितेंद्र प्रसाद साहु, नारायण साहु, उपेंद्र यादव, शंकर साव, पूर्व मुखिया बैजनाथ महतो, अनिल महतो, जितेंद्र महतो, कुलदीप महतो, मुकेश महतो, मिथलेश महतो, महेंद्र कुमार महतो, तारकेश्वर महतो, जयनंदन महतो, अशोक महतो, धनेश्वर महतो, भरत महतो, बसंत गुप्ता, राजेश साहु, मुकुल महतो, वासुदेव महतो, सुरेंद्र महतो, राजेश महतो, संतोष महतो, सुनील कुमार, कलेन्द्र महतो सहित पटेल स्पोर्टिंग क्लब के सभी सदस्य शामिल हैं।
11 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k