बीएससी छात्रों ने लगाया कापी छीनने का आरोप, कुलपति ने दिए जांच के आदेश
*अपने कॉलेज के छात्रों को अलग बैठाकर कराया नकल

गोंडा।जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र स्थित पंडित जग नारायण शुक्ल ग्रामोद्योग महाविद्यालय में बीएससी  के छात्रों ने परीक्षा के दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन किया।छात्रों ने आरोप लगाया कि उनकी उत्तरपुस्तिकाएं जल्दी छीन ली गई और परीक्षा में भेदभाव व नकल कराई जा रही थी।इस पूरे मामले में कुलपति ने जांच के आदेश दिए हैं।छात्रों के अनुसार उनका बीएससी जन्तुविज्ञान की परीक्षा प्रात: 8.30 बजे प्रारम्भ होनी थी परन्तु उन्हें 45 मिनट विलम्ब से 9.15 प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाएं दी गईं।वहीं परीक्षा समाप्त होने का समय 10.30 बजे था परन्तु कॉलेज प्रशासन ने 10.15 बजे ही जबरन उत्तरपुस्तिकाएं छीन लिया परिणामस्वरूप उन्हें 15 मिनट कम समय मिला।छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन अपने छात्रों को अलग कमरे में बैठा कर नकल कराता है,जबकि अन्य केंद्रों से आए हुए छात्रों को एक ही कमरे में अलग अलग बैठाने के बजाय मिलाजुला कर बैठाया जाता है।इसके अलावा, कई छात्रों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल फोन और गाइड ले जाने की अनुमति दी गई।छात्रों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर तरबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।घंटों चले विरोध प्रदर्शन के दौरान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव शुक्ला एक वीडियो में यह कहते हुए दिखाई दिये कि आज तो हम कुछ नहीं करवा पाएंगे लेकिन अगला पेपर आप लोगों का ठीक होगा।छात्रों ने मांग किया है कि उनका परीक्षा केंद्र बदला जाए क्योंकि यहां बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है और उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है।वहीं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव शुक्ला ने बताया कि छात्रों के आरोप पूरी तरह से गलत हैं।मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है और वीडियो का संज्ञान लिया गया है।जांच में जो भी निकलकर आएगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी और छात्रों के साथ कोई भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा।
व्यापार मंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की केंद्रीय बजट में व्यापारियों को राहत दी जाए, एन पी ए की समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग

फर्रुखाबाद l केंद्रीय बजट 2026-27 में उद्योग एवं व्यापार जगत को राहत प्रदान किए जाने को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर केंद्रीय वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है।

उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता महामंत्री अमित सेठ कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को दर्जनों व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को दिया है जिसमें कहा है कि देश का उद्योग एवं व्यापार वर्ग स्वतंत्रता के बाद से आज तक निरंतर देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने, रोजगार सृजन करने तथा सरकार के राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान देता जा रहा है। वर्तमान समय में बढ़ती महंगाई, ऊँची ब्याज दरे, जटिल नियम-कानून एवं साइबर अपराध जैसी समस्याओं के कारण व्यापारी एवं उद्यमी वर्ग गंभीर संकट का सामना कर रहा है। उन्होंने वित्त मंत्री से केंद्रीय बजट 2026-27 में उद्योग एवं व्यापार के हित में यदि इन प्रस्तावों पर विचार कर राहत देने की मांग की है l उन्होंने कहा कि उद्योग एवं व्यापार के लिए दिए जा रहे बैंक ऋणों की वर्तमान ऊँची व्याज दरों में कटौती किए जाने का प्रस्ताव लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारी एवं उद्यमियों के ऋण खाते मात्र तीन माह की किस्त/व्याज जमा न होने पर एनपीए घोषित कर दिए जाते हैं, जिससे चलता हुआ व्यापार एवं उद्योग बंद हो जाता है। उन्होंने कहा कि एनपीए घोषित करने की समय सीमा 3 माह से बढ़ाकर कम से कम 6 माह की जाए तथा एनपीए हो चुके खातों के लिए विशेष पुनर्स्थापना योजना लागू की जाए। उन्होंने कहा कि देशभर में अनेक औद्योगिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों आवासीय क्षेत्रों में विगत कई वर्षों से जीएसटी पंजीकरण, कमर्शियल विद्युत कनेक्शन एवं अन्य सभी वैधानिक लाइसेंस प्राप्त कर विधिवत रूप से संचालित है, इसके बावजूद नगर निगम, विकास प्राधिकरण एवं अन्य विभागों द्वारा उन्हें सील करने अथवा व्यस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है, जो अत्यंत अन्यायपूर्ण है।
सर्मपण व सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान कर, जनपद न्यायाधीश के द्वारा किया गया झंडारोहण

देवरिया M N पाण्डेय । भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय देवरिया के परिसर में श्री धनेन्द्र प्रताप सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा जनपद न्यायालय के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण की उपस्थिति में झण्डारोहण किया गया एवं उपस्थित सभी द्वारा संविधान के प्रस्तावना का पाठ और राष्ट्रगान गाया गया।

जनपद न्यायाधीश के द्वारा न्यायालय परिसर में झंडारोहण। के साथ समस्त न्यायिक अधिकारी, अधिवक्तागण एवं न्यायालय स्टाफ को राष्ट्र के प्रति सर्मपण के साथ सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सर्मपण व सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होने देश की एकता अखण्डता बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र दुनियां के सभी देशों से वृहद, मजबूत विभिन्नता में एकता स्थापित करने वाला है। जिसे अक्षुण्य बनाये रखने की हम सभी की बड़ी जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति की जिम्मेदारियों पर उन्होंने कहा कि देश की सेवा करना समस्त न्यायिक अधिकारियों एवं देशवासियों का कर्तव्य है। हमारा संविधान यह सुनिश्चित करने के लिए न्यायपालिका की महत्वपूर्ण भूमिका की परिकल्पना करता है कि शासन की संस्थाएं परिभाषित संवैधानिक सीमाओं के भीतर कार्य करें।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन व अधिवक्तागण कर्मचारीगण ,सुरक्षाकर्मी इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

स्पेन में व्यावसायिक इंटर्नशिप करेंगे श्री एलआर तिवारी डिग्री कॉलेज के विद्यार्थी

भायंदर। श्री एल. आर. तिवारी डिग्री कॉलेज, मीरा रोड के बी.एससी. हॉस्पिटैलिटी स्टडीज़ (बी.एससी. एच.एस.) के विद्यार्थियों को 6 माह की इंटर्नशिप के लिए स्पेन स्थित अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित हयात सीक्रेट्स लांज़ारोटे रिसॉर्ट एंड स्पा होटल में चयनित किया गया है। यह कॉलेज और विद्यार्थियों दोनों के लिए गर्व का विषय है। यह विद्यार्थियों की पहली व्यावसायिक इंटर्नशिप है, जिसमें वे होटल उद्योग की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त करेंगे तथा अपने कौशल को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का अवसर पाएँगे। इस अवसर पर राहुल एजुकेशन के संस्थापक चेयरमैन लल्लन तिवारी एवं सचिव राहुल तिवारी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। लल्लन तिवारी ने कहा कि यह इंटर्नशिप विद्यार्थियों के करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे छात्र न केवल संस्थान का नाम रोशन करेंगे, बल्कि अपने परिश्रम, अनुशासन और प्रतिभा से निरंतर आगे बढ़ेंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय मिश्रा एवं कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक नाईक ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि वे इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएँगे। यह उपलब्धि यह सिद्ध करती है कि श्री एल. आर. तिवारी डिग्री कॉलेज विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उद्योग से जुड़ने के श्रेष्ठ अवसर प्रदान करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।
यूजीसी काले कानून को तत्काल वापस लिए जाने के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना और सवर्ण समाज के लोगों ने मुख्य मार्गों पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किय

फर्रुखाबाद l यूजीसी का काला कानून तत्काल वापस न लिया गया तो बच्चों के भविष्य के साथ ही साथ अभिभावकों पर इसका गहरा असर पड़ेगा,यही नहीं आने वाले समय में बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा l इस यूजीसी के काले कानून को तत्काल वापस लिए जाने के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना सवर्ण समाज के लोगों ने एकजुट होकर मंगलवार को ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम में एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए स्टेडियम से बाहर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को दिया है जिसमें कहा है कि यूजीसी का यह काला कानून सवर्णों को कुचलने ,संविधान का अपमान करने और राष्ट्र विभाजन की साजिश रचने वाला है । सेना के जिला अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान ने कहा कि 48 घंटे के अंदर इस क़ानून वापस ना लिया जाए । यह कानून सवर्ण समाज की हड्डियां तोड़ने का हथियार है जो ब्राह्मण क्षत्रिय वैसय जैसे राष्ट्र निर्माताओ को गुलामी की बेडिया पहनाने का अपराध है l उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज ने सदियों से भारत को ज्ञान, शौर्य और समृद्धि दी है अब यह ज़हरीला कानून हमे सड़क पर ला रहा है l बाबा साहब अंबेडकर का सपना समानता का था ना कि सवर्ण हत्या का यह कानून सामाजिक आग लगने वाला कुचक्र है हम सहन नहीं करेंगे हमारी मांग स्पष्ट है काला कानून तुरंत रद्द हो उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट से अपेक्षा की है कि राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर सवर्ण समाज का लाखों में होने वाला आंदोलन संपूर्ण भारत में शुरू होगा उसे रोकने के लिए तत्काल इस कानून को वापस दिए जाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा जिला अध्यक्ष अमन दुबे, रविंद्र सिंह अभिषेक दुबे अनु दुबे संतोष दिक्षित राघवेंद्र मिश्र अनंत चतुर्वेदी अश्विनी मिश्र सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

श्री राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष ने कहा कि UGC के नाम पर बच्चों के भविष्य पर प्रहार किया जा रहा है, और जब भविष्य पर वार हो तो हर पिता, हर माता, हर छात्र योद्धा बनता है।
यह लड़ाई किसी दल या जाति की नहीं, यह शिक्षा, सम्मान और आने वाली पीढ़ी की रक्षा की लड़ाई है।
जो अपने बच्चों को डर में नहीं, सम्मान में जीते देखना चाहता है,
वह आज घर में नहीं बैठेगा।
शब्द हमारे शस्त्र हैं
*एकता हमारी ढाल है
संविधान हमारा रणघोष
UGC वापस लो !
शिक्षा बचाओ देश बचाओ !
UGC के नए नियम पर क्यों मचा है बवाल, क्या है 'इक्विटी कमेटी' और बदलाव की जरूरत क्यों पड़ी?

#ugcnewrules_controversy 

Image 2Image 3

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने 2026 में नए नियम बनाए हैं। Promotion of Equity in Higher Education Institutions Regulations, 2026 नियम यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में जातिगत भेदभाव को रोकने के लिए हैं। यूजीसी के जारी नए गाइडलाइन के खिलाफ देशभर के छात्रों और शिक्षाविदों के एक बड़े तबके में भारी रोष दिख रहा है।

UGC का नया 'इक्विटी' नियम

यूजीसी के नए नियमों के मुताबिक हर यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एक इक्विटी कमेटी बनानी होगी। ये कमेटी एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों की शिकायतें सुनेगी और तय समय में उनका निपटारा करेगी। कमेटी में एससी-एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और महिलाओं का होना जरूरी है। कमेटी का काम कैंपस में बराबरी का माहौल बनाना और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए योजनाएं लागू करना है।

सामान्य वर्ग के प्रतिनिधित्व का कोई प्रावधान नहीं

इसके पहले ड्राफ्ट में जातिगत भेदभाव से सुरक्षा के दायरे में केवल एससी और एसटी को रखा गया था। लेकिन अब इसमें ओबीसी को भी शामिल कर लिया गया है। जिसका विरोध हो रहा है। विवाद इस बात को लेकर है कि इस कमेटी में एससी, एसटी, ओबीसी, महिला और दिव्यांग वर्ग के प्रतिनिधियों का होना अनिवार्य है, लेकिन सामान्य वर्ग के प्रतिनिधित्व का कोई अनिवार्य प्रावधान नहीं है। 

नए नियम के दुरुपयोग की आशंका

विरोध करने वालों का कहना है कि यह परिभाषा एकतरफा है, इसमें सामान्य वर्ग के खिलाफ भेदभाव या झूठी शिकायतों का कोई जिक्र नहीं है।सामान्य वर्ग को आशंका है कि जिस तरह से एससी-एसटी एक्ट के गलत इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट तक टिप्पणी कर चुका है, वैसे ही UGC की गाइडलाइंस का भी दुरुपयोग हो सकता है। आलोचकों का मानना है कि समता समितियां है, शायद ही निष्पक्ष रह पाएं। उन्हें जो शक्तियां दी जा रही हैं, उनका सामान्य वर्ग के छात्रों के खिलाफ इस्तेमाल हो सकता है। गलत शिकायत पर सजा का प्रावधान भी नहीं है।

क्यों लाने पड़े ये नियम?

दरअसल, रोहित वेमुला केस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उच्च शिक्षा संस्थानों में जातिगत भेदभाव को खत्म करने के लिए नियम-कानून बनाने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने 2025 में रोहित वेमुला और पायल तड़वी जैसे मामलों की सुनवाई के दौरान UGC को 8 हफ्तों में नए सख्त नियम बनाने को कहा था। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के रोहित वेमुला और मुंबई मेडिकल कॉलेज की पायल तड़वी ने कथित जातिगत उत्पीड़न के बाद सुसाइड कर लिया था। इन मामलों में उनकी माताओं ने PIL दाखिल की थी। कोर्ट ने UGC से कहा था कि 2012 के पुराने नियमों को अपडेट करें और भेदभाव रोकने के लिए मजबूत व्यवस्था बनाएं।

क्या कहते हैं जाति आधारित भेदभाव के आंकड़े?

यूजीसी ने सुप्रीम कोर्ट में एक रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें जातिगत भेदभाव के आंकड़े दिए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक उच्च शिक्षण संस्थानों में जाति आधारित भेदभाव की शिकायतें 2017-18 में 173 थीं, जो 2023-24 में बढ़कर 378 हो गईं यानी 5 साल में इसमें 118.4% की बढ़ोतरी हुई. ये आंकड़े UGC के अपने डेटा से हैं, जो पार्लियामेंट कमिटी और सुप्रीम कोर्ट को दिए गए। शिकायतों में 90% से ज्यादा का निपटारा हुआ, लेकिन पेंडिंग केस भी बढ़े.2019-20 में 18 से 2023-24 में 108 केस सामने आए।

हजारीबाग में अवैध स्पिरिट की बड़ी खेप जब्त, 640 लीटर स्पिरिट के साथ दो गिरफ्तार

हजारीबाग। उपायुक्त महोदय, हजारीबाग के निर्देश पर जिले में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय और परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में कल शाम करीब 5:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान NH33 (डेमोटांड) क्षेत्र से एक टाटा पिकअप वाहन को पकड़ा गया, जिसमें बॉक्स सिस्टम बनाकर 16 जेरिकन में भरा करीब 640.00 लीटर अवैध स्पिरिट छुपाकर रखा गया था। मौके से वाहन सहित स्पिरिट को जब्त कर लिया गया।

इस मामले में बादाम निवासी मुकेश प्रजापति (चालक) और चौथा, मनहानियाँ, थाना–मयूरहंड निवासी देवेंद्र कुमार दांगी (सहचालक) को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद विभाग द्वारा आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

गणतंत्र दिवस पर संजय सिंह ने हिंदी बाल विद्या मंदिर में किया ध्वजारोहण

मुंबई। उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष तथा युवा समाजसेवी संजय सिंह ने गणतंत्र दिवस पर संघ द्वारा संचालित हिंदी बाल विद्या मंदिर ,असल्फा घाटकोपर के प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा ध्वज को सलामी दी। विद्यालय द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संजय सिंह ने सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। समारोह में उपस्थित लोगों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जहां अनेक धर्मो और भाषाओं के लोग मिलजुल रहते हैं। अनेकता में एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को संविधान का पालन करते हुए देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। संजय सिंह ने उत्तर भारतीय संघ के संस्थापक स्वर्गीय बांकेराम तिवारी तथा संघ को ऐतिहासिक ऊंचाइयों पर ले जाने वाले बाबू आरएन सिंह की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में प्रभारी विनोद मिश्रा, माध्यमिक विद्यालय की मुख्याध्यापिका प्रिया संजू सिंह, प्राथमिक विद्यालय की मुख्याध्यापिका निर्मला पाल, उप मुख्याध्यापक रमेश कुमार मिश्रा, पर्यवेक्षक महेंद्र प्रताप सिंह आदि का समावेश रहा।
नगरा पावर हाउस पर जेई अनुराग सिंह ने ध्वजारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस
अमर बहादुर सिंह नगरा (बलिया)।नगरा पावर हाउस परिसर में गणतंत्र/स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जेई अनुराग सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस समारोह में बड़े बाबू सर्वेश सिंह सहित पावर हाउस के लाइनमैन एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान सभी ने राष्ट्रगान गाया और देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। जेई अनुराग सिंह ने कर्मचारियों को ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने का प्रेरणादायक संदेश दिया।
मेरठ पुलिस ने ‘कच्चा बादाम’ स्टार अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड को फर्जी पास के साथ गिरफ्तार


मेरठ। सोशल मीडिया और डांस की दुनिया में लोकप्रिय अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल को मेरठ पुलिस ने फर्जी पास के साथ गिरफ्तार किया है। आकाश, जो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, मॉडल और डांसर अंजली अरोड़ा का मंगेतर बताया जा रहा है, अपनी कार पर पूर्व सांसद का फर्जी पास लगाकर घूम रहा था।

रविवार शाम गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर, एसएसपी विपिन ताड़ा पुलिस बल के साथ काशी टोल प्लाजा पर वाहनों की सघन जांच कर रहे थे। इसी दौरान आकाश की कार को रोका गया और पास की जांच में यह फर्जी पाया गया।

फर्जी पास मिलने के बाद पुलिस ने आकाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार देर शाम उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

चेकिंग मुहिम में अन्य कार्रवाई:

पुलिस की इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान थार, स्कॉर्पियो, डिफेंडर जैसी कई लग्जरी गाड़ियों को भी सीज किया गया। कुल चार लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिसमें आकाश संसनवाल भी शामिल हैं।
बीएससी छात्रों ने लगाया कापी छीनने का आरोप, कुलपति ने दिए जांच के आदेश
*अपने कॉलेज के छात्रों को अलग बैठाकर कराया नकल

गोंडा।जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र स्थित पंडित जग नारायण शुक्ल ग्रामोद्योग महाविद्यालय में बीएससी  के छात्रों ने परीक्षा के दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन किया।छात्रों ने आरोप लगाया कि उनकी उत्तरपुस्तिकाएं जल्दी छीन ली गई और परीक्षा में भेदभाव व नकल कराई जा रही थी।इस पूरे मामले में कुलपति ने जांच के आदेश दिए हैं।छात्रों के अनुसार उनका बीएससी जन्तुविज्ञान की परीक्षा प्रात: 8.30 बजे प्रारम्भ होनी थी परन्तु उन्हें 45 मिनट विलम्ब से 9.15 प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाएं दी गईं।वहीं परीक्षा समाप्त होने का समय 10.30 बजे था परन्तु कॉलेज प्रशासन ने 10.15 बजे ही जबरन उत्तरपुस्तिकाएं छीन लिया परिणामस्वरूप उन्हें 15 मिनट कम समय मिला।छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन अपने छात्रों को अलग कमरे में बैठा कर नकल कराता है,जबकि अन्य केंद्रों से आए हुए छात्रों को एक ही कमरे में अलग अलग बैठाने के बजाय मिलाजुला कर बैठाया जाता है।इसके अलावा, कई छात्रों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल फोन और गाइड ले जाने की अनुमति दी गई।छात्रों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर तरबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।घंटों चले विरोध प्रदर्शन के दौरान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव शुक्ला एक वीडियो में यह कहते हुए दिखाई दिये कि आज तो हम कुछ नहीं करवा पाएंगे लेकिन अगला पेपर आप लोगों का ठीक होगा।छात्रों ने मांग किया है कि उनका परीक्षा केंद्र बदला जाए क्योंकि यहां बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है और उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है।वहीं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव शुक्ला ने बताया कि छात्रों के आरोप पूरी तरह से गलत हैं।मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है और वीडियो का संज्ञान लिया गया है।जांच में जो भी निकलकर आएगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी और छात्रों के साथ कोई भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा।
व्यापार मंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की केंद्रीय बजट में व्यापारियों को राहत दी जाए, एन पी ए की समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग

फर्रुखाबाद l केंद्रीय बजट 2026-27 में उद्योग एवं व्यापार जगत को राहत प्रदान किए जाने को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर केंद्रीय वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है।

उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता महामंत्री अमित सेठ कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को दर्जनों व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को दिया है जिसमें कहा है कि देश का उद्योग एवं व्यापार वर्ग स्वतंत्रता के बाद से आज तक निरंतर देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने, रोजगार सृजन करने तथा सरकार के राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान देता जा रहा है। वर्तमान समय में बढ़ती महंगाई, ऊँची ब्याज दरे, जटिल नियम-कानून एवं साइबर अपराध जैसी समस्याओं के कारण व्यापारी एवं उद्यमी वर्ग गंभीर संकट का सामना कर रहा है। उन्होंने वित्त मंत्री से केंद्रीय बजट 2026-27 में उद्योग एवं व्यापार के हित में यदि इन प्रस्तावों पर विचार कर राहत देने की मांग की है l उन्होंने कहा कि उद्योग एवं व्यापार के लिए दिए जा रहे बैंक ऋणों की वर्तमान ऊँची व्याज दरों में कटौती किए जाने का प्रस्ताव लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारी एवं उद्यमियों के ऋण खाते मात्र तीन माह की किस्त/व्याज जमा न होने पर एनपीए घोषित कर दिए जाते हैं, जिससे चलता हुआ व्यापार एवं उद्योग बंद हो जाता है। उन्होंने कहा कि एनपीए घोषित करने की समय सीमा 3 माह से बढ़ाकर कम से कम 6 माह की जाए तथा एनपीए हो चुके खातों के लिए विशेष पुनर्स्थापना योजना लागू की जाए। उन्होंने कहा कि देशभर में अनेक औद्योगिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों आवासीय क्षेत्रों में विगत कई वर्षों से जीएसटी पंजीकरण, कमर्शियल विद्युत कनेक्शन एवं अन्य सभी वैधानिक लाइसेंस प्राप्त कर विधिवत रूप से संचालित है, इसके बावजूद नगर निगम, विकास प्राधिकरण एवं अन्य विभागों द्वारा उन्हें सील करने अथवा व्यस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है, जो अत्यंत अन्यायपूर्ण है।
सर्मपण व सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान कर, जनपद न्यायाधीश के द्वारा किया गया झंडारोहण

देवरिया M N पाण्डेय । भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय देवरिया के परिसर में श्री धनेन्द्र प्रताप सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा जनपद न्यायालय के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण की उपस्थिति में झण्डारोहण किया गया एवं उपस्थित सभी द्वारा संविधान के प्रस्तावना का पाठ और राष्ट्रगान गाया गया।

जनपद न्यायाधीश के द्वारा न्यायालय परिसर में झंडारोहण। के साथ समस्त न्यायिक अधिकारी, अधिवक्तागण एवं न्यायालय स्टाफ को राष्ट्र के प्रति सर्मपण के साथ सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सर्मपण व सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होने देश की एकता अखण्डता बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र दुनियां के सभी देशों से वृहद, मजबूत विभिन्नता में एकता स्थापित करने वाला है। जिसे अक्षुण्य बनाये रखने की हम सभी की बड़ी जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति की जिम्मेदारियों पर उन्होंने कहा कि देश की सेवा करना समस्त न्यायिक अधिकारियों एवं देशवासियों का कर्तव्य है। हमारा संविधान यह सुनिश्चित करने के लिए न्यायपालिका की महत्वपूर्ण भूमिका की परिकल्पना करता है कि शासन की संस्थाएं परिभाषित संवैधानिक सीमाओं के भीतर कार्य करें।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन व अधिवक्तागण कर्मचारीगण ,सुरक्षाकर्मी इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

स्पेन में व्यावसायिक इंटर्नशिप करेंगे श्री एलआर तिवारी डिग्री कॉलेज के विद्यार्थी

भायंदर। श्री एल. आर. तिवारी डिग्री कॉलेज, मीरा रोड के बी.एससी. हॉस्पिटैलिटी स्टडीज़ (बी.एससी. एच.एस.) के विद्यार्थियों को 6 माह की इंटर्नशिप के लिए स्पेन स्थित अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित हयात सीक्रेट्स लांज़ारोटे रिसॉर्ट एंड स्पा होटल में चयनित किया गया है। यह कॉलेज और विद्यार्थियों दोनों के लिए गर्व का विषय है। यह विद्यार्थियों की पहली व्यावसायिक इंटर्नशिप है, जिसमें वे होटल उद्योग की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त करेंगे तथा अपने कौशल को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का अवसर पाएँगे। इस अवसर पर राहुल एजुकेशन के संस्थापक चेयरमैन लल्लन तिवारी एवं सचिव राहुल तिवारी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। लल्लन तिवारी ने कहा कि यह इंटर्नशिप विद्यार्थियों के करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे छात्र न केवल संस्थान का नाम रोशन करेंगे, बल्कि अपने परिश्रम, अनुशासन और प्रतिभा से निरंतर आगे बढ़ेंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय मिश्रा एवं कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक नाईक ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि वे इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएँगे। यह उपलब्धि यह सिद्ध करती है कि श्री एल. आर. तिवारी डिग्री कॉलेज विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उद्योग से जुड़ने के श्रेष्ठ अवसर प्रदान करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।
यूजीसी काले कानून को तत्काल वापस लिए जाने के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना और सवर्ण समाज के लोगों ने मुख्य मार्गों पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किय

फर्रुखाबाद l यूजीसी का काला कानून तत्काल वापस न लिया गया तो बच्चों के भविष्य के साथ ही साथ अभिभावकों पर इसका गहरा असर पड़ेगा,यही नहीं आने वाले समय में बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा l इस यूजीसी के काले कानून को तत्काल वापस लिए जाने के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना सवर्ण समाज के लोगों ने एकजुट होकर मंगलवार को ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम में एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए स्टेडियम से बाहर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को दिया है जिसमें कहा है कि यूजीसी का यह काला कानून सवर्णों को कुचलने ,संविधान का अपमान करने और राष्ट्र विभाजन की साजिश रचने वाला है । सेना के जिला अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान ने कहा कि 48 घंटे के अंदर इस क़ानून वापस ना लिया जाए । यह कानून सवर्ण समाज की हड्डियां तोड़ने का हथियार है जो ब्राह्मण क्षत्रिय वैसय जैसे राष्ट्र निर्माताओ को गुलामी की बेडिया पहनाने का अपराध है l उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज ने सदियों से भारत को ज्ञान, शौर्य और समृद्धि दी है अब यह ज़हरीला कानून हमे सड़क पर ला रहा है l बाबा साहब अंबेडकर का सपना समानता का था ना कि सवर्ण हत्या का यह कानून सामाजिक आग लगने वाला कुचक्र है हम सहन नहीं करेंगे हमारी मांग स्पष्ट है काला कानून तुरंत रद्द हो उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट से अपेक्षा की है कि राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर सवर्ण समाज का लाखों में होने वाला आंदोलन संपूर्ण भारत में शुरू होगा उसे रोकने के लिए तत्काल इस कानून को वापस दिए जाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा जिला अध्यक्ष अमन दुबे, रविंद्र सिंह अभिषेक दुबे अनु दुबे संतोष दिक्षित राघवेंद्र मिश्र अनंत चतुर्वेदी अश्विनी मिश्र सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

श्री राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष ने कहा कि UGC के नाम पर बच्चों के भविष्य पर प्रहार किया जा रहा है, और जब भविष्य पर वार हो तो हर पिता, हर माता, हर छात्र योद्धा बनता है।
यह लड़ाई किसी दल या जाति की नहीं, यह शिक्षा, सम्मान और आने वाली पीढ़ी की रक्षा की लड़ाई है।
जो अपने बच्चों को डर में नहीं, सम्मान में जीते देखना चाहता है,
वह आज घर में नहीं बैठेगा।
शब्द हमारे शस्त्र हैं
*एकता हमारी ढाल है
संविधान हमारा रणघोष
UGC वापस लो !
शिक्षा बचाओ देश बचाओ !
UGC के नए नियम पर क्यों मचा है बवाल, क्या है 'इक्विटी कमेटी' और बदलाव की जरूरत क्यों पड़ी?

#ugcnewrules_controversy 

Image 2Image 3

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने 2026 में नए नियम बनाए हैं। Promotion of Equity in Higher Education Institutions Regulations, 2026 नियम यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में जातिगत भेदभाव को रोकने के लिए हैं। यूजीसी के जारी नए गाइडलाइन के खिलाफ देशभर के छात्रों और शिक्षाविदों के एक बड़े तबके में भारी रोष दिख रहा है।

UGC का नया 'इक्विटी' नियम

यूजीसी के नए नियमों के मुताबिक हर यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एक इक्विटी कमेटी बनानी होगी। ये कमेटी एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों की शिकायतें सुनेगी और तय समय में उनका निपटारा करेगी। कमेटी में एससी-एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और महिलाओं का होना जरूरी है। कमेटी का काम कैंपस में बराबरी का माहौल बनाना और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए योजनाएं लागू करना है।

सामान्य वर्ग के प्रतिनिधित्व का कोई प्रावधान नहीं

इसके पहले ड्राफ्ट में जातिगत भेदभाव से सुरक्षा के दायरे में केवल एससी और एसटी को रखा गया था। लेकिन अब इसमें ओबीसी को भी शामिल कर लिया गया है। जिसका विरोध हो रहा है। विवाद इस बात को लेकर है कि इस कमेटी में एससी, एसटी, ओबीसी, महिला और दिव्यांग वर्ग के प्रतिनिधियों का होना अनिवार्य है, लेकिन सामान्य वर्ग के प्रतिनिधित्व का कोई अनिवार्य प्रावधान नहीं है। 

नए नियम के दुरुपयोग की आशंका

विरोध करने वालों का कहना है कि यह परिभाषा एकतरफा है, इसमें सामान्य वर्ग के खिलाफ भेदभाव या झूठी शिकायतों का कोई जिक्र नहीं है।सामान्य वर्ग को आशंका है कि जिस तरह से एससी-एसटी एक्ट के गलत इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट तक टिप्पणी कर चुका है, वैसे ही UGC की गाइडलाइंस का भी दुरुपयोग हो सकता है। आलोचकों का मानना है कि समता समितियां है, शायद ही निष्पक्ष रह पाएं। उन्हें जो शक्तियां दी जा रही हैं, उनका सामान्य वर्ग के छात्रों के खिलाफ इस्तेमाल हो सकता है। गलत शिकायत पर सजा का प्रावधान भी नहीं है।

क्यों लाने पड़े ये नियम?

दरअसल, रोहित वेमुला केस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उच्च शिक्षा संस्थानों में जातिगत भेदभाव को खत्म करने के लिए नियम-कानून बनाने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने 2025 में रोहित वेमुला और पायल तड़वी जैसे मामलों की सुनवाई के दौरान UGC को 8 हफ्तों में नए सख्त नियम बनाने को कहा था। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के रोहित वेमुला और मुंबई मेडिकल कॉलेज की पायल तड़वी ने कथित जातिगत उत्पीड़न के बाद सुसाइड कर लिया था। इन मामलों में उनकी माताओं ने PIL दाखिल की थी। कोर्ट ने UGC से कहा था कि 2012 के पुराने नियमों को अपडेट करें और भेदभाव रोकने के लिए मजबूत व्यवस्था बनाएं।

क्या कहते हैं जाति आधारित भेदभाव के आंकड़े?

यूजीसी ने सुप्रीम कोर्ट में एक रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें जातिगत भेदभाव के आंकड़े दिए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक उच्च शिक्षण संस्थानों में जाति आधारित भेदभाव की शिकायतें 2017-18 में 173 थीं, जो 2023-24 में बढ़कर 378 हो गईं यानी 5 साल में इसमें 118.4% की बढ़ोतरी हुई. ये आंकड़े UGC के अपने डेटा से हैं, जो पार्लियामेंट कमिटी और सुप्रीम कोर्ट को दिए गए। शिकायतों में 90% से ज्यादा का निपटारा हुआ, लेकिन पेंडिंग केस भी बढ़े.2019-20 में 18 से 2023-24 में 108 केस सामने आए।

हजारीबाग में अवैध स्पिरिट की बड़ी खेप जब्त, 640 लीटर स्पिरिट के साथ दो गिरफ्तार

हजारीबाग। उपायुक्त महोदय, हजारीबाग के निर्देश पर जिले में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय और परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में कल शाम करीब 5:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान NH33 (डेमोटांड) क्षेत्र से एक टाटा पिकअप वाहन को पकड़ा गया, जिसमें बॉक्स सिस्टम बनाकर 16 जेरिकन में भरा करीब 640.00 लीटर अवैध स्पिरिट छुपाकर रखा गया था। मौके से वाहन सहित स्पिरिट को जब्त कर लिया गया।

इस मामले में बादाम निवासी मुकेश प्रजापति (चालक) और चौथा, मनहानियाँ, थाना–मयूरहंड निवासी देवेंद्र कुमार दांगी (सहचालक) को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद विभाग द्वारा आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

गणतंत्र दिवस पर संजय सिंह ने हिंदी बाल विद्या मंदिर में किया ध्वजारोहण

मुंबई। उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष तथा युवा समाजसेवी संजय सिंह ने गणतंत्र दिवस पर संघ द्वारा संचालित हिंदी बाल विद्या मंदिर ,असल्फा घाटकोपर के प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा ध्वज को सलामी दी। विद्यालय द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संजय सिंह ने सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। समारोह में उपस्थित लोगों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जहां अनेक धर्मो और भाषाओं के लोग मिलजुल रहते हैं। अनेकता में एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को संविधान का पालन करते हुए देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। संजय सिंह ने उत्तर भारतीय संघ के संस्थापक स्वर्गीय बांकेराम तिवारी तथा संघ को ऐतिहासिक ऊंचाइयों पर ले जाने वाले बाबू आरएन सिंह की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में प्रभारी विनोद मिश्रा, माध्यमिक विद्यालय की मुख्याध्यापिका प्रिया संजू सिंह, प्राथमिक विद्यालय की मुख्याध्यापिका निर्मला पाल, उप मुख्याध्यापक रमेश कुमार मिश्रा, पर्यवेक्षक महेंद्र प्रताप सिंह आदि का समावेश रहा।
नगरा पावर हाउस पर जेई अनुराग सिंह ने ध्वजारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस
अमर बहादुर सिंह नगरा (बलिया)।नगरा पावर हाउस परिसर में गणतंत्र/स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जेई अनुराग सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस समारोह में बड़े बाबू सर्वेश सिंह सहित पावर हाउस के लाइनमैन एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान सभी ने राष्ट्रगान गाया और देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। जेई अनुराग सिंह ने कर्मचारियों को ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने का प्रेरणादायक संदेश दिया।
मेरठ पुलिस ने ‘कच्चा बादाम’ स्टार अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड को फर्जी पास के साथ गिरफ्तार


मेरठ। सोशल मीडिया और डांस की दुनिया में लोकप्रिय अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल को मेरठ पुलिस ने फर्जी पास के साथ गिरफ्तार किया है। आकाश, जो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, मॉडल और डांसर अंजली अरोड़ा का मंगेतर बताया जा रहा है, अपनी कार पर पूर्व सांसद का फर्जी पास लगाकर घूम रहा था।

रविवार शाम गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर, एसएसपी विपिन ताड़ा पुलिस बल के साथ काशी टोल प्लाजा पर वाहनों की सघन जांच कर रहे थे। इसी दौरान आकाश की कार को रोका गया और पास की जांच में यह फर्जी पाया गया।

फर्जी पास मिलने के बाद पुलिस ने आकाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार देर शाम उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

चेकिंग मुहिम में अन्य कार्रवाई:

पुलिस की इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान थार, स्कॉर्पियो, डिफेंडर जैसी कई लग्जरी गाड़ियों को भी सीज किया गया। कुल चार लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिसमें आकाश संसनवाल भी शामिल हैं।