जामताड़ा गोलीकांड के बाद गिरिडीह में हाई अलर्ट: पुलिस ने संभाली कमान, रात भर सड़कों पर हुई माइकिंग और सघन गश्त

गिरिडीह: जामताड़ा में बुधवार शाम एक जेवरात दुकान में नकाबपोश अपराधियों द्वारा व्यवसायी को गोली मारकर लूटपाट करने की घटना ने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। इस घटना के बाद गिरिडीह जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं और एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर पूरे जिले में विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।
बॉर्डर पर सघन चेकिंग, शहर में माइकिंग
जामताड़ा से सटे गिरिडीह के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने गश्त तेज कर दी है। बुधवार की पूरी रात पुलिस पदाधिकारी और जवान सड़कों पर नजर आए। गिरिडीह पुलिस ने एक नई पहल करते हुए माइक के जरिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। पुलिस की टीमें चौक-चौराहों पर रुककर लोगों को निम्नलिखित हिदायतें दे रही हैं:
रात में दुकान और घरों को डबल लॉक करें।
सीसीटीवी कैमरों को चालू रखें और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें।
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने को दें।
आईजी के निर्देश: "घर बंद कर बाहर जाएं तो पुलिस को बताएं"
हाल ही में बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी की बैठक में गृहभेदन (चोरी) की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई गई थी। आईजी के निर्देशानुसार, गिरिडीह पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि यदि वे परिवार के साथ घर बंद कर छुट्टियों पर जा रहे हैं, तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस या मोहल्ले के प्रबुद्ध लोगों को जरूर दें। इससे पुलिस को उन क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने में मदद मिलेगी और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी।
एसपी का सख्त रुख
एसपी डॉ. बिमल कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि हाल के दिनों में हुई चोरी और गृहभेदन की घटनाओं का जल्द उद्भेदन करें। उन्होंने अधिकारियों को देर रात तक फील्ड में रहने और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए वाहनों की जांच तेज करने को कहा है।
पुलिस की अपील: सुरक्षा के 5 सुनहरे नियम
सूचना दें: बाहर जाने से पहले थाने को सूचित करें।
सजग रहें: अजनबी या संदिग्ध दिखने पर तुरंत 112 मिलाएं।
रोशनी: घर के बाहर और प्रतिष्ठान में पर्याप्त लाइट रखें।
डिजिटल सुरक्षा: दुकान में अलार्म और सीसीटीवी का उपयोग करें।
त्वरित सूचना: घटना होने पर पुलिस को सूचना देने में देरी न करें।
1 hour and 7 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k