*गोरखपुर में मतदाता सूची सुधार अभियान तेज़ : 51% इंस्टॉजेशन पूरा, 46% गणना प्रपत्र फीड; ऑनलाइन पोर्टल भी हुआ सक्रिय*
![]()
गोरखपुर। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को गति देने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शुक्रवार को विस्तृत कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर अब तक की प्रगति, चुनौतियों और आगामी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने बताया कि कुल 51 प्रतिशत इंस्टॉजेशन कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसमें 46 प्रतिशत गणना प्रपत्रों की फीडिंग सफलतापूर्वक की गई है। शेष 5 प्रतिशत प्रपत्र ऐसे पाए गए हैं, जिनमें परिवार के मृतक सदस्यों, दो स्थानों पर नाम होने और परिवार के बाहर स्थानांतरित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है। इन सभी को 51 प्रतिशत प्रगति में एक साथ समाहित करते हुए सत्यापन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
डीएम ने कहा कि जिले में वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 7 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का फीडिंग कार्य किया जा रहा है। अब अभियान के अंतिम सात दिनों में लक्ष्य 100 प्रतिशत हासिल करने पर प्रशासन पूरी तरह केंद्रित है। डीएम ने स्पष्ट कहा कि यह कार्य चुनावी पारदर्शिता और मतदाता अधिकारों की सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को इसमें अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
ऑनलाइन पोर्टल सक्रिय, स्वयं भर सकते हैं विवरण
डीएम ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल (ICI Net) सक्रिय है। नागरिक अपने घर बैठे गणना प्रपत्र भरकर जमा कर सकते हैं बीएलओ के पास सूचना ऑन लाइन पहुंच जायेगा।2003 की मतदाता सूची भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध है, जिससे परिवार के सदस्य अपने घर के पुराने विवरण—माता का नाम, पिता का नाम, भाग संख्या और बूथ संख्या सहित—आसानी से खोज सकते हैं।
उन्होंने विशेष रूप से बताया कि जिन लोगों का नाम ओटर लिस्ट में नहीं है, वे फॉर्म-6 भरें। ऑफलाइन फॉर्म-6 बीएलओ के पास उपलब्ध हैं। “ऑनलाइन फॉर्म-6 की सुविधा भी पोर्टल खुलने के साथ जारी है,18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
महिला मतदाताओं के लिए विशेष निर्देश
डीएम ने कहा कि 2003 के बाद विवाह कर अन्य परिवार में चली गई महिलाओं को पंजीयन के समय अपने माता-पिता का नाम, 2003 में दर्ज भाग संख्या (Part Number) और बूथ संख्या (Booth Number) अनिवार्य रूप से भरना चाहिए। बाद में पता या अन्य सूचना संशोधन हेतु वे फॉर्म-8 भर सकती हैं।
बीएलओ को दिया गया है विशेष उत्तरदायित्व
जिलाधिकारी ने दोहराया कि बीएलओ द्वारा घर-घर वितरित किया गया गणना प्रपत्र ही इस अभियान की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।उन्होंने कहा—
“बीएलओ आपको दो गणना प्रपत्र देते हैं। एक की रिसीविंग अवश्य प्राप्त कर लें और दूसरा फॉर्म भरकर बीएलओ के पास जमा कर दें। जो भी कमी होगी, वह प्रशासन स्वयं भरकर पूरा कर देगा। केवल माता-पिता का नाम, भाग संख्या, बूथ संख्या और आधारभूत विवरण सही-सही भरें—आपका नाम मतदाता सूची में सुरक्षित रूप से दर्ज हो जाएगा। कोई भी इसे हटाने में सक्षम नहीं होगा।
दो स्थानों से फॉर्म मिलने पर एक स्थान पर भरे फार्म डीएम
डीएम मीणा ने स्पष्ट किया कि यदि किसी व्यक्ति को दो अलग स्थानों से गणना पत्र प्राप्त हुए हैं, तो वह एक स्थान पर ही अपना सही विवरण भरकर जमा करे,
दूसरे स्थान के बीएलओ को एक सरल आवेदन देकर सूचित करे कि उसका पंजीकरण अन्य पते पर किया जा चुका है,
और आवेदन की रिसीविंग अवश्य ले ले।
मृतक या बाहर गए नागरिकों के नाम हटाने की प्रक्रिया
जिन परिवारों के सदस्य अब जीवित नहीं हैं, या स्थायी रूप से अन्य स्थान चले गए हैं, उनकी जानकारी फॉर्म में भरने पर वह सीधे टोल-फ्री सिस्टम और बीएलओ पोर्टल पर पहुँच जाएगी। इसके बाद बीएलओ सत्यापन कर उचित प्रक्रिया के तहत उसे सूची से हटाने का कार्य करेंगे।
सभी नागरिक समय पर बीएलओ के पास फॉर्म जमा करें : डीएम
डीएम ने कहा—अंतिम तारीख का इंतजार न करें। गणना प्रपत्र तुरंत भरकर बीएलओ को दे दें। प्रशासन प्रत्येक फॉर्म को फीड करेगा और अपडेट करेगा। जिले में कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची से छूटने न पाए—यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने जोड़ा कि अभी कई लोग फॉर्म लेने के बाद उसे जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे नागरिक स्वयं भी ICI Net पोर्टल पर जाकर अपने विवरण भर सकते हैं।
लक्ष्य : सात दिनों में 100 प्रतिशत
जिलाधिकारी ने विश्वास जताया कि हमने 51 प्रतिशत इंस्टॉजेशन और 46 प्रतिशत फीडिंग का महत्वपूर्ण चरण पूरा कर लिया है। शेष सात दिनों में लक्ष्य 100 प्रतिशत प्राप्त कर लिया जाएगा।








हजारीबाग - सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत कर्जन मैदान में दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को उत्साह और उल्लास के बीच हुआ। जिले के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के कुल 130 प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में उतरे हैं। जिला आर्चरी संघ द्वारा सांसद मनीष जायसवाल के निर्देशानुसार आयोजित यह प्रतियोगिता हजारीबाग की उभरती खेल प्रतिभाओं को बड़ा मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, विशिष्ट अतिथि सह सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, जिला सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, बंटी तिवारी, जयप्रकाश, तीरंदाजी कोच मनोज कुमार और रूपम कुमार की उपस्थिति में महोत्सव का विधिवत उद्घाटन तीरंदाजी के माध्यम किया गया। उद्घाटन से पहले सभी अतिथियों ने मैदान में मौजूद बच्चों से आत्मीय मुलाकात की, उनके उत्साह और तैयारी की प्रशंसा की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मंच पर संबोधित करते हुए अतिथियों ने खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार किया तथा खेल भावना को जीवन का महत्वपूर्ण आधार बताया। महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को खिलाड़ियों का रिपोर्टिंग, दस्तावेज सत्यापन और रैंकिंग राउंड संचालित हुआ, जबकि दूसरे दिन शनिवार होगा एलिमिनेशन राउंड, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के साथ समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। पूरे आयोजन का उद्देश्य हजारीबाग के खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी माहौल, आधुनिक प्रशिक्षण और राष्ट्रीय स्तर की तैयारी का अनुभव उपलब्ध कराना है। सांसद खेल महोत्सव के तहत इससे पहले नमो फुटबॉल टूर्नामेंट और सांसद चेस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा चुका है। अब तीरंदाजी और कबड्डी प्रतियोगिताओं के माध्यम से खेल महोत्सव को और व्यापक रूप दिया जा रहा है। कबड्डी प्रतियोगिता विधानसभा वार किया जा रहा है।हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों के प्रति सांसद मनीष जायसवाल की सक्रियता और सजगता लगातार परिलक्षित हो रही है, जो खेल जगत में नई ऊर्जा का संचार कर रही है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग की धरती प्रतिभाओं से भरपूर है और सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य इन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जिले का गौरव हैं और उनके लिए हर संभव संसाधन उपलब्ध कराना ही उनका संकल्प है। मुख्य अतिथि उमेश प्रसाद मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि करजन मैदान में आयोजित यह भव्य खेल समारोह न केवल युवा खिलाड़ियों को अवसर देता है, बल्कि उनमें अनुशासन, धैर्य और लक्ष्य-साधना जैसे गुणों को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की से बढ़ती भागीदारी यह साबित करती है कि हजारीबाग खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने को तैयार है। महोत्सव के प्रथम दिन में खिलाड़ी और दर्शक कर्जन मैदान में अत्यंत उत्साह के साथ उपस्थित रहे, जिससे पूरा परिसर खेलभावना और जोश से सराबोर हो उठा।
6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k