चुनावी बॉन्ड खत्म होने के बाद भी बीजेपी पर बरसा पैसा, प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने अकेले दिए 2180 करोड़
#electoralbondsclosedstillbjpbumperdonation
15 फरवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को असंवैधानिक बताते हुए बंद करने का आदेश दिया था। अदालत का साफ कहना था कि लोकतंत्र में चंदे की गोपनीयता नहीं, बल्कि पारदर्शिता जरूरी है। हालांकि, इलेक्टोरल बॉन्ड खत्म होने के बाद भी बारतीय जनता पार्टी पर पैसों की बरसात हो रही है।
कुल चंदे का 83 फीसदी बीजेपी के पास
इलेक्टोरल बॉन्ड खत्म होने के बाद पहले वित्त वर्ष यानी 2024-25 में इलेक्टोरल ट्रस्ट ने राजनीतिक पार्टियों को करोड़ों रुपए दान दिए। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, 2024-25 में इलेक्टोरल ट्रस्ट के जरिए कुल 4,276 करोड़ रुपये का चंदा मिला। इसमें से 83.6% यानी सबसे बड़ा हिस्सा बीजेपी को मिला। यह पिछले साल के मुकाबले चार गुना से भी ज्यादा है।
कांग्रेस को मिले 299 करोड़ रुपए
कांग्रेस को इस रास्ते से 7.3% चंदा मिला, जबकि तृणमूल कांग्रेस को 3.6% मिला। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को 299 करोड़ रुपए चंदा मिला। अन्य सभी पार्टियों के हिस्से में बाकी बचे 400 करोड़ रुपए आए।
किन ट्रस्टों से कितना मिला बीजेपी को?
2024-25 में बीजेपी को इलेक्टोरल ट्रस्ट से कुल 3,577.5 करोड़ रुपये मिले। इसमें से सबसे ज्यादा पैसा 'प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट' से आया, जो 2,180.7 करोड़ रुपये था। 'प्रोग्रेसिव ईटी' से 757.6 करोड़ रुपये, 'ए बी जनरल ईटी' से 460 करोड़ रुपये, 'न्यू डेमोक्रेटिक ईटी' से 150 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा 'हार्मनी ईटी' से 30.1 करोड़ रुपये, 'ट्रायम्फ ईटी' से 21 करोड़ रुपये, 'जयभारत ईटी' से 5 करोड़ रुपये, 'समाज ईटी' से 3 करोड़ रुपये, 'जन कल्याण ईटी' से 9.5 लाख रुपये और 'एन्जिगार्टिक ईटी' से 7.75 लाख रुपये मिले।
क्या है इलेक्टोरल ट्रस्ट
दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार चुनावी चंदे के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम लेकर आई थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने साल 2024 में असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया था। अब कॉर्पोरेट कंपनियां चेक, DD या UPI के जरिए पार्टियों को डोनेशन दे सकती हैं। इसके साथ ही इलेक्टोरल ट्रस्ट के जरिए भी चंदा दे सकती हैं। इलेक्टोरल ट्रस्ट के जरिए कोई कंपनी या फिर व्यक्ति एक ट्रस्ट को डोनेशन दे सकता है, जो आगे पार्टियों को डोनेट करता है





लखनऊ। स्तन कैंसर को लेकर उम्र के साथ लापरवाही नहीं बल्कि समझदारी बढ़ती दिख रही है। राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई के इंडोक्राइन एंड ब्रेस्ट सर्जरी विभाग द्वारा किए गए एक अहम अध्ययन में सामने आया है कि 70 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं, कम उम्र की महिलाओं की तुलना में बीमारी के शुरुआती चरण में ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंच जाती हैं। इसके उलट 40 वर्ष से कम उम्र की बड़ी संख्या में महिलाएं देर से चिकित्सकीय मदद लेती हैं, जिससे उनकी जान को ज्यादा खतरा रहता है।
क्रीड़ा भारती द्वारा बीएड कॉलेज ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय 'खेल कबड्डी खेल' का समापन हुआ। इस खेल में 102 टीम ने भाग लिया।
क्रीड़ा भारती के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य 2036 में होने वाले ओलंपिक में कबड्डी को शामिल करना और ऑल इंडिया की टीम का खोज करना भी है। इस मौके पर क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष डॉ कुमार गौरव ने बताया कि क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित यह खेल पुरे भारत में पर्व की तरह मनाया जा रहा है।
इसी के तहत पुरे भारत के 566 जिलों में इसका आयोजन किया गया है, जिसका लक्ष्य है कि हर जिले में कम से कम 100 टीम पार्टिसिपेट करें। उन्होंने आगे कहा कि देवघर पहला जिला है जिसने इस लक्ष्य को पुरा किया है। मुख्य अतिथि डॉ एन डी मिश्रा ने कहा कि क्रीड़ा भारती का उद्देश्य रहा है ' खेल के माध्यम से चरित्र निर्माण और चरित्र के माध्यम से राष्ट्र निर्माण'। इसी लक्ष्य को लेकर क्रीड़ा भारती द्वारा खेल कबड्डी खेल का आयोजन किया गया।
जिसका उद्देश्य कबड्डी को 2036 के ओलंपिक को शामिल कराना है। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ जे सी राज ने कहा कि क्रीड़ा भारती भारतीय खेल को बढ़ावा देने वाला संगठन है। इसलिए कबड्डी, जो न ही राष्ट्रीय खेल है और न ही ओलंपिक में शामिल है को ओलंपिक में शामिल करने हेतु 'खेल कबड्डी खेल' का आयोजन किया जा रहा है।
सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। खेल के दौरान डॉ एन डी मिश्रा(मुख्य अतिथि), डॉ जे सी राज(आयोजन समिति के अध्यक्ष), कुमार गौरव(क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष), प्रेम कुमार, विनीता मिश्रा, डॉ गौरी शंकर, डॉ अनिल बरनबाल, डॉ एन सत्यम, डॉ राजीव रंजन, डॉ पूजा राय, डॉ. अनुराधा सहित सैकड़ों खिलाड़ी उपस्थित थे।

लखनऊ। राजधानी में पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राइम, सर्विलांस और गोमतीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े और सनसनीखेज फर्जी शैक्षिक दस्तावेज रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फर्जी मार्कशीट और डिग्री बनाकर भोले-भाले छात्रों से लाखों रुपये ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 923 फर्जी मार्कशीट व प्रमाणपत्र, 15 फर्जी मुहरें, 65 मार्कशीट प्रिंटिंग पेपर, एक कार, 6 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन, चेकबुक और करीब 2 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

सांसद खेल महोत्सव का देवघर कॉलेज मैदान में आयोजित हुआ, इसका भव्य उद्घाटन देवघर मैराथन से शुरू हुआ।
मैराथन दौड़ की शुरुआत निशिकांत दुबे और सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा झंडा दिखा कर किया गया।
उद्घाटन समारोह में सांसद डॉ निशिकांत दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रमानी, एम्स के डिप्टी डायरेक्टर, देवघर ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील खवाड़े समेत काफी लोग मौजूद रहे।
लड़कों का मैराथन दौड़ 10किलो मीटर आयोजित किया गया,जिसमें प्रथम स्थान जानकी कुमार, द्वितीय स्थान दीपक कुमार यादव, तृतीय स्थान दीपक कुमार को प्राप्त हुआ। लड़कियों का मैराथन दौड़ 5किलोमीटर का आयोजित किया गया।
जिसमें प्रथम स्थान मनाली सिंह ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 25000नकद और द्वितीय स्थान को 15000नकद, तृतीय स्थान को 10000, और चतुर्थ और पांचवे स्थान को 5000 नकद पुरस्कार दिया गया।
डॉ निशिकांत दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि आज खेल के तरफ युवाओं को प्रेरित करने हेतु प्रधानमंत्री का ये अमूल्य पहल है, क्योंकि खेल में जो युवा भाग लेते हैं
उन्हें खेल में कोई भी समय बर्बाद करने वाली ख्याल दिमाग में नहीं आता। अगले साल से किसी भी खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागी को सारी सुविधाएं सांसद खुद प्रदान करेंगे। अगले वर्ष 1-7नवंबर को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होगा।
खेल और संगीत आज के युवा और समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है, सांसद ने अपने संबोधन में ये सारी बात कहीं।

आजमगढ़। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में पुरानी खड़ी एम्बुलेंस में आग लग गयी। आग लगने के फलस्वरूप एम्बुलेंस जलकर नष्ट हो गयी। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में 102 की दो और 108 की एक पुरानी एम्बुलेंस खड़ी थी। एम्बुलेंस 2019 से प्रयोग में नहीं थी। रविवार को अचानक 11,40 मिनट पर जलने लगी। एम्बुलेंस जलती देख लोग हैरत में पड़ गये। आस पास भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड ने पहुंचकर कर आग को बुझाया। लेकिन एम्बुलेंस जलकर नष्ट हो गयी। आग कैसे लगी स्पष्ट नहीं हो पाया। कयास लगाया जा रहा है कि आस पास कूड़ा है और कूड़े की वजह आग लग गयी होगी। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया कि एम्बुलेंस जलने की सूचना विभाग को दे दी गई है ।
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था ने रात्रि भ्रमण कर के बेसहारा जानवरों के गाले में दो दर्जन से अधिक रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य किया। संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र के नेतृत्व में उन्होंने बताया कि वाहन की लाइट पड़ते ही बेल्ट चमक उठे और चालक सतर्क होकर दुर्घटना से बच सकें। यह बेल्ट मवेशियों की जान बचाने और सड़क हादसों को रोकने का एक प्रभावी तरीका है।
यह एक सामाजिक पहल है जो लोगों को पशु कल्याण और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करती है. इस मौके पर बृजेन्द्र मिश्र ने बताया कि रेडियम बेल्ट वाहन की हेडलाइट या अन्य रोशनी पड़ने पर चमकती है, जिससे अंधेरे में भी मवेशी स्पष्ट दिखाई देते हैं।
कथा वाचक शनि मिश्र ने बताया कि यह चमक वाहन चालकों को पहले ही सचेत करती है कि सड़क पर कोई जानवर है, जिससे वे अपनी गाड़ी की रफ्तार कम कर सकते हैं और दुर्घटना टाल सकते हैं। यह चमक वाहन चालकों को पहले ही सचेत करती है कि सड़क पर कोई जानवर है, जिससे वे अपनी गाड़ी की रफ्तार कम कर सकते हैं और दुर्घटना टाल सकते हैं। इस मौके पर संस्था से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
1 hour and 5 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k