विश्वभर में इस रविवार को मनाया जाएगा मदर्स डे
![]()
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
पहली नजर का प्यार क्या होता है ये सवाल कोई उस महिला से पूछे जिसके सामने पहली उसका नवजात शिशु आया हो। मां और बच्चे का रिश्ता इस दुनिया में सबसे खूबसूरत और अनमोल है।
बच्चा दर्द में होता है तो तकलीफ मां को होती है , वो मुस्कुराता है तो खुश होती है। मां के प्यार, त्याग और समर्पण को शब्दों में बताना नहीं आसान नहीं है। वैसे तो हर दिन ही बच्चों को पैरेंट्स के लिए खास बनना चाहिए जो पूरी तरह मां समर्पित है। ये दिन है मदर्स डे जो इस साल 11 मई को मनाया जा रहा है। मां के सम्मान में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।
इस दिन बच्चे अपनी मां से अपनी जिंदगी में उनकी क्या जगह है इस बात को बताने के लिए तमाम तरीके अपनाते हैं। आम दिनों में कभी बिजी रहने तो कभी कुछ कारणों से लोग सबसे कम समय मां को ही देते हैं। ऐसे में ये दिन खास दिन है जब लोग सभी कामों से ऊपर अपनी मां को रखते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं।
गौरतलब है कि सबसे पहले मदर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। अमेरिका में एक सामाजिक कार्यकर्ता थी। जिनका नाम एना जार्विस था और वह अपनी मां से बहुत प्यार करती थी यह कारण था कि उन्होंने न कभी शादी की और न कोई बच्चा पाला। मां की मौत होने बाद प्यार जताने के लिए एना जार्विस ने मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। फिर धीरे-धीरे कई देशों में मदर्स डे मनाया जाने लगा। अब दुनिया के अधिकांश देशों में मदर्स डे मनाया जाता है।
8 min ago