उद्योग विद्यालय में 12 दिसंबर को होगा खेल कूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन





बूढ़नपुर तहसील के विकास खण्ड कोयलसा उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा 12 दिसंबर सभी प्रतिभागी अपना आधार कार्ड लेकर करके रजिस्ट्रेशन कराएंगे खेल प्रतियोगिता शुभारंभ12 दिसंबर को किया जाएगा समापन 13 दिसंबर को किया गया कोयलसा विकास खंड सुबह 9:00 बजे उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें किसी भी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं जिसमें 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 15 मीटर 3000 मीटर दौड़ पुरुष व महिला गोला डिस्कस जैवलिन थ्रो लंबी कूद ऊंची कूद कुश्ती में 50 किलोग्राम 54 किलोग्राम 58 किलोग्राम 63 किलोग्राम 69 किलोग्राम भार के पुरुष व महिला कुश्ती में किलोग्राम 46 किलोग्राम 49 किलोग्राम 52 किलोग्राम 58 किलोग्राम 63 किलोग्राम की महिलाएं शामिल होंगे वही वाली बाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है प्रतियोगिता में आय सीमा की कोई बाध्यता नहीं है किसी भी उम्र के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा उक्त जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी रोहित कुमार यादव ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया बूढ़नपुर के विकासखंड कोयलसा प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए बच्चों की रही अधिकतम उपस्थिति
संजीव सिंह बलिया!बेसिक शिक्षा विभाग, ब्लॉक नगरा, जनपद बलिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव में आज कक्षा 6, 7 एवं 8 के बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा दिसम्बर 2025 के तहत गृह शिल्प विषय की परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति अधिकतम रही, जिससे विद्यालय प्रशासन प्रसन्न है।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कृष्णा देवी ने बताया कि बच्चों का पाठ्यक्रम पूर्ण हो चुका है और वे पूरी मनोयोग से परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा।खंड शिक्षा अधिकारी, नगरा, राम प्रताप सिंह ने निर्देशित किया है कि परीक्षा पूरी तरह से शुचिता के साथ आयोजित हो और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरी पारदर्शिता से किया जाए, जिससे परीक्षा की विश्वसनीयता बनी रहे।इस प्रकार विद्यालय में सुव्यवस्थित एवं अनुशासित माहौल में परीक्षा सफलता पूर्वक चल रही है। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ रामकृष्ण मौर्य, रामप्रताप  गौतम, सोनू सिंह, प्रमिला देवी, सहित सभी शिक्षक रहे मौजूद!
चौपाल में सुभासपा नेता ने क्षेत्र पंचायत के कार्यो पर उठाये सवाल,
अहरौला । (आजमगढ़)सुभास नेता यशवंत चौबे व पार्टी के युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने बुधवार को क्षेत्र के करनपुर, अहरौला सहित कई गांवों में जनचौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुना। सुभासपा नेता यशवंत चौबे ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर गांव में जनचौपाल लगाया जा रहा। जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म भरने के लिए प्रेरित और जागरूक करना।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समय सीमा के अनुसार एक दिन और बचा है एसआईआर फॉर्म को भरकर संबंधित बीएलओं के यहां जमा कर दें। उन्होंने चौपाल में आगे कहा कि मुख्यमंत्री व पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर का फरमान है कि ग्रामीण स्तर पर सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले इसलिए गांव में जाकर ऐसे लोगों की पार्टी के निर्देश पर सूची भी तैयार की जा रही है जिससे योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल सके। आवास, शौचालय, पेंशन, वृद्धा पेंशन के लिए पात्र व्यक्तियों की सूची को पार्टी नेतृत्व को भेजी जाएगी।यशवंत चौबे ने अहरौला क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत के कार्यों में विकास के नाम पर सिर्फ धन का बंदर बांट किया गया है कई जगह लगाए गए आरोप्लांट लगने के कुछ दिन बाद ही खराब हो गए हैं ऐसे ही अन्य विकास कार्य है जो होने के बाद से ही निष्प्रयोज्य है। जिसे आने वाले समय में मजबूती के साथ जनता के सामने लाएंगे। गांव में चौपाल के माध्यम से और खुद भ्रमण कर विकास कार्यों की भी सूची बनाई जा रही है । इस मौके पर सुनील चौबे, प्रतीक चौबे, मयंक गौड, उत्तम कुमार, रामनारायण सिंह,मोनू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।।
भारतीय किसान यूनियन की बैठक में रामजतन पाल को जिला अध्यक्ष बनाने की मांग


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारतीय किसान यूनियन टिकैत की जनपद प्रयागराज के चाका ब्लॉक में मध्यांचल जोन अध्यक्ष सालिक राम यादव की अध्यक्षता में पंचायत लगाई गई!पंचायत में किसानो की समसस्याओ के लिये भरी हुंकार यदि किसानो के हक़धिकार देने में सरकारी कार्यालयो पर बैठा अधिकारी कर्मचारी नजर अंदाज करेगा तो जिला इकाई आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए होगी बाध्य बैठक में सालिगराम के समक्ष मुद्दा उठाते हुए कहा कि संगठन में लगभग 2 वर्षो से सम्मानित पदाधिकारियो को संगठन के ही पदाअधिकारियो द्वारा अपमानित किया जा रहा है2 वर्षो के दरम्यान में 5 लोगो को जिला कार्यालय पर बैठक में उपस्थिति पर गलत नीतियों का विरोध करने पर अपमानित किया गया जिससे छुब्ध होकर ईकाई यमुना नगर और गंगानगर ने शपथ ली कहा कि गलत लोगो का साथ नही दिया जाएगा व संगठन में सही काम करने वालो का पूरा निष्ठा ईमानदारी से काम करके संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कुछ महीनों से जिला अध्यक्ष प्रयागराज का पद रिक्त है जिस पर गंगानगर और यमुना नगर के पदाधिकारीयों ने जिला महासचिव रामजतन पाल को जिला अध्यक्ष बनानें की मांग करते हैं और 12/12/2025 को लखनऊ कार्यालय पर मांग पत्र सौंप कर रामजतन पाल को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए आग्रह किया जाएगा।

मध्यांचल अध्यक्ष सालिगराम यादव ने बताया कि अब हम यूवा बाड़ी से अलग हो कर मेन बाड़ी को अपने अस्तर से संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेगे।लल्लू प्रसाद पटेल मंडल सचिव ने भी अपनी सहमति प्रदान की।वक्ताओ की कड़ी में मध्यांचल जोन अध्यक्ष सालिक राम यादव मण्डल सचिव लल्लू प्रसाद पटेल जिला सलाहकार राजेन्द्र प्रसाद पटेल पूर्व यमुनानगर प्रभारी सूरज पाल मौर्या जमुनापार प्रभारी अवधराज सिंह जिला महासचिव राम जतन पाल जिला संजोजक राम तीरथ पटेल चेतन पटेल जिला सचिव सुनील निषाद तहशील अध्यक्ष करछना धर्म राज रत्नाकर ब्लॉक अध्यछ कौधियारा मान सिंह पटेल यमुनापार संगठन मन्त्री राधिका सिंह पटेल ब्लॉक अध्यक्ष चाका कमलेश पटेल बृजभान पटेल सन्त लाल पटेल सालिक राम यादव संजय पटेल संदीप बिन्द व सैकड़ो किसान मजदूर उपस्थित रहे।

भारत के आत्मनिर्भर भारत रक्षा इकोसिस्टम को मजबूत करता है बालू फोर्ज

अमरेश द्विवेदी

मुंबई। बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कर्नाटक के बेलगाम में अपने ग्रीनफील्ड विनिर्माण परिसर में भारत की पहली 100% स्वदेशी खाली शेल उत्पादन लाइन का सफलतापूर्वक संचालन शुरू कर दिया है। यह लाइन वार्षिक 3,60,000 गोले की उत्पादन क्षमता वाली है और इसमें बड़े कैलिबर के गोला-बारूद प्रोजेक्टाइल के लिए अत्याधुनिक फोर्जिंग और मशीनिंग तकनीक शामिल है।

पूरी उत्पादन प्रक्रिया में फैनुक (FANUC) रोबोटिक्स के माध्यम से लगभग 100 प्रतिशत ऑटोमेशन का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे देश और विश्व के रक्षा विनिर्माण बाजार में एक अग्रणी तकनीकी उपलब्धि बनाता है। यह लाइन पूरी तरह इन-हाउस डिजाइन की गई है और इसे 18 से अधिक मशीन निर्माता मिलकर विकसित कर चुके हैं। इसे संचालित करने में केवल 55 सेकंड का चक्र समय लगता है और यह पूरी तरह मानवरहित है।

बालू फोर्ज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर त्रिमान चंदॉक ने कहा कि यह प्रोडक्शन लाइन कंपनी की तकनीकी क्षमताओं का प्रतीक है और यह बड़ी कैलिबर की विभिन्न खाली शेल जैसे 155 एमएम, 120 एमएम, 105 एमएम, 81 एमएम के उत्पादन में विविधता लाएगी। यह पहल भारत के आत्मनिर्भरता मिशन और रक्षा क्षेत्र में विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस, रक्षा, पवन ऊर्जा सहित कई उद्योगों को प्रिसिशन इंजीनियरिंग समाधान प्रदान करने वाली एक प्रतिष्ठित कंपनी है। बेलगाम स्थित इसके 46 एकड़ के परिसर में अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाएं मौजूद हैं जो उच्च गुणवत्ता और सटीकता सुनिश्चित करती हैं।

यह नई उत्पादन लाइन बालू फोर्ज की रणनीति का हिस्सा है, जो अत्याधुनिक मशीनीकृत घटकों के उत्पादन को बढ़ावा देते हुए रक्षा उत्पादन में कंपनी के योगदान को विस्तार देगी। कंपनी निकट भविष्य में कई उच्च परिशुद्धता उत्पादन लाइनों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की योजना भी बना रही है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बालू फोर्ज ने भारत में स्वदेशी तकनीक के विकास और आत्मनिर्भरता को एक नया आयाम दिया है, जो भारतीय रक्षा उद्योग के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

पर्यटकों को लखनऊ भ्रमण कराने के लिए 1090 चौराहे से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस की जाएगी संचालित


*निर्माणाधीन परियोजनाओं को 31 दिसंबर, 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए*

*निर्माण कार्यों में वित्तीय अनुशासन, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता का पालन जरूरी-जयवीर सिंह*

लखनऊ ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को 31 दिसंबर, 2025 तथा फरवरी, 2026 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर शीघ्रता से कार्य करते हुए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के लिए हिदायत दी है। इसके साथ ही विभिन्न विकास परिषदो के क्षेत्र में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर बल दिया है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि निर्माण कार्यों में वित्तीय अनुशासन, समयबद्धता तथा गुणवत्ता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

पर्यटन मंत्री आज गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन सभागार में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजधानी आने वाले पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं को लखनऊ के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराने के लिए 1090 चौराहे से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस संचालित की जाएगी। इस बस में प्रशिक्षित गाइड की व्यवस्था होगी, जो ऐतिहासिक एवं प्राचीन धार्मिक स्थलों के इतिहास पृष्ठ भूमि मान्यताओं एवं विरासत के बारे में जानकारी देंगें। बस के रूट एवं किराया आदि के बारे में विचार-विमर्श करके निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस डबल डेकर बस का शुभारंभ भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को किया जाना प्रस्तावित है।

मंत्री जयवीर सिंह ने समीक्षा के दौरान यह भी निर्देश दिए कि जहां पर भी पर्यटन एवं संस्कृति की परियोजनाएं संचालित की जा रही है उस स्थल पर एक बोर्ड लगाया जाए, जिसमें परियोजना का नाम, अनुमानित लागत, पूर्ण होने की तिथि तथा अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता का मोबाइल नंबर अंकित हो। इसके साथ ही आम जनता परियोजना की पृष्ठभूमि, आस्था एवं ऐतिहासिक महत्व के बारे में जान सके।

जयवीर सिंह ने संस्कृति निदेशालय तथा उप्र संग्रहालय निदेशालय के निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति गहन समीक्षा की। उन्होंने हरदोई, एटा, अलीगढ़, पीलीभीत, फिरोजाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अमरोहा में निर्माणाधीन रामलीला चारदीवारीयों को 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही बड़े रामलीला मैदान में आंगतुकों के लिए टॉयलेट कॉपलेक्स बनाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की निर्माणाधीन रामलीला चारदीवारी में एकरूपता होनी चाहिए। इसके साथ ही दीवारों पर सनातन परंपरा की झलक दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यही स्टैंडर्ड पूरे प्रदेश के रामलीला स्थलों पर लागू होगा।

मंत्री जयवीर सिंह ने जनपद चित्रकूट स्थित रामलीला स्थल व रामायण मेला परिसर के शुद्धिकरण का कार्य विलंब से चलने पर अप्रशंता व्यक्त की। इसके अलावा अवध केसरी राणा बेनी माधव सिंह की स्मृति में निर्माणाधीन सभागार एवं पुस्ताकालय का निर्माण, बंदायू में ऑडिटोरियम, जनपद कन्नौज में रोमा समुदाय को समर्पित स्मारक एवं मुक्ताकाशी मंच का निर्माण, चित्रकूट में महर्षि बाल्मिकी सांस्कृतिक केन्द्र, लखनऊ में डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र के संग्रहालय के आंतरिक कार्य के निर्माण कार्य की गति तेज करने के निर्देश दिए ताकि इन महापुरूषों से जुड़े स्थलों का शीघ्र लोकार्पण किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने उप्र संग्रहालय निदेशालय के निर्माणाधीन नवीन संग्रहालयों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की।

जयवीर सिंह ने विगत बैठकों में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की अद्यतन स्थिति, अब तक स्वीकृत कार्ययोजनााओं के आगणन एवं प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति की स्थिति, अब तक शुरू न की गई परियोजनाओं की समीक्षा तथा भारत सरकार में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। इस अवरसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात, महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार, द्वितीय पर्यटन विकास निगम के एमडी आशीष कुमार, विशेष सचिव संस्कृति संजय कुमार सिंह, पर्यटन सलाहाकार जेपी सिंह, अपर निदेशक संस्कृति डॉ सृष्टि धवन, निदेशक पुरातत्व श्रीमती रेनु द्विवेदी के अतिरिक्त मुख्यालय के संयुक्त निदेशक एवं उपनिदेशक उपस्थित थे।
प्रगति यात्रा की योजनाओं को तेज करें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्देश* *430 में से 428 योजनाओं को मिली स्वीकृति
*

; ₹50 हजार करोड़ होंगे खर्च, मुख्य सचिव ने दिया प्रस्तुतीकरण* पटना,मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विकास योजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन सभी योजनाओं के कार्यों को तेजी से पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया। योजनाओं की प्रगति का विवरण समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री को योजनाओं की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया: स्वीकृत योजनाएं: प्रगति यात्रा के दौरान कुल 430 योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी, जो 22 विभागों से संबंधित थीं। वर्तमान स्थिति: इनमें से 428 योजनाओं को संबंधित विभागों द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। जल संसाधन विभाग से संबंधित शेष 2 योजनाएं तकनीकी रूप से अनुपयुक्त पाई गई हैं। कार्य पूर्ण: अब तक 21 योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। शेष योजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है और उन्हें समय पर पूर्ण करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री का फोकस और निर्देश मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2024 के दिसंबर और 2025 के जनवरी-फरवरी माह में प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिलों में जाकर विकास कार्यों को देखा था। लोगों के फीडबैक और जमीनी कमी को पूरा करने के लिए ही इन 430 नई योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी, जिन पर ₹50 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा: सतत् अनुश्रवण: सभी 38 जिलों से संबंधित इन योजनाओं की लगातार समीक्षा करते रहें और कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के लिए इसका सतत् अनुश्रवण करते रहें। शीघ्रता: सभी विभाग लंबित योजनाओं पर तेजी से काम करते हुए उन्हें शीघ्र पूरा करें। लक्ष्य: मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए वे लगातार प्रयत्नशील हैं और योजनाबद्ध ढंग से काम किया जा रहा है, ताकि बिहार देश के 05 अग्रणी विकसित राज्यों में शामिल हो सके। बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्यमंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत सहित सभी संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
दाखिल-खारिज में देरी बर्दाश्त नहीं: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का कड़ा निर्देश*
*
*राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 'मार्च तक निष्पादन' का लक्ष्य; फर्जी कागजात पर कार्रवाई हेतु स्पेशल टीम का गठन* पटना, 10 दिसंबर 2025। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सेवाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) और परिमार्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अब देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विलंब और अनावश्यक रिजेक्शन पर सख्ती उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन सेवाओं में विलंब आम जनता की सबसे बड़ी शिकायत है, जिसे समाप्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है। समयबद्ध निष्पादन: उन्होंने दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन प्लस पोर्टल पर आने वाले सभी आवेदनों का समय पर निष्पादन हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अनावश्यक रिजेक्शन पर रोक: फील्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा बिना कारण रिजेक्ट या रेफर किए जाने की प्रवृत्ति पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। जाँच: अधिक संख्या में आवेदनों को रिजेक्ट या लंबित रखने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जिलावार सूची तैयार की जा रही है, जिसकी विशेष समीक्षा की जाएगी। फर्जी कागजात पर कानूनी कार्रवाई विभाग ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कार्य में बाधा डालने की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए बड़ा कदम उठाया है। स्पेशल टीम का गठन: फर्जी दस्तावेजों पर निगरानी और कार्रवाई हेतु राज्यस्तरीय स्पेशल टीम का गठन किया गया है। मौके पर जाँच: यह टीम मौके पर पहुँचकर फर्जी दस्तावेज, लंबित परिमार्जन और अनावश्यक लंबित दाखिल-खारिज आवेदनों की जाँच करेगी तथा पीड़ितों से मिलकर उनका पक्ष भी सुनेगी। कड़ी कार्रवाई: फर्जी कागजात बनाकर प्रक्रिया में अड़ंगा डालने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की उपयुक्त धाराओं में कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। लक्ष्य और पारदर्शिता उपमुख्यमंत्री ने सभी सही और वैध लंबित दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन प्लस आवेदनों को मार्च 2026 तक निष्पादित करने का लक्ष्य तय किया है। "लक्ष्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि जनता को भटकने से बचाना है। सभी सही कार्य निर्धारित टाइमलाइन में पूरे हों, यही विभाग की प्राथमिकता है।" - श्री विजय कुमार सिन्हा प्रशासनिक सुधार के अन्य निर्देश कार्यालयों की निगरानी: सभी अंचलों की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी और मुख्यालय में इसके लिए कंट्रोल एवं कमांड सेंटर बनाया जाएगा। कर्मचारियों की उपस्थिति: कर्मचारियों को अपने निर्धारित पंचायत में ही बैठने का निर्देश दिया गया है। सूचना बोर्ड: सभी अंचलाधिकारी कार्यालयों में अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची और पंचायत में जिम्मेवार लोगों की सूची एवं नक्शा लगाया जाएगा। न्यायालयों का कार्य: राजस्व से संबंधित सभी न्यायालयों में समय सीमा में निर्णय देने और न्यायालय का कार्य प्राथमिकता देकर चलाने का निर्देश दिया गया है। भूमि सुधार जनकल्याण संवाद भूमि समस्याओं के निदान के लिए "भूमि सुधार जनकल्याण संवाद" की शुरुआत की जा रही है। पहला संवाद 12 दिसंबर को पटना से और दूसरा 15 दिसंबर को लखीसराय में आयोजित होगा, जिसमें उपमुख्यमंत्री स्वयं मौजूद रहेंगे।
सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन 13–14 दिसंबर को, गया कॉलेज खेल परिसर में जुटेगी श्रद्धालुओं की भीड़

गया। मगध की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरा एक बार फिर भक्ति और सद्भाव के रंगों में रंगने वाली है। गया शहर स्थित गया कॉलेज खेल परिसर के विशाल मैदान में आगामी 13 और 14 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिदिन संध्या 4 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होगा। आयोजन समिति ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना जताई है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महात्मा हरि संतोष सह आनंद ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह सत्संग समारोह समाज में सद्भाव, शांति, मानवता और आध्यात्मिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सद्भावना सत्संग समारोह में परम पूज्य श्री सतपाल जी महाराज आएंगे और प्रवचन देंगे. आज के समय में लोगों के बीच आपसी संवाद और भावनात्मक जुड़ाव कम होता जा रहा है, ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। सत्संग के माध्यम से जीवन मूल्यों, आपसी प्रेम, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भजन–कीर्तन, आध्यात्मिक प्रवचन, ध्यान सत्र और प्रेरणादायक विचारों के साथ-साथ समाज को जागरूक करने वाले संदेश भी दिए जाएंगे। आयोजकों के अनुसार दोनों दिनों में शहर और आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, बैठने की व्यवस्था और आवश्यक सुविधाओं को सुव्यवस्थित किया जा चुका है। महात्मा हरि संतोष सह आनंद ने शहरवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस आध्यात्मिक आयोजन में शामिल हों और समाज में शांति व सद्भाव के संदेश को आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी निभाएँ। उन्होंने कहा कि “जब समाज प्रेम और सहिष्णुता की राह पर चलता है, तभी सच्चे अर्थों में प्रगति और खुशहाली का वातावरण बनता है।” दो दिवसीय इस सत्संग समारोह को लेकर श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद है कि यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा बल्कि सामाजिक एकता को भी एक नई दिशा देगा।

सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन 13–14 दिसंबर को, गया कॉलेज खेल परिसर में जुटेगी श्रद्धालुओं की भीड़

गया। मगध की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरा एक बार फिर भक्ति और सद्भाव के रंगों में रंगने वाली है। गया शहर स्थित गया कॉलेज खेल परिसर के विशाल मैदान में आगामी 13 और 14 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिदिन संध्या 4 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होगा। आयोजन समिति ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना जताई है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महात्मा हरि संतोष सह आनंद ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह सत्संग समारोह समाज में सद्भाव, शांति, मानवता और आध्यात्मिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सद्भावना सत्संग समारोह में परम पूज्य श्री सतपाल जी महाराज आएंगे और प्रवचन देंगे. आज के समय में लोगों के बीच आपसी संवाद और भावनात्मक जुड़ाव कम होता जा रहा है, ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। सत्संग के माध्यम से जीवन मूल्यों, आपसी प्रेम, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भजन–कीर्तन, आध्यात्मिक प्रवचन, ध्यान सत्र और प्रेरणादायक विचारों के साथ-साथ समाज को जागरूक करने वाले संदेश भी दिए जाएंगे। आयोजकों के अनुसार दोनों दिनों में शहर और आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, बैठने की व्यवस्था और आवश्यक सुविधाओं को सुव्यवस्थित किया जा चुका है। महात्मा हरि संतोष सह आनंद ने शहरवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस आध्यात्मिक आयोजन में शामिल हों और समाज में शांति व सद्भाव के संदेश को आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी निभाएँ। उन्होंने कहा कि “जब समाज प्रेम और सहिष्णुता की राह पर चलता है, तभी सच्चे अर्थों में प्रगति और खुशहाली का वातावरण बनता है।” दो दिवसीय इस सत्संग समारोह को लेकर श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद है कि यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा बल्कि सामाजिक एकता को भी एक नई दिशा देगा।

उद्योग विद्यालय में 12 दिसंबर को होगा खेल कूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन





बूढ़नपुर तहसील के विकास खण्ड कोयलसा उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा 12 दिसंबर सभी प्रतिभागी अपना आधार कार्ड लेकर करके रजिस्ट्रेशन कराएंगे खेल प्रतियोगिता शुभारंभ12 दिसंबर को किया जाएगा समापन 13 दिसंबर को किया गया कोयलसा विकास खंड सुबह 9:00 बजे उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें किसी भी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं जिसमें 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 15 मीटर 3000 मीटर दौड़ पुरुष व महिला गोला डिस्कस जैवलिन थ्रो लंबी कूद ऊंची कूद कुश्ती में 50 किलोग्राम 54 किलोग्राम 58 किलोग्राम 63 किलोग्राम 69 किलोग्राम भार के पुरुष व महिला कुश्ती में किलोग्राम 46 किलोग्राम 49 किलोग्राम 52 किलोग्राम 58 किलोग्राम 63 किलोग्राम की महिलाएं शामिल होंगे वही वाली बाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है प्रतियोगिता में आय सीमा की कोई बाध्यता नहीं है किसी भी उम्र के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा उक्त जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी रोहित कुमार यादव ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया बूढ़नपुर के विकासखंड कोयलसा प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए बच्चों की रही अधिकतम उपस्थिति
संजीव सिंह बलिया!बेसिक शिक्षा विभाग, ब्लॉक नगरा, जनपद बलिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव में आज कक्षा 6, 7 एवं 8 के बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा दिसम्बर 2025 के तहत गृह शिल्प विषय की परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति अधिकतम रही, जिससे विद्यालय प्रशासन प्रसन्न है।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कृष्णा देवी ने बताया कि बच्चों का पाठ्यक्रम पूर्ण हो चुका है और वे पूरी मनोयोग से परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा।खंड शिक्षा अधिकारी, नगरा, राम प्रताप सिंह ने निर्देशित किया है कि परीक्षा पूरी तरह से शुचिता के साथ आयोजित हो और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरी पारदर्शिता से किया जाए, जिससे परीक्षा की विश्वसनीयता बनी रहे।इस प्रकार विद्यालय में सुव्यवस्थित एवं अनुशासित माहौल में परीक्षा सफलता पूर्वक चल रही है। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ रामकृष्ण मौर्य, रामप्रताप  गौतम, सोनू सिंह, प्रमिला देवी, सहित सभी शिक्षक रहे मौजूद!
चौपाल में सुभासपा नेता ने क्षेत्र पंचायत के कार्यो पर उठाये सवाल,
अहरौला । (आजमगढ़)सुभास नेता यशवंत चौबे व पार्टी के युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने बुधवार को क्षेत्र के करनपुर, अहरौला सहित कई गांवों में जनचौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुना। सुभासपा नेता यशवंत चौबे ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर गांव में जनचौपाल लगाया जा रहा। जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म भरने के लिए प्रेरित और जागरूक करना।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समय सीमा के अनुसार एक दिन और बचा है एसआईआर फॉर्म को भरकर संबंधित बीएलओं के यहां जमा कर दें। उन्होंने चौपाल में आगे कहा कि मुख्यमंत्री व पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर का फरमान है कि ग्रामीण स्तर पर सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले इसलिए गांव में जाकर ऐसे लोगों की पार्टी के निर्देश पर सूची भी तैयार की जा रही है जिससे योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल सके। आवास, शौचालय, पेंशन, वृद्धा पेंशन के लिए पात्र व्यक्तियों की सूची को पार्टी नेतृत्व को भेजी जाएगी।यशवंत चौबे ने अहरौला क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत के कार्यों में विकास के नाम पर सिर्फ धन का बंदर बांट किया गया है कई जगह लगाए गए आरोप्लांट लगने के कुछ दिन बाद ही खराब हो गए हैं ऐसे ही अन्य विकास कार्य है जो होने के बाद से ही निष्प्रयोज्य है। जिसे आने वाले समय में मजबूती के साथ जनता के सामने लाएंगे। गांव में चौपाल के माध्यम से और खुद भ्रमण कर विकास कार्यों की भी सूची बनाई जा रही है । इस मौके पर सुनील चौबे, प्रतीक चौबे, मयंक गौड, उत्तम कुमार, रामनारायण सिंह,मोनू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।।
भारतीय किसान यूनियन की बैठक में रामजतन पाल को जिला अध्यक्ष बनाने की मांग


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारतीय किसान यूनियन टिकैत की जनपद प्रयागराज के चाका ब्लॉक में मध्यांचल जोन अध्यक्ष सालिक राम यादव की अध्यक्षता में पंचायत लगाई गई!पंचायत में किसानो की समसस्याओ के लिये भरी हुंकार यदि किसानो के हक़धिकार देने में सरकारी कार्यालयो पर बैठा अधिकारी कर्मचारी नजर अंदाज करेगा तो जिला इकाई आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए होगी बाध्य बैठक में सालिगराम के समक्ष मुद्दा उठाते हुए कहा कि संगठन में लगभग 2 वर्षो से सम्मानित पदाधिकारियो को संगठन के ही पदाअधिकारियो द्वारा अपमानित किया जा रहा है2 वर्षो के दरम्यान में 5 लोगो को जिला कार्यालय पर बैठक में उपस्थिति पर गलत नीतियों का विरोध करने पर अपमानित किया गया जिससे छुब्ध होकर ईकाई यमुना नगर और गंगानगर ने शपथ ली कहा कि गलत लोगो का साथ नही दिया जाएगा व संगठन में सही काम करने वालो का पूरा निष्ठा ईमानदारी से काम करके संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कुछ महीनों से जिला अध्यक्ष प्रयागराज का पद रिक्त है जिस पर गंगानगर और यमुना नगर के पदाधिकारीयों ने जिला महासचिव रामजतन पाल को जिला अध्यक्ष बनानें की मांग करते हैं और 12/12/2025 को लखनऊ कार्यालय पर मांग पत्र सौंप कर रामजतन पाल को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए आग्रह किया जाएगा।

मध्यांचल अध्यक्ष सालिगराम यादव ने बताया कि अब हम यूवा बाड़ी से अलग हो कर मेन बाड़ी को अपने अस्तर से संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेगे।लल्लू प्रसाद पटेल मंडल सचिव ने भी अपनी सहमति प्रदान की।वक्ताओ की कड़ी में मध्यांचल जोन अध्यक्ष सालिक राम यादव मण्डल सचिव लल्लू प्रसाद पटेल जिला सलाहकार राजेन्द्र प्रसाद पटेल पूर्व यमुनानगर प्रभारी सूरज पाल मौर्या जमुनापार प्रभारी अवधराज सिंह जिला महासचिव राम जतन पाल जिला संजोजक राम तीरथ पटेल चेतन पटेल जिला सचिव सुनील निषाद तहशील अध्यक्ष करछना धर्म राज रत्नाकर ब्लॉक अध्यछ कौधियारा मान सिंह पटेल यमुनापार संगठन मन्त्री राधिका सिंह पटेल ब्लॉक अध्यक्ष चाका कमलेश पटेल बृजभान पटेल सन्त लाल पटेल सालिक राम यादव संजय पटेल संदीप बिन्द व सैकड़ो किसान मजदूर उपस्थित रहे।

भारत के आत्मनिर्भर भारत रक्षा इकोसिस्टम को मजबूत करता है बालू फोर्ज

अमरेश द्विवेदी

मुंबई। बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कर्नाटक के बेलगाम में अपने ग्रीनफील्ड विनिर्माण परिसर में भारत की पहली 100% स्वदेशी खाली शेल उत्पादन लाइन का सफलतापूर्वक संचालन शुरू कर दिया है। यह लाइन वार्षिक 3,60,000 गोले की उत्पादन क्षमता वाली है और इसमें बड़े कैलिबर के गोला-बारूद प्रोजेक्टाइल के लिए अत्याधुनिक फोर्जिंग और मशीनिंग तकनीक शामिल है।

पूरी उत्पादन प्रक्रिया में फैनुक (FANUC) रोबोटिक्स के माध्यम से लगभग 100 प्रतिशत ऑटोमेशन का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे देश और विश्व के रक्षा विनिर्माण बाजार में एक अग्रणी तकनीकी उपलब्धि बनाता है। यह लाइन पूरी तरह इन-हाउस डिजाइन की गई है और इसे 18 से अधिक मशीन निर्माता मिलकर विकसित कर चुके हैं। इसे संचालित करने में केवल 55 सेकंड का चक्र समय लगता है और यह पूरी तरह मानवरहित है।

बालू फोर्ज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर त्रिमान चंदॉक ने कहा कि यह प्रोडक्शन लाइन कंपनी की तकनीकी क्षमताओं का प्रतीक है और यह बड़ी कैलिबर की विभिन्न खाली शेल जैसे 155 एमएम, 120 एमएम, 105 एमएम, 81 एमएम के उत्पादन में विविधता लाएगी। यह पहल भारत के आत्मनिर्भरता मिशन और रक्षा क्षेत्र में विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस, रक्षा, पवन ऊर्जा सहित कई उद्योगों को प्रिसिशन इंजीनियरिंग समाधान प्रदान करने वाली एक प्रतिष्ठित कंपनी है। बेलगाम स्थित इसके 46 एकड़ के परिसर में अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाएं मौजूद हैं जो उच्च गुणवत्ता और सटीकता सुनिश्चित करती हैं।

यह नई उत्पादन लाइन बालू फोर्ज की रणनीति का हिस्सा है, जो अत्याधुनिक मशीनीकृत घटकों के उत्पादन को बढ़ावा देते हुए रक्षा उत्पादन में कंपनी के योगदान को विस्तार देगी। कंपनी निकट भविष्य में कई उच्च परिशुद्धता उत्पादन लाइनों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की योजना भी बना रही है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बालू फोर्ज ने भारत में स्वदेशी तकनीक के विकास और आत्मनिर्भरता को एक नया आयाम दिया है, जो भारतीय रक्षा उद्योग के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

पर्यटकों को लखनऊ भ्रमण कराने के लिए 1090 चौराहे से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस की जाएगी संचालित


*निर्माणाधीन परियोजनाओं को 31 दिसंबर, 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए*

*निर्माण कार्यों में वित्तीय अनुशासन, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता का पालन जरूरी-जयवीर सिंह*

लखनऊ ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को 31 दिसंबर, 2025 तथा फरवरी, 2026 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर शीघ्रता से कार्य करते हुए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के लिए हिदायत दी है। इसके साथ ही विभिन्न विकास परिषदो के क्षेत्र में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर बल दिया है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि निर्माण कार्यों में वित्तीय अनुशासन, समयबद्धता तथा गुणवत्ता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

पर्यटन मंत्री आज गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन सभागार में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजधानी आने वाले पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं को लखनऊ के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराने के लिए 1090 चौराहे से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस संचालित की जाएगी। इस बस में प्रशिक्षित गाइड की व्यवस्था होगी, जो ऐतिहासिक एवं प्राचीन धार्मिक स्थलों के इतिहास पृष्ठ भूमि मान्यताओं एवं विरासत के बारे में जानकारी देंगें। बस के रूट एवं किराया आदि के बारे में विचार-विमर्श करके निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस डबल डेकर बस का शुभारंभ भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को किया जाना प्रस्तावित है।

मंत्री जयवीर सिंह ने समीक्षा के दौरान यह भी निर्देश दिए कि जहां पर भी पर्यटन एवं संस्कृति की परियोजनाएं संचालित की जा रही है उस स्थल पर एक बोर्ड लगाया जाए, जिसमें परियोजना का नाम, अनुमानित लागत, पूर्ण होने की तिथि तथा अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता का मोबाइल नंबर अंकित हो। इसके साथ ही आम जनता परियोजना की पृष्ठभूमि, आस्था एवं ऐतिहासिक महत्व के बारे में जान सके।

जयवीर सिंह ने संस्कृति निदेशालय तथा उप्र संग्रहालय निदेशालय के निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति गहन समीक्षा की। उन्होंने हरदोई, एटा, अलीगढ़, पीलीभीत, फिरोजाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अमरोहा में निर्माणाधीन रामलीला चारदीवारीयों को 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही बड़े रामलीला मैदान में आंगतुकों के लिए टॉयलेट कॉपलेक्स बनाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की निर्माणाधीन रामलीला चारदीवारी में एकरूपता होनी चाहिए। इसके साथ ही दीवारों पर सनातन परंपरा की झलक दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यही स्टैंडर्ड पूरे प्रदेश के रामलीला स्थलों पर लागू होगा।

मंत्री जयवीर सिंह ने जनपद चित्रकूट स्थित रामलीला स्थल व रामायण मेला परिसर के शुद्धिकरण का कार्य विलंब से चलने पर अप्रशंता व्यक्त की। इसके अलावा अवध केसरी राणा बेनी माधव सिंह की स्मृति में निर्माणाधीन सभागार एवं पुस्ताकालय का निर्माण, बंदायू में ऑडिटोरियम, जनपद कन्नौज में रोमा समुदाय को समर्पित स्मारक एवं मुक्ताकाशी मंच का निर्माण, चित्रकूट में महर्षि बाल्मिकी सांस्कृतिक केन्द्र, लखनऊ में डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र के संग्रहालय के आंतरिक कार्य के निर्माण कार्य की गति तेज करने के निर्देश दिए ताकि इन महापुरूषों से जुड़े स्थलों का शीघ्र लोकार्पण किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने उप्र संग्रहालय निदेशालय के निर्माणाधीन नवीन संग्रहालयों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की।

जयवीर सिंह ने विगत बैठकों में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की अद्यतन स्थिति, अब तक स्वीकृत कार्ययोजनााओं के आगणन एवं प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति की स्थिति, अब तक शुरू न की गई परियोजनाओं की समीक्षा तथा भारत सरकार में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। इस अवरसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात, महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार, द्वितीय पर्यटन विकास निगम के एमडी आशीष कुमार, विशेष सचिव संस्कृति संजय कुमार सिंह, पर्यटन सलाहाकार जेपी सिंह, अपर निदेशक संस्कृति डॉ सृष्टि धवन, निदेशक पुरातत्व श्रीमती रेनु द्विवेदी के अतिरिक्त मुख्यालय के संयुक्त निदेशक एवं उपनिदेशक उपस्थित थे।
प्रगति यात्रा की योजनाओं को तेज करें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्देश* *430 में से 428 योजनाओं को मिली स्वीकृति
*

; ₹50 हजार करोड़ होंगे खर्च, मुख्य सचिव ने दिया प्रस्तुतीकरण* पटना,मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विकास योजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन सभी योजनाओं के कार्यों को तेजी से पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया। योजनाओं की प्रगति का विवरण समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री को योजनाओं की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया: स्वीकृत योजनाएं: प्रगति यात्रा के दौरान कुल 430 योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी, जो 22 विभागों से संबंधित थीं। वर्तमान स्थिति: इनमें से 428 योजनाओं को संबंधित विभागों द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। जल संसाधन विभाग से संबंधित शेष 2 योजनाएं तकनीकी रूप से अनुपयुक्त पाई गई हैं। कार्य पूर्ण: अब तक 21 योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। शेष योजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है और उन्हें समय पर पूर्ण करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री का फोकस और निर्देश मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2024 के दिसंबर और 2025 के जनवरी-फरवरी माह में प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिलों में जाकर विकास कार्यों को देखा था। लोगों के फीडबैक और जमीनी कमी को पूरा करने के लिए ही इन 430 नई योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी, जिन पर ₹50 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा: सतत् अनुश्रवण: सभी 38 जिलों से संबंधित इन योजनाओं की लगातार समीक्षा करते रहें और कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के लिए इसका सतत् अनुश्रवण करते रहें। शीघ्रता: सभी विभाग लंबित योजनाओं पर तेजी से काम करते हुए उन्हें शीघ्र पूरा करें। लक्ष्य: मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए वे लगातार प्रयत्नशील हैं और योजनाबद्ध ढंग से काम किया जा रहा है, ताकि बिहार देश के 05 अग्रणी विकसित राज्यों में शामिल हो सके। बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्यमंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत सहित सभी संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
दाखिल-खारिज में देरी बर्दाश्त नहीं: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का कड़ा निर्देश*
*
*राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 'मार्च तक निष्पादन' का लक्ष्य; फर्जी कागजात पर कार्रवाई हेतु स्पेशल टीम का गठन* पटना, 10 दिसंबर 2025। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सेवाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) और परिमार्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अब देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विलंब और अनावश्यक रिजेक्शन पर सख्ती उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन सेवाओं में विलंब आम जनता की सबसे बड़ी शिकायत है, जिसे समाप्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है। समयबद्ध निष्पादन: उन्होंने दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन प्लस पोर्टल पर आने वाले सभी आवेदनों का समय पर निष्पादन हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अनावश्यक रिजेक्शन पर रोक: फील्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा बिना कारण रिजेक्ट या रेफर किए जाने की प्रवृत्ति पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। जाँच: अधिक संख्या में आवेदनों को रिजेक्ट या लंबित रखने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जिलावार सूची तैयार की जा रही है, जिसकी विशेष समीक्षा की जाएगी। फर्जी कागजात पर कानूनी कार्रवाई विभाग ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कार्य में बाधा डालने की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए बड़ा कदम उठाया है। स्पेशल टीम का गठन: फर्जी दस्तावेजों पर निगरानी और कार्रवाई हेतु राज्यस्तरीय स्पेशल टीम का गठन किया गया है। मौके पर जाँच: यह टीम मौके पर पहुँचकर फर्जी दस्तावेज, लंबित परिमार्जन और अनावश्यक लंबित दाखिल-खारिज आवेदनों की जाँच करेगी तथा पीड़ितों से मिलकर उनका पक्ष भी सुनेगी। कड़ी कार्रवाई: फर्जी कागजात बनाकर प्रक्रिया में अड़ंगा डालने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की उपयुक्त धाराओं में कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। लक्ष्य और पारदर्शिता उपमुख्यमंत्री ने सभी सही और वैध लंबित दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन प्लस आवेदनों को मार्च 2026 तक निष्पादित करने का लक्ष्य तय किया है। "लक्ष्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि जनता को भटकने से बचाना है। सभी सही कार्य निर्धारित टाइमलाइन में पूरे हों, यही विभाग की प्राथमिकता है।" - श्री विजय कुमार सिन्हा प्रशासनिक सुधार के अन्य निर्देश कार्यालयों की निगरानी: सभी अंचलों की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी और मुख्यालय में इसके लिए कंट्रोल एवं कमांड सेंटर बनाया जाएगा। कर्मचारियों की उपस्थिति: कर्मचारियों को अपने निर्धारित पंचायत में ही बैठने का निर्देश दिया गया है। सूचना बोर्ड: सभी अंचलाधिकारी कार्यालयों में अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची और पंचायत में जिम्मेवार लोगों की सूची एवं नक्शा लगाया जाएगा। न्यायालयों का कार्य: राजस्व से संबंधित सभी न्यायालयों में समय सीमा में निर्णय देने और न्यायालय का कार्य प्राथमिकता देकर चलाने का निर्देश दिया गया है। भूमि सुधार जनकल्याण संवाद भूमि समस्याओं के निदान के लिए "भूमि सुधार जनकल्याण संवाद" की शुरुआत की जा रही है। पहला संवाद 12 दिसंबर को पटना से और दूसरा 15 दिसंबर को लखीसराय में आयोजित होगा, जिसमें उपमुख्यमंत्री स्वयं मौजूद रहेंगे।
सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन 13–14 दिसंबर को, गया कॉलेज खेल परिसर में जुटेगी श्रद्धालुओं की भीड़

गया। मगध की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरा एक बार फिर भक्ति और सद्भाव के रंगों में रंगने वाली है। गया शहर स्थित गया कॉलेज खेल परिसर के विशाल मैदान में आगामी 13 और 14 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिदिन संध्या 4 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होगा। आयोजन समिति ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना जताई है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महात्मा हरि संतोष सह आनंद ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह सत्संग समारोह समाज में सद्भाव, शांति, मानवता और आध्यात्मिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सद्भावना सत्संग समारोह में परम पूज्य श्री सतपाल जी महाराज आएंगे और प्रवचन देंगे. आज के समय में लोगों के बीच आपसी संवाद और भावनात्मक जुड़ाव कम होता जा रहा है, ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। सत्संग के माध्यम से जीवन मूल्यों, आपसी प्रेम, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भजन–कीर्तन, आध्यात्मिक प्रवचन, ध्यान सत्र और प्रेरणादायक विचारों के साथ-साथ समाज को जागरूक करने वाले संदेश भी दिए जाएंगे। आयोजकों के अनुसार दोनों दिनों में शहर और आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, बैठने की व्यवस्था और आवश्यक सुविधाओं को सुव्यवस्थित किया जा चुका है। महात्मा हरि संतोष सह आनंद ने शहरवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस आध्यात्मिक आयोजन में शामिल हों और समाज में शांति व सद्भाव के संदेश को आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी निभाएँ। उन्होंने कहा कि “जब समाज प्रेम और सहिष्णुता की राह पर चलता है, तभी सच्चे अर्थों में प्रगति और खुशहाली का वातावरण बनता है।” दो दिवसीय इस सत्संग समारोह को लेकर श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद है कि यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा बल्कि सामाजिक एकता को भी एक नई दिशा देगा।

सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन 13–14 दिसंबर को, गया कॉलेज खेल परिसर में जुटेगी श्रद्धालुओं की भीड़

गया। मगध की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरा एक बार फिर भक्ति और सद्भाव के रंगों में रंगने वाली है। गया शहर स्थित गया कॉलेज खेल परिसर के विशाल मैदान में आगामी 13 और 14 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिदिन संध्या 4 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होगा। आयोजन समिति ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना जताई है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महात्मा हरि संतोष सह आनंद ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह सत्संग समारोह समाज में सद्भाव, शांति, मानवता और आध्यात्मिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सद्भावना सत्संग समारोह में परम पूज्य श्री सतपाल जी महाराज आएंगे और प्रवचन देंगे. आज के समय में लोगों के बीच आपसी संवाद और भावनात्मक जुड़ाव कम होता जा रहा है, ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। सत्संग के माध्यम से जीवन मूल्यों, आपसी प्रेम, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भजन–कीर्तन, आध्यात्मिक प्रवचन, ध्यान सत्र और प्रेरणादायक विचारों के साथ-साथ समाज को जागरूक करने वाले संदेश भी दिए जाएंगे। आयोजकों के अनुसार दोनों दिनों में शहर और आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, बैठने की व्यवस्था और आवश्यक सुविधाओं को सुव्यवस्थित किया जा चुका है। महात्मा हरि संतोष सह आनंद ने शहरवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस आध्यात्मिक आयोजन में शामिल हों और समाज में शांति व सद्भाव के संदेश को आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी निभाएँ। उन्होंने कहा कि “जब समाज प्रेम और सहिष्णुता की राह पर चलता है, तभी सच्चे अर्थों में प्रगति और खुशहाली का वातावरण बनता है।” दो दिवसीय इस सत्संग समारोह को लेकर श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद है कि यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा बल्कि सामाजिक एकता को भी एक नई दिशा देगा।