Ambedkarnagar

1 min ago

*जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाइयों ने किया सघन जनसंपर्क*

अंबेडकर नगर।लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस रही भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवारा के तहत अनुसूचित बस्तियों में सघन सम्पर्क अभियान चला रही है। इसी कड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने जलालपुर विधान सभा क्षेत्र के नगर मण्डल के ऊष्मापुर,फरीदपुर में, सोनगांव की सलाहुद्दीनपुर में तो जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने अनिल मिश्र,विक्की गौतम,देवेश मिश्र,विकास निषाद के साथ अनुसूचित जाति बस्ती में सघन सम्पर्क कर चौपाल लगाया।

डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से प्रारंभ करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने दलित बस्ती में सम्पर्क के दौरान आयोजित चौपाल में कहा कि भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति के लोग हर क्षेत्र में उन्नति कर रहे हैं।अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवम वजीफा दिया जा रहा है।पहले सामान्य विकासात्मक कार्यक्रमों में अनुसूचित जातियों को मिलने वाला लाभ नहीं मिल पा रहा था लेकिन केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से बिना भेद भाव किए अनुसूचित जातियों को मिलने वाला लाभ बराबर मिल रहा है।अनुसूचित जातियों के जीवन स्तर उठाने वाले सभी उपाय भाजपा सरकारें कर रही हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है।

उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए विकास परक योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प जताया।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों समेत भाजपा कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Giridih

10 min ago

गिरिडीह:राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 पर अपराधियों ने ट्रक चालक को मारी गोली,हुई मौत


 

गिरिडीह:जिले को स्पर्श करते राष्ट्रीय राजमार्ग के एनएच 19 से लगे खड़े भारी माल वाहक वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने आज एक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी।

 घटना के संबंध में बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 के पास खड़े भारी माल वाहक वाहनों से डीजल चोरी करने के क्रम में विरोध करने पर ट्रक चालक को गोली मार दी गई। गोली लगने से घायल चालक की मौत हो गई।घटना जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नई दिल्ली- कोलकाता मार्ग में इसरी बाज़ार के तुरी टोला के पास आज पूर्वाह्न करीब तीन बजे की बताई जा रही है।

गोली लगने के बाद मृतक ट्रक ड्राइवर सतनारायण प्रजापति की मौत धनबाद में इलाज के क्रम में हो गई। मृतक राजस्थान के सहरपुरा का रहने वाला था। मृतक को अपराधियो ने जांघ में गोली मारी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सुमित प्रसाद और निमियाघाट थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंच घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए डुमरी के एक निजी नर्सिंग होम भिजवाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के धनबाद रेफर किया गया।धनबाद में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर सतनारायण प्रजापति अपने खलासी के

साथ ट्रक में सोया हुआ था।ट्रक में कुछ खराबी आने पर एनएच के किनारे ईसरी बाजार के तुरी टोला में उसने ट्रक को रोक दिया और दोनों ट्रक में ही सो गया था।

इसी बीच कुछ आवाज सुनाई देने पड़ने पर ड्राइवर ने खलासी को जगाया और दोनों ट्रक से नीचे उतरे तो देखा कि तीन लोग ट्रक के टैंकर के लॉक को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जब ड्राइवर ने इसके विरोधस्वरूप हल्ला किया तो पास में ही खड़े चौथे अपराधी ने ड्राइवर की जांघ में गोली मार दी और सभी मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। फिलहाल अपराधी की अब तक पहचान नही हो पाया है। वैसे पूछताछ के क्रम में खलासी ने चार अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है।वहीं बताते हैं कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी कार में बैठ कर पहुंचे थे।

मिली जानकारी अनुसार इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच19 पर रात्रि समय अपराधियों का बोलबाला रहता है, कोई लंबी दूरी के माल वाहक वाहनों को रोककर चेकिंग के नाम पर वसूली में लग जाते हैं तो वहीं अपराधी इस मुख्य व्यस्तम मार्ग से कीमती प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के गैर कानूनी कार्य में संलग्न रहते हैं।कोयले का काला धंधा भी इसी मुख्य मार्ग में किए जाते हैं।सूत्र बताते हैं कि इन अपराधिक घटनाओं में जहां कुछ स्थानीय अपराधी के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं कई गिरोह के अपराधियों के धनबाद,पश्चिम बंगाल और समीपवर्ती बिहार से भी होने की भी संभावना जताई जा रही है।

इधर पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।

Gaya

34 min ago

विष्णुपद मंदिर परिधि को नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन और नो पॉल्यूशन जोन बनाया गया, DM ई-रिक्शा से पहुंचे विष्णुपद

गया : देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों से पितृपक्ष मेला अवधि में विष्णुपद मंदिर के परिधि में काफी भीड़ बनी रहती है। तीर्थ यात्रियों को भारी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इस वर्ष तीर्थ यात्रियों की सुविधा तथा आम जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विष्णुपद मंदिर के परिधि को नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन तथा नो पॉल्यूशन जोन बनाया गया है। विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने वाले वाहनों को चांद चौरा मोड पर ही रोका जाएगा साथ ही बंगाली आश्रम से विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने के लिए बंगाली आश्रम के पास ही वाहन को रोका जाएगा।

तमाम पदाधिकारियों तथा आम श्रद्धालुओं को पैदल अथवा जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए पर्याप्त निशुल्क ई -रिक्शा के माध्यम से ही चांद चौरा से विष्णुपद तथा बंगाली आश्रम से विष्णुपद आ जा सकेंगे। यह व्यवस्था तीर्थ यात्रियों के हित में किया गया है ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना ना पड़े। विष्णुपद मंदिर के समीप वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंध रखा गया है। 

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा स्वयं चांद चौरा से विष्णुपद मेला क्षेत्र से ई-रिक्शा के माध्यम से पहुंचे तथा वापस फिर ई-रिक्शा के माध्यम से ही विष्णुपद से चांद चौरा प्रस्थान किए। जिलाधिकारी ने उदाहरण प्रस्तुत करते यह बताया कि आप सभी अति विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति/वरीय पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी/व्यक्ति आप सभी तीर्थ यात्रियों के हित में तथा तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसे लेकर के विष्णुपद क्षेत्र में ई रिक्शा के माध्यम से अथवा पैदल आवागमन करे, ताकि विष्णुपद क्षेत्र का परिधि पूरी तरह नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन तथा नो पॉल्यूशन जोन बना रहे।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि चांद चौरा से विष्णुपद एवं विष्णुपद से बंगाली आश्रम तक तीन शिफ्ट में 60 निशुल्क ई रिक्सा रखा गया है। इसके अलावा प्रेतशिला पार्किंग पॉइंट्स से प्रेतशिला मंदिर तक अति बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिये भी पर्यपत ई रिक्सा रखा गया है। इसके अलावा गया रेलवे स्टेशन पर स्टेशन से किसी भी पिंड स्थल जाने के लिए ईक्षा जाहिर करेंगे तो उन्हें निशुल्क ई रिक्सा के माध्यम से परिवहन व्यवस्था दी जाएगी।

गया से मनीष कुमार

India

38 min ago

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी, कहा- निज्जर की मौत का लेंगे बदला, भारत में आतंक का वर्ल्ड कप होगा

#khalistani_terrorist_gurpatwant_singh_pannu_threaten_to_attack_world_cup_2023 

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में शुरू हो रहे क्रिकेट विश्वकप में हमला करने की धमकी दी है। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऑडियो क्लिप जारी कर क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धमकी दी है।बता दें कि भारत 5 में अक्टूबर से 13वें वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही हैष पहली बार पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है। 10 टीमों वाले इस वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी टीमें भारत पहुंच गई हैं, जिसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान भी शामिल है।

पिछले कुछ दिनों से खालिस्तान को लेकर भारत और कनाडा के रिश्ते तल्ख हो रखे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर अपने ‘एजेंट्स’ के जरिये कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था।तनाव भरे इस माहौल के बीच कनाडा में बने ‘सिख फॉर जस्टिस’ नाम के खालिस्तानी आतंकी संगठन के प्रमुख पन्नू लगातार भारत को धमका रहा है। अब एक बार फिर वर्ल्ड कप के बहाने पन्नू ने धमकी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पन्नू ने एक मैसेज में भारत में होने जा रहे वर्ल्ड कप को निशाना बनाने की धमकी दी है। पन्नू ने इस मैसेज में कहा है कि भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है लेकिन 5 अक्टूबर से उनका संगठन वर्ल्ड टेरर कप यानी आतंक का वर्ल्ड कप शुरू करेगा।

वर्ल्ड कप पर हमला करने की धमकी देने वाले पन्नू की एक कॉल रिकॉर्डिंग पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओटावा में भारतीय राजदूत संजय कुमार वर्मा पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का अपमान करने का आरोप लगाया है। वायरल हुए ऑडियो में पन्नू ने कहा,शहीद निज्जर की हत्या पर, हम आपकी गोली के खिलाफ मतपत्र का उपयोग करने जा रहे हैं। हम आपकी हिंसा के खिलाफ वोट का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। याद रखें, इस अक्टूबर में वर्ल्ड क्रिकेट कप नहीं होगा। यह वर्ल्ड आतंक कप की शुरुआत होगी। यह संदेश एसएफजे जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू का है।

गुरपतवंत सिंह पन्नू वे आगे कहा, "भारत और मोदी शासन ने प्रधानमंत्री ट्रूडो का अपमान किया है। मोदी शासन, यह सलाह दी जाती है कि आप ओटावा में अपना दूतावास बंद करें और अपने राजदूत वर्मा को वापस लाएं। यह सलाह कनाडाई लोगों की है और यह सलाह एसएफजे जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू की है। हम प्रधानमंत्री ट्रूडो का अनादर करने के लिए मोदी और राजदूत वर्मा को जिम्मेदार ठहराएंगे।

Ranchi

54 min ago

बोकारो:आज बाबूलाल मरांडी संबोधित करेंगे बोकारो में एक जनसभा को

बोकारो. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा को लेकर गुरुवार की देर शाम बोकारो विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. चास स्थित विस्थापित चौक पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. 

इसके बाद श्री मरांडी खुले वाहन में सवार होकर महावीर चौक से चास चेकपोस्ट पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता से लेकर आमजनों के घर से पुष्प वर्षा की गयी. श्री मरांडी ने सभी का अभिवादन किया . संकल्प यात्रा को लेकर श्री मरांडी शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करेंगे. सेक्टर 12 बी (दी पेंटीकॉस्टल स्कूल के सामने) स्थित मैदान में श्री मरांडी का कार्यक्रम होगा. 

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने बताया कि बोकारो विस के सभी मंडल व बूथ से कार्यकर्ता शामिल होंगे.

 75 पुजारी शंखनाद कर श्री मरांडी का स्वागत करेंगे. कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता व आमजन हिस्सा लेंगे.

Ranchi

56 min ago

आज आजसू का होगा अधिवेशन,झारखंड की चुनौतियों व मुद्दों पर होगा मंथन

राँची; आजसू के अधिवेशन का आज राँची में किया गया आगोजन. इस अधिवेशन में अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ यहां पहुंच रहे हैं. 

इसमें झारखंड की चुनौतियों व मुद्दों पर विचार और मंथन होगा. केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. साथ ही झारखंड के आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जायेगा. 

महाधिवेशन के पहले दिन पार्टी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही पार्टी के संविधान संशोधन का भी प्रस्ताव पेश किया जायेगा. इसके अलावा झारखंड आंदोलन, राज्य की चुनौतियां, सामाजिक न्याय, राजनीतिक भागीदारी जैसे अहम विषयों पर अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ परिचर्चा करेंगे.

Giridih

57 min ago

गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी तुरीटोला के समीप अज्ञात अपराधियों ने ट्रक चालक को मारी गोली, स्थिति गंभीर,अस्पताल में दाखिल

डुमरी(गिरीडीह): निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी तुरीटोला के समीप गुरुवार देर रात बाईपास जीटीरोड पर अपराधियों ने लूटपाट के दौरान ट्रक चालक को मारी गोली मार दी है.

 इस घटना ट्रक चालक घायल हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए ट्रक चालक को धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. 

बताया गया की ट्रक संख्या आर जे 09 जी बी 1106 नंबर की टेलर ट्रक कोलकाता से दिल्ली की ओर जा रही थी. इसी ट्रक चालक को गोली मारी गयी है.

Giridih

1 hour and 3 min ago

गिरिडीह:भूमि विवाद में घर में आग लगाकर परिवार सहित हत्या का प्रयास,पीड़ित परिवार ने लगाई एसपी से गुहार


गिरिडीह:गिरिडीह में 27 सितंबर की रात भूमि विवाद को लेकर कुछ दबंग लोगों ने घर में आग लगाकर परिवार सहित हत्या का किया प्रयास। किसी तरह घर के लोगों ने अपनी जान बचाई। लेकिन इस दौरान घर में रखे बहुत सारे समान जलकर राख खो गए। 

घटना के समय घर के सभी लोग घर में सो रहे थे। चिख पुकार सुन कर आस पास के लोगों ने किसी तरह उन्हें घर से बाहर निकाला और उस सभी की जान बचाई।वहीं पीड़ित ने कहा है कि थाने ने आवेदन लेने से इन्कार कर दिया। 

गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदगुंदाकला के जोड़बाद गांव में भूमि विवाद को लेकर कतिपय दुबांगों ने एक व्यक्ति के घर में आग लगाकर परिवार सहित उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। घटना में घर के कई समान जलकर राख हो गए।

इस संबंध में पीड़ित कालिका यादव ने बताया, 27 सितंबर की रात अमृत गोप आदि लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की नीयत से मेरे घर में आग लगा दिया, उस समय हम घर के अंदर सो रहे थे, उन लोगों के द्वारा बाहर से दरवाजा खिड़की भी लॉक कर दिया गया था। 

कहा,मैंने काफी मुश्किल से चिल्ला कर पड़ोस के लोगों की मदद से अपनी व घर के लोगों की जान बचाई। उन्होंने बताया कि जोड़बाद गांव के सड़क किनारे उसका खाता संख्या-4 प्लॉट संख्या-56,58 का 75 डीसमील रैयती जमीन है। जिसका आज भी रसीद कटता आ रहा है। 

इसी जमीन को गांव के ही अमृत गोप, बृजनंदन गोप इंद्रजीत महतो ओर उनके पूरे परिवार द्वारा वर्षों से जबरन बलपूर्वक कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जो आज तक जारी है। जमीन पर पूर्व में 144 भी लग चुका है। बावजूद उन लोगों ने पैरवी और पैसे के बल पर जमीन में बाउंड्री करवा दिया है।

कालिका यादव ने बताया, हम इसका पहले से विरोध करते आए हैं, लेकिन मुझे हमेशा गाली गलौज और जान से मारने की धमकी मिलती रही। बुधवार की रात्रि अमित यादव और उसके परिवार वालों ने मेरे घर में आग लगाकर मुझे जान से करने का प्रयास किया। बड़ी मुश्किल से मैं दरवाजा खोलकर अपनी जान बचाकर भागा। इस घटना के बाद कालिका यादव एवं उसका पूरा परिवार सदमे में हैं। 

बताया कि जमीन विवाद को लेकर कई दफा पुलिस से मदद मांगा है लेकिन आज तक थाना से कोई मदद नहीं मिली है। आज थाना आवेदन लेने से भी इनकार करता है।पीड़ित परिवार ने गिरिडीह एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

India

1 hour and 7 min ago

भारत से सख्त तेवर के आगे झुके कनाडा के पीएम ट्रूडो, कहा-भारत आर्थिक ताकत, संबंध मजबूत करने को लेकर गंभीर

#canada_pm_justin_trudeau_says_wants_closer_ties_with_india 

“ऊंट पहाड़ के नीचे आना” ये कहावत तो सही ने सुनी होगी। जो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर बड़ी ही सटीक बैठ रही है। दरअसल, भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यू-टर्न ले लिया है। आरोप के बाद भारत की सख्ती के बाद कनाडा के सुर बदलते दिख रहे हैं। अब ट्रूडो ने भारत को उभरती ताकत बता कर उसके साथ घनिष्ठ संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की है।

कनाडा के अखबार नेशनल पोस्‍ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएम ट्रूडो ने कहा है कि वह अभी भी भारत के साथ मजबूत और घनिष्‍ठ संबंधों को कायम रखने पर प्रतिबद्ध हैं। ट्रूडो के मुताबिक वो भारत के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं। उनकी मानें तो दुनिया भर में भारत का कद और उसका प्रभाव बढ़ रहा है। ऐसे में यह 'बेहद महत्वपूर्ण' है कि कनाडा और उसके सहयोगी भारत के साथ जुड़े रहें।कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा, भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक खिलाड़ी है और जैसा कि हमने पिछले साल अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति प्रस्तुत की थी, हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं। 

हालांकि ट्रूडो ने निज्‍जर मामले में फिर वही पुरानी बात भी दोहराई। ट्रूडो ने कहा, उसी समय हमें जाहिर तौर पर, कानून के शासन वाले देश के रूप में, हमें इस बात पर जोर देने की जरूरत है कि भारत को यह सुनिश्चित करने के लिए कनाडा के साथ काम करने की जरूरत है कि हमें इस मामले के पूरे तथ्य मिलें। ट्रूडो ने कहा, यह कुछ ऐसा है जिसे सभी लोकतांत्रिक देशों, कानून के शासन का सम्मान करने वाले सभी देशों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।हम भारत सरकार के प्रति अपने दृष्टिकोण सहित अपने सभी साझेदारों के साथ कानून के शासन में रहते हुए एक विचारशील, जिम्मेदार तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब भारत और कनाडा के रिश्ते बेहद नाजुक दौर में हैं। साथ ही दोनों देशों के बीच मचे कूटनीतिक घमासान के बीच भारत-अमेरिका के विदेश मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई है। हालांकि, वॉशिंगटन में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन की मुलाकात के दौरान खालिस्तानी आतंकी निज्जर के मारे जाने का मुद्दा उठा या नहीं ये साफ नहीं हो पाया विदेश विभाग में इस भेंटवार्ता से पहले ब्लिंकन के साथ मीडिया के सामने जयशंकर ने कहा, यहां आकर अच्छा लगा, जी20 सम्मेलन के लिए सभी तरह की सहयोग के लिए अमेरिका को धन्यवाद।

लहीं, ब्लिंकन ने कहा कि जी20 और न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र समेत पिछले कुछ सप्ताह में विभिन्न मौकों पर उनकी अच्छी चर्चा रही है। उन्होंने कहा कि वह अपने भारतीय समकक्ष के साथ चर्चा को लेकर आशान्वित हैं। वैसे दोनों नेताओं ने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।

Sambhal

1 hour and 9 min ago

*मुठभेड़ में पांच हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, एक सिपाही भी घायल*

संभल । जिले में पुलिस से मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ में पांच हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी है एक सिपाही भी घायल हुआ है घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बदमाश नायब तहसीलदार पर हमला करने में वांछित था।

हयातनगर थाना इलाके में देर रात मुठभेड़ हुई है पुलिस के अनुसार नायब तहसीलदार पर हमला करने वाले बदमाशों के आने की सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेरबंदी की जहां एक संदिग्ध बाइक आते दिखी पुलिस ने बाइक को रोका तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की। जिसमें पांच हजार के इनामी बदमाश नूर को गोली लगी है पुलिस ने घायल हालत में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं एक सिपाही भी बदमाशों की गोली से घायल हुआ है.जबकि नूर के दो साथी इस दौरान भागने में कामयाब रहे। नूर खनन का काम करता है पिछले दिनों नायब तहसीलदार पर हमला कर उसने नायब के ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा था नूर और उसके साथी तभी से पुलिस के निशाने पर थे।

Ambedkarnagar

1 min ago

*जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाइयों ने किया सघन जनसंपर्क*

अंबेडकर नगर।लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस रही भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवारा के तहत अनुसूचित बस्तियों में सघन सम्पर्क अभियान चला रही है। इसी कड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने जलालपुर विधान सभा क्षेत्र के नगर मण्डल के ऊष्मापुर,फरीदपुर में, सोनगांव की सलाहुद्दीनपुर में तो जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने अनिल मिश्र,विक्की गौतम,देवेश मिश्र,विकास निषाद के साथ अनुसूचित जाति बस्ती में सघन सम्पर्क कर चौपाल लगाया।

डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से प्रारंभ करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने दलित बस्ती में सम्पर्क के दौरान आयोजित चौपाल में कहा कि भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति के लोग हर क्षेत्र में उन्नति कर रहे हैं।अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवम वजीफा दिया जा रहा है।पहले सामान्य विकासात्मक कार्यक्रमों में अनुसूचित जातियों को मिलने वाला लाभ नहीं मिल पा रहा था लेकिन केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से बिना भेद भाव किए अनुसूचित जातियों को मिलने वाला लाभ बराबर मिल रहा है।अनुसूचित जातियों के जीवन स्तर उठाने वाले सभी उपाय भाजपा सरकारें कर रही हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है।

उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए विकास परक योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प जताया।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों समेत भाजपा कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Giridih

10 min ago

गिरिडीह:राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 पर अपराधियों ने ट्रक चालक को मारी गोली,हुई मौत


 

गिरिडीह:जिले को स्पर्श करते राष्ट्रीय राजमार्ग के एनएच 19 से लगे खड़े भारी माल वाहक वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने आज एक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी।

 घटना के संबंध में बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 के पास खड़े भारी माल वाहक वाहनों से डीजल चोरी करने के क्रम में विरोध करने पर ट्रक चालक को गोली मार दी गई। गोली लगने से घायल चालक की मौत हो गई।घटना जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नई दिल्ली- कोलकाता मार्ग में इसरी बाज़ार के तुरी टोला के पास आज पूर्वाह्न करीब तीन बजे की बताई जा रही है।

गोली लगने के बाद मृतक ट्रक ड्राइवर सतनारायण प्रजापति की मौत धनबाद में इलाज के क्रम में हो गई। मृतक राजस्थान के सहरपुरा का रहने वाला था। मृतक को अपराधियो ने जांघ में गोली मारी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सुमित प्रसाद और निमियाघाट थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंच घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए डुमरी के एक निजी नर्सिंग होम भिजवाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के धनबाद रेफर किया गया।धनबाद में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर सतनारायण प्रजापति अपने खलासी के

साथ ट्रक में सोया हुआ था।ट्रक में कुछ खराबी आने पर एनएच के किनारे ईसरी बाजार के तुरी टोला में उसने ट्रक को रोक दिया और दोनों ट्रक में ही सो गया था।

इसी बीच कुछ आवाज सुनाई देने पड़ने पर ड्राइवर ने खलासी को जगाया और दोनों ट्रक से नीचे उतरे तो देखा कि तीन लोग ट्रक के टैंकर के लॉक को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जब ड्राइवर ने इसके विरोधस्वरूप हल्ला किया तो पास में ही खड़े चौथे अपराधी ने ड्राइवर की जांघ में गोली मार दी और सभी मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। फिलहाल अपराधी की अब तक पहचान नही हो पाया है। वैसे पूछताछ के क्रम में खलासी ने चार अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है।वहीं बताते हैं कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी कार में बैठ कर पहुंचे थे।

मिली जानकारी अनुसार इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच19 पर रात्रि समय अपराधियों का बोलबाला रहता है, कोई लंबी दूरी के माल वाहक वाहनों को रोककर चेकिंग के नाम पर वसूली में लग जाते हैं तो वहीं अपराधी इस मुख्य व्यस्तम मार्ग से कीमती प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के गैर कानूनी कार्य में संलग्न रहते हैं।कोयले का काला धंधा भी इसी मुख्य मार्ग में किए जाते हैं।सूत्र बताते हैं कि इन अपराधिक घटनाओं में जहां कुछ स्थानीय अपराधी के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं कई गिरोह के अपराधियों के धनबाद,पश्चिम बंगाल और समीपवर्ती बिहार से भी होने की भी संभावना जताई जा रही है।

इधर पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।

Gaya

34 min ago

विष्णुपद मंदिर परिधि को नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन और नो पॉल्यूशन जोन बनाया गया, DM ई-रिक्शा से पहुंचे विष्णुपद

गया : देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों से पितृपक्ष मेला अवधि में विष्णुपद मंदिर के परिधि में काफी भीड़ बनी रहती है। तीर्थ यात्रियों को भारी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इस वर्ष तीर्थ यात्रियों की सुविधा तथा आम जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विष्णुपद मंदिर के परिधि को नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन तथा नो पॉल्यूशन जोन बनाया गया है। विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने वाले वाहनों को चांद चौरा मोड पर ही रोका जाएगा साथ ही बंगाली आश्रम से विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने के लिए बंगाली आश्रम के पास ही वाहन को रोका जाएगा।

तमाम पदाधिकारियों तथा आम श्रद्धालुओं को पैदल अथवा जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए पर्याप्त निशुल्क ई -रिक्शा के माध्यम से ही चांद चौरा से विष्णुपद तथा बंगाली आश्रम से विष्णुपद आ जा सकेंगे। यह व्यवस्था तीर्थ यात्रियों के हित में किया गया है ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना ना पड़े। विष्णुपद मंदिर के समीप वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंध रखा गया है। 

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा स्वयं चांद चौरा से विष्णुपद मेला क्षेत्र से ई-रिक्शा के माध्यम से पहुंचे तथा वापस फिर ई-रिक्शा के माध्यम से ही विष्णुपद से चांद चौरा प्रस्थान किए। जिलाधिकारी ने उदाहरण प्रस्तुत करते यह बताया कि आप सभी अति विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति/वरीय पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी/व्यक्ति आप सभी तीर्थ यात्रियों के हित में तथा तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसे लेकर के विष्णुपद क्षेत्र में ई रिक्शा के माध्यम से अथवा पैदल आवागमन करे, ताकि विष्णुपद क्षेत्र का परिधि पूरी तरह नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन तथा नो पॉल्यूशन जोन बना रहे।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि चांद चौरा से विष्णुपद एवं विष्णुपद से बंगाली आश्रम तक तीन शिफ्ट में 60 निशुल्क ई रिक्सा रखा गया है। इसके अलावा प्रेतशिला पार्किंग पॉइंट्स से प्रेतशिला मंदिर तक अति बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिये भी पर्यपत ई रिक्सा रखा गया है। इसके अलावा गया रेलवे स्टेशन पर स्टेशन से किसी भी पिंड स्थल जाने के लिए ईक्षा जाहिर करेंगे तो उन्हें निशुल्क ई रिक्सा के माध्यम से परिवहन व्यवस्था दी जाएगी।

गया से मनीष कुमार

India

38 min ago

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी, कहा- निज्जर की मौत का लेंगे बदला, भारत में आतंक का वर्ल्ड कप होगा

#khalistani_terrorist_gurpatwant_singh_pannu_threaten_to_attack_world_cup_2023 

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में शुरू हो रहे क्रिकेट विश्वकप में हमला करने की धमकी दी है। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऑडियो क्लिप जारी कर क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धमकी दी है।बता दें कि भारत 5 में अक्टूबर से 13वें वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही हैष पहली बार पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है। 10 टीमों वाले इस वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी टीमें भारत पहुंच गई हैं, जिसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान भी शामिल है।

पिछले कुछ दिनों से खालिस्तान को लेकर भारत और कनाडा के रिश्ते तल्ख हो रखे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर अपने ‘एजेंट्स’ के जरिये कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था।तनाव भरे इस माहौल के बीच कनाडा में बने ‘सिख फॉर जस्टिस’ नाम के खालिस्तानी आतंकी संगठन के प्रमुख पन्नू लगातार भारत को धमका रहा है। अब एक बार फिर वर्ल्ड कप के बहाने पन्नू ने धमकी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पन्नू ने एक मैसेज में भारत में होने जा रहे वर्ल्ड कप को निशाना बनाने की धमकी दी है। पन्नू ने इस मैसेज में कहा है कि भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है लेकिन 5 अक्टूबर से उनका संगठन वर्ल्ड टेरर कप यानी आतंक का वर्ल्ड कप शुरू करेगा।

वर्ल्ड कप पर हमला करने की धमकी देने वाले पन्नू की एक कॉल रिकॉर्डिंग पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओटावा में भारतीय राजदूत संजय कुमार वर्मा पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का अपमान करने का आरोप लगाया है। वायरल हुए ऑडियो में पन्नू ने कहा,शहीद निज्जर की हत्या पर, हम आपकी गोली के खिलाफ मतपत्र का उपयोग करने जा रहे हैं। हम आपकी हिंसा के खिलाफ वोट का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। याद रखें, इस अक्टूबर में वर्ल्ड क्रिकेट कप नहीं होगा। यह वर्ल्ड आतंक कप की शुरुआत होगी। यह संदेश एसएफजे जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू का है।

गुरपतवंत सिंह पन्नू वे आगे कहा, "भारत और मोदी शासन ने प्रधानमंत्री ट्रूडो का अपमान किया है। मोदी शासन, यह सलाह दी जाती है कि आप ओटावा में अपना दूतावास बंद करें और अपने राजदूत वर्मा को वापस लाएं। यह सलाह कनाडाई लोगों की है और यह सलाह एसएफजे जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू की है। हम प्रधानमंत्री ट्रूडो का अनादर करने के लिए मोदी और राजदूत वर्मा को जिम्मेदार ठहराएंगे।

Ranchi

54 min ago

बोकारो:आज बाबूलाल मरांडी संबोधित करेंगे बोकारो में एक जनसभा को

बोकारो. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा को लेकर गुरुवार की देर शाम बोकारो विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. चास स्थित विस्थापित चौक पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. 

इसके बाद श्री मरांडी खुले वाहन में सवार होकर महावीर चौक से चास चेकपोस्ट पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता से लेकर आमजनों के घर से पुष्प वर्षा की गयी. श्री मरांडी ने सभी का अभिवादन किया . संकल्प यात्रा को लेकर श्री मरांडी शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करेंगे. सेक्टर 12 बी (दी पेंटीकॉस्टल स्कूल के सामने) स्थित मैदान में श्री मरांडी का कार्यक्रम होगा. 

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने बताया कि बोकारो विस के सभी मंडल व बूथ से कार्यकर्ता शामिल होंगे.

 75 पुजारी शंखनाद कर श्री मरांडी का स्वागत करेंगे. कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता व आमजन हिस्सा लेंगे.

Ranchi

56 min ago

आज आजसू का होगा अधिवेशन,झारखंड की चुनौतियों व मुद्दों पर होगा मंथन

राँची; आजसू के अधिवेशन का आज राँची में किया गया आगोजन. इस अधिवेशन में अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ यहां पहुंच रहे हैं. 

इसमें झारखंड की चुनौतियों व मुद्दों पर विचार और मंथन होगा. केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. साथ ही झारखंड के आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जायेगा. 

महाधिवेशन के पहले दिन पार्टी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही पार्टी के संविधान संशोधन का भी प्रस्ताव पेश किया जायेगा. इसके अलावा झारखंड आंदोलन, राज्य की चुनौतियां, सामाजिक न्याय, राजनीतिक भागीदारी जैसे अहम विषयों पर अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ परिचर्चा करेंगे.