Indian Army Day: पीएम मोदी ने जवानों को किया नमन बोले- भारतीय सेना निस्वार्थ सेवा और राष्ट्र रक्षा की मिसाल
भारतीय सेना दिवस के अवसर पर देशभर में वीर जवानों के शौर्य, बलिदान और अनुशासन को याद किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर भारतीय सेना को नमन करते हुए कहा कि सेना निस्वार्थ सेवा और राष्ट्र रक्षा की सजीव प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अटूट संकल्प के साथ देश की सुरक्षा करते हैं और उनके साहस से हर भारतीय को भरोसा मिलता है।प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि भारतीय सेना के जवान कर्तव्य के प्रति समर्पण और त्याग की मिसाल हैं। उन्होंने शहीद सैनिकों को भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उन वीरों को हमेशा सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद रखेगा, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सेना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने हमेशा देश की एकता, संप्रभुता और अखंडता की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सेना आपदा प्रबंधन, मानवीय सहायता और संकट के समय भी अहम भूमिका निभाती है। सैनिकों का “राष्ट्र प्रथम” का भाव पूरे देश को प्रेरित करता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने अनुशासन, पेशेवर दक्षता और मानवीय दृष्टिकोण के कारण वैश्विक स्तर पर सम्मान अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार एक आधुनिक, आत्मनिर्भर और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार सेना के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और गृह मंत्री अमित शाह ने भी सेना दिवस पर जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं। अमित शाह ने कहा कि सेना के शौर्य की गूंज इतिहास के पन्नों में दर्ज है, जो हर पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा देती है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सेना के योगदान को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र हमेशा सैनिकों के साहस और बलिदान का ऋणी रहेगा। सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन 1949 में फील्ड मार्शल के.एम. करियाप्पा के भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बनने की स्मृति में मनाया जाता है।
झारखंड बोर्ड (JAC) 2026 परीक्षा कार्यक्रम जारी: 3 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2026 की मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है। जैक की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, दोनों परीक्षाएं 3 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।

मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा 3 फरवरी से 17 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

इंटर (12वीं) की परीक्षा 3 फरवरी से 23 फरवरी 2026 तक चलेगी।

इस बार भी परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी — पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा का पूरा शेड्यूल जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

एडमिट कार्ड जनवरी में जारी होंगे

जैक ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जनवरी 2026 में स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों को समय पर एडमिट कार्ड वितरित करें और परीक्षा संबंधी दिशानिर्देशों की जानकारी दें।

तैयारी के अंतिम चरण में छात्र

झारखंड के हजारों विद्यालयों में छात्र-छात्राएं अब अपनी परीक्षा तैयारी के अंतिम चरण में हैं। शिक्षक छात्रों को मॉडल प्रश्नपत्रों और पूर्व वर्षों के प्रश्नपत्रों के माध्यम से अभ्यास करा रहे हैं। जैक की ओर से पहले ही मॉडल पेपर जारी किए जा चुके हैं ताकि विद्यार्थी परीक्षा पैटर्न से परिचित हो सकें।

जैक ने दी अपील

काउंसिल ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुँचें, निर्धारित ड्रेस कोड और दिशा-निर्देशों का पालन करें। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

राज्यभर में करीब 1,200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ सुरक्षा और निगरानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

ईरान ने दी ट्रंप की हत्या की धमकी, सरकारी चैनल ने कहा- 'इस बार गोली नहीं चूकेगी'

#iranianstatetvbroadcastsallegedthreateningmessagetodonald_trump

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा है। अब ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी गई है। ईरानी सरकारी टेलीविजन ने बुधवार को एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा गया कि ‘इस बार गोली चूकेगी नहीं।’

पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की चुनावी रैली का दिखाया इमेज

ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने एक मैसेज के जरिए ट्रंप को धमकी दी है। इसके लिए टीवी चैनल ने जुलाई 2024 में पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई ट्रंप की चुनावी रैली की इमेज दिखाया, जहां ट्रंप पर गोलीबारी का प्रयास हुआ था।

अमेरिका विरोधी नारे और बैनर

यह वीडियो तेहरान में एक सरकारी आयोजन के दौरान दिखाया गया, जहां हालिया प्रदर्शनों में मारे गए सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए थे। वहां अमेरिका विरोधी नारे और बैनर भी लगाए गए थे। ईरान की सरकारी टीवी ने फुटेज के साथ एक कैप्शन भी चलाया है, जिसमें कहा गया है कि इस बार गोली निशाने से नहीं चूकने वाली है। यानी अब अगर हमला होता है तो ट्रंप बच नहीं पाएंगे।

अमेरिका ने बढ़ाई सैन्य गतिविधियां

डोनाल्ड ट्रंप को ऐसे वक्त धमकी दी गई है, जब अमेरिका मध्य पूर्व में अपनी सेनाओं की दोबारा तैनाती शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, क्षेत्र में स्थित अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य अड्डों में से एक से सैनिकों की आवाजाही देखी गई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि अगर अमेरिका हमला करता है तो ईरान जवाबी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा।

बवाल को लेकर ट्रंप और ईरान आमने-सामने

ईरान में महंगाई को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है। खामेनेई सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। विरोध दबाने के लिए सरकार ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है। वहीं ट्रंप का कहना है कि अगर ईरान सख्त एक्शन लेता है तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक ईरान में अत्याचार को हम चुपचाप नहीं देख सकेंगे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ईरान पर हमला करने के लिए वाशिंगटन से लेकर तेल अवीव तक कई दौर की हाईलेवल मीटिंग हुई है। जून 2025 में भी परमाणु हथियार बनाने के मसले पर अमेरिका और इजराइल ने मिलकर ईरान पर हमला किया था।

सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड ने जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश

लखनऊ। पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर एवं समकक्ष पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के अनुसार यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी।

परीक्षा में कुल 160 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी।

लिखित परीक्षा चार विषयों पर आधारित होगी, जिसमें हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक योग्यता एवं मानसिक योग्यता शामिल हैं। प्रत्येक विषय का प्रश्नपत्र 100-100 अंकों का होगा। हर विषय से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक सही उत्तर पर 2.5 अंक प्रदान किए जाएंगे।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि लिखित परीक्षा में प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, वहीं कुल मिलाकर अभ्यर्थियों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।
मकर संक्रांति पर नवनिर्माण संस्थान की मानवीय पहल वृद्धाश्रम में कंबल व चूड़ा-तिलकुट वितरण, बुजुर्गों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
जहानाबाद खुशी और उल्लास का प्रतीक मकर संक्रांति पर्व उन बुजुर्गों के लिए अक्सर सूना हो जाता है, जो परिवार से दूर वृद्धाश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। लेकिन इस बार जहानाबाद स्थित वृद्धाश्रम में मकर संक्रांति का पर्व एक अलग ही भावनात्मक रंग में नजर आया, जब नवनिर्माण संस्थान ने बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों के बीच कंबल के साथ चूड़ा-तिलकुट का वितरण कर पर्व की खुशियां साझा कीं।
इस सेवा कार्यक्रम में नवनिर्माण संस्थान के सचिव संजय शर्मा, अरविंद कुमार अजांस, अजय विश्वकर्मा सहित संस्था के कई सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सदस्यों ने स्नेह और सम्मान के साथ बुजुर्गों को सामग्री भेंट की, जिससे वृद्धों के चेहरों पर संतोष और आत्मीय खुशी साफ झलकती दिखाई दी। इस अवसर पर संस्थान के सचिव संजय शर्मा ने कहा कि पर्व-त्योहार के समय इन बुजुर्गों की स्थिति मन को व्यथित कर देती है। उन्होंने कहा, “जब इन्हें अकेले देखते हैं तो दिल भर आता है। हमारी संस्था का प्रयास है कि अपनी क्षमता के अनुसार इनके जीवन में थोड़ी-सी खुशी जरूर ला सकें।”वहीं अरविंद कुमार अजांस एवं अजय विश्वकर्मा ने समाज के सक्षम लोगों से आगे आकर ऐसे बुजुर्गों की सहायता करने की अपील की, ताकि वे भी पर्व-त्योहारों की खुशियों से वंचित न रहें। नवनिर्माण संस्थान के कार्यकर्ता संजय कुमार ने भावुक स्वर में कहा कि संस्था ने यह संकल्प लिया है कि भविष्य में हर पर्व और विशेष अवसर वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ ही मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “भले ही इनके अपने बच्चों ने इन्हें यहां छोड़ दिया हो, लेकिन अब हम सभी इनके बच्चे हैं। माता-पिता की सेवा समझकर इनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है।” कार्यक्रम के अंत में बुजुर्गों ने संस्था के सदस्यों को दिल से आशीर्वाद दिया और इस मानवीय पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर नवनिर्माण संस्थान की यह पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई।
कड़ाके की ठंड में करौता गांव में मानवता की मिसाल, 200 कंबल व खाद्य सामग्री का वितरण
जहानाबाद कड़ाके की ठंड को देखते हुए जहानाबाद सदर प्रखंड की गोनवां पंचायत अंतर्गत ग्राम करौता में मानवता और सेवा भाव की एक अनुकरणीय मिसाल देखने को मिली। गांव में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत लगभग 200 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल के साथ-साथ चूड़ा और तिलकुट का वितरण किया गया, जिससे ठंड के इस मौसम में उन्हें बड़ी राहत मिली। इस मानवीय पहल की अगुवाई करौता गांव के निवासी एवं समाजसेवी बिनोद प्रसाद सिंह ने अपनी धर्मपत्नी अहिल्या देवी के सहयोग से की। इस सेवा कार्य को सफल बनाने में उनके पुत्र डॉ. अमित कुमार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जो वर्तमान में अमेरिका में चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं। उनके सहयोग से गांव के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से अत्यंत कमजोर वर्ग तक सहायता पहुंचाई जा सकी। गौरतलब है कि बिनोद प्रसाद सिंह मगध इंटरमीडिएट कॉलेज एवं मगध डिग्री कॉलेज, शकुराबाद के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष भी हैं। वे लंबे समय से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए जरूरतमंदों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे हैं। कार्यक्रम में सोम्या सिंह, हिमानी शर्मा, विदु शर्मा, उमेश यादव, द्वारिका शर्मा एवं चंदेश्वर राम (मास्टरजी) का भी सराहनीय सहयोग रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कंबल व खाद्य सामग्री प्राप्त कर राहत महसूस की।
इस अवसर पर बिनोद प्रसाद सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराना हम सभी का मानवीय दायित्व है और आगे भी इस तरह के सेवा कार्य लगातार जारी रहेंगे। वहीं कंबल प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
देवघर- बीजेपी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू के निर्वाचित होने पर देवघर में खुशियां मनाएं मिठाई बांटे।
देवघर: भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष  आदित्य साहू के निर्वाचित होने पर देवघर में भारतीय जनता पार्टी ने खुशी मनाया और लोगों को मिठाई बाटकर खुशी को मनाया और प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू को बधाई और शुभकामना दिया, बधाई और शुभकामना देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के नेता पंकज सिंह भदोरिया प्रदीप वर्मा पप्पू यादव प्रदीप गुप्ता बम शंकर दुबे शुभेंदु सुमन अजय झा प्रकाश पांडे संजय पंडित गणेश पंडित अजीत कुमार शुभम राज आदि लोगों ने बधाई दिया।
देवघर-झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का वार्षिक आम बैठक सह चुनाव।
देवघर: स्थित एक निजी होटल के सभागार में झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का वार्षिक आम बैठक सह चुनाव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर, व्यवसायी एवं संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य संगठन की वार्षिक समीक्षा, भावी कार्ययोजना पर चर्चा तथा नई कार्यकारिणी का गठन करना रहा। बैठक की शुरुआत संगठन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण से की गई। इसके पश्चात विगत वर्ष के कार्यों, उपलब्धियों एवं संगठन की गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपस्थित सदस्यों ने बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं, सरकारी नीतियों, परिवहन, टैक्स प्रणाली एवं बाजार की चुनौतियों पर भी गंभीर चर्चा की और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया। इसके उपरांत चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई, जिसमें सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। सर्वसहमति से आदर्श लक्ष्य उर्फ भईया जी को झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। वहीं रामदेव यादव (रामगढ़) एवं नरेंद्र सिंह (जामताड़ा) को उपाध्यक्ष, तथा दीपक कुमार सिंह (चितरा) को महासचिव निर्वाचित किया गया। सचिव पद के लिए अनिल यादव, भास्कर सिंह (रांची), बृह भूषण मंडल (खूंटी), अमृत सिंह एवं भूपेन राय (गढ़वा) को सर्वसम्मति से चुना गया। सह सचिव के रूप में अनिल झा, रविकांत झा, गुलशन कुमार उर्फ आनंद एवं अभिनाश यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई। संयुक्त कोषाध्यक्ष पद पर जितेश गोयल (पलामू) एवं अमृतेश अग्रवाल (धनबाद) को नियुक्त किया गया। वहीं संयुक्त सचिव के रूप में बिक्रम राउत, सुनील सिंह, संजय कुमार वर्मा (कोडरमा) एवं संतोष गुप्ता को चुना गया। इसके अलावा कार्यसमिति सदस्य के रूप में प्रदीप मोदी, हरेंद्र नाथ बरनवाल (बोकारो), मुन्ना सराफ (गिरिडीह) एवं बिपुल राय का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य उर्फ भईया जी ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन को और अधिक संगठित, पारदर्शी एवं मजबूत बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि राज्य भर के बिल्डिंग मटेरियल सप्लायरों की समस्याओं को सरकार के समक्ष मजबूती से रखना, व्यापारिक हितों की रक्षा करना, आपसी समन्वय बढ़ाना तथा युवाओं को इस क्षेत्र से जोड़ना उनकी कार्ययोजना का प्रमुख हिस्सा रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बधाई दी गई। साथ ही संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने एवं झारखंड में बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाय को सशक्त बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।
भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष युगल किशोर मिश्र का निधन, नगरा में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई
रामेश्वर प्रजापति छांगुर नगरा/ बलिया भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं अवकाश प्राप्त प्रवक्ता युगल किशोर मिश्र का निधन मंगलवार को उपचार के दौरान लखनऊ में हो गया।उनका शव रात में नगरा स्थित आवास पर पहुचा, जहां पर प्रातः काल 7.00 बजे स्थानीय पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।तत्पश्चात शव उनके पैतृक गांव देवरिया जनपद के भागलपुर के लिए रवाना हुआ ।इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक सहित आमलोग मौजूद रहे।युगल किशोर मिश्र बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे।वे संघ के खंड कार्यवाह, जिला कार्यवाह एवं विभाग प्रचारक जैसे विभिन्न पदों पर कुशल कार्य करते हुए भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे थे।युगल किशोर मिश्र जनता इंटर कॉलेज नगरा में प्रवक्ता के पद पर भी अपनी सेवा देते हुए लगभग दस वर्ष पहले सेवकनिवृत हुए थे।मिलनसार एवं कुशल व्यक्तित्व के धनी युगल किशोर मिश्र की तबियत पिछले महीने मुम्बई में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक खराब हो गई।वहां साथ में रहने वाले लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था।दस दिनों तक मुम्बई के अस्पताल में भर्ती रहने एवं स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होने पर परिजन उन्हें लखनऊ ले जाकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए थे।आरएमएल अस्पताल में काफी दिन भर्ती रहने के पश्चात मंगलवार को उनका निधन हो गया।युगल किशोर मिश्र का कर्म क्षेत्र नगरा ही रहा है।बुधवार को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद शव पैतृक गांव भागलपुर के लिए रवाना हो गया।जहाँ पर पुत्र सौरभ किशोर मिश्र ने पिता को मुखाग्नि दी। युगल किशोर मिश्र अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री तथा एक पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
*पीवीयूएनएल, पतरातू में लोहरी उत्सव का हर्षोल्लास के साथ आयोजन

पतरातू, झारखंड:

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) के टाउनशिप ग्राउंड में लोहरी उत्सव का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीवीयूएनएल के सीईओ श्री ए.के. सहगल एवं श्रीमती रेणु सहगल ने उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को लोहरी की शुभकामनाएँ दीं और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों—श्री अनुपम मुखर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना); श्री मनीष खेतरपाल, महाप्रबंधक (ओएंडएम); श्री ओ.पी. सोलंकी, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस); तथा श्री जोगेश चंद्र पात्र, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं कमीशनिंग) की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इस पर्व के सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।

अपने संदेश में उन्होंने कहा कि लोहरी का यह पर्व सभी के जीवन में समृद्धि, खुशहाली, उत्तम स्वास्थ्य और नए आरंभ लेकर आए। पारंपरिक रीति-रिवाजों, लोकगीतों एवं उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच आयोजित इस कार्यक्रम ने आपसी सौहार्द और एकजुटता को और मजबूत किया।

Indian Army Day: पीएम मोदी ने जवानों को किया नमन बोले- भारतीय सेना निस्वार्थ सेवा और राष्ट्र रक्षा की मिसाल
भारतीय सेना दिवस के अवसर पर देशभर में वीर जवानों के शौर्य, बलिदान और अनुशासन को याद किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर भारतीय सेना को नमन करते हुए कहा कि सेना निस्वार्थ सेवा और राष्ट्र रक्षा की सजीव प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अटूट संकल्प के साथ देश की सुरक्षा करते हैं और उनके साहस से हर भारतीय को भरोसा मिलता है।प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि भारतीय सेना के जवान कर्तव्य के प्रति समर्पण और त्याग की मिसाल हैं। उन्होंने शहीद सैनिकों को भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उन वीरों को हमेशा सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद रखेगा, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सेना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने हमेशा देश की एकता, संप्रभुता और अखंडता की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सेना आपदा प्रबंधन, मानवीय सहायता और संकट के समय भी अहम भूमिका निभाती है। सैनिकों का “राष्ट्र प्रथम” का भाव पूरे देश को प्रेरित करता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने अनुशासन, पेशेवर दक्षता और मानवीय दृष्टिकोण के कारण वैश्विक स्तर पर सम्मान अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार एक आधुनिक, आत्मनिर्भर और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार सेना के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और गृह मंत्री अमित शाह ने भी सेना दिवस पर जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं। अमित शाह ने कहा कि सेना के शौर्य की गूंज इतिहास के पन्नों में दर्ज है, जो हर पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा देती है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सेना के योगदान को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र हमेशा सैनिकों के साहस और बलिदान का ऋणी रहेगा। सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन 1949 में फील्ड मार्शल के.एम. करियाप्पा के भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बनने की स्मृति में मनाया जाता है।
झारखंड बोर्ड (JAC) 2026 परीक्षा कार्यक्रम जारी: 3 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2026 की मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है। जैक की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, दोनों परीक्षाएं 3 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।

मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा 3 फरवरी से 17 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

इंटर (12वीं) की परीक्षा 3 फरवरी से 23 फरवरी 2026 तक चलेगी।

इस बार भी परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी — पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा का पूरा शेड्यूल जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

एडमिट कार्ड जनवरी में जारी होंगे

जैक ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जनवरी 2026 में स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों को समय पर एडमिट कार्ड वितरित करें और परीक्षा संबंधी दिशानिर्देशों की जानकारी दें।

तैयारी के अंतिम चरण में छात्र

झारखंड के हजारों विद्यालयों में छात्र-छात्राएं अब अपनी परीक्षा तैयारी के अंतिम चरण में हैं। शिक्षक छात्रों को मॉडल प्रश्नपत्रों और पूर्व वर्षों के प्रश्नपत्रों के माध्यम से अभ्यास करा रहे हैं। जैक की ओर से पहले ही मॉडल पेपर जारी किए जा चुके हैं ताकि विद्यार्थी परीक्षा पैटर्न से परिचित हो सकें।

जैक ने दी अपील

काउंसिल ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुँचें, निर्धारित ड्रेस कोड और दिशा-निर्देशों का पालन करें। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

राज्यभर में करीब 1,200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ सुरक्षा और निगरानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

ईरान ने दी ट्रंप की हत्या की धमकी, सरकारी चैनल ने कहा- 'इस बार गोली नहीं चूकेगी'

#iranianstatetvbroadcastsallegedthreateningmessagetodonald_trump

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा है। अब ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी गई है। ईरानी सरकारी टेलीविजन ने बुधवार को एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा गया कि ‘इस बार गोली चूकेगी नहीं।’

पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की चुनावी रैली का दिखाया इमेज

ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने एक मैसेज के जरिए ट्रंप को धमकी दी है। इसके लिए टीवी चैनल ने जुलाई 2024 में पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई ट्रंप की चुनावी रैली की इमेज दिखाया, जहां ट्रंप पर गोलीबारी का प्रयास हुआ था।

अमेरिका विरोधी नारे और बैनर

यह वीडियो तेहरान में एक सरकारी आयोजन के दौरान दिखाया गया, जहां हालिया प्रदर्शनों में मारे गए सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए थे। वहां अमेरिका विरोधी नारे और बैनर भी लगाए गए थे। ईरान की सरकारी टीवी ने फुटेज के साथ एक कैप्शन भी चलाया है, जिसमें कहा गया है कि इस बार गोली निशाने से नहीं चूकने वाली है। यानी अब अगर हमला होता है तो ट्रंप बच नहीं पाएंगे।

अमेरिका ने बढ़ाई सैन्य गतिविधियां

डोनाल्ड ट्रंप को ऐसे वक्त धमकी दी गई है, जब अमेरिका मध्य पूर्व में अपनी सेनाओं की दोबारा तैनाती शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, क्षेत्र में स्थित अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य अड्डों में से एक से सैनिकों की आवाजाही देखी गई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि अगर अमेरिका हमला करता है तो ईरान जवाबी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा।

बवाल को लेकर ट्रंप और ईरान आमने-सामने

ईरान में महंगाई को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है। खामेनेई सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। विरोध दबाने के लिए सरकार ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है। वहीं ट्रंप का कहना है कि अगर ईरान सख्त एक्शन लेता है तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक ईरान में अत्याचार को हम चुपचाप नहीं देख सकेंगे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ईरान पर हमला करने के लिए वाशिंगटन से लेकर तेल अवीव तक कई दौर की हाईलेवल मीटिंग हुई है। जून 2025 में भी परमाणु हथियार बनाने के मसले पर अमेरिका और इजराइल ने मिलकर ईरान पर हमला किया था।

सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड ने जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश

लखनऊ। पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर एवं समकक्ष पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के अनुसार यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी।

परीक्षा में कुल 160 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी।

लिखित परीक्षा चार विषयों पर आधारित होगी, जिसमें हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक योग्यता एवं मानसिक योग्यता शामिल हैं। प्रत्येक विषय का प्रश्नपत्र 100-100 अंकों का होगा। हर विषय से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक सही उत्तर पर 2.5 अंक प्रदान किए जाएंगे।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि लिखित परीक्षा में प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, वहीं कुल मिलाकर अभ्यर्थियों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।
मकर संक्रांति पर नवनिर्माण संस्थान की मानवीय पहल वृद्धाश्रम में कंबल व चूड़ा-तिलकुट वितरण, बुजुर्गों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
जहानाबाद खुशी और उल्लास का प्रतीक मकर संक्रांति पर्व उन बुजुर्गों के लिए अक्सर सूना हो जाता है, जो परिवार से दूर वृद्धाश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। लेकिन इस बार जहानाबाद स्थित वृद्धाश्रम में मकर संक्रांति का पर्व एक अलग ही भावनात्मक रंग में नजर आया, जब नवनिर्माण संस्थान ने बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों के बीच कंबल के साथ चूड़ा-तिलकुट का वितरण कर पर्व की खुशियां साझा कीं।
इस सेवा कार्यक्रम में नवनिर्माण संस्थान के सचिव संजय शर्मा, अरविंद कुमार अजांस, अजय विश्वकर्मा सहित संस्था के कई सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सदस्यों ने स्नेह और सम्मान के साथ बुजुर्गों को सामग्री भेंट की, जिससे वृद्धों के चेहरों पर संतोष और आत्मीय खुशी साफ झलकती दिखाई दी। इस अवसर पर संस्थान के सचिव संजय शर्मा ने कहा कि पर्व-त्योहार के समय इन बुजुर्गों की स्थिति मन को व्यथित कर देती है। उन्होंने कहा, “जब इन्हें अकेले देखते हैं तो दिल भर आता है। हमारी संस्था का प्रयास है कि अपनी क्षमता के अनुसार इनके जीवन में थोड़ी-सी खुशी जरूर ला सकें।”वहीं अरविंद कुमार अजांस एवं अजय विश्वकर्मा ने समाज के सक्षम लोगों से आगे आकर ऐसे बुजुर्गों की सहायता करने की अपील की, ताकि वे भी पर्व-त्योहारों की खुशियों से वंचित न रहें। नवनिर्माण संस्थान के कार्यकर्ता संजय कुमार ने भावुक स्वर में कहा कि संस्था ने यह संकल्प लिया है कि भविष्य में हर पर्व और विशेष अवसर वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ ही मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “भले ही इनके अपने बच्चों ने इन्हें यहां छोड़ दिया हो, लेकिन अब हम सभी इनके बच्चे हैं। माता-पिता की सेवा समझकर इनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है।” कार्यक्रम के अंत में बुजुर्गों ने संस्था के सदस्यों को दिल से आशीर्वाद दिया और इस मानवीय पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर नवनिर्माण संस्थान की यह पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई।
कड़ाके की ठंड में करौता गांव में मानवता की मिसाल, 200 कंबल व खाद्य सामग्री का वितरण
जहानाबाद कड़ाके की ठंड को देखते हुए जहानाबाद सदर प्रखंड की गोनवां पंचायत अंतर्गत ग्राम करौता में मानवता और सेवा भाव की एक अनुकरणीय मिसाल देखने को मिली। गांव में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत लगभग 200 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल के साथ-साथ चूड़ा और तिलकुट का वितरण किया गया, जिससे ठंड के इस मौसम में उन्हें बड़ी राहत मिली। इस मानवीय पहल की अगुवाई करौता गांव के निवासी एवं समाजसेवी बिनोद प्रसाद सिंह ने अपनी धर्मपत्नी अहिल्या देवी के सहयोग से की। इस सेवा कार्य को सफल बनाने में उनके पुत्र डॉ. अमित कुमार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जो वर्तमान में अमेरिका में चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं। उनके सहयोग से गांव के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से अत्यंत कमजोर वर्ग तक सहायता पहुंचाई जा सकी। गौरतलब है कि बिनोद प्रसाद सिंह मगध इंटरमीडिएट कॉलेज एवं मगध डिग्री कॉलेज, शकुराबाद के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष भी हैं। वे लंबे समय से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए जरूरतमंदों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे हैं। कार्यक्रम में सोम्या सिंह, हिमानी शर्मा, विदु शर्मा, उमेश यादव, द्वारिका शर्मा एवं चंदेश्वर राम (मास्टरजी) का भी सराहनीय सहयोग रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कंबल व खाद्य सामग्री प्राप्त कर राहत महसूस की।
इस अवसर पर बिनोद प्रसाद सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराना हम सभी का मानवीय दायित्व है और आगे भी इस तरह के सेवा कार्य लगातार जारी रहेंगे। वहीं कंबल प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
देवघर- बीजेपी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू के निर्वाचित होने पर देवघर में खुशियां मनाएं मिठाई बांटे।
देवघर: भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष  आदित्य साहू के निर्वाचित होने पर देवघर में भारतीय जनता पार्टी ने खुशी मनाया और लोगों को मिठाई बाटकर खुशी को मनाया और प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू को बधाई और शुभकामना दिया, बधाई और शुभकामना देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के नेता पंकज सिंह भदोरिया प्रदीप वर्मा पप्पू यादव प्रदीप गुप्ता बम शंकर दुबे शुभेंदु सुमन अजय झा प्रकाश पांडे संजय पंडित गणेश पंडित अजीत कुमार शुभम राज आदि लोगों ने बधाई दिया।
देवघर-झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का वार्षिक आम बैठक सह चुनाव।
देवघर: स्थित एक निजी होटल के सभागार में झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का वार्षिक आम बैठक सह चुनाव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर, व्यवसायी एवं संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य संगठन की वार्षिक समीक्षा, भावी कार्ययोजना पर चर्चा तथा नई कार्यकारिणी का गठन करना रहा। बैठक की शुरुआत संगठन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण से की गई। इसके पश्चात विगत वर्ष के कार्यों, उपलब्धियों एवं संगठन की गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपस्थित सदस्यों ने बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं, सरकारी नीतियों, परिवहन, टैक्स प्रणाली एवं बाजार की चुनौतियों पर भी गंभीर चर्चा की और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया। इसके उपरांत चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई, जिसमें सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। सर्वसहमति से आदर्श लक्ष्य उर्फ भईया जी को झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। वहीं रामदेव यादव (रामगढ़) एवं नरेंद्र सिंह (जामताड़ा) को उपाध्यक्ष, तथा दीपक कुमार सिंह (चितरा) को महासचिव निर्वाचित किया गया। सचिव पद के लिए अनिल यादव, भास्कर सिंह (रांची), बृह भूषण मंडल (खूंटी), अमृत सिंह एवं भूपेन राय (गढ़वा) को सर्वसम्मति से चुना गया। सह सचिव के रूप में अनिल झा, रविकांत झा, गुलशन कुमार उर्फ आनंद एवं अभिनाश यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई। संयुक्त कोषाध्यक्ष पद पर जितेश गोयल (पलामू) एवं अमृतेश अग्रवाल (धनबाद) को नियुक्त किया गया। वहीं संयुक्त सचिव के रूप में बिक्रम राउत, सुनील सिंह, संजय कुमार वर्मा (कोडरमा) एवं संतोष गुप्ता को चुना गया। इसके अलावा कार्यसमिति सदस्य के रूप में प्रदीप मोदी, हरेंद्र नाथ बरनवाल (बोकारो), मुन्ना सराफ (गिरिडीह) एवं बिपुल राय का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य उर्फ भईया जी ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन को और अधिक संगठित, पारदर्शी एवं मजबूत बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि राज्य भर के बिल्डिंग मटेरियल सप्लायरों की समस्याओं को सरकार के समक्ष मजबूती से रखना, व्यापारिक हितों की रक्षा करना, आपसी समन्वय बढ़ाना तथा युवाओं को इस क्षेत्र से जोड़ना उनकी कार्ययोजना का प्रमुख हिस्सा रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बधाई दी गई। साथ ही संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने एवं झारखंड में बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाय को सशक्त बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।
भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष युगल किशोर मिश्र का निधन, नगरा में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई
रामेश्वर प्रजापति छांगुर नगरा/ बलिया भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं अवकाश प्राप्त प्रवक्ता युगल किशोर मिश्र का निधन मंगलवार को उपचार के दौरान लखनऊ में हो गया।उनका शव रात में नगरा स्थित आवास पर पहुचा, जहां पर प्रातः काल 7.00 बजे स्थानीय पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।तत्पश्चात शव उनके पैतृक गांव देवरिया जनपद के भागलपुर के लिए रवाना हुआ ।इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक सहित आमलोग मौजूद रहे।युगल किशोर मिश्र बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे।वे संघ के खंड कार्यवाह, जिला कार्यवाह एवं विभाग प्रचारक जैसे विभिन्न पदों पर कुशल कार्य करते हुए भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे थे।युगल किशोर मिश्र जनता इंटर कॉलेज नगरा में प्रवक्ता के पद पर भी अपनी सेवा देते हुए लगभग दस वर्ष पहले सेवकनिवृत हुए थे।मिलनसार एवं कुशल व्यक्तित्व के धनी युगल किशोर मिश्र की तबियत पिछले महीने मुम्बई में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक खराब हो गई।वहां साथ में रहने वाले लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था।दस दिनों तक मुम्बई के अस्पताल में भर्ती रहने एवं स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होने पर परिजन उन्हें लखनऊ ले जाकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए थे।आरएमएल अस्पताल में काफी दिन भर्ती रहने के पश्चात मंगलवार को उनका निधन हो गया।युगल किशोर मिश्र का कर्म क्षेत्र नगरा ही रहा है।बुधवार को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद शव पैतृक गांव भागलपुर के लिए रवाना हो गया।जहाँ पर पुत्र सौरभ किशोर मिश्र ने पिता को मुखाग्नि दी। युगल किशोर मिश्र अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री तथा एक पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
*पीवीयूएनएल, पतरातू में लोहरी उत्सव का हर्षोल्लास के साथ आयोजन

पतरातू, झारखंड:

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) के टाउनशिप ग्राउंड में लोहरी उत्सव का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीवीयूएनएल के सीईओ श्री ए.के. सहगल एवं श्रीमती रेणु सहगल ने उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को लोहरी की शुभकामनाएँ दीं और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों—श्री अनुपम मुखर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना); श्री मनीष खेतरपाल, महाप्रबंधक (ओएंडएम); श्री ओ.पी. सोलंकी, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस); तथा श्री जोगेश चंद्र पात्र, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं कमीशनिंग) की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इस पर्व के सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।

अपने संदेश में उन्होंने कहा कि लोहरी का यह पर्व सभी के जीवन में समृद्धि, खुशहाली, उत्तम स्वास्थ्य और नए आरंभ लेकर आए। पारंपरिक रीति-रिवाजों, लोकगीतों एवं उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच आयोजित इस कार्यक्रम ने आपसी सौहार्द और एकजुटता को और मजबूत किया।