मनरेगा बचाओ आंदोलन के तहत कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के तहत रविवार को ज्ञानपुर स्थित गांधी पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास किया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर महत्वकांक्षी योजनाओं को कमजोर किए जाने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार केवल नाम बदलने की राजनीति कर रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोऑर्डिनेटर दयाशंकर पांडेय ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना को लगातार कमजोर किया जा रहा है। मजदूरों को समय से काम और मजदूरी नहीं मिल पा रही है, जिससे ग्रामीण गरीबों का जीवन संकट में है। कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र मिश्रा व पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार दुबे ‘राजन’ ने कहा कि सरकार मनरेगा को समाप्त करने की साजिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी इस साजिश के खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रखेगी। मांग किया कि मनरेगा में तत्काल पर्याप्त बजट आवंटन किया जाए, मजदूरी की दर बढ़ाई जाए और लंबित भुगतान शीघ्र किया जाए। कहा कि जब तक सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक मनरेगा बचाओ संग्राम जारी रहेगा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी ने किया। मौके पर राकेश मौर्य, विकास मिश्रा, दीनानाथ दुबे, प्रेम बिहारी उपाध्याय, राजेश दूबे, राजेश्वर दुबे, मुशीर इकबाल, सुबुकतगीन अंसारी, त्रिलोकी नाथ बिंद आदि रहे।
*स्वर्गीय बाबू अवध नारायण सिंह की याद में आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता*
आजमगढ़ ने डीवीए को हरा फाइनल पर कब्जा जमाया*

*खिलाड़ियों को हर संभव मदद देगी सरकार-हर्षवर्धन सिंह प्रदेश महामंत्री भाजयुमो* सुल्तानपुर,जिले के शहर स्थित नारायणपुर में स्वर्गीय अवध नारायण सिंह स्मारक वॉलीबॉल टूर्नामेंट में आयोजक चंदन नारायण सिंह भाजयुमो अध्यक्ष युवा मोर्चा सुल्तानपुर की अगुआई में बक्सर लखनऊ प्रयागराज वाराणसी अयोध्या गाजीपुर आजमगढ़ बाराबंकी और सुल्तानपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गाजीपुर और अयोध्या के बीच खेला गया l शनिवार देर रात तक चले आयोजन में फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ ने डीवीए को तीन सेट के मैच में 2-0 से जीत दर्ज की l दोनों सेट में संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला। बेस्ट अटैकर धनंजय बेस्ट सेटर करन सिंह और बेस्ट ऑल राउंडर जमाली रहे l दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया l मुकाबला शनिवार देर रात संपन्न हुआ l आयोजक चन्दन नारायण सिंह ने अपने बाबा स्वर्गीय बाबू अवध नारायण सिंह जी की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित कराते हुए बताया कि वे फील्ड हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के साथ अपने समकालीन श्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिने जाते थे स्वतंत्रता के पश्चात उच्च प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उत्तर प्रदेश में सेवा दी उनका संपूर्ण जीवन समाज सेवा, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया l विशिष्ट अतिथि डॉ ए के सिंह डॉ सुधाकर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा,डॉ डी पी सिंह,अवनीश सिंह गुड्डू ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष मछलीशहर अखिल सिंह और प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह,गोकरन पाठक, श्रवण पाठक ने भी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया l आयोजन संरक्षक पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी गिरीश नारायण बब्बन सिंह की निगरानी में आयोजन हुआ।जिले के प्रभारी मन्त्री माननीय ओम प्रकाश राजभर जी,राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह जी,पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय जी,विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी,जिला प्रचारक श्री आशीष जी,जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी जी,विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक विनोद सिंह , विधायक सीताराम वर्मा,विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,विधायक राजेश गौतम, जगदीशपुर ब्लॉक प्रमुख राजेश सिंह,लंभुआ प्रमुख कुँवर बहादुर सिंह,कूड़ेभार प्रमुख नवनीत सिंह सोनू दूबेपुर प्रमुख अखिलेश सिंह डिम्पल,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डे,पूर्व जिलाध्यक्ष सीता शरण त्रिपाठी,करुणा शंकर द्विवेदी,ऋषिकेश, जिलामहामंत्री घनश्याम चौहान,विजय त्रिपाठी गोमती मित्र मण्डल मदन सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा,कृपा शंकर मिश्रा,पूर्व सहकारी बैंक चेयरमैन विजय मिश्रा,अवधी कलाकार कमलेश मिश्रा,पीके अवधी कलाकार अरविन्द दुबे काका सहित जिले भर से कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतियोगिता में आकर श्रद्धांजलि अर्पित की और खेल आयोजन को सराहा l निर्णायक जशवंत सिंह सोनू सिंह अनूप शर्मा दिनेश तिवारी कमलेश रहे संचालन मुनेंद्र मिश्रा और फैजान ने किया विपिन सिंह, अमित अभिषेक अतुल पाल,माता प्रसाद पाण्डेय, भवन सिंग विवेक दुबे,अजय सिंह, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव शिव नारायण सिंह अध्यक्ष गौरव सिंह संयोजक सर्वेश सिंह व्यवस्थापक आलोक पाठक सहित सभी की मौजूदगी में आयोजन हुआ l प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी अतिथियों,दर्शकों,अपनी पूरी युवा टीम व खिलाड़ियों के प्रति आभार जताया !
जाति धर्म मज़हब से उपर उठकर हिन्दू राष्ट्र के नव निर्माण में जुट जाएं - योगी रामानंद जी महराज
जमगढ़ ।तहबरपुुुुर के महुआर स्थित एक मैरेज हाल में भव्य हिन्दू महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ‌ मुख्य अतिथि श्री श्री श्री योगी रामानंद जी महराज ने मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। उन्होंने ने कहा कि हमें हिन्दू राष्ट्र बनाना है।सब कुछ के बावजूद हम बोल नहीं पा रहे है। स्वतंत्रत चेतना के बावजूद हम अपने देश में मजबूर हैं। क्योंकि हमें तोड़ने के लिए बाहरी मिशनरियां लगीं हुएं हैं। हम विभिन्न जाति पांति में बटे हुए हैं । हिन्दू कभी पतित अधम अछूत नहीं होता । अन्याय अत्याचार का विरोध करना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि भीमराव को अम्बेडकर उपनाम ब्राह्मण ने दिया। उन्होंने ने मंदिर में जाने के लिए आंदोलन छेड़ा। जब मंदिर में जाने से रोका गया तो उन्होंने ईसाई मुसलमान धर्म स्वीकार नहीं किया और बौद्ध धम्म स्वीकार कर।हमें महामना मदनमोहन मालवीय के परम्परा को अपना होगा। जो सबको गले लगाया। जब बाबू जगजीवन राम से पूछा गया कि आप दुसरे धर्म क्यों नहीं गये तो उन्होंने कहा कि मालवीय जी नहीं होते तो हम भी बौद्ध धम्म स्वीकार कर लिए होते।हम किसी भी राजनीतिक पार्टी में हो लेकिन हमे अपने देश राष्ट्र धर्म को नहीं छोड़ना हैं। उन्होंने ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने दीवार में चुनना मंजूर किया लेकिन अपना धर्म नहीं छोड़ा । सम्मेलन का समापन मां भारती 'आरती भारत माता की,जगत के भाग्य विधाता की, से हुआ। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। सम्मेलन को आर एस एस फूलपुर के जिला प्रचारक राज कुमार, डाक्टर रोहन, प्रकाश रंजन राय, अरविंद तिवारी, हरिहर तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत श्री हरिश्चंद्र नाथ व संचालन शतीष राय ने किया। संयोजक आशुतोष राय पंकज सह संयोजक बृजेश कुमार शर्मा, बृजेश कुमार राय रहें। आयोजक आशुतोष राय पंकज ने सबका आभार व्यक्त किया।
हजारीबाग जेल ब्रेक: 12 दिन बाद महाराष्ट्र के सोलापुर से तीनों फरार कैदी गिरफ्तार

हजारीबाग: जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा (हजारीबाग) से 31 दिसंबर 2025 की रात फरार हुए 3 कैदियों को पुलिस ने महाराष्ट्र के सोलापुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद (IPS) के नेतृत्व में गठित SIT ने 12 दिनों के भीतर इस चुनौती को सुलझा लिया। 

गिरफ्तार कैदी—देवा भुईयां, राहुल रजवार और जितेंद्र रवानी (सभी धनबाद निवासी)—ने आजीवन कारावास के डर से भागने की साजिश रची थी। उन्होंने वार्ड की खिड़की की रॉड काटी और लाल बेडशीट की रस्सी बनाकर दीवार फांदकर भाग निकले थे। 

जांच में पता चला कि भागने के बाद वे ईचाक, बरही और कोडरमा होते हुए गया पहुंचे और फिर जसीडीह से ट्रेन पकड़कर महाराष्ट्र भाग गए। वे सोलापुर जिले के करमाला स्थित एक ईंट-भट्ठे में नाम बदलकर मजदूरी कर रहे थे। तकनीकी सेल की मदद से पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की और वहां दबिश देकर तीनों को दबोच लिया। उल्लेखनीय है कि मुख्य आरोपी देवा भुईयां पूर्व में धनबाद जेल से भी इसी तरह भाग चुका था।

पत्थरों से इतिहास लिखने वाले गार्गोटी म्यूजियम के डायरेक्टर केसी पांडे का लल्लन तिवारी ने किया सम्मान

भायंदर। पत्थरों का महत्व निर्माण (मजबूती), इतिहास (स्मारक, शिलालेख), अर्थव्यवस्था (खनिज, उद्योग), संस्कृति (पूजा, कला), और दैनिक जीवन (आग जलाने से लेकर सजावट) तक फैला है, जो उन्हें मानव सभ्यता का एक अनिवार्य हिस्सा बनाता है, जो मजबूती, सौंदर्य और ऐतिहासिक जानकारी प्रदान करते हैं। कीमती और मूल्यवान पत्थरों को सजाकर उसे प्रेरणादायक स्वरूप में प्रस्तुत करने वाले नाशिक के सुप्रसिद्ध गार्गोटी द मिनरल म्यूजियम के संस्थापक चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक केसी पांडे का देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने मीरा रोड स्थित राहुल इंटरनेशनल स्कूल के आलीशान कार्यालय में सम्मान किया। इस अवसर पर आदित्य कॉलेज के चेयरमैन हरिश्चंद्र मिश्रा, समाजसेवी देवेंद्र तिवारी, युवा अधिवक्ता एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, एडवोकेट भारत पांडे, सुरेंद्र पांडे, रामराज पाल, सुधीर आनंद पांडे, एडवोकेट त्रिभुवन तिवारी, सुरेंद्र मिश्रा, जेबी यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। श्री पांडे मुंबई के सुप्रसिद्ध उद्योगपति दिनेश त्रिपाठी के निजी कार्यक्रम में भाग लेने मीरा रोड आए हुए थे।1960 में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्थित सोहसा गांव में पुलिस अधिकारी रहे पंडित श्याम सुंदर पांडे के पुत्र के रूप में पैदा हुए केसी का बचपन से ही पत्थरों के प्रति अटूट प्रेम रहा। भारतीय नौसेना में चीफ एयर आर्टिफिशिर के रूप में 15 वर्षों तक देश की सेवा की। लोनावाला में प्रशिक्षण के दौरान पत्थरों के करीब आने का अवसर मिला। यहीं से शुरू हुई उनकी पत्थरों की एक नई दुनिया, जिसने उन्हें पूरे विश्व में चर्चित कर दिया। 9 साल तक श्री साईं बाबा संस्थान, शिर्डी के ट्रस्टी रहे। शिर्डी में 8 एकड़ के एरिया में उनका दूसरा प्रकल्प बन रहा है, जिसमें म्यूजियम के अलावा आलीशान होटल का भी निर्माण किया जा रहा है। गार्गोटी म्यूजियम देखने के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि इस म्यूजियम में पत्थर भी बोलते हैं। संत राजेंद्र दास मलूक, स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जैसे अनेक आध्यात्मिक संतों ने गार्गोटी म्यूजियम के पत्थरों को अद्भुत बताया है। हर कंकर में शंकर की अनुभूति करने वाले केसी पांडे तमाम उपलब्धियों के बावजूद खुद को समाज का अदना सा सेवक मात्र मानते हैं।
साहित्यिक संस्था आगमन द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सफल

दिल्ली । साहित्यिक संस्था आगमन द्वारा वैदूर्य समारोह विगत 4 जनवरी 2026 को किया गया जिसमें देश के कोने-कोने से साहित्यकारों की उपस्थिति देखी गई।सूत्रों से ज्ञात हुआ कि संस्था द्वारा आगमन आयोजकों की कुछ कमियां थीं।जिससे उपस्थित साहित्यकार नाराज़ हुए।आगमन पर धन उगाही का आरोप लगाना गलत पाया गया ऐसा कुछ भी नहीं है संस्था ने स्वयं खर्च किया था और युवा साहित्यकार योगेश बहुगुणा योगी के नाम का इस्तेमाल किसी उपस्थित व्यक्ति ने किया जो सच नहीं है।योगेश बहुगुणा योगी उत्कृष्ट साहित्यकार हैं उनके द्वारा ऐसा नहीं कहा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आगमन संस्था की न्यूज‌ जो लगी है घटना पूर्ण सत्य है‌ पर पैसे उगाही की बात नहीं‌ है किंतु धोखाधड़ी कवियों के साथ हुई यह सत्य है‌।सूचना के अनुसार कवियों के साथ‌ सम्मान जनक व्यवहार न करते हुए अंधेरे मे रखा गया। वीडियो और वहां के कवि साक्ष्य हैं।जो सूचना दी गई थी उसके ठीक उल्टा व्यवहार‌ किया गया।साहित्यिकारों ने बताया कि आयोजन सराहनीय था राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के साथ सम्मान समारोह आयोजित किया गया था किन्तु आयोजन समिति के ज्यादा नजदीक एवं पहचान वाले कवियों को मंच दिया गया।
भीषण ठंड में राहत की मजबूत ढाल बना हजारीबाग यूथ विंग, अब तक 850 जरूरतमंदों को मिला संबल

हजारीबाग - कड़ाके की ठंड के बीच हजारीबाग यूथ विंग द्वारा चलाया जा रहा शीतकालीन राहत अभियान पूरी सक्रियता और प्रतिबद्धता के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में रविवार को लक्ष्मी सिनेमा हॉल कैंपस में आयोजित सेवा कार्यक्रम के दौरान आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। संस्था अब तक 850 कंबलों का वितरण कर चुकी है, जो उसके संगठित प्रयासों और मजबूत सेवा-संकल्प को दर्शाता है। संस्था ने स्पष्ट किया है कि यह शीतकालीन राहत अभियान पूरे ठंड के मौसम में बिना किसी बाधा के जारी रहेगा। इसके साथ ही रात्रिकालीन सेवाएं भी निरंतर संचालित की जा रही हैं, ताकि अचानक सामने आने वाले जरूरतमंदों को भी तुरंत सहायता मिल सके। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर दिखाई दी राहत और संतोष इस अभियान की सार्थकता को स्वयं बयान कर रही थी। भीषण ठंड में यह सहायता उनके लिए केवल वस्त्र नहीं, बल्कि सुरक्षा और भरोसे का प्रतीक बनकर सामने आई। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रभारी के रूप में सांसद प्रतिनिधि एवं युवा समाजसेवी लब्बू गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही, जबकि उनके सहयोगी के रूप में कुणाल कुमार उर्फ हैप्पी ने पूरी तत्परता से जिम्मेदारी निभाई। दिसंबर माह से प्रारंभ हुआ यह शीतकालीन राहत अभियान अब जिले में अपनी एक सशक्त पहचान स्थापित कर चुका है। प्रत्येक सप्ताह 100 कंबल वितरण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित हो रहे इन कार्यक्रमों से सेवा की एक सशक्त श्रृंखला विकसित हो रही है, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा और विश्वास का संचार कर रही है। संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा को दान नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व मानकर कार्य कर रहा है। हमारा लक्ष्य है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद असहाय न रहे और हर व्यक्ति को गरिमा के साथ राहत मिले। वहीं संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा ने हजारीबाग यूथ विंग द्वारा संचालित शीतकालीन राहत अभियान केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि पूरी ठंड भर चलने वाली सुव्यवस्थित सेवा प्रक्रिया है। कंबल वितरण के साथ-साथ रात्रि सेवा,आपात स्थिति में तत्काल सहायता और अचानक सामने आने वाले जरूरतमंदों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए संस्था ने संस्था सदैव एक्टिव है। राहत अभियान न केवल ठंड से जूझ रहे लोगों के लिए ठोस सहारा बन रहा है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय संवेदना की एक मजबूत मिसाल भी कायम कर रहा है। मौके पर अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव रितेश खण्डेलवाल,उपाध्यक्ष विकास तिवारी,संस्था के मार्गदर्शक जयप्रकाश खण्डेलवाल,संजय कुमार विकास केसरी,कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खण्डेलवाल,सत्यनारायण सिंह,कैलाश कुमार,प्रिंस कसेरा,राजेश जैन,आलोक कुमार, लब्बू गुप्ता,कुणाल कुमार उर्फ हैप्पी,पवन गुप्ता,अजय पांडे,कुश पांडे एवं विशाल वाल्मीकि सहित कई लोग उपस्थित रहें।

बस व डीसीएम में जबरदस्त टक्कर, डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल *बस चालक मौके से हुआ फरार

गोंडा।जिले के छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवां गौराचौकी मार्ग पर फुटहिया बाजार महुलीखोरी के पास सुबह लगभग 9.30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें मसकनवां से लखनऊ जा रही अवध एक्सप्रेस बस व मसकनवां से गोंडा जा रही डीसीएम के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी।हादसे के बाद अवध एक्सप्रेस बस का चालक मौके से फरार हो गया तो वहीं डीसीएम चालक विजयपाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया ले जाया गया।बस में सवार किसी भी यात्री को किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी है।टक्कर इतनी भीषण थी कि बस व डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।डीसीएम चालक बोरे लादकर ले जा रहा था कि तभी यह हादसा हो गया।इस हादसे के कारण लगभग दो घंटे तक मसकनवां से गोंडा, लखनऊ व बस्ती जाने वाले लोगों को आवागमन में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची छपिया थाने की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बस व डीसीएम को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया।इस संबंध में छपिया थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि अवध एक्सप्रेस बस प्रतिदिन मसकनवां से लखनऊ जाती है।पुलिस ने डीसीएम चालक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच प्रारम्भ कर दिया है और फरार बस चालक की तलाश जारी है।
जाति धर्म मज़हब से उपर उठकर हिन्दू राष्ट्र के नव निर्माण में जुट जाएं - योगी रामानंद जी महराज
आजमगढ़ ।तहबरपुुुुर के महुआर स्थित एक मैरेज हाल में भव्य हिन्दू महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ‌ मुख्य अतिथि श्री श्री श्री योगी रामानंद जी महराज ने मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। उन्होंने ने कहा कि हमें हिन्दू राष्ट्र बनाना है।सब कुछ के बावजूद हम बोल नहीं पा रहे है। स्वतंत्रत चेतना के बावजूद हम अपने देश में मजबूर हैं। क्योंकि हमें तोड़ने के लिए बाहरी मिशनरियां लगीं हुएं हैं। हम विभिन्न जाति पांति में बटे हुए हैं । हिन्दू कभी पतित अधम अछूत नहीं होता । अन्याय अत्याचार का विरोध करना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि भीमराव को अम्बेडकर उपनाम ब्राह्मण ने दिया। उन्होंने ने मंदिर में जाने के लिए आंदोलन छेड़ा। जब मंदिर में जाने से रोका गया तो उन्होंने ईसाई मुसलमान धर्म स्वीकार नहीं किया और बौद्ध धम्म स्वीकार कर।हमें महामना मदनमोहन मालवीय के परम्परा को अपना होगा। जो सबको गले लगाया। जब बाबू जगजीवन राम से पूछा गया कि आप दुसरे धर्म क्यों नहीं गये तो उन्होंने कहा कि मालवीय जी नहीं होते तो हम भी बौद्ध धम्म स्वीकार कर लिए होते।हम किसी भी राजनीतिक पार्टी में हो लेकिन हमे अपने देश राष्ट्र धर्म को नहीं छोड़ना हैं। उन्होंने ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने दीवार में चुनना मंजूर किया लेकिन अपना धर्म नहीं छोड़ा । सम्मेलन का समापन मां भारती 'आरती भारत माता की,जगत के भाग्य विधाता की, से हुआ। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। सम्मेलन को आर एस एस फूलपुर के जिला प्रचारक राज कुमार, डाक्टर रोहन, प्रकाश रंजन राय, अरविंद तिवारी, हरिहर तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत श्री हरिश्चंद्र नाथ व संचालन शतीष राय ने किया। संयोजक आशुतोष राय पंकज सह संयोजक बृजेश कुमार शर्मा, बृजेश कुमार राय रहें। आयोजक आशुतोष राय पंकज ने सबका आभार व्यक्त किया।
चार वर्ष से बंद पड़े राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज के एक बार पुनः संचालित होने के बने आसार

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। चार वर्ष से बंद पड़े राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज के  एक बार पुनः संचालित होने के बने आसार, ज्ञातव्य है कि, जनता जनार्दन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संग्राम सिंह पटेल के अथक प्रयासों के  बाद भी नगर के मध्य बने राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा होने के 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक संचालित नहीं हो सका था जिसको लेकर  संग्राम सिंह पटेल  द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर डिग्री कॉलेज को संचालित किए जाने की मांग की गई थी, जिसपर  संयुक्त निदेशक उत्तर प्रदेश शिक्षा डॉ अर्पणा मिश्रा के द्वारा अवगत कराया गया था कि, महाविद्यालय को हैंडओवर करने के लिए समिति का गठन कर दिया गया है और स्थानांतरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिसपर संग्राम सिंह पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र देकर पुनः डिग्री कॉलेज को संचालित किए जाने कि मांग की थी, जिसके उपरांत विगत 26 नवंबर को विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन गिरजेश कुमार त्यागी ने निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश को  पत्र भेजकर प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निर्माणाधीन राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज को पूर्ण कराने के लिए  9 करोड़ 72 लाख 86 हजार रुपए की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान की, इस संबंध में जनता जनार्दन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि, डिग्री कॉलेज के नए मानकों के अनुसार सरकार द्वारा 9 करोड़ 72 लाख 86 हजार रुपए निर्माण कार्य पूरा कराए जाने का टेंडर भी जारी कर दिया गया है, शीघ्र ही डिग्री कालेज का कार्य पूरा होगा जिससे लहरपुर क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एक बार फिर राजकीय कन्या महाविद्यालय के संचालित होने की प्रक्रिया प्रारंभ होने पर क्षेत्र की बालिकाओं में हर्ष की लहर।
मनरेगा बचाओ आंदोलन के तहत कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के तहत रविवार को ज्ञानपुर स्थित गांधी पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास किया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर महत्वकांक्षी योजनाओं को कमजोर किए जाने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार केवल नाम बदलने की राजनीति कर रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोऑर्डिनेटर दयाशंकर पांडेय ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना को लगातार कमजोर किया जा रहा है। मजदूरों को समय से काम और मजदूरी नहीं मिल पा रही है, जिससे ग्रामीण गरीबों का जीवन संकट में है। कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र मिश्रा व पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार दुबे ‘राजन’ ने कहा कि सरकार मनरेगा को समाप्त करने की साजिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी इस साजिश के खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रखेगी। मांग किया कि मनरेगा में तत्काल पर्याप्त बजट आवंटन किया जाए, मजदूरी की दर बढ़ाई जाए और लंबित भुगतान शीघ्र किया जाए। कहा कि जब तक सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक मनरेगा बचाओ संग्राम जारी रहेगा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी ने किया। मौके पर राकेश मौर्य, विकास मिश्रा, दीनानाथ दुबे, प्रेम बिहारी उपाध्याय, राजेश दूबे, राजेश्वर दुबे, मुशीर इकबाल, सुबुकतगीन अंसारी, त्रिलोकी नाथ बिंद आदि रहे।
*स्वर्गीय बाबू अवध नारायण सिंह की याद में आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता*
आजमगढ़ ने डीवीए को हरा फाइनल पर कब्जा जमाया*

*खिलाड़ियों को हर संभव मदद देगी सरकार-हर्षवर्धन सिंह प्रदेश महामंत्री भाजयुमो* सुल्तानपुर,जिले के शहर स्थित नारायणपुर में स्वर्गीय अवध नारायण सिंह स्मारक वॉलीबॉल टूर्नामेंट में आयोजक चंदन नारायण सिंह भाजयुमो अध्यक्ष युवा मोर्चा सुल्तानपुर की अगुआई में बक्सर लखनऊ प्रयागराज वाराणसी अयोध्या गाजीपुर आजमगढ़ बाराबंकी और सुल्तानपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गाजीपुर और अयोध्या के बीच खेला गया l शनिवार देर रात तक चले आयोजन में फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ ने डीवीए को तीन सेट के मैच में 2-0 से जीत दर्ज की l दोनों सेट में संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला। बेस्ट अटैकर धनंजय बेस्ट सेटर करन सिंह और बेस्ट ऑल राउंडर जमाली रहे l दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया l मुकाबला शनिवार देर रात संपन्न हुआ l आयोजक चन्दन नारायण सिंह ने अपने बाबा स्वर्गीय बाबू अवध नारायण सिंह जी की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित कराते हुए बताया कि वे फील्ड हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के साथ अपने समकालीन श्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिने जाते थे स्वतंत्रता के पश्चात उच्च प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उत्तर प्रदेश में सेवा दी उनका संपूर्ण जीवन समाज सेवा, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया l विशिष्ट अतिथि डॉ ए के सिंह डॉ सुधाकर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा,डॉ डी पी सिंह,अवनीश सिंह गुड्डू ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष मछलीशहर अखिल सिंह और प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह,गोकरन पाठक, श्रवण पाठक ने भी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया l आयोजन संरक्षक पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी गिरीश नारायण बब्बन सिंह की निगरानी में आयोजन हुआ।जिले के प्रभारी मन्त्री माननीय ओम प्रकाश राजभर जी,राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह जी,पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय जी,विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी,जिला प्रचारक श्री आशीष जी,जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी जी,विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक विनोद सिंह , विधायक सीताराम वर्मा,विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,विधायक राजेश गौतम, जगदीशपुर ब्लॉक प्रमुख राजेश सिंह,लंभुआ प्रमुख कुँवर बहादुर सिंह,कूड़ेभार प्रमुख नवनीत सिंह सोनू दूबेपुर प्रमुख अखिलेश सिंह डिम्पल,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डे,पूर्व जिलाध्यक्ष सीता शरण त्रिपाठी,करुणा शंकर द्विवेदी,ऋषिकेश, जिलामहामंत्री घनश्याम चौहान,विजय त्रिपाठी गोमती मित्र मण्डल मदन सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा,कृपा शंकर मिश्रा,पूर्व सहकारी बैंक चेयरमैन विजय मिश्रा,अवधी कलाकार कमलेश मिश्रा,पीके अवधी कलाकार अरविन्द दुबे काका सहित जिले भर से कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतियोगिता में आकर श्रद्धांजलि अर्पित की और खेल आयोजन को सराहा l निर्णायक जशवंत सिंह सोनू सिंह अनूप शर्मा दिनेश तिवारी कमलेश रहे संचालन मुनेंद्र मिश्रा और फैजान ने किया विपिन सिंह, अमित अभिषेक अतुल पाल,माता प्रसाद पाण्डेय, भवन सिंग विवेक दुबे,अजय सिंह, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव शिव नारायण सिंह अध्यक्ष गौरव सिंह संयोजक सर्वेश सिंह व्यवस्थापक आलोक पाठक सहित सभी की मौजूदगी में आयोजन हुआ l प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी अतिथियों,दर्शकों,अपनी पूरी युवा टीम व खिलाड़ियों के प्रति आभार जताया !
जाति धर्म मज़हब से उपर उठकर हिन्दू राष्ट्र के नव निर्माण में जुट जाएं - योगी रामानंद जी महराज
जमगढ़ ।तहबरपुुुुर के महुआर स्थित एक मैरेज हाल में भव्य हिन्दू महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ‌ मुख्य अतिथि श्री श्री श्री योगी रामानंद जी महराज ने मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। उन्होंने ने कहा कि हमें हिन्दू राष्ट्र बनाना है।सब कुछ के बावजूद हम बोल नहीं पा रहे है। स्वतंत्रत चेतना के बावजूद हम अपने देश में मजबूर हैं। क्योंकि हमें तोड़ने के लिए बाहरी मिशनरियां लगीं हुएं हैं। हम विभिन्न जाति पांति में बटे हुए हैं । हिन्दू कभी पतित अधम अछूत नहीं होता । अन्याय अत्याचार का विरोध करना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि भीमराव को अम्बेडकर उपनाम ब्राह्मण ने दिया। उन्होंने ने मंदिर में जाने के लिए आंदोलन छेड़ा। जब मंदिर में जाने से रोका गया तो उन्होंने ईसाई मुसलमान धर्म स्वीकार नहीं किया और बौद्ध धम्म स्वीकार कर।हमें महामना मदनमोहन मालवीय के परम्परा को अपना होगा। जो सबको गले लगाया। जब बाबू जगजीवन राम से पूछा गया कि आप दुसरे धर्म क्यों नहीं गये तो उन्होंने कहा कि मालवीय जी नहीं होते तो हम भी बौद्ध धम्म स्वीकार कर लिए होते।हम किसी भी राजनीतिक पार्टी में हो लेकिन हमे अपने देश राष्ट्र धर्म को नहीं छोड़ना हैं। उन्होंने ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने दीवार में चुनना मंजूर किया लेकिन अपना धर्म नहीं छोड़ा । सम्मेलन का समापन मां भारती 'आरती भारत माता की,जगत के भाग्य विधाता की, से हुआ। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। सम्मेलन को आर एस एस फूलपुर के जिला प्रचारक राज कुमार, डाक्टर रोहन, प्रकाश रंजन राय, अरविंद तिवारी, हरिहर तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत श्री हरिश्चंद्र नाथ व संचालन शतीष राय ने किया। संयोजक आशुतोष राय पंकज सह संयोजक बृजेश कुमार शर्मा, बृजेश कुमार राय रहें। आयोजक आशुतोष राय पंकज ने सबका आभार व्यक्त किया।
हजारीबाग जेल ब्रेक: 12 दिन बाद महाराष्ट्र के सोलापुर से तीनों फरार कैदी गिरफ्तार

हजारीबाग: जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा (हजारीबाग) से 31 दिसंबर 2025 की रात फरार हुए 3 कैदियों को पुलिस ने महाराष्ट्र के सोलापुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद (IPS) के नेतृत्व में गठित SIT ने 12 दिनों के भीतर इस चुनौती को सुलझा लिया। 

गिरफ्तार कैदी—देवा भुईयां, राहुल रजवार और जितेंद्र रवानी (सभी धनबाद निवासी)—ने आजीवन कारावास के डर से भागने की साजिश रची थी। उन्होंने वार्ड की खिड़की की रॉड काटी और लाल बेडशीट की रस्सी बनाकर दीवार फांदकर भाग निकले थे। 

जांच में पता चला कि भागने के बाद वे ईचाक, बरही और कोडरमा होते हुए गया पहुंचे और फिर जसीडीह से ट्रेन पकड़कर महाराष्ट्र भाग गए। वे सोलापुर जिले के करमाला स्थित एक ईंट-भट्ठे में नाम बदलकर मजदूरी कर रहे थे। तकनीकी सेल की मदद से पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की और वहां दबिश देकर तीनों को दबोच लिया। उल्लेखनीय है कि मुख्य आरोपी देवा भुईयां पूर्व में धनबाद जेल से भी इसी तरह भाग चुका था।

पत्थरों से इतिहास लिखने वाले गार्गोटी म्यूजियम के डायरेक्टर केसी पांडे का लल्लन तिवारी ने किया सम्मान

भायंदर। पत्थरों का महत्व निर्माण (मजबूती), इतिहास (स्मारक, शिलालेख), अर्थव्यवस्था (खनिज, उद्योग), संस्कृति (पूजा, कला), और दैनिक जीवन (आग जलाने से लेकर सजावट) तक फैला है, जो उन्हें मानव सभ्यता का एक अनिवार्य हिस्सा बनाता है, जो मजबूती, सौंदर्य और ऐतिहासिक जानकारी प्रदान करते हैं। कीमती और मूल्यवान पत्थरों को सजाकर उसे प्रेरणादायक स्वरूप में प्रस्तुत करने वाले नाशिक के सुप्रसिद्ध गार्गोटी द मिनरल म्यूजियम के संस्थापक चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक केसी पांडे का देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने मीरा रोड स्थित राहुल इंटरनेशनल स्कूल के आलीशान कार्यालय में सम्मान किया। इस अवसर पर आदित्य कॉलेज के चेयरमैन हरिश्चंद्र मिश्रा, समाजसेवी देवेंद्र तिवारी, युवा अधिवक्ता एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, एडवोकेट भारत पांडे, सुरेंद्र पांडे, रामराज पाल, सुधीर आनंद पांडे, एडवोकेट त्रिभुवन तिवारी, सुरेंद्र मिश्रा, जेबी यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। श्री पांडे मुंबई के सुप्रसिद्ध उद्योगपति दिनेश त्रिपाठी के निजी कार्यक्रम में भाग लेने मीरा रोड आए हुए थे।1960 में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्थित सोहसा गांव में पुलिस अधिकारी रहे पंडित श्याम सुंदर पांडे के पुत्र के रूप में पैदा हुए केसी का बचपन से ही पत्थरों के प्रति अटूट प्रेम रहा। भारतीय नौसेना में चीफ एयर आर्टिफिशिर के रूप में 15 वर्षों तक देश की सेवा की। लोनावाला में प्रशिक्षण के दौरान पत्थरों के करीब आने का अवसर मिला। यहीं से शुरू हुई उनकी पत्थरों की एक नई दुनिया, जिसने उन्हें पूरे विश्व में चर्चित कर दिया। 9 साल तक श्री साईं बाबा संस्थान, शिर्डी के ट्रस्टी रहे। शिर्डी में 8 एकड़ के एरिया में उनका दूसरा प्रकल्प बन रहा है, जिसमें म्यूजियम के अलावा आलीशान होटल का भी निर्माण किया जा रहा है। गार्गोटी म्यूजियम देखने के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि इस म्यूजियम में पत्थर भी बोलते हैं। संत राजेंद्र दास मलूक, स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जैसे अनेक आध्यात्मिक संतों ने गार्गोटी म्यूजियम के पत्थरों को अद्भुत बताया है। हर कंकर में शंकर की अनुभूति करने वाले केसी पांडे तमाम उपलब्धियों के बावजूद खुद को समाज का अदना सा सेवक मात्र मानते हैं।
साहित्यिक संस्था आगमन द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सफल

दिल्ली । साहित्यिक संस्था आगमन द्वारा वैदूर्य समारोह विगत 4 जनवरी 2026 को किया गया जिसमें देश के कोने-कोने से साहित्यकारों की उपस्थिति देखी गई।सूत्रों से ज्ञात हुआ कि संस्था द्वारा आगमन आयोजकों की कुछ कमियां थीं।जिससे उपस्थित साहित्यकार नाराज़ हुए।आगमन पर धन उगाही का आरोप लगाना गलत पाया गया ऐसा कुछ भी नहीं है संस्था ने स्वयं खर्च किया था और युवा साहित्यकार योगेश बहुगुणा योगी के नाम का इस्तेमाल किसी उपस्थित व्यक्ति ने किया जो सच नहीं है।योगेश बहुगुणा योगी उत्कृष्ट साहित्यकार हैं उनके द्वारा ऐसा नहीं कहा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आगमन संस्था की न्यूज‌ जो लगी है घटना पूर्ण सत्य है‌ पर पैसे उगाही की बात नहीं‌ है किंतु धोखाधड़ी कवियों के साथ हुई यह सत्य है‌।सूचना के अनुसार कवियों के साथ‌ सम्मान जनक व्यवहार न करते हुए अंधेरे मे रखा गया। वीडियो और वहां के कवि साक्ष्य हैं।जो सूचना दी गई थी उसके ठीक उल्टा व्यवहार‌ किया गया।साहित्यिकारों ने बताया कि आयोजन सराहनीय था राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के साथ सम्मान समारोह आयोजित किया गया था किन्तु आयोजन समिति के ज्यादा नजदीक एवं पहचान वाले कवियों को मंच दिया गया।
भीषण ठंड में राहत की मजबूत ढाल बना हजारीबाग यूथ विंग, अब तक 850 जरूरतमंदों को मिला संबल

हजारीबाग - कड़ाके की ठंड के बीच हजारीबाग यूथ विंग द्वारा चलाया जा रहा शीतकालीन राहत अभियान पूरी सक्रियता और प्रतिबद्धता के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में रविवार को लक्ष्मी सिनेमा हॉल कैंपस में आयोजित सेवा कार्यक्रम के दौरान आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। संस्था अब तक 850 कंबलों का वितरण कर चुकी है, जो उसके संगठित प्रयासों और मजबूत सेवा-संकल्प को दर्शाता है। संस्था ने स्पष्ट किया है कि यह शीतकालीन राहत अभियान पूरे ठंड के मौसम में बिना किसी बाधा के जारी रहेगा। इसके साथ ही रात्रिकालीन सेवाएं भी निरंतर संचालित की जा रही हैं, ताकि अचानक सामने आने वाले जरूरतमंदों को भी तुरंत सहायता मिल सके। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर दिखाई दी राहत और संतोष इस अभियान की सार्थकता को स्वयं बयान कर रही थी। भीषण ठंड में यह सहायता उनके लिए केवल वस्त्र नहीं, बल्कि सुरक्षा और भरोसे का प्रतीक बनकर सामने आई। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रभारी के रूप में सांसद प्रतिनिधि एवं युवा समाजसेवी लब्बू गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही, जबकि उनके सहयोगी के रूप में कुणाल कुमार उर्फ हैप्पी ने पूरी तत्परता से जिम्मेदारी निभाई। दिसंबर माह से प्रारंभ हुआ यह शीतकालीन राहत अभियान अब जिले में अपनी एक सशक्त पहचान स्थापित कर चुका है। प्रत्येक सप्ताह 100 कंबल वितरण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित हो रहे इन कार्यक्रमों से सेवा की एक सशक्त श्रृंखला विकसित हो रही है, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा और विश्वास का संचार कर रही है। संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा को दान नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व मानकर कार्य कर रहा है। हमारा लक्ष्य है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद असहाय न रहे और हर व्यक्ति को गरिमा के साथ राहत मिले। वहीं संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा ने हजारीबाग यूथ विंग द्वारा संचालित शीतकालीन राहत अभियान केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि पूरी ठंड भर चलने वाली सुव्यवस्थित सेवा प्रक्रिया है। कंबल वितरण के साथ-साथ रात्रि सेवा,आपात स्थिति में तत्काल सहायता और अचानक सामने आने वाले जरूरतमंदों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए संस्था ने संस्था सदैव एक्टिव है। राहत अभियान न केवल ठंड से जूझ रहे लोगों के लिए ठोस सहारा बन रहा है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय संवेदना की एक मजबूत मिसाल भी कायम कर रहा है। मौके पर अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव रितेश खण्डेलवाल,उपाध्यक्ष विकास तिवारी,संस्था के मार्गदर्शक जयप्रकाश खण्डेलवाल,संजय कुमार विकास केसरी,कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खण्डेलवाल,सत्यनारायण सिंह,कैलाश कुमार,प्रिंस कसेरा,राजेश जैन,आलोक कुमार, लब्बू गुप्ता,कुणाल कुमार उर्फ हैप्पी,पवन गुप्ता,अजय पांडे,कुश पांडे एवं विशाल वाल्मीकि सहित कई लोग उपस्थित रहें।

बस व डीसीएम में जबरदस्त टक्कर, डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल *बस चालक मौके से हुआ फरार

गोंडा।जिले के छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवां गौराचौकी मार्ग पर फुटहिया बाजार महुलीखोरी के पास सुबह लगभग 9.30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें मसकनवां से लखनऊ जा रही अवध एक्सप्रेस बस व मसकनवां से गोंडा जा रही डीसीएम के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी।हादसे के बाद अवध एक्सप्रेस बस का चालक मौके से फरार हो गया तो वहीं डीसीएम चालक विजयपाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया ले जाया गया।बस में सवार किसी भी यात्री को किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी है।टक्कर इतनी भीषण थी कि बस व डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।डीसीएम चालक बोरे लादकर ले जा रहा था कि तभी यह हादसा हो गया।इस हादसे के कारण लगभग दो घंटे तक मसकनवां से गोंडा, लखनऊ व बस्ती जाने वाले लोगों को आवागमन में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची छपिया थाने की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बस व डीसीएम को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया।इस संबंध में छपिया थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि अवध एक्सप्रेस बस प्रतिदिन मसकनवां से लखनऊ जाती है।पुलिस ने डीसीएम चालक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच प्रारम्भ कर दिया है और फरार बस चालक की तलाश जारी है।
जाति धर्म मज़हब से उपर उठकर हिन्दू राष्ट्र के नव निर्माण में जुट जाएं - योगी रामानंद जी महराज
आजमगढ़ ।तहबरपुुुुर के महुआर स्थित एक मैरेज हाल में भव्य हिन्दू महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ‌ मुख्य अतिथि श्री श्री श्री योगी रामानंद जी महराज ने मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। उन्होंने ने कहा कि हमें हिन्दू राष्ट्र बनाना है।सब कुछ के बावजूद हम बोल नहीं पा रहे है। स्वतंत्रत चेतना के बावजूद हम अपने देश में मजबूर हैं। क्योंकि हमें तोड़ने के लिए बाहरी मिशनरियां लगीं हुएं हैं। हम विभिन्न जाति पांति में बटे हुए हैं । हिन्दू कभी पतित अधम अछूत नहीं होता । अन्याय अत्याचार का विरोध करना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि भीमराव को अम्बेडकर उपनाम ब्राह्मण ने दिया। उन्होंने ने मंदिर में जाने के लिए आंदोलन छेड़ा। जब मंदिर में जाने से रोका गया तो उन्होंने ईसाई मुसलमान धर्म स्वीकार नहीं किया और बौद्ध धम्म स्वीकार कर।हमें महामना मदनमोहन मालवीय के परम्परा को अपना होगा। जो सबको गले लगाया। जब बाबू जगजीवन राम से पूछा गया कि आप दुसरे धर्म क्यों नहीं गये तो उन्होंने कहा कि मालवीय जी नहीं होते तो हम भी बौद्ध धम्म स्वीकार कर लिए होते।हम किसी भी राजनीतिक पार्टी में हो लेकिन हमे अपने देश राष्ट्र धर्म को नहीं छोड़ना हैं। उन्होंने ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने दीवार में चुनना मंजूर किया लेकिन अपना धर्म नहीं छोड़ा । सम्मेलन का समापन मां भारती 'आरती भारत माता की,जगत के भाग्य विधाता की, से हुआ। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। सम्मेलन को आर एस एस फूलपुर के जिला प्रचारक राज कुमार, डाक्टर रोहन, प्रकाश रंजन राय, अरविंद तिवारी, हरिहर तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत श्री हरिश्चंद्र नाथ व संचालन शतीष राय ने किया। संयोजक आशुतोष राय पंकज सह संयोजक बृजेश कुमार शर्मा, बृजेश कुमार राय रहें। आयोजक आशुतोष राय पंकज ने सबका आभार व्यक्त किया।
चार वर्ष से बंद पड़े राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज के एक बार पुनः संचालित होने के बने आसार

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। चार वर्ष से बंद पड़े राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज के  एक बार पुनः संचालित होने के बने आसार, ज्ञातव्य है कि, जनता जनार्दन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संग्राम सिंह पटेल के अथक प्रयासों के  बाद भी नगर के मध्य बने राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा होने के 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक संचालित नहीं हो सका था जिसको लेकर  संग्राम सिंह पटेल  द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर डिग्री कॉलेज को संचालित किए जाने की मांग की गई थी, जिसपर  संयुक्त निदेशक उत्तर प्रदेश शिक्षा डॉ अर्पणा मिश्रा के द्वारा अवगत कराया गया था कि, महाविद्यालय को हैंडओवर करने के लिए समिति का गठन कर दिया गया है और स्थानांतरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिसपर संग्राम सिंह पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र देकर पुनः डिग्री कॉलेज को संचालित किए जाने कि मांग की थी, जिसके उपरांत विगत 26 नवंबर को विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन गिरजेश कुमार त्यागी ने निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश को  पत्र भेजकर प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निर्माणाधीन राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज को पूर्ण कराने के लिए  9 करोड़ 72 लाख 86 हजार रुपए की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान की, इस संबंध में जनता जनार्दन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि, डिग्री कॉलेज के नए मानकों के अनुसार सरकार द्वारा 9 करोड़ 72 लाख 86 हजार रुपए निर्माण कार्य पूरा कराए जाने का टेंडर भी जारी कर दिया गया है, शीघ्र ही डिग्री कालेज का कार्य पूरा होगा जिससे लहरपुर क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एक बार फिर राजकीय कन्या महाविद्यालय के संचालित होने की प्रक्रिया प्रारंभ होने पर क्षेत्र की बालिकाओं में हर्ष की लहर।