Sambhal

Apr 30 2024, 09:37

बिना किसी भेदभाव के अपने मत का करें प्रयोग : संगीता भार्गव

सम्भल। कैथल गेट अक्रूर जी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज चंदौसी में स्वीप कार्यक्रम की डिस्ट्रिक्ट काउन्सलर में संगीता भार्गव द्वारा मतदान जागरूकता पर शपथ दिलाई गई। बच्चों से ९ से १२ तक के बच्चों को ज़िम्मेदारी दी गई कि वी अपनी लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर बिना किसी भेद भाव के अपनी निर्वाचन अधिकारों का प्रयोग अपने घर प्रति एक घर के सदस्य को भी समझाएं।

साथ ही जो १८ वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो ऐसे छात्रों से अनुरोध किया गया की वो अपने अभिभावकों को समझाएं की वो स्वतंत्र निष्पक्ष ओर शांति पूर्ण रखते हुए धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपनी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए एक अच्छा नागरिक बनने एक अच्छा उदाहरण सभी के समक्ष पेश करें । संगीता भार्गव द्वारा की हम एक लोकतांत्रिक देश रहें है जहाँ की सरकार हमारे द्वारा निर्वाचित की जाती है जो हमारे लिए सदैव काम करती है अतः सही सरकार चुनना हमारा प्रथम कर्तव्य है । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य अंजू गुप्ता , सफ़िया ख़ान , नीरू अंजू सुधा सरोज का सहयोग रहा।

Sambhal

Apr 28 2024, 19:16

लोकसभा क्षेत्र में आयोजित युवा सम्मेलन में पहुंचे कौशल विकास

संभल। लोकसभा क्षेत्र में आयोजित युवा सम्मेलन में पहुंचे कौशल विकास एवं औद्योगिक शिक्षण विभाग राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल।

 देश में इन दोनों लोकसभा चुनाव चल रहा है और चुनाव के दो चरण हो भी चुके हैं संभल लोकसभा क्षेत्र में मतदान तीसरे चरण में 7 मई को संपन्न होगा जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है।

जनपद संभल के चंदौसी में आज आयोजित लोकसभा युवा सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं औद्योगिक शिक्षा विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने युवाओं को लोकसभा चुनाव जीतने के लिए गुरु मंत्र भी दिए कार्यक्रम समापन के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्रता प्रभार औद्योगिक विकास एवं कौशल शिक्षा विभाग ने कहा कि संभल लोकसभा क्षेत्र से इस बार परमेश्वर लाल सैनी चुनाव जीतकर संसद पहुंचेंगे।

साथ ही हम 400 पार भी पहुंचेंगे वही मीडिया द्वारा प्रियंका गांधी के बयान कि देश के लिए सबसे पहले मंगलसूत्र उनकी मां का कुर्बान हुआ था राज्य मंत्री ने कहा कि हमने तो वह मंगलसूत्र कभी नहीं देखा वह मंगलसूत्र कहां था राहुल गांधी द्वारा सरकार बनने पर जाति गणना करने वाले बयान पर कहा कि हम देश को जोड़ने का काम करते हैं और यह देश को जातियों में बांटना चाहते हैं ।

सभी देशवासियों की एक ही जाति है और वह है भारतीय।

Sambhal

Apr 28 2024, 16:19

जरुरत मंदों को वितरित किया आवश्यक सामग्री

संभल। जनपद संभल की चंदौसी में जनकल्याण सेवा समिति के द्वारा खुर्जा गेट में एक अत्यंत गरीब परिवार की मदद हेतु जिनके पास सोने के लिए बिस्तर तक नहीं थे ऐसे परिवार की मदद हेतु जनकल्याण सेवा समिति की महिलाएं नर सेवा नारायण सेवा का मन में विचार रखते हुए आगे आईं और ऐसे अत्यंत निर्धन परिवार हेतु पलंग, गद्दा, पंखा ,बेडशीट, वाटर कूलर, अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं तथा राशन का सामान व इलाज हेतु ₹1100 नगद प्रदान किया।

तथा उस परिवार को यह आश्वासन भी दिया कि यदि भविष्य में भी किसी प्रकार की कोई आवश्यकता होगी, तो कृपया समिति से संपर्क करें समिति उसकी और भी मदद के लिए आगे आएगी तथा उसके लिए रोजगार की व्यवस्था भी करने क्या प्रयास करेगी। समिति की अध्यक्ष कल्पना वाष्र्णेय ने कहा कि हम प्रतिवर्ष गरीब कन्याओं की विवाह तथा गरीबों की मदद व पशुओं की सेवा आदि के प्रोजेक्ट निरंतर चलाते रहते हैं। सचिव भावना गुप्ता ने कहा कि हमने जाड़ों में गरीबों के बीच कंबल वितरित किए तथा अन्य ऊनी वस्त्र भी कैंप लगाकर वितरित किए।

कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी ने बताया कि न केवल गरीबों की मदद उसके अलावा गर्मियों में शरबत वितरण जाड़ों में चाय बिस्कुट का वितरण तथा संक्रांति पर खिचड़ी का वितरण करती है। उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी ने अपने उद्बोधन में बताया कि एनिमल वाली संस्था को टव व पशुओं के इलाज में भी सहायता की तथा संस्था के प्रत्येक सदस्य को सम्मानित भी किया गया।

अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय , सचिव भावना गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी, उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी, पूनम वार्ष्णेय,पूर्णिमा अंशु, सीमा सिंह, सोनी रस्तोगी ,रुचि अग्रवाल, दया वार्ष्णेय ,मोहन नक्षत्र, कांता अदालखा, अलका अग्रवाल, पूनम अग्रवाल आदि का सहयोग व सहभागिता रही।

Sambhal

Apr 28 2024, 11:14

संभल में पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर घायल,एक मौके से हुआ फरार

सम्भल । गोकशी और पुलिस पर हमला करने के आरोप में वांछित चल रहे कोतवाली क्षेत्र के मियां सराय निवासी मोहसिन को पुलिस ने फिरोजपुर पुल के नजदीक शनिवार की रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। एक साथी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। पुलिस ने देर रात तक कॉबिंग की लेकिन भागे हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुठभेड़ की सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया शनिवार की रात पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि मोहसिन अपने किसी साथी के साथ गोवंशीय पशु की हत्या के प्रयास में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। इसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में मोहसिन के पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। उसकी तलाश की जा रही है।

Sambhal

Apr 26 2024, 16:48

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में मासूम की हत्या, रिश्ते का मामा गिरफ्तार

संभल।जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में मासूम की हत्या, रिश्ते का मामा गिरफ्तार।

जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर स्थित दुर्गा धाम कॉलोनी में 6 वर्षीय मासूम के रिश्ते के मामा पर मासूम की हत्या का आरोप लगा जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया।

घटना के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दुर्गा धाम कॉलोनी में 6 वर्षीय मासूम की उसके नाबालिग मामा ने हत्या कर दी है और आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया है इसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Sambhal

Apr 26 2024, 07:19

उपभोक्ता अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय सम्मानित

संभल। बढ़ते मुकदमों का बोझ सरकार व न्यायलयों को परेशान किए हुए है वही उपभोक्ता न्यायलयों ने बढ़ते मुकदमों को समझौता वार्ता के माध्यम से शीघ्र निस्तारण हेतु कमर कस ली है जहां एक ओर 9 मार्च,2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता के आधार पर मुकदमों के निस्तारण का प्रयास किया गया वहीं संभल की जिला उपभोक्ता आयोग समझौतों के आधार पर मुकदमों का निस्तारण करके प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर लिया

9 मार्च,2024 को सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे दीवानी, फौजदारी,माल, ट्रांसपोर्ट, बिजली,बैंक आदि के मामलों के निस्तारण सुलह समझोते के आधार पर किया गया वही जिला उपभोक्ता आयोग में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे एक करोड़ से अधिक की धनराशि के लगभग 35 मुकदमों का निस्तारण किया गया।

मुकदमों की संख्या एवं धनराशि को देखते हुए जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने उत्तर प्रदेश मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमे राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग,लखनऊ के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने जिला आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की प्रशंसा की वहीं जिला आयोग,संभल के अध्यक्ष श्री राम अचल यादव ने उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र वार्ष्णेय को प्रशस्ति पत्र देकर राष्ट्रीय लोक अदालत में दिए गए उनके योगदान को सराहा और सम्मानित किया।

Sambhal

Apr 24 2024, 14:47

ग्राम प्रधान पति चौधरी करण पाल सिंह द्वारा लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई

संभल। आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के गांव मनीखेड़ा मे ग्राम प्रधान के आवास पर लोगों को एकत्रित कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति चौ करण पाल सिंह द्वारा लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई ।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने संकल्प लिया की वह शत प्रतिशत मतदान करेंगे। ग्राम के अंदर किसी व्यक्ति को बिना मतदान किया वंचित नहीं रहने दिया जाएगा आगे इस अवसर पर बोलते हुए समाजसेवी चौधरी रविराज चाहल एडवोकेट ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है।

दुनिया में हमारे देश का लोकतंत्र सबसे मजबूत लोकतंत्र है और हमारा एक मत ही एक मजबूत और निष्पक्ष सरकार का चयन कर सकता है ।इसलिए हमें मतदान अवश्य करना चाहिए और हमें यह भी ध्यान देना है कि हमारे आसपास व समस्त ग्राम मे कोई मतदान से वंचित न रह गया हो। लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक करना है यह हमारी जिम्मेदारी भी बनती है।

आगे प्रधान पति चौ करनपाल सिंह ने बोलते हुए कहा कि आज हम शपथ लेते हैं कि 7 मई को होने वाले चुनाव में हम अधिक से अधिक मतदान करेंगे। और हम अपनी समस्त ग्राम वासियों को घर-घर जाकर जागृत करेंगे।यह कार्यक्रम समाजसेवी चौ रविराज चाहल एडवोकेट के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

Sambhal

Apr 21 2024, 11:06

ओकाया पावर लिमिटेड के चेयरमैन की गिरफ्तारी के आदेश

संभल।इन्वर्टर बैटरे के निर्माण में अग्रणी कम्पनी ओकाया पावर लिमिटेड ने बैटरी पर 4 वर्ष वारंटी लिखी तीन वर्ष के उपरांत बैटरी खराब होने और न बदलने पर जिला उपभोक्ता आयोग ने 15 हजार क्षतिपूर्ति सहित वापस करने का आदेश भी कर दिया लेकिन इन्वर्टर बैटरी निर्माता कम्पनी ने आदेश का पालन नहीं किया गया। जिसे आयोग ने गम्भीर माना और ओकाया पावर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए ।

बाजार गंज सरायतरीन निवासनी अंजू वार्ष्णेय पत्नी देवेन्द्र वार्ष्णेय एडवोकेट ने दिनांक 21मार्च 2018 दो ओकाया बैटरे तहसील रोड संभल स्थित एक संस्थान से खरीदे थे बैटरों पर वारंटी 4 वर्ष अंकित थी तीन वर्ष में ही दोनो बैटरी खराब हो गई डीलर को बताकर बैटरी बदलने का अनुरोध किया गया लेकिन कम्पनी ने बैटरी बदलने से मना कर दिया। जिस पर उपभोक्ता ने जिला उपभोक्ता आयोग संभल में परिवाद योजित किया जिसमे दिनांक 4 फरवरी 2022 को जिला उपभोक्ता आयोग ने ओकाया पावर लिमिटेड को आदेश दिया कि वह बैटरों की कीमत रुपए 15 हजार व उस पर 7 वार्षिक प्रतिशत तथा 5 हजार क्षतिपूर्ति उपभोक्ता को अदा करे लेकिन ओकाया पावर लिमिटेड ने दो वर्ष व्यतीत होने के उपरांत भी जिला उपभोक्ता आयोग के आदेश का अनुपालन नहीं किया। जिसे जिला उपभोक्ता आयोग ने गम्भीर अपराध माना और ओकाया पावर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए।

Sambhal

Apr 20 2024, 18:42

*चंदौसी इंटर कॉलेज के छात्र सुदर्शन कुमार को 12वीं की परीक्षा में मिला प्रदेश में आठवां स्थान, 500 में से 482 अंक लाकर बढ़ाया जिले का नाम*

आज एशिया के सबसे बड़े बोर्ड यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट हाई स्कूल का परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें संभल के चंदौसी इंटर कॉलेज के छात्र ने इंटरमीडिएट में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करके जनपद का नाम किया रोशन।

चंदौसी इंटर कॉलेज के छात्र सुदर्शन कुमार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है उन्हें 500 में से 482 अंक प्राप्त हुए हैं जो की कुल मिलाकर 96.4% है इस विषय में जानकारी देते हुए छात्र सुदर्शन कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन 6 से 8 घंटे नियमित पढ़ाई करते थे अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने गुरुजनों के साथ अपने परिजनों को भी दिया। जब परिणाम की जानकारी उनके स्कूल में मिली तो उनके स्कूल में भी प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया और उनकी इस सफलता पर उन्हें और उनके परिजनों को मुबारकबाद दी।

Sambhal

Apr 18 2024, 19:14

इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कराया नामांकन

सम्भल । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन का अंतिम दौर चल रहा है और सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवार अपना- अपना नामांकन कराने के लिए पहुंच रहे हैं आज संभल लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने के लिए इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और वहां पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद जावेद अली खान, बिलारी से सपा विधायक मोहम्मद फहीम और असमोली से सपा विधायक पिंकी यादव मौजूद रही। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि यह नामांकन केवल मेरा नामांकन नहीं है संभल लोकसभा क्षेत्र से एमपी बनाने के लिए यह नामांकन नहीं है बल्कि देश की सरकार बदलने के लिए है यह संभल की आवाम की आवाज नहीं है बल्कि पूरे देश की आवाम चाहती है कि बीजेपी की सरकार हटनी चाहिए और इंडिया गठबंधन की सरकार बनी चाहिए।

जिससे कि लोगों के आपसी बीच से नफरत खत्म हो सके और देश के अंदर विकास हो सके लोकसभा चुनाव में अपने मुद्दों के विषय में बात करते हैं उन्होंने कहा कि जो कमर तोड़ महंगाई है जिससे पूरे प्रदेश और देश की जनता त्रस्त है भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है और किसानों को उनका हक नहीं मिल रहा है गरीब मजदूर आवाम जितना गरीब लोग थे वह और गरीब होते जा रहे हैं और अमीर लोग जो हैं वह और अमीर होते जा रहे हैं ।

गरीबों का टैक्स माफ ना करके जो चंद उद्योगपति है उनका लोन माफ किया गया है किसानों का सम्मान दिलाने के लिए और एसपी लाने के लिए हम मैदान में है भाजपा के 400 पार के नारे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जैसे कि वह जूठों की सरकार है जुमलेबाजों की सरकार है 400 पर नहीं बल्कि देश की जनता इन्हें 400 से अधिक सीटों पर हारने का काम करेगी।