Ranchi

1 hour and 23 min ago

बसपा से टिकट लेकर चतरा से नामांकन करेंगे पूर्व सांसद नागमणि कुशवाहा


रांची: चतरा से छह बार चुनाव लड़ने वाले नागमणि चार बार दल बदल कर यहां से भाग्य आजमा चुके हैं। हालांकि उन्होंने एक बार ही जीत का स्वाद चखा है। पांच बार नागमणि को चतरा से मुंह की खानी पड़ी है। चतरा के चुनावी अखाड़े के परमानेंट पहलवान के रूप में चर्चित नागमणि ने इस बार फिर पार्टी बदल कर चतरा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। 

30 अप्रैल मंगलवार को शोषित इंकलाब पार्टी के सुप्रीमो नागमणि रांची स्थित बहुजन समाज पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में समायोजन कर दिया है। बीएसपी के केंद्रीय प्रभारी गया चरण दिनकर , प्रभारी रामबाबू चिरगईया और प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता की उपस्थिति में नागमणि कुशवाहा अपनी पार्टी का विलय बहुजन समाज पार्टी में किया। 

बीएसपी के केंद्रीय प्रभारी गया चरण दिनकर ने कहा कि हमलोग झारखंड के 14 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेंगे।

नागमणि ने कहा कि आज पूरा भारत देश में बहन मायावती के जैसा राजनीतिक शक्ससियत कोई दूसरा नही। बहुजन समाज का नेतृत्व सिर्फ बसपा ही कर सकती है। 

बसपा एक राष्ट्रीय पार्टी है जिसका मूल सभी धर्म मजहब व जाति को सम्मान देना है। बहुजन समाज पार्टी के द्वारा मुझे चतरा लोकसभा का उम्मीदवार बनाया जाना देश के लिए एक बहुजन का सम्मान देने से कम नहीं है। भाजपा और कांग्रेस जैसे पार्टियों ने कोइरी समाज का अपमान किया है।

बसपा दलितो, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों सहित सभी वर्गो का सम्मान करती है। स्व0 जगदेव प्रसादके कथनी के अनुसार ही उनके पुत्र नागमणि ने कहा 100 में नब्बे शोषित हैं, धन धरती और राजपाट में 10 का शासन नही चलेगा।

Ranchi

7 hours ago

झारखंड में 13 को चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 45 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, सबसे ज्यादा लोहरदगा से 15 उम्मीदवार


देश के चौथे चरण झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की चार सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू की तस्वीर साफ हो गई है। देश के लोकसभा चुनाव के दूसरा चरण कंपलीट हो चुका हैं और अब लड़ाई तीसरे फेज में पहुंच चुकी है।

कल सोमवार 29 अप्रैल को पलामू को छोड़कर अन्य तीन संसदीय सीटों में से किसी में नामांकन वापस नहीं लिया गया है। पलामू से कम्युनिस्ट पार्टी के अभय कुमार और भागीदारी पार्टी के सत्येंद्र कुमार पासवान ने नामांकन पर्चा वापस लिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार सिंहभूम लोकसभा सीट से 14 उम्मीदवार, खूंटी से 7, लोहरदगा में 15 और पलामू लोकसभा सीट के लिए 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हुए हैं। इस सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक कराया जायेगा।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि पांचवें चरण के तहत झारखंड के चतरा लोकसभा सीट के लिए अबतक चार उम्मीदवार, कोडरमा से दो प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है जबकि हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए अब तक एक प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। 

उन्होंने बताया छठे चरण के चुनाव के तहत गिरिडीह धनबाद रांची और जमशेदपुर लोक सभा सीट के लिए चुनाव सुनिश्चित किया गया है। रांची लोक सभा सीट के लिए अब तक एक प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। जमशेदपुर लोक सभा सीट के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है। जबकि गिरिडीह और धनबाद लोकसभा सीट के लिए अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा अभी तक दाखिल नहीं किया है।

Ranchi

Apr 29 2024, 18:59

रांची लोकसभा सीट पर एस यू सी आई (सी) के उम्मीदवार के रूप में मिंटू पासवान ने नामांकन पत्र भरा

सरायकेला : रांची लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नामांकन के पहले दिन एस यू सी आई (सी) के उम्मीदवार मिंटू पासवान ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। तय समय के हिसाब से दिन के लगभग 1:30 बजे अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में मिंटू पासवान पर्चा भरने कार्यालय पहुंचे। 

यहां मौजूद अधिकारियों को उन्होंने नामांकन के दस्तावेज सुपुर्द किया और अधिकारियों ने उनको स्वीकार कर लिया। विदित हो कि मिंटू पासवान एक लंबे समय से जनजीवन से जुड़ी समस्याओं को लेकर आंदोलन रत रहे हैं। खास तौर पर एच ई सी की हालत जब बहुत खराब थी और भारी संख्या में मजदूरों की छंटनी हो रही थी, लोगों को वेतन नहीं मिल रहा था तब एच ई सी को सरकार से काम मिल सके इस मुद्दे को लेकर आंदोलन में अग्रणी भूमिका उन्होंने निभाई थी। बस्तियों को उजाड़ने की जब कोशिश चली तब उन्होंने 'बस्ती बचाव संघर्ष समिति' के बैनर तले सशक्त जन आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया।

 उनके एवं और लोगों के जुझारू नेतृत्व में विभिन्न बस्तियों को बचाना संभव हुआ और लोग वहां आज भी सकुशल रह रहे हैं। इसके अलावा पानी बिजली सड़क के मुद्दों को लेकर लगातार वे लड़ते रहे और कई महत्वपूर्ण मांगे भी हासिल की। अपने छात्र जीवन से ही हमेशा आम लोगों के साथ रहने वाले मिंटू पासवान जनता की सही आवाज का प्रतिनिधि ात्व करते रहे और इसी आवाज को लोकसभा तक पहुंचाने के मकसद से वह चुनाव के मैदान में उतरे हैं। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि एस यू सी आई (सी) ने झारखंड में 6 सीटों पर और पूरे भारत में 151 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है। सभी जगह जनता की आवाज बनने वाले जुझारू जन नेताओं को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व में बने अलग-अलग गठबंधनों में शामिल होने के बजाय एस यू सी आई (सी) ने एक वैकल्पिक रास्ता चुना क्योंकि पार्टी का मत है कि भाजपा या कांग्रेस दोनों में से किसी के भी सत्ता पर आने से लोगों की हालत में कोई सुधार नहीं होगी क्योंकि ये दोनों ही देश के पूंजीपतियों के हित में ही अपना काम करते रहेंगे। एस यू सी आई (सी) ने जनता से अपील की है कि भाजपा और कांग्रेस के चक्कर में फंसने के बजाय जुझार जन आंदोलन निर्माण करने वाले सच्चे जनप्रतिनिधियों को हर सीट पर जीत दिलाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

Ranchi

Apr 29 2024, 18:55

झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए KG से 8 तक की कक्षाए अगले आदेश तक के लिए स्थगित रहेगी

रांची : झारखंड राज्य में अत्यधिक गर्मी व लू के कारण स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका से राज्य की KG से 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेगी।

राज्य में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों की KG से 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेगी। वही सरकारी गैर सरकारी सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

 ग्रीष्मावकाश के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा। ये शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी अपने निर्धारित समय पर विद्यालय आएंगे और कार्यों का निर्वहन करेंगे। वही सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्व की भांति यथासंभव संचालित रहेगी।

शिक्षकों को यह कार्य करने का आदेश दिया गया

• कक्षा 1 से 7 तक की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हुए परीक्षाफल प्रकाशन, रिपोर्ट कार्ड की तैयारी, छात्रवार विद्यार्थियों के प्राप्तांक को ई-विद्यावाहिनी में ऑनलाईन प्रविष्टि करने का कार्य पूर्ण करेंगे।

• यू-डाईस प्लस में विद्यार्थियों के आंकड़ों की शत-प्रतिशत प्रविष्टि का कार्य पूर्ण करेंगे।

• विद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की Cataloging करते हुए इसे संधारित करना सुनिश्चित करेंगे।

• विद्यालय के सभी प्रकार के पंजी, बैंक पासबुक, कैशबुक इत्यादि का अद्यतन संधारण करेंगे।

• शैक्षणिक सत्र-2024-25 के लिए आने वाले विद्यार्थियों का नामांकन का कार्य करेंगे।

 कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक संचालित की जाएगी। इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य आउटडोर गतिविधियां संचालित नहीं की जाएगी।

Ranchi

Apr 29 2024, 17:18

गांडेय उपचुनाव, कल्पना सोरेन का नामांकन या सीएम बनने की पहली सीढ़ी


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं। सोमवार 29 अप्रैल को उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है। इस मौके पर सीएम चंपई सोरेन भी मौजूद रहे। गांडेय विधानसभा में 20 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा।

यह सीट पहले से ही जेएमएम के पाले में थी। यहां बता दें कि राज्य के राजनीतिक उठा पटक के बीच दिसंबर 2023 में गांडेय के विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर कल्पना सोरेन का मुकाबला बीजेपी के दिलीप वर्मा से होगा। 

दिलीप वर्मा बीजेपी में कई पदों पर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष का दायित्व भी निभाया है। वे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के करीबी भी माने जाते हैं।

रही भीतरी खेमे से यह भी आवाज उठ रही है कि अगर कल्पना गांडेय उपचुनाव जीतती है तो उनका मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। ऐसे में जेएमएम पार्टी में अगर अब कुछ ठीक रहा तो पार्टी कल्पना को अपना विधायक दल का नेता और मुख्यमंत्री पद पर बैठ सकती है।

Ranchi

Apr 29 2024, 16:03

अपडेट: हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर ED को भेजा गया नोटिस, सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 6 मई को होगी

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी जमानत याचिका की अर्जी लगाई थी उस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ उन्होंने जो याचिका दायर की थी उसे पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा है। जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने 5 मई तक टाल दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 मई को होगी।

सोरेन ने ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट फैसले में देरी का हवाला देते हुए वर्तमान विशेष अनुमति याचिका दायर की। बता दें कि हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के तुरंत बाद सोरेन ने 2 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका पर विचार करने से इनकार किया और उन्हें इसके बजाय हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा। सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट का रुख किया, जिसने ईडी की गिरफ्तारी के मुद्दे पर उनकी सुनवाई की और 28 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया।

Ranchi

Apr 29 2024, 09:26

रांची के हरमू फल मंडी में लगी आग, कैरेट और फल जलकर हुए खाक*

रांची : राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र की हरमू फल मंडी स्थित एक दुकान में रविवार देर शाम आग लग गयी। आग के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त मंडी बंद हो चुका था। मौके पर मौजूद फल दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। घटना की सूचना पुलिस के साथ साथ फायर ब्रिगेड को दिया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदारों की माने तो शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है। आग लगी में कितना नुकसान हुआ है, इसका अनुमान फल विक्रेताओं के द्वारा लगाया जा रहा है।

Ranchi

Apr 28 2024, 22:00

कल्पना सोरेन कल करेंगी गांडेय उपचुनाव के लिए नामांकन, सास-ससुर का लिया आशीर्वाद

रांची :पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी तथा झामुमो की उम्मीदवार कल्पना सोरेन झारखंड विधानसभा की गांडेय सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगी।

 इससे पहले कल्पना ने रविवार को मोरहाबादी स्थित आवास पर जाकर पार्टी सुप्रीमो तथा अपने ससुर शिबू सोरेन तथा सास रूपी सोरेन से मुलाकात की। उनके पांव छुए और आशीर्वाद लिया।

कल्पना सोरेन के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झामुमो सहित आइएनडीआइए के सहयोगी दलों के कई नेता मौजूद रहेंगे। उनके नामांकन के बाद वहां जनसभा भी होगी। गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2023 को सरफराज अहमद के इस्तीफा देने के बाद गांडेय सीट खाली हुई थी।

 भाजपा ने यहां दिलीप वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि तीन मई निर्धारित है। यहां 20 मई को मतदान होगा।

Ranchi

Apr 28 2024, 21:00

खेलगांव को हेलीकॉप्टर पार्किंग के लिए इस्तेमाल करने का भाजपा ने किया विरोध,

इसके लिए निर्धारित जगह के बजाय यहा इस्तेमाल करने के लिए किया जाँच की मांग

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर रांची के खेलगांव में अवैध रूप से हेलीकॉप्टर पार्किंग का आरोप लगाया है। आज एक प्रेस वार्ता के जरिए भाजपा से राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि हेलीकॉप्टर की पार्किंग के लिए एयरपोर्ट के बगल में जगह तय की गई है।

 इसके बावजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा चुनाव के दौरान खेलगांव में हेलीकॉप्टर पार्किंग का उपयोग किया जा रहा है, यह किसके आदेश पर किया जा रहा है यह जांच का विषय है।

बीजेपी का मानना है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता खेलगांव से ही हेलीकॉप्टर से आना-जाना कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की सुरक्षा जांच से नहीं गुजरना पड़ता है, जिससे चुनाव में अवैध धन खपाने की पूरी संभावना रहती है। जब झामुमो को खेलगांव में हेलीकॉप्टर पार्किंग उपलब्ध करायी जा रही है तो भाजपा समेत अन्य दलों को भी खेलगांव में हेलीकॉप्टर पार्किंग क्यों नहीं दी जा रही है।

बीजेपी ने हेलीकॉप्टर पार्किंग रेट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि एयरपोर्ट और खेलगांव मैदान में क्या रेट है और झारखंड मुक्ति मोर्चा कितना भुगतान कर रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पूरे मामले की विस्तृत जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली के नाम एक ज्ञापन भी भेजा है।

Ranchi

Apr 28 2024, 18:36

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कार्मिक कोषांग ने अपने कार्यों भी किया मॉक ड्रील


रांची निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल को होगी जारी 

रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक-28 अप्रैल को रांची निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होगी। 

उसके बाद नामांकन प्रकिया शुरू होने को लेकर लोकसभा निर्वाचन, 2024 निमित्त कार्मिक कोषांग के कार्यों का मॉक ड्रील करते हुए नामांकन से जुड़ी तमाम तैयारियों की क्रमवार समीक्षा की गई।

इस दौरान अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), रांची सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी हटिया विधानसभा क्षेत्र, राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सह निर्वाची पदाधिकारी रांची विधानसभा क्षेत्र, उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्त्ता रांची सह निर्वाची पदाधिकारी सिल्ली विधानसभा क्षेत्र राम नारायण सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची, बिवेक सुमन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

सम्बंधित सभी अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सम्बंधित सभी अधिकारियों से क्रमवार जानकारी लेते हुए उनको दिए उत्तरदायित्व के बारें में पूछा और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 

राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारी को दिशा-निर्देश देते हुए कहा की पुरे समाहरणालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखना सुनिश्चित करें। 

इस दौरान समाहरणालय परिसर में अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगे पार्किंग व्यवस्था और अन्य सभी व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया।

बता दे कि समाहरणालय ब्लॉक-ए, कमरा संख्या-312 से नामांकन पत्र, कमरा संख्या- 202 को निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष रहेगा। 29 अप्रैल 2024 को अधिसूचना जारी होने के साथ ही रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किया जा सकेगा। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या- 312 से अभ्यर्थी नामांकन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। कार्यालय अवधि (सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक) नामांकन पत्र प्राप्त किया जा सकेगा। 

रांची लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या 202 को निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष बनाया गया है। जहां अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अधिसूचित स्थल पर सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 तक प्रस्तुत किए जा सकेंगा। नामांकन करने की अंतिम तारीख को अपराह्न 3ः00 बजे के बाद कमरे के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी।