कनाडा में एक और भारतीय छात्र की हत्या, टोरंटो में 20 वर्षीय शिवांक गोलीबारी का शिकार
#torontouniversityindianstudentkilledincanada
कनाडा में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। टोरंटो में यूनिवर्सिटी के पास दिनदहाड़े उनकी हत्या की गई है। भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को टोरंटो स्कारबोरो यूनिवर्सिटी कैंपस के पास गोलीबारी में 20 साल के भारतीय डॉक्टरेट स्टूडेंट शिवांक अवस्थी की मौत की जानकारी देते हुए इस घटना पर दुख जताया है।
वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई गोलीबारी में युवा भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवंक अवस्थी की दुखद मौत पर हम गहरा शोक व्यक्त करते हैं। वाणिज्य दूतावास इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है।
गोली मारकर फरार हुए हमलावर
पुलिस को ‘अनजान डिस्ट्रेस’ की कॉल मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने एक युवक को गंभीर हालत में पाया। जांच में सामने आया कि उसे गोली मारी गई थी और उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। सुरक्षा कारणों से यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबोरो कैंपस को कुछ समय के लिए लॉकडाउन किया गया, जिससे छात्रों और स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कैंपस वैली के अंदर दिनदहाड़े गोली मारी गई
रेडिट पर एक पोस्ट में एक छात्र ने बताया कि शिवांक अवस्थी को कैंपस वैली के अंदर दिनदहाड़े गोली मार दी गई। शिवांक अवस्थी तीसरे साल के लाइफ साइंसेज के छात्र थे। कैंपस वैली के अंदर उनको गोली मारे जाने से सुरक्षा के बारे में छात्रों के बीच चिंता पैदा हो गई है। छात्रों का कहना है कि अब वह कैंपस में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इस साल टोरंटो की 41वीं हत्या
यह हत्या 2025 में टोरंटो की 41वीं हत्या है। कुछ ही दिनों में शहर में अपराध के चलते किसी भारतीय की यह दूसरी मौत है। 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की हत्या के सिलसिले में पुलिस टोरंटो निवासी अब्दुल गफूरी की तलाश कर रही है।सीबीसी न्यूज़ के अनुसार पुलिस ने कहा कि यह मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा नजर आता है।




10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k