खण्ड विकास अधिकारी अमित मिश्रा की देखरेख में बीएलओ पोर्टल पर अध्यापको की मैपिंग से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।
![]()
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड करछना में खण्ड विकास अधिकारी अमित मिश्रा की देखरेख में बीएलओ पोर्टल पर अध्यापकों की मैपिंग से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयो से पहुंचे कुल 173 शिक्षकों को निर्वाचन कार्यों में बीएलओ पोर्टल के उपयोग, डेटा प्रविष्टि और सत्यापन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ अमित मिश्रा ने कहा कि शिक्षक लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है और निर्वाचक नामावलियों को सुव्यवस्थित रखने में उनकी भूमिका अहम है। उन्होंने समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से जिम्मेदारियां निभाने पर जोर दिया।हालांकि प्रशिक्षण में आए शिक्षकों को पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।बीएलओ पोर्टल लंबे समय तक न खुलने से शिक्षक एक घंटे से अधिक इंतजार करते रहे।तकनीकी टीम की कोशिशों के बाद ही सिस्टम धीरे-धीरे चालू हो सका जिसके बाद व्यावहारिक प्रशिक्षण शुरू हुआ।शिक्षको ने कहा कि पोर्टल की बार-बार गड़बड़ी से मैपिंग और महत्वपूर्ण प्रविष्टियो का कार्य प्रभावित होता है जिससे समय पर काम पूरा करना मुश्किल हो जाता है। कई शिक्षको ने पोर्टल की तकनीकी समस्याओ को जल्द दूर करवाने की मांग की।बीडीओ ने आश्वासन दिया कि तकनीकी दिक्कतो की सूचना संबंधित विभाग को भेज दी गई है।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनो में पोर्टल को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।








Dec 05 2025, 19:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k