बॉम्बे बाजार, अरवल मोड़ में लकी ड्रा का भव्य आयोजन, 103 ग्राहकों को मिले आकर्षक पुरस्कार
जहानाबाद अरवल मोड़ स्थित बॉम्बे बाजार में बड़े ही धूमधाम और पारदर्शी तरीके से लकी ड्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्राहकों की उपस्थिति के बीच कुल 103 पुरस्कार विजेताओं के बीच वितरित किए गए, जिसे ग्राहकों ने खूब सराहा।
मुख्य पुरस्कार विजेताओं की सूची
- पहला पुरस्कार (फ्रिज): शबनम कुमार, नादौरा करथा (अरवल)
- दूसरा पुरस्कार (वाशिंग मशीन): रवि कुमार, गुर्यारी
- तीसरा पुरस्कार (कूलर): तारा पांडेय, जहानाबाद
इसके अलावा—
- चौथा पुरस्कार: 10 विजेताओं को प्रेशर कुकर
- पांचवां पुरस्कार: 20 विजेताओं को इलेक्ट्रिक आयरन
- छठा पुरस्कार: 20 ग्राहकों को हॉट पॉट
- सातवां पुरस्कार: 50 विजेताओं को पानी बोतल सेट
कार्यक्रम के दौरान विजेताओं का मंच पर स्वागत किया गया और उपस्थित ग्राहकों ने भी आयोजन की पारदर्शिता की प्रशंसा की।
हर 4 माह पर होता है लकी ड्रा — प्रोपराइटर ताहिर शेख
बॉम्बे बाजार के प्रोपराइटर ताहिर शेख ने बताया कि स्टोर में हर चार महीने पर लकी ड्रा आयोजित किया जाता है।
उन्होंने कहा“हम अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक ऑफर देने की कोशिश करते हैं। हर 1000 रुपये की खरीदारी पर कूपन दिया जा रहा था, और उसी का ड्रा आज बेहद पारदर्शी तरीके से आयोजित हुआ।”
उन्होंने यह भी बताया कि त्योहार और शादी–विवाह के सीजन को ध्यान में रखते हुए नए कलेक्शन और सभी ब्रांडों के कपड़े, घरेलू सामान, बच्चों के खिलौने आदि की विस्तृत रेंज स्टोर में उपलब्ध है।5% से 70% तक छूट — 15,000 की खरीद पर चांदी का सिक्का
ब्रांच मैनेजर मो. रिज़वान आलम ने बताया कि स्टोर में कई वस्तुओं पर 5% से 70% तक की भारी छूट दी जा रही है।
उन्होंने आगे कहा“15,000 रुपये की खरीदारी पर चांदी का सिक्का उपहार में दिया जा रहा है। आज से फिर से 1000 रुपये की खरीदारी पर कूपन देना शुरू कर दिया गया है। अगला लकी ड्रा 4 मई 2026 को होगा।”
विजेताओं ने की आयोजन की पारदर्शिता की सराहना
पहला पुरस्कार जीतने वाले ग्राहक ने कहा रिज़वान आलम जी का फोन आया कि हमारे नाम पर फ्रिज का कूपन निकला है। विश्वास नहीं हुआ, लेकिन कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों के बीच पुरस्कार मिलने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बॉम्बे बाजार पूरी पारदर्शिता से ड्रा आयोजित करता है।”
विजेताओं ने बताया कि बॉम्बे बाजार जहानाबाद और आसपास के लोगों की पहली पसंद बन चुका है क्योंकि यहां उचित दरों पर बेहतरीन क्वालिटी का सामान उपलब्ध होता है।
सामाजिक सेवा भी जारी
ब्रांच मैनेजर मो. रिज़वान आलम ने बताया कि बॉम्बे बाजार हर साल ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कंबल भी वितरित करता है।
लकी ड्रा कार्यक्रम में मो. रिज़वान आलम, अरमान आलम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



पटना राष्ट्रीय जनता दल विधायक दल ने सर्वसम्मति से तेजस्वी प्रसाद यादव को अपना नेता चुन लिया है। चयन के बाद राजद के शीर्ष नेताओं ने तेजस्वी को बधाई दी, बुके भेंट कर उनका स्वागत किया और संगठन को दिशा देने में उनके नेतृत्व की सराहना की।
जहानाबाद स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक जिला नियोजनालय, जहानाबाद में जॉब कैम्प का आयोजन करने जा रहा है। बैंक ने कुल
50 पदों पर बहाली की घोषणा की है, जिसके लिए उम्मीदवार 20 नवंबर को साक्षात्कार में शामिल हो सकेंगे।

जहानाबाद आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा को पासवान समाज का मजबूती से समर्थन मिल गया है। पीजी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में समुदाय के नेताओं और प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से उनके समर्थन का ऐलान किया। पासवान समाज के लोगों ने कहा कि रितेश कुमार लंबे समय से जनता के बीच रहकर काम कर रहे हैं और समाज के गरीब, वंचित और पिछड़े तबकों के अधिकार व उत्थान के लिए उनकी पहल लगातार दिखाई देती रही है। इसी कारण समाज ने उन्हें अपना समर्थन देने तथा उनके पक्ष में चुनाव अभियान को मजबूती देने का निर्णय लिया है। इस दौरान समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा — “हमें ऐसे प्रत्याशी की जरूरत है जो समाज को साथ लेकर चले, हमें अपना समझे और हमारी आवाज़ को मजबूती दे। यह भरोसा हमें चुन्नू शर्मा के अंदर साफ दिखाई देता है। हम अपने समाज के सभी वोटरों से अपील करते हैं कि भारी मतों से चुन्नू शर्मा को समर्थन दें और उन्हें विधानसभा तक पहुंचाएं।” प्रत्याशी रितेश कुमार ने समर्थन देने के लिए पासवान समाज का आभार जताते हुए कहा कि जनता का विश्वास उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि वे हर वर्ग की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर रखेंगे और विकास, पारदर्शिता तथा जनसरोकार को आधार बनाकर राजनीति करेंगे। पासवान समाज के समर्थन के बाद राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि जहानाबाद विधानसभा सीट पर मुकाबला और भी रोचक और कड़ा हो सकता है।
Nov 18 2025, 09:50
कंपनी का दावा है कि यह मॉडल मौजूदा सुरक्षा मानकों से भी बेहतर प्रदर्शन करता है।
उद्घाटन में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
लॉन्चिंग कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के द्वारा किया गया।
इस मौके पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. ब्रजेश्वर कुमार, शोरूम के पदाधिकारी और मीडिया से जुड़े कई पत्रकार भी उपस्थित रहे।
एसडीएम ने कहा कि नई Venue का लॉन्च जहानाबाद के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्थानीय ग्राहकों को आधुनिक तकनीक वाली बेहतरीन कार खरीदने का बेहतर विकल्प मिलेगा।
ग्राहकों में उत्साह, बुकिंग में आ सकती है तेजी
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। युवाओं और परिवारों ने नई Venue के फीचर्स, डिजाइन और कम्फर्ट का टच-एंड-फील अनुभव लिया।
शोरूम प्रतिनिधियों ने बताया कि Venue को लेकर पहले से ही लगातार पूछताछ हो रही थी। लॉन्चिंग के बाद बुकिंग में तेजी आने की उम्मीद है।”नई Hyundai Venue के बाजार में आने से कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और रोमांच दोनों बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.6k