स्वयंसेवकों के पथ संचलन से गूंजते रहे राष्ट्रभक्ति के नारे
स्वयं सेवकों ने पथ संचलन कर राष्ट्र सेवा का लिया संकल्प
ड्रमंडगंज, मीरजापुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को रतेह चौराहा पर स्वयं सेवकों द्वारा विशाल पथ संचलन किया गया। पथसंचलन से पूर्व बीपी चौरसिया जूनियर हाईस्कूल में बौद्धिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काशी प्रांत के शारीरिक प्रमुख संतोष जी ने कहा कि संघ की शाखा सेवा अनुशासन और संस्कार की पाठशाला है।
देश की एकता सुरक्षा और संस्कृति को मजबूत बनाने के लिए स्वयंसेवकों को संगठित रहने की आवश्यकता है। स्वयं सेवकों ने रतेह चौराहा से बबुरा खुर्द होते हुए बबुरा कलां अलोमती माता मंदिर तक पथसंचलन किया वहां से फिर से रतेह चौराहा पर पहुंचकर पथ संचलन का समापन किया।पथ संचलन में शामिल स्वयं सेवकों पर महिलाओं और बालिकाओं ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।इस दौरान भारत माता की जय घोष और वंदे मातरम के नारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र बहादुर सिंह व कार्यक्रम का संचालन रामजी केशरी ने किया।संघ चालक हरिश्चंद्र सोनी,खंड कार्यवाह तारकेश्वर केशरी,राजेश सिंह,करूणा शंकर मिश्र, श्याम बहादुर सिंह, खंड प्रचारक धर्मेंद्र, मिथिलेश सिंह,भेषनारायण चौरसिया, शिव गोविंद चौरसिया, अरूण सिंह, भोला शंकर मिश्रा, अंकित मिश्र, जेपी तिवारी, ज्ञानेश्वर दुबे, सुरेश केशरी,संजय तिवारी, राकेश तिवारी, आशीष मिश्र, राकेश चौरसिया,कपूर चंद्र केशरी, सुरेश केसरी, धीरज केशरी, शिवा अग्रहरि आदि सैकड़ों स्वयं सेवक शामिल रहे वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय मय पुलिस टीम मौजूद रहे।
Oct 12 2025, 19:28