/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz अयोध्या में भगवान रामलला को मिर्जापुर में निर्मित फूल के बर्तनों में लगाया जाएगा भोग mirzapur
अयोध्या में भगवान रामलला को मिर्जापुर में निर्मित फूल के बर्तनों में लगाया जाएगा भोग

मिर्जापुर। जनपद के लिए यह गर्व का विषय है कि अयोध्या धाम में विराजमान भगवान श्रीरामलला को अब मिर्जापुर में निर्मित विशेष फूल धातु के बर्तनों में भोग अर्पित किया जाएगा। यह पहल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय की इच्छा के अनुरूप की गई है।

उनकी इस मंशा को साकार करने की पहल विहिप के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने की। उन्होंने मिर्जापुर के मेटल उद्योग के प्रमुख व्यापारियों से संपर्क कर फूल धातु के बर्तन निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी। व्यापारियों ने इसे गर्व का अवसर मानते हुए तत्परता से कार्य पूर्ण किया।

रविवार को भगवान रामलला का स्मरण करते हुए विधिवत वेद मंत्रों के साथ लाल डिग्गी स्थित मनोज श्रीवास्तव के आवास पर पूजन अर्चन किया गया। आचार्य शशिकांत मालवीय, नितिन अवस्थी ने पूजन संपन्न कराया।

जिले में निर्मित फूल के बर्तनों में 24 थालियां, 72 कटोरियां, 24 गिलास, 24 प्लेटें तथा 24 चम्मच शामिल हैं। सभी बर्तनों का कुल वजन लगभग 77 किलोग्राम है। इनका निर्माण पारंपरिक तकनीक और शुद्ध फूल धातु मिश्रण से किया गया है, जिसमें आयुर्वेदिक दृष्टि से तांबा, जस्ता और टिन जैसे खनिज तत्व नियंत्रित अनुपात में सम्मिलित किए जाते हैं।

मनोज ने बताया कि आयुर्वेद के अनुसार फूल धातु में बना बर्तन शरीर में पाचन तंत्र को संतुलित करता है, त्वचा और यकृत (लीवर) को लाभ पहुंचाता है । इस पात्र में भोजन करने से ऊर्जा मिलती हैं। इस धातु में परोसा गया भोजन विषैले तत्वों को निष्क्रिय करने की क्षमता रखता है, जिससे प्रसाद अधिक पवित्र और आरोग्यवर्धक बनता है।

मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि सैकड़ों वर्षों से इस पात्र को बनाने में दक्ष कारीगरों की कुशलता और समर्पण से यह कार्य संभव हुआ है। यह हमारे जिले के लिए गर्व की बात है कि भगवान श्रीरामलला को भोग अर्पण में हमारे जनपद का योगदान रहेगा। फूल धातु के बर्तनों में भोग लगाने का उद्देश्य केवल परंपरा का निर्वहन नहीं, बल्कि आयुर्वेदिक शुद्धता और भारतीय संस्कृति का सम्मान भी है।”

उन्होंने कहा कि यह पहल स्थानीय उद्योगों के उत्थान के साथ-साथ स्वदेशी कौशल को भी नया सम्मान देगी।

कार्यक्रम में महेश तिवारी, अमरेश, अमित, रामचन्द्र शुक्ल, प्रवीण, श्रीकृष्ण सिंह,अभय, अरविंद सारस्वत, डॉ. संतोष दुबे, उमेश सिंह, गणेश तिवारी, कुँवर साहब, अभिषेक यादव, पुनम केशरी,विजय दूबे श्यामधर पाण्डेय (पप्पू), मनोज केशरी,पद्मदेव द्विवेदी, शान्तनु चतुर्वेदी, श्रीधर पाण्डेय, पवन कुमार , राम कृष्ण गुप्ता, अश्वनी श्रीवास्तव आदी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

बैल के हमले से महिला को आई गंभीर चोटें, मंडलीय चिकित्सालय रेफर

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव के कोठरा बस्ती में रविवार सुबह आठ बजे के करीब खेत पर बैल के हमले से किसान की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन घायल महिला को आनन-फानन में उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने महिला की गंभीर चोट को देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।

कोठरा बस्ती निवासी किसान विनोद कोल हल बैल से अपने खेत की जोताई करने के लिए के लिए बैलों को जोड़ रहे थे उनकी 45 वर्षीया पत्नी संगीता भी खेत पर बैलों को हल से जोड़ने में सहयोग कर रही थीं उसी दौरान बैल ने अचानक संगीता के ऊपर हमलावर कर दिया।बैल के हमले से संगीता के पेट में गंभीर चोटें आई हैं।पेट में बैल की सींग से हमला करने से हालत गंभीर बनी हुई है।इस संबंध में डा॰ विवेक खरे ने बताया कि बैल के हमले से गंभीर रूप से घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया गया है पेट में आई गंभीर चोट को देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

बेटे के गायब होने पर पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी रिपोर्ट

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा कलां गांव निवासी चौकीदार चिंता ने पुत्र के लापता होने पर गुरुवार देर शाम थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है।दी गई तहरीर में चौकीदार चिंता ने बताया कि बुधवार शाम चार बजे 22 वर्षीय पुत्र अखिलेश अपाचे मोटरसाइकिल से रतेह चौराहा स्थित एटीएम से रूपए निकालने गया था देर शाम तक घर नही लौटने पर काफी खोजबीन की गई लेकिन बेटे का कहीं पता नही चल सका। चौकीदार की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर गायब युवक की खोजबीन में जुट गई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर गायब युवक का पता लगाया जा रहा है।

विंध्याचल : आस्था की नगरी में जुए का जाल! पुलिस बनी मूकदर्शक, करोड़ों का खेल जारी

मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी धाम — जहां हर दिन देश-विदेश से हजारों भक्त आस्था लेकर पहुंचते हैं — अब अपराधियों का अड्डा बनती जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, विंध्याचल क्षेत्र के मकुन्दबाँध आसपास, चौरा माई, हेलीपेड के पास, बघरा तिवारी, पेटेंगरा नाला के पास, फतेपुरी गली, चामुंडा देवी गली, तलउआ के पास और कचरिया इलाके में खुलेआम जुए का कारोबार चल रहा है।

यहां रोज़ाना लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपये का दांव लगता है। कई बार इन अड्डों पर फायरिंग और मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि कई लोग कर्ज़ के बोझ तले दबे हैं — घर और ज़मीन तक गिरवी रख चुके हैं। बताया जा रहा है कि सूदखोर जुआ माफिया कर्ज़ में डूबे लोगों की संपत्तियां सस्ते में हड़प रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर यह धंधा पुलिस की मिलीभगत के बिना संभव नहीं। विंध्याचल पुलिस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं — आखिर कब तक “ना बोलो, ना सुनो, ना देखो” की नीति अपनाई जाएगी?

मिर्जापुर : साइबर क्राइम टीम कोतवाली कटरा की बड़ी सफलता — ठगी के ₹73,272 रुपये पीड़िता को कराए वापस

मिर्जापुर। साइबर ठगी के खिलाफ मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के निवासी वीरेन्द्र कुमार मौर्या पुत्र अलगू राम मौर्या ने 27 सितंबर 2025 को NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके क्रेडिट कार्ड से दो बार में ₹73,272 की अवैध निकासी की गई।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली कटरा के थानाध्यक्ष उप-निरीक्षक बैद्यनाथ सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी उप-निरीक्षक कृष्णकांत त्रिपाठी व आरक्षी इरफान अंसारी की टीम ने त्वरित जांच शुरू की। टीम की सूझबूझ से संपूर्ण राशि ₹73,272 होल्ड कराकर पीड़ित के खाते में सफलतापूर्वक वापस कराई गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन के पर्यवेक्षण में हुई इस प्रभावी कार्रवाई की पीड़ित ने सराहना की और मिर्जापुर पुलिस को धन्यवाद दिया।

मिर्जापुर के युवक की मेरठ में सड़क हादसे में मौत, घर लाश पहुंचते ही मचा कोहराम


लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के रेही गांव निवासी एक युवक की मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र में बिजली बंबा बाईपास के बाजोट कट के पास मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार सुबह शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत रेही गांव निवासी भोला तिवारी का 29 वर्षीय पुत्र दीपेंद्र तिवारी मेरठ में शाॅप्रिक्स के पास एक कॉलोनी में रहकर एशियन पेंट कंपनी में कार्यरत थे। किसी काम से सुपर स्प्लेंडर बाइक से मंगलवार को जा रहे थे कि तेज रफ्तार कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दीपेंद्र तिवारी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में थाना लोहिया नगर की पुलिस मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए अस्पताल ले गई जहां पर मौजूद चिकित्सक ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजन रेही गांव से मेरठ गए। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर स्वजनों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक चार भाई थे जिसमें दीपेंद्र बड़े भाई योगेंद्र से छोटा था। मृतक की शादी दो साल पहले हुई थी। मृतक को एक 12 माह की बच्ची है। युवक का शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

खुटहनिया में लक्ष्मी गणेश आजीविका स्वयं सहायता समूह की बैठक सम्पन्न

खुटहनिया (सोनभद्र)। ग्राम पंचायत खुटहनिया में मंगलवार को लक्ष्मी गणेश आजीविका स्वयं सहायता समूह की बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही और सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।प्रियंका देवी को अध्यक्ष, अनीता देवी को सचिव तथा पुष्पा देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया।

बैठक में समूह की सदस्य प्रियंका कुमारी, उषा देवी, खुशबू देवी, प्रीति देवी, श्वेता त्रिपाठी, शन्नो, रुक्मणि देवी और शांति देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में तेजस्वी संगठन न्यास के संस्थापक इंजीनियर प्रकाश पाण्डेय, ब्लॉक मिशन प्रबंधक करमा जगदीश चंद्र, संतोष कुमार, चंद्रदेव मौर्या, कृष्ण कांत, अमीन, जय प्रकाश, और इंद्रदेव की विशेष उपस्थिति रही।

तेजस्वी संगठन न्यास के संस्थापक ई. प्रकाश पाण्डेय ने बताया

“ग्रामीण भारत की प्रगति में महिलाओं की भूमिका सबसे अहम है। जब महिलाएँ आत्मनिर्भर बनती हैं, तो परिवार से लेकर राष्ट्र तक विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। लक्ष्मी गणेश आजीविका स्वयं सहायता समूह जैसी इकाइयाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रही हैं। तेजस्वी संगठन न्यास और तेजस्वी किसान मार्ट का लक्ष्य ऐसे समूहों को संगठित कर उन्हें बाज़ार और प्रशिक्षण से जोड़ना है, ताकि वे उत्पादन से लेकर विपणन तक आत्मनिर्भर बन सकें।”

ब्लॉक मिशन प्रबंधक करमा जगदीश चंद्र ने कहा

“स्वयं सहायता समूह महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक पहचान को मजबूती प्रदान करते हैं। आजीविका मिशन इन समूहों को प्रशिक्षण, विपणन और वित्तीय सहयोग देकर उन्हें स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ा रहा है। लक्ष्मी गणेश समूह जैसी पहल अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण हैं।”

आत्मनिर्भरता की दिशा में नया कदम

बैठक में निर्णय लिया गया कि समूह आगामी दिनों में घरेलू उद्योग, सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण, अगरबत्ती निर्माण, सब्जी एवं फल प्रसंस्करण, और पशुपालन इकाइयों की स्थापना पर कार्य करेगा।

समूह की आर्थिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु बचत खाता अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित किया जाएगा।

इसके साथ ही, समूह की समस्त गतिविधियाँ तेजस्वी किसान मार्ट के मार्गदर्शन में चलेंगी, जिससे महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को राष्ट्रीय बाजार से जोड़ा जा सकेगा।

बैठक का समापन “महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण उद्योग विकास और आत्मनिर्भर भारत निर्माण” के संकल्प के साथ हुआ।

आकाशीय बिजली की चपेट आने से एक दुधारू भैंस और दो पड़िया की हुई मौत

लालगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के चंद्रगढ़ गांव में मंगलवार दोपहर गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान बांस के पेड़ के नीचे बंधी दुधारू भैंस और दो पड़िया की मौत हो गई। चंद्रगढ़ गांव निवासी पशुपालक जय प्रकाश मिश्र अपने घर के पास बांस के पेड़ नीचे अपनी दुधारू भैंस और दो पड़िया बांधे हुए थे। दोपहर डेढ़ बजे के करीब गरज चमक के साथ हो रही बारिश में बांस के पेड़ के पास आकाशीय बिजली गिर पड़ी।

आकाशीय बिजली की की चपेट में आने से एक दुधारू भैंस और दो पड़िया की मौत हो गई।पशुपालक जय प्रकाश मिश्र ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक दुधारू भैंस और दो पड़िया की मौत हो गई है। पशुपालक ने घटना की सूचना पशुचिकित्साधिकारी व हल्का लेखपाल को दी। पशुपालक ने बताया कि दुधारू भैंस व दोनों पड़िया की मौत से भारी नुकसान पहुंचा है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सियाराम मिश्र ने पशुपालक को ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।

ग्राम प्रधान व पशुपालक की सूचना पर पहुंचे पशुचिकित्साधिकारी हलिया डाo कलेश कुमार ने घटना की जांच कर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत हुई भैंस और दोनों पड़िया की पोस्टमार्टम कार्रवाई की।

न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म आरोपित के घर नोटिस चस्पा कर पुलिस ने कराई मुनादी

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में मंगलवार को दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे इंद्रवार गांव निवासी आरोपी के घर पहुंचकर ड्रमंडगंज पुलिस ने नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई।

थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे अभियुक्त इंद्रवार गांव निवासी भरथरी धरकार पुत्र जगदेव के न्यायालय में हाजिर नही होने पर न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में बीएनएसएस की धारा 84 के तहत फरार चल रहे अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा कर न्यायालय में हाजिर होने के लिए मुनादी कराई गई है।

*पूर्वांचल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मिर्जापुर की टीम ने 6 गोल्ड मेडल झटके*

*पूर्वांचल महिला/ पुरुष पावर लिफ्टिंग (बेंच प्रेस, डैड लिफ्ट) चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 5 अक्टूबर दिन रविवार को जिला मऊ में आयोजित किया गया। जिसमें मिर्जापुर टीम ने कोच कमलापति त्रिपाठी एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल के कुशल निर्देशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने नए कीर्तिमान स्थापित कर स्ट्रांग वूमेन आफ पूर्वांचल का खिताब भी मिर्जापुर के नाम रहा।

जूनियर 59 केजी भार वर्ग में श्लोक केसरवानी ने बेंच प्रेस में 70 केजी भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया, वहीं 66 केजी भार वर्ग में रिशु कुमार कुशवाहा ने भी 105 केजी भार उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। जूनियर 74 केजी भार वर्ग में पृथ्वी यादव ने बेंच प्रेस में 130 केजी का भार उठाकर सिल्वर मेडल एवं डेड लिफ्ट में भी 202.5 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किए। सीनियर 74 केजी भारवर्ग में बादशाह ने बेंच प्रेस में 117.5 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल एवं डेडलिफ्ट में 170 केजी भार उठाकर ब्रोंज मेडल अपने नाम किया। वहीं जूनियर 93 केजी भार वर्ग में दीनबंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेड लिफ्ट में 205 केजी भार उठाकर गोल्ड मेडल एवं बेंच प्रेस में 120 केजी भार उठाकर ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया। सीनियर 93 केजी भार वर्ग में गोपाल बिंद ने 135 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाए।

महिला जूनियर 47 केजी भार वर्ग में आकांक्षा सिंह ने बेंच प्रेस 32.5 एवं डेड लिफ्ट में 85 केजी भार उठाकर दो सिल्वर मेडल अपने नाम की। वहीं सीनियर 63 केजी भार वर्ग में में ज्योति सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंच प्रेस में 91 केजी भार उठाकर नए कृतिमान के साथ गोल्ड मेडल एवं इक्विप्ड बेंच प्रेस में 115 केजी भार उठाकर गोल्ड मेडल के साथ ही स्ट्रांग वुमन ऑफ पूर्वांचल का खिताब भी अपने नाम की।

आश्विन शुक्ला, पीयूष मिश्रा एवं कलीम खान ने तीनों राउंड में मेडल के लिए संघर्ष करते रहे। लेकिन मेडल लेने में असमर्थ रहें।

सचिव एवं कोच श्री कमलापति त्रिपाठी ने बताया की मिर्जापुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड मेडल 6 सिल्वर मेडल एवं दो ब्रांच मेडल पर कब्जा जमा कर मिर्जापुर टीम ने अंतिम समय तक अपना दबदबा कायम रखा। इन सभी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ की संरक्षिका श्रीमती रत्नावली सिंह, अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम शंकर सिंह,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल, वीरेंद्र सिंह मरकाम, ब्रह्मांड राज, श्रवण कुमार सिंह, संजय सिंह, दीपक मालवीय नितेश सिंह, मनोज सेठ आदि लोगों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी