*गांधीवाद वर्तमान समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करता है - डॉ इंदु शेखर उपाध्याय - नारायण ज्ञान धाम में हुई गांधी स्मृति संगोष्ठी सूरापुर*
सुलतानपुर,गांधीवाद आज के समाज की कई समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करता है। आतंकवाद, लालच, शोषण और पर्यावरणीय संकट जैसी समस्याएं महात्मा गांधी के विचार को अपना कर दूर की जा सकती हैं । यह बातें संत तुलसीदास पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इंदु शेखर उपाध्याय ने कहीं। वह नारायण ज्ञान धाम बीबीपुर तिवारी में महात्मा गांधी की स्मृति में आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि सत्य,अहिंसा ,प्रेम, सत्याग्रह और सर्वोदय आदि के सिद्धांत पर आधारित महात्मा गांधी की विचारधारा समूची मानवता के कल्याण के लिए है। वैश्विक स्तर पर यह हमेशा प्रासंगिक रहेगी । अध्यक्षता करते हुए रवनियां इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता उदयभान सिंह ने कहा कि गांधी के विचार प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का विकास करने में सहायक हैं। कार्यक्रम संयोजक पूर्व पुलिस महानिरीक्षक बीपी त्रिपाठी ने स्वागत व आभार ज्ञापन करते हुए संगोष्ठी में उपस्थित विद्यार्थियों से महात्मा गांधी से संबंधित प्रश्न पूछे। इस अवसर पर विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।
जिसमें जूनियर वर्ग में अमाया त्रिपाठी (कक्षा -7) प्रथम , शिवांश त्रिपाठी (कक्षा -7) द्वितीय व शिवम (कक्षा-08 ) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। माध्यमिक वर्ग में अंजनी मिश्र (कक्षा -12) प्रथम , सत्यम (कक्षा -12) द्वितीय व ऋतिक कुमार गुप्ता (कक्षा-12) तृतीय रहे। उच्च वर्ग में चांदनी तिवारी (बीए 3) ,कृति तिवारी (बीए 3) ,शशांक तिवारी (बीकाम 1) व प्रियंका पाल (बीएससी 1) को पहला स्थान हासिल हुआ। शिवानी प्रजापति (बीए 2) व श्रीराम (बीएससी 2) को दूसरा तथा प्रवीण तिवारी (बीए 2) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को अतिथियों ने पुस्तक देकर पुरस्कृत किया। संगोष्ठी में संत तुलसीदास पीजी कालेज के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र उपाध्याय, रामपाल मिश्र, प्रहलाद तिवारी, ठाकुर प्रसाद तिवारी ,शिवपूजन पाण्डेय , आशाराम एडवोकेट, विजय बहादुर सिंह व उपेंद्र तिवारी आदि ने अपने विचार रखे। संचालन डॉ हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर चंद्रभूषण तिवारी,जयनाथ सिंह, एडवोकेट वाल्मीकि तिवारी, सूर्यभान तिवारी,रामकेवल उपाध्याय व हरीराम आदि उपस्थित रहे।
3 hours ago