/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरूक,कुड़वार पुलिस ने महिला सुरक्षा पर दी जानकारी* sultanpur
*मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरूक,कुड़वार पुलिस ने महिला सुरक्षा पर दी जानकारी*
*मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरूक*

सुल्तानपुर कुड़वार में "मिशन शक्ति फेज-05" अभियान के तहत छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुड़वार पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह पहल की। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देश पर यह कार्यक्रम कस्बे में आयोजित हुआ। प्रभारी निरीक्षक राम उग्रह कुशवाहा, उप निरीक्षक बाबू दयाल, हेड कांस्टेबल बासुदेव यादव, कांस्टेबलविशाल जायसवाल, महिला कांस्टेबल अंजू यादव आदि मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक राम उग्रह कुशवाहा द्वारा छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली से भी छात्राओं को परिचित कराया। कार्यक्रम में छात्राओं को मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क और महिला हेल्प डेस्क जैसी सुविधाओं की जानकारी दी गई। उन्हें महिलाओं से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त, महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध, मानव तस्करी, यातायात नियंत्रण और कानून-व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी छात्राओं को शिक्षित किया गया। अधिकारियों और स्कूल के शिक्षकों ने छात्राओं को संदेश दिया कि कानून उनकी सुरक्षा के लिए है। उन्होंने छात्राओं से किसी भी आपात स्थिति में निडर होकर पुलिस या संबंधित हेल्प डेस्क से मदद लेने का आग्रह किया। *शासन की योजनाओं की दी गयी जानकारी*
सुल्तानपुर,कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, महिला पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ,आदि हेल्पलाइन नंबरों 1090 ,1076 ,1930 ,102 ,108 ,1098, 181 व 112 के बारे में जागरूक किया गया । स्कूल के छात्राओं द्वारा कला प्रदर्शन किया गया जिसमें से प्रभारी निरीक्षक द्वारा शील्ड व मेडल देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।।
*घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम अधूरा और दावा फेल*
सुल्तानपुर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण अभियान में घर-घर सर्वेक्षण का कार्य पूरा करने का किया गया दावा।
******************************

अधिकारियों की ओर से 29 सितंबर तक कार्यक्रम पूरा किये जाने का दावा।
******************************
नए मतदाताओं के नाम अंकित किया गया नहीं,और लगभग 21 डुप्लीकेट मतदाता नाम बता कर काट दिए गए। सर्वेक्षण का कार्यक्रम समय में पूरा करने का अधिकारियों को दिए गए निर्देश।
****************************
18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य।
***************
घर-घर जाकर बीएलओ का दावा हो रहा फेल,आवेदन पत्रों के सत्यापन का काम अधूरा।
****************
ई-बीएलओ एप पर डाटा फीडिंग के लिए 6 अक्टूबर को अंतिम तिथि तय।
*****************
बीएलओ को एप पर डाटा फीड करने के दिए गए निर्देश।
*******************
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन गौरव शुक्ल का दावा,अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा प्रविष्टियां बीएलओ एप के माध्यम से किया जा चुका। बीएलओ का दावा घर-घर जाकर नए मतदाताओं का नाम सूची में कर रहे शामिल।
************************
विवाहित महिला,पुरुष और नए युवतियों और युवाओं को मतदाताओं का नाम जोड़ने का काम कर रहे।
**************************
वर्तमान नामों में हुई त्रुटियों को भी सुधारा जा रहा है।
*प्रिंसिपल राजेश कुमार जांच में दोषी पाए गए,धनपतगंज खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए को कार्रवाई का लिखा पत्र*
सुल्तानपुर के प्राथमिक विद्यालय सतहरी के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार को जांच में दोषी पाया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) धनपतगंज अरविंद कुमार यादव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करते हुए एक पत्र लिखा है। यह मामला शिकायतकर्ता इरशाद अहमद द्वारा प्रधानाध्यापक राजेश कुमार पर पैसे के लेनदेन के संबंध में की गई शिकायत से जुड़ा है मामला।

शिकायत के बाद 19 अगस्त को विद्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें प्रधानाध्यापक ने इरशाद अहमद से 55,000 रुपये उधार लेने और उसे वापस करने की बात स्वीकार की। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। 15 सितंबर को किए गए दूसरे निरीक्षण में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। इस दिन मध्याह्न भोजन (एमडीएम) का संचालन भी बंद था। जांच में सामने आया कि 12 और 13 सितंबर 2025 को भी मध्याह्न भोजन नहीं बना था। इसके अलावा, एमडीएम के तहत बच्चों को कभी फल और दूध नहीं दिया जाता है और रसोई गैस सिलेंडर भी रिफिल नहीं था। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई अन्य अनियमितताएं भी सामने आईं। विद्यालय की रंगाई-पुताई नहीं हुई थी, खेल सामग्री नहीं खरीदी गई थी, और विद्युत कनेक्शन होने के बावजूद संचालित नहीं था। बच्चों के बैठने के लिए पिछले दो साल से चटाई की व्यवस्था भी नहीं की गई थी। जांच में यह भी पाया गया कि प्रधानाध्यापक राजेश कुमार शिक्षण कार्य में कोई रुचि नहीं लेते हैं। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के खिलाफ पूर्व में भी आईजीआरएस के माध्यम से विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन पर विभाग से प्राप्त विभिन्न प्रकार की धनराशि का दुरुपयोग करने का आरोप है। इन सभी अनियमितताओं के मद्देनजर, खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की है-सूत्र।
*नगर पालिका कर्मचारी संघ पूर्व जिला महामंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मजदूर संघ के विजय यादव को गैर राजनीतिक संगठन पीडीए का बनाया गया जिलाध्यक्ष*
आज नगरपालिका परिषद के कर्मचारी संघ पूर्व जिला महामंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मजदूर संघ के विजय यादव को गैर राजनीतिक संगठन पी डी ए का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश सचिव अशोक सिंह बिसेन एडवोकेट व कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव दिनेश मिश्रा वैद्यनाथ एजेंसी नेताद्व्य ने डाकखाना पर माला पहनाकर लड्डू खिलाकर स्वागत किया। साथ में पवन यादव, राकेश पाठक, शारदा प्रसाद,विपिन शर्मा, शकील अहमद, सुरेश गौतम अमरीशकांत गौतम आदि लोगों ने विजय यादव का स्वागत कर प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अशोक सिंह बिसेन ने कहा कि विजय यादव के पीडीए जिलाध्यक्ष बनाए जाने से समाजवादी पार्टी को संबल व ताकत मिलेगी क्योंकि सरकार के भय भूख भ्रष्टाचार संविधान बचाओ, तथा बिजली कटौती, स्वास्थ्य विभाग, अनियमितता तथा किसानों व्यापारियो की आवाज उठाने में पी डी ए चौपाल के माध्यम से जागरूकता लाने का काम करेंगे।
*अयोध्या IG सुल्तानपुर में हाईलेवल मीटिंग कर बोले दुर्गापूजा महोत्सव पर CCTV-ड्रोन से निगरानी,सोशल मीडिया पर खुराफात करने पर होगी कठोर कार्रवाई*
सुल्तानपुर,बरेली की घटना के बाद यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। इस क्रम में शनिवार शाम आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार सुल्तानपुर पहुंचे। यहां दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर उन्होंने डीएम-एसपी के साथ पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ हाई लेबल मीटिंग लिया। आईजी ने डीएम कुमार हर्ष,एसपी कुंवर अनुपम सिंह व अन्य पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और पूजा समितियों के साथ चौक आदि पूजा पंडालो का निरीक्षण किया। मूर्ति विसर्जन स्थान पर भी पहुंचकर उन्होंने उचित निर्देश दिए। मीडिया से बात करते हुए आईजी ने कहा सुल्तानपुर का दुर्गापूजा ऐतिहासिक पर्व है इसको अच्छी तरह से संपन्न कराया जाए,यहां की रामलीला,भरत मिलाप और खासतौर से जो विसर्जन के कार्य हैं पूरी तरह से अच्छी तरह से संपन्न हो इसके लिए मीटिंग की गई है।जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे,ड्रोन के माध्यम से निगरानी भी करते रहेंगे और जो अफवाह फैलाने वाले और सोशल मीडिया पर खुराफात करने वाले हैं उन पर सोशल मीडिया पर पेट्रोलिंग लगातार रहेगी,उन पर हम कठोर कार्रवाई करेंगे। आईजी ने ड्रोन को लेकर अफवाह पर कहा लोगों को प्रधानों के माध्यम से सभी जगह पर बातें बताई गई हैं। अफवाह के रूप में बहुत सारे एलिमेंट हैं, कुछ लोग इसको लेकर कुराफात करने की चेस्टा करेंगे तो हम लोग कार्रवाई करेंगे। बिना समझे अफवाह को उड़ाना भी ठीक नहीं है। कभी 2 स्काई केयर होने की दिशा में जो हमारे प्लेन जाते हैं 9 से 11 के बीच में उसको भी लोग ड्रोन के रूप में समझते हैं हम लोग गंभीरता से ले रहे हैं।
*आईजी प्रवीण कुमार पहुंचे सुल्तानपुर*
सुल्तानपुर आईजी प्रवीण कुमार पहुंचे सुल्तानपुर।
*****-***
दुर्गापूजा महोत्सव के मद्देनजर की अधिकारियों और पूजा समितियों के साथ की बैठक।
*************
दशहरे से शुरू होगा सुल्तानपुर का ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव।
**************
सीसीटीवी और ड्रोन से की जाएगी दुर्गापूजा महोत्सव की निगरानी।
***************
सोशल मीडिया पर अराजकता और अफवाह फैलाने वालों पर रखी जाएगी कड़ी नजर।
****************
जिले भर के अलग अलग क्षेत्रों में लगातार दिख रहे ड्रोन कैमरे के सवाल पर बोले आईजी प्रवीण कुमार।
******************
प्रधानों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जो लोग बिना जाने समझे अफवाह फैला रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।
********************
असमान में प्लेन दिखाई देते हैं उसे भी ड्रोन के रूप में देखते हैं। बिना समझे अफवाह उड़ाना ठीक नहीं है। हर केस को गंभीरता से ले रहे हैं।
*********************
इस तरह की जहां भी चेष्टा की जाएगी, कानून हाथ में किया जाएगा, उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। - प्रवीण कुमार नगर में रूट मार्च कर लोगों को जागरूक करते दिखे आईजी प्रवीण कुमार।
*मेडिकल कॉलेज में अयोग्य कंपनी को मिला टेंडर,मैनपावर भर्ती के लिए 90 उम्मीदवारों को लीड,रिसोर्स कंपनी ने भेजा इंटरव्यू मेल*
सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग भर्ती को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। मैनपावर का टेंडर लेने वाली लीड रिसोर्स सिक्योरिटी एंड मैनपावर सर्विसेज कंपनी ने लगभग 90 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए मेल भेजे हैं। यह कंपनी शासन द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करती है। आरोप है कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे प्रिंसिपल की सांठगांठ से इस कंपनी को टेंडर दिया गया है। जिले के जिम्मेदार अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार में शामिल बताए जा रहे हैं, जिन्होंने कथित तौर पर अपना हिस्सा लिया है। कंपनी द्वारा मानक पूरे न करने के बावजूद उसे टेंडर मिलना गंभीर सवाल खड़े करता है। स्टाफ नर्स पद के लिए सेवायोजन पोर्टल पर विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। साक्षात्कार राजकीय मेडिकल कॉलेज, एकेडमिक बिल्डिंग, द्वितीय तल, दूबेपुर ब्लॉक, सुलतानपुर में आयोजित किया गया है। उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक, अनुभव और स्किल प्रमाण पत्रों का सत्यापन तथा पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया साक्षात्कार के बाद की जाएगी। उम्मीदवारों को अपने साथ अभिलेखों की मूल प्रतियों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य किया गया है। आवश्यक दस्तावेजों में रिज्यूम (दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ), सेवायोजन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, बीएससी नर्सिंग/जीएनएम डिग्री (मान्यता प्राप्त संस्थान से) और आधार कार्ड शामिल हैं। जीएनएम उम्मीदवारों के लिए 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में दो साल का अनुभव भी अनिवार्य है।
*डिप्टी एसपी ने किया खुलासा, चार शातिर बाइक चोर गिरफ़्तार,चोरों के पास से 16 मोटर साईकिल बरामद,भेजे गए जेल*
सुल्तानपुर में पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके कब्जे से चोरी की गई 16 बाईकें भी बरामद किया है। पकड़े गए चोरों में से एक मोटर मकैनिक और एक कबाड़ी भी शामिल है। फिलहाल पुलिस ने अब इन चारों चोरों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर पुलिस उन्हें जेल भेज रही है। दरअसल पिछले लंबे समय से सुल्तानपुर में बाइक चोरों ने पुलिस की नाम में दम कर रखा था। जिसपर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने अपने मातहतों को सख्त निर्देश दिया था। जिसपर पुलिस सक्रिय हुई। शुक्रवार को लंभुआ पुलिस ने शाहगढ़ में चेकिंग अभियान लगा रखा था। इसी दरम्यान दियरा पुल महमूदपुर की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई पड़े। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार युवक भागने लगे भागने के दौरान इनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ किया। जिनकी पहचान लंभुआ के रहने वाले राजेंद्र सोनकर और जौनपुर जिले के खुटहन के रहने वाले रोहित पाल के रूप में हुई। पुलिस ने पूछतांछ की तो इनके दो और साथियों की जानकारी लगी जो कि पिता पुत्र देवी प्रसाद सोनकर और तेज़बहादुर हैं और पेशे से मोटर मकैनिक का कार्य करते हैं। रोहित और राजेंद्र के बताने पर पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और इन्हीं की निशानदेही पर दुकान और गैराज से चोरी की और 15 मोटर सायकिलें बरामद की हैं। पुलिस की माने पकड़े गए चार चोर में से रोहित पाल बाइक चुराने का कार्य करते थे। जबकि मोटर मकैनिक पिता देवी देवी प्रसाद सोनकर और पुत्र तेज़बहादुर चोरी की इन बाईकों के पार्ट्स निकाल कर बेचते थे। जबकि राजेंद्र सोनकर कबाड़ी का काम करता है और जो मोटर पार्ट्स निकालने के बाद गाड़ियों का कबाड़ बचता था उन्हें बेच देता था। पिछले काफी समय से इनका ये खेल चल रहा था लेकिन पुलिस की सक्रियता से ये चारों चोर धर दबोचे गए। फिलहाल पुलिस वाहन मालिकों की खोजबीन कर रही है साथ ही इन चारों चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज रही है पुलिस।
रिपोर्ट : लालजी
*गजल ने जिंदगी के हर पहलू को अपने में समेटा है - डॉ महमूद आलम - राणा प्रताप पीजी कालेज में हुआ व्याख्यान*
सुलतानपुर,जो शोहरत गजल को हासिल हुई वो शायरी की किसी और विधा को नहीं मिली। गजल ने जिंदगी के हर पहलू को अपने में समेटा है। गजल के कुछ मिसरों में शायर जब इशारों में अपनी बात कहता है तो उसकी खुबसूरती बढ़ जाती है। यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ महमूद आलम ने कहीं। महाविद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में बाबू धनंजय सिंह स्मृति आंतरिक व्याख्यान माला के अंतर्गत आयोजित गजल के फन विषय पर व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उर्दू की पहली ग़ज़ल अमीर खुसरो ने लिखी ।गजल इश्क के हजार रूपों को हमारे सामने रखती है।आत्मा जब मस्ती में आती है तो ग़ज़ल कही जाती है। शायर जब अपने दिल की बात कहता है तो सुनने वाले को लगता है कि यह मेरी बात कह रहा है इस प्रकार गजल आपबीती से जगबीती बन जाती है। प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि गजल भारत की सांस्कृतिक धरोहर है। हिन्दी फिल्मों से गजल निकाल देने पर वहां वीरानी छा जायेगी। संचालन व आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आलोक कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रोफेसर निशा सिंह व आइक्यूएसी निदेशक प्रोफेसर इन्द्रमणि कुमार समेत महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिवार का आयोजन कटका बाजार रमाशंकर मिश्र कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुई*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिवार का आयोजन कटका बाजार रमाशंकर मिश्र कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुई। नेत्र शिविर का शुभारंभ कथा वाचक शनि मिश्र के द्वारा मंत्रोच्चार से हुआ। नेत्र शिविर के मुख्यातिथि शिक्षक, साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए। इस मौके डॉक्टर प्रदीप मिश्र ने बताया कि कटका क्लब सामाजिक संस्था व जीवन ज्योति हॉस्पिटल व्यापक नेत्र परीक्षण प्रदान करने और नेत्र स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया है, जिसमें अक्सर नेत्र रोग विशेषज्ञ मुफ्त दवाएं और आवश्यक होने पर मोतियाबिंद जैसे रोगों के लिए मुफ्त ऑपरेशन भी प्रदान किया गया हैं। कटका क्लब के प्रदेश प्रभारी ऋषभ देव शुक्ला ने बताया कि दिन प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधे होने से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए। इस मौके पर डॉक्टर इरशाद, बृजेंद्र मिश्र, रवि शंकर पांडेय, सुधीर मिश्र, ओम प्रकाश पांडेय, राजकुमार मिश्र संरक्षक, शिव कुमार तिवारी, अनुज मिश्र, अनूप मिश्र, विपिन मिश्र, आदि लोग मौजूद रहे।