जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए देश में मिर्ज़ापुर जनपद को मिला प्रथम स्थान
संतोष देव गिरि मिर्ज़ापुर। जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए देश में उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जनपद को प्रथम स्थान मिला है।
बता दें कि जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के द्वारा जनपद में वर्षा जल संरक्षण के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए जनपद को उत्तर भारत जाने में पहला स्थान प्राप्त हुआ हैं। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में चलाए गए कैच द रेन अभियान चलाया गया, जिसके तहत मनरेगा योजनान्तर्गत कई महत्वपूर्ण कार्य के साथ ही तालाबों की खुदाई, सिल्ट सफाई, खेत तालाब निर्माण, रेन वाटर हारवेस्टिंग, बंधी निर्माण, नाला, छोटी नदियों की सिल्ट सफाई एवं सोख पिट निर्माण आदि कार्यो में सक्रिय भागीदारी करते हुए जनपद में गिरते हुए भू-गर्भ जल स्तर को रोकने एवं जल स्तर को बढ़ाने की दिशा में उत्कृष्ठ कार्य किया गया। जनपद में यह अभियान जल स्रोतो के महत्व को समझते हुए प्रारम्भ किया गया था। जनपद के सबसे अधिक क्रिटकल ब्लाक कोन ब्लाक में एक वर्ष में एक मीटर भू गर्भ जल स्तर विभिन्न कार्यो के तहत करते हुए बढ़ाया गया। विकास खण्ड सिटी में 16.76 किलोमीटर लम्बी लोंदही नदी की सिल्ट सफाई कर उसकी दशा में सुधार लाना, लोवर खजुरी, चकडैम, हाफ में बैंडिंग तालाब आदि निर्माण व जीर्णोद्धार भी कराया गया। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए जनपद को देश भर में 05 जोन में से उत्तर भारत जोन में जनपद मीरजापुर को प्रथम स्थान मिला हैं पुरस्कार में दो करोड़ रूपये भी मिलेगा जिससे जनपद में और विकास कार्य कराए जा सकेंगे।
Sep 27 2025, 19:10