/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *आईजी प्रवीण कुमार पहुंचे सुल्तानपुर* sultanpur
*आईजी प्रवीण कुमार पहुंचे सुल्तानपुर*
सुल्तानपुर आईजी प्रवीण कुमार पहुंचे सुल्तानपुर।
*****-***
दुर्गापूजा महोत्सव के मद्देनजर की अधिकारियों और पूजा समितियों के साथ की बैठक।
*************
दशहरे से शुरू होगा सुल्तानपुर का ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव।
**************
सीसीटीवी और ड्रोन से की जाएगी दुर्गापूजा महोत्सव की निगरानी।
***************
सोशल मीडिया पर अराजकता और अफवाह फैलाने वालों पर रखी जाएगी कड़ी नजर।
****************
जिले भर के अलग अलग क्षेत्रों में लगातार दिख रहे ड्रोन कैमरे के सवाल पर बोले आईजी प्रवीण कुमार।
******************
प्रधानों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जो लोग बिना जाने समझे अफवाह फैला रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।
********************
असमान में प्लेन दिखाई देते हैं उसे भी ड्रोन के रूप में देखते हैं। बिना समझे अफवाह उड़ाना ठीक नहीं है। हर केस को गंभीरता से ले रहे हैं।
*********************
इस तरह की जहां भी चेष्टा की जाएगी, कानून हाथ में किया जाएगा, उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। - प्रवीण कुमार नगर में रूट मार्च कर लोगों को जागरूक करते दिखे आईजी प्रवीण कुमार।
*मेडिकल कॉलेज में अयोग्य कंपनी को मिला टेंडर,मैनपावर भर्ती के लिए 90 उम्मीदवारों को लीड,रिसोर्स कंपनी ने भेजा इंटरव्यू मेल*
सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग भर्ती को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। मैनपावर का टेंडर लेने वाली लीड रिसोर्स सिक्योरिटी एंड मैनपावर सर्विसेज कंपनी ने लगभग 90 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए मेल भेजे हैं। यह कंपनी शासन द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करती है। आरोप है कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे प्रिंसिपल की सांठगांठ से इस कंपनी को टेंडर दिया गया है। जिले के जिम्मेदार अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार में शामिल बताए जा रहे हैं, जिन्होंने कथित तौर पर अपना हिस्सा लिया है। कंपनी द्वारा मानक पूरे न करने के बावजूद उसे टेंडर मिलना गंभीर सवाल खड़े करता है। स्टाफ नर्स पद के लिए सेवायोजन पोर्टल पर विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। साक्षात्कार राजकीय मेडिकल कॉलेज, एकेडमिक बिल्डिंग, द्वितीय तल, दूबेपुर ब्लॉक, सुलतानपुर में आयोजित किया गया है। उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक, अनुभव और स्किल प्रमाण पत्रों का सत्यापन तथा पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया साक्षात्कार के बाद की जाएगी। उम्मीदवारों को अपने साथ अभिलेखों की मूल प्रतियों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य किया गया है। आवश्यक दस्तावेजों में रिज्यूम (दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ), सेवायोजन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, बीएससी नर्सिंग/जीएनएम डिग्री (मान्यता प्राप्त संस्थान से) और आधार कार्ड शामिल हैं। जीएनएम उम्मीदवारों के लिए 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में दो साल का अनुभव भी अनिवार्य है।
*डिप्टी एसपी ने किया खुलासा, चार शातिर बाइक चोर गिरफ़्तार,चोरों के पास से 16 मोटर साईकिल बरामद,भेजे गए जेल*
सुल्तानपुर में पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके कब्जे से चोरी की गई 16 बाईकें भी बरामद किया है। पकड़े गए चोरों में से एक मोटर मकैनिक और एक कबाड़ी भी शामिल है। फिलहाल पुलिस ने अब इन चारों चोरों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर पुलिस उन्हें जेल भेज रही है। दरअसल पिछले लंबे समय से सुल्तानपुर में बाइक चोरों ने पुलिस की नाम में दम कर रखा था। जिसपर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने अपने मातहतों को सख्त निर्देश दिया था। जिसपर पुलिस सक्रिय हुई। शुक्रवार को लंभुआ पुलिस ने शाहगढ़ में चेकिंग अभियान लगा रखा था। इसी दरम्यान दियरा पुल महमूदपुर की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई पड़े। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार युवक भागने लगे भागने के दौरान इनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ किया। जिनकी पहचान लंभुआ के रहने वाले राजेंद्र सोनकर और जौनपुर जिले के खुटहन के रहने वाले रोहित पाल के रूप में हुई। पुलिस ने पूछतांछ की तो इनके दो और साथियों की जानकारी लगी जो कि पिता पुत्र देवी प्रसाद सोनकर और तेज़बहादुर हैं और पेशे से मोटर मकैनिक का कार्य करते हैं। रोहित और राजेंद्र के बताने पर पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और इन्हीं की निशानदेही पर दुकान और गैराज से चोरी की और 15 मोटर सायकिलें बरामद की हैं। पुलिस की माने पकड़े गए चार चोर में से रोहित पाल बाइक चुराने का कार्य करते थे। जबकि मोटर मकैनिक पिता देवी देवी प्रसाद सोनकर और पुत्र तेज़बहादुर चोरी की इन बाईकों के पार्ट्स निकाल कर बेचते थे। जबकि राजेंद्र सोनकर कबाड़ी का काम करता है और जो मोटर पार्ट्स निकालने के बाद गाड़ियों का कबाड़ बचता था उन्हें बेच देता था। पिछले काफी समय से इनका ये खेल चल रहा था लेकिन पुलिस की सक्रियता से ये चारों चोर धर दबोचे गए। फिलहाल पुलिस वाहन मालिकों की खोजबीन कर रही है साथ ही इन चारों चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज रही है पुलिस।
रिपोर्ट : लालजी
*गजल ने जिंदगी के हर पहलू को अपने में समेटा है - डॉ महमूद आलम - राणा प्रताप पीजी कालेज में हुआ व्याख्यान*
सुलतानपुर,जो शोहरत गजल को हासिल हुई वो शायरी की किसी और विधा को नहीं मिली। गजल ने जिंदगी के हर पहलू को अपने में समेटा है। गजल के कुछ मिसरों में शायर जब इशारों में अपनी बात कहता है तो उसकी खुबसूरती बढ़ जाती है। यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ महमूद आलम ने कहीं। महाविद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में बाबू धनंजय सिंह स्मृति आंतरिक व्याख्यान माला के अंतर्गत आयोजित गजल के फन विषय पर व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उर्दू की पहली ग़ज़ल अमीर खुसरो ने लिखी ।गजल इश्क के हजार रूपों को हमारे सामने रखती है।आत्मा जब मस्ती में आती है तो ग़ज़ल कही जाती है। शायर जब अपने दिल की बात कहता है तो सुनने वाले को लगता है कि यह मेरी बात कह रहा है इस प्रकार गजल आपबीती से जगबीती बन जाती है। प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि गजल भारत की सांस्कृतिक धरोहर है। हिन्दी फिल्मों से गजल निकाल देने पर वहां वीरानी छा जायेगी। संचालन व आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आलोक कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रोफेसर निशा सिंह व आइक्यूएसी निदेशक प्रोफेसर इन्द्रमणि कुमार समेत महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिवार का आयोजन कटका बाजार रमाशंकर मिश्र कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुई*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिवार का आयोजन कटका बाजार रमाशंकर मिश्र कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुई। नेत्र शिविर का शुभारंभ कथा वाचक शनि मिश्र के द्वारा मंत्रोच्चार से हुआ। नेत्र शिविर के मुख्यातिथि शिक्षक, साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए। इस मौके डॉक्टर प्रदीप मिश्र ने बताया कि कटका क्लब सामाजिक संस्था व जीवन ज्योति हॉस्पिटल व्यापक नेत्र परीक्षण प्रदान करने और नेत्र स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया है, जिसमें अक्सर नेत्र रोग विशेषज्ञ मुफ्त दवाएं और आवश्यक होने पर मोतियाबिंद जैसे रोगों के लिए मुफ्त ऑपरेशन भी प्रदान किया गया हैं। कटका क्लब के प्रदेश प्रभारी ऋषभ देव शुक्ला ने बताया कि दिन प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधे होने से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए। इस मौके पर डॉक्टर इरशाद, बृजेंद्र मिश्र, रवि शंकर पांडेय, सुधीर मिश्र, ओम प्रकाश पांडेय, राजकुमार मिश्र संरक्षक, शिव कुमार तिवारी, अनुज मिश्र, अनूप मिश्र, विपिन मिश्र, आदि लोग मौजूद रहे।
*बार एसोसिएशन कादीपुर तहसील के मुख्य द्वार का फीता काट कर किया उद्घाटन*
सुल्तानपुर,विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बार एसोसिएशन कादीपुर में तहसील के मुख्य द्वार के सौंदर्यीकरण का फिता काटकर उद्घाटन किया। एवं अधिवक्ता सभागार में अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर सम्मानित अधिवक्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर मा0 विधायक श्री राजप्रसाद उपाध्याय जी, उपजिलाधिकारी कादीपुर, सी ओ कादीपुर, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री आनंद जायसवाल जी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री बद्री सिंह जी , सचिव श्री मंगला तिवारी जी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दयाराम पाण्डेय जी, श्री जयशंकर त्रिपाठी जी, श्री दिवाकर सिंह जी, पत्रकार श्री सूर्य प्रकाश त्रिपाठी जी, श्री विजय शंकर पाण्डेय जी, प्रधान श्री विजय उपाध्याय जी, सभासद श्री राकेश कुमार जी, एवं समस्त सम्मानित अधिवक्ता बंधु उपस्थित रहे। _____________________________राजेश गौतम विधायक - 191 विधानसभा कादीपुर - सुल्तानपुर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा ______________________
*69वीं प्रदेश स्तरीय बालिका विद्यालयीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता।*
सुल्तानपुर,के.डी सिंह बाबू स्टेडियम में हो रही 24 से 26 सितम्बर विद्यालयीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में बालिका अंडर 19 सीनियर 45-48 भार वर्ग अणिमा सिंह ने क्वाटर में मीनाक्षी रानी मेरठ को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई सेमीफाइनल का मुकाबला सहारनपुर से आरजू को हराकर फाइनल में पहुंची। फाइनल का मुकाबला अंजली गोरखपुर से हुआ। जिसमें रजत पदक से संतोख करना पड़ा। वही अंडर 17 जूनियर 44-46 भार वर्ग में रिया शुक्ला ने अपूर्वा अग्रवाल कानपुर से मुकाबला किया जिसमें रिया ने जीत हासिल करके क्वार्टर में पहुंची क्वाटर का मुकाबला नील कमल सहारनपुर से हुआ जिसमें कांस्य पदक प्राप्त किए। बॉक्सिंग कोच व महासचिव बॉक्सर विजय यादव जिला बॉक्सिंग संघ ने यह जानकारी दी। इसी लगन और जज्बे को देखते जिला बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष पुलकित सिंह और जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष पूर्व खेल मंत्री ओम प्रकाश सिंह ओ पी सिंह महासचिव पंकज दुबे, के एन आई के क्रीड़ा सचिव डॉ प्रवीण सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव कुंवर दिलीप सिंह, फुटबाल संघ के सचिव एम एस बेग , टेबल टेनिस संघ के सचिव मोहम्मद सईद ,प्रवक्ता राजेश कनौजिया, प्रवक्ता विवेक सिंह (महाराणा प्रताप विद्यालय) जिला कबड्डी संघ महासचिव महेश यादव, उपाध्यक्ष संदीप सिंह (हैलो चैंप), गिरीश मिश्रा, प्रवक्ता डी एस पाण्डेय, अश्वनी शर्मा, संघ के सभी सदस्य एवं खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।
*सीता राम चरण रति मोरे,अनुदिन बढ़ऊ अनुग्रह तोरे। जेहि बिधि नाथ होइ हित मोरा। करहु सो बेगि दास मैं तोरा॥*
सुल्तानपुर,विधानसभा क्षेत्र कादीपुर के अंतर्गत कल नगर पंचायत दोस्तपुर व बङौरा ख्वाजा में विगत कई वर्षों से चल रहे श्री राम लीला मंचन के कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रभु श्री राम की आरती कर श्री राम लीला मंचन का शुभारंभ किया तत्पश्चात नवरात्रि के शुभ अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायत में आयोजित मां दुर्गा के पंडाल में सम्मिलित होकर पूजन अर्चन कर लोक मंगल की कामना किया। इस अवसर पर व्यापर मंडल अध्यक्ष श्री अजय सोनी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री आशुतोष सिंह जी, मंडल अध्यक्ष राहुल नगर श्री प्रदीप मालवीय जी, पत्रकार श्री अरविन्द तिवारी जी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रमेश सोनकर जी, श्री शिवा पाण्डेय जी, मंडल महामंत्री राहुल नगर श्री साहुल सिंह जी, श्री प्रमोद तिवारी जी, बुथ अध्यक्ष श्री चंदन सिंह जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री शिवेक सिंह जी, श्री जितेन्द्र वर्मा जी, श्री अंकुर सिंह जी, एवं रामलीला कमेटी के सदस्य गण, दर्शक गण उपस्थित रहे। ____________________________
राजेश गौतम विधायक - 191 विधानसभा कादीपुर - सुल्तानपुर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा ______________________
*सरकार की GST में छूट या फिर खेल, कौन कौन सामानों पर मिली छूट,या फिर सभी को उठानी पड़ेगी आवाज,तभी मिलेगा लाभ,जानें GST का पूरा सच*
टूथपेस्ट से ट्रैक्टर तक चमकदार मंच पर बताया गया जीएसटी उत्सव मगर असलियत कहीं और है 22 सितंबर 2025 के जीएसटी 2.0 के हेयरकट में 12 परसेंट स्लैब को बदलकर 5% 18% का नया ढांचा दिखाया गया पर यह शर्लिकरण नहीं सुनियोजित चाल है प्रचार कहता है कि दम गिरे फैक्ट्री की रसद पैकेजिंग और रॉ मैटेरियल पर ऊंचा जीएसटी वैसे का वैसा रहा,मतलब रहता कागजों पर और बोझ आपकी जेब पर,यह केवल अर्थव्यवस्था का मामला नहीं यह समय निर्धारित राजनीतिक सह है जिसमें मध्यम वर्ग की कमर चुपके से मरोड़ी जा रही है गुस्सा उठेगा सवाल खड़े होंगे और सच्चाई ढूंढने पर ही पता चलेगा कि उत्सव राहत नहीं लूट उत्सव है तो आगे चलते हैं और देखते हैं कौन-कौन सी चीज सच में सस्ती हुई किसने मुनाफा चोरी किया और सरकार किस तरह इस तमाशा की पर्दागिरी कर रही है। डॉक्टर वी.शुक्ल ने बताया कि सरकारी पहल के पीछे जो चल रहा है वह जश्न नहीं बल्कि उथल-पुथल भारी लूट का एक सुनियोजित तमाशा है और उसे अब नाम देने का वक्त आ गया है। GST बचत उत्सव के बुलंद गुलदस्ते के बीच जो कागजी राहत दिखाई जा रही है उसका असली चेहरे पर उतरना सिर्फ एक मृत सुरक्षित हुआ है जीएसटी का री डिजाइन 12% स्लैब का उन्मूलन 5% 18% के बीच के सरलीकरण की बातें और कुछ रोजमर्रा की वस्तुओं को चुनकर दिखावा यह सब केवल एक रणनीति का हिस्सा है जनता को दिखाने की राहत दी गई जबकि असल में राजस्व संरचना और बड़े उद्योगों के हितों को बचाए रखा गया जो लोग यह समझाने में सहज है कि सरकार ने राहत दी,उन्हें यह जानना होगा कि राहत का पैकेज किसके लिए बनाया गया और किसके ऊपर बोझ है चढ़ाया गया। सबसे पहले जो सीधे दिखता है वह यह स्लैबो का पुनर्विन्यास कितनी सटीक नियोजित तरीके से किया गया। कुछ बेसिक आइटमों को पांच प्रतिशत में डालकर विंडो ड्रेसिंग की गई ताकि मीडिया में बड़े विज्ञापन के साथ इस उपभोक्ताओ को राहत के रूप में परोसा जा सके,पर वही सिस्टम जो इस वस्तुओं के बनने के इस चरण को नियंत्रित करता है। रॉ मटेरियल पैकेजिंग लेबलिंग लिंक लॉजिस्टिक्स उन पर ये दरें जस की तस रखी गई या जटिल नियमों के जाल में रखा गया नतीजा यह हुआ कि फिनिश्ड प्रोडक्ट पर दिखाई गई कटौती जमीन पर कहीं गुम हो गई दुकानदार वही पुराना स्टॉक भेजते रहे छोटे निर्माता आईटीसी की उलझन में फंसे रहे और बड़ी कंपनियां धीरे-धीरे कीमतें समायोजित कर अपनी मार्जिन बरकरार रखती गई। यह फर्क केवल अकीदो का नहीं जेब का है। हर एक परिवार के मासिक खर्च में छोटे-छोटे गुड़ा जोड़कर सालाना भारी राशि बन जाती है लेकिन खेल देखिए की सबसे बड़ा सच यह बदलाव टाइमिंग के साथ एक राजनीतिक शिल्प है जब संसद में सुरक्षा अर्थव्यवस्था और जल रोज के मुद्दे सरकार के लिए संकट बनते हैं तब अचानक बड़े ऐलान कर जनता का ध्यान कहीं और मोड़ दिया जाता है उत्सव की भाषा लोग मानस पर असर करती है वह संदेश सरल और भावनात्मक होता है हमें राहत मिली पर नीति निर्णय तकनीकी वही मात्र राजनीतिक भी होता है किस वस्तु को किस स्लैब में रखा जाए या केवल अर्थशास्त्र नहीं लॉबिंग और चुनावी हिसाब और राज्य का मिला-जुला फैसला होता है इसलिए व्यस्त में जो दिखाने के काम आती है उन्हें नीचे रखा गया और वह जिसे राजस्व आता है उन्हें ऊपर स्लैब में कैसे रखा गया परिणाम स्वरुप गरीबों को उनसे मिलना अमीरों को कोई खास फर्क नहीं और मध्यम वर्ग को चुपचाप बोझ बढ़कर मिला, एक तहखाना एनफोर्समेंट का है सरकार ने एंटी प्रोसेसिंग का तंज चलाया शिकायत चैनल खोलें व्हाट्सएप और टोल फ्री नंबर घोषित किया और प्रवर्तन धीमा और जटिल रहा और शिकायत दर्ज होती है मामला लंबी चलता है तब तक बाजार में पैकेट का साईज घटा दिया जाता है, दाम कम कर दिए जाते है रिटेल प्रमोशंस बंद कर दिए जाते हैं ग्राहक के हाथ में बिल होते हैं और उसकी समझ नहीं होती कि उसे बिल में दर्शीईं का दर कितना सार्थक प्रभाव होना चाहिए था छोटे कार्यबारियों के पास अकाउंटिंग का इंतजाम नहीं वो पुरानी दरों पर खरीदी हुई इन्वेंटरी निपटाने को मजबूर है और बड़ी कंपनियां मार्केट शेयर बढाकर इस संक्रमण काल का मुनाफा उठाते एक और पहलू है और शायद सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि जो लोग धर्म संस्कृति और हिंदुत्व के भाव में गहरे बह चुके हैं उन्हें यह समझना होगा कि राजनीतिक वादे और नीतिगत गणित दोनों अलग-अलग है किसी भी सरकार के बड़े-बड़े विज्ञापन और नए अंदाज में पेश निर्णय के पीछे राजनीतिक संदेश होता है उसे देखकर अपनी आस्था का ऑडिट कर लेना ही नागरिक जिम्मेदारी है भक्ति और राष्ट्रीयता की मिठास में डूबे लोग जब आर्थिक धोखे का शिकार होते हैं तो उनका भरोसा सिर्फ भावनात्मक स्तर पर तो उठता ही है साथी में अपनी वास्तविक आर्थिक हित की रक्षा करने में असमर्थ भी रह जाते हैं यही वह समय है जब नागरिक क्षेत्र की जरूरत सबसे ज्यादा दिखाई देती है अंत में यही कहेंगे कि यह कोई सहयोग नहीं है कि जीएसटी उत्सव का नाटक चुनावी संदर्भ और राजनीतिक संकट के बीच आया यह एक व्यवस्थित सुनियोजित रणनीति है बड़े मंच पर दिखाओ की सरकार ने कर घटाया जनता में उत्सव बोल दो और जमीन पर ऐसा जाल बिछा दो की वास्तविक राहत नजर ना आए यह उत्सव तभी टूटेगी जब आवाम मीडिया और न्यायिक निगरानी मिलकर उन तत्वों को उजागर करेंगे जो आज छुपे हुए नागरिकों के पास एक सहज रास्ता है हर खरीद पर बल मांगिए पुराने स्टॉक और नई दरों के बीच अंतर समझिए दुकानदार और निर्माता से खुलकर पूछिए कि किस आधार पर क़ीमत नहीं बदली। और लाभ अगर जमीन पर नहीं दिखी तो लिखित शिकायत दर्ज कराइए। साथ ही स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पर इन मामलों की लगातार रिपोर्टिंग कीजिए क्योंकि सार्वजनिक दबाव ही तेजी से बदलाव लाता है हम छोटे मीडिया घरानों कि मीडिया निर्णायक है जब सरकार की राजनीति पढ़कर आगे नहीं बढ़ना, दुकानों से हकीकत कीमती इकट्ठा करना छोटे निर्माता के हाथों की पड़ताल करना इनपुट क्लास और आईटीसी के प्रभाव की गणना करना और एंटी प्रोक्टरिंग के मामले में रियल टाइम ट्रैक रखना यही फील्ड जांच की गंभीरता इस तमाशा को बेनकाब कर सकती है साथ ही नीति नियंत्रण के रूप में सुझाव स्पष्ट है अगर सरकार सचमुच जनता के हित में है तो इनपुट लेवल पर सामान कटौती लागू करें छोटे व्यापारियों के लिए आईटीसी प्रवेश आसान बनाएं एंटी प्रॉपर्टी और सार्वजनिक कार्यवाही सुनिश्चित करें और जीएसटी काउंसिल के निर्णय का राजस्व इंपैक्ट सार्वजनिक कर दे सीधी बात जीएसटी उत्सव उत्सव नहीं, यह एक पारदर्शी दिखावटी चाल है जो कुछ समुदायों को दिखाने वाला लाभ दे रही है और मध्यम वर्ग कि कुछ कमर थपथापाई जा रही है। जो कुछ लोग जश्न की मिठास में खोए हुए हैं वह जागे और अपने अधिकार मांगे साथ ही सच बताने की शक्ति रखते हैं वह मैदान में उतरे और हर दुकान हर फैक्ट्री की गहराई खोलें तभी यह उत्सव नाटक अपने असली नाम पर दिखेगा और लूट का जश्न और तभी जनता का सच सामने आएगा। कुल मिलाकर पीएम जी की अपनी GST रिफार्म वाली यात्रा हो सकता है कि उन लोगों को खबर बड़ी दिखे और जीएसटी उत्सव की पूरी की पूरी महायात्रा चल रही होगी तब आपके दुकान मकान के पास किनारे खड़े हुए लोग जो इनका गुणगान करेंगे,लेकिन तब उन लोगों के पास कोई जीएसटी नंबर नहीं होगा,अगर आपको लगता है कि जीएसटी की बचत सिर्फ दिखावा है,आपको लगता है कि टूथपेस्ट का दाम मतलब GST घटा कर रॉ मटेरियल पर GST बढ़ा कर या वही रखकर सरकार ने आपको कोई राहत दी है। तो अपना कमेंट जरुर करें क्योंकि आप लिखेंगे नहीं तो कौन सुनेगा और पड़ेगा कौन हमारे साथ ही ने अलग-अलग जगह जाकर आपको बताने और जताने का प्रयास किया है। कि आखिर असली खेल क्या है।
*गांव से शहर तक अंधेरे में कौन और कहां से उड़ा रहा ड्रोन? डिप्टी एसपी ने बताईं सच्चाई,तब भी दहशत में क्यों है लोग*
गांव हो या शहर,लेकिन लोग परेशान और है दहशत में,लोगों के मन में अफवाहों का है दौर और दिल में दहशत,आखिर कैसे हो उपचार, खैर अब शहर से उठी डिप्टी एसपी की आवाज। शहर के बीचो बीच दिखा ड्रोन। घने सर्राफा बाजार मंडी में ड्रोन नजर आने से व्यापारियों में मचा हड़कम्प। सर्राफा कारोबारियों ने बनाया ड्रोन का वीडियो, वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल। चौक इलाके घंटाघर के बीच "लाल हरी लाइट" जलता हुआ नजर आया ड्रोन। इनदिनों पूरे प्रदेश में ड्रोन की बड़ी दहशत है। यूपी के कई जिलों से होते हुए ये अब सुल्तानपुर भी पहुंची ड्रोन की दहशत। जहां गुरुवार शाम शहर और ग्रामीण इलाकों में उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के बीचों बीच घनी आबादी और शहर की शान और जान कहे जाने वाले चौक में एक सर्राफा कारोबारी की छत के ऊपर आसमान में लाल,हरे रंग की लाइट छोड़ती कोई चीज दिखाई दी। जल्द ही लोगों को समझ आ गया कि ये कोई आसमान में उड़ता ड्रोन है,जो हमारी गतिविधियों पर नज़र रख रहा है। इन ड्रोनों को देख कर खास कर सर्राफा व्यवसायियों में दहशत देखने को मिली। उन्होंने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। और यह वायरल मामला पुलिस तक जा पहुंचा। इस क्षेत्र में आस पास के लोगों में इस कदर डर का माहौल रहा कि लोग अपने घरों को छोड़कर कहीं जाने से डर रहे है।ड्रोन उड़ता देख सर्राफा मंडल के अध्यक्ष गोपाल सोनी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वहीं इस मामले पर पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो इस तरह की सूचना डॉयल 112 पर और थानों पर आ रही है।लेकिन ये सब महज एक अफवाह है। इस समय सरकार और सरकारी योजनाओं के मद्देनजर कई विकास कार्यो का काम चल रहा है।जिसका निरीक्षण ड्रोन द्वारा किया जा रहा है। इस तरह के ड्रोन जहां भी दिखाई पड़े है,वहां किसी तरह की कोई घटना रिपोर्ट नही हुई है,अब तक ऐसे किन्ही लोगों ने शिकायत भी नही दर्ज करायी है। पुलिस की जनता से अपील है कि लोग इस तरह की अफवाहों से डरे नही,किसी भी तरह से अगर उन्हें कोई समस्या हो तो वो तुरंत पुलिस को सूचना दें। लेकिन वही लोगों की माने तो इन दिख रही लाइटों के द्वारा कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है मामला जिसके कारण लोग दहशत और रातों की अपनी नींद हराम कर रखे हैं इसके लिए पुलिस के अधिकारियों को इस तरह की अफवाहों को दूर करने के लिए कोई जागरूकता अभियान चलनी चाहिए जिससे लोगों के दिलों से दहशत दूर हो लेकिन एक बात यह तो है इस समय चोरी की घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है आप यह सब खबरें सोशल मीडिया और अखबारों में देख रहे हैं परंतु पुलिस विभाग क्यों नहीं चल रहा कोई अभियान।