*सीता राम चरण रति मोरे,अनुदिन बढ़ऊ अनुग्रह तोरे। जेहि बिधि नाथ होइ हित मोरा। करहु सो बेगि दास मैं तोरा॥*
सुल्तानपुर,विधानसभा क्षेत्र कादीपुर के अंतर्गत कल नगर पंचायत दोस्तपुर व बङौरा ख्वाजा में विगत कई वर्षों से चल रहे श्री राम लीला मंचन के कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रभु श्री राम की आरती कर श्री राम लीला मंचन का शुभारंभ किया तत्पश्चात नवरात्रि के शुभ अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायत में आयोजित मां दुर्गा के पंडाल में सम्मिलित होकर पूजन अर्चन कर लोक मंगल की कामना किया।
इस अवसर पर व्यापर मंडल अध्यक्ष श्री अजय सोनी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री आशुतोष सिंह जी, मंडल अध्यक्ष राहुल नगर श्री प्रदीप मालवीय जी, पत्रकार श्री अरविन्द तिवारी जी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रमेश सोनकर जी, श्री शिवा पाण्डेय जी, मंडल महामंत्री राहुल नगर श्री साहुल सिंह जी, श्री प्रमोद तिवारी जी, बुथ अध्यक्ष श्री चंदन सिंह जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री शिवेक सिंह जी, श्री जितेन्द्र वर्मा जी, श्री अंकुर सिंह जी, एवं रामलीला कमेटी के सदस्य गण, दर्शक गण उपस्थित रहे।
____________________________
राजेश गौतम विधायक - 191 विधानसभा कादीपुर - सुल्तानपुर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा ______________________
Sep 27 2025, 16:41