/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz Mirzapur: हिंदू देवी-देवताओं पर अभ्रद टिप्पणी करने के मामले में तीन और गिरफ्तार, पुलिस ने 25-25 का घोषित किया था इनाम mirzapur
Mirzapur: हिंदू देवी-देवताओं पर अभ्रद टिप्पणी करने के मामले में तीन और गिरफ्तार, पुलिस ने 25-25 का घोषित किया था इनाम

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश की मिर्ज़ापुर पुलिस ने हिन्दू देवी-देवताओं पर यूट्यूब चैनल पर अभद्र टिप्पणी, करने गाना गाने वाली सरोज सरगम प्रकरण से सम्बन्धित तीन अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन पर ₹25-25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था‌‌। इनके कब्जे से आपत्तिजन साहित्य, इलेक्ट्रानिक सिस्टम व वाद्ययंत्र बरामद हुआ है।

यह रहा है पूरा मामला

पिछले दिनों सोशल मीडिया में हिन्दू आराध्य देवी मां दुर्गा के सम्बन्ध में अभद्र अश्लील टिप्पणी गाने के रूप में करते हुए मिर्जापुर के मड़िहान की बिरहा गायिका सरोज सरगम द्वारा अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड कर व्यापक रूप से वायरल कर हिन्दू धर्मावलम्बियों की आस्था को चोट पहुंचाते हुए शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सामाजिक एवं धार्मिक विद्वेश फैलाने का कुत्सित प्रयास किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद विहिप बजरंग दल सहित कई सामाजिक संगठनों ने भी इसकी पुरजोर निंदा करते हुए विरोध में उतर आए थें तो वहीं संत समाज भी आक्रोशित हो उठा था। मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर तत्काल थाना मड़िहान पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ करते हुए सरोज सरगम के साथ इस अशोभनीय आपराधिक कृत्य में 9 अन्य के संलिप्त पाये जाने की बात सामने आई, जिनका नाम विवेचना से प्रकाश में लाया गया। साथ ही वायरल पोस्ट को 21 सितंबर 2025 को रिमूव कराया गया।

सरोज सरगम की गिरफ्तारी के बाद से ही सक्रिय हो गई थी पुलिस

वायरल वीडियो के सम्बन्ध में मीरजापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी सरोज सरगम के साथ सह आरोपी उसके पति राममिलन बिन्द सहित कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जबकि मामले से सम्बन्धित 3 आरोपी फरार चल रहे थे, जिनपर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगीं हुईं थीं। 26 सितंबर को इनामिया पुलिस की अलग-अलग टीमों ने राजवीर सिंह यादव 45 वर्ष पुत्र बृजराज सिंह मूल निवासी ग्राम सिधौली, जनपद सीतापुर को मीरजापुर की कोतवाली शहर पुलिस टीम द्वारा तथा सोनू 21 वर्ष पुत्र महेन्द्र बिन्द निवासी असवों दाउदपुर थाना हण्डिया, प्रयागराज व शशांक प्रजापति 34 वर्ष पुत्र कैलाश राम प्रजापति निवासी पहाड़ीपुर थाना सराय इनायत, प्रयागराज को थाना मड़िहान पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें आवश्यक कार्यवाही के पश्चात जेल रवाना किया गया है।

मास्टरमाइंड है राजवीर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि

उक्त प्रकरण में राजवीर सिंह यादव की मुख्य भूमिका रही है, जो आपत्तिजनक साहित्य का लेखक व मुख्य आरोपी सरोज सरगम को वित्तीय सहायता प्रदान कर आपत्तिजनक संगीत गायन के लिये दुषप्रेरित कर रहा था, जो इस पुरे प्रकरण का मास्टर माइंड भी रहा है। पुलिस ने इनके पास से 3 मोबाइल फोन, 2- एलईडी टीवी, 2-कम्प्यूटर-, 5-साउण्ड स्पीकर, 1-कैमरा व अन्य इलेक्ट्रानिक सिस्टम सहित वाद्ययंत्र एवं आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद कर लिया है।

नवरात्र में अशांति फैलानी की रही तैयारी

मिर्ज़ापुर में नवरात्रि में दुर्गा पूजा से पूर्व सरोज सरगम ने राजवीर सिंह यादव के इशारे पर पूरी तरह से अशांति फैलाने का मन बना लिया था। उसकी दृढ़ता देखिए कि पुलिस द्वारा वीडियो डिलीट कराने के बाद उसने पुनः वीडियो अपलोड कर हिंदू देवी-देवताओं को इंगित करते हुए अशब्द बोलने से पीछे नहीं हट लोगों को उक्शाने में लग गई थी‌ बहरहाल वह पति सहित जेल की सलाखों के पीछे जा चुकी है।

रक्तदान जागरूकता गोष्ठी के अंतर्गत छात्रों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया

मीरजापुर।25 सितंबर शुक्रवार

रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत जिले की अग्रणी संस्था विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट ने 'हर घर ब्लड डोनर' अभियान के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में रक्तदान जागरूकता गोष्ठी के साथ ही कुछ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत आज केबी कालेज के बीएड संभाग में रक्तदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में अध्ययन कर रहें शोध के छात्र-छात्रा उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उपस्थित छात्र छात्राओं को रक्तदान से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सभी को रक्तदान करने के लिए उत्प्रेरित किया। उन्होने रक्तदान की आवश्यकता, रक्तदान के लिए लोगों के मन में बैठी भ्रान्तियां, रक्तदान से लाभ इत्यादि पर विस्तार से चर्चा कर सभी के शंका॓ओं को दूर करने का प्रयास किया।

गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहें बीएड कालेज के प्रोफेसर डॉक्टर भानू प्रताप सिंह ने स्वयं के द्वारा रक्तदान करने की सहमति देते हुए विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की और गोष्ठी में छात्र छात्राओं से कालेज परिसर में आगामी आठ अक्तूबर को होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने का आह्वान भी किया।

संस्था के उपाध्यक्ष एवं गोष्ठी का संचालन कर रहें शिव कुमार शुक्ल ने भी रक्तदान की आवश्यकता, लाभ इत्यादि की जानकारी देते हुए उपस्थित सभी छात्र छात्राओं से रक्तदान करने की अपील की।

कार्यक्रम में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के जनसंपर्क अधिकारी एवं इस कार्यक्रम के संयोजक अक्षत गुप्ता, हर्षित वर्मा, निहाल दुबे सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित थे।

राम टेक पर मंचन के साथ शुरू हुई पुरानी दशमी पंचायती की रामलीला, पांच सौ बरस से हो रहा है परंपरा का पालन

भव्य, आकर्षक व सुरक्षित होगा विजयादशमी उत्सव : अशोक सिंह

मीरजापुर। श्री रामलीला पुरानी दशमी पंचायती के तत्वाधान में पिछले पांच सौ वर्षों से भगवान श्री राम के जीवनी पर आधारित रामलीला का मंचन शुरू हो गया नगर के पुरानी दशमी स्थित राम टेक पर श्री राम दरबार में राम लखन व सीता मईया के रूप में विराजमान कलाकारों ने रामायण की चौपाई और भाव प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान कई कलाकारों ने विभिन्न स्वरूपों में अपनी प्रस्तुति पेश की।

नगर के विभिन्न मोहल्लों में राम वन गमन मार्ग जो प्राचीन समय से ही विकसित है वहाँ प्रभु श्री राम के चरण आज भी घर घर पड़ते हैं। रोजाना शाम को नगर के पुरानी दशमी, अनगढ़, तेलियागंज, डंकीनगंज, चौबेटोला, टटहाई रोड, रानीबाग, पेहटी चौराहा, चिनिहवां इनारा, तुलसी चौक, गुडहट्टी, पुरानी अंजही मोहल्लो में लोग भगवान को निहारने के लिए घरों से बाहर नज़रे बिछाये निहारते रहते हैं। मार्ग पर लोक गीत व रामायण की चौपाई गाते बजाते कलाकारों का झुण्ड साथ साथ चलता है। कभी रथ पर सवार तो कभी पैदल ही भगवान घरों में पहुंचते हैं लोग उनकी आरती करते हैं। आधुनिक युग में युवाओं को भगवान राम के चरित्र व मर्यादा से बहुत कुछ सीखते हैं।

रामलीला समिति के पदाधिकारी नियमित स्थल का भ्रमण कर जरुरी दिशा निर्देश देते रहते हैं। इस दौरान समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राम टेक, सीता वाटिका, राम रावण युद्धस्थल सहित श्री राम दरबार की तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि विजयादशमी उत्सव भव्य व आकर्षक हो। इसके लिए सभी प्रयास जल्द से जल्द पूरे कर लिए जायें जिससे श्रद्धालुओं को आकर्षक मेला देखने को मिले। फिर अध्यक्ष श्री सिंह ने प्रभु राम, लक्ष्मण व सीता मईया को माला पहना कर, आरती पूजन करके, रथ पर सवार करा नगर भ्रमण व आमजन को दर्शन कराने के लिए ले गये।

गौरतलब है कि इस मेले व भारत मिलाप को देखने कभी काशी नरेश खुद हाथी पर सवार हो कर आते थे।

समिति के वरिष्ठ सदस्य श्यामा प्रसाद जायसवाल ने बताया कि समिति को हैदराबाद के निज़ाम द्वारा उपहार स्वरुप एक कड़ाबीन भी दिया गया था उन्होंने बताया कि जिसकी आवाज़ पहले तीस किलोमीटर तक सुनाई पड़ती थी जिसका उपयोग पुराने समय में लोगों को यह सन्देश देने के लिए होता था कि मेला शुरू हो चुका है। अब यह एक प्राचीन धरोहर के रूप में समिति के पास है। पुराने समय में नगर के सेठों ने समिति को कई अमूल्य आभूषण व आकर्षक वस्तुएं दान दी थीं जिससे भगवान का पारम्परिक श्रंगार होता रहा है।

इस दौरान समिति के मंत्री अतिन गुप्ता, अशुकांत चुनाहे, सुभाष चंद, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, शैलेन्द्र अग्रहरि, विनोद सेठ, भोला नाथ साहू, ओम प्रकाश, विनोद केशरवानी, अनिल यादव, जीतेन्द्र अग्रवाल, नयन कुमार, मुकेश वर्मा, हेमंत गुप्ता,बृजेश गुप्ता, शशिकांत बरनवाल, कन्हैय्या त्रिपाठी, कमलेश केशरवानी, मयंक, हिमांशु सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।

डॉ. प्रीति उपाध्याय को दुबारा चुना गया लोजपा महिला मोर्चा का प्रदेशध्यक्ष

संतोष गिरि, मिर्ज़ापुर। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के केन्द्रीय कार्यालय नई दिल्ली में हुई बैठक में डॉ प्रीति उपाध्याय को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास महिला मोर्चा का पुनः पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस दौरान दिल्ली कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा चंद्रप्रभा भाटिया से मुलाकात करके पार्टी के विस्तार पर चर्चा करते हुए डॉ प्रीति उपाध्याय ने पार्टी संगठन की मजबूरी की बात करते हैं संगठन के मजबूती की बात कही है।

पार्टी द्वारा उनके कार्यशैली व कुशल संगठनात्मक कार्यशैली को देखते हुए पुन: प्रदेश अध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास महिला मोर्चा पूर्वी उत्तर प्रदेश की बागडोर सौंपते हुए उनसे अपेक्षा की है कि उनके नेतृत्व में संगठन को बल मिलेगा‌। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास महिला मोर्चा पूर्वी उत्तर प्रदेश की पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पार्टी नेत्री एवं मिर्ज़ापुर की तेज़ तर्रार महिला पत्रकार सीमा सिंह सहित दर्जनों लोगों ने डॉ प्रीति उपाध्याय के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है।

किसी भी व्यक्ति-वस्तु की पहचान उसकी उपयोगिता, गुणवत्ता से तय होती है

अगस्त्य द्विवेदी,मीरजापुर। किसी भी व्यक्ति-वस्तु की पहचान उसकी उपयोगिता और गुणवत्ता से होती है। उक्त बातें विंध्याचल देवी धाम के तीर्थ पुरोहित एवं अर्चक पंडित अगस्त्य द्विवेदी, प्रमुख समाजसेवी कारोबारी राजेश भाई पटेल एवं पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित विख्यात कजरी गायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने मुंहकुंचवा स्थित मेधा गृहस्थी स्टोर का विधि-विधान पूर्वक हवन पूजन व फीता काटकर उद्घाटन करने के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

इस दौरान नगर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार दीपक त्रिपाठी ने अपने नवीन प्रतिष्ठान की उपयोगिता बताते हुए कहा कि उनका प्रयास है कि एक छत के नीचे सम्पूर्ण गृहस्थी का सामान गुणवत्ता पूर्वक सुगमता से उपलब्ध हो इसके लिए होम डिलेवरी की भी सुविधा मुहैया कराई गई है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सलिल पांडेय, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील दुबे, मजदूर नेता मंगल तिवारी, पत्रकार जेपी पटेल, रोहित गुरु त्रिपाठी, मंगला पति द्विवेदी, रविन्द्र कुमार, सुधीर सिंह, साकेत पांडेय, अंबुज दिवेदी, रामलाल, गुफरान इत्यादि मौजूद रहे। अंत में सभी के प्रति आभार प्रकट दीपक त्रिपाठी ने किया।

आकाशीय बिजली से झुलसकर महिला की हुई दर्दनाक मौत

मड़िहान, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रोहिनवा जंगल में सूखी लकड़ी लेने गई जुड़िया गांव निवासी डंगरी 45 वर्ष पत्नी रामा की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गई। साथी की सूचना पर पहुंचे परिजन बुरी तरह से घायल महिला को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले गए। जहां देखते ही चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। हादसा की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

जुड़िया गांव निवासी डंगरी पड़ोसी महिलाओं के साथ बृहस्पतिवार को रोहिनवा जंगल में सूखी लकड़ी लेने गई थी, तभी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। भीगने से बचने के लिए एक मड़हे में जाकर बैठी ही थी कि उसी समय मड़हे पर आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर वह बुरी तरह से झुलस गई।

गांव के ही आशीष ने दौड़कर घटना की सूचना परिवार को दी। आनन फानन में उसे सीएचसी मड़िहान ले जाया गया। मृतका डंगरी पत्नी रामा के बीच तीन बच्चे हैं, जिसमे दो बच्चों की शादी हो चुकी है। मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। इस सम्बंध में अस्पताल अधीक्षक डाक्टर राधेश्याम वर्मा ने बताया कि महिला अस्पताल आने के पूर्व ही मृत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना पुलिस को भेज दी गई है।

विन्ध्य महोत्सव में कलाकारों बिखेरी छटा, प्रस्तुत किए देवी गीत व भजन

मीरजापुर। विन्ध्याचल नवरात्र मेला में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश में आयोजित विन्ध्य महोत्सव के मंच पर देश के विभिन्न प्रदेशो के जाने माने कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों की भी प्रस्तुति स्थानीय रोडवेज परिसर के विन्ध्य महोत्सव में किया जा रहा हैं। 26, 27 एवं 28 सितम्बर 2025 को विन्ध्य महोत्सव के मंच पर संस्कृति विभाग उप्र लखनऊ के सहयोग से झारखण्ड के कलाकारों द्वारा तीनो दिनो में छाऊ नृत्य के विभिन्न विधाओं को प्रस्तुत किया जाएगा।

छाऊ नृत्य पूर्वी भारत की एक नृत्य परम्परा है जो मुख्य रूप से झारखण्ड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल राज्यों में प्रचलित हैं। विन्ध्य महोत्सव के मंच पर तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग उप्र सोहन लाल , जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। 24 सितम्बर 2025 को संस्कृति निदेशालय की कलाकार सुषमा गुप्ता के द्वारा देवीगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए श्रेाताओं की मांग पर कई भजन व देवीगीत की प्रस्तुति की गई जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा गया।

सूचना एवं जप सम्पर्क विभाग के कलाकार राम कैलाश, राजाराम यादव के देवीगीत व भजन, संस्कृति विभाग के कलाकार जटाशंकर के चैलर नृत्य, लोकगायक अजय दूबे, खोखाराम मिर्जापुरी, विद्यासागर प्रेमी, लोकगायिका रागिनी चन्द्रा, कीर्ति साहनी, लोकगायक विष्णु प्रजापति, लोकगायिका रेखा गौड़ एवं खुशबू गुप्ता के देवीगीत भजन सुनाया गया। आर कन्या बालिका विद्यालय मीरजापुर की छात्राओं के द्वारा देवीगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

विन्ध्य महोत्सव के मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारो को उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग उप्र, जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच का सफल संचालन संजय श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहें।

मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं को किया गया ऊर्जान्वित

मड़िहान/मीरजापुर। मड़िहान थाना के प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र ने मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं को ऊर्जावान बनाने के लिए जागरूक किया गया। कहा कि "अबला नहीं अब सबला बनकर रहना है"। महिलाओं को स्वावलंबन, सशक्तीकरण, अन्याय का विरोध और प्रतिकार के महत्व के बारे में बताया। यह जागरूकता कार्यक्रम महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग करने और उन्हें समाज में एक मजबूत स्थान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

थानाध्यक्ष ने महिलाओं को स्वावलंबन और सशक्तीकरण के महत्व के बारे में बताया। महिलाओं को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और उसका विरोध करने के लिए प्रेरित किया गया। सरकार द्वारा महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी, लघु उद्योग, कन्या सुमंगला योजना, शैक्षिक अनुदान, और सामूहिक विवाह जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि कोई समस्या हो तो महिलाएं खुलकर बात कर सकती हैं और पुलिस उनकी सहायता के लिए तत्पर है। जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सबला बनाना और उन्हें समाज में एक मजबूत स्थान दिलाना है। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पुलिस तत्पर है। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह, राजकुमार चौहान, जितेंद्र यादव, सरला सिंह, ईशा यादव, सुनीता पटेल मंडल अध्यक्ष राजगढ़, नाजरीन बानो, केसरी बेगम, रीता भारती, सीमा गौतम, कुसुम, रजवंती, रेशमा आदि महिलाएं उपस्थित रही।

भ्रष्टाचार: गांव में बिना कार्य कराए हुआ लाखों का भुगतान, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

मीरजापुर। एक तरफ़ राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार गांव के तालाब, कुओं का कायाकल्प करते हुए उनके जीर्णोद्धार का कार्य करते हुए उन्हें संरक्षित कर रही है। इसके लिए सरकार द्वारा भारी भरकम धन भी खर्च करती आईं हैं, लेकिन आश्चर्य की बात है कि सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए ग्राम प्रधान और सचिव ने जमकर सरकारी धन का बंदरबांट करते हुए कागजों में लाखों का खर्च दिखाकर सरकारी धन को हज़म कर लिया है, जबकि मौके पर हकीकत देख ग्रामीणों की आंखें फटी की फटी रह जा रही है।

घोर आश्चर्य की बात तो यह है कि कि तमाम शिकायतों और कार्रवाई की गुहार के बाद भी गांव में जाकर किसी भी अधिकारी और कर्मचारी ने मौके की हक़ीक़त को देखने की जहमत नहीं उठाई है, अलबत्ता शिकायत होने और ग्रामीणों को मुखर होता देख एकाध ग्रामीण को खड़ा कराकर फोटो खींच फर्जीवाड़े को दबाने का कुचक्र शुरू कर दिया गया है।

दरअसल, जिले के हलिया ब्लाक के मनिगढ़ा गांव में प्रधान और सचिव की मिलीभगत से बिना कार्य कराए लाखों रुपये का भुगतान करा लिया गया।

इतना ही नहीं प्रधान ने बिना कार्य किए अपने चहेतों को मनरेगा का भुगतान भी कर दिया। यह आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सम्पूर्ण मामले की जांच कराने की मांग की है, ताकि सरकारी धन का गबन करने और गांव के विकास के नाम आने वाले धन का बंदरबांट करने वालों पर कार्रवाई हो सकें।

‌जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को सौंपे गए

पत्रक में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा कागज पर विकास कार्य किए गया हैं और लाखों का भुगतान करा लिया गया है। गांव में पेयजल के लिए पानी से लेकर सड़क, बिजली तथा तालाब कुएं से लेकर अन्य के नाम पर लंबा गबन किया गया है, हैंडपंप मरम्मत तथा टैंकर से पानी आपूर्ति करने के नाम पर भी जबरदस्त गड़बड़झाला किया गया है।

हलिया विकास खंड क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव में विकास कार्य के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की परत दर परत खुलने पर ग्रामीणों में भी इस बात को लेकर चर्चा तेज़ हो चली है कि आखिरकार विकास कार्यों के नाम पर खर्च होते आए भारी भरकम धनराशि को किसके सह पर हजम किया जाता रहा है। क्यों नहीं अधिकारियों ने जांच करने की जहमत उठाई है।

गांव में बिना कार्य कराए हुआ लाखों के भुगतान की जांच की मांग अब तेज़ होने लगी है। ग्रामीण बताते हैं कि जमीन पर कुओं के कायाकल्प के नाम पर कागज़ों में लाखों खर्च दिखा दिया गया है, लेकिन जमीन पर कुओं की दशा देख सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। गांव निवासी अब्दुल, अवधनारायण, दीपक तिवारी इत्यादि ग्रामीण बताते हैं कि मनिगढ़ा गांव में विकास कार्य के नाम पर जबरदस्त गड़बड़झाला किया गया है।जिसकी जांच करने के बजाए शिकायतों को दबाने में संबंधित अधिकारी कर्मचारी जुटे हुए हैं। इस संदर्भ में जब मनिगढ़ा गांव के सचिव से संपर्क करना चाहा गया तो उनके मोबाइल से संपर्क नहीं हो पाया।

ग़ौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में हुए मनरेगा घोटाले में मीरजापुर का हलिया विकास खंड भी फंसा हुआ है। मनरेगा में हुए व्यापक पैमाने पर घोटाले की जांच में कईयों को सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कराने के बाद जांच बिठाई थी। तत्कालीन सरकार में इसको लेकर खूब किरकिरी भी हुई थी।

दुर्गा पूजा पंडाल से साउंड सिस्टम चोरी

लालगंज (मिर्जापुर)। थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तुलसी गांव स्थित दुर्गा पूजा समिति के पंडाल से बीती रात अज्ञात चोर साउंड सिस्टम चोरी कर ले गए। घटना के समय समिति के चार सदस्य पंडाल में ही सो रहे थे।

समिति अध्यक्ष अशोक कुमार कश्यप ने तहरीर देकर बताया कि रात करीब 12 बजे तक सभी लोग पंडाल में बैठे थे। बाद में सदस्य वहीं सो गए। तभी चोरों ने मौका पाकर पंडाल में लगा साउंड सिस्टम उठा लिया। चोरी गए सामान में आहूजा कंपनी का 800 वाट मशीन, 1200 वाट मशीन, 12 चैनल मिक्सर और एक माइक शामिल है, जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपये बताई जा रही है।

सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।